RSkaithal

RSkaithal पेज पर आ गए हो तो पेज को लाइक भी कर लो प्लीज...आपको जरुर पंसद आएगा..

Permanently closed.

★★आवश्यक सुचना★★ फेसबुक के नए नियम के अनुसार आप इस पेज की 10 में से 1 पोस्ट ही देख पाएंगे । इस पेज पर पोस्ट किये गए सभी लेख व् वीडियो लगातार देखने के लिए , पेज के "LIKE" बटन पर क्लिक करे , फिर "Following" बटन पर क्लिक करके "See First" पर क्लिक करे ! इस तरह आप इस पेज पर पोस्ट की सभी सामग्री देख पाएंगे ★★★

12/01/2025
11/01/2025

जिन लोगों ने तुम्हारे साथ गलत किया होता है..
उन लोगों को हमेशा यही लगता है कि,
तुम्हारा डाला हुआ "स्टेट्स" उन्हीं लोगों के लिए है।

👉मर्द की सिर्फ पैदा होने की खुशी मनाई जाती हैबाकी उसकी तमाम ज़िंदगी औरत की खिदमत में गुजर जाती है फिर चाहे वो मां का ख्य...
10/01/2025

👉मर्द की सिर्फ पैदा होने की खुशी मनाई जाती है
बाकी उसकी तमाम ज़िंदगी औरत की खिदमत में गुजर जाती है फिर चाहे वो मां का ख्याल रखना हो, बहन का दहेज जुगाड़ करना हो, बीवी के खर्चे या फिर बेटी की परवरिश🤔🤔🤔

जय श्री  ......
10/01/2025

जय श्री ......

एक परिचित की आपबीती ...'प्रेरणादायक'30 साल बाद मैंने अपने सहपाठी को उस दिन देखा। जब मैंने उसे एक होटल की लॉबी में देखा, ...
09/01/2025

एक परिचित की आपबीती ...'प्रेरणादायक'
30 साल बाद मैंने अपने सहपाठी को उस दिन देखा। जब मैंने उसे एक होटल की लॉबी में देखा, वह बहुत साधारण था।
वह साधारण कपड़े पहने हुए था। मैंने थोड़ा आराम महसूस किया।
वह मेरे पास आया और कहा, “तुमसे मिलकर खुशी हुई।” उसकी तुलना में, वह मुझसे आर्थिक रूप से कुछ कमजोर दिखा।
हमने फोन नंबर और संपर्क जानकारी का आदान-प्रदान किया। जब मैंने उसे अपना नंबर दिया, तो उसके चेहरे पर खुशी दिख रही थी।
गर्व के साथ मैंने उसे बताया कि मैं अपनी नई रेंज रोवर में उसे घर छोड़ूंगा। मैंने उसे गाड़ी दिखाई। लेकिन उसने मना कर दिया और कहा कि उसने अपनी गाड़ी को बुला लिया है।
गाड़ी पुरानी लग रही थी-'2001 होंडा'।
अगले दिन, मैंने उसे अपने घर दोपहर के भोजन के लिए बुलाया। मैं उसे अपनी सफलता और संपत्ति दिखाना चाहता था।
वह अपनी गाड़ी में मेरे घर आया। मेरा घर देखकर वह प्रभावित हुआ, लेकिन वह घर मैंने लोन लेकर खरीदा था।
हमने दोपहर का भोजन किया। उसने मुझे बताया कि वह छोटे व्यवसाय और रियल एस्टेट में है।
मैंने पूछा कि मैं उसकी मदद कैसे कर सकता हूं। उसने कहा कि वह ठीक है। मैंने यहाँ तक कहा कि अगर जरूरत हो तो मैं उसके कुछ कर्ज़ चुकाने में मदद कर सकता हूं।
उसने मुझे देखकर मुस्कुराया। उसने कहा कि वह जल्द ही मुझे अपने घर बुलाएगा।
उसकी पुरानी गाड़ी देखकर मैंने सोचा, “ईश्वर का शुक्रगुजार हूं।”
“सारी उंगलियां बराबर नहीं होतीं,” मैंने सोचा। मैं भाग्यशाली हूं। मैं एक अच्छी कंपनी में काम करता हूं।
दो हफ्ते बाद, मैं और मेरी पत्नी उसे मिलने गए। मेरी पत्नी उसके स्टेटस को देखकर प्रभावित नहीं थी और आने में झिझक रही थी।
उसके एस्टेट को देखकर, हमने उसके घर का रास्ता पूछा। जब भी किसी ने उसका नाम सुना, उन्होंने सम्मान के साथ बात की।
उसका घर एक सुंदर ४ बेडरूम का बंगला था। सामने ४ गाड़ियाँ खड़ी थीं।
हम घर के अंदर गए। अंदर का माहौल सरल और बहुत खूबसूरत था। उसने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया।
दोपहर का भोजन अच्छी तरह से परोसा गया।
भोजन के दौरान, उसने मेरे एम.डी. के बारे में पूछा। उसने कहा कि वे दोस्त हैं।
उसकी टेबल पर मैंने हमारी कंपनी का एक गिफ्ट देखा। हमारी कंपनी का ३८% शेयर उसकी कंपनी के पास था।
मैंने उससे इसके बारे में पूछा। वह मुस्कुराया और कहा, “यह मेरी कंपनी है।”
यह एस्टेट भी उसका था।
मुझे नहीं पता, मैंने कब उसे “सर” कहकर पुकारा। मैं उससे प्रभावित हो गया।
मैंने नम्रता का एक बड़ा पाठ सीखा। बाहरी दिखावा भ्रमित कर सकता है।
मैं अपने हालात पर विचार करने लगा। मैं कर्ज़ में जी रहा हूं, लेकिन जो मुझे वेतन देता है, वह शांत और सादगी में जी रहा है।
सच में, गहरे नदी हमेशा शांत बहते हैं।
दूसरों के लिए दिखावे की जिंदगी जीने के बजाय, अपनी शांति के लिए जियो।

बुराई आखिर कैसी भी हो, उसका अंतिम संस्कार अच्छाई ही करती है !
08/01/2025

बुराई आखिर कैसी भी हो, उसका अंतिम संस्कार अच्छाई ही करती है !

😍जय श्री राम🚩🚩🇮🇳
04/01/2025

😍जय श्री राम🚩🚩🇮🇳

आदमी उतना बुरा नहीं होता, जितना उसकी "पत्नी" समझती है...उतना अच्छा भी नहीं होता जितना____ उसकी "मां समझती" है,,,, तो फिर...
04/01/2025

आदमी उतना बुरा नहीं होता, जितना उसकी "पत्नी" समझती है...
उतना अच्छा भी नहीं होता जितना____ उसकी "मां समझती" है,,,, तो फिर आदमी सच में होता क्या है

ये सिर्फ़ उसके दोस्त जानते हैं...!!!

03/01/2025
Kaithal ask for wholesale ₹??
29/12/2024

Kaithal ask for wholesale ₹??

"वो काॅलेज से बाहर निकली तो जोर की भूख लग आयी थी ।वह सडक पार कर मोहन चाटवाले के ठेले पर पहँची और एक चाट बनाने को बोलेकर ...
19/12/2024

"वो काॅलेज से बाहर निकली तो जोर की भूख लग आयी थी ।
वह सडक पार कर मोहन चाटवाले के ठेले पर पहँची और एक चाट बनाने को बोलेकर खडी हो गयी।
सामने ही तीन लडके चाट खा रहे थे।उन्होंने उसपर फब्तियाँ कसनी शुरू कर दी।
"ओये होये अकेले अकेले।हम भी तो हैं"
वह बहुत असहज महसूस करने लगी।उसकी बेचैनी और चुप्पी देखकर लडको का हौसला और बढ़ गया।

अचानक तभी वहाँ एक बाइक सवार आया।
अपना हेलमेट उतारा और उससे बोला अरे संजना यहाँ अकेले क्या कर रही है?
ओह अपने भाई से छुपकर चाट खा रही है।
पर मै भी ढीठ हूँ ।जहाँ मेरी बहन वहा मैं।चल मेरे लिए भी चाट मंगा।
उसको कुछ समझ नही आया पर तीनों लडके इस दृश्य को देखकर वहाँ से खिसक लिये।
उसकी जान मे जान आ गई ।राहत की साँस लेते हुए बाइक सवार से बोली,-"पर मेरा नाम संजना नही है और ना ही मैं तुम्हारी बहन हूँ।"
बाइक सवार ने अपना हेलमेट पहना , बाइक स्टार्ट किया और बोला-"कोई बात नही

किसी की तो बहन हो।"
और आगे बढ़ गया।
उसकी आखों से टप टप आसूँ गिरने लगे।उसने सोचा काश दुनिया का हर मर्द ऐसा होता।

चाटवाले ने उसे चाट दी और बोला -बेटी मेरी दुकान पर ग्राहक तो बहुत आते हैं पर इंसान कभी कभी आते हैं

👉जिने का मजा तो तब है जब एक पिता बोले के मुझे हर जन्म मे ऐसी औलाद मिले
12/12/2024

👉जिने का मजा तो तब है जब एक पिता बोले के मुझे हर जन्म मे ऐसी औलाद मिले

23/09/2024

Winter kids cap design

Address

Kaithal
136027

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RSkaithal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RSkaithal:

Videos

Share