जिला कैथल

जिला कैथल एतिहासिक नगरी जिला कैथल के पेज पर आपका
(3)

🤣🤣🤣🤣🤣
13/03/2024

🤣🤣🤣🤣🤣

20/10/2023

आज मिलते हैं मां भनबोरी धाम पर।।
जय माता की 🙏🙏

18/10/2023

#दुष्यंत_चौटाला पर #भीमा_छात्तर की कसूती रागनी, चाचा बदला दादा बदला इब पापा बदलना चाहिए

तमाम धरनेबाजी और मुकदमेबाजी और तल्खियों के बाद भी, अगर बजरंग ने ट्रायल दी होती और सबको हरा के Asian Games खेलने जाता.......
08/10/2023

तमाम धरनेबाजी और मुकदमेबाजी और तल्खियों के बाद भी, अगर बजरंग ने ट्रायल दी होती और सबको हरा के Asian Games खेलने जाता....... और ठीक यही performance देता...... मने ऐसे ही ईरानी और जापानी पहलवान से 10-0 से हार जाता...... तो भी भारत वासी उसे Support ही करते।
उसकी विजय की कामना करते।
हार जाता तो उसके लिए दुखी होते।

आज जश्न मना रहे हैं।

देशवासियों को गुस्सा इसलिए नहीं कि इसने धरना दिया।

नाराज़गी ये है कि ये Unfit होने के बावजूद बिना Trial दिए एक जुनियर पहलवान का हक़ मार के Asian Games खेलने गया।

23/08/2023
23/08/2023

रच दिया इतिहास
सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
WE ARE ON MOON

धन्यवाद इन किसान भाइयों का,,, जिस भाई की बाढ़  की वजह से धान की फसल खराब हो गयी है उसके लिए फ्री पीयोद् दे दी जाए गी 169...
21/07/2023

धन्यवाद इन किसान भाइयों का,,,
जिस भाई की बाढ़ की वजह से धान की फसल खराब हो गयी है उसके लिए फ्री पीयोद् दे दी जाए गी 1692 पीयोद् जो 15,20 दिन मे तयार हो जाए गी जिस भाई को जरूरत है गाव तितरम जिला कैथल हरियाणा सिलु कुंडू cont 9729607196 महावीर कुंडू 9813500977

20/07/2023

इस भाई के बाढ़ में 15 किल्ले जीरी के खराब हो गए लेकिन मालिक ने भाई को सारा ठेके का पैसा वापस कर दिया सलाम है ऐसे मालिक को जिसने ठेकेदार को जहर खाने से रोक लिया

हरियाणा के बेटे नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रचते हुए लुसाने डायमंड लीग में 87.66 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीत...
01/07/2023

हरियाणा के बेटे नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रचते हुए लुसाने डायमंड लीग में 87.66 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता है।

उन्हें इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। आप इसी प्रकार भारत का गौरव बढ़ाते रहें। 🇮🇳 Neeraj Chopra

15/06/2023
11/06/2023

🕉️🚩 माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस 🚩🕉️
हरियाणा राज्य परिवहन कैथल

कैथल ➡ पटियाला ➡ कटरा
वाया:पेहवा,देवीगढ़,सरहिंद,लुधियाना22पास,जालन्धर,पठानकोट,जम्मू

कैथल से सुबह :- 7:20 बजे
पेहवा से सुबह :- 8:30 बजे
पटियाला से सुबह :- 09:40 बजे
जालन्धर से दोपहर :- 01:15 बजे
जम्मू से शाम :- 06:10 बजे
कटरा आगमन शाम -: 07:10 बजे तक

वापसी समय
कटरा से रात :- 11:00 बजे
जम्मू से रात :- 12:10 बजे
जालन्धर से सुबह :- 05:10 बजे
पटियाला से सुबह :- 08:10 बजे
पेहवा से सुबह :- 09:15 बजे
कैथल आगमन सुबह :- 10:10 बजे तक

साधु संतों के आशीर्वाद कभी निष्फल नहीं होते.... #नयाभारत  #संसद  #भारतकासंसदभवन
28/05/2023

साधु संतों के आशीर्वाद कभी निष्फल नहीं होते....
#नयाभारत #संसद #भारतकासंसदभवन

कैथल की बेटी कणिका गोयल ने इतिहास रचा और यूपीएससी परीक्षा में देश में 9वाँ स्थान लेकर पूरे इलाक़े और प्रदेश को गौरवान्वि...
24/05/2023

कैथल की बेटी कणिका गोयल ने इतिहास रचा और यूपीएससी परीक्षा में देश में 9वाँ स्थान लेकर पूरे इलाक़े और प्रदेश को गौरवान्वित किया। हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएँ।

गाँव पेगा (जींद) के बस अड्डे पर लगभग 160 साल पुराना बड़ का पेड़, जो आज भी हरा भरा है। गर्मियों में तो पक्षियों और आदमियों ...
22/05/2023

गाँव पेगा (जींद) के बस अड्डे पर लगभग 160 साल पुराना बड़ का पेड़, जो आज भी हरा भरा है। गर्मियों में तो पक्षियों और आदमियों के लिए बहुत लाभदायक है। इतने बड़े बड़े पेड़ बहुत कम बचे है।

8481 मीटर ऊंचे पर्वत शिखर माउंट मकालू पर हिंद की बेटी अनिता कुंडू ने लहराया तिरंगा। नमन है भारत की इस बेटी को 🙏🙏 Everest...
17/05/2023

8481 मीटर ऊंचे पर्वत शिखर माउंट मकालू पर हिंद की बेटी अनिता कुंडू ने लहराया तिरंगा। नमन है भारत की इस बेटी को 🙏🙏 Everester Anita Kundu

17/05/2023
म्हारा छोरा एक नंबर Neeraj Chopra  👌भाई को दोहा डायमंड लीग की एक ओर ऐतिहासिक जीत की बधाइयां💐
06/05/2023

म्हारा छोरा एक नंबर Neeraj Chopra 👌

भाई को दोहा डायमंड लीग की एक ओर ऐतिहासिक जीत की बधाइयां💐

05/05/2023

एक बार फिर ईमानदारी का परिचय ❤️❤️
हरियाणा रोड़वेज कैथल डिपो में चालक श्री सन्दीप सहारण भाई जी और परिचालक श्री दिलबाग सिंह भाई जी को बस के अन्दर एक बैग मिला उस मे काफी काम के कागजात थे। और 2 लाख रूपये के आस पास सोने की ज्वैलरी थी। चालक श्री सन्दीप सहारण भाई जी और परिचालक श्री दिलबाग सिंह भाई ने सही सलामत बस स्टैण्ड बुलाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया उस बैग और ज्वैलरी को असल मलिक को सही सलामत वापिस लौटा दिया है।। हमे नाज है। हरियाणा रोड़वेज कर्मचारियों पर अगर इसी जगह कोई प्रायवेट होता तो ये सामान वापिस नहीं मिलता।। हरियाणा रोड़वेज जिंदाबाद 😍

04/05/2023

ना ही हम बृजभूषण के पक्ष में ना ही पहलवानों के विपक्ष में गहन जांच होनी चाहिए इस मामले की अगर बृजभूषण दोषी है तो कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और अगर पहलवान जुठे आरोप लगा रहे हैं तो इनके खेल पर प्रतिबंध लगा दे। सत्य मेव जयते 🙏🙏

●●●● बस सेवा पुनः आरंभ ●●●●हरियाणा राज्य परिवहन कैथल🕉️🚩  माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस  🚩🕉️कैथल ➡ पटियाला ➡ कटरावाया:पेहवा,...
02/05/2023

●●●● बस सेवा पुनः आरंभ ●●●●
हरियाणा राज्य परिवहन कैथल
🕉️🚩 माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस 🚩🕉️

कैथल ➡ पटियाला ➡ कटरा
वाया:पेहवा,देवीगढ़,सरहिंद,लुधियाना22पास,जालन्धर,पठानकोट,जम्मू

कैथल से सुबह :- 7:15 बजे
पेहवा से सुबह :- 8:00 बजे
पटियाला से सुबह :- 09:00 बजे
जालन्धर से दोपहर :- 01:00 बजे
जम्मू से शाम :- 05:30 बजे
कटरा आगमन शाम -: 07:00 बजे तक

वापसी समय
कटरा से रात :- 12:20 बजे
जम्मू से रात :- 01:30 बजे
पठानकोट से सुबह -: 03:00 बजे
जालन्धर से सुबह :- 06:10 बजे
पटियाला से सुबह :- 10:10 बजे
पेहवा से सुबह :- 11:15 बजे
कैथल आगमन दोपहर :- 12:10 बजे तक

बाजन दो ऑस्ट्रेलिया में घडवा बेंजुशुभकामनाये विकास सातरोड़ और रमेश कलाहवड़िया ❤️❤️❤️❤️   म्हारा देशी सुपरस्टार❤️❤️💪💪
26/04/2023

बाजन दो ऑस्ट्रेलिया में घडवा बेंजु

शुभकामनाये विकास सातरोड़ और रमेश कलाहवड़िया ❤️❤️❤️❤️

म्हारा देशी सुपरस्टार❤️❤️💪💪

माँ भारती की सीमाओं की रक्षा कर रहे सभी वीर बांकुरों का यह देश सदैव ऋणी रहेगा।भारतीय सेना में तैनात ग्योंग (कैथल) के वीर...
05/04/2023

माँ भारती की सीमाओं की रक्षा कर रहे सभी वीर बांकुरों का यह देश सदैव ऋणी रहेगा।

भारतीय सेना में तैनात ग्योंग (कैथल) के वीर जवान बलविंद्र का कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय कलाकार विकास हरियाणवी सातरोड़ को मिला वर्ष 2023 एक्सीलेंस अवार्ड, भाई को बहुत बहुत बधाई👌👌👌👌
28/03/2023

हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय कलाकार विकास हरियाणवी सातरोड़ को मिला वर्ष 2023 एक्सीलेंस अवार्ड, भाई को बहुत बहुत बधाई👌👌👌👌

Written by HIMMAT BHAI 🙏🙏
23/03/2023

Written by HIMMAT BHAI 🙏🙏

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता ! नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: !!जो सभी प्राणियों में शैलपुत्र...
22/03/2023

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता !
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: !!

जो सभी प्राणियों में शैलपुत्री के रूप में स्थित है, उस देवी को बारम्बार नमस्कार है !

समाज साथ दे तो क्या नही हो सकता और जब पूरा गांव ही साथ देने पे आ जाये तो गाँव राम बन जाता हैइसीलिए कहते हैं, गाँव राम हो...
16/03/2023

समाज साथ दे तो क्या नही हो सकता और जब पूरा गांव ही साथ देने पे आ जाये तो गाँव राम बन जाता है

इसीलिए कहते हैं, गाँव राम होता है।
यही में जगाना चाहता था और शायद समाज जाग भी रहा है उसी का उदाहरण है आप लोगों के सामने
#नरसी के भात के बाद, #मीरा की पुकार सुनी है,
नेठराना, भादरा ( हनुमानगढ़ ) के ग्रामवासियों ने सब का मन जीत लिया व एक नई प्रेरणा, नया आदर्श प्रस्तुत कर दिया।

गाँव की बेटी मीरा हरियाणा में शादीशुदा है । मीरा के पति भी गुजर चुके हैं सिर्फ 2 बेटियां ही है, उनके ना भाई है ना पिता है, अब उसी बेटी की बेटी यानी नेठराना की भांजी की शादी में आज सैंकड़ो ग्रामीणों ने भात भरा !

मीरा के पिता श्री जोराराम बहुत पहले ही गुजर चुके हैं,मीरा भात का न्यौता देने नेठराना पहुंची और अपने स्वर्गीय भाई की छोटी सी कुटिया को तिलक निकालकर कुटिया को भात का न्योता देकर अपने ससुराल चली गई !

यह बात ग्रामवासियों के मन को छू गई फिर क्या था सबने इकट्ठे होकर निर्णय लिया कि गाँव की बेटी हमारी बेटी है, ग्रामीणों ने सैंकड़ो की संख्या में इकट्ठे होकर लगभग 7 लाख रुपए का नगद भात , अन्य बान कन्या दान कपड़े समेत लगभग 10 लाख रुपए का भात भरा है जिसकी चर्चा हर ओर है इस भात ने नरसी भात को चरितार्थ किया है
ऐसे गाँव और ग्रामवासियों को हमारा कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏

14/03/2023

*अपने बच्चे को पहली कक्षा या नर्सरी में प्रवेश कराने के लिए इच्छुक माता- पिता को आया है एक नया विचार।*

मैंने अपने भांजे को स्कूल मे प्रवेश कराने के लिए बहुत सारे निजी स्कूलों में फीस की तलाश की तो वार्षिक शुल्क 40,000/- से लेकर ₹1,00,000 तक स्कूल प्रमुख ने बताए और यह फीस नर्सरी से लेकर पहली कक्षा तक लगभग सभी स्कूलों में इतनी ही बताई गई। आगे बच्चा जितनी बड़ी कक्षा में जायेगा, फीस और बढेगी। तब मुझे विचार आया कि 17 साल तक स्कूलों में इतनी फीस भरने के बाद भी नोकरी की कोई गारंटी नहीं है और बालक पूर्णतः योग्य हो जायेगा इसकी भी कोई गारंटी नहीं हैं। फिर वह विदेशों मे नौकरी तलाश करेगा और सफल रहा तो आपको छोड़ कर विदेश में जा बसेगा तो मुझे लगा कि यदि हर साल जितनी फीस ये स्कूल मांगते हैं,उतनी फीस के किसी भी अच्छी कंपनी के म्यूच्यूअल फंड, FD या कोई अन्य स्कीम में हर वर्ष एक लाख के यूनिट खरीद लिए जाएं और अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिला दें। वहां पर भी योग्य शिक्षक होते हैं और विद्यार्थी वहां से भी श्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त कर सकता हैं। हम काॅन्वेंट या दूसरे तड़क - भड़क शो वाले नामी गिरामी स्कूलों में इतनी फीस क्यों दें?
यदि यह फीस हर साल एक लाख रुपए म्यूचुअल फंड में जमा की जाएं तो 17 साल बाद उस बच्चे के लिए लगभग 2 करोड़ से अधिक की रकम जमा होगी और उसे कहीं नौकरी करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।
बल्कि वह इतना सक्षम होगा कि अपना स्वयं का अच्छा बिजनेस या उद्योग स्थापित कर लोगों को नौकरी दे सकेगा।
आने वाले दिनों में बच्चों को तड़क- भड़क वाले काॅन्वेन्ट और बड़े स्कूलों में दाखिला के लिए माता- पिता होड़ शुरू करेंगे। प्रत्येक माता-पिता इस पर गंभीरता से विचार करें।
व्यवहारिक बनो।
अपनी संतान को स्वावलंबी बनाओ।
*इस विचार को प्रचारित एवं प्रसारित करें यदि आपको अच्छा लगे।*

*🙏धन्यवाद 🙏🏻*

01/02/2023

7 लाख की इनकम तक कोई टैक्स नहीं हैं,

लेकिन मुद्दे की बात ये हैं कि 7 लाख कमाये कैसे... 😂😂

Address

ARJUN NAGAR
Kaithal
136027

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जिला कैथल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जिला कैथल:

Videos

Share

Category