Haryana live TV

  • Home
  • Haryana live TV

Haryana live TV देश का भरोसेमंद टीवी चैनल 【Haryana Live Tv】छोट?

09/07/2022

श्रीलंका: 'गोटा गो होम' के नारे लगाते राष्ट्रपति भवन में घुसे प्रदर्शनकारी
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी शनिवार को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के सरकारी आवास में दाखिल हो गए.

श्रीलंका के राष्ट्रपति भाग गए हैं।
ये श्रीलंका के राष्ट्रपति निवास की तस्वीरें है
ऐसी ही छोटी बड़ी खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को लाइक करें फॉलो करें शेयर करें कमेंट करें धन्यवाद

नशे की खरीद फरोख्त करने वालो के खिलाफ एसपी मकसूद अहमद ने आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए कैथल पुलिस द्वारा बुधवार को एक आरो...
08/07/2022

नशे की खरीद फरोख्त करने वालो के खिलाफ एसपी मकसूद अहमद ने आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए कैथल पुलिस द्वारा बुधवार को एक आरोपी को 15.50 ग्राम हैरोइन (चिटटा) सहित काबू कर लिया

08/07/2022

इस बार बकरीद पर योगी का नियम लागू होगा!जो लोग बकरीद के दिन यूपी की जनता को छेड़ेंगे उनका हाल क्या होगा आप खुद सुन लीजिए
ऐसी ही छोटी बड़ी खबरों को देखने के लिए हमारे चैनल को लाइक करें फॉलो करें शेयर करें

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री दूसरी बार शादी रचाने ज...
06/07/2022

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री दूसरी बार शादी रचाने जा रहे है। हालंकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया है। वही सीएम डॉ गुरप्रीत कौर से गुरूवार को चंडीगढ़ में शादी करने जा रहे है। सीएम भगवंत मान की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि भगवंत मान की मां चाहती हैं कि वे अपना घर बसाएं। इसलिए उनकी मां और बहन ने खुद मान के लिए लड़की चुनी है। भगवंत मान डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ घर मे ही प्राइवट समारोह में शादी करेंगे।

दरअसल भगवंत मान 48 साल की उम्र में दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। भगवंत मान का अपनी पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से तलाक हो चुका है। उनके दो बच्चे हैं, जो भगवंत मान की पहली पत्नी के साथ अमेरिका में रहते हैं। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में भगवंत मान की शादी का आयोजन होगा। इसमें अरविंद केजरीवाल समेत बहुत खास लोग ही शामिल होंगे। भगवंत मान के करियर की बात करें तो 2014 में पहली बार संगरूर से सांसद बने थे। तब उनकी पत्नी इंद्रजीत कौर भी उनके प्रचार में नजर आई थीं। हालांकि, दोनों का 2015 में तलाक हो गया था।

भगवंत मान ने 2019 में भी संगरूर से चुनाव जीता। लेकिन 2022 में वे आप की ओर से पंजाब में सीएम उम्मीदवार बने। उनके नेतृत्व में पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला और 16 मार्च 2022 के पंजाब के सीएम के तौर पर शपथ ली।भगवंत मान ने कहा था कि वे राजनीति की वजह से परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए उनकी पत्नी से उनसे दूरी बना ली। इतना ही नहीं तलाक के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखा थी. इसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने पंजाब को अपने परिवार के ऊपर चुना. राजनीति के लिए वे पत्नी से अलग हो रहे हैं।

पलवल। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टर माइंड लॉरेंश बिश्नोई गु्रप के सदस्य का नाम लेकर पलवल निवासी होटल स...
06/07/2022

पलवल। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टर माइंड लॉरेंश बिश्नोई गु्रप के सदस्य का नाम लेकर पलवल निवासी होटल संचालक से हजारों रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को एवीटी स्टाफ ने किया गिरफतार*

*आरोपी के कबजे से वारदात में प्रयुक्त एक मोबाइल व दो सिम कार्ड भी बरामद, पेश अदालत कर किया जेल की सलाखों के पीछे*

एवीटी (एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम) इंचार्ज उप निरीक्षक सत्यवान ने बताया कि पलवल के प्रेम विहार निवासी बिजेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एनएच-उन्नीस पर हुडा चौक के समीप हरिकृष्ण नाम से ढाबा खोला चलाता हूं। दो जुलाई की रात को पीडि़त अपने ढाबे पर मौजूद था, उसी दौरान समय करीब एक बजे व्हाट्स ऐप नंबर पर धमकी भरा संदेश आया। पीडि़त ने सोचा कि किसी साथी ने शायद मजाक किया है। उसके अगले दिन तीन जुलाई की रात एक बजकर सैंतालीस मिनट पर फिर मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि यदि होटल चलाना है तो पचास हजार रुपये प्रतिमाह की दस तारीख को भेजने होंगे। मैसेज में कहा गया कि वह लॉरेंश बिश्नोई के ग्रुप से बोल रहा हूं और यह कहना धीरज शूटर लॉरेंश भाई का कहना है। पीडि़त ने सारे मामले की शिकायत स्क्रिन शॉट सहित पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।

आगे जानकारी देते हुए प्रभारी AVT ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा दिए गए प्रभावी दिशा निर्देश अनुरूप कार्य करते हुए मामले की गहनता से व मोबाइल नंबर के आधार पर जांच की गई तथा साइबर तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए आरोपी को दिल्ली से काबू कर लिया गया।

*पूछताछ में आरोपी की पहचान विष्णु कुमार पुत्र मितलेश निवासी सधाया गांव,जिला छपरा बिहार तथा हाल निवास सुंदर नगर राजपुरा (पंजाब) के रूप में हुई।*

विवेचना के दौरान पाया कि आरोपी पहले पलवल में एक निजी होटल पर काम करता था और वहां से नौकरी छोडऩे के बाद दिल्ली में जाकर एक अन्य होटल पर काम किया इसी बीच उसने हरीकृष्णा ढाबे पर नौकरी की बात की लेकिन उसे नौकरी पर रखने के लिए मना कर दिया गया और वह दिल्ली स्थित निजी होटल पर काम करने लगा। उसी रंजिश के आधार पर आरोपी ने पीडि़त के पास फोन किया और अपने आप को लॉरेंश बिश्नोई ग्रुप का सदस्या बताकर रंगदारी मांगी। इससे पूर्व भी आरोपी वर्ष दो हजार अठारह में खतौली गांव जिला नारनौल स्थित शराब ठेके पर बीस हजार रुपये की लूट में शामिल होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी के कबजे से एक मोबाइल फोन व दो सिम कॉर्ड को बरामद कर उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

05/07/2022

झूले पर चढ़े व्यक्ति ने डर के मारे किया सरसे वाले बाबा को याद......

05/07/2022

आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे पांच युवकों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

05/07/2022

सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद कातिलों ने जमकर जश्न मनाया था।।

पुलिस ने इसका वीडियो अंकित सेरसा के मोबाइल से बरामद किया है।।

वीडियो में शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी कार की आगे वाली सीट पर बैठा हुआ है और सचिन भिवानी कार चला रहा है।।

शार्प शूटर अंकित सेरसा और दीपक मुंडी के साथ कपिल पंडित पीछे बैठे हथियार लहरा रहे हैं।

  ने Palwal में   लूट गैंग का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफतारRs 29.64 लाख, 3 अवैध हथियार, गैस कटर किट बरामदमुख्य आरोपी   ...
05/07/2022

ने Palwal में लूट गैंग का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफतार
Rs 29.64 लाख, 3 अवैध हथियार, गैस कटर किट बरामद
मुख्य आरोपी पुलिस का Rs 10,000 का इनामी बदमाश..

खूबसुरत चेहरे और अच्छे नाम वाली फेसबुक प्रोफाईल से फ्रैंड रिक्वेस्ट से रहे सावधानफेसबुक व सोशल मीडिया प्लेटफार्म फ्रॉड स...
05/07/2022

खूबसुरत चेहरे और अच्छे नाम वाली फेसबुक प्रोफाईल से फ्रैंड रिक्वेस्ट से रहे सावधान
फेसबुक व सोशल मीडिया प्लेटफार्म फ्रॉड से बचने के लिए कैथल पुलिस ने जारी की एडवाईजरी

कैथल, 5 जुलाई ( ) प्राय: देखने में आ रहा है कि आजकल साईबर अपराधी फेसबुक, मैसेंजर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये नये नये तरिके अपना कर ब्लैकमेल कर रहे है। अब नया ट्रेंड देखने को मिला है कि ये लड़कियों के माध्यम से न्यूड व्हाट्सएप कॉल या फेसबूक मैसेंजर कॉल कराके या किसी अन्य सोशल मिडिया माध्यम से उसका वीडियो बनाते हैं और फिर उससे लोगों को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करते हैं । स्थानीय पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है । कैथल पुलिस द्वारा इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए एडवाईजरी जारी की गई है।
इस बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कैथल पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि तकनीक के इस युग में लगभग हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है। ऐसे में साइबर अपराधी भी अपराध करने के नये नये तरीके अपनाकर आए दिन लोगो को साइबर ठगी का शिकार कर रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों को फेसबुक, मैसेंजर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये साईबर अपराधो को अजांम दिया जा रहा है। एसपी ने बताया कि हैकर खूबसुरत चेहरे और अच्छे नाम वाली फर्जी फेसबुक अकांउट बनाकर फेसबुक प्रोफाईल से फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते है। ज्यादातर ऐसे फर्जी फेसबुक अकांउट लडकियों के नाम से होते है। चैटिंग के दौरान साइबर अपराधी पीड़ित को कई तरह के वीडियो चैट एप्लिकेशन डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। कई चैट के बाद साइबर अपराधी पीड़ित को वीडियो कॉलिंग के लिए मना लेते है और साईबर अपराधी पिङित के साथ न्युड विडियो काल कर लेता है। लाइव वीडियो चैट साइबर अपराधियों द्वारा महिला के रूप में प्रस्तुत की जाती है। साइबर अपराधी पिङित को भी न्युड होने के लिए बहकाता है। पिङित व्यक्ति उसकी बातों में आकर न्युड हो जाता है और फिर चल रहे विडियो कॉल का स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग सहेज लिया जाता है। एसपी ने बताया कि इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरु होता है। साइबर अपराधी सेव न्युड विडियो को अश्लील वेबसाइटों, युटयुब आदि पर अपलोड करने या उसके परिचितों को भेज देने की धमकी देकर पैसो की मांग करता है। व्यक्ति बदनामी के डर से पैसे भेजता है और ब्लैकमेलिंग जबरन वसूली का शिकार हो जाता है। एसपी ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के दौर में अगर थोडी बहुत सावधानी रखी जाए तो धोखाधडी या ब्लैकमेल होने से बचा जा सकता है। अनजान नंबर से आने वाले वीडियो काल ना उठांए, अगर काल उठाना ही पडे तो सबसे पहले अपने मोबाइल के फ्रंट कैमरे पर अपनी उगंली रख ले। अगर कोई वीडियो बना भी ले तो ब्लैकमेल होकर उसे रुपए ना दे बल्कि उसकी जानकारी पुलिस थानें मे दे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें। डिजिटल दुनिया में सतर्क सावधान रहकर अपने आप को धोखाधडी ब्लैकमेलिंग से बचाया जा सकता है। एसपी ने बताया कि
निम्न सावधानियों को अपनाकर इस प्रकार के फ्रॉड से बचा जा सकता है। 1. सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक सखें। तथा अपने फेसबुक प्रोफाइल पर प्राइवेसी सेटिंग करके रखें। 2. अजान नम्बर से वीडियो कॉल को रिसीव ना करें। अगर कॉल रिसीव कर ली गई है तो मोबाइल का कैमरा फ्रंट की वजह रियल मोड़ पर कर दे या हमेशा फेस को दूर रखें।3. अगर आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है तो उसे रिपोर्ट कर दें ऐसा करने पर यूट्यब उस वीडियो को यूट्यूब से हटा देगी।4. किसी भी अजनबी को अपने प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकाने ना दें। अपनी पहचान या कोई एड्रेस भी ना दें। और ना अपना पर्सनल मोबाइल नम्बर शेयर करें। 5. अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक नजदीकी पुलिस थाना में जाकर थाना में स्थापित साइबर डेस्क व नेशनल साईबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। अंत में एसपी ने कहा कि कैथल जिला में साईबर थाना खुल चुका है। किसी भी साईबर क्राईम का शिकार होने पर पुलिस को सुचना दें।

ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को देने वाली गैंग के चार आरोपी करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने किए गिरफ्तार,  *आरोपि...
05/07/2022

ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को देने वाली गैंग के चार आरोपी करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने किए गिरफ्तार,

*आरोपियों द्वारा थाना इन्द्री व कुंजपुरा के एरिया की 187 वारदातों को अंजाम देने बारे हुआ खुलासा,*

*आरोपियों के कब्जे से 250 किलोग्राम तांबा क्वाइल व लोहा पत्ती, एक देशी पिस्तौल व वारदात में इस्तेमाल तीन मोटरसाईकिल की गई बरामद,*

दिनांक 04 जुलाई 2022 करनाल, जिला पुलिस करनाल को पिछले कुछ समय से लगातार ट्रांसफार्मर चोरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगाराम पुनिया ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यरत डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को जिम्मेदारी सौंपी। इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए एएसआई देवेन्द्र सिंह व एएसआई गुरमीत सिंह
की अध्यक्षता में टीमों द्वारा दिनांक 18 जून 2022 को एक गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कायमाबी हासिल की है। *टीम द्वारा आरोपी 1. बिलाल पुत्र सहजादीन वासी गांव मौडी जठलाना जिला यमुनानगर 2. ताहिर पुत्र तहसीन वासी गांव शांहजापुर थाना किटोर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश 3. वसीम अकरम पुत्र मोहम्मद अली वासी दौलतपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व 4. अमजद उर्फ बग्गी पुत्र इरफान वासी छोटा बांस थाना रादौर हाल मौडी जठलाना जिला यमुनानगर* को दिनांक 18 जून की रात को थाना इन्द्री के गांव अंशू माजरा के एरिया से चोरी की वारदात के अंजाम देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को दिनांक 19 जून को पेश अदालत किया गया और आरोपी फिलहाल विभिन्न मामलों में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे थे। आरोपियों से थाना इन्द्री व कुंजपुरा के एरिया से 187 वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा हुआ है।

दौराने रिमाण्ड आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने से पहले दिन के समय मोटरसाईकिल पर सवार होकर रैकी करते थे। आरोपी रैकी करने के दौरान तांबा क्वाइल वाले ट्रांसफार्मरों को ही चिन्हित करते थे। जिसके बाद आरोपी रात के समय अवैध असले के साथ आते थे और खम्बे से ट्रांसफार्मर को नीचे गिराकर उसमें से तांबा क्वाइल व लोहे की पत्तियों को कट्टों में भरकर मोटरसाईकिलों पर रख मौका से फरार हो जाते थे। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी हमेशा इन वारदातों को रात ग्यारह बजे से तीन बजे के दौरान अंजाम देते थे। आरोपी ट्रांसफार्मर चोरी करने के बाद अपने-अपने ठिकानों पर पंहुच जाते थे। आरोपी चोरी करने के बाद हमेशा अपने ठिकाने बदलते भी रहते थे। जिसके बाद आरोपी तांबा क्वाइल को सस्ते भाव में किसी कबाडी को बेचकर उन रूप्यों से नशा करते, अय्याशी करते व अपने घर का खर्च चलाते थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने इन वारदातों को अक्टूबर 2021 से जून 2022 के दौराने अंजाम दिया था। आरोपियों से खुलासा हुआ कि आरोपियों की नौ सदस्यों की गैंग है। जिसमें से पांच आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। बाकि आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास जारी हैं। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियोें के परिवार के सदस्य भी इन वारदातों को अंजाम देते थे और वह भी जेल में कई बार सजा काट चुके हैं। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने मार्च 2022 में भी ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया था। जिनसे 338 वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा हुआ था। उस गैंग के सदस्य भी आरोपियों की पहचान के थे।

*आरोपियों के कब्जे से कब्जे से 250 किलोग्राम तांबा क्वाइल व लोहा पत्ती, एक देशी पिस्तौल व वारदात में इस्तेमाल तीन मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं।* आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

ट्रेक्टर से बारात जाने वाले हाजिर हो😂
04/07/2022

ट्रेक्टर से बारात जाने वाले हाजिर हो😂

पानीपत, पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,"बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 16 बाइक व एक एक्टिवा बरामद :नशे की लत ...
03/07/2022

पानीपत, पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,

"बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 16 बाइक व एक एक्टिवा बरामद :

नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनो आरोपियों ने मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।





01/07/2022

कैथल में साइबर क्राइम थाना की शुरुआत ......
ऑनलाइन फ्रॉड. या धोखाधड़ी करने वाले अपराधी अब बच नहीं पाएंगे !
कैसे बचें साइबर अटैक से
क्या है साइबर क्राइम
ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए तो क्या करें
कहां होगी ऑनलाइन ठगी की कंप्लेंट

महिला के गले से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की एक महिला सहित कुल चार आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्त...
01/07/2022

महिला के गले से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की एक महिला सहित कुल चार आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार,

आरोपी किसी भीडभाड वाली जगह या मेले आदि की जानकारी जुटा पहुंच जाते थे वारदात करने,

दिनांक 30 जून 2022 करनाल, जिला पुलिस करनाल सीआईए वन की टीम द्वारा एक महिला के गले से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की एक महिला सहित कुल चार आरोपी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता सुमित्रा देवी वासी रामपुरा कटा बाग करनाल ने दिनांक 28.06.2022 को थाना सेक्टर-33/33 में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह दिनांक 28.06.2022 को बाबा सीताराम की कुटीया रावर रोड पर पूजा करने गई थी। वंहा पर भारी संख्या में अन्य श्रद्धालु आए हुए थे। उसी समय भीड का फायदा उठाकर एक नौजवाल लडका उसकी गर्दन से उसकी सोने की चेन तोडकर मौका से भागने की कोशिश करने लगा तो उसी समय तब वंहा मौजूद भीड ने शोर मचाया तो आरोपी ने उस चेन को अपने अन्य साथियों की तरफ फेंक दिया और मौका से फरार हो गया। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-32/33 में मुकदमा नम्बर 447 दिनांक 28.06.2022 धारा 379ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई राजबीर सिंह सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश टीम के सहयोग से कल दिनांक 29 जून को चार आरोपी 1. रामनिवास पुत्र सज्जन वासी गांव रावर जिला करनाल 2. अनिल पुत्र नारायण वासी बस्ती शालागढ़ कालोनी थाना कैम्प जिला पलवल 3. नरेश कुमार पुत्र गुनी महेन्द्र वासी गांव अतर चड्डा थाना गदपुरी जिला पलवल व 4. राखी पत्नी बिजेन्द्र सिंह वासी हरिनगर जिला रेवाडी को मधुबन सर्विस रोड से एक गाडी सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि इस मामले में आरोपी नरेश मास्टरमांइड आरोपी है। जिसने अपना एक गिरोह बनाया हुआ है। आरोपी अलग-अलग जिलों में लगने वाले मेलों या भीडभाड वाली जगह आदि की जानकारी लेकर एक गाडी में सवार होकर वंहा पंहुच जाते थे। मेले में भीडभाड होने के कारण एक आरोपी किसी महिला के गले में से सोने की चेन तोडकर फरार हो जाता था। चेन तोडने वाले आरोपी को पता होता था कि अब वह वंहा मौजूद लोगों द्वारा पकडा जाएगा तो वह भीड में मौजूद अपने अन्य साथियों के पास चेन को फेंक देता था। जिसके वजह से जब लोग उसे पकड लेते थे तो उसके पास कुछ भी नही मिलता था और लोग से छोड देते थे। आरोपी सोने की चेन बेचकर आपस में रूप्ये बांट लेते थे। इस वारदात में आरोपी रामनिवास ने आरोपियों को अपने यंहा भीडभाड वाली यह जगह बताई थी। जिसके बाद आरोपी अन्य जिलों से एक गाडी में सवार होकर वारदात करने के लिए आए थे। आरोपियों को आज पेश अदालत करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में छीनी गई चैन को बरामद किया जाएगा और गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा।

मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार,  आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा तीन ...
30/06/2022

मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार,

आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा तीन मोटरसाईकिल की गई बरामद,

दिनांक 29 जून 2022 करनाल, जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश व उनकी सहयोगी टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से वारदात में चोरी की गई तीन मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं। टीम द्वारा कल दिनांक 28 जून को आरोपी 1. अजय कुमार उर्फ शिव कुमार पुत्र पुन्ना राम वासी समौरा जिला करनाल व 2. गोविन्द कुमार पुत्र जसवन्त वासी गांव रोशनपुरा थाना नुक्कड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित इन्द्री रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा थाना शहर करनाल के एरिया से मोटरसाईकिल चोरी की दो वारदात व थाना तरावडी के एरिया से एक मोटरसाईकिल को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे दो और मोटरसाईकिल बरामद की गई। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल तीन मोटरसाईकिल बरामद की गई।

आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी स्मैक का नशा करने के आदी हैं और नशा पूर्ति के लिए रूप्ये कमाने के लिए मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि एंकात जगह व बिना पार्किंग के खडी मोटरसाईकिलों को निशाना बनाते थे। आरोपी मोटरसाईकिलों में कोई पुरानी चाबी लगाकर या लॉक खुली मोटरसाईकिलों को चोरी करके मौका से फरार हो जाते थे। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Address


Telephone

+919991055561

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana live TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana live TV:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share