29/01/2024
हीरक जयंती मे समाज को कुछ नही मिला तो इस बार समाज ने भी दिल्ली जाने मे रुचि नही रखी,
जवाहर लाल नेहरु के स्टेडियम मे कुर्सियो का खाली रह जाना बताता है, कि जब तक समाज के लोगो की लडाई आप समाज के बीच आकर नही लड़ोगे तब तक समाज भी आप के साथ नही आयेगा।
कल के आयोजन मे बहुत गल्तिया रही,,,,
सबसे बडी गलती सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी जिन्होने। अपनी जान तक समाज के लिए न्योछावर कर दी उनके लिए श्रधान्जली के दो शब्द तक आप लोगों के मुह से नहीं निकले और उनकी पत्नी शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी को आपने निमन्त्रण तक नही दिया आपने सिर्फ भाजपा नेताओं को बुलाने मे अपनी रुचि दिखाई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी ने तो कांग्रेस सरकार को चेतावनी देकर EWS की मकान जमीन की शर्ते हटवा दी थी लेकिन आप लोगों से यह भी नहीं हो पाएगा।
ठाकुर सुखदेव सिंह गोगामेडी वो शेर था जिसने विधानसभा घेराव करके 10% EWS की मांग पुरी करायी सरकारे और प्रसाशन उसकी एक चेतावनी से डर जाया करता थे जब हम सभी वोट एक ही पार्टी को देते है तो भी उनकी पार्टी के नेताओ को इकठ्ठा करके एक छोटी सी मांग की EWS की छुट राजस्थान सरकार की तर्ज पर किया जाए अरे मांग ही उठानी थी तो EWS को 12.5% की मांग करनी थी,,,,,?
आज के युवा नेता रविन्द्र सिंह भाटी जी को लोग सुनना चाहते थे लेकिन आप लोगों ने उनको बोलने नहीं दिया,
एक और बडी गलती आपने राजेन्द्र राठोड़ साहब को मुख्य पक्ति मे नही बिठाकर पीछे बैठाया वो भले ही चुनाव हार गये हो लेकिन आज भी क्षत्रिय समाज के बड़े चेहरें हैं लेकिन आप लोगो ने सीट को सलाम वाली नीति अपनाई क्योंकि आप लोग भाजपूत हो चुके हैं,
हीरक जयंती पर लोग आपके बुलावे पर आ गये लेकिन जब वो खाली हाथ लौटे तो इस बार समाज ने खाली कुर्सियो के माध्यम से आपको ये बता दिया कि समाज किसी दिशाहीन भीड का हिस्सा नही बनेगा इसलिये 60,000 की क्षमता वाला स्टेडियम भरनें में भी आप लोग असफल रहे।
राजस्थान के कर्मचारियो ने आपसे मांग रखी थी कि क्षत्रिय समाज के विधयाक खुद के समाज के लोगो को अपने निजी स्टाफ के लोगो मे नही लगाते है लेकिन उस पर आपने एक शब्द भी नही बोला।
जब आप लोग सिर्फ भीड इक्कठी करने वाले दिनो मे अपने घरो से बाहर निक्लोगे तो भीड नही आयेगी। आपको सडको पर आकर समाज को न्याय दिलाना होगा।
सबक लो और समाज के नेताओ को छोड़कर समाज के धरातल के लोगो से जुड़े जो आपसे जुड़े हों।
जुड़िए उनसे जो आपसे जुड़े हों।
बाकी सब ठीक है
।। जय भवानी जय राजपूताना।।