Rajput of chambal bhind murena

Rajput of chambal bhind murena Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rajput of chambal bhind murena, Social Media Agency, Kailaras.

29/01/2024

हीरक जयंती मे समाज को कुछ नही मिला तो इस बार समाज ने भी दिल्ली जाने मे रुचि नही रखी,
जवाहर लाल नेहरु के स्टेडियम मे कुर्सियो का खाली रह जाना बताता है, कि जब तक समाज के लोगो की लडाई आप समाज के बीच आकर नही लड़ोगे तब तक समाज भी आप के साथ नही आयेगा।
कल के आयोजन मे बहुत गल्तिया रही,,,,
सबसे बडी गलती सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी जिन्होने। अपनी जान तक समाज के लिए न्योछावर कर दी उनके लिए श्रधान्जली के दो शब्द तक आप लोगों के मुह से नहीं निकले और उनकी पत्नी शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी को आपने निमन्त्रण तक नही दिया आपने सिर्फ भाजपा नेताओं को बुलाने मे अपनी रुचि दिखाई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी ने तो कांग्रेस सरकार को चेतावनी देकर EWS की मकान जमीन की शर्ते हटवा दी थी लेकिन आप लोगों से यह भी नहीं हो पाएगा।
ठाकुर सुखदेव सिंह गोगामेडी वो शेर था जिसने विधानसभा घेराव करके 10% EWS की मांग पुरी करायी सरकारे और प्रसाशन उसकी एक चेतावनी से डर जाया करता थे जब हम सभी वोट एक ही पार्टी को देते है तो भी उनकी पार्टी के नेताओ को इकठ्ठा करके एक छोटी सी मांग की EWS की छुट राजस्थान सरकार की तर्ज पर किया जाए अरे मांग ही उठानी थी तो EWS को 12.5% की मांग करनी थी,,,,,?
आज के युवा नेता रविन्द्र सिंह भाटी जी को लोग सुनना चाहते थे लेकिन आप लोगों ने उनको बोलने नहीं दिया,
एक और बडी गलती आपने राजेन्द्र राठोड़ साहब को मुख्य पक्ति मे नही बिठाकर पीछे बैठाया वो भले ही चुनाव हार गये हो लेकिन आज भी क्षत्रिय समाज के बड़े चेहरें हैं लेकिन आप लोगो ने सीट को सलाम वाली नीति अपनाई क्योंकि आप लोग भाजपूत हो चुके हैं,
हीरक जयंती पर लोग आपके बुलावे पर आ गये लेकिन जब वो खाली हाथ लौटे तो इस बार समाज ने खाली कुर्सियो के माध्यम से आपको ये बता दिया कि समाज किसी दिशाहीन भीड का हिस्सा नही बनेगा इसलिये 60,000 की क्षमता वाला स्टेडियम भरनें में भी आप लोग असफल रहे।
राजस्थान के कर्मचारियो ने आपसे मांग रखी थी कि क्षत्रिय समाज के विधयाक खुद के समाज के लोगो को अपने निजी स्टाफ के लोगो मे नही लगाते है लेकिन उस पर आपने एक शब्द भी नही बोला।
जब आप लोग सिर्फ भीड इक्कठी करने वाले दिनो मे अपने घरो से बाहर निक्लोगे तो भीड नही आयेगी। आपको सडको पर आकर समाज को न्याय दिलाना होगा।
सबक लो और समाज के नेताओ को छोड़कर समाज के धरातल के लोगो से जुड़े जो आपसे जुड़े हों।
जुड़िए उनसे जो आपसे जुड़े हों।
बाकी सब ठीक है
।। जय भवानी जय राजपूताना।।

27/07/2023
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan जी ने भोपाल की मनुआभान टेकरी पर महारानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण किया। केंद्...
22/05/2023

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan जी ने भोपाल की मनुआभान टेकरी पर महारानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण किया। केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी और महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जी भी कार्यक्रम उपस्थित रहें
Lakshyaraj Singh Mewar

05/02/2023

बड़गूजर सिकरवार राघव मढाढ रघुवंशी
क्षत्रिय राजपूत

जय भवानी जय राजपुताना
31/01/2023

जय भवानी जय राजपुताना

जय रघुनाथजी की
14/01/2023

जय रघुनाथजी की

शूर्यवंशी क्षत्रियों के वंशज,  सिर कटने के बाद भी कई घंटों तक मुगलों से युद्ध करने वाले देवती के शासक बडग़ुर्जर क्षत्रिय...
28/12/2022

शूर्यवंशी क्षत्रियों के वंशज, सिर कटने के बाद भी कई घंटों तक मुगलों से युद्ध करने वाले देवती के शासक बडग़ुर्जर क्षत्रिय राजपूत राजा अशोकमल (ईसरदास)- जी ।। 🙏🚩

देवती के बडग़ुर्जर क्षत्रिय राजपूत राजा कुम्भाजी के दूसरे पुत्र अशोकमल थे। राजा अशोकमल अपने पिता राजा कुम्भाजी के बाद देवती के राजा बने, राजा अशोकमल को ईसरादास के नाम से भी जाना जाता है। राजा कुम्भा ने आमेर नरेश पृथ्वीसिंह से अपनी पुत्री भगवती का विवाह किया हुआ था। राजा अशोकमल यानि ईसरादास का जयपुर नरेश मानसिंह के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और उधर अकबर ने ईसरदास से डौला मांग लिया, पर राजा अशोकमल (ईसरदास) ने अकबर को डौला नहीं दिया और ना ही मुगलों से कोई समझौता किया। राजा अशोकमल द्वारा अकबर को डौला न देने पर, अकबर ने राजा अशोकमल और उनके राज्य देवती पर आक्रमण कर दिया और दूसरी तरफ जयपुर नरेश मानसिंह भी अपनी सेना लेकर देवती पर चढ़ आए, अकबर की सहायता के लिए। इधर देवती नरेश राजा अशोकमल ने मुगलों से कोई समझौता न करते हुए शत्रु के आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हो गये, उन्होंने अपनी सेना को तैयार किया और 1557 ईस्वी को बडग़ुर्जर राजपूत राजा अशोकमल (ईसरदास) ने युद्ध करते हुए देवती के पाण्डूपोल के पास मुगल सेना को रोक दिया। दोनों तरफ से भयंकर युद्ध हुआ। मुगल सेना विशाल होते हुए भी राजा अशोकमल (ईसरदास) ने मुगलों पर इतना भयंकर आक्रमण किया कि मुगलों को तीतर-बितर कर दिया और भारी संख्या में अपनी तलवार से मुगलों को मौत के घाट उतार दिया। अन्त में मुगलों ने छल कपट से काम लेते हुए राजा अशोकमल पर धोखे से वार करके उनका सिर धड़ से अलग कर दिया। राजा अशोकमल (ईसरदास) सिर कटने के बाद भी कई घंटों तक मुगलों से लड़ते रहे और वही पर वीरगति को प्राप्त हो गए। जहां पर राजा अशोकमल ने वीरगति प्राप्त की वहां पर उनका छोटा-सा स्थान बना हुआ है, जिसको फेटा के जुझारजी के नाम से लोग पूजते हैं। ज्येष्ठ महिने के शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार और शनिवार को यहां मेला लगता है, जिसमें दूर-दूर से लोग अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए जुझारजी के धोक देने आते हैं।राजा अशोकमल (ईसरदास) के युद्ध में वीरगति प्राप्त करने का समाचार जब देवती में पहुंचा तब क्षत्राणियों ने जौहर किया और अपने कुल व क्षात्रधर्म के यश को बनाए रखने के लिए जलती ज्वाला में भस्मीभूत हो गई। इस युद्ध में राजा अशोकमल (ईसरदास) की वीरता के कारण उनकी चारों दिशाओं में बड़ी ख्याति हुई। जन सामान्य में एक दोहा अब भी बड़े गर्व से गाया जाता है:-
दाग न लाग्यो देवती, ईसर गयो अदग्ग।।

अर्थात् राजा अशोकमल (ईसरदास) के कारण देवती को दाग नहीं लगा यानि मुगलों से किसी प्रकार का समझौता नही किया और स्वयं अदग्ग(किसी प्रकार का दाग नहीं लगा) रहते हुए जुझार हुए। आज भी राजा अशोकमल (ईसरदास) का मंदिर हजारों लोगों की श्रद्धा का केन्द्र बना हुआ है।राजा अशोकमल के युद्ध में वीरगति प्राप्त होने के बाद मुगल सेना देवती पर चढ़ आई और देवती को खूब लुटा और वहां भयंकर कत्ले-आम किया। इस प्रकार देवती को पूर्णतया नष्ट कर दिया गया। पुरानी देवती पहाड़ के ऊपर बसी हुई थी, नई देवती पहाड़ के नीचे बसी हुई है। अलवर के राजगढ़ क्षेत्र से टहला रोड पर 25 किलोमीटर आगे देवती आता है, अब यह एक छोटा-सा गांव मात्र ही है।

्षात्र_धर्म ⚔️💪🚩
्री_राम 🙏🚩
्री_कृष्णा 🙏🚩

क्षत्रिय धर्म युगे: युगे: ⚔️🚩

#क्षत्रिय #क्षत्रिय_विरासत #शूर्यवंशी_क्षत्रिय #चन्द्रवंशी_क्षत्रिय #शूर्यवंशी_क्षत्रिय_राजपूत #चन्द्रवंशी_क्षत्रिय_राजपूत #क्षत्रिय_यानि_राजपूत #राजपूत #राजपुताना #ठाकुर #राजन्य #राजपुत्र #भारतवर्षै #आर्यावर्तै
-
जय माॅं भवानी ⚔️🚩
जय एकलिंग महाराज ⚔️🚩

28/12/2022

Rajput chambal

Address

Kailaras

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajput of chambal bhind murena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Kailaras

Show All

You may also like