Canvas painting

Canvas painting life is a great big canvas, throw all the paint you can at it.
(3)

अपने अतीत से ये सीखना ज़रूरी है की   ये न सोचना कीआज आपने जितनी मेहनत की है उससे आपको क्या मिलेगा बल्कि ये सोचिए की आज आ...
05/04/2024

अपने अतीत से ये सीखना ज़रूरी है की ये न सोचना कीआज आपने जितनी मेहनत की है उससे आपको क्या मिलेगा बल्कि ये सोचिए की आज आपने जितनी मेहनत की है उससे आप आने वाले कल में क्या बन सकते हो

04/04/2024

Draw a simple pencil sketch of Mr and Mrs Jiban Mohanta

स्वामी विवेकानंद के बचपन की कहानी नरेन डे (स्वामी विवेकानंद) अपने छात्र-जीवन में आर्थिक विषमता से जूझ रहे थे। एक दिन उन्...
04/04/2024

स्वामी विवेकानंद के बचपन की कहानी

नरेन डे (स्वामी विवेकानंद) अपने छात्र-जीवन में आर्थिक विषमता से जूझ रहे थे। एक दिन उन्होंने अपने गुरू रामकृष्ण परमहंस से कहा-‘यदि आप काली माँ से प्रार्थना करेंगे, तो वह मेरे वर्तमान आर्थिक संकट दूर कर देंगी।’ रामकृष्णजी बोले- ‘नरेन, संकट तुम्हारे हैं, इसलिए तुम स्वयं मंदिर में जाकर काली मां से मांगो, वह अवश्य सुनेगी।’ यह कहकर उसे मंदिर में भेज दिया।
वहां उसने और कुछ न कहकर ‘माँ मुझे भक्ति दो’ कहा और फिर गुरू जी के निकट लौट आया। उन्होंने पूछा- ‘क्या मांगा?’ ‘माँ मुझे भक्ति दो’ नरेन ने कहा। ‘अरे, इससे तेरे संकट दूर नहीं होंगे, तू फिर से अंदर जा और मां से स्पष्ट मांग’ वह गया और उसने पूर्ववत् जैसा किया।
जब तीसरी बार जाने पर भी उसने काली माँ से केवल यही कहा – ‘माँ मुझे भक्ति दो, ‘तब परमहंस जी हंसे और कहने लगे- ‘नरेन! मुझे मालूम था, तू भौतिक सुख नहीं मांगेगा, क्योंकि आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने की पूर्ण जिज्ञासा तेरे ह्दय में उत्पन्न हो चुकी है और इसीलिए मैंने तुम्हें तीनों बार भक्ति मांगने के लिए ही अंदर भेजा था। तेरे वर्तमान आर्थिक संकट का सामाधान तो मैं स्वयं ही कर सकता था।’

निष्कर्ष:

एक विशुद्ध गुरू अथवा भक्त के सान्निध्य में रहने से मन का शुद्धिकरण करना सरल व सहज हो जाता है। हेनरी फोर्ड के प्रपौत्र एल्फ्रेड फोर्ड ने ‘इस्कॉन’ के संस्थापक क्षीत् स्वामी प्रभुपाद की शिष्यता ग्रहण कर और उनके साथ भारत में कुछ महीने रहकर अपने मन की शुद्धी की थी, अर्थात् अध्यात्म का बीजारोपण किया था। बाद में स्वामीजी ने अपने शिष्य अम्बरी दास को वापिस अमरीका भेज दिया था।यह एक उत्तम उपाय बताया गया है, क्योंकि एक सच्चे गुरू के निकट उसके शिष्य का अन्तर्मन सदा बना रहता है और वे उसकी आत्म-उन्नति का मार्ग-दर्शन स्वयं करते रहते हैं। आवश्यकता इस बात की कि हम मन की शुद्धि के लिए पहले जिज्ञासु बने और फिर संत की पहचान के विवेकी बने।

04/04/2024

Draw a simple pencil sketch of gullyboyart

04/04/2024

Sir, I just tried to make you.

03/04/2024

Weekly sketches

03/04/2024

Draw a simple pencil sketch of Mr & Mrs Jharna Roy

यह कहानी पत्नी की ओर से, पति के समझने या समझे जाने पर। जो पत्नी महसूस करती है, उसे पति ने जब जाना, तब देर होने लगी थी। द...
03/04/2024

यह कहानी पत्नी की ओर से, पति के समझने या समझे जाने पर। जो पत्नी महसूस करती है, उसे पति ने जब जाना, तब देर होने लगी थी। देर हुई तो नहीं ना?
करवा चौथ के अवसर पर जीवनसंगिनी को समझने का एक कथानुमा प्रयास।
तुम्हारी प्लेट्लेट्स गिर रहीं थीं और उल्टियां भी हो चुकी थीं.. आई सी यू में थीं। थैंक गॉड, बच्चे वक़्त रहते अस्पताल ले आए वरना...! ड्यूटी डॉक्टर मेरी तरफ हिक़ारत से देख रहे थे। मैं किसी अजनबी सा शून्य में खो गया। तुमने कभी अपनी बीमारी, दर्द, तकलीफ़ को मेरे सामने नहीं दिखाया और ना ही काम करने में लापरवाही की और मैं यही समझता रहा कि सब ठीक है। शादी के बाद से ही तुम्हारी यह सपनों को मुट्ठी में कैद करने की बातें मुझे बचकानी बेबुनियाद लगतीं। रीयल लाइफ से दूर की बातें। कभी तुम्हारे साथ उड़ने की कोशिश नहीं की मैंने! तुमने घर-बाहर की ज़िम्मेदारी से मुझे मुक्त कर दिया, तो मैं आरामतलब होता चला गया, चाय, टॉवेल, कपड़े, खाना सब हाथ में देतीं तुम। जब मैं ऑफिस से घर आता चाय पिलातीं और.. मैं अपने दोस्तों से मिलने निकल जाता। उस दिन मुझे बुखार था तो मेरी तीमारदारी में लग गई थीं। ख़ुश भी थीं कि मैं अब तुम्हारे साथ पास रहूंगा, कुछ देर ही सही। पर बुख़ार उतरते ही मैं काम पर निकल गया, तुम्हारा उतरा चेहरा आज भी मेरे सामने है। मुझे सब ढकोसला लगता - टेंशन लेना, परेशान होना, बच्चों को एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भाग दिलाना, उनके लिए भाग-दौड़ करना । तुम अपने सपनों व भावनाओं को मार कर मेरे साथ हर क्षण ख़ुशी से बिताना चाहती थीं, निर्विकार सा मैं काम में ही डूबा रहता या कभी समय मिला भी तो मित्र, नाते-रिश्तेदार ही मेरे लिए विशेष रहे। तुम मुझे मेरी ज़िम्मेदारी समझातीं, कभी झुंझला कर लड़ भी पड़ती थीं, पर दो ही मिनट बाद मेरी टाई ठीक करने लगतीं। और मैं? तुम्हें ‘धकियाता हुआ’ ऑफिस के लिए निकल जाता। क्या जाने तुम पर क्या बीतती होगी। जब तुम छुट्‌टी वाले दिन मेरे सिर की तेल मालिश करतीं, तो मुझे अपनी किस्मत पर नाज़ होता। लेकिन तुम्हारी चाट की फ़रमाइश पर तुम्हें ‘चटोरी’ बोल दिया था और वो तुम्हारी आख़िरी फ़रमाइश साबित हुई। उसके बाद से तुमने मुझसे कभी कोई चीज़ नहीं मांगी। तुम्हारे आंसू ,जैसे मेरे ईगो को ही बूस्ट करते और मैं सोचता ‘औरतें आंसू लाकर पुरुषों को डराने की कोशिश करती हैं’ पर मैं फसूंगा नहीं। तुम्हारे निष्काम कर्तव्य पालन का नतीजा यह हुआ कि बच्चे तुमसे जुड़ते गए और मुझसे दूर होते गए। जब दोनों रिज़ल्ट या मेडल लाते तो सबसे पहले तुम्हें ही लाकर दिखाते। मेरे परिवार वाले भी तुमसे हमेशा ख़ुश ही रहते थे। मेरी बहनों को भी स्नेह-परवाह की आशा तुमसे ही रहती थी। तुम्हारी गुहार मेरी मां सुनती भी थीं। बस वहां तुम मन हल्का कर सकती थीं। मेरी निष्ठुरता से उबरने के लिए तुमने अपनी किट्टी पार्टियां भी शुरू कर दीं लेकिन मुझे यह सब भी बर्दाश्त नहीं होता था क्योंकि मुझे यह बेवजह समय और पैसे की बर्बादी लगती। मेरे लिए ये सब चोंचले होते। परिणाम वही हुआ- प्रौढ़वस्था में मैं अकेला तथा तिरस्कृत महसूस करने लगा और बच्चों के साथ तुम और मज़बूत हो चुकी थीं, फिर भी मेरी परवाह थी तुम्हें। अब बस यह अंतर आ चुका था कि जिस सानिध्य के लिए तुम तरसती थीं, उसके लिए अब मैं तरसने लगा क्योंकि जब भी मैं चाहता तुम मेरे आस-पास रहो, तुम किशोर हो रहे बच्चों से घिरी उनकी कोई समस्या सुलझा रही होतीं। अब बच्चे भी अपनी-अपनी जॉब में ख़ुश हैं। इतने सालों की चुप्पी या यूं कहें तिरस्कार से तुम ख़ुद को सिमटा चुकी थीं। तुम्हें तीन दिन से चढ़ रहे बुखार को भी मैं देख नहीं पाया व जब रविवार को बेटा घर आया तो उसने तुम्हें एडमिट करवाया। अब तो बच्चों को भी मैं हर पहल को, उनकी मां को नकारने वाली वस्तु लगने लगा हूं। लेकिन मैं जानता हूं कि तुम मुझे अकेला छोड़कर नहीं जाओगी। ‘ज़िन्दगी भर मैं ख़ुद को तृप्त समझता रहा- और तुम तृषित रहीं। आज मैं तृषित हूं, तुम तृप्त दिखाई दे रही हो।

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sujoy Kumar Maity, Sumit Deshpande, Abhishek Arsyas, Raj ...
03/04/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sujoy Kumar Maity, Sumit Deshpande, Abhishek Arsyas, Raj Yadav, प्रशान्त चाम्लिङ राई, Kamal Sarkar, Tanu Chettri, Sandeep Kumar Sharma, রাজবংশী ধীরাজ রায়, Ashok Gurjar, Gouranga Sen, Ramniwas Gharu, Mohammad Salman Ansari, Roky Saikh, Mukesh Mukesh, Md Faruk, Ram Ratan Kamat, Md Jamil Akhtar, शिवम राजपूत शिवम राजपूत, Firoj Sk, Jabir Jabir, Numa Ranjan, Hukmaram Jakhatiya, Arbaj Raja, Shailendra Kumar, Surendra Gharu, Jiban Mohanta, Khan Seminul, Ritik Kumar, Khan Sahab, Teklal Mahato Teklal Mahato, Ganesh Wanjari, Mlvishal Rawat, Sushil Jakhatiya, सचीन पालैकर, Aj Mandi, Nilu Yadav, Piya Sarkar, Deepesh Lodhi, Dhanjay Roy, Gopal Singh, Amit Kumar, Brittany Robinson, Anastasiia Pankina, Ankita Patel, Angie Lloyd, Apu Haldar, Sanjay Choudhary, Krishna Krishna, Mobadul Khan

02/04/2024

Draw a simple pencil sketch of Suresh Roy

02/04/2024

Draw a simple pencil sketch of couple

ओ.. कुछ पल तो ठहर जाओ ना या फिर लौट के आओ ना यूं कहते नहीं अलविदा मुड जाओ इधर आओ ना तुम्हें ढूँढें मेरी आँखें तुम्हें खो...
02/04/2024

ओ.. कुछ पल तो ठहर जाओ ना या फिर लौट के आओ ना यूं कहते नहीं अलविदा मुड जाओ इधर आओ ना तुम्हें ढूँढें मेरी आँखें तुम्हें खोजे मेरी बाहें तुम बिन जिया जाए कैसे कैसे जिया जाए तुम बिन तुम बिन जिया जाए कैसे कैसे जिया जाए तुम बिन कितने थे वादे किये इक पल में तोड़ दिए झूठा नहीं तू मुझको पता है बस थोड़ा रूठा सा है तू रूठे मैं मनाऊं पर तुम बिन कहाँ जाऊं तुम बिन जिया जाए कैसे कैसे जिया जाए तुम बिन तुम बिन जिया जाए कैसे कैसे जिया जाए तुम बिन ये आसमान और ज़मीन बिन तेरे कुछ भी नहीं साँसों से मोहलत ज़रा मांग लेना यूं उठ के जाते नहीं या फिर तू मुझे ले चल संग अपने जिधर तू चला तुम बिन जिया जाए कैसे कैसे जिया जाए तुम बिन तुम बिन जिया जाए कैसे कैसे जिया जाए तुम बिन

पर पापा के प्यार के बिना बेकार है सारी खुशियां
01/04/2024

पर पापा के प्यार के बिना बेकार है सारी खुशियां

घर की लक्ष्मी कही जाने वाली बेटियां मां-बाप के आंखों का तारा होती हैं। बेटा अगर मां की जान होता है, तो बेटियां अपने पिता...
01/04/2024

घर की लक्ष्मी कही जाने वाली बेटियां मां-बाप के आंखों का तारा होती हैं। बेटा अगर मां की जान होता है, तो बेटियां अपने पिता का नूर होती हैं। एक पिता के लिए उसकी बेटी दुनिया की सबसे खूबसूरत और बेस्ट बेटी होती है। वहीं बेटियां भी अपने पापा को सुपर हीरो, बेस्ट डेड और अपने पहले प्यार की तरह दिल में जगह देती हैं।

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है, अंधरो से भी आ रही रोशनी है... अगर तुम मेरे साथ हो तो मुझे कुछ नहीं चाहिए, अँधेरे से रोश...
01/04/2024

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है, अंधरो से भी आ रही रोशनी है... अगर तुम मेरे साथ हो तो मुझे कुछ नहीं चाहिए, अँधेरे से रोशनी भी नहीं ..

01/04/2024

Draw a Realistic pencil sketch of Mr handsome Kamal Teli

31/03/2024

Draw a simple pencil sketch of Gourango Sen

31/03/2024

Draw a simple pencil sketch of Salauddin Ahamed

31/03/2024

Draw a simple pen sketch of Aishwarya Rai

दिल रोता है, दिल हसता है। जी हां दोस्तों इंसान कभी खुश रहता है तो कभी दुखी, बहुत सी कई अच्छी बुरी चीज़े हमारी ज़िन्दगी में...
31/03/2024

दिल रोता है, दिल हसता है। जी हां दोस्तों इंसान कभी खुश रहता है तो कभी दुखी, बहुत सी कई अच्छी बुरी चीज़े हमारी ज़िन्दगी में होती है। जो हमें खुश और दुखी कर देती है
जिंदगी का एक समय ऐसा भी होता है जिसमे इन्सान बहुत दुखी होता है। वजह चाहे दिल टूटने की हो या अपनों की नाराज़गी हो।
क्या आपका भी दिल टुटा है ? तो दिल बहुत रोता होगा ? दिल का दर्द किसी से कहने में भी नहीं आ रहा होगा ?
ना तन्हाई का नशा है
ना महफिलों की नुमाइस है
मेरा टूटा हुआ दिल किसी को चुभ ना जाए
बस इतनी सी ख्वाहिश है

चेहरा कैसे बनाएं?चेहरा मानव शरीर रचना का एक मूल हिस्सा है जो हर प्रकार की भावनाओं को व्यक्त करने की क्षमता रखता है। जब भ...
30/03/2024

चेहरा कैसे बनाएं?
चेहरा मानव शरीर रचना का एक मूल हिस्सा है जो हर प्रकार की भावनाओं को व्यक्त करने की क्षमता रखता है। जब भी किसी इंसान की तस्वीर बनाते है तो उस तस्वीर का सबसे मुख्य आकर्षण उस इंसान का चेहरा ही होता है, और इसी कारण चित्रकार के हर एक स्ट्रोक का असर सीधा उस चित्र में व्यक्त किए जाने वाले भाव पर पड़ता है। एक चेहरे को सही तरीके से बनाने का मतलब होगा महान चित्रकारों की दुनिया की तरफ अपना पहला कदम लेना। इस लेख में आपको हर आकर के चेहरे बनाने के तकनीक के बारे में पता चलेगा।
Step 1
चेहरे की एक हल्की-सी रूप-रेखा बनाइए। सर कभी भी गोल नहीं होते, वह हमेशा एक अंडे की आकर के होते हैं। इसीलिए एक अंडे के आकार वाली रूप-रेखा बनाइए जो कि नीचे की तरफ पतली हो।
Step 2 लाइनें खींच कर चित्र को बांटिए।
लाइनें खींच कर चित्र को बांटिए। बनाये गए चेहरे की रूप-रेखा को लाइनें खींचकर अलग हिस्सों में बाँटना, शुरू करने का सबसे आसान तरीका होगा। सबसे पहले तो उस अंडाकार के ऊपर से नीचे तक एक लाइन खींचकर उसे दो बराबर हिस्सों में बाँट दीजिए। अब इस बार दायें से बायें की तरफ एक लाइन खींचकर उस अंडाकार को फिर से दो हिस्सों में बाँट दीजिए।
Step 3 नाक बनाइए।
नाक बनाइए। अंडाकार के निचले भाग को दायें से बायें एक और लाइन खींचकर फिर से दो हिस्सों में बाँट दीजिए। जिस स्थान पर अभी बनाई हुई लाइन और ऊपर से नीचे की ओर बनाई हुई लाइन टकराती है, वही पर आपको नाक बनाना होगा। तो नाक और नथुना, यानी नाक के दोनों छेदो को लाइन के दोनों तरफ बनाइए।
Step 4 मुंह बनाइए।
मुंह बनाइए। अब सबसे नीचे के चौथाई भाग को फिर से दो हिस्सों में बाँटें। जिस जगह पर दोनों लाइनें मिलती है वहां पर रहेगा होंठ का निचला भाग। जिस स्थान पर ऊपर केऔर नीचे के होंठ मिलने चाहिए वहां पर एक लाइन खींच दीजिए। फिर उसके बाद ऊपर के होंठ और नीचे के होंठ बनाइए।[४]
Step 5 आँखें बनाइए:
आँखें बनाइए: आँखें बनाने के लिए अंडाकार के बीच में दायें से बायें की ओर खींचे हुए लाइन के ऊपर दो गोलें बनाइए। यह दोनों गोलें होंगी दोनों आँखों की थैली। इन गोलों के ऊपरी भाग में होंगे दोनों आइब्रोस और निचले हिस्से में होगी गाल की हड्डी
Step 6 गोलों के ऊपरी हिस्से पर आइब्रोस बनाइए:
गोलों के ऊपरी हिस्से पर आइब्रोस बनाइए: आइब्रोस बहुत अच्छी तरह से चेहरे के हाव-भाव को व्यक्त करती हैं। अधिक तटस्थ अभिव्यक्ति के लिए प्रत्येक गेंद की शीर्ष रेखा के साथ भौहें समान रूप से बनाएं, अधिक गहन खिंचाव के लिए भौहों को अंदर की ओर झुकाएं, या उन्हें आश्चर्यचकित दिखाने के लिए थोड़ा ऊपर उठाएं।
यदि आप अधिक यथार्थवादी रूप चाहते हैं तो अलग-अलग बालों को जोड़ने के लिए छोटे, पतले स्ट्रोक की एक श्रृंखला का उपयोग करें।
Step 7 अब आपको आँखों के आकार पर काम करना पड़ेगा:
अब आपको आँखों के आकार पर काम करना पड़ेगा: बनाते वक़्त यह याद रखिएगा की आँखें बादाम के आकर की होती हैं। हर इंसान की आंखें अलग दिखती हैं और इसीलिए आप खुद तय कर लीजिये कि आपको किस तरह की आंखें बनानी हैं। चित्र बनाने के लिए सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाने वाला नियम यह है कि जितनी बनाई गयी आँखों की चौड़ाई होती है, उतनी ही जगह दोनों आँखों के बीच में होनी चाहिए
Step 8 आँखों के बीच...
आँखों के बीच में जो रंग होता है जिसे आईरिस कहते है, उसके अंदर प्यूपिल, यानी आँख का वो हिस्सा जहाँ रंग सबसे गहरा होता है, वह बनाइए। उसके ज़्यादातर भाग में काला रंग भर दीजिए और कुछ जगह सफ़ेद रहने दीजिए। अब अपने पेंसिल से आईरिस में शेडिंग कीजिए। इसके लिए आप पेंसिल से छोटी-छोटी लाइनें प्यूपिल से लेकर आँख के सफ़ेद भाग तक बनाइए, और याद रखिये की यह लाइनें एक दूसरे के बिलकुल नज़दीक होनी चाहिए, उनके बीच में कोई भी गैप नहीं होना चाहिए।
शेडिंग आप मीडियम और हल्का रखिए। कुछ हिस्सों में शेडिंग हल्की रखने से आँखों की खूबसूरती निखर कर आती है। अब ऊपर आईब्रोस बनाइए। इसके बाद आँखों के नीचे बनाए गए गाइडलाइन्स को मिटा दीजिए।
Step 9 इसके बाद उस बादाम के ऊपर पलक बनाइए:
इसके बाद उस बादाम के ऊपर पलक बनाइए: इस बात का ध्यान दीजिएगा कि पलकें आईरिस के ऊपरी भाग को छूते हुए जाए और उसे हल्का-सा ढक लें।
Step 10 आँखों के नीचे...
आँखों के नीचे और उस भाग में जहाँ आँख और नाक मिलते हैं, वहाँ हल्की शेडिंग कीजिए ताकि आँखों की सीमा और भी निखर कर दिखे। एक थका हुआ चेहरा बनाने के लिए, निचली पलकों के नीचे हल्की शेडिंग के साथ झुलसी हुए लाइनें बनाइए।
Step 11 कान बनाइए:
कान बनाइए: कान का निचला हिस्सा नाक के निचले हिस्से के बराबर होना चाहिए और ऊपरी हिस्सा आईब्रोस के बराबर। याद रखें, कान पूरी तरह सर के साइड से जुड़े हुए होने चाहिए।
Step 12 बाल बनाइए:
बाल बनाइए: बाल को हमेशा माँग से शुरू करके बाहर की ओर बनाइए।
आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरह के हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकती हैं। कोई नियम नहीं हैं, इसलिए आप जो भी लुक चाहते हैं, उसके लिए जाएं।
Step 13 गला बनाइए:
गला बनाइए: गला वास्तव में थोड़ा-सा मोटा होता है। जिन दो जगह चेहरा और चेहरे के सबसे निचले भाग में बनाई गयी लाइन मिलती है, वहाँ से नीचे की ओर दो लाइनें खींचें।[१३]
Step 14 बारीकियों पर ध्यान दीजिए:
बारीकियों पर ध्यान दीजिए: नाक के नीचे थोड़ी शेडिंग कीजिए और ठुड्डी को और निखारने का प्रयास कीजिए। मुंह के चारो ओर छोटी और हल्की लाइन्स बनाइए और इसी के साथ कोनों में शेडिंग कीजिए। नाक को स्पष्ट रूप से निखारिए। आप जितना इन बारीकियों पर काम करेंगे आपका बनाया हुआ चेहरा उतना ही असली ओर सुन्दर दिखेगा।
Step 15 कपडे बनाने के...
कपडे बनाने के लिए क्रॉस हैचिंग जैसे तकनीक का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
Step 16 साफ़ कीजिए:
साफ़ कीजिए: मदद के लिए बनाई गयी लाइन्स को एक रबर से साफ़ कर दीजिए।

अगर ज़रुरत पड़े तोआप चित्र में शेडिंग भी कर सकते हैं ।
सलाह
पेंसिल्स आपके सबसे अच्छे दोस्त हैं। अगर आप एक चित्रकार बनना चाहते हैं तो पेंसिल आपके लिए सबसे सही होगा क्योंकि आपको हर रंग के पेंसिल बड़ी आसानी से मिल जाएंगे । उनसे बनाए चित्र को मिटाया भी जा सकता है। इस बात का फायदा ज़रूर उठाएं।
यह ज़रूरी नहीं है कि आप बिल्कुल वही चेहरा बनाए जो यहाँ पर दिखाया गया है। यह चित्र तो बस आपको चेहरा बनाने का तरीका बताने के लिए बनाया गया है, बेहतर होगा कि आप कोई दूसरा चेहरा बनाए।
अगर आप चाहते कि आपका चेहरा असली लगे तो बस आँखों में जज़्बात और जीवन भरने के लिए उनमें हल्की-सी शेडिंग कर दीजिए।
चेहरे के सही रूप और परफेक्ट आकर जैसी बारीकियों पर बहुत ज़्यादा ध्यान मत दीजिएगा, इससे आपके समय की बर्बादी होगी ।
चेहरे में निखार और स्पष्टता दिखाने के लिए चेहरे की पूरी रूप-रेखा को एक गहरा शेड दीजिए।
सबसे पहले अंडाकार की एक रफ स्केच बनाइए और उसके बाद उसमें लाइन्स बनाकर बाकी दिए हुए स्टेप्स का पालन कीजिए।
अगर आप चित्र ग्रेस्केल यानी ब्लैक एंड वाइट में बनाना चाहते है तो फिर ग्रेडेड पेंसिल्स का उपयोग कीजिएगा। एक युवती के चेहरे की अच्छी ग्रेस्केल पेंटिंग बनाने के लिए आप B, 3B, H और HB पेंसिल्स का प्रयोग कर सकते हैं।
चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

पुष्पा झुकेगा नहीं .........!
30/03/2024

पुष्पा झुकेगा नहीं .........!

29/03/2024

Kolkata to Siliguri

जिंदगी क्या है? कोई कहता है कि यह सुख-दुख का पहिया है, जो चलता ही रहता है। वहीं, कोई कहता है कि यह भूत, भविष्य और वर्तमा...
29/03/2024

जिंदगी क्या है? कोई कहता है कि यह सुख-दुख का पहिया है, जो चलता ही रहता है। वहीं, कोई कहता है कि यह भूत, भविष्य और वर्तमान है। इसके अलावा, कई लोग इसे एक ऐसा सफर कहते हैं, जिस पर बस चलते ही जाना है।
कहते हैं कि जिंदगी बेहद खूबसूरत है, बस देखने का नजरिया बदल लीजिए। कुछ लोगों को लगता है कि सिर्फ उन्हीं की जिंदगी में दुख है। इसके चलते वे जिंदगी को खुलकर जीने के बजाय अपना वक्त दुख में काटते हैं।
जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए जरूरी है कि अपने जीवन में आने वाली समस्याओं को स्वीकार कर लिया जाए। क्या, क्यों व कैसे में पड़े रहने से जिंदगी सिर्फ सवालों में उलझकर रह जाती है।

29/03/2024

Draw a simple pen sketch

29/03/2024

हमें डांटती है लेकिन वो खुद भी रोती है, वह कोई और नहीं हमारी माँ होती है

आँखोँ के परदे भी नम हो गए बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए. . . पता नही गलती किसकी है वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए ...     ...
28/03/2024

आँखोँ के परदे भी नम हो गए बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए. . . पता नही गलती किसकी है वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए ...

Just a handsome boy with a heart of gold.
27/03/2024

Just a handsome boy with a heart of gold.

बेटा चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, वो मां के लिए हमेशा बच्चा ही रहता है। मां अपने बच्चे के लिए हर दुख झेल लेती है, ...
27/03/2024

बेटा चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, वो मां के लिए हमेशा बच्चा ही रहता है। मां अपने बच्चे के लिए हर दुख झेल लेती है, ताकि उसका लाल एक अच्छी जिंदगी पा सके। वहीं, बेटे के लिए मां धरती पर मौजूद भगवान समान होती है, इसलिए वो भी मां का पूरी तरह से ध्यान रखता है और उससे प्यार करता है

प्यार कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है। अपनी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी से कभी न कभी प्यार जरूर किया होगा।एक सच्ची...
27/03/2024

प्यार कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है। अपनी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी से कभी न कभी प्यार जरूर किया होगा।एक सच्ची मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होती है। मोहब्बत एक ऐसी चीज है जिसे बयां करने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि ये निगाहों से खुद-ब-खुद बयां हो जाती है। ऐसे में जब किसी को प्यार होता है, तो वो अपनी .....

Address

RABINDRA SARANI Post KADAMTALA
Kadamtala
734011

Telephone

+917047868173

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Canvas painting posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Canvas painting:

Videos

Share


Other Digital creator in Kadamtala

Show All