Devbhumi LIVE T.V. देव भूमि लाइव टीवी

Devbhumi LIVE T.V. देव भूमि लाइव टीवी Hindi news website, watch live tv coverages, Latest khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and more..

Stay updated on stories & latest news pointers from himachal pradesh and around the world.

मंडलायुक्त ने मतदाता जागरूकता के लिए डेमोक्रेसी वाहन को दिखाई हरी झंडीजोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान के...
03/04/2024

मंडलायुक्त ने मतदाता जागरूकता के लिए डेमोक्रेसी वाहन को दिखाई हरी झंडी
जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र तक पहुंचकर मतदाताओं को करेगी जागरूक
जोगिन्दर नगर/उमेश कुमार।
मंडलायुक्त मंडी राखिल काहलों ने आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर जोगिन्दर नगर से मतदान के प्रति मतदाता जागरूकता के लिए डेमोक्रेसी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह डेमोक्रेसी वाहन आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान के प्रति मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र तक पहुंचेगा। इस दौरान जहां मतदाताओं से आगामी 1 जून को निर्धारित लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने की अपील की जाएगी तो वहीं मिशन 414 के तहत कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर भी विशेष फोकस रहेगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन 414 बूथ के तहत जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गत लोकसभा चुनाव के दौरान 20 मतदान केंद्रों में कम मतदान दर्ज हुआ है। ऐसे में इन मतदान केंद्रों में मत प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष फोकस रहेगा।
इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी, निर्वाचन सहायक मोहन लाल भी मौजूद रहे।

03/04/2024

LIVE 🔴Day-3 राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि महोत्सव जोगिन्दर नगर 03- 04 -2024 Night Cultural Program

03/04/2024
02/04/2024

LIVE 🔴Day-2 राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि महोत्सव जोगिन्दर नगर 01- 04 -2024

02/04/2024

*जोगिन्दर नगर उपमंडल के मतदाता, नारा लेखन प्रतियोगिता में 10 अप्रैल तक ले सकते हैं भाग*

*नारा लिखकर जारी व्हाट्सएप नंबर पर होगा भेजना, पहले दो विजेता होंगे पुरस्कृत*

जोगिन्दर नगर/शिव कुमार।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता दो वर्ग में करवाई जा रही है। पहले वर्ग में 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता शामिल हो सकते हैं जबकि दूसरे वर्ग में 20 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी मतदाता भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि दोनों वर्ग में पहले दो बेहतरीन नारा लिखने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि जोगिन्दर नगर उपमंडल से संबंधित निर्धारित दोनों वर्ग में कोई भी पात्र मतदाता इसमें शामिल हो सकता है। नारा लेखन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मतदाता को मतदान जागरूकता पर आधारित नारा लिखकर *व्हाट्सएप नम्बर 9459760706* पर व्हाट्सएप करना होगा। उन्होंने बताया कि मतदाता द्वारा लिखे गए नारे के साथ संबंधित व्यक्ति की जानकारी जिसमें नारा लिखने वाले व्यक्ति का नाम, बूथ नम्बर तथा संपर्क मोबाइल नम्बर लिखना जरूरी होगा।
मनीश चौधरी ने बताया कि निर्धारित दोनों वर्ग में मतदाता आगामी 10 अप्रैल तक इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। दोनों वर्ग में बेहतरीन नारा लिखने वाले पहले दो लोगों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान जागरूकता अभियान के साथ ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से जुड़ने का आह्वान किया है। साथ अन्य लोगों को भी जोड़ने पर बल दिया है।

जोगिन्दरनगर :- चैत्र नवरात्रि आने वाले हैं ! चैत्र नवरात्रि का पर्व हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी त...
01/04/2024

जोगिन्दरनगर :- चैत्र नवरात्रि आने वाले हैं ! चैत्र नवरात्रि का पर्व हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलता है ! पंचांग के अनुसार नवरात्रि का पर्व इस वर्ष 09 अप्रैल 2024 मंगलवार से 17 अप्रैल 2024 बुधवार तक मनाया जायेगा ! नवरात्रि का पर्व माँ दुर्गा को समर्पित है ! नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ रूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है ! माँ दुर्गा को शक्ति का रूप माना जाता है ! इन दिनों माँ दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है !

पहला दिन - मंगलवार 09 अप्रैल 2024 - माँ शैलपुत्री
दूसरा दिन - बुधवार 10 अप्रैल 2024 - माँ ब्रह्मचारिणी
तीसरा दिन - वीरवार 11 अप्रैल 2024 - माँ चंद्रघंटा
चौथा दिन - शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 - माँ कूष्मांडा
पांचवां दिन - शनिवार 13 अप्रैल 2024 - माँ स्कंदमाता
छठा दिन - रविवार 14 अप्रैल 2024 - माँ कात्यायनी
सातवां दिन - सोमवार 15 अप्रैल 2024 - माँ कालरात्रि
आठवां दिन - मंगलवार16 अप्रैल 2024 - माँ महागौरी
नौवां दिन - बुधवार 17 अप्रैल 2024 - माँ सिद्धिदात्री !

🕉️ *जय माँ चतुर्भुजा* 🕉️
🚩🚩🚩🚩🚩🚩

01/04/2024

LIVE 🔴Day-1 Laghu Shivratri Mela 01- 04 -2024

सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन 🙏🏻जटोली शिव मंदिर सोलन
01/04/2024

सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन 🙏🏻
जटोली शिव मंदिर सोलन

*जोगिन्दर नगर का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला शुरू*  *उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की देवी-देवताओं की भव्य जल...
01/04/2024

*जोगिन्दर नगर का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला शुरू*

*उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की देवी-देवताओं की भव्य जलेब की अगवानी, झंडा फहराकर मेले का किया शुभारंभ*

जोगिन्दर नगर,शिव कुमार।
एक से पांच अप्रैल तक मनाये जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर का आज विधिवत शुभारंभ हो गया। पुराने मेला मैदान में चौहारघाटी के अराध्य देव श्री हुरंग नारायण व पहाड़ी बजीर देव श्री पाशाकोट सहित उपस्थित समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद अराध्य देव श्री हुरंग नारायण व देव श्री पाशाकोट की अगवानी में देवी-देवताओं की भव्य जलेब निकली। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जलेब की अगवानी की। इसके बाद उपायुक्त ने मेला मैदान जोगिन्दर नगर में मेले का झंडा फहराकर विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदर नगर सतीश कुमार शर्मा भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
इस मौके पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने समस्त प्रदेश वासियों को लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि देव संस्कृति और देव आस्था हमारी प्राचीन व समृद्ध संस्कृति का एक अहम हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी पुरातन संस्कृति और जीवन शैली के मूल आधार हैं। इन लोक उत्सवों, मेलों व त्यौहारों के माध्यम से नई ऊर्जा, नए उल्लास, नई उमंग और नए उत्साह का संचार होता है। उन्होने कहा कि इन मेलों के आयोजन से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है बल्कि इस तरह के आयोजन सांप्रदायिक सद्भाव को सुदृढ़ बनाने तथा सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में भी अहम योगदान देते हैं।
उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश की समृद्ध देव संस्कृति की पहचान न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी है। लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में प्रतिवर्ष हमारी श्रद्धा व आस्था के प्रतीक सैंकड़ों देवी-देवता अपना आशीर्वाद देने यहां पहुंचते हैं। देवी देवताओं के आगमन से पूरा जोगिन्दर नगर देवमयी हो जाता है। साथ ही कहा कि मेले के दौरान देवी-देवताओं के आगमन एवं मेल मिलाप से जहां हमारी प्राचीन देव संस्कृति को बल मिलता है तो वहीं अधिक मजबूत व समृद्ध भी होती है। साथ ही इस तरह के आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी को देश की इस समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जानने व सहेजने का सुअवसर भी प्राप्त होता है।

*उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता को सिग्रेचर कैंपेन व सेल्फी प्वाइंट को किया लांच*

इस बीच मेला मैदान से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने सिग्रेचर कैंपेन तथा सेल्फी प्वाइंट को भी लॉच किया। उन्होंने आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोक सभा चुनाव में मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने तथा सिग्रेचर कैंपेन व सेल्फी प्वाइंट से जुड़ने का भी आहवान किया। उन्होंने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव में प्रत्येक मत अति महत्वपूर्ण है। ऐसे में सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आहवान किया है।
इस बीच उन्होंने पुराने मेला मैदान में लगी प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का भी अवलोकन किया
इससे पहले मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने सभी देवी-देवताओं के साथ मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी रखी।
इस दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाली की लड़कियों ने मतदान जागरूकता को लेकर समूह गायन तथा पहाड़ी नाटी भी प्रस्तुत की।
इस मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल अनिल शर्मा, मेला समिति के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

01/04/2024

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंदर नगर में देवता पूजन के साथ मेले का विधिवित रूप से शुभारम्भ करते डी सी मंडी अपूर्व देवगन

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंदर नगर की पांचवी सांस्कृतिक संध्या में किंग ऑफ नाटी ठाकुर दास राठी मचाएंगे धमाल
01/04/2024

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंदर नगर की पांचवी सांस्कृतिक संध्या में किंग ऑफ नाटी ठाकुर दास राठी मचाएंगे धमाल

01/04/2024

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंदर नगर में हो रहा देवताओं का आगमन

01/04/2024

Big Breaking :-
जोगिंदर नगर के छानंग में सड़क किनारे टैक्सी पार्क करने वाले चालक का सड़क के दूसरी ओर 100 मीटर नीचे मिला शव,मौके पर पहुंच जांच में जुटी पुलिस

01/04/2024

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंदर नगर की पांचवी मेगास्टार नाइट में नाटी किंग ठाकुर दास राठी मचाएंगे धमाल। आप सभी सादर आमन्त्रित हैं। आना न भूलिए रामलीला मैदान जोगिंदर नगर शुक्रवार 5 अप्रैल 2024

31/03/2024

जोगिंदर नगर में दो दर्जन से अधिक भाजपा समर्थक कांग्रेस में हुए शामिल,जीवन ठाकुर की कार्यप्रणाली पर जताया विश्वास

Big Breaking :-जोगिंदर नगर में दो दर्जन से अधिक भाजपा समर्थक कांग्रेस में हुए शामिल,जीवन ठाकुर की कार्यप्रणाली पर जताया ...
31/03/2024

Big Breaking :-
जोगिंदर नगर में दो दर्जन से अधिक भाजपा समर्थक कांग्रेस में हुए शामिल,जीवन ठाकुर की कार्यप्रणाली पर जताया विश्वास

कंगना के घर भांबला पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
31/03/2024

कंगना के घर भांबला पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

जोगिन्दरनगर ( बैला ) :- राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैला शिक्षा खंड चौंतड़ा- प्रथम में शनिवार को पाठशाला प्रबंधन समिति की आम...
30/03/2024

जोगिन्दरनगर ( बैला ) :- राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैला शिक्षा खंड चौंतड़ा- प्रथम में शनिवार को पाठशाला प्रबंधन समिति की आम सभा का आयोजन किया गया तथा वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में गांव सकमांद से श्री भूमि सिंह (सेवानिवृत मुख्य शिक्षक ) ने मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। पाठशाला के सभी बच्चों, अध्यापकों तथा प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें पाठशाला प्रबंधन समित ने बैज, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर समानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की स्तुति व दीप प्रज्जवलित करने के उपरांत एसएमसी अध्यक्षा, श्रीमती ममता देवी ने मुख्यातिथि के स्वागत में बहुत ही सुंदर शब्दों में अपना अभिभाषण प्रस्तुत किया। पाठशाला प्रभारी अध्यापक सतीश कुमार ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। पाठशाला की अध्यापिका श्रीमती निर्मल कांता ने एक बेहतरीन मंच संचालक की भूमिका निभाते हुए बहुत ही सुंदर शब्दों में कविता सुनाई। इस दौरान बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में पाठशाला से जुड़ी अपनी यादें सबके साथ सांझा की और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैला की उन्नति की कामना की । पाठशाला का परीक्षा परिणाम प्रभारी अध्यापक ने घोषित किया और मुख्यातिथि के माध्यम से बच्चों को रिपोर्ट कार्ड और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने पाठशाला प्रबंधन समिति को 1000 रुपए की राशि भी भेंट स्वरूप प्रदान की। पाठशाला प्रबंधन समिति ने स्थानीय जनता और आसपास के समस्त अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैला में अपने बच्चों का नामांकन (दाखिला) करवाएं और सरकार द्वारा पाठशाला में उपलब्ध करवाई जा रही सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें। प्रभारी अध्यापक सतीश कुमार ने जानकारी दी कि पाठशाला 4 अप्रैल 2024 तक अवकाश रहेगा तथा पाठशाला में नामांकन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होने जा रही है । इस दौरान कार्यकम में उपस्थित सभी अभिभावकों तथा बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर सभी अभिभावकों तथा बच्चों ने नृत्य कर कार्यक्रम की यादगार बना दिया।

शत प्रतिशत रहा डी०ए०वी०पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर का वार्षिक परीक्षा परिणामजोगिंदर नगर/शिव कुमार।डी०ए०वी०पब्लिक स्कूल जोगि...
30/03/2024

शत प्रतिशत रहा डी०ए०वी०पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर का वार्षिक परीक्षा परिणाम
जोगिंदर नगर/शिव कुमार।
डी०ए०वी०पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।परीक्षा परिणाम देखकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय ठाकुर जी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और छात्रों को अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम तीन चरणों में निकाला गया। पहले चरण में नर्सरी से दूसरी कक्षा का 22 मार्च को,दूसरे चरण में कक्षा चौथी, छठी व सातवीं कक्षा का 23 मार्च को तथा तीसरे चरण में तीसरी,पाँचवीं, आठवीं व नौवीं की बोर्ड कक्षाओं का 30 मार्च को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।उन्होंने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है और दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी विद्यार्थियों का रिजल्ट काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व ही कोरोना के समय में डी०ए०वी०पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर की नींव रखी गई है और बहुत ही कम समय में यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहा है और यह सब स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों की अथक मेहनत का परिणाम है कि स्कूल हर साल नतीजों में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान आयोजित होंगी महिला मंडलों की विभिन्न खेल स्पर्धाएंरस्साकशी, मटका फोड, रंगोली, ल...
30/03/2024

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान आयोजित होंगी महिला मंडलों की विभिन्न खेल स्पर्धाएं
रस्साकशी, मटका फोड, रंगोली, लोकनृत्य, चेयर रेस इत्यादि स्पर्धाओं में भाग लेंगी महिलाएं
जोगिन्दर नगर/उमेश कुमार।
एक से पांच अप्रैल तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में महिला मंडलों के लिए भी विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें रस्साकशी, मटका फोड, मटकी दौड़, रंगोली, लोकनृत्य, समूह गायन, चेयर रेस इत्यादि शामिल हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि जोगिन्दर नगर मेला के दौरान महिला मंडलों के लिए विभिन्न खेल व सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इन विभिन्न खेल व सांस्कृतिक स्पर्धाओं के आयोजन के लिए प्रधानाचार्य आईटीआई ई. नवीन कुमारी के संयोजन में एक समिति का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता पर आधारित थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन एक अप्रैल को प्रात: 10 बजे से लेकर 11 बजे तक किया जाएगा। रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण प्रातः 9 बजकर 45 मिनट तक किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न खेल व सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए पंजीकरण एक अप्रैल सायं पांच बजे तक किया जाएगा। खेल व सांस्कृतिक स्पर्धाओं के आयोजन के लिए खेल कोच रीता ठाकुर, ऑफिस कानूनगो तहसील कार्यालय जोगिन्दर नगर लता देवी तथा ग्रामीण राजस्व अधिकारी टिकरू दीपा कुमारी को शामिल किया गया है।
एसडीएम ने बताया कि रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन 2 अप्रैल, मटका फोड व मटकी रेस का आयोजन 3 अप्रैल तथा म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन 4 अप्रैल को किया जाएगा। ये सभी स्पर्धाएं प्रत्येक दिन प्रात: साढ़े नौ बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक मेला ग्राउंड में आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि यदि म्युजिकल चेयर रेस के लिए प्रतिभागी कम होंगी तो यह स्पर्धा भी 3 तीन अप्रैल को ही आयोजित कर ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि समूह गायन स्पर्धा का आयोजन 2 अप्रैल तथा लोक नृत्य का आयोजन 3 व 4 अप्रैल को रितु कला मंच पुराने मैला मैदान में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समूह गायन स्पर्धा के लिए समय 5 से 7 मिनट रहेगा जबकि प्रतिभागियों की संख्या 10 होनी चाहिए। इसी तरह लोकनृत्य स्पर्धा के लिए समय 7 से 10 मिनट तथा प्रतिभागी 20 होने चाहिए।

30/03/2024

नीलम कॉलेज जोगिंदर नगर में प्रो नागेश ठाकुर दे रहे विधार्थियों को जीवन बारे सकारात्मक प्रेरणा

जोगिन्दरनगर :- श्री देवी माँ चतुर्भुजा
30/03/2024

जोगिन्दरनगर :- श्री देवी माँ चतुर्भुजा

29/03/2024

जयसिंहपुर : जिला स्तरीय होली मेले की अनचाही रौनक गायब, झूलों से देखिए होली मेले की ग्राउंड रिपोर्ट की लाइव तस्वीरें।

29/03/2024

सुनिए भाजपा में शामिल होंने के बाद क्या बोले ब्लॉक कांग्रेस महासचिव अजय धरवाल व ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष ममता कपूर

29/03/2024

मंडी लोकसभा क्षेत्र से कंगना रनौत को टिकट मिलने पर पत्रकारों को संबोधित करते विधायक प्रकाश राणा

29/03/2024

मंडी लोकसभा क्षेत्र से कंगना रनौत को टिकट मिलने पर पत्रकारों को संबोधित करते प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज जमवाल

Address

Main Bazar Joginder Nagar Distt Mandi
Joginder Nagar
175015

Opening Hours

Monday 9am - 7pm
Tuesday 9am - 7pm
Wednesday 9am - 7pm
Thursday 9am - 7pm
Friday 9am - 7pm
Saturday 9am - 7pm

Telephone

+918091290305

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devbhumi LIVE T.V. देव भूमि लाइव टीवी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Joginder Nagar

Show All