कहीं यह सालों पहले गायब हुई सरस्वती नदी तो नहीं हैं
जैसलमेर में भंयकर कुदरत का करिश्मा
राजस्थान में पानी तो देखने को भी नहीं मिलता है यह पुरानी बात हैं
राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ क्षैत्र में कुदरत का ऐसा नजारा देखने को मिला है कि इतना पानी बोरवेल में से निकला कि टयुवबेल खोदने वाली ट्युवबेल गाड़ी ही पानी में थस गयी और पुरा खेत में पानी पानी हो गया है
अंधभक्त इसलिए नहीं कहा जाता है
दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोग बीजेपी पार्टी के हैं और यह राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं इनका कहना है कि राहुल गांधी जी ने बाबा साहब के खिलाफ बोलकर बाबा साहब का अपमान किया है जबकि बाबा साहब के खिलाफ संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो शब्द प्रयोग में लिए हैं उसके लिए पूरा देश उनसे माफी चाहता है
पर विचारे अंधभक्तों को मालूम ही नहीं है किनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं 🤣🤣🤣
#pround_of_indian_aandhbhakat
75 साल अंबेडकर-अंबेडकर जपने से सत्ता की बड़ी कुर्सियों से होते हुए देश की सबसे बड़ी कुर्सी तक पहुंच गए।कुछ तो है अंबेडकर नाम मे!🙄
#AmitShah #indian
पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के रहने वाले रवींद्र नाथ दास अपने 14 साथियों के साथ मछली पकड़ने के लिए बंगाल की खाड़ी में निकले थे। कुछ समय बाद उनकी नाव तेज तूफान में फंस गई।
लेकिन मछुआरा होने के कारण और जज्बे से भरपूर दास को पानी से बहुत कम डर लगता था और उनमें साहस तो था ही। इसलिए गहरे समुद्र में बह जाने पर भी उसने जीने की हिम्मत नहीं खोई। तैरते रहो तैरते रहो ऊपर आसमान और नीचे पानी, रवीन्द्रनाथ तैरते रहते हैं।
एक घंटा दो घंटे में बदल जाता है, एक दिन दो दिन, चार दिन में बदल जाते है, रवीन्द्रनाथ तैरते रहते हैं।
रवीन्द्रनाथ का शरीर कमजोर हो गया लेकिन उन्हें जीवित रहने का कोई साधन नहीं मिला। जब वर्षा होती है तो वर्षा जल ही एकमात्र खाना या पानी होता है। क्योंकि समुद्र का खारा पानी पीने योग्य नहीं है। दास ने बताया, " पांच दिनों तक मैंने कुछ नहीं खाया। बस केवल बारिश का पानी पिया
जागरुक बनें, समझदार बने 🌹🌹
सभी का खून शामिल है यहां की मिट्टी में,
यहां किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है
#ajmersharifdargah #संभल #hindustan #मुस्लिम #trendingvideo
कुछ लोग अभी भी रियासत के मालिक बनकर घुम रहे हैं,
एक थे हैदराबाद के निजाम मीर जाफर, जिन्होंने 1962 भारत -चीन युद्ध में अपना5000टन सोना दान कर दिया था अपने देश के लिए,
फिर भी कुछ लोग देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटते फिरते हैं
कुछ लोग दोहरी भूमिका में होते हैं,
दिखते है कुछ और ,कारनामे उनके कुछ और होते हैं
#संभल #hindustan #viralvideochallenge #trendingvideo
अपने देश के 5 नौजवानों पर पुलिस का गोली चलाना और बहुसंख्यक आबादी का खुश होना देश के अंदर अशांति का माहौल पैदा करता है धीरे-धीरे देश अशांति की बढ़ रहा है