जयपुर में आग लगी कार का हैरतअंगेज सफर जलती कार खुद-ब-खुद चलती रही, हैंड ब्रेक फेल होने से मच गया हड़कंप
#mahatvapoorna #jpsahab #jagirdartv #jaipur #cars #fire
उदयपुर में चाकूबाजी की घटना, प्रशासन का बड़ा एक्शन, आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर
करमाल चोराया से कामलीघाट सावधान रहे
बारिश की सीजन है सावधान रहे ?
ये तस्वीर कहा की है बताओ...?
पीएम मोदी ने द्वारका में पानी के अंदर पूजा करने के लिए समुद्र में लगाया गोता।
शेरनी भूखी है शेरनी को जंगल में छोड़ो कैसे दौहाड़ती है दिव्या मदेरणा देख लीजिए आप भी
मेली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निम्बलानाडा का वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न हुआ
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निम्बलानाडा में वार्षिकोत्सव पूर्व विद्यार्थियों व भामाशाह सम्मान समारोह की बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिवाना के प्रधान मुकंनसिंह राजपुरोहित, अध्यक्षता विकास अधिकारी सिवाना के हनुमानराम बेनीवाल ने की इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हनुमानराम चौधरी, सिवाना सरपंच रामनिवास आचार्य, मेली सरपंच भैराराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य संतोषकुमार नामा, एसएमसी अध्यक्ष भैरसिंह राजपुरोहित, समाज सेवी देवाराम चौधरी, मेली पी ई ई ओ जोगाराम मेघवाल, व्याख्याता प्रेमकुमार चौधरी, संस्थाप्रधान केसाराम, प्रबोधक वेनाराम राठौड़, अध्यापक सामनाराम चौधरी, शंकरसिंह राजपुरोहित, रामाराम व मेली ग्राम के समस्
बारातियों पर चढ़ा पुष्पा के श्रीवल्ली गाने का खुमार, किया ऐसा डांस कि देखकर हंस हंस के लोटपोट, हो जाएंगे आप ।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी इस गाने का खुमार जिस तरह लोगों पर चढ़ा उससे तो ये साफ है कि गाना और उसके स्टेप्स ने हर किसी को खूब इंप्रेस किया है।
शादी हो या बनानी हो कोई रील..श्रीवल्ली का गाना सुनते ही पैर टेढ़े और हाथ एक तरफ झुकने लगता है। हाल ही में यह गाना एक बारात में क्या बजा कि सारे बाराती पुष्पा की तरह नाचने लगे। वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यकीनन आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो किसी मोहल्ले में हो रही शादी का है जहां बाराती श्रीवल्ली गाने पर डांस कर रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल
पाली
10 साल की बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म कर फिर हत्या की घटना के विरोध में सीरवी समाज का धरना प्रदर्शन।
सुमेरपुर के पिचावा गांव में 10 साल की बच्ची से हुए जघन्य बलात्कार व हत्या कांड के विरोध में एवं उस मासूम को न्याय दिलाने के लिए पाली शहर में सर्व समाज ने मिलकर सरकार के विरुद्ध भरी धरना दिया। सैकड़ों में लोग इकट्ठे हुए दूर दूर तक प्रदर्शनकारी नजर आ रहे थे। उन्होंने यहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा मासूम की रेप के बाद हत्या कर शव कुएं में फेंकने की घटना को लेकर विरोध जताया।
वही पाली के सांसद Pp चौधरी, पुष्प जैन, मारवाड़ जं के पूर्व MLA केसाराम चौधरी, सुमेरपुर के विधायक जोराराम कुमावत, पाली पंचायत समिति सदस्य पूनाराम भायल, सज्जन चौधरी सहित जन प्रतिनिधि राणावास से पूरी युवा टीम पाली पहुंची।
बजरंग दल से हेमाराम, मांगीलाल, मुकेश, भवरीबाई, गणपत च
अभिनव राजस्थान पार्टी प्रदेशभर में करेगी बीमा कंपनियों की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन I
मेड़ता सिटी : अभिनव राजस्थान पार्टी की ओर से प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर फसल बीमा कंपनियों की मनमानी के खिलाफ 20 जनवरी को प्रदर्शन किया जाएगा I पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता तहसील और जिला मुख्यालय पर कृषि और राजस्व अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम किसान अधिकार पत्र सौंपेंगे I नागौर जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर अधिकार पत्र दिए जाएंगे I चौधरी ने बताया कि बार-बार कहने के बाद भी बीमा कंपनियां इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने से बच रही है और किसानों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है I कृषि अधिकारियों के पत्रों का भी अब कंपनी के व्यवहार पर कोई असर नहीं हो रहा है I नागौर जिला कलेक्टर और उपनिदेशक कृषि की ओर से 27 और 30 दिसंबर 2021 को पुनः स्मरण पत