Mahatvapoorna

Mahatvapoorna 'MAHATVAPOORNA' Hindi Monthly Newspaper Is A Leading National Level Newspaper With Many Publications. Our Publications are India

राहुल गांधी ने टीआरएस के साथ गठबंधन से इनकार किया, केसीआर ने सीएम के बजाय ‘राजा’ की तरह अभिनय किया ।कांग्रेस नेता राहुल ...
06/05/2022

राहुल गांधी ने टीआरएस के साथ गठबंधन से इनकार किया, केसीआर ने सीएम के बजाय ‘राजा’ की तरह अभिनय किया ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना में टीआरएस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया और इसके अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह एक मुख्यमंत्री के बजाय एक “राजा” की तरह काम कर रहे थे। ‘रायथू संघर्ष सभा’ ​​को संबोधित करते हुए – उनकी दुर्दशा को उजागर करने के लिए आयोजित किसानों की रैली – गांधी ने कहा कि जैसे ही तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनेगी, 2 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे और किसानों को सही एमएसपी (न्यूनतम समर्थन) मिलेगा। फसलों की कीमत)।

केसीआर के नाम से मशहूर राव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना की प्रगति का सपना अधूरा रह गया, लेकिन आंध्र प्रदेश से अलग होकर राज्य बनने के बाद केवल एक परिवार को ‘बेहद फायदा’ हुआ। उन्होंने कहा कि आगे जाकर कांग्रेस का तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) से कोई लेना-देना नहीं होगा और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच सीधी लड़ाई होगी।

गांधी ने कहा कि कोई भी कांग्रेसी जो टीआरएस के साथ समझौता करना चाहता है, वह या तो उस पार्टी या भाजपा में जा सकता है। गांधी ने कहा, “कांग्रेस को उस व्यक्ति के साथ कोई समझ नहीं होगी जिसने तेलंगाना के सपने को बर्बाद कर दिया, उसे धोखा दिया और युवाओं और गरीबों से लाखों-करोड़ों (रुपये) चुराए।”

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस जानती थी कि उसे राजनीतिक रूप से नुकसान होगा लेकिन वह 2014 में तेलंगाना के लोगों के साथ एक नया राज्य देने के लिए खड़ी थी। तेलंगाना के लोगों ने सोचा था कि गरीबों के लिए सरकार बनेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आज एक है। एक मुख्यमंत्री के बजाय “राजा”, उन्होंने कहा।

गांधी ने आरोप लगाया कि केसीआर किसानों की नहीं बल्कि अपने दो-तीन ‘क्रोनी कैपिटलिस्ट दोस्तों’ की बात सुन रहे हैं।

IAS अफसर के घर ईडी की कार्रवाई, करोड़ों का कैश बरामद, जानिए कौन हैं पूजाप्रवर्त्तन निदेशालय (ED) की अलग-अलग टीम अवैध खनन...
06/05/2022

IAS अफसर के घर ईडी की कार्रवाई, करोड़ों का कैश बरामद, जानिए कौन हैं पूजा

प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) की अलग-अलग टीम अवैध खनन और शेल कंपनियों से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है। टीम ने शुक्रवार सुबह झारखंड कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और राज्य की खनन सचिव पूजा सिंघल के सरकारी आवास सहित कई ठिकानों में एक साथ छापा मारा है। यह कार्रवाई झारखंड के साथ बिहार में भी हुई है। ईडी की टीम पूजा सिंघल के साथ ही उनके पति के कई ठिकानों पर भी छापमार रही है। इस कार्रवाई 25 करोड़ के कैश मिलने की सूचना भी मिली है।

ईडी की छापामारी में आईइएएस पूजा सिंघल के सीए के घर से मिले 25 करोड़ कैश मिलने की खबर आ रही है।हालांकि अभी ईडी की तरफ से यह कंफर्म नही किया गया है। लेकिन सिंघल के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। बताया जा रहा है भ्रष्‍ट पूजा सिंघल से यहां से बरामद कैश देखकर ईडी के अधिकारी भी 'चकरा' गए। नोटों की गिनती के लिए कई मशीनें मंगाई गई हैं।



आईएएस पूजा सिंघल के रांची में पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर 9, चांदनी चौक स्थित हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर, पल्स हॉस्पिटल बरियातू और सरकारी आवास में छापेमारी चल रही है। ईडी को पूजा सिंघल के यहां छापेमारी में कई दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ईडी के अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े दस्‍तावेज की जांच कर रहे हैं।

ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के पति अविनाश झा उर्फ डॉक्‍टर अभिषेक झा के पैत्रिक आवास पर भी छापा मारा है। अभिषेक झा का परिवार मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है, लेकिन पूजा झा के ससुर कामेश्‍वर झा मुजफ्फरपुर में रहते हैं। यहां भी ईडी का छापा जारी है।

आप में शामिल होने के बाद श्याम रंगीला ने ऐसे कसा पीएम पर तंज, ओह माई गॉड…मैं पूछूंगा ऐसा कैसे हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी की ...
06/05/2022

आप में शामिल होने के बाद श्याम रंगीला ने ऐसे कसा पीएम पर तंज, ओह माई गॉड…मैं पूछूंगा ऐसा कैसे हुआ।

पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के चलते मशहूर हुए कॉमेडियन श्याम रंगीला ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। वह गुरुवार को पार्टी में शामिल हुए थे। राजस्थान के आप प्रभारी विनय मिश्रा ने श्याम रंगीला को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। श्याम रंगीला ने इस मौके पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की। रंगीला ने कहा, 'मैंने आम आदमी पार्टी को छोड़कर ऐसा कोई दल या नेता आज तक ऐसा कोई नेता नहीं देखा, जो यह कहता हो कि यदि आपको मेरा काम पसंद नहीं है तो फिर अगली बार मुझे वोट मत देना। मैं उनसे प्रभावित था और इसकी चलते पार्टी जॉइन कर रहा हूं।'

श्याम रंगीला ने कहा कि पार्टी ने उन्हें फिलहाल कोई जिम्मेदारी नहीं दी है क्योंकि उन्होंने स्वतंत्र रूप से काम करने की अपील की थी। आम आदमी पार्टी ने भी श्याम रंगीला के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी है। आप ने ट्वीट किया, 'राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। श्याम रंगीला लोगों के उदास चेहरों पर अपनी कॉमेडी के जरिए मुस्कान लाते रहे हैं। अब वह अपनी कला के जरिए आम आदमी पार्टी की ओर से स्वास्थ्य और शिक्षा क्रांति के बारे में लोगों को बताएंगे और जागरूक करने का काम करेंगे। आम आदमी पार्टी देश में पॉलिटिक्स ऑफ वर्क कर रही है।'

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के काम की तारीफ करते हुए श्याम रंगीला ने कहा कि दूसरे दलों की तरह वह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करती। रंगीला ने कहा कि हाल ही में पंजाब में जीत हासिल करने से पहले ही मैं आप का समर्थन करता था। इसकी वजह उसका दिल्ली में किया गया काम रहा है। श्याम रंगीला ने राजस्थान में भी आप के आने की उम्मीद जताते हुए कहा, 'राजस्थान के लोग भी बदलाव की ओर देख रहे हैं। इस बार वे आप को मौका देना चाहते हैं। यदि आप अच्छा काम नहीं करती है तो फिर 5 साल बाद लोग एक बार फिर से बदलाव कर सकते हैं और मैं खुद उनका साथ दूंगा।'

हालांकि श्याम रंगीला इससे पहले 2014 के आम चुनाव में भाजपा का समर्थन कर चुके हैं। उन्होंने उसे लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि तब मैं विकास और बदलाव की बातों से प्रभावित हो गया था। उन्होंने कहा, 'मैं रैलियों में गया था और स्वतंत्र रूप से भाजपा के लिए काम किया था। पार्टी की ओर से किसी भी नेता ने मुझे इसलिए नियुक्त नहीं किया था।'

ईद पर बवाल के बाद जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू, CM गहलोत ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक ।राजस्थान के जोध...
03/05/2022

ईद पर बवाल के बाद जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू, CM गहलोत ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक ।

राजस्थान के जोधपुर में कई इलाकों में कल तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह फैसला ईद के मौके पर हुए बवाल के बाद तनाव को देखते हुए लगाया गया है। बताया गया है कि कुल 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर बैठक बुलाई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस उपायुक्त राजकुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जोधपुर कमिश्नरी के जिला पूर्व के थाना क्षेत्र उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खंडा फलसा में कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा जिला पश्चिम के थाना क्षेत्र प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर और सरदारपुरा में भी कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि इन इलाकों में आज दोपहर एक बजे से कल मध्यरात्रि 12 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति अपनी गृह सीमा से बिना अनुमति पत्र के बाहर नहीं निकलेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि हालात को देखते हुए कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। साथ ही सभी से शांति बरतने की अपील की थी।

गौरतलब है कि शहर के जालोरी गेट चौराहा पर सोमवार रात को हंगामा हुआ। माना जा रहा है कि यह विवाद धार्मिक झंडा हटाने को लेकर हुआ है। इसके बाद जिले में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक ठप कर दी गई थी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छोटी सी बात को लेकर कहासुनी बाद में मारपीट में बदल गई। सोमवार रात चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और चौराहे के सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद की शुरुआत हुई। इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने‌ को लेकर नाराज लोगों का हुजूम जुट गया।

जोधपुर में जालोरी गेट से भीड़ ने भगवा झंडा हटाया, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज ।शहर में सोमवार...
03/05/2022

जोधपुर में जालोरी गेट से भीड़ ने भगवा झंडा हटाया, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज ।

शहर में सोमवार की रात ईद-उल-फितर और अक्षय तृतीया त्योहार से ठीक पहले दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पें देखी गई। झड़प की सूचना सबसे पहले जालोरी गेट चौराहे पर तब मिली जब एक समुदाय के कुछ बदमाशों ने ईद से पहले बालमुकंद बिस्सा सर्कल में इस्लामिक झंडा फहराया और भगवा झंडा हटा दिया। इसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। देखते ही देखते दोनों समुदायों के बीच बहस हिंसक हो गई। पथराव की भी सूचना मिली और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

कथित तौर पर, घटना को कवर करने वाले मीडियाकर्मी भी पुलिस के गुस्से का शिकार हो गए। पुलिसकर्मियों ने 4 मीडियाकर्मियों को पीटा। फिलहाल पूरे शहर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने त्योहारों को सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है।

हिंसक झड़पों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। जोधपुर संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश में पूरे जोधपुर जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

इंसानियत की मिसाल, अहमदाबाद में हिंदू शख्स को मुस्लिम परिवार ने डो’नेट किया बेटे का दि’ल।एक तरफ देशभर में धा,र्मिक आधार ...
29/04/2022

इंसानियत की मिसाल, अहमदाबाद में हिंदू शख्स को मुस्लिम परिवार ने डो’नेट किया बेटे का दि’ल।

एक तरफ देशभर में धा,र्मिक आधार पर वि,वा,द की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे मामले भी सामने आ जाते हैं, जो आपसी सौहार्द की नजीर पेश कर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात के अहमदाबाद में सामने आया। यहां ब्रेन डे,ड हो चुके एक मुस्लिम शख्स का दि,ल जरूरतमंद हिंदू व्यक्ति के सी,ने में ट्रां,स,प्लां,ट किया गया। जब यह ऑपरेशन चल रहा था तब एक तरफ मुस्लिम परिवार नमाज पढ़ रहा था तो वहीं दूसरी तरफ प्रार्थनाओं का दौर भी जारी था।

दरअसल, 25 वर्षीय अब्दुल (परिवर्तित नाम) 23 अप्रैल को सड़क हा,दसे का शि,कार हो गया था। कच्छ निवासी अब्दुल एक्टिवा चलाते समय सामने से आ रही दूसरी एक्टिवा से ट,क,रा गया था। हा,दसे के बाद उसके परिवार के सदस्य तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने के कारण उसे अहमदाबाद के सिविल अ,स्पताल रे,फर कर दिया गया।

अहमदाबाद सिविल अ,स्पताल के चिकित्सा अधीक्षक राकेश जोशी ने बताया कि अब्दुल को मे,डिकल जांच के बाद हमारे अ,स्पताल लाया गया। जांच में पता चला कि उसका ब्रेन डे,ड हो चुका है। उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था, लेकिन उसके शरीर के अं,ग काम कर रहे थे। हमें लगा कि उसके अं,ग दूसरे जरूरतमंद रो,गियों के लिए बहुत काम के साबित हो सकते हैं. हमने जां,च शुरू की। इस बीच डॉक्टरों की टीम ने अब्दुल के परिवार को अं,ग,दान का महत्व समझाया और वे तैयार हो गए। श,रीर से दि,ल निकालने के बाद सि,म्स अ,स्पताल में 52 वर्षीय व्यक्ति को ट्रां,स,प्लांट किया गया।

बता दें कि अहमदाबाद के विधायक ग्यासुद्दीन शेख लंबे समय से इस तरह के अं,ग दान की मुहिम चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में यह पहली बार है, जब किसी मु,स्लिम व्यक्ति ने अं,ग,दान किया है. रमजान के महीने में यह बहुत बड़ा दिन है। हम लंबे समय से ब्रेन डे,ड व्यक्ति के परिवारों को अं,ग,दान के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे थे। हमारे समुदाय में अं,ग,दान ना करने की कई मान्यताएं है, जो ग,लत हैं।

विधायक इमरान खेड़ावाला ने कहा कि वह उस परिवार को धन्यवाद देते हैं, जिसने अं,ग,दान की पहल की। वह व्यक्ति अब हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उसने एक पूरे परिवार को जीवन दिया ह। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि अं,ग,दा,न करने के लिए आगे आएं।

यूपी समेत कई राज्यों में बिजली के झटके, भीषण गर्मी के बीच कटौती से परेशानी का सामना करना कर रहे लोग।देश के लोगों पर गर्म...
29/04/2022

यूपी समेत कई राज्यों में बिजली के झटके, भीषण गर्मी के बीच कटौती से परेशानी का सामना करना कर रहे लोग।

देश के लोगों पर गर्मी (Heat) की दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में बिजली की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। कोयले की कमी के गहराते संकट के बीच दिल्ली सरकार ने भी कुछ प्रतिष्ठानों तक बिजली सप्लाई को जारी रखने में असमर्थतता जताई है।

दिल्ली सरकार ने मेट्रो ट्रेनों और अस्पतालों समेत राजधानी के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया कराने में असमर्थतता जताई है। दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने ऊर्जा संकट पर आपातकालीन बैठक की और केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी को बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयला मुहैया कराए।

दिल्ली सरकार ने कहा है कि दादरी-सेकेंड और ऊंचाहार बिजली स्टेशनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से दिल्ली मेट्रो और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों समेत कई जरूरी संस्थानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति में समस्या हो सकती है।

नेशनल पावर पोर्टल की डेली कोल रिपोर्ट के मुताबिक दादरी-सेकेंड, ऊंचाहार, कहलगांव, फरक्का और झज्जर बिजली संयंत्रों में कोयले की भारी कमी है। भीषण गर्मी के साथ, देश के कई हिस्सों में ब्लैकआउट शुरू हो गया है। कई राज्य बिजली संकट का सामना कर रहे हैं।

झारखंड में बिजली संकट ने लोगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। झारखंड में रांची में बिजली गुल होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजस्थान में 4-4 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। आने वाले दिनों में बिजली कटौती और बढ़ सकती है। बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ी है। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की भीषण कटौती जारी है। पंजाब और बिहार में भी बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। यहां भी कटौती जारी है।

प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे, रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी।लगातार चुनावों में कांग्रेस को मिली ...
26/04/2022

प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे, रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी।

लगातार चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद अब 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए पार्टी में कई तरह के बदलावों के सुझाव दिए गए और इसमें चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही थी। लेकिन अब कांग्रेस की तरफ से एक बयान सामने आया है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की कमेटी में शामिल होने से इनकार कर दिया है। वहीं, प्रशांत किशोर ने भी कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस जॉइन करने से मना कर दिया। मंगलवार को उन्होंने खुद इसकी जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है।

दरअसल, प्रशांत किशोर ने ट्वीट में लिखा कि मैंने एम्पावर्ड ऐक्शन ग्रुप (ईएजी) के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। मेरी विनम्र राय है कि पार्टी को मुझसे ज्‍यादा उसे नेतृत्‍व और सुधारों के साथ सांगठनिक समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए सामूहिक इच्‍छाशक्‍ति की जरूरत है।



वहीं, सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया और प्रशांत किशोर को जिम्मेदारी देते हुए ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन, उन्होंने मना कर दिया। हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं।


इससे पहले कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव में क्या नीति रहेगी, इसका फैसला एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ही करेगा। 10 जनपथ में हुई बैठक में कांग्रेस ने भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लिया गया, जिसके तहत कांग्रेस ने 6 नई कमेटियां बनाई गईं।

इन सभी 6 कमेटियों के अलग-अलग संयोजक के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, भूपिंदर सिंह हुड्डा और अमरिंदर सिंह वारिंग काम करेंगे।

बीजेपी नेता हरकेश मटलाना गिरफ्तार, डॉ अर्चना सुसाइड केस में  मुख्य आरोपी अब भी फरार ।राजस्थान के दौसा के लालसोट में एक प...
24/04/2022

बीजेपी नेता हरकेश मटलाना गिरफ्तार, डॉ अर्चना सुसाइड केस में मुख्य आरोपी अब भी फरार ।

राजस्थान के दौसा के लालसोट में एक प्राइवेट हॉस्पिटल की डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड केस में एसआईटी और स्पेशल पुलिस टीम ने भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष हरकेश मटलाना को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी पुलिस भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि मुख्य आरोपी शिवशंकर जोशी अभी गिरफ्तार नहीं हो सका है। पुलिस आरोपी की तलाश में कई राज्यों में जगह-जगह दबिश देकर उसे गिरफ्तार करने प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी बल्या जोशी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वह अभी भी फरार चल रहा है। लेकिन उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक दर्जन टीमें देश के कई राज्यों में तलाश कर रही हैं। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता जितेंद्र गोठवाल समेत कई लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। वहीं शिवशंकर जोशी को मुख्य आरोपी बनाया गया था।

बता दें कि हाल ही में लालसोट में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद महिला के परिवार वालों ने उस हॉस्पिटल की डॉ. अर्चना शर्मा(Dr. Archana Sharma) पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद डॉ. अर्चना(Dr. Archana Sharma) डिप्रेशन में आ गई थी। और मंगलवार सुबह 11 बजे उन्होंने आत्महत्या कर ली। बता दें कि डॉ. अर्चना और उनके पति डॉ. सुनीत उपाध्याय का लालसोट में ही आनंद हॉस्पिटल है।

जहां लालसोट के खेमावास का एक निवासी अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लेकर आया था। लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिवार ने डाक्टर पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की और हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन किया था। उन्होंने इसको लेकर थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया। जिसके बाद डाक्टर ने सुसाइड कर लिया था।

बीजेपी विधायक संदीप शर्मा ने की तारीफ कहा- मंत्री धारीवाल ने कोटा का स्वरूप बदल दिया, धारीवाल ने भी संदीप शर्मा को बताया...
24/04/2022

बीजेपी विधायक संदीप शर्मा ने की तारीफ कहा- मंत्री धारीवाल ने कोटा का स्वरूप बदल दिया, धारीवाल ने भी संदीप शर्मा को बताया लोकप्रिय।

कांग्रेस बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का कोई मौका नहीं छोड़ते। लेकिन कोटा में रविवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां एक कार्यक्रम पर साथ आए बीजेपी विधायक संदीप शर्मा और कांग्रेस सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल एक मंच पर साथ बैठे। यही नहीं, कार्यक्रम में बीजेपी विधायक संदीप शर्मा ने यूडीएच मंत्री की जमकर तारीफ भी की।

उन्हें कुबेर तक बता दिया और कहा कि सच्चे मन से धारीवाल से जो भी मांगा जाता है वह मिल जाता है। दरअसल कोटा के यूआईटी ऑडिटोरियम में रैगर महासभा की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे थे। इसी दौरान संबोधन में विधायक संदीप शर्मा ने मंत्री शांति धारीवाल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि समाज के युवा लोग जब उनके पास आए तो उन्होंने कहा कि आपने समाज के लिए बहुत काम किया है।

अब समाज को एक छात्रावास की जरूरत है। संदीप शर्मा ने कहा कि हम खजाना ढूंढ रहे हैं और कुबेर हमारे पास बैठे हैं। यह बात उन्होंने शांति धारीवाल के लिए कही। संदीप शर्मा ने आगे कहा कि वह यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को जानते हैं। धारीवाल ने कोटा का स्वरूप बदल दिया है। उनसे सच्चे दिल से कुछ भी मांगने जाओ तो वह कभी मना नहीं करते। अगर झूठे मन से मांगोगे तो कुछ नहीं मिलेगा लेकिन सच्चे दिल से मांगने पर धारीवाल कभी खाली नहीं लौटाते। इस बात पर ऑडिटोरियम में जमकर तालियां बजने लगी। एकबारगी तो शांति धारीवाल भी बात को नहीं समझ पाए तो उन्होंने पास ही बैठे कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी से पूछा कि संदीप शर्मा क्या कह रहे हैं। त्यागी ने उन्हें बताया कि संदीप शर्मा ने कहा कि सच्चे दिल से मांगने पर धारीवाल कभी मना नहीं करते।

कोटा शहर में चल रहे विकास कार्यों पर बीजेपी के नेता ही कई बार सवाल उठा चुके हैं। पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल मैं तो आरोप तक लगाया कि शहर में अनियोजित तरीके से चल रहे विकास कार्यों की वजह से रोज सड़क हादसे होते हैं। यही नहीं 29 अप्रैल को प्रहलाद गुंजल नगर निगम के बाहर बड़ा प्रदर्शन भी करने वाले हैं। वही उनकी पार्टी के विधायक यूडीएच मंत्री की तारीफ करते नजर आए। जिसके बाद कोटा के राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई।

इलाज हुआ महंगा, लोहिया अस्पताल में एक रुपये के बजाय 100 रुपये में बनेंगे पर्चे में, दवाएं भी मुफ़्त नहीं, नये नियम होंगे ...
24/04/2022

इलाज हुआ महंगा, लोहिया अस्पताल में एक रुपये के बजाय 100 रुपये में बनेंगे पर्चे में, दवाएं भी मुफ़्त नहीं, नये नियम होंगे लागू ।

लोहिया अस्पताल में कई नए नियम लागू होंगे। बता दें लोहिया अस्पताल को लोहिया संस्थान में विलय के बाद भी यहां एक रुपये के पर्चे पर मरीजों का इलाज हो रहा था। वही, अब लोहिया अस्पताल के नियमों में कई अहम बदलाव किए जाएगें। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मरीजों को एक रुपये की जगह 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

बता दें, अस्पताल- लोहिया संस्थान का 2 साल पहले विलय हुआ था। दरअसल, लोहिया संस्थान को MBBS की मान्यता देने को पास में संचालित लोहिया अस्पताल को संयुक्त रूप से जोड़कर इन दोनों का विलय कर दिया गया था। विलय के 2 साल बाद नए नियम लागू होने थे। साथ ही जांच व दवाओं के लिए भी अलग से पैसे देंगे होंगे।

बता दें, लोहिया अस्पताल में अब नहीं मिलेंगी फ्री दवाएं,न होगी फ्री जांच। विलय के 2 वर्ष पूरे होने वाले है। जल्द सभी नए नियाम लागू कर दिए जाएंगे।
प्रदेश में आगामी 5 सालों में मेडिकल कॉलेजों की सीटों को दोगुना करने की योजना है. इसमें एमबीबीएस की 7000 सीटें, पीजी की 3000, नर्सिंग की 14,500 और पैरामेडिकल की 3600 सीटों को बढ़ाया जाएगा। आने वाले 100 दिनों में प्रदेश में हॉस्पिटल की स्थापना प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेडिकल कॉलेजों में 30 बेड और 4 रिजर्व करने के निर्देश दिए गए हैं।

शुक्रवार रात 12 बजे के बाद बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड पूरी तरह से फुल हो गई। करीब 40 मरीज विभिन्न संस्थानों से रेफर होकर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे थे। ऐसे में गंभीर मरीजों के इलाज को लेकर यहां अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। साथ ही मरीजों को तत्काल वार्ड में शिफ्ट कराया गया। इसके बाद दूसरे मरीजों की भर्ती हो सके।

जम्मू में मोदी का ऐतिहासिक दौरा:पीएम ने 20 हजार करोड़ की सौगात दी, कहा- लोकतंत्र J&K की जड़ों तक पहुंचा, ये देश के लिए म...
24/04/2022

जम्मू में मोदी का ऐतिहासिक दौरा:पीएम ने 20 हजार करोड़ की सौगात दी, कहा- लोकतंत्र J&K की जड़ों तक पहुंचा, ये देश के लिए मिसाल।

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। आज जम्मू के सांबा जिले के पल्ली गांव से देश भर की ग्राम सभाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है। मैं यहां केवल विकास का संदेश लेकर आया हूं।

प्रधानमंत्री ने इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की नई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं जल निकायों का कायाकल्प सुनिश्चित करने की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अमृत सरोवर नाम से एक नई पहल भी शुरू की गई है। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करना है।

पीएम ने आज अपने संबोधन में वोकल फॉर लोकल का मंत्र दोहराया। पीएम ने कहा कि भारत का विकास वोकल फॉर लोकल के मंत्र में छिपा है। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र के विकास की ताकत भी लोकल गवर्नेंस में है। पंचायतों के काम का दायरा भले ही लोकल है, लेकिन इसका प्रभाव वैश्विक होने वाला है।

पीएम मोदी ने पंचों को संबोधित कर कहा कि ग्राम पंचायतों को अब सबको साथ लेकर एक नया काम करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो एनीमिया, कुपोषण से देश को बचाने का बीड़ा उठाया है उसके लिए हर वर्ग के लोगों को जागरूक करना होगा। यह जिम्मेदारी पंचों की है।

पीएम ने कहा कि, केंद्र की मंशा है कि कि गांवों के विकास में पंचायतों का एक अहम योगदान हो। उन्होंने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि गांव के विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट की योजना बनाने और उसके अमल में पंचायत की भूमिका और बढ़ाई जा सके। पीएम ने पल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र हो या विकास जम्मू-कश्मीर एक नई मिसाल बन रहा है। पिछले दो-तीन वर्षों में जम्मू-कश्मीर में विकास के नए आयाम गढ़े गए हैं और जम्मू-कश्मीर में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर में मनाया जा रहा पंचायती राज दिवस एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि जब जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र जमीनी स्तर पर पहुंच गया है। इसके पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और सांबा में 108 जन औषधि केंद्रों के साथ पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी किया। अब पल्ली गांव सौर ऊर्जा से जगमग करेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने 3100 करोड़ की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन किया । 8.45 किमी लंबी सुरंग दोनों जगहों के बीच सड़क की दूरी को 16 किमी कम कर देगी। प्रधानमंत्री ने किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी है।

वेंकैया नायडू ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का किया उद्घाटन, अनुराग ठाकुर बोले- खेल की भावना का करें सम्मान । कर्नाटक...
24/04/2022

वेंकैया नायडू ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का किया उद्घाटन, अनुराग ठाकुर बोले- खेल की भावना का करें सम्मान ।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज हुआ। इस दौरान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इसका उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावर चंद गहलोत और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। मैं तो कहूंगा कि आप खेल की भावना का सम्मान करिए और आगे बढ़ें। मुझे भरोसा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी जो छात्र यूनिवर्सिटी खेलों में खेल रहे हैं उनको भविष्य में आप देश के लिए खेलते हुए देखेंगे।

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि यूनिवर्सिटी एक ऐसी जगह है जहां आपको हर क्षेत्र में बेहतर होने का मौका मिलता है। यही समय है जब आपको बाहर निकलकर साहसी कार्य करना चाहिए। आप अपने पंख खोलो और जितना उड़ सकते हो उड़ो। जो भी असंभव हो उसे अपने प्रयास से संभव कर दिखाओ।

गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन कोरोना महामारी के कारण एक साल की देरी से हो रहा है। इसमें 200 से अधिक यूनिवर्सिटी के 4,000 से अधिक खिलाड़ी 20 खेलों में हिस्सा लेंगे। जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, निशानेबाजी, तैराकी, टेनिस जैसे खेल शामिल हैं।

टीवी चैनलों के रूस-यूक्रेन युद्ध और दिल्ली हिंसा की कवरेज पर सरकार ने जताई आपत्ति, जारी की सख्‍त एडवाइजरी ।केंद्र सरकार ...
23/04/2022

टीवी चैनलों के रूस-यूक्रेन युद्ध और दिल्ली हिंसा की कवरेज पर सरकार ने जताई आपत्ति, जारी की सख्‍त एडवाइजरी ।

केंद्र सरकार ने टीवी चैनलों की कवरेज को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी कर दी है। विशेष तौर पर ये एडवाइजरी यूक्रेन-रूस संघर्ष और दिल्ली दंगों के टेलीविजन कवरेज पर आपत्ति जताते हुए जारी की गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चैनलों से किसी भी तरह का भड़काऊ कंटेंट न चलाने की सलाह दी है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा और रूस युक्रेन युद्ध की कवरेज को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि उन्हें संबंधित कानूनों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम कोड का पालन करना चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली की घटनाओं पर टेलीविजन चैनलों पर कुछ बहसों में असंसदीय, उत्तेजक और सामाजिक रूप से अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

अभी हाल ही में अलवर में मंदिर गिराने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। पिछले हफ्ते उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई और उसके बाद वहां पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। इसके बाद से टीवी चैनलों पर डिबेट हो रही हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि अधिनियम के तहत कार्यक्रम संहिता की धारा 6 में कहा गया है कि केवल सेवा में कोई भी कार्यक्रम नहीं चलाया जाना चाहिए,

जो शालीनता के खिलाफ हो। जिसमें मित्र देशों की आलोचना हो, धर्मों या समुदायों पर हमला हो या धार्मिक समूहों का अपमान करने वाले वीडियो फुटेज या फिर बयान हो, जो साम्प्रदायिक मनोवृत्तियों को बढ़ावा देते हैं। इसमें अश्लील, मानहानिकारक, जानबूझकर, झूठे और विचारोत्तेजक संकेत और फेक रिपोर्टिंग दिखाई गई हो।

हनुमान चालीसा विवाद  सांसद नवनीत राणा और उनके पति गिरफ्तार ।महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर राजनीति गरमाने ल...
23/04/2022

हनुमान चालीसा विवाद सांसद नवनीत राणा और उनके पति गिरफ्तार ।

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। मुंबई पुलिस ने शनिवार शाम को विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा को कथित तौर पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में यहां उपनगरीय खार में उनके घर से गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपनी योजना को रद करने के कुछ घंटों बाद यह घटनाक्रम सामने आया।

राणा दंपत्ति पर आईपीसी की धारा 153 (ए) (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल कार्य करना) और धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा कि शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का पूरे प्रकरण को संभालने का तरीका “बहुत बचका ।

इधर, सत्तारूढ़ शिवसेना के कड़े विरोध के बीच रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना छोड़ दी। उन्होंने कहा कि वह एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शहर के दौरे के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने उपनगरीय खार में अपने आवास पर दोपहर में पत्रकारों से बात करते हुए निर्णय की घोषणा की। उनके घर के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता दिनभर डेरा डाले रहे। शिवसैनिकों ने उन्हें सबक सिखाने की भी धमकी दी।

राणा दंपत्ति ने शुक्रवार को कहा था कि वे उपनगरीय बांद्रा में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर शनिवार सुबह नौ बजे हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपनी योजना पर अडिग हैं। सुबह शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़कर उनके खार स्थित आवास के परिसर में घुसने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। राणा दंपत्ति को अपने घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा, क्योंकि बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के कारण स्थिति बढ़ सकती थी।

रवि राणा, जो अमरावती जिले के बडनेरा से निर्दलीय विधायक हैं, ने कहा कि विपक्ष के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुझसे बात की और मुझे बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से एक दिन पहले किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हमने सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के अपने फैसले को वापस लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस ने महाराष्ट्र में बहुत बड़ा विकास किया है, जबकि उद्धव ठाकरे ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में कुछ भी नहीं किया है।

सांसद नवनीत राणा व उनके विधायक पति रवि राणा को शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने नोटिस देकर चेताया था कि वे मुख्यमंत्री के निजी निवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़कर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास न करें। महाराष्ट्र के अमरावती जिले की बडनेरा सीट से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी निवास मातोश्री के बाहर शनिवार को अपनी सांसद पत्नी के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। रवि राणा 2014 से 2019 तक देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन कर चुके हैं।

उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा भी निर्दलीय सांसद होने के बावजूद इन दिनों लोकसभा में मोदी सरकार के पक्ष में बोलती दिखाई देती हैं। हाल ही में मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का आह्वान किए जाने के बाद रवि राणा और नवनीत राणा अपने चुनाव क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए थे। गुरुवार को उन्होंने उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित घर के सामने भी हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा कर दी।

राजस्थान के बाद अब दिल्ली में ढहाया जाएगा एक और मंदिर, ‘आप’ ने बीजेपी पर लगाए आरोप, आतिशी बोलीं- नहीं चलने देंगे बुलडोजर...
23/04/2022

राजस्थान के बाद अब दिल्ली में ढहाया जाएगा एक और मंदिर, ‘आप’ ने बीजेपी पर लगाए आरोप, आतिशी बोलीं- नहीं चलने देंगे बुलडोजर ।

पूरे देश में जहां एक तरफ दिल्ली के जहांगीरपुरी में एमसीडी के अतिक्रमण विरोध अभियान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ने का विवाद सुर्खियों में आ गया। अलवर के राजगढ़ कस्बे में मंदिर को अतिक्रमण के तहत तोड़ा गया, जिसके बाद बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर नजर आ रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी ने केंद्र सरकार की ओर से जारी एक लेटर को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें दिल्ली के एक मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया गया है।

अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने मंदिर को गिराने पर तेज हुए विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने केंद्र द्वारा जारी एक पत्र साझा किया है, जिसमें दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में एक मंदिर को गिराने का आदेश दिया गया है। लेटर में बताया गया है कि धार्मिक संरचना बिना किसी प्राधिकरण के सरकारी भूमि पर बनाई गई थी। पत्र में आदेश दिया गया था कि 7 दिनों के भीतर जमीन खाली करनी होगी, ऐसा नहीं करने पर मंदिर को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

वहीं राजगढ़ के मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई पर अलवर कलेक्टर के मुताबिक मंदिर को गिराने का फैसला आम सहमति बनने के बाद लिया गया। अलवर जिला कलेक्टर नकाते शिवप्रसाद मदन ने कहा कि सभी को व्यक्तिगत रूप से 6 अप्रैल को नोटिस दिया गया था और अतिक्रमण विरोधी अभियान से दो दिन पहले एक घोषणा की गई थी। बता दें कि अतिक्रमण विरोधी अभियान 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को चलाया गया था। डीएम ने कहा कि कोई कानूनी ढांचा नहीं तोड़ा गया और विध्वंस अभियान के दौरान कोई विरोध नहीं हुआ।

अलवर एडीएम सुनीता पंकज के मुताबिक राजगढ़ नगर पालिका ने पिछले साल सितंबर में प्रस्ताव लेकर आई थी, जिसका क्रियान्वयन 17 अप्रैल को किया गया था। लोगों को पहले सूचित किया गया था कि इसे (मंदिर) हटा दिया जाएगा, तब से लेकर अब तक हमें स्थानीय लोगों की तरफ से किसी भी तरह का विरोध करने का आवेदन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि 3 मंदिर थे 2 निजी और 1 नाले पर मंदिर बनाया गया था। प्रशासन ने लोगों से सर्वसम्मति से मूर्तियों को हटाया। नगर पालिका द्वारा लोगों की सर्व सहमति से निर्विवाद स्थल पर मंदिर बनेगा।

राजस्थान के रास्ते प्रियंका को राज्यसभा भेजने की तैयारी में कांग्रेस, रॉबर्ट वाड्रा के नाम पर भी हो रहा विचार, समझिए पूर...
23/04/2022

राजस्थान के रास्ते प्रियंका को राज्यसभा भेजने की तैयारी में कांग्रेस, रॉबर्ट वाड्रा के नाम पर भी हो रहा विचार, समझिए पूरा गणित।

कांग्रेस पार्टी उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस पार्टी में राजस्थान में राज्यसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों में से 4 सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं, जोकि आगामी 4 जुलाई को खाली होने वाली हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी उपयुक्त चेहरे की तलाश कर रही है।

पार्टी अब तक जिन नामों पर विचार कर रही है, उनमें प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ-साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के नाम पर विचार किया जा रहा है। हालांकि जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस की तरह से एक नाम सबसे ज्यादा चौंका देने वाला है और वो नाम है पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का।

इन सभी चारों सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है लेकिन पार्टी को चुनाव में नुकसान होने वाला है। साल 2018 में राजस्थान की बदलती हुई सत्ता के चलते इन 4 में से 3 सीटों में ये साफ है। 4 में से 2 सीटें कांग्रेस को तो एक भाजपा को मिलने की पूरी संभावना है लेकिन एक सीट किसके पाले में जाती है, ये साफ नहीं है।

खासबात ये है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के राजस्थान के रास्ते राज्यसभा जाने से अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की दूरी जरूरत थोड़ी कम हो सकती है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की सचिन पायलट से मुलाकात के 3 घंटे मुलाकात की थी जिसके बाद सचिन ने कहा कि 2 साल पुरानी कमेटी को लेकर उनकी कांग्रेस अध्यक्ष से चर्चा हुई। जिसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा तो यह है कि रॉबर्ट वाड्रा को कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के रास्ते भी राज्यसभा भेज सकती है। क्योंकि छत्तीसगढ़ की 2 सीटों के लिए चुनाव होने वाला है।

Address

Bhagat Ki Koti
Jodhpur
340001

Products

Monthly Newspaper having 36 Colour pages.

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahatvapoorna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahatvapoorna:

Videos

Share

Very impressive sustenance Decision

Our Publications are India


Other Jodhpur media companies

Show All