03/02/2025
बहुत ही शर्मनाक व्यवहार !
प्रोटोकॉल में SDM साहब आप बेशक बड़े होंगे, एक डॉक्टर ने डॉक्टर बनने के लिए आप लोगों से ज्यादा पढ़ाई कर रखी होती है, अपने समय के तहसील और जिला टॉपर रहे होते हैं !
आपने तो क्या पता आर्ट के सब्जेक्ट पढ़ कर RAS की परीक्षा पास करी हो, जिस डॉक्टर से आप बदतमीजी कर रहे है, उसने तो साइंस के सब्जेक्ट पढ़ रखे हैं !
डॉक्टर भी एक Class 1 अधिकारी होता है, उसके बार बार कहने के बाबजूद कि 250 मरीजों की OPD पर वो अकेला डॉक्टर है, आप उसे एक ही मरीज पर खड़े होने के लिए मजबूर कर रहे हो, जबकि उसने उस मरीज का निरीक्षण कर रखा है !
जब वही डॉक्टर आपके आगे जायज़ मांग रखता है कि आप एक ओर डॉक्टर उपलब्ध करवा दीजिए, इस पर आपको जवाब नहीं आता !
Man Power की कमी झेलते हुए भी वो अकेला मैदान में डट कर खड़ा है, और उसे शाबाशी देने की बजाए, आप उसे पुलिस में फसाने की धमकी देते हैं ! इस से ज्यादा शर्मनाक और निंदनीय क्या हो सकता है !
आपको अगर जानकारी का अभाव है तो बता देता हूं कि राजस्थान के हर जिले और तहसील में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी है, सरकार ने इतने प्रयत्न कर लिए फिर भी डॉक्टर ज्वाइन नहीं करते !
उसके लिए आप जैसे लोग और नीतियां ही जिम्मेदार होती हैं !
आप लोगों का क्या है, आपके पास तो पैसे हैं, शहरों में रहते हो, गांव वाले और गरीब लोग कहां जाएं !
उनके लिए तो सरकारी डॉक्टर किसी फरिश्ते से कम नहीं !
ऐसे एसडीएम पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए CMO Rajasthan