Jodhpur Discom - News & Scheme

  • Home
  • Jodhpur Discom - News & Scheme

Jodhpur Discom - News & Scheme इस पेज पर आपको जोधपुर डिस्कॉम से संबंधित सभी सूचनाएं तथा योजनाए की जानकारी प्रदान की जाती हे

For any electricity complaint Call centre no 18001806045What's app no9414059048 jodhpur 9414059075 bikaner9414059074 bar...
23/05/2024

For any electricity complaint
Call centre no 18001806045
What's app no
9414059048 jodhpur
9414059075 bikaner
9414059074 barmer

09/07/2023

*बिजली विभाग का संदेश*
*बिजली जाते ही फ़ोन ना करे, कृपया 10 मिनट तक इंतजार करे*
*बारिश का मौसम चल रहा है बिजली जनित हादसे से बचने हेतु निम्न सावधानियां बरतें* 1.बिजली के खंभों को छुने से बचे।
2.बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे।
3.यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करे।
4.नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।
5.खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करे ।
6.बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज , जेई,संबंधित सब स्टेशन पर सूचना देवे ।
7.यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते
से या पानी में जाने से बचे व
दूसरों को भी सावधान करें ।
8.यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचे।
9.ट्रांसफार्मर, लाइनो पर बम्बू से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डाले, हेवी लाइनों पर रिसाव होने से व ग्राउंड होने से
बड़ा हादसा हो सकता है ।
10.किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करे ।
11.यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई या फिर सब स्टेशन पर सूचना देवे ताकि समय पर सुधार हों सके ।
12.बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंट्रिवाल में अतिक्रमण ना करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो
सकता है।
13.घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें ।
14.घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने
उपकरण को उससे जोड़े रखे।
15.अपने सभी स्विच,एमसीबी, इएलसीबी उच्च कोटि की ही काम में लावे व लगावें ।
16.बगैर जानकारी के किसी भी उपकरण को छुने या खोलने से बचे ।
17.यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने हेतु निम्न कार्य करे — [सबसे पहले अपने आपको किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें, फिर अपने जूते, जो भीगे ना हो, कोई भी धातु लगे ना हो,वह पहने,फिर किसी इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे,
यदि शोक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे ।
व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए।]
*बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती हैं तो हंगामा ना कर शांत रहे,ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो, उन विपरित परिस्थितियों में भी कोई आपके लिए किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूझ रहा हो*
*इस जानकारी को सभी को शेयर करें और बिजली हादसे से बचे व बचाएं। मकसद आपका स्वस्थ जीवन*
🙏

आमजन से अपील
30/05/2023

आमजन से अपील

30/05/2023

प्रिय उपभोक्ताओं सादर नमस्कार

बारिश का मौसम चल रहा है ।
बिजली जनित हादसे से बचने हेतु ,

निम्न सावधानियां बरतें—

1. बिजली के खंभों को छुने से बचे ।
2. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे ।
3. यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करे ।
4. नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।
5. खेत की मेड़ , पाल पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करे ।
6. बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज , जेईएन, संबंधित सब स्टेशन पर सूचना देवे ।
7. यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करे ।
8. यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने या छंगाई { पाला } करने से बचे , ना करे।
9. ट्रांसफार्मर , लाइनो पर बम्बू से या किसी और चीज से अंकोड़ी {कुंडी} नहीं डाले हेवी लाइनों पर रिसाव होने से ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है ।
10. किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा नही करे ।
11. यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीचे हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेईएन या फिर सब स्टेशन पर सूचना देवे ताकि समय पर सुधार हों सके ।
12. बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंट्रिवाल में अतिक्रमण ना करे हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है।

13. घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें ।
14 . घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखे।
15. अपने सभी स्विच , एमसीबी , इएलसीबी उच्च कोटि की ही काम में लावे , लगावें ।
16 . बगैर जानकारी के किसी भी उपकरण को छुने या खोलने से बचे ।
17. यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने हेतु निम्न कार्य करे —
सबसे पहले अपने आप को किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें फिर अपने जूते जो भीगे ना हो कोई भी धातु लगे ना हो वह पहने फिर

किसी इंसुलेटेड डंडे ( प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों ) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे

यदि शोक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे ।

व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए।


बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती हैं तो हंगामा ना कर शांत रहे
ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो उस विपरित परिस्थितियों में कोई आपके लिए किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूझ रहा हो ।

हमारा भी परिवार है कोई है जो सदैव राह देखता रहता हैं
और ठीक उसी समय कुछ व्यक्ति अपने फोन से धौंस दिखा कर अपने आप को महान समझते है ।
आपके फोन से हम बिजली वालो पर कितना प्रेशर होता है ये आप सोच भी नही सकते और इसी हड़बड़ाहट में हादसा हो जाता है ।

आपकी तो केवल बिजली ही गुल हुई है
आपके फोन कॉल के प्रेशर में यदि कोई हादसा हमारे साथ होता है तो घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ जाता है ।

इस जानकारी को सभी को शेयर करें
और बिजली हादसे से बचे बचाएं ।
मेरा मकसद आपका स्वस्थ जीवन
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🙏🙏🙏
*विद्युत विभाग *

28/05/2023

आप सभी सम्मानीय उपभोक्ताओं से निवेदन है की मौसम आगामी 24 घन्टे तक तेज़ हवाएं रहने की आशंका है , इसलिए बिना वजह अपने नजदीकी कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता , लाइनमैन , frt टीम को बार बार कॉल कर लाइट नहीं होने के लिए कॉल ना करे , स्तिथि को समझे और हमारा सहयोग करे ,ओर जगह जगह पेड़ गिरने से तार और कही जगह पोल टूट गए है , और कही जगह ट्रांसफार्मर भी गिरने की सुचना है , और हवाएं लगातार जारी है , ख़राब मौसम और वर्षा के बंद होने पर विद्युत कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैनमयी टीमे सप्लाई दुरस्त में लगेगी 🛻🛻

⛈️⛈️ख़राब मौसम में हुई विद्युत व्यवधान के लिए डिस्कॉम को खेद है , निश्चित ही सही समय पर विद्युत सप्लाई दुरस्त कर दी जायेगी

आप सब से विनती 🙏
कनिष्ठ अभियंता👷‍♂️ द्वारा सभी सहयोग की अपील
जोधपुर डिस्कॉम 24*7💡💡
Plz share to everyone

03/02/2023
03/09/2022

डिस्कॉम नवाचार:-
अजमेर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता ने किया नया प्रयोग
मोबाइल फोन से संचालित किया पुरा बिजलीघर

विधुत सम्बन्धित शिकायत हेतु आवश्यक नंबर
31/08/2022

विधुत सम्बन्धित शिकायत हेतु आवश्यक नंबर

15/06/2022

पांचो बिजली कंपनियों के कनिष्ठ अभियंता अपनी वेतन विसंगति को लेकर पॉवर इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान के बैनर तले जयपुर में हड़ताल पर
3000 से ज्यादा कनिष्ठ अभियंता हुए एकत्र पिछले 2 दिन से जयपुर हरिबाग मे चल रहा है महापड़ाव
इस महापड़ाव के चलते चरमराई बिजली व्यस्था
संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष उज्ज्वल ने बताया कि 10 इंक्रिमेंट तथा प्रथम ACP 5400 ग्रेड पे की है मुख्य मांग
Ashok Gehlot

जोधपुर डिस्कॉम ने किया सामाजिक सरोकार का कार्य । प्रबंध निदेशक श्री अविनाश  सिंघवी व अन्य अधिकारियों ने आज राजकीय उच्च म...
16/01/2021

जोधपुर डिस्कॉम ने किया सामाजिक सरोकार का कार्य । प्रबंध निदेशक श्री अविनाश सिंघवी व अन्य अधिकारियों ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आंगणवा में 58 विद्यार्थियों को बिस्तर जिसमें रजाई ,गद्दे ,तकिए व चद्दर व नेत्रहीन विकास संस्थान द्वारा संचालित गुरु कृपा मानसिक विमन्दित गृह में 75 बच्चों को टी शर्ट, पजामे,मिठाई व गजक के पैकेट भेंट किए ।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jodhpur Discom - News & Scheme posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share