Jind news जींद बुलेट बाइक विवाद: जींद विधायक कृष्ण मिड्ढा ने सिविल लाईन थाने के एसएचओ विरेन्द्र धनखड़ पर लगाए गंभीर आरोप, विधायक ने कहा मामला पहुंचेगा गृह मंत्री अनिल विज के दरबार।
हम आपको बता दे कुछ समय पहले जींद ट्रैफिक इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह ने विधायक की गाड़ी को रोका था जिसके बाद इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह ससपेंड हुए थे और उनका जींद से ट्रांसफर करवा दिया गया था।
अब ऐसे में आमजन में काफी चर्चा है कि वीरेंद्र धनखड़ का भी जींद से जल्द ट्रांसफर होने वाला है क्योंकि यह विवाद अब विधायक की मूछ का सवाल बन चुका है। क्योंकि एक बुलेट मोटरसाइकल को छुड़वाने के लिए विधायक जी स्वयं सिविल लाइन थाना जींद पहुंच गए थे। ऐसे में अगर एसएचओ का मेवात ट्रांसफर नही हुआ तो विधायक जी की जनता की नजर में वैल्यू ही खत्म हो जाएगी। जनता में काफी चर्चा है कि एसएचओ तो अब गयो।
वैसे जींद की जनता कमेंट बॉक्
Jind news सिविल लाइन थाना के sho ने पकड़ी पटाखे बजाती बुलेट बाईक। जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्डा स्वय पहुंचे छुड़वाने sho ने किया इंकार ये है वो बाईक।
सूत्रों मुताबिक एसएचओ धनखड़ और विद्यायक के बीच हुई बहस। एसएचओ ने विद्यायक के कहने पर भी नही छोड़ी बुलेट बाईक तो सूत्रों मुताबिक विद्यायक ने एसएचओ धनखड़ को मेवात ट्रांसफर करवाने की धमकी दी।
इस बात में कितनी सच्चाई है ये या तो एसएचओ साहब ही साबित कर सकते है या फिर विधायक स्वयं?
जीन्द:- खटकड़ टोल कर्मियों की गुंडागर्दी, दो किसानों को कंबाइन मशीन से उतारकर पीटा। आये दिन आ रही इस तरह की शिकायतें।
जींद में रिलेक्सओ के शोरूम में लगी आग।
विधानसभा में गुस्से से लाल हुए रामकुमार गौतम कहा : मैं बावलीबुच हूं, म्हारे बनाये होए काच्चे काट रहे हैं हम नुए हांडा
Indian National Lok Dal - INLD
होटलों की लूट को दिखाती ये वीडियो
खट्टर साहब, सबको साथ लेकर चलो नहीं तो यहाँ भी केजरीवाल आ जाएगा' - JJP विधायक रामकुमार गौतम
नरवाना के धर्मगढ़ व सच्चा खेड़ा गांव में किसानों द्वारा रबी सीजन में की गई फसलों की बिजाई के रकबे की जानकारी लेते हुए उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
Jind में मिला भ्रूण पुलिस मौके पर पहुंची
Jind news 6मार्च- नकल मारेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया
CRSU के DEC ने हिंदू कन्या कॉलेज के पास कैफे पर मारा छापा, दो स्थानों पर सरेआम गड़बड़ी मिली
हरियाणा के जींद में चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU) और उसके अधीन आने वाले कालेजों में परीक्षाएं चल रही है। परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों मोड़ में आयोजित की जा रही है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है जब ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों की यूएमसी न बन रही हो।
शनिवार को भी उप परीक्षा नियंत्रक ( DEC) डा. अनुपम भाटिया के नेतृत्व में टीम हिंदू कन्या महाविद्यालय के निकट चलाए जा रहे साइबर कैफों पर पहुंची और यहां छात्राओं को एक साथ परीक्षा देते हुए पाया गया। इनमें 16 छात्राएं एक जगह तो दो छात्राएं दूसरी जगह परीक्षा दे रही थी। जिस पर टीम ने सभी छात्राओं की यूएमसी बना दी।
उप परीक्षा नियंत्रक डा. अनुपम भाटिया ने बात की तो बताया कि ऑनलाइन परीक्षा प