Jind News

Jind News जींद की ताजा खबर पाने क लिए page like करे धनय?

09/05/2022

शहर में 10 से ज्यादा बस स्टॉप, लेकिन किसी पर भी बैठने की व्यवस्था नहीं।
शहर के हर बस स्टॉप पर हो बस क्यू शेल्टर

21/04/2022

किसान का सभी तरह से शोषण होता है

#तूड़ी के भाव ने आसमान छू लिए,
#फ़ीड के भाव 2 साल में दो गुना से भी ज्यादा हो गए।
#डीजल के भाव हर रोज़ भड़ने लग रहे हैं।

#दूध के दाम वही के वही पानी के भाव बराबर।
एक रुपया बढ़ जाए तो बताते हैं महंगाई बढ़ गई।

अगर ऐसा ही चलता रहा तो सारा #भारत #नकली_दूध पीएगा। रिजल्ट के तौर पर लोगों का पैसा #हॉस्पिटल में लगेगा।

17/04/2022

एचएसआरडीसी (हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिज डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) ने भिवानी रोड पर अंडरपास बनाने के लिए 11 अप्रैल को टेंडर लगाया है। अजमेर बस्ती और खेम नगर के स्थानीय लोग अंडरपास की बजाय आरओबी की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई हुई है। स्थानीय लोगों अमित कुमार, कुलदीप, नरेश कुमार, ओमप्रकाश, अजय, रमेश, कृष्ण कुमार का कहना है कि वे पिछले 40-50 वर्षों से यहां रह रहे हैं। अंडरपास के लिए जिस जगह को चिन्हित किया गया है, वहां पर चौड़ाई लगभग 40 फीट है। दो बार रेलवे और बीएंडआर की संयुक्त कमेटी ने पहले भी सर्वे किया था तथा अंडरपास को नोट फिजिबल करार दिया था। अंडरपास की चौड़ाई 18-19 फीट और दोनों तरफ दीवार करीब दो-दो फीट बनाई जाती है। दोनों तरफ नाले तीन-चार फीट चौड़े बनाए जाने हैं, जिसके बाद दोनों तरफ सर्विस रोड छह-सात फीट ही बचता है। जिसमें से ना तो कोई एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, कार, ट्रैक्टर नहीं जा सकते। अंडरपास बनने से यहां आने जाने का रास्ता भी बंद हो जाएगा। साथ ही रेलवे फाटक से 210 फुट दूर राजकीय स्कूल भी है, जो कि दो शिफ्टों में चलता है। ठीक उसी के सामने से अंडरपास की शुरूआत होगी। जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। सरकार के निर्देशानुसार तीन करम का रेवेन्यू रास्ता यानि 16.5 फीट का रास्ता सबको दिया जाना होता है। लेकिन यहां तो सिर्फ छह-सात फीट का रास्ता ही बचेगा। इस समस्या के बारे में कालोनियों के लोग मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, विधायक, एडीसी, एचएसआरडीसी, बीएंडआर व रेलवे को भी पत्र भेज चुके हैं। कहीं पर सुनवाई ना होने के बाद हाईकोर्ट का सहारा लिया गया। हाईकोर्ट में यह मामला विचाराधीन है तथा इस बारे में सभी संबंधित विभागों को हाजिर होने के लिए नोटिस भी दिए जा चुके हैं। मामला संज्ञान में होते हुए भी अंडरपास बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

ओवरब्रिज का टेंडर लगने के बाद काम शुरू हो गया था

लोगों ने बताया कि जींद-भिवानी स्टेट हाईवे पर सीएम घोषणा के तहत ओवरब्रिज का टेंडर कर दिया गया था और काम भी शुरू हो चुका था। जिस जगह से ओवरब्रिज शुरू होना था, वहां रोड की चौड़ाई 56-57 फीट है। जिससे सर्विस रोड के लिए भी 16-17 फीट दोनों तरफ रास्ता बच जाता। पिलरों पर पुल बनने से सभी गलियों का रास्ता भी खुला रहता। रेलवे की तरफ से टीवीयू (ट्रेन व्हीकल यूनिट) आंकी जाती है, जिसके अनुसार पिछले छह-सात सालों से भिवानी रोड से वाहनों का आवागमन सबसे ज्यादा है।

निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए आरओबी रद कराया

कालोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ नजदीकी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए स्थानीय विधायक ने धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर ओवरब्रिज को रद करने की सिफारिश की और अंडरपास का प्रपोजल भिजवाया गया। अजमेर बस्ती और खेम नगर के लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच करवाने तथा कुछ लोगों के निजी स्वार्थ के लिए ओवरब्रिज रद करके अंडरपास नहीं बनाए जाने की मांग की है।

08/04/2022

नगरपरिषद जींद में रहे एक मशहूर EO चौहान साहब पर (महिला के साथ जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने की कोशिश) करने के आरोप में धारा 354-B के तहत दर्ज हुई FIR

सूत्रों मुताबिक महिला थाना पुलिस ने आरोपी EO को किया गिरफ्तार

सूत्रों मुताबिक नगरपरिषद की एक महिला कर्मचारी की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने धारा 354-B के तहत EO चौहान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने जींद शहर में विभिन्न विकास कार्यो का किया निरीक्षणमैडिकल कॉलेज बनने से जिला को ही नहीं बल्कि ...
05/04/2022

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने जींद शहर में विभिन्न विकास कार्यो का किया निरीक्षण
मैडिकल कॉलेज बनने से जिला को ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों को भी पहुंचेगा फायदा
एकलव्य स्टेडियम में अधिकारी जल्द से जल्द सिंथेटिक ट्रैक बिछवाना करें सुनिश्चित
खिलाडिय़ों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाना है प्रशासन की प्राथमिकता: डीसी डॉ. मनोज कुमार
जींद 5 अप्रैल उपायुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को निर्माणाधीन मैडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुंकि यह जिला की सबसे बड़ी परियोजना है इसको समयबद्ध तरीके से पूरा करवाएं और इसमें प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करते रहें। उपायुक्त ने निमार्णधीन स्थलों पर जाने की गाईड लाईन की पालना करते हुए हेल्मट पहन कर मौका मुआयना किया। 24 एकड में बनने वाला मैडिकल कॉलेज जिला की अहम परियोजना है, इसलिए इस परियोजना को तय समय सीमा में पूरा करवाएं ताकि जिला वासियों को इसका जल्द से जल्द फ ायदा मिल सके। यह परियोजना अगस्त 2०23 तक पूरी होना सम्भावित है।
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नवनीत ने उपायुक्त को बताया कि मेडिकल कॉलेज के पहले चरण में 12 बड़े ब्लॉक बनाए जाने हैं। इनमें 84173 वर्ग गज के भू-गृह में शिक्षण खंड, 28229 वर्गगज में शैक्षणिक खंड, ब्लाक अस्पताल, 269 वर्गगज में पुलिस स्टेशन, 1०० वर्ग गज में कचरा प्रबंधन भवन, बिजली घर, 7382-7382 अलग-अलग वर्गगज में लडके व लड़कियों का हॉस्टल, नर्सिंग हॉस्टल, 6168 वर्गगज में जूनियर और सीनियर चिकित्सकों के लिए हॉस्टल, 382 वर्गगज में निदेशक आवास, 102 वर्गगज में सबस्टेशन, गेस्ट हाउस, 65० बेड का अस्पताल, पैथ लैब के लिए इमारत, ब्लड बैंक, ओपीडी भवन, रेडियोग्राफी ब्लॉक जैसे भवन शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए कम जगह में बेहतर तकनीक का प्रयोग करके बहुमंजिला भवन बनाए जा रहे है। कॉलेज में लडक़े और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल भवन बनाएं जाएगें। यह मैडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से आधुनिक व तकनीकी युक्त बनाया जा रहा है।
उपायुक्त इसके उपरांत एकलव्य स्टेडियम में पहुंचे और वहां पर खिलाडिय़ों को दी जाने वाली सुविधाओं और स्टेडियम का चारो तरफ से निरीक्षण किया। उन्होंने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुमारी संतोष धीमान को निर्देश दिए कि वे खिलाडिय़ों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करें। खिलाडिय़ों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इसके अन्दर सिंथेटिक ट्रैक भी बिछवाएं और स्टेडियम में चारों तरफ लगी लोहे की बाउंडरी वॉल को दुरूस्त करवाएं ताकि कोई भी आवारा पशु स्टेडियम के अन्दर ना आ सके। उपायुक्त ने कहा कि स्टेडियम के अन्दर खाली पड़ी जगह पर हरी घास लगवाएं और अन्दर लॉन में सुबह-शाम पानी का छिडकाव करें और इसको और सुन्दर बनाया जाए। उन्होंने एकलव्य स्टेडियम के अन्दर बने स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द स्वीमिंग पूल को खिलाडिय़ों के लिए चालू करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एकलव्य स्टेडियम के अन्दर लॉन टेनिस में नेट की व्यवस्था, पीने के स्वच्छ पानी, स्टोर की सही मेंटेनेंस, बारे भी निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरे के दौरान उपायुक्त अर्जुन स्टेडियम पहुंचे उन्होंने वहां पर स्टेडियम में लॉन, मल्टीपरपज हॉल एवं रैसलिंग हॉल का निरीक्षण किया और इन सब को सही तरीके से मेंटेन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अर्जुन स्टेडियम की बाल भवन रोड़ की दीवार को ठीक करवाने के निर्देश दिए और स्टेडियम के अन्दर गंदा पानी न आए इसके लिए नगर परिषद के अधिकारियों को भी कहा। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे स्टेडियम के अन्दर काफी संख्या में खड़ी खरपतवार को ट्रैक्टर चलवाकर साफ करवाएं और खिलाडिय़ों के साथ मिलकर एक श्रम दान अभियान चलाएं और स्टेडियम को साफ-सुथरा रखें। उपायुक्त ने मल्टीपरपज हॉल का निरीक्षण किया और कहा कि इसके चारों तरफ खिडकियों पर लोहे की जालियां लगवाओं और छत की भी मुरम्मत एवं पेंट का करवाओं ताकि बरसाती सीजन में इनमें से पानी टपकने की समस्या ना हो और हॉल के अन्दर कोई पक्षी भी ना आने पाए।
उपायुक्त निरीक्षण के दौरान पुराना हांसी रोड़ पर नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज पर भी पहुंचे उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पुल पर दोनो साईड से क्रैश वॉल का कार्य जल्द पूरा करें ताकि कोई दुर्घटना ना हो। दौरे के दौरान उन्होंने सफीदों रोड़ पर परशुराम चौंक के पास सडक़ की चौड़ाई को भी मापा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सडक़ की चौड़ाई को और बढ़ाया जाए ताकि दोनों और से वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके और शहर के अन्दर जाम की स्थिति ना बने। उन्होंने रोड़ को दोनों और से 7-7 मीटर चौड़ा कर उसके बीच में से डिवाईडर बनवाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगरपरिषद, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें) एवं जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अधिकारी एवं अन्य स बंधित अधिकारी उपस्थित थे।.................

नया बस स्टैंड शुरू होने के बाद यात्रियों को आ रही परेशानियों से अब निजात मिलेगी। इसके लिए रोडवेज ने विशेष व्यवस्था की है...
05/04/2022

नया बस स्टैंड शुरू होने के बाद यात्रियों को आ रही परेशानियों से अब निजात मिलेगी। इसके लिए रोडवेज ने विशेष व्यवस्था की है। नई व्यवस्थाओं के तहत पटियाला चौक से शहर के अंदर से नए बस स्टैंड तक आने वाली बस अब पुराने बस स्टैंड से होकर नए बस स्टैंड तक जाएंगी। वहीं वापसी में यह बस सफीदों रोड के रास्ते अपने मार्ग पर पहुंचेंगी। इससे जहां यात्रियों को लाभ होगा, वहीं सड़क सुरक्षा में आ रही दिक्कतें भी कम होंगी। इसके लिए सभी संस्थान प्रबंधक व कार्य निरीक्षक को आदेश जारी किए गए हैं।
दरअसल पांडू पिंडारा बाईपास पर 31 मार्च से नए बस स्टैंड पूरी तरह से शुरू हो गया है। नया बस स्टैंड शहर से बाहर होने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। ऐसे में पुराना बस स्टैंड से यदि किसी यात्री को रोहतक जाना है तो वह पहले ऑटो में 20 रुपये किराया देगा और फिर बस स्टैंड आएगा। अब नई व्यवस्था के तहत पटियाला चौक से आने वाली सभी बस पुराना बस स्टैंड होकर निकलेंगी। इससे लोग पांच रुपये का टिकट लेकर नए बस स्टैंड पहुुंच सकेंगे।

भीड़ से मिलेगी राहत
बस स्टैंड आने व जाने वाली सभी बस सफीदों रोड से निकलने के कारण यहां काफी भीड़ भी रहती है। सफीदों रोड बेहद तंग मार्ग है और यहां काफी सारे कार गैराज हैं। इसके चलते वैसे ही भीड़ बनी रहती है। वहीं दोनों तरफ से बस आने के कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में नई व्यवस्था होने से एक तरफ की बस को लोड सफीदों रोड पर कम होगा।
बाईपास पर भी बनेगी व्यवस्था
दरअसल नए बस स्टैंड पर जाने के लिए गोहाना रोड को ही सहारा लेना पड़ता है। यदि सफीदों रोड से बस आती है तो उसे लंबा चक्कर लगाकर गोहाना रोड के रास्ते बस स्टैंड पहुंचना पड़ता है। वहीं वापसी में सफीदों रोड से ही जाना पड़ता है। ऐसे में कुछ वाहन चालक गलत दिशा में अपने वाहन निकालते हैं। नई व्यवस्था बनने से वाहनों का गलत दिशा में चलना भी बंद हो जाएगा।
नहीं चली है सिटी बस सेवा
हालांकि बस परिचालन पूरी तरह से नए बस स्टैंड से शुरू हो चुका है लेकिन शहर में अभी तक सिटी बस सेवा शुरू नहीं हो सकी है। इसके चलते लोगों को ऑटो में महंगा किराया लगाना पड़ रहा है। ऐसे में लोग पुराने बस स्टैंड से बस में आसानी से नए बस स्टैंड तक पहुंच सकेंगे और यहां से अपने रूट की बस पकड़ सकेंगे। सफीदों रोड से प्रतिदिन करीब 60-70 बस निकलती हैं। यह सभी बस अब पुराने बस स्टैंड से होकर निकलेंगी।
टीम जींद सुधार ने की थी मांग
यह व्यवस्था करने के लिए टीम जींद सुधार के संयोजक सुनील वशिष्ठ शुक्रवार को एसपी से मिले थे। इसके अलावा उन्होंने रोडवेज महाप्रबंधक से भी बात की। ऐसे में सोमवार से यह व्यवस्था लागू हो गई है।
लोगों की सुविधा की शुरू की सेवा
लोगों की सुविधा के लिए तय किया है कि नए बस स्टैंड से हांसी, हिसार, नरवाना, बरवाला, पटियाला, लुधियाना, असंध, करनाल, कैथल व चंडीगढ़ मार्ग पर जाते हुए बस सफीदों रोड, सफीदों गेट, सब्जी मंडी व पटियाला चौक के रास्ते जाएंगी। जबकि इन मार्गों से वापसी में पटियाला चौक, सब्जी मंडी, एसडी स्कूल, रानी तालाब, पुराना बस स्टैंड के रास्ते नए बस स्टैंड तक आएंगी। इससे लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।
-जीएस दूहन, महाप्रबंधक, जींद डिपो।

31/03/2022

जींद स्मैक रखने के दोषी को 11 साल कैद की सजा:अदालत ने 1.10 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया, 2019 में बरामद की थी स्मैक

31/03/2022

सोशल मीडिया पर भारी किरकिरी के बाद सरकार ने सिविल लाईन थाना के एसएचओ का ट्रांसफर रोका।

31/03/2022

सोशल मीडिया पर भारी किरकिरी के बाद सरकार ने सिविल लाईन थाना के एसएचओ का ट्रांसफर रोका।

आपको बता दे विधायक के बेहद करीबी व्यक्ति की बुलेट मोटरसाइकिल के चालान को लेकर काफी विवाद हो गया जिसपर विधायक कृष्ण मिड्डा स्वंय सिविल लाइन थाना पहुंच गए वो भी एक मोटरसाइकिल को छुड़वाने के लिए। लेकिन थानेदार निकला ईमानदार जिसने सिफारिस को ना मानते हुए पटाखे बजाती मोटरसाइकल का भारी भरकम चालान काट दिया।
जिसके बाद विधायक और एसएचओ दोनों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए। जिसके बाद एसएचओ रविन्द्र धनखड़ के ट्रांसफर की खबर आई। लेकिन जींद की जनता ने एसएचओ रविन्द्र धनखड़ के ट्रांसफर पर सरकार और विधायक की खूब आलोचना की।
एसएचओ की ईमानदारी की सीआईडी रिपोर्ट सरकार तक पहुंची

और फलस्वरूप एसएचओ को उनकी ईमानदारी का तोहफा मिला उनका #ट्रांसफर_रोक_कर

जींद में जल्द चल सकता है अवैध निर्माण पर बुलडोजरगांधी नगर में पूनम गैस एजेंसी के ठीक सामने रेजिडेंशल एरिया में नियमो के ...
31/03/2022

जींद में जल्द चल सकता है अवैध निर्माण पर बुलडोजर

गांधी नगर में पूनम गैस एजेंसी के ठीक सामने रेजिडेंशल एरिया में नियमो के विरुद्ध जारी है कमर्शियल निर्माण।

बनाई जा रही है कमर्शियल बिल्डिंग जिसकी नगर परिषद से नही ली गई इजाजत।

मालिक अशोक गिरधर को नगर परिषद ने थमाए नोटिस
- जल्द रोके काम

वही सूत्रो की माने तो निर्माण कार्य नोटिस देने के बाद भी जारी है

राजनीतिक दबाव के कारण कार्य पर नही लगाई जा रही रोक

डॉ. अर्चना शर्मा जी के सुसाइड नोट में लिखे शब्द “बेगुनाह डॉक्टरों को प्रताड़ित न करें” , “मेरे बच्चों को मां की कमी महसू...
30/03/2022

डॉ. अर्चना शर्मा जी के सुसाइड नोट में लिखे शब्द “बेगुनाह डॉक्टरों को प्रताड़ित न करें” , “मेरे बच्चों को मां की कमी महसूस न होने देना” आंखें नम कर देने वाले है।

जब चिकित्सा मंत्री के गृहजिले में ही चिकित्सकों की यह दुर्दशा है तो बाकी प्रदेश की स्थिति और अधिक दयनीय होनी स्वाभाविक है, कर्तव्य पालन कर रही एक महिला चिकित्सक को प्रसूता की मौत का अपराधी साबित करने के प्रयास में एक गोल्ड मैडलिस्ट डॉक्टर को इतना प्रताड़ित किया गया है कि उसे आत्महत्या ही अपनी बेगुनाही का सबूत समझा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दरकिनार करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार का पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव के चलते एक चिकित्सक पर धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर देता है, और..

इसका दु:खद परिणाम यह होता है की अनेकों बच्चों को इस दुनिया में लाने हेतु अपना जीवन समर्पित कर देने वाली गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अर्चना शर्मा को इस दुनिया को अलविदा कह देती है।

यह घटना अत्यंत शर्मनाक है।

हरियाणा में रबी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो रही है। सरकारी प्र...
30/03/2022

हरियाणा में रबी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो रही है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की सुविधा के लिए मण्डियों में फसल लाने के लिए समय स्वयं निधारित करने की व्यवस्था ई-खरीद साफ्टवेयर में की गई है। किसानों को चाहिए कि वे https://ekharid.haryana.gov.in/SetSchedule लिंक पर अपने द्वारा चुने गए समय के अनुसार ही मण्डियों में अपनी फसल लेकर आएं ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

30/03/2022

उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार से वाया तोशाम, बाढड़ा, सतनाली, रेवाड़ी नेशनल हाई-वे बनने से प्रदेश में विकास के नए द्वार खुलेंगे, इसके साथ-साथ इस हाइवे से दक्षिणी हरियाणा का भी चहुंमुखी विकास होगा। केंद्रीय सडक़-परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जिसकी जल्द ही डीपीआर बनेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नही है। गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
उपमुख्यमंत्री बुधवार को भिवानी जिला के गांव सिंघानी में शहीद स्मारक एवं पार्क के उद्घाटन अवसर ओर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने गांव सिंघानी से ढाणी राठी तक जाने वाली सडक़ मार्ग का शिलान्यास भी किया। उन्होंने गांव में सात लाख 38 हजार रुपए की लागत से बनी सामान्य चौपाल व 46.35 लाख रुपए की लागत से बने स्टेडियम और दस लाख रुपए की लागत से बने शहीद स्मारक एवं पार्क, नहर से जोहड़ तक 18.74 लाख रुपए की लागत से डाली गई पाईप लाईन कार्य, 35 लाख रुपए की लागत से भिवानी व सिवानी रोड़ के दोनों तरफ फुटपाथ, साढ़े आठ रुपए की लागत से ढाणी राठी से श्मशान घाट तक गली का निर्माण, पांच लाख रुपए की लागत से बने सामान्य चौपाल से हसनपुर रोड़ आदि परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान शहीदों को नमन करते हुए श्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि सिंघानी क्रांतिकारी वीरों की एतिहासिक भूमि है। यहां के निवासियों के वीरता के अनेक किस्से प्रचलित हैं। उन्होंने कहा कि यहां के बहादुर लोगों ने नवाबी शासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और 23 लोगों ने नवाब के खिलाफ लड़ते हुए अपनी कुर्बानी दी। जिला भिवानी में सडक़ों के निर्माण पर करीब 960 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला। सीसीटीवी और सिक्योरिटी बैरियर तोड़े।केजरीवाल के घर पर हमले के आरोप म...
30/03/2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला। सीसीटीवी और सिक्योरिटी बैरियर तोड़े।

केजरीवाल के घर पर हमले के आरोप में 70 बीजेपी कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए।

30/03/2022

मजाक मजाक में एक दोस्त ने ले ली दोस्त की जान।

दिनांक 29 मार्च को दिन के समय जींद शहर में झांझ गेट स्तिथ एक मोबाईल शॉप पर कार्य करने वाले वर्कर ने अपने ही मित्र (निडानी गॉव निवासी 17 वर्षीय युवक) को मजाक मजाक में ब्लेड मार दिया या यू कहो कि मजाक मजाक में ब्लेड लग गया। जिसके बाद घायल युवक को जींद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए हिसार ले जाने की सलाह दी। बीच रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया

सूत्रों अनुसार मरने से पहले युवक ने बयान दिया है कि मजाक मजाक में यह ब्लेड उसे लगा है और वह कोई कार्यवाही नही करवाना चाहता।

जनहित में सभी को इससे नसीहत ले ई चाहिए कि मजाक में भी कभी चाकू/ब्लेड/बन्दूक या किसी भी खतरनाक हथियार से मजाक ना करे। किसी की भी जान जा सकती है।

30/03/2022

जिस बाइक को लेकर जींद विधायक कल थाने गए थे उसका कटा 33 हजार का चलान

 #विधायक_दी_मूछ_दा_सवाल  #ट्रांसफर_तां_होना_ए_सीविधायक कृष्ण मिड्डा से उलझने वाले एसएचओ रविन्द्र धनखड़ का हुआ तबादला।देर ...
30/03/2022

#विधायक_दी_मूछ_दा_सवाल #ट्रांसफर_तां_होना_ए_सी

विधायक कृष्ण मिड्डा से उलझने वाले एसएचओ रविन्द्र धनखड़ का हुआ तबादला।

देर रात सिविल लाईन थाना जींद के एसएचओ रविन्द्र धनखड़ सहित जिले के कई एसएचओ रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर की खबर आई है। किस अधिकारी को कहा ट्रांसफर किया गया है लिस्ट आते ही पूरी जानकारी बताएंगे।

हम आपको बता दे अब तक जो जो अधिकारी विधायक से उलझे है उन सभी के तबादले तुरन्त कर दिए गए है इससे हमारे विधायक की ऊपर तक जड़े कितनी मजबूत है इसका पता चलता है।
1- जींद सिविल अस्पताल के पूर्व सीएमओ भी एक बार विधायक जी से उलझे थे जिसके बाद उनका ट्रांसफर हो गया था।
2- एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह भी विधायक जी से उलझे जिसके बाद वो सस्पेंड भी हुए और ट्रांसफर भी हुआ।
3- अब सिविल लाईन थाना प्रभारी रविन्द्र धनखड़ जिनके ट्रांसफर की खबर मिली है

राजे महाराजे चले गए लेकिन अपने पीछे अपने गुलाम और वंशज छोड़ गएकल से देख रहा कि इस व्यक्ति ने खेत में खाना खायाइसको इसके ग...
30/03/2022

राजे महाराजे चले गए
लेकिन अपने पीछे अपने गुलाम और वंशज छोड़ गए
कल से देख रहा कि इस व्यक्ति ने खेत में खाना खाया

इसको इसके गुलाम इस तरह हाई लाइट कर रहे जनु ये मंगल ग्रह से उतरा हुआ है
पहली बात तो किसी भी व्यक्ति का खेत में खाना खाना कोई बड़ी और अलग बात नहीं
और दूसरा इसने तो कोई राह चलते भी नहीं खाया

पूरी प्लानिंग से स्क्रिप्टेड तरीके से फ़ोटो सेशन के लिए खाया है टैंट छोड़कर खेत में खाना खाने का प्रोपगेंडा

प्रोपगेंडा नहीं है तो खेत में नयी कांसी की थाली कहा से आई।

ऐसी नेतागिरी के दिन अब लद चुके हैं पब्लिक है सब जानती 😁😁😁

और मान लो इस खेत में खाना खा लिया तो किसान का कौनसा भला हो गया
जिस खेत में खाया है उसी में ये और इसके गुर्गे किम्मे न किम्मे फसल छड़ के ही निकले हैं

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jind News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share