Jind Breaking News

  • Home
  • Jind Breaking News

Jind Breaking News ���

Haryana Mein abaki bar kiski Sarkar banne ja rahi hai...
01/10/2024

Haryana Mein abaki bar kiski Sarkar banne ja rahi hai...

11/09/2024

महावीर गुप्ता जी v/ s Dr कृष्ण मिड्ढा
मुकाबला रोचक

28/08/2024

Jind Breaking News 28अगस्त- जीन्द शहर में झांझ गेट निवासी हन्नी बत्रा (बत्रा पेंट) की दुकान पर अज्ञात युवकों ने चलाई गोली।

Safidon Breaking सफीदों के MG रोड पर चली गो*ली, बड़ा हादसा होने से टला I
13/05/2024

Safidon Breaking सफीदों के MG रोड पर चली गो*ली, बड़ा हादसा होने से टला I

12 दिन पहले सड़क हादसे में घायल जींद की प्रीत दुनिया को कह गई अलविदा, जाते-जाते चार लोगों को दे गई नई जिंदगी
13/05/2024

12 दिन पहले सड़क हादसे में घायल जींद की प्रीत दुनिया को कह गई अलविदा, जाते-जाते चार लोगों को दे गई नई जिंदगी

22/04/2024
जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का आरोपमिनी बाईपास पर अंडर ब्रिज के नीचे की लाइटें ठीक करवाने के नाम परएक दुस...
22/04/2024

जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का आरोप
मिनी बाईपास पर अंडर ब्रिज के नीचे की लाइटें ठीक करवाने के नाम पर
एक दुसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग
बिना लाइटों के रात के अंधेरे में बहू बेटियों का यहां से निकलना हो गया दूभर
गोयल ने जींद के डीसी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की कि मांग
बिना लाइटों के मिनी बाईपास पर ब्रिज के नीचे अंधेरा ही अंधेरा

जीन्द : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल का आरोप है कि मिनी बाईपास पर अंडरब्रिज के नीचें की लाइटें ठीक करवाने के नाम पर नगर परिषद और पीडब्ल्यू विभाग एक दुसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। राजकुमार गोयल ने इस मामले में जीन्द के डीसी मोहम्मद इमरान रजा से हस्तक्षेप करने की मांग की है। बिना लाइटों के रात को मिनी बाईपास पर ब्रिज के नीचे अंधेरा ही अंधेरा रहता है जिसके चलते रात के अंधेरे में बहू बेटियों का यहां से निकलना दूभर हो गया है।

डा. राजकुमार गोयल का कहना है कि रोहतक रोड मिनी बाईपास पर अंडर ब्रिज के नीचे लगी लाईटे पिछले लम्बे समय से खराब पड़ी है। इस बारे मे नगर परिषद को कई बार ये लाईटें ठीक करवाने को कहा गया तो नगर परिषद का जवाब था कि अंडरपास के नीचे की लाईटे पीडब्ल्यूडी विभाग के अंडर आती है। जब पीडब्ल्यूडी विभाग को ये लाईटे ठीक करवाने को कहा गया तो उनका जवाब था कि ये लाईटे नगर परिषद के अंडर आती है।

दोनो विभाग लाईटे ठीक करवाने के नाम पर ठीकरा एक दुसरे पर फोड़ रहे है। कोई भी लाइटे ठीक करवाने को तैयार नहीं है। बिना लाइटों के यहां रात को अंधेरा ही अंधेरा रहता है जिसके चलते बहु बेटियों को यहां से निकला दूभर हो गया है। नशेड़ियों द्वारा यहां रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए राहगीरों को तंग करने के कई मामले भी सामने आ चूके है। ऐसे में राहगीरों को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।

गोयल ने इस मामले में जींद के डीसी से हस्तक्षेप करने की मांग की है। गोयल ने डीसी से मांग की है दोनों विभागों में से कोई भी लाइटें ठीक करवाने को तैयार नही है। बिना लाइटों के हर रोज राहगीरों का निकलना दूभर हो रहा है। ये लाइटे ठीक करवाने में कई लाखों रुपये खर्च नहीं आने। हजारों रुपए में लाइट लग जानी है और यहां उजाला हो जाना है। गोयल ने जीन्द के डीसी मोहम्मद इमरान रजा से मांग की है कि यहां रोहतक रोड मिनी बाईपास पर अंडरब्रिज के नीचे जल्द से जल्द लाईटों की उचित व्यवस्था करवाई जाए ताकि रात के समय राहगीरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पडे।

चंडीगड़ बिग ब्रेकिंगजींद की बंजर धरती पर पहली बार कमल खिलाने वाले विधायक कृष्ण मिड्ढा को मंत्री बनाने की मांग नरेन्द्र मो...
15/03/2024

चंडीगड़ बिग ब्रेकिंग
जींद की बंजर धरती पर पहली बार कमल खिलाने वाले विधायक कृष्ण मिड्ढा को मंत्री बनाने की मांग नरेन्द्र मोदी के दरबार तक भी पहुँच गयी है।पीएमओ सूत्रों के मुताबिक कृष्ण मिड्ढा को मंत्री बनाया जाएगा।और इसका एक कारण यह भी है कि भाजपा जींद जिले के आस-पास अपनी खोई जमीन को मजबूत करना चाहती है।

22/01/2024
21/01/2024

मेरे राम का दिया, सूर्य के बुझने के बाद भी जाग्रत, दीपित व स्नेहिल रहेगा, मेरे अंतर में यह दृढ़ विश्वास है

13/04/2023

Jind Breaking News 12अप्रैल- खटकड़ टोल के मैनेजर पर बरसाई गोलियां। बदमाशो ने टांग में 3 गोलियां मारी

टोल प्लाजा खटकड़ पर मैनेजर को मारी गोलियां। मैनेजर राजकुमार यादव गोली लगने से हुए घायल।
मैनेजर को जींद नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीरता को देखते हुए रोहतक किया रैफर,पुलिस ने मौके पर पहुँच जाँच शूरू कर दी है।

जींद शहर में ताँगा चौक स्तिथ सन्तोषी माता के मंदिर की दीवार पर इस प्रकार के अश्लीलता भरे वस्त्र सार्वजनिक तौर पर लटकाना ...
26/07/2022

जींद शहर में ताँगा चौक स्तिथ सन्तोषी माता के मंदिर की दीवार पर इस प्रकार के अश्लीलता भरे वस्त्र सार्वजनिक तौर पर लटकाना किस हद तक सही है ??

क्या यह हमारे धर्म की तौहीन नही है ??

Jind breaking news 24जुलाई- गरीब परिवार पर बारिश ने ढाया कहर। लगातार हो रही बारिश से गिरी मकान की छतजींद जिले गांव रधाना...
25/07/2022

Jind breaking news 24जुलाई- गरीब परिवार पर बारिश ने ढाया कहर। लगातार हो रही बारिश से गिरी मकान की छत

जींद जिले गांव रधाना में मकान की गिरी छत गिरने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर हुई मौत

परिवार वालो का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण ये हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है की कल रात को खाना खाके सोई थी बुजुर्ग महिला

महिला को जींद के सिविल हस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

महिला के शव को शव ग्रह में रखवाया गया है हादसा होने पर परिवार में छाया मातम।
मोके पर प्रशाशन कर रहा है कारवाई।

10 + 2 मैं जिला टॉप करने वाली हमारी बेटी आनया शर्मा पुत्री भाई नितिन शर्मा को सम्मानित करते जींद के लोकप्रिय विधायक डॉक्...
22/07/2022

10 + 2 मैं जिला टॉप करने वाली हमारी बेटी आनया शर्मा पुत्री भाई नितिन शर्मा को सम्मानित करते जींद के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्डा जी

जींद के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्डा के प्रतिनिधि डॉ राजन जी ने माननीय विधायक जी की अनुपस्थिति में शहर में हु...
21/07/2022

जींद के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्डा के प्रतिनिधि डॉ राजन जी ने माननीय विधायक जी की अनुपस्थिति में शहर में हुई भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्वयं सड़क पर आकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर स्कीम नंबर 5--6 पटियाला चौक एरिया सहित विभिन्न इलाकों से पानी की निकासी का प्रबंध करवाया वही विधानसभा के प्रशिक्षण शिविर के चलते माननीय विधायक जी ने चंडीगढ़ रहते हुए अधिकारियों को उचित प्रबंध के निर्देश दिए जिसके चलते शहर में जलभराव की समस्या से निजात मिला जन स्वास्थ्य विभाग के सभी पंप चालू स्थिति में है आगामी कुछ समय में सभी सड़कें जलभराव से रहित होंगी...

Jind breaking news 20जुलाई- पुलिस ने अपने ही पुलिसकर्मी को झूठे मुकदमे में फंसाकर 32 लाख रुपये ब्लैकमेलिंग के रूप में ठग...
20/07/2022

Jind breaking news 20जुलाई- पुलिस ने अपने ही पुलिसकर्मी को झूठे मुकदमे में फंसाकर 32 लाख रुपये ब्लैकमेलिंग के रूप में ठगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।

2011 में सोनीपत में तैनात एएसआई पर दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में सुलह के नाम पर साढे़ 32 लाख ठगी का आरोप है। प्रोबेशन सब इंस्पेक्टर उसके पति समेत पांच पर केस दर्ज कराया है।
जींद में एएसआई को झूठे दुष्कर्म और एससी/एसटी के मामले में फंसाकर साढ़े 32 लाख रुपये ठगने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने एक महिला पीएसआई और उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में झज्जर जिले के गांव सिलानी निवासी देवेंद्र ने बताया कि उसका भाई सतीश हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर सोनीपत में तैनात था। उसके साथ एक पीएसआई (प्रोबेशन सब-इंस्पेक्टर) भी तैनात थी। आरोप है कि उसने उसके भाई सतीश पर 2011 में छेड़छाड़, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी तथा एससी एसटी एक्ट के तहत सोनीपत पुलिस में मामला दर्ज कराया था।
इसके बाद 29 सितंबर 2021 को सतीश की पत्नी मंजूबाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति मिलने आया और उसने सतीश के खिलाफ चल रहे मामले को निपटाने की बात कही। व्यक्ति ने कहा कि महिला के पति से इस संबंध में बात कर लो। मंजूबाला ने इससे संपर्क किया। इसके बाद दो-तीन बार उनकी मुलाकात भी हुई।

पति और उसकी पत्नी ने इस मामले को निपटाने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद साढ़े 32 लाख रुपये में सहमति बन गई। 23 मार्च 2022 को उसके बताए अनुसार गांव में देवेंद्र ने 30 लाख रुपये उसके परिजनों को दे दिए। बाकी 2.50 हजार रुपये भी तीन दिन बाद दे दिए।

पैसे मिलने के बाद महिला को कोर्ट में अपना शपथ पत्र देना था। जब आरोपियों को पैसे दिए देवेंद्र के भांजे अजय ने यह सारी बात अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि झूठे मुकदमे में फंसाकर समझौते के नाम पर साढ़े 32 लाख रुपये हड़पने के आरोप में पीएसआई, उसके पति व तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा में अब शस्त्र लाइसेंस बनना हुआ आसानचंडीगढ | देश का कोई भी आम आदमी अपनी सेल्फ डिफेंस के लिए पिस्तौल-बंदूक जैसे हथ...
20/07/2022

हरियाणा में अब शस्त्र लाइसेंस बनना हुआ आसान
चंडीगढ | देश का कोई भी आम आदमी अपनी सेल्फ डिफेंस के लिए पिस्तौल-बंदूक जैसे हथियार रख सकता है, लेकिन इसके लिए शस्त्र लाइसेंस बनाना बेहद आवश्यक है। बीते मई के महीने में खबर सामने आई थी कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शस्त्र लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आज मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री ने आरटीसी भोंडसी गुरुग्राम में शस्त्र लाइसेंस संबंधित 14 शस्त्र लाइसेंस सेवाओं और 6 अस्त्र-शस्त्र प्रशिक्षण केंद्रों का शुभारंभ किया।
शस्त्र लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के योजना का शुभारंभ करने के उपल्क्ष पर मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करते थे, उन्हें कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। इतना ही नहीं, लाइसेंस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगता था। इन्हीं सारी कठिनाइयों को दूर करने के लिए ऑनलाइन सेवा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि नियमावली के अनुसार इन सेवाओं के लिए पहले जो समयसीमा निर्धारित थी, उसमें संशोधन किया गया है और अब मात्र 25 दिन में लाइसेंस प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। यदि किसी को लाइसेंस नहीं मिलता या कोई समस्या आती है तो वह अपील दायर कर सकता है। पहले अपील दायर करने की सीमा 60 दिन होती थी, अब इस सीमा को भी कम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब से मात्र 2100 रुपये में लाइसेंस बनेगा, जिसमें 1500 रुपये प्रशिक्षण तथा 500 रुपये लाइसेंस फीस तथा 100 रुपये सरल केंद्र की फीस शामिल है।
14 शस्त्र लाइसेंस सेवाओं और 6 अस्त्र-शस्त्र प्रशिक्षण केंद्रों का शुभारंभ
मुख्यमंत्री द्वारा आज 14 आर्म्ड लाइसेंस सेवाओं का शुभारंभ किया गया। जिसमें शस्त्र लाइसेंस जारी करना, शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण, शस्त्र का बिक्री /हस्तांतरण /उपहार, बाहरी लाइसेंस का पंजीकरण, शस्त्र का अधिग्रहण, शस्त्र अधिकार क्षेत्र के भीतर पते का परिवर्तन, शस्त्र की खरीद अवधि का विस्तार, शस्त्र लाइसेंस में शस्त्र का अनुमोदन, शस्त्र लाइसेंस से शस्त्र हटाना, एक प्रकार के शस्त्र का परिवर्तन, डुप्लीकेट शस्त्र लाइसेंस जारी करना, गोला बारूद की मात्रा में परिवर्तन, क्षेत्र की वैधता का विस्तार और शस्त्र लाइसेंस रद्द/निलंबन /निरस्तीकरण शामिल है। इनके साथ ही 6 अस्त्र शस्त्र प्रशिक्षण केंद्रों का भी शुभारंभ किया गया।

जींद विधानसभा क्षेत्र की डी प्लान की ग्रांट जारी करते हुए बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन करोड़ की विकास परि...
19/07/2022

जींद विधानसभा क्षेत्र की डी प्लान की ग्रांट जारी करते हुए बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन करोड़ की विकास परियोजनाएं अमल में लाई जाएंगी गौरतलब है कि जींद शहर को दो करोड़ से ऊपर की राशि जारी की गई है जो विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च होगी वही ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी करोड़ों रुपए की ग्रांट जारी की गई है। जींद विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए बत्तख चौक पर ₹330000 की लागत से लाइटों का प्रबंध किया जाएगा, भैरव लाल धर्मशाला पटियाला चौक के निर्माण पर ₹500000 खर्च किए जाएंगे, भटनागर कॉलोनी में सुरेश वाल्मीकि के घर से अनिल के मकान तक ₹800000 से गली का निर्माण किया जाएगा, भिवानी रोड जांगड़ा धर्मशाला पर ₹800000 खर्च किए जाएंगे, चंद्रलोक कॉलोनी में धर्मशाला निर्माण पर ₹800000 खर्च किए जाएंगे, दुर्गा कॉलोनी की सर्व जातीय धर्मशाला पर ₹800000 खर्च किए जाएंगे, न्यू कृष्णा कॉलोनी में सोनू पुत्र इंद्र के मकान से चंद्रहास के मकान तक ₹400000 से गली का निर्माण किया जाएगा।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jind Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share