Jind plus

Jind plus news

पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले रमन शर्मा का पैतृक गांव इगराह में हुआ भव्य स्वागत ---                  चीन में हुई प...
06/11/2023

पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले रमन शर्मा का पैतृक गांव इगराह में हुआ भव्य स्वागत --- चीन में हुई पैरालंपिक खेलों में रमन शर्मा ने 1500मी रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया --- जींद नवम्बर --- जींद जिला के इगराह गांव में जन्मे रमन शर्मा ने चीन में हुई पैरालंपिक खेलों में 1500मी रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिला का गौरव बढ़ाया। रविवार को रमन शर्मा फूलों से सजी खूली जीप में सवार कर पहले गांव के दादा खेड़ा पर पूजा अर्चना की और गांव के आश्रम में मथा टेकने के बाद रमन शर्मा गांव के स्टेडियम में पहुंचे। स्टेडियम में गांव के शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंच पर पहुंचे। पदक जीतने पर गांव के लोगों के साथ साथ प्रदेश भर से खेल प्रेमी पहुंचे और खिलाड़ी को आशीर्वाद दिया। जुलाना के विधायक अमरजीत सिंह ढाण्डा ने देश का सम्मान बढ़ाने वाले पैरालंपिक खिलाड़ी को पूरे गांव की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। इस मौके पर फूल सिंह बीडीओ,सेव संस्था के नरेंद्र नाड़ा,कण्डेला खाप के प्रधान टेक राम कण्डेला, स्वामी सूर्य नंद सरस्वती, मुकेश शर्मा,राजू लखीना व्यापार मण्डल के अनिल अग्रवाल, हलवाई एसोशिएशन के श्यामसुंदर, स्वर्णकार यूनियन के सुनील जिन्दल,मैन बाजार एसोशिएशन के राजू लखीना, महासचिव भारत विकास परिषद के मनोज उपस्थित रहे। गौरतलब है कि रमन शर्मा ने 22से28अक्तूबर तक चीन में आयोजित चौथे पैरालंपिक खेलों में 1500मी दौड में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस मौके पर इन खेलों में शाटपुट खेल में ब्राउज़ मैडल हासिल करने वाले खटकड़ गांव के मनु खटकड़ को भी सम्मानित किया गया। रमन शर्मा के कोच रमेश सिंधु जो एमडीयू रोहतक में सेवा रत हैं ,को भी सम्मानित किया गया। रमन शर्मा के पिताजयबीर शर्मा जो पुलिस में निरीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं,ने इस उपलब्धि का श्रेय रमन की निष्ठा, दृढ़ संकल्प शक्ति और प्रशिक्षकों को दिया।

01/10/2023

जींद की राजनीति में सुनील राज बामनिया के बढ़ते कदम। सुनील राज बामनिया का हो चुका है एक बड़ा काफिला तैयार जो हर वक्त रहता है उनके साथ। सफीदों में भी लहरा दिया सुनील ने अपना परचम

24/09/2023

बालाजी युवा मंडल समिति चंद्रलोक कॉलोनी में हुआ 14वां विशाल जागरण। और वहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची dr. कामिनी आश्री जी। और डॉक्टर कामिनी जी ने कहा कि वह हर जरूरतमंद लड़की की शादी और पढ़ाई में करेंगे भरपूर सहयोग।जींद प्लस आपको बताना चाहता की dr कामिनी जी ने बहुत लड़कियों की शादी में भात भी भरा हैं। और गरीबी के हालत में पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हों चुकी लड़कियों की पढ़ाई में भी बहुत सहयोग किया हैं। और जागरण में भी अपनी नेक कमाई से dr.कामिनी जी ने बहुत अच्छा सहयोग दिया। पैसा मायने नही ऱखता मायने रखता हैं। आप का समाज के प्रति व्यवहार और आम लोगों ऊपर उठाने का जज्बा और जुनून जो और जरूरत मंद गरीब के प्रति सहयोग की भावना। जय जींद जय हिंद

24/09/2023

श्री बालाजी युवा मंडल समिति जींद द्वारा किया गया 14वें विशाल बालाजी जागरण और भंडारे का आयोजन। चंद्र लोक कॉलोनी रेलवे ग्राउंड जींद जंक्शन पर

22/09/2023

जींद के मनोहरपुर गाँव से पहलवान अनिल पंजेठा ने सर्कल कब्बडी में खूब नाम कमाया,हरियाणा पंजाब ही नही भारत भर में सर्कल कबड्डी के रेडर के तोर पर बड़ी बड़ी कामयाबियां हासिल की हाल ही में सर्कल कबड्डी टीम के इंग्लैंड के दौरे पर भी रेडर अनिल पंजेठा ने दर्शकों का खूब दिल जीता ओर टीम को जीत हासिल करवाने में अपनी रेड से अहम भूमिका निभाई,21 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से अपने पत्रिक गाँव मनोहरपुर पहुंच रहे हैँ इस अवसर पर विजयी जुलुस के साथ वे गाँव में प्रवेश किया ।मनोहर पुर गाँव की पंचायत के साथ साथ राष्ट्रीय सामाजिक संस्था द्वारा सम्मान समारोह व नागरिक अभिनंदन किया जायेगा और समारोह में पहलवान अनिल पंजेठा को सम्मानित किया गया,

माजरा खाप पंचायत जींद     प्रेस विज्ञप्ति।1.9.2023  माजरा खाप पंचायत के गांव हैबुतपुर सचिवालय   जींद में  जींद के साथ लग...
01/09/2023

माजरा खाप पंचायत जींद
प्रेस विज्ञप्ति।

1.9.2023

माजरा खाप पंचायत के गांव हैबुतपुर सचिवालय जींद में जींद के साथ लगतीं खाप पंचायतों की पंचायत माजरा खाप पंचायत के अध्यक्ष श्री गुरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
पंचायत में निर्णय लिया गया कि जिला जींद की सभी खाफो की पंचायत गांव जलालपुर कलां।।। छानै।।। में दिनांक 10 सितंबर को सरकारी स्कूल में होगी ये गांव नौगामा खाप पंचायत जींद के अन्तर्गत आता है ।इस पंचायत का आयोजन नौगामा खाप पंचायत जींद द्वारा किया जा रहा है। इस पंचायत में जिला जींद के अन्तर्गत आने वालीं सभी निर्वाचित पंचायतों को आमंत्रित किया जाएगा।ओर जिला स्तरीय एक खाप पंचायत मंच बनाया जाएगा जो गैर-राजनीतिक होगा। ओर समाजिक कुरीतियों को दूर करने में सहायक होगा । पंचायत में लीव इन रिलेशनशिप प्रेम प्रसंग शादी में मां-बाप की गवाही आवश्यक हो गांव गोहांड में शादी व सम गोत्र में शादी प्रतिबंध लगे नशा मुक्ति दहेज़ प्रथा मृत्यु भोज आदि समाजिक बुराइयों पर विचार विमर्श किया जाएगा । ओर जिला स्तरीय खाप पंचायत संगठन बनाया जाएगा यदि सभी खाफो की सहमति बनती है तो
माजरा खाप पंचायत जींद के प्रवक्ता समुद्र सिंह फोर व उमेद सिंह जांगलान प्रेस प्रवक्ता नौगामा खाप पंचायत जींद ने जानकारी देते हुए बताया की पंचायत में श्री ओमप्रकाश कण्डैला प्रधान कण्डैला खाप पंचायत जींद श्री सुरेश कुमार प्रधान नौगामा खाप पंचायत जींद श्री सुरजभान घसो प्रधान दहाडण खाप पंचायत श्री बलवीर सिंह चहल प्रधान चहल गोत्र श्री अनुप सिंह प्रधान खेड़ा खाप पंचायत जींद श्री हरपाल सिंह ढुल प्रधान ढुल गोत्र श्री दीपक अलाहवत सरपंच रुपगढ ने अपने अपने विचार रखे और सहमति जताई कि जिला जींद की सभी खाफो को जो असली खाप पंचायत है एक झंडे के निचे आना चाहिए सभी ने इस अभियान को सफल बनाने का सहयोग का समर्थन किया।व निमंत्रण पत्र भेजने की जिम्मेदारी
नौगामा खाप पंचायत व माजरा खाप पंचायत जींद की लगाई गई।

समुद्र सिंह फोर
प्रेस प्रवक्ता माजरा खाप पंचायत जींद
उमेद सिंह जांगलान
प्रेस प्रवक्ता नौगामा खाप पंचायत जींद

जींद प्लस की तरफ से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। रक्षाबंधन पर भगवान सभी भाइयों और बहनों को लंबी आयु दे। हम...
30/08/2023

जींद प्लस की तरफ से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। रक्षाबंधन पर भगवान सभी भाइयों और बहनों को लंबी आयु दे। हम भगवान से यही कामना करते हैं

27/08/2023

सफीदों ब्लॉक के हाट गांव में विशाल भंडारा और मेले का हुआ आयोजन आए हजारों श्रद्धालु। श्रद्धा की डुबकी। हर वर्ष लगता है सावन में यहां विशाल मेला और भंडारा। ऋषि दधीचि और अश्वत्थामा के नाम पर लगता है यहां पर मेला और भंडारा

गांव पालवा खंड उचाना जिला जींद में मनाया गया। हर्ष और उल्लास के साथ हरियाली तीज का त्योहार होते नजर आई हरियाणवी वेशभूषा ...
19/08/2023

गांव पालवा खंड उचाना जिला जींद में मनाया गया। हर्ष और उल्लास के साथ हरियाली तीज का त्योहार होते नजर आई हरियाणवी वेशभूषा में। सभी को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं॥

19/08/2023

गोपाल बाग खंड उचाना जिला जींद के अंदर हर्षोल्लास से मनाया गयाहरियाली तीज का त्योहार। हरियाणवी वेशभूषा में नजर आई औरतें। सभी को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

06/08/2023
31/07/2023

जींद की राजनीति में होगा अब बड़ा बदलाव। एक किसान मजदूर का बेटा भी उतरा है योद्धा बनकर जींद की राजनीति में। जो है वकील। जो है समाज का सच्चा सिपाही। और लोगों की उम्मीदों पर उतरेगा खरा

31/07/2023

नमस्कार मैं हूं संदीप कुमार निडानी मैं आज आपको एक ऐसी वीडियो दिखाना चाहता हूं जिसमें आपको पता लगेगा कि बगैर दवाइयां बगैर योगाऔर बगैर किसी ताबीज के भी बीमारियां ठीक हो सकती हैं । वह भी सिर्फ पानी पीने और सोने मात्र से ॥

सीएमओ डॉ गोपाल गोयल ने जींद की जनता से आई फ्लू को फैलने से रोकने व  खुद के बचाव हेतु गाइडलाइन जारी की है ।
31/07/2023

सीएमओ डॉ गोपाल गोयल ने जींद की जनता से आई फ्लू को फैलने से रोकने व खुद के बचाव हेतु गाइडलाइन जारी की है ।

26/07/2023

बारिश में विजय नगर वार्ड 23 यादव चक्की वाली गली और गोहाना रोड बाई पास जैल के पास का है।

दही जमा देनें वाला हाबूर_पत्थर-----------दही जमाने के लिए लोग अक्सर जामन ढूंढ़ते नजर आते हैं... वहीं राजस्थान के जैसलमेर...
23/07/2023

दही जमा देनें वाला हाबूर_पत्थर
-----------
दही जमाने के लिए लोग अक्सर जामन ढूंढ़ते नजर आते हैं... वहीं राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित इस गांव में जामन की जरूरत नहीं पड़ती है...यहां ऐसा पत्थर है जिसके संपर्क में आते ही दूध जम जाता है... इस पत्थर पर विदेशों में भी कई बार रिसर्च हो चुकी है...फॉरेनर यहां से ले जाते हैं इस पत्थर के बने बर्तन....।

स्वर्णनगरी जैसलमेर का पीला पत्थर विदेशों में अपनी पहचान बना चुका है... इसके साथ ही जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित हाबूर गांव का पत्थर अपने आप में विशिष्ट खूबियां समेटे हुए है..इसके चलते इसकी डिमांड निरंतर बनी हुई है...हाबूर का पत्थर दिखने में तो खूबसूरत है ही, साथ ही उसमें दही जमाने की भी खूबी है... इस पत्थर का उपयोग आज भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दूध को जमाने के लिए किया जाता है... इसी खूबी के चलते यह विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है..इस पत्थर से बने बर्तनों की भी डिमांड बढ़ गई है..।

कहा जाता है कि जैसलमेर पहले अथाह समुद्र हुआ करता था और कई समुद्री जीव समुद्र सूखने के बाद यहां जीवाश्म बन गए व पहाड़ों का निर्माण हुआ.. हाबूर गांव में इन पहाड़ों से निकलने वाले इस पत्थर में कई खनिज व अन्य जीवाश्मों की भरमार है.
जिसकी वजह से इस पत्थर से बनने वाले बर्तनों की भारी डिमांड है। साथ ही वैज्ञानिकों के लिए भी ये पत्थर शोध का विषय बन गया है... इस पत्थर से सजे दुकानों पर बर्तन व अन्य सामान पर्यटकों की खास पसंद होते हैं और जैसलमेर आने वाले वाले लाखों देसी विदेशी सैलानी इसको बड़े चाव से खरीद कर अपने साथ ले जाते हैं...।

क्यों है खास
हाबूर का पत्थर

इस पत्थर में दही जमाने वाले सारे कैमिकल मौजूद है... विदेशों में हुए रिसर्च में ये पाया गया है कि इस पत्थर में एमिनो एसिड, फिनायल एलिनिया, रिफ्टाफेन टायरोसिन हैं... ये कैमिकल दूध से दही जमाने में सहायक होते हैं... इसलिए इस पत्थर से बने कटोरे में दूध डालकर छोड़ देने पर दही जम जाता है…. इन बर्तनों में जमा दही और उससे बनने वाली लस्सी के पयर्टक दीवाने हैं... अक्सर सैलानी हाबूर स्टोन के बने बर्तन खरीदने आते हैं... इन बर्तनों में बस दूध रखकर छोड़ दीजिए, सुबह तक शानदार दही तैयार हो जाता है, जो स्वाद में मीठा और सौंधी खुशबू वाला होता है... इस गांव में मिलने वाले इस स्टोन से बर्तन, मूर्ति और खिलौने बनाए जाते हैं... ये हल्का सुनहरा और चमकीला होता है.. इससे बनी मूर्तियां लोगों को खूब अट्रैक्ट करती हैं..।

18/07/2023

रानी तालाब पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास एससी समाज द्वारा दिया जा रहा धरना आठवें दिन में प्रवेश--- सरकार ने धानक, वाल्मीकि तथा चमार समाज के महान पुरुषों के चौंक बनाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया तो पूरा एस सी समाज द्वारा जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ निकट भविष्य में बड़ा आन्दोलन किया जायेगा --- इसके लिए प्रचार मुहिम करी शुरू --- कांग्रेसी नेता प्रमोद सहवाग ने धरना स्थल पर पहुंच दिया समर्थन ----- जींद 18 जुलाई ---- जींद में महान पुरुषों के नाम से चौंक नहीं बनाने से सरकार से ख़फ़ा होकर धानक, वाल्मीकि तथा चमार समाज के लोगों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन में प्रवेश कर गया। मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रमोद सहवाग ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया और कहा कि यह सरकार महान पुरुषों का भी सम्मान करने में विश्वास नहीं रखती, जबकि महान पुरुषों का संदेश समूची मानव जाति की भलाई के लिए होता है। संयुक्त संघर्ष समिति के धर्म पाल सिंहमार ने कहा कि जल्दी ही जींद में सभी एस सी समाजों का एक बड़ा आयोजन करने की कार्य-योजना बनाई जा रही है, इसके लिए प्रचार मुहिम शुरू की गई है। रोशनलाल दुग्गल ने कहा कि इस सरकार की मनुवादी सोच के कारण गरीब समाजों की मांगों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। धरना शुरू हुए आठ दिन हो गए हैं लेकिन सरकार का कोई नुमाइंदा या प्रशासनिक अधिकारी यहां नहीं आया है। जब तक मांग पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा। अपनी सभी जायज मांगों को लेकर यदि आमरण अनशन भी शुरू करना पड़े तो लोग पीछे नहीं हटेंगे। इसी तरह कमल चौहान, रणबीर ढाठरथ, वजीर मेहरा,कर्म बीर रंगा,और ईश्वर बुढा खेड़ा ने कहा कि सरकार दमन की नीति अपना रही है,इस का खामियाजा आने वाले चुनाव में सरकार को भुगतना पड़ेगा। मंगलवार को धरने की अध्यक्षता कर्म बीर रंगा दरियावाला ने की । उन्होंने ने कहा कि इस सरकार ने आरक्षण को खत्म कर दिया है। सक्षम योजना के नाम पर एस सी का रिजर्वेशन खत्म कर अपने चहेतों को नौकरी दी जा रही है। गेस्ट टीचर की भर्ती में भी आरक्षण को खत्म कर भर्ती हुई । आज सुखबीर धरौदी, रोशन निडानी,सतपाल अठवाल,ओम नारायण पटवारी, दयानंद चाबरी कालोनी, शीशराम, रघबीर सिंह,वेद सिंह मुण्डे, संत राम सरोहा,सुधीर शास्त्री, सुल्तान सिंह खटक, राहुल दुग्गल,अशोक लाडवाल पिल्लूखेड़ा, केदारनाथ भुरायण, महीपाल कौशिक, विकास पौड़ियां, सुरेन्द्र एम सी, दलसिंह, प्रकाश नागर, सूरजभान चाबरी,कमल भुरायण, सर्वजीत सिंह उपस्थित रहे।

अपनी मांगों को लेकर एस सी समाज का धरना छट्ठे दिन भी रहा जारी ---       आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ वाईस प्रेजिडेंट अनुराग ढ...
16/07/2023

अपनी मांगों को लेकर एस सी समाज का धरना छट्ठे दिन भी रहा जारी --- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ वाईस प्रेजिडेंट अनुराग ढाण्डा ने अपनी जींद की कार्यकारिणी के साथ धरना स्थल पर पहुंच कर दिया समर्थन ----- रविवार को धरने की अध्यक्षता रामगढ़ निवासी सुल्तान सिंह खटक ने की ---- जब तक संत कबीर, महर्षि वाल्मीकि और संत रविदास जी का चौंक एवं प्रतिमाएं नहीं लगाई जाती, धरना जारी रहेगा --- रविवार को आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढाण्डा ने पार्टी की जिला इकाई के पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंच कर एस सी समाजों द्वारा दिये जा रहे धरने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि धिक्कार है प्रदेश की सरकार को ,जो महान पुरुषों की प्रतिमा लगाकर चौंक नहीं बनवा रही । महान पुरुष किसी क़ौम विशेष के नहीं होते,उनका संदेश समूची मानव जाति के उत्थान के लिए होता है। इसलिए सरकार को ऐसे महान पुरुषों की प्रतिमा लगे चौंक बिना भेदभाव बरतें बनाने चाहिए। उन्होंने ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि एस सी समाजों के लोगों को अपने अपने महान पुरुषों के चौंक और नामकरण के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है । उन्होंने धरना कि पूरी तरह से समर्थन किया। उनके साथ आप के जिला अध्यक्ष वजीर ढाण्डा ,स्टेट इम्प्लाइज के वाईस प्रेजिडेंट सुभाष कौशिक ,तरसेम गोयल, जितेन्द्र मोर, डा प्रमोद चौधरी, मंजीत मंगलपुर, पाला राम , नरेंद्र, गोर्धन दास, पुरुषोंतम सरपंच भी साथ थे । धरने की अध्यक्षता करते हुए रामगढ़ निवासी सुल्तान सिंह खटक ने कहा कि तीनों समाजों के लोग तब तक धरना स्थल पर डटे रहेंगे जब तक मांग पूरी नहीं होती। एडवोकेट रिंकू धानिया, सुरेश शर्मा,रामसरुप मोर छात्र,सतपरकाश मुआना भी धरना स्थल पर पहुंचे। रोशनलाल दुग्गल ने कहा कि स्थानीय विधायक ने भी इस काम को सिरे नहीं चढ़ाया, सिर्फ आश्वासन तक सीमित रहे । आज सुखी राम धरौदी, कमल चौहान, धर्मपाल सिंहमार, रोशन लाल दुग्गल, सुभाष भोंसला, संत राम सरोवा, रणबीर ढाठरथ, राजकपूर पातलान, राहुल दुग्गल, शक्ति नागर धर्मपाल इन्दौरा, रणबीर राठी, वजीर मेहरा,शशी कुमार,संत राम सरोवा, राकेश भुक्कल, सतीश खटक,किताब सिंह, बलवान, वेद प्रकाश,मा विनोद इन्दौरा, ओम नारायण पटवारी,रघबीर सिंह, सत्यवान गुलकनी, आजाद सिंह सुरलिया,मा रोहताश, सुनील दुग्गल समेत अनेक गणमान्य लोग धरने पर उपस्थित रहे।

12/07/2023

एस सी समाज के लोगों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी ---- धरने की अध्यक्षता वजीर मेहरा ने की । सरकार ने मांगे नहीं मानी तो अन्य जिलों से एस सी के लोगों का लिया जायेगा सहयोग ------ सी एम आवास का नाम कबीर कुटी रखने मात्र से धानक समाज का भला नहीं हो सकता ---- पूर्व पार्षद अनिल जागलान और जन सेवक मंच के सुरेश पंघाल ने धरना स्थल पर पहुंच कर किया समर्थन ----- जींद 12 जुलाई एस सी समाज के लोगों का अपनी मांगों को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता चमार समाज के वजीर मेहरा ने की । उन्होंने कहा कि सरकार एससी समाज के महान पुरुषों कि सरासर अनदेखी कर रही है उन्होंने कहा कि जब झील के पास शहीद मदन लाल धींगरा जी का स्टेचू लगाकर चौक बनाया जा सकता है तो रोहतक रोड सीआरएस यूनिवर्सिटी के पास कबीर चौंक और भिवानी रोड पर रविदास जी की प्रतिमा लगाकर चौक क्यों नहीं बन सकता ।उन्होंने कहा वे सरकार की मनसा को अच्छी तरह से भांप गए हैं । सरकार अनुसूचित जाति के लोगों के सम्मान को जरा भी गंभीर नहीं है। 12 साल के काफी लंबे अरसे के बाद भी इन महान पुरुषों के चौकों का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है । धरने पर बैठे धानक समाज के रोशनलाल दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में अपने आवास का नाम कबीर कुटीर रख लिया है , सिर्फ नाम रखने से धानक समाज का भला होने वाला नहीं है । संत कबीर चौंक बनाने को लेकर तरह तरह के आब्जेक्शन लगाकर चौक नहीं बनाने के बहाने बनाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा खूद मुख्यमंत्री ने माना था कि धानक समाज के 80 फीसदी वोट उन्हें मिले हैं। अब तीनों चौंकों का निर्माण नहीं करवाया गया तो पूरा एस सी समाज वोट की चोट से सरकार को सत्ता से बाहर करने में देर नहीं करेगा। अगर मुख्यमंत्री संत कबीर के प्रति वफादारी दिखाते हैं तो महान पुरुषों के चौंक बनाने में क्यों कार्यवाही नहीं करवाते । चमार समाज के धर्म पाल सिंहमार ने कहा कि सरकार मांगों को पूरा नहीं करती तो एस सी समाज का यह धरना लंबे समय तक भी धरना जारी। वाल्मीकि समाज से रणबीर ढाठरथ ने कहा कि सरकार गरीब समाजों की बात नहीं सुनती तो यह आन्दोलन बड़ा रुप ले लेगा। प्रत्येक विधानसभा सभा से लोगों का समर्थन मांगा जायेगा। पूर्व पार्षद अनिल जागलान और जन सेवक मंच से सुरेश पंघाल ने धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया। सुरेश पंघाल ने कहा कि आगे से जन सेवक मंच के गांवों से लोग भी यहां अपना समर्थन देने के लिए पहुंचेंगे। कमल चौहान ने कहा कि इन समाजों की अनदेखी सरकार को महंगी पड़ेंगी । इन समाजों की 22 फीसदी आबादी सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाती है । बुधवार को सुखीराम धरौदी, झमौला से सतबीर लाडवाल, जलालपुर खुर्द से संत राम सरोवा,ओम नारायण पटवारी व राममेहर,जींद रोहतक रोड से प्रकाश नागर, रामकिशन, जींद से राजकपूर , वेदप्रकाश राजपूरा भैण से , खटकड़ से लहणा सिंह, जींद शहर से कर्म बीर रंगा, रामचंद्र, सुभाष भोंसले, जितेन्द्र अहलावत भी धरना स्थल पर पहुंचे। ----- फोटो कैप्शन ---------------------------जींद में रानी तालाब पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर चौंक पर अपनी मांगों को लेकर धरना देते एस सी समाज के लोग -------- धरना स्थल पर लगाई गई महान पुरुषों के चित्र ------
निवेदक रोशनलाल दुग्गल 92544-86235, Dharampal Singhmar 94665-92567, Kamal Chauhan 98135-00339

12/07/2023

कृपया आप सभी अपनी बाइक और गाड़ी धीरे चलाये। ताकि किसी भी शिव भगत को कोई परेशानी ना हों ! इन शिव भगतों का परिवार और गाँव बेसब्री से इन्तजार कर रहा है
निवेदक jind plus

एस सी समाज के लोगों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी ----                        धरने की अध्यक्षता वजीर मेहरा ने की ।       ...
12/07/2023

एस सी समाज के लोगों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी ---- धरने की अध्यक्षता वजीर मेहरा ने की । सरकार ने मांगे नहीं मानी तो अन्य जिलों से एस सी के लोगों का लिया जायेगा सहयोग ------ सी एम आवास का नाम कबीर कुटी रखने मात्र से धानक समाज का भला नहीं हो सकता ---- पूर्व पार्षद अनिल जागलान और जन सेवक मंच के सुरेश पंघाल ने धरना स्थल पर पहुंच कर किया समर्थन ----- जींद 12 जुलाई एस सी समाज के लोगों का अपनी मांगों को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता चमार समाज के वजीर मेहरा ने की । उन्होंने कहा कि सरकार एससी समाज के महान पुरुषों कि सरासर अनदेखी कर रही है उन्होंने कहा कि जब झील के पास शहीद मदन लाल धींगरा जी का स्टेचू लगाकर चौक बनाया जा सकता है तो रोहतक रोड सीआरएस यूनिवर्सिटी के पास कबीर चौंक और भिवानी रोड पर रविदास जी की प्रतिमा लगाकर चौक क्यों नहीं बन सकता ।उन्होंने कहा वे सरकार की मनसा को अच्छी तरह से भांप गए हैं । सरकार अनुसूचित जाति के लोगों के सम्मान को जरा भी गंभीर नहीं है। 12 साल के काफी लंबे अरसे के बाद भी इन महान पुरुषों के चौकों का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है । धरने पर बैठे धानक समाज के रोशनलाल दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में अपने आवास का नाम कबीर कुटीर रख लिया है , सिर्फ नाम रखने से धानक समाज का भला होने वाला नहीं है । संत कबीर चौंक बनाने को लेकर तरह तरह के आब्जेक्शन लगाकर चौक नहीं बनाने के बहाने बनाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा खूद मुख्यमंत्री ने माना था कि धानक समाज के 80 फीसदी वोट उन्हें मिले हैं। अब तीनों चौंकों का निर्माण नहीं करवाया गया तो पूरा एस सी समाज वोट की चोट से सरकार को सत्ता से बाहर करने में देर नहीं करेगा। अगर मुख्यमंत्री संत कबीर के प्रति वफादारी दिखाते हैं तो महान पुरुषों के चौंक बनाने में क्यों कार्यवाही नहीं करवाते । चमार समाज के धर्म पाल सिंहमार ने कहा कि सरकार मांगों को पूरा नहीं करती तो एस सी समाज का यह धरना लंबे समय तक भी धरना जारी। वाल्मीकि समाज से रणबीर ढाठरथ ने कहा कि सरकार गरीब समाजों की बात नहीं सुनती तो यह आन्दोलन बड़ा रुप ले लेगा। प्रत्येक विधानसभा सभा से लोगों का समर्थन मांगा जायेगा। पूर्व पार्षद अनिल जागलान और जन सेवक मंच से सुरेश पंघाल ने धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया। सुरेश पंघाल ने कहा कि आगे से जन सेवक मंच के गांवों से लोग भी यहां अपना समर्थन देने के लिए पहुंचेंगे। कमल चौहान ने कहा कि इन समाजों की अनदेखी सरकार को महंगी पड़ेंगी । इन समाजों की 22 फीसदी आबादी सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाती है । बुधवार को सुखीराम धरौदी, झमौला से सतबीर लाडवाल, जलालपुर खुर्द से संत राम सरोवा,ओम नारायण पटवारी व राममेहर,जींद रोहतक रोड से प्रकाश नागर, रामकिशन, जींद से राजकपूर , वेदप्रकाश राजपूरा भैण से , खटकड़ से लहणा सिंह, जींद शहर से कर्म बीर रंगा, रामचंद्र, सुभाष भोंसले, जितेन्द्र अहलावत भी धरना स्थल पर पहुंचे। ----- फोटो कैप्शन ---------------------------जींद में रानी तालाब पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर चौंक पर अपनी मांगों को लेकर धरना देते एस सी समाज के लोग -------- धरना स्थल पर लगाई गई महान पुरुषों के चित्र ------
निवेदक रोशनलाल दुग्गल 92544-86235, Dharampal Singhmar 94665-92567, Kamal Chauhan 98135-00339

सोनीपत: दिल्ली से शिमला जाते हुए सोनीपत पहुंचे राहुल गांधीसोनीपत के बरोदा हलके के कई गांवों के खेतों में काम कर रहे किसा...
08/07/2023

सोनीपत: दिल्ली से शिमला जाते हुए सोनीपत पहुंचे राहुल गांधी

सोनीपत के बरोदा हलके के कई गांवों के खेतों में काम कर रहे किसानों के बीच में राहुल गांधी

सुबह करीब 7:00 बजे गांव मदिना व बरोदा में किसानों के साथ मिलकर धान लगा रहा है राहुल गांधी

08/07/2023

आज जींद में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जिन आठ की मौत हुई है उनमे

1 रवि पुत्र धर्मपाल वासी मदनहेडी उम्र 32 साल

2 .मनोज पुत्र सतबीर वासी मुंढाल उम्र 45 साल

3 हरदीप पुत्र रामफल वासी मुंढाल उम्र 37 साल

4.सुखविंदर पुत्र रघुवीर वासी मुंडाल उम्र 30 साल

5 बिमला भकलाना

6 संजय पुत्र शीशपाल वासी सीवन

7. राहुल पुत्र विजेंद्र उम्र 30 वर्ष वासी दादरी

8 एक व्यक्ति की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हुई है

*जींद पुलिस द्वारा नकली घी बनाने वालो फैक्टरी पर रैड**बाजार में नकली घी बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़**भारी मात...
22/06/2023

*जींद पुलिस द्वारा नकली घी बनाने वालो फैक्टरी पर रैड*

*बाजार में नकली घी बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़*

*भारी मात्रा में बनाया हुआ नकली घी व सामान बरामद*

*कुल 720 किलो नकली घी हुआ बरामद*

जींद पुलिस द्वारा नकली घी बनाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले 2 अभियुक्तों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। *पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार* के कुशल मार्गदर्शन व उनके द्वारा नकली खाद्य वस्तुओं के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत *जींद शहर थाना इंचार्ज निरिक्षक सुनील कुमार* के नेतृत्व में टीम ने कारवाई करते हुए नकली घी बनाकर बाजार में बेचने के मामले में 2 आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है।

पकड़े गए आरोपियन की पहचान हन्नी वासी खेम नगर भिवानी रोड जीन्द व बच्चन लाल वासी गुनावर थाना हरचन्द्रपुर जिला राय बरेली यू.पी. के रूप में हुई है।

जींद पुलिस की एक टीम *पटियाला चौकी जींद इंचार्ज उप निरिक्षक दीपक कुमार* के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए पटियाला चौक जींद मौजूद थी कि पुलिस को सुचना मिली कि उपरोक्त आरोपियन ने श्याम नगर जीन्द मे नकली घी बनाने की फैक्टरी लगा रखी है और फैक्टरी में रिफाईन्ड आयल व डालडा घी में कैमिकल युक्त सैन्ट मिलाकर अमुल, नोवा, सारस व साक्षी घी के नाम से नकली घी तैयार करते है और अलग-अलग कम्पनीयों की पैकिंग में भरकर धोखाधडी से बाजार मे बेचते हैं और जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड करते है और यह नकली वनस्पति तेल व घी तैयार करने मे अवैध तौर पर डोमेस्टिक सिलेन्डर उपयोग करते है। जिसने कई क्वालिटियो के नकली रेफ्र/लैवल भी बनवा रखे है।जिस पर टीम ने तुरंत उच्च अधिकारीयों को सूचित किया व जोगेन्द्र सिंह फुड सैफ्टी अधिकारी की टीम के साथ रैडिंग पार्टी तैयार की गयी। जैसे ही टीम ने बतलाये गए पत्ते पर रेड की तो मौका पर घी का गोदाम मालिक आरोपी हन्नी अपनी लेबर आरोपी बच्चन के साथ हाजिर मिला जो तैयार शुद्धा नकली देशी घी की पैकिंग कर रहे थे। फुड सेफ्टी अधिकारी के साथ मिलकर गोदाम की तलाशी ली तो गोदाम के अन्दर डब्बल बर्नर वाले दो चुल्हे भट्ठी,एक डोमैस्टिक सिलेन्डर HP कम्पनी, एक पीपे पर ढक्कन लगाने वाली मशीन लोहा, एक इलैक्ट्रोनिक कांटा, एक पाऊच सिलिंग मशीन, एक बैच न. व MRP की स्टैम्प, 13 पीपे तैयार शुदा घी, 2 पीपे अवसर डालडा घी, 32 खाली पीपे रिफाईन्ड, 210 खाली बडे कारटून गत्ते, 850 खाली अमुल घी के टैट्रा पैक, 280 सांची घी के टेट्रा पैक, 200 सील ढक्कन, 400 घी के खाली रैपर, 10 बड़े कार्टून पीपे नोवा, 3 बड़े कार्टून पीपे अमुल घी, एक लीटर प्लास्टिक कैन जिसमे बटर कलर कैमिकल डला हुआ, एक खाली बोतल फ्लेवर कैमिकल, एक बड़ा सिल्वर का टब जिसमे तैयार शुदा खुला घी मिला। जिसकी खाली पीपे में डालकर पैमाईस करने पर 45 लीटर हुआ व गोदाम के आगे कमरे की तलाशी लेने पर नोवा घी आधा लीटर के 120 पैक, नोवा घी एक लीटर के 75 पैक, अमुल घी एक लीटर के 180 पैक व सांची घी एक लीटर के 225 पैक बरामद हुए। जो तैयार नकली घी की कुल मात्रा 780 लीटर हुई। जिसका आरोपी कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाए।

जिस पर जींद पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं 315 दिनांक 22.06.2023 धारा 467, 468, 471, 272, 273, 420, 120-B आईपीसी,7-10-55 एक्साइज अधिनियम & 63 कॉपी राइट अधिनियम के तहत थाना शहर जींद में मुकदमा दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।

21/06/2023

जींद 21 जून उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 22 जून वीरवार को जिला के गांव दनौदा कलां, ढाबी टेक सिंह, कोयल , गुरसर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और आमजन की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री इसी दिन गांव कालवन,गढी, नेपेवाला,अम्बरसर में सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा लोगों से रूबरू होंगे।

जींद जिले को ट्रैफिक से छुटकारा दिलाने के लिए एक योजना पर काम शुरु कर दिया है. 7 साल पहले इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी...
17/06/2023

जींद जिले को ट्रैफिक से छुटकारा दिलाने के लिए एक योजना पर काम शुरु कर दिया है. 7 साल पहले इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी लेकिन अब जाकर इस पर काम शुरू किया गया है. रिंग रोड को बनाने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बन चुकी है. नरवाना रोड़ से रोहतक रोड में मिलने वाला यह रिंग रोड़ शहर के साथ लगने वाले करीब 10 गांवों से होकर गुजरेगा. रिंग रोड को शहर से निकलने वाली सभी प्रमुख सड़कों के साथ जोड़ा जाएगा ताकि वाहन चालकों को शहर में प्रवेश न करना पड़े और बाहर से ही वो किसी हाइवे पर चढ़ सकें. रिंग रोड के बनने से जाम की समस्या का सामना करने वाले जींद शहर को राहत मिलेगी.अप्रूवल के बाद फाइनल एस्टीमेट नरवाना रोड से शुरू होने वाला यह रिंग रोड शहर के साथ लगते जुलानी, राजपुरा, ईक्कस, किनाना समेत करीब 10 गांवों की सीमा से होकर गुजरेगा. जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया किस तरह अमल में लाई जाएगी? इसे लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पहले डीपीआर को अप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा और वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसका फाइनल एस्टीमेट तैयार किया जाएगा. इसके बाद, टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी.

जींद शहर की इंद्रा कॉलोनी में गैस-चूल्हे ठीक करने का काम करने वाले एक व्यक्ति ने फाइनेंसरों से तंग आकर जहरीला पदार्थ निग...
17/06/2023

जींद शहर की इंद्रा कॉलोनी में गैस-चूल्हे ठीक करने का काम करने वाले एक व्यक्ति ने फाइनेंसरों से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया और आत्महत्या कर ली। शहर थाना पुलिस ने फाइनेंसर पिता-पुत्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर में झांझ गेट पुलिस चौकी के सामने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में इंद्रा कालोनी निवासी सुनीता ने बताया कि उसका पति सतीश कुमार फेरी लगाकर गैस-चूल्हे ठीक करने का काम करता था। पिछले दिनों उसके पति ने पवन नाम के एक युवक से फाइनेंस पर कुछ रुपए लिए थे और उसका पति किश्तों पर इस राशि का भुगतान भी कर रहा था। 16 जून को उसका पति काम के लिए बाहर गया हुआ था और वह घर पर अकेली थी।
मारपीट के बाद से था परेशान

इसी दौरान आरोपी पवन और उसका पिता उसके घर पर आए और उसके साथ गाली-गलौज कर के चले गए। उसके कुछ देर बाद ही सतीश का फोन आया कि सेक्टर 8 में फाइनेंसरों ने उसके साथ मारपीट की है। जब वह घर पर आया तो उस समय भी काफी परेशान लग रहा था। सतीश ने उसे बताया कि इन फाइनेंसरों से तंग आ चुका है और यह बात कहते हुए घर से बाहर निकल गया।

नहर की पटरी पर पड़ा मिला

बाद में उसे पता चला कि सतीश बेहोशी की हालत में नहर की पटरी के पास पड़ा हुआ है। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उसको उल्टी लग रही थी और उसने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। उसे सिविल अस्पताल में लेकर आए, यहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
बाप-बेटे पर केस दर्ज

वहां पर इलाज के दौरान सतीश की मौत हो गई। सुनीता ने आरोप लगाया कि फाइनेंस पवन कुमार और उसके पिता की प्रताड़ना से आहत होकर ही उसके पति ने सुसाइड किया है। पुलिस ने फाइनेंसर पवन कुमार और उसके पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। शव को सड़क पर ही रखा गया है।दोस्तों दो रोटी काम खा लेना पर फाइनेंस पर पैसा मत लेना

सदी का महानायक कहें या बॉलीवुड का सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के लिए हर शब्द छोटा है। उनकी जिंदगी से जुड़ी हर बात उनके फैन्स ...
11/06/2023

सदी का महानायक कहें या बॉलीवुड का सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के लिए हर शब्द छोटा है। उनकी जिंदगी से जुड़ी हर बात उनके फैन्स जानना चाहते हैं और काफी हद तक जानते भी हैं।
इलाहाबाद में जन्म से लेकर नैनीताल और दिल्ली में पढ़ाई करने वाले अमिताभ को शुरुआती दिनों में कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। पहले उनकी जिंदगी का मकसद मनोरंजन नहीं, बल्कि एयरफोर्स में जाकर देशसेवा करना था।
1. आर्ट्स में है डबल मास्टर्स डिग्री।
2. अमिताभ कभी इंजीनियर बनना चाहते थे और इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहते थे।
3. दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पहली नौकरी कोलकाता में एक शिपिंग फर्म में बतौर एग्जीक्यूटिव की।
4.उनकी पहली सैलरी 500 रुपए थी।
5. अमिताभ की दूसरी नौकरी कोलकाता में ही ब्रोकर की थी। फिल्मों में जाने से पहले उनकी अंतिम सैलरी 1680 रुपए थी।
6. कोलकाता में नौकरी के दौरान ही उन्होंने पहली कार खरीदी थी, जो सेकंड हैंड फिएट थी।
7. अमिताभ का असली सरनेम श्रीवास्तव है, लेकिन वो अपने पिता के उपनाम ‘बच्चन’ को सरनेम की तरह इस्तेमाल करते हैं।
8. पिता हरिवंशराय बच्चन उनका नाम इंकलाब रखना चाहते थे, लेकिन बाद में कवि सुमित्रानंदन पंत की सलाह पर अमिताभ नाम रखा गया।
9. बिग बी की हाइट 6 फीट 2 इंच है, जो बॉलीवुड में किसी भी एक्टर की सबसे ज्यादा हाइट है।
10. 1969 में उन्होंने अपना फिल्मी करियर मृणाल सेन की बंगाली फिल्म में आवाज देकर किया था।
11. उन्हें सबसे पहले सुनील दत्त ने फिल्म ‘रेश्मा और शेरा’ के लिए साइन किया था। इसके लिए तब इंदिरा गांधी ने अपनी दोस्त रहीं एक्ट्रेस नरगिस को लेटर लिखा था। ये फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी।
12. करियर के शुरुआती दिनों में जब अमिताभ स्ट्रगल कर रहे थे, तब म्यूजिक कम्पोजर कल्याण जी-आनंद जी ने उनकी मदद की थी।
अमिताभ बच्चन के बारे में जान कर अच्छा लगा है तो हमारा पेज जरूर फॉलो करें 👉 जिंदगी

'फूटी कौड़ी' मुगल दौर ए हुकूमत की एक 'करन्सी' थी जिसकी क़ीमत सबसे कम थी3 फूटी कौड़ियों से 1 'कौड़ी' बनती थी और 10 कौड़िय...
04/06/2023

'फूटी कौड़ी' मुगल दौर ए हुकूमत की एक 'करन्सी' थी जिसकी क़ीमत सबसे कम थी
3 फूटी कौड़ियों से 1 'कौड़ी' बनती थी और 10 कौड़ियों से 1 'दमड़ी'।कहा जाता है कि दुनिया का सबसे पुराना सिक्का शायद यही 'फूटी कौड़ी' है।
यह 'फूटी कौड़ी' फटा हुआ घोंटा है जिसे 'कौड़ी' नाम से जाना गया। इसका प्रयोग सिन्ध घाटी में करेन्सी के रूप में किया गया। कुदरती तौर पर घोंघों की पैदावार सीमित मात्रा में थी। इसके सीमित मात्रा में उपलब्ध होने का यह अर्थ लगाया गया कि यह मूल्यवान है। इसे बाद में रूपया कहा जाने लगा।
1 रूपया 128 धुले, 192 पाई, या 256 दमड़ियों के बराबर था।
इनके साथ 10 भिन्न-भिन्न सिक्के थे जिन्में : - कौड़ी, > दमड़ी > दमफ > पाई > धेला > पैसा > टिक्का > आना > दुअन्नी > चवन्नी > अठन्नी और फिर कहीं जाकर रुपया बनता था।
करेन्सी की क़ीमत निम्नलिखित थी : -
3 फूटी कौड़ी = 1 कौड़ी
10 कौड़ी = 1 दमड़ी
2 दमड़ी = 1.50 पाई
1.50 पाई = 1 धेला
2 धेला = 1 पैसा
3 पैसा = 1 टकः
2 टके = 1 आना
4 आने = 1 चवन्नी
8 आने = 1 अठन्नी
16 आने = 1 रुपया
क्योंकि सबसे बड़ा और संपूर्ण हैसियत रुपया की थी जिसमें 16 आने होते थे इसलिए बात का सोलह आने सच होने का मतलब शत प्रतिशत सच होने के समान होता है।

नाभी कुदरत की एक अद्भुत देन हैएक 62 वर्ष के बुजुर्ग को अचानक बांई आँख  से कम दिखना शुरू हो गया। खासकर  रात को नजर न के ब...
29/05/2023

नाभी कुदरत की एक अद्भुत देन है
एक 62 वर्ष के बुजुर्ग को अचानक बांई आँख से कम दिखना शुरू हो गया। खासकर रात को नजर न के बराबर होने लगी।जाँच करने से यह निष्कर्ष निकला कि उनकी आँखे ठीक है परंतु बांई आँख की रक्त नलीयाँ सूख रही है। रिपोर्ट में यह सामने आया कि अब वो जीवन भर देख नहीं पायेंगे।.... मित्रो यह सम्भव नहीं है..
मित्रों हमारा शरीर परमात्मा की अद्भुत देन है...गर्भ की उत्पत्ति नाभी के पीछे होती है और उसको माता के साथ जुडी हुई नाडी से पोषण मिलता है और इसलिए मृत्यु के तीन घंटे तक नाभी गर्म रहती है।
गर्भधारण के नौ महीनों अर्थात 270 दिन बाद एक सम्पूर्ण बाल स्वरूप बनता है। नाभी के द्वारा सभी नसों का जुडाव गर्भ के साथ होता है। इसलिए नाभी एक अद्भुत भाग है।
नाभी के पीछे की ओर पेचूटी या navel button होता है।जिसमें 72000 से भी अधिक रक्त धमनियां स्थित होती है
नाभी में देशी गाय का शुध्द घी या तेल लगाने से बहुत सारी शारीरिक दुर्बलता का उपाय हो सकता है।
1. आँखों का शुष्क हो जाना, नजर कमजोर हो जाना, चमकदार त्वचा और बालों के लिये उपाय...
सोने से पहले 3 से 7 बूँदें शुध्द देशी गाय का घी और नारियल के तेल नाभी में डालें और नाभी के आसपास डेढ ईंच गोलाई में फैला देवें।
2. घुटने के दर्द में उपाय
सोने से पहले तीन से सात बूंद अरंडी का तेल नाभी में डालें और उसके आसपास डेढ ईंच में फैला देवें।
3. शरीर में कमपन्न तथा जोड़ोँ में दर्द और शुष्क त्वचा के लिए उपाय :-
रात को सोने से पहले तीन से सात बूंद राई या सरसों कि तेल नाभी में डालें और उसके चारों ओर डेढ ईंच में फैला देवें।
4. मुँह और गाल पर होने वाले पिम्पल के लिए उपाय:-
नीम का तेल तीन से सात बूंद नाभी में उपरोक्त तरीके से डालें।
नाभी में तेल डालने का कारण
हमारी नाभी को मालूम रहता है कि हमारी कौनसी रक्तवाहिनी सूख रही है,इसलिए वो उसी धमनी में तेल का प्रवाह कर देती है।
जब बालक छोटा होता है और उसका पेट दुखता है तब हम हिंग और पानी या तैल का मिश्रण उसके पेट और नाभी के आसपास लगाते थे और उसका दर्द तुरंत गायब हो जाता था।बस यही काम है तेल का।
अपने स्नेहीजनों, मित्रों और परिजनों में इस नाभी में तेल और घी डालने के उपयोग और फायदों को शेयर करिये।
करने से होता है , केवल पढ़ने से नहीं

Address

Jind
126102

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jind plus posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Jind

Show All