News india 24x7

  • Home
  • News india 24x7

News india 24x7 Only news

04/11/2023

बिग ब्रेकिंग जींद

जींद में भाजपा नेता बिरेंद्र सिंह ने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को दी नसीहत

प्रदेश अध्यक्ष के सामने जजपा पर हमलावर हुए बिरेंद्र सिंह

बाते सुन ठहाके लगाते रहे भाजपा के नेता

बोले मोदी ने साउथ पोल पर चंद्रयान भेजा अगर आपको हरियाणा में भाजपा सरकार का चंद्रमा उतराना है तो जजपा को फ्यूज करदो

जजपा भाजपा को करेगी नुकसान

जजपा के पल्ले अब कोई समान नहीं बचा

पिछली बार भी जूठ बोलकर लोगों से ली थी वोट

बोले मुझे पता है बीजेपी के फैसले कहां होते है।

99% कार्यकर्ता चाहते है भाजपा हरियाणा में अकेले लड़ सकती है चुनाव।

मनोहर लाल को आगे दुबारा हरियाणा में फिट करना है तो मेरी बात मान लेना अगर नही फिट करना तो इनको साथ रख लेना

अगर साथ रखा तो 20 से ऊपर नही आएंगी सीट।

04/11/2023

नायब सिंह सैनी का डॉक्टर राज सैनी ने किया जोरदार स्वागत ने बताई पिछले 9 साल के अंदर हरियाणा में क्या-क्या विकास हुए हैं कहां मोदी सरकार कर रही है हरियाणा का जबरदस्त विकास आने वाले समय के अंदर तीसरी बार भी सरकार बीजेपी ही बनाएगी

Apni khabar
04/11/2023

Apni khabar

04/11/2023
03/11/2023
03/11/2023

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आंकड़ों और तथ्यों के साथ दी तीखी प्रतिक्रिया

कहा- आधा झूठ, आधा भ्रष्टाचार, आधी लचर, आधी लाचार और पूरी बेकार है बीजेपी-जेजेपी सरकार

9 वर्षों की यही पहचान, पिछड़ा हरियाणा, जन-जन का हुआ अपमान- हुड्डा

किसान को एमएसपी, युवा को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन, गरीबों को राशन, दलित-पिछड़ों को आरक्षण व नागरिकों को प्रोटेक्शन देने में पूरी तरह नाकाम है सरकार- हुड्डा

बीजेपी ने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, नशे, अत्याचार, कर्ज लेने व सरकारी गोली से नागरिकों की जान लेने में हरियाणा को बनाया नंबर वन- हुड्डा

हरियाणा को डबल इंजन की नहीं, नए इंजन की जरूरत- हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जारी की पेपर लीक और घोटालों की लंबी सूची

चंडीगढ़, 2 नवंबरः आधा झूठ, आधा भ्रष्टाचार, आधी लचर, आधी लाचार और पूरी तरह बेकार। यहीं हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार की सच्चाई है। इसीलिए हरियाणा को इस डबल इंजन की नहीं बल्कि नए इंजन वाली सरकार की जरूरत है और वह नया इंजन कांग्रेस है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा प्रदेश में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आंकड़ों और तथ्यों के साथ सरकार की सच्चाई जनता के सामने रखी।

हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान को एमएसपी, युवा को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन, गरीबों को राशन, दलित-पिछड़ों को आरक्षण और नागरिकों को प्रोटेक्शन देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, नशे, किसानों पर अत्याचार, हर वर्ग पर लाठीचार्ज, गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने, कर्ज लेने और सरकारी गोली से अपने ही नागरिकों की हत्या करने के मामले में हरियाणा को नंबर वन बनाना ही मौजूदा सरकार की उपलब्धि है।

हुड्डा ने कहा कि 9 साल पूरे होने पर इवेंटबाजी कर रही बीजेपी-जेजेपी को अपने चुनावी वादों पर जवाब देना होगा। उसे बताना चाहिए कि किसानों को एमएसपी की गारंटी, एमएसपी पर बोनस देने, 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन, पुरानी पेंशन स्कीम, पंजाब के समान वेतनमान और हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने जैसे वादों का क्या हुआ?

बेरोजगारी को लेकर संसद में खुद केंद्र सरकार ने बताया कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने के बाद बेरोजगारी 3 गुना बढ़ी है। 2013-14 में कांग्रेस सरकार के दौरान सिर्फ 2.9% बेरोजगारी दर थी, जो आज बढ़कर करीब 9.0% हो गई है। सरकारी विभागों में 2.02 लाख पद खाली पड़े हैं। लेकिन भर्तियां करने की बजाए सरकार पेपर लीक और पेपर कॉपी जैसे घोटालों को अंजाम दे रही है। भर्तियों में हरियाणा वालों की बजाए अन्य राज्य के लोगों को तरजीह दी जा रही है। बड़े पदों की भर्तियों में जानबूझकर हरियाणवी युवाओं को फेल किया जा रहा है। इसका ताज़ा उदहारण एचसीएस- एलाइड भर्ती है। इस भर्ती के 100 पदों पर मुख्य परीक्षा में केवल 61 अभ्यर्थी ही पास किए हुए। सवाल खड़ा होता है कि जो हरियाणवी युवा यूपीएसपी जैसे एग्ज़ाम को टॉप कर सकते हैं, क्या वो एचसीएस भी पास नहीं कर सकते?

एक के बाद सामने आए ऐसे मामलों से स्पष्ट है कि भर्ती के नाम पर बड़े-बड़े घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है। खुद एचपीएससी के डिप्टी सेक्रेटरी को नवंबर 2021 में 90 लाख रुपये के साथ दफ्तर में पकड़ा गया था। इसी तरह साल 2018 में एचएसएससी ऑफिस में रिजल्ट के साथ छेड़छाड़ के आरोप में 5 लोगों को पकड़ा गया था। पिछले नौ साल में सीईटी (ग्रुप डी) से लेकर एचसीएस (2023) तक अनगिनत पेपर लीक हो चुके हैं। एसआई भर्ती (मार्च 2022), डेंटल सर्जन (दिसंबर 2021), पुलिस कांस्टेबल भर्ती (अगस्त 2021), ग्राम सचिव भर्ती (12 जनवरी 2021), क्लर्क भर्ती पेपर लीक (दिसंबर 2016), क्लर्क भर्ती (बिजली विभाग), एक्साइज इंस्पेक्टर (दिसंबर 2016), एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर (जुलाई 2017), कंडक्टर भर्ती पेपर (सितंबर 2017), आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती पेपर लीक, आबकारी इंस्पेक्टर पेपर लीक, नायब तहसीलदार भर्ती पेपर लीक, पीटीआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक, एचटेट पेपर लीक (नवम्बर 2015) इत्यादि 30 से ज्यादा पेपर लीक की खबरें अखबारें में छप चुकी हैं।

क्राइम रेट के हिसाब से हरियाणा बड़े-बड़े राज्यों से कहीं आगे निकल चुका है। एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में दलित और महिलाओं के खिलाफ अपराध में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। साल 2014 से लेकर 2021 तक दलितों के खिलाफ अपराध के मामलों में 96.02% की बढ़ोतरी हुई है। अपराध बढ़ने की वजह से प्रदेश में निवेश आना बंद हो चुका है। आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा निवेश के मामले में आखिरी पायदान पर खड़ा है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सत्ता में बैठे लोगों का सारा ध्यान सिर्फ भ्रष्टाचार को अंजाम देने में है। पिछले 9 साल के दौरान प्रदेश में शराब, जहरीली शराब,
कैग आबकारी नीति, एचएसएससी भर्ती, एचपीएससी भर्ती, पेपर लीक, पेपर कॉपी, कैश फॉर जॉब, डाडम खनन, यमुना खनन, प्रोपर्टी आईडी, धान खरीद, चावल खरीद, राशन, सफाई फंड, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, फसल बीमा, बिजली मीटर खरीद, मेडिकल सामान खरीद, अमृत योजना, आयुष्मान योजना समेत दर्जनों घोटाले सामने आ चुके हैं। लेकिन सरकारी सरंक्षण के चलते भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

महंगाई की बात की जाए तो इस सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में महंगाई दर हरियाणा के साथ लगते राज्य पंजाब और पूरे देश से ज्यादा है। मई महीने में हरियाणा की महंगाई दर 6.04 प्रतिशत थी, जबकि पंजाब की 4.18 प्रतिशत थी। जून में हरियाणा में महंगाई दर 6.10 प्रतिशत थी, जबकि पंजाब में 4.78 प्रतिशत थी। जुलाई में हरियाणा में महंगाई दर 8.38 प्रतिशत थी, जबकि पंजाब में महंगाई दर 7.08 प्रतिशत थी। अगस्त महीने में हरियाणा में महंगाई दर 8.27 प्रतिशत थी।

इस सरकार ने किसान, सरपंच, कर्मचारी, कच्चे कर्मचारियों से लेकर सफाई कर्मियों, आशा वर्करों और मिड डे मील वर्करों तक हर वर्ग पर अत्याचार और लाठीचार्ज करने का काम किया। पिछले 9 साल में हरियाणा को बार-बार कभी बरवाला, पंचकूला, कभी आरक्षण तो कभी नूंह दंगों की आग में धकेला गया। सरकारी गोली से नागरिकों की जान लेने में ये सरकार पूरे देश में नंबर वन है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सरकार द्वारा शुरू की गई प्रॉपर्टी आईडी में 95 प्रतिशत और पीपीपी में 90 प्रतिशत गड़बड़झाले पाए गए हैं। कांग्रेस सरकार आते ही भ्रष्टाचार की जनक ऐसे गैर-जरूरी आईडीज को खत्म किया जाएगा। क्योंकि कांग्रेस ने देश व प्रदेश में डिजिटलाइजेशन की शुरुआत जनता को सहुलियत देने के लिए की थी, ना कि जनता को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा करने के लिए।

2014-15 से 2022-23 के दौरान राज्य का वित्तीय स्वास्थ्य गड़बड़ा गया क्योंकि राज्य की देनदारी की वृद्धि 18 प्रतिशत थी जबकि राज्य सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 14 प्रतिशत (वर्तमान मूल्य पर) रही, जो राज्य को ऋण जाल में लाने का संकेत है। जबकि, 2004-05 से 2013-14 के दौरान स्थिति उलट थी, देनदारी 14 प्रतिशत यानी एसजीडीपी में वृद्धि 18 प्रतिशत थी।

जबकि मौजूदा सरकार के दौरान प्रदेश में कोई भी नया पावर प्लांट, नई मेट्रो लाइन, रेलवे लाइन, बड़ी परियोजना या राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान स्थापित नहीं हुआ। हैरानी की बात है कि कांग्रेस कार्यकाल की परियोजनाओं को अपने खाते में डालकर यह सरकार भ्रमित करने वाला प्रचार कर रही है। इस सरकार ने स्वास्थ्य तंत्र का वह हाल बना दिया कि जरूरत पड़ने पर मरीज को ऑक्सीजन और दवाइयां तक नहीं मिल पाई। रोहतक पीजीआई में खुद डॉक्टरों ने बताया कि सरकार द्वारा उन्हें हाथ धोने के लिए साबुन तक मुहैया नहीं करवाई जा रही। शिक्षा तंत्र का बीजेपी जेजेपी ने इतना बुरा हाल कर दिया की नए स्कूल खोलने की बजाय 5000 स्कूलों पर ताले जड़ दिए गए।

हर मोर्चे पर विफल सरकार की आज ऐसी हालत है कि करनाल रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी विभागों के कर्मचारियों को जबरदस्ती आदेश जारी करके बुलाया गया।

03/11/2023

सर्व खाप जन कल्याण मंच भारतीय किसान मजदूर यूनियन द्वारा

विरोध प्रर्दशन

मुख्य मांगे :-

1. हिन्दू मैरिज एक्ट में बदलाव किया जाए एक गांव एक गोत्र में विवाह सादि पर रोक लगाई जाए व लड़का लड़की की शादी माता पिता की सहमती पर हो

12 जीन्द जिले में विकास की दृष्टि से हुआ है इस जिले में सभी ग्राम पंचायतों का विकास के लिए हरियाणा सरकार विशेष पैकेज दिया आए ताकि जिले का विकास हो सके।

14. प्रदेश में फसल खराब ओलावृष्टि भारी सुखा बिनाई ना होना, गुलाबी सुडी का हरियाणा सरकार तुरन्त उचित मुआवजा दिया जाऐ ।

4. राजनीतिका केन्द्र बिन्दु है इस सेवाओं की बेरोजगारी जायदा है।

इसमें केन्द्र सरकार बड़ औद्योगिक गाय जाए कि जिले के 15000 युवाओं को रोजगार मिल सके। जीन्स कॉलेज की ओपीडी को तुरना चालू किया जार में 50 प्रतिशत जिला जीन्द के युवाओं को रोजगार दिया जाए।

सामान्य मुल्य 450 किंटल द लिए खाप पंचायत सामाजिक संगठन सरकार का सहयोग के साथ जोड़ा जाएं व साई चारों की संख्या ब

टेकराम कण्डेला, सर्वजातिय कण्डेला खाए
इस प्रदर्शन की अगुवाई सौरव ख्वाब के राष्ट्रीय संयोजक वजन कल्याण मंच किस मजदूरी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी टेकराम कंडेला ने करी और प्रदर्शन का संचालन प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान मजदूर यूनियन जयदीप रधाना के ने किया प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग शामिल हुए इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि विनोद मनोहरपुर पंचायती प्रकोष्ठ अध्यक्ष भिरा दालमवाला जनकल्याण प्रधान अभेराम कंडेला किसान यूनियन के प्रधान हजूरा खंडेला व नाडा का के प्रधान प्रेम सिंह धर्मपाल खटकड़ प्रधान नागुरा बाहरा थुआ तपा दिलबाग शमशेर अध्यक्ष पवन मा प्रदीप शर्मा कुलदीप ढिल्लों जगदीश खटकड़ अजमेर

03/11/2023

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जुलाना हल्के के गांव रधाना में पहुंचे सोनीपत बीजेपी सांसद रमेश कौशिक।

03/11/2023

*ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने जींद विधायक डॉ० कृष्ण मिढ़ा के आवास पर डाले गए पड़ाव के बाद अपनी हड़ताल को 10 नवम्बर तक बढ़ाया*
जींद:- ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने जींद के एमएलए के आवास पर डाले गए 24 घण्टे के पड़ाव के बाद अपनी हड़ताल को 10 नवम्बर तक बढ़ाने की घोषणा कर दी। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपना 16 सूत्रीय मांग-पत्र जींद हल्के के विधायक डॉ० कृष्ण मिढ़ा को सौंपा। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा सम्बन्धित सीटू के राज्य प्रधान देवी राम इस पड़ाव में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि 17 साल से कच्चे कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारी पक्का करने की मांग को लेकर हड़ताल पर है। इसी कड़ी में जींद जिले के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने जींद हल्के के भाजपा विधायक डॉ० कृष्ण मिढ़ा के दरवाजे पर 24 घण्टे का डेरा डाला था जो आज दोपहर 12 बजे तक चला। आज के पड़ाव की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान कृष्ण मोरखी व कार्यकारी प्रधान ईश्वर बुआना ने सयुंक्त रूप से की और संचालन जिला सचिव पवन कुमार ने किया। हुए बताया कि प्रदेशभर का ग्रामीण सफाई कर्मचारी कच्चे कर्मचारी के तौर पर काम करते हुए भयंकर शोषण का शिकार होते आ रहे हैं। 17 साल समाज की सेवा करने के बाद भी हम मानदेय पर काम करने पर मजबूर हैं। हमारे लिए रोजगार सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है और ही हमें जीने लायक वेतन दिया जाता है। बीजेपी सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा करके प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई थी। जींद के विधायक कृष्ण मिढ़ा ने राज में आने से पहले ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के धरने पर आकर कहते थे कि हमारी सरकार आने के बाद ग्रामीण सफाई कर्मचारियों पक्का करेगी लेकिन आज ग्रामीण सफाई कर्मचारी पक्का होने के लिए इस सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को 10 नवम्बर तक बढ़ाने की घोषणा की।
वक्ताओं ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता के साथ बीजेपी सरकार लगातार शोषण कर रही है। महर्षि वाल्मीकि के प्रगट दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो मजाक ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के साथ किया है उसे ग्रामीण सफाई कर्मचारी ताउम्र याद रखेंगे। ग्रामीण सफाई कर्मचारी मुख्यमंत्री से पक्की नौकरी का तोहफा देने की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन मुख्यमंत्री सफाई कर्मचारियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। जो एक हजार वेतन की घोषणा, 2000 रुपए औजार भत्ता व एक हजार धुलाई भत्ते की घोषणा मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि प्रकट दिवस पर की है यह घोषणा तो 23 जनवरी को हो होनी थी। इतना ही नहीं पंचायत मंत्री व पंचायत विभाग के आला अधिकारियों के साथ तो और भी बहुत से मसलों पर सहमति बनी थी जिनमें वेतन में वार्षिक 3 प्रतिशत बढ़ौतरी, महंगाई भत्ता, 2000 रुपए वार्षिक औजार भत्ता, 1200 रुपए वर्दी का धुलाई भत्ता, टीए, डीए देने, साप्ताहिक छुट्टी के इलावा 20 छुट्टी अलग से देने आदि मसलों की फाइल मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास गई हुई थी जिसे मुख्यमंत्री ने एक तरह नजरअंदाज ही किया है। यह भाजपा का दलित विरोधी चेहरा दिखाता है। बीजेपी सरकार ने हाल ही में जिला परिषद सदस्यों, मेयर, नगर परिषद, ब्लॉक समिति सदस्यों और चैयरमैन के मानदेय में दुगनी बढौतरी की है और सफाई कर्मियों की मामूली बढ़ोतरी करके ये साबित कर दिया कि हरियाणा सरकार और भाजपा इनको इंसान ही नहीं मानती। मजबूरीवश ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की पिछले 23 दिन से हड़ताल जारी है। आज 24 घण्टे के लिए दिन-रात जींद के भाजपा विधायक डॉ० कृष्ण मिढा के दरवाजे पर डेरा डाला है।
पड़ाव को सीटू जिला सचिव कपूर, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के उप प्रधान राजेन्द्र टांक, कोषाध्यक्ष मुकेश देवरड़, कृष्ण लजवाना, गुलाब बिरौली, कपूर बुढा खेड़ा, यशपाल हथो आदि ने सम्बोधित किया।
पड़ाव में संजय बुआना, मनफूल खरेंटी, कर्मबीर भम्भेवा, आशा, सन्तोष, पुष्पा, बाला, बबीता, विद्या, राजकुमारी, नीलम, सुनीता, गुड्डी, पाला, मोहन, बीरा, राजेन्द्र, शमशेर, सूरजभान, फूल, प्रवीण, मन्दीप, संजय, बलबीर, सोहनलाल, अजीत, सुनील, राजेश, धर्मबीर, बलिंद्र आदि धरने में शामिल हुए।
*मुख्य मांगें*
1. विधान सभा मे पॉलिसी बनाकर सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए।
2. सभी ग्रामीण सफाई कर्मियों को बीडीपीओ के पे-रोल पर लिया जाए।
3. हरियाणा रोजगार कौशल निगम को भंग किया जाए और सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए।
4. सभी सफाई कर्मियों के लिए 26000 रुपये मासिक न्यूनतम वेतन लागू किया जाए।
5. 2000 की बजाए 400 की आबादी पर एक कर्मचारी की स्थाई नियुक्ति करते हुए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए।
6. डोर टू डोर के कर्मचारियों को ग्रामीण सफाई कर्मियों के बराबर वेतन व वर्दी भत्ता दिया जाए और पीएफ ईएसआई में कवि किया जाए।
7. 500 रुपये मासिक काम के औजारों का भत्ता तय किया जाए।
8. 500 रुपये मासिक वर्दी धुलाई भत्ता लागू किया जाए।
9. एक्ससग्रेसिया नीति के तहत परिवार के सदस्य को काम पर रखा जाए तथा मुख्यमंत्री कि घोषणा अनुसार 4 अप्रैल 2021 के बाद जिन कर्मियों की मृत्यु हो चुकी उन सभी कर्मियों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जाए।
10. दिवाली पर बोनस और कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा भत्ता लागू किया जाए।
11. सौ-सौ गज के प्लाट और मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाए।
12. बेगार से बचाने के लिए काम की देखरेख के लिए सफाई कर्मियों में से पढ़े लिखे लोगों को सुपरवाइज लगाया जाए।
जारीकर्ता,
पवन कुमार, जिला सचिव, जींद
ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा (सीटू)

एल्विश के खिलाफ किया नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज एल्विश बोले में बेकसूर:गुरुग्राम। Bigg Boss OTT Season 2 के विजेता एल्विश...
03/11/2023

एल्विश के खिलाफ किया नोएडा पुलिस ने
मामला दर्ज एल्विश बोले में बेकसूर:

गुरुग्राम। Bigg Boss OTT Season 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वह अच्छे कारणों को लेकर नहीं बल्कि सांप के जहर की रेव पार्टी में तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल होने को लेकर चर्चा में हैं। इसी को लेकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो डालकर इस मामले में साफ किया है कि उनका इन सबसे कोई लेना-देना नहीं है। यह पूरा मामला फेक है। एल्विश ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया।
एल्विश ने वीडियो की शुरुआत में ही कहा कि जो लोग ये कह रहे हैं कि एल्विश गिरफ्तार हो गया है, यह पूरी तरह से गलत है। यह सभी न्यूज फेक है। इस पूरे मामले में एक एक परसेंट भी सच्चाई नहीं है। मैं नोएडा पुलिस से कहना चाहता हूं कि मैं जांच में पूरी तरह से सहयोग करूंगा। मैं यूपी पुलिस, प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रिक्वेस्ट करता हूं कि अगर मेरी एक परसेंट भी गलती निकली तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। जब तक मामले में कुछ सामने न आए तो मीडिया मेरा नाम न लें, झूठी खबरें न चलाएं।
बता दें कि एल्विश यादव एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिनका जन्म हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था। पेशेवर रूप से, एल्विश यादव एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया व्यक्तित्व हैं। उनके यूट्यूब चैनल एल्विश यादव के इस समय लगभग 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनके पास एल्विश यादव व्लॉग्स नाम से एक और यूट्यूब चैनल है, जहां उनके लगभग 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। एल्विश यादव इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय हैं, जिस पर उनके 16 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरन (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) के रूप में हुई। इन्होंने पूछताछ में बताया कि वे इन सांपों व स्नैक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी के लिए करते हैं।
आरोपियों के पास से किए गए सांपों में पांच कोबरा, दो दुमुंही, एक अजगर और एक रेट स्नेक (घोड़ा पछाड़) शामिल है। बताया जा रहा है कि इन सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टी में किया जाता था। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप चौधरी का कहना है कि पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एल्विश यादव समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले में एल्विश यादव की संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है।
राजनीतिज्ञ और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश यादव को किंगपिन (सरगना) बताया है। उन्होंने कहा है एल्विश की गिरफ्तारी जरूर हो। मेनका ने कहा है कि एल्विश को सात साल की सजा होनी चाहिए…

03/11/2023

Jind sp को याद आई कोलेज टाईम

03/11/2023

जींद में हुआ भयानक हादसा, #लाइव

हरियाणा में बुजुर्गों की हुई बल्ले बल्ले, 1 जनवरी 2024 से 3000 रुपये मिलेगी पेंशन आप सबका क्या कहना है
03/11/2023

हरियाणा में बुजुर्गों की हुई बल्ले बल्ले, 1 जनवरी 2024 से 3000 रुपये मिलेगी पेंशन आप सबका क्या कहना है

02/11/2023

करनाल में गृह मंत्री शाह के भाषण के दौरान जूता फेंका गया गृह मंत्री अमित शाह दे रहे थे भाषण जूता रंगोली तक गिरा रविंद्र सिंह नलवी ने फेंका जूता कुरुक्षेत्र के शाहाबाद का रहने वाला है रविंद्र रविंद्र सिंह ने किया रोष प्रकट

02/11/2023

जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा 4 नवम्बर को सफीदों उपमंडल के विभिन्न गांवों में करेंगे जन संवाद कार्यक्रम
खुला दरबार लगाकर सुनेंगे लोगों की समस्याएं
उप तहसीलदार सफीदों व पिल्लूखेड़ा को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर किया ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त : एसडीएम मनीष कुमार फौगाट
जींद,०2 नवंबर सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने बताया कि 4 नवम्बर को जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा सफीदों उपमंडल के विभिन्न गांवों में जन संवाद कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने उपमंडल के नागरिकों से आहवान किया कि वे इस जन सवांद कार्यक्रम में अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं ये सभी जन संवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का कहना है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ निरन्तर मिल रहा है या नहीं इसी उद्देश्य को लेकर ये कार्यक्रम स्थापित हो रहे है ताकि योजनाओं का लाभ आम नागरिक को अविलम्ब तरीके से मिल सके।
सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने बताया कि जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा दोपहर एक बजे पिल्लूखेड़ा, दोहपर दो बजे कलावती, सांय तीन बजे रामनगर, सांय 4 बजे खरकड़ा तथा सांय 5 बजे सरनाखेड़ी गांवों में जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुनेंगे। उक्त कार्यक्रमों के लिए उप तहसीलदार सफीदों व पिल्लूखेड़ा को ओवर ऑल इंचार्ज व खंड विकास एवं विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सफीदों के उप पुलिस अधीक्षक की जन संवाद कार्यक्रम में जिम्मेवारी लगाई गई है।

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Telephone

+917082644846

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News india 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News india 24x7:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share