Jhunjhunu news update

Jhunjhunu news update Jhunjhunu news update agar channel aapko pasand a raha hai to follow Karen plzz follow करे।।

19/11/2023

खेतड़ी से मनीषा प्रधान की जनसभा से अशोक गहलोत LIve

19/11/2023

Pm Modi Live झुंझुनूं में सभा को संबोधित करते हुए झुंझुनूं के लिए बोली बड़ी बात कांग्रेस का सफाया

19/11/2023

माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की विशाल जनसभा नवलगढ़ मे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजकुमार शर्मा के समर्थन में

19/11/2023

झुन्झुनूं में आज आयेंगे पीएम मोदी लाइव हवाई पट्टी से लाइव

18/11/2023

झुन्झुनूं में कल आयेंगे पीएम मोदी लाइव हवाई पट्टी से लाइव

18/11/2023

जाखल गांव से लाइव डॉ. राजकुमार शर्मा की बड़ी जनसभा राजकुमार शर्मा ने जाखल गांव में बीजेपी के लिए क्या बोला

18/11/2023

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, फतेहपुर से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रवण चौधरी के समर्थन में विशाल जनसभा #डाबड़ी से live RJ 18 News

18/11/2023

BJP विजय संकल्प सभा UP के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य और केंद्रीयमंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे उदयपुरवाटी, चौधरी द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत सभा live

18/11/2023

भाजपा प्रत्याशी श्रवण चौधरी #भींचरी गाँव में जनसंपर्क
Live RJ 18 news

17/11/2023

अभिनंदन समारोह राजपुरा पिलानी लाइव राजेश दहिया chirawa news

17/11/2023

मेगाफाइनल - सिगड़ा v/s मीठवास || अमीर सोयल सुरेंद्र सुरी रमेश गुरुजी जी , राहुल सैनी, Roopnagar Champion League Season final Match

15/11/2023

चिड़ावा शहर में राजेश दहिया का जन संपर्क chirawa news

15/11/2023

LIVE. Janjatiya Gaurav Divas, Khunti, Jharkhand.

14/11/2023

सिगड़ा से लाइव रीटा चौधरी का जनसंपर्क अभियान

07/11/2023

एक शाम बालाजी के नाम मूलचंद चौधरी जागरण संध्या लाइव पंजी का बास moolchand choudhary

06/11/2023

Live बीजेपी से नरेंद्र खीचड़ की नामांकन सभा मंडावा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अलसीसर महाराणा प्रताप स्टेडियम में

05/11/2023

आजाद समाज पार्टी (ASP) से पंकज धनकड़ कार्यकर्ता सम्मेलन झुन्झुनू से लाइव।।

04/11/2023

विशाल जन आशीर्वाद सभा व नामांकन रैली Dr. Rajkumar Sharma नवलगढ़ live RJ 18 news

04/11/2023
04/11/2023

बिसाऊ से लाइव बहुजन समाज पार्टी, विशाल नामांकन रैली व सभा

03/11/2023

झुंझुनूं में नामांकन सभा RJ 18news live

02/11/2023

live Dr Rajkumar Sharma शास्त्री फार्म हाउस परसरामपुरा से लाइव

02/11/2023

झुंझुनूं विधनसभा से भाजपा प्रत्याशी निषित कुमार(बबलू चौधरी) नामांकन सभा live 🔴

25/10/2023

झुंझुनूं में गरजी प्रियंका गाँधी Live बीजेपी के लिए क्या बोला

17/10/2023

राजेंद्र भांबू चुनाव लड़ने पर क्या कहा जनता ने।। #चुनाव

NEWS
17/10/2023

NEWS

जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने किया मतदान केद्रों का निरीक्षण बैठक लेकर दिए अधिकारियों को निर्देशझुंझुनूं, 16 अक्टूबर।...
16/10/2023

जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने किया मतदान केद्रों का निरीक्षण
बैठक लेकर दिए अधिकारियों को निर्देश

झुंझुनूं, 16 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नाई द्वारा सोमवार को जिले में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने राउमावि, गाडाखेडा के पोलिंग बूथ व राप्रावि भैंसावता कलां के पोलिंग बूथ का संयुक्त निरीक्षण किया। दोनों आला अधिकारियों ने यहां उपस्थित बीएलओ से मतदाताओं तथा बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। इसके साथ ही विद्यालय की प्रार्थना सभा में उपस्थित बच्चों से शैक्षिक संवाद के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पंजीकृत 24 बच्चों की संख्या नियुक्त अध्यापकों के अनुपात में बहुत ही कम पाई गई, जिस पर अग्रवाल ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को विशेष प्रयास कर बच्चों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए । साथ ही प्राथमिक स्वा. केन्द्र, भैंसावता कलां का निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपस्थित व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त की
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके बाद चौराड़ी में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया, यहां केन्द्र पर पंजीकृत बच्चों की संख्या बहुत ही कम मिली। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित कार्यकर्ता द्वारा केन्द्र पर बिजली कनेक्शन स्वीकृत होने के बाद भी बिजली चालू नहीं होने से अवगत करवाया गया, तो जिला अग्रवाल ने तुरंत महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़ को व्यवस्थाएं दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने इसके बाद चौराड़ी में उपस्वास्थ्य केंद्र के नाम से जीर्णशीर्ण पड़े भवन को देखा गया। यहां मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि यह केंद्र अन्यत्र स्थान पर निजी भवन में संचालित किया जा रहा है। इस पर अग्रवाल ने सीएमएचओ को भवन की मरम्मत अथवा नया भवन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने इसके बाद सूरजगढ, पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए सभी अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाने, आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने सहित निर्वाचन से पूर्व की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के के बारे में निर्देश दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी, सूरजगढ, तहसीलदार- सूरजगढ़, अधिशाषी अधिकारी, न.पा. पिलानी सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
वहीं पंचायत समिति सभागार, चिड़ावा में भी रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आयोजित किए जा रहे बीएलओ प्रशिक्षण में हिस्सा लेते हुए क्षेत्र के बूथों पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाएं तथा मतदान दिवस को मतदान केन्द्र पर करवाए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से विस्तार से जानकारी दी।
इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने पंचायत समिति, खेतडी व बुहाना में भी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं यथा चैक पोस्टों पर प्रभावी कार्यवाही अवैध शराब परिवहन की रोकथाम, गुण्डा-बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा संयुक्त निरीक्षण सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्देश दिए।

16/10/2023

मोतीलाल कॉलेज और स्टेडियम का अधिग्रहण

झुंझुनूं, 16 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान दलों की रवानगी, संग्रहण, मतगणना एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज और सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम का 5 दिसंबर तक अधिग्रहण कर लिया है। अधिग्रहण की अवधि तक दोनों ही भवन और स्थान किसी अन्य प्रयोजन के लिए उपयोग में नहीं लिए जाएंगे।

14/10/2023

बिजेंद्र ओला के लिए क्या कहा अजीत भांबू ने

13/10/2023

सुमित्रा सिंह के बेटे राजीव चौधरी बोले मेरी माता जी अंतिम बार वोट के लिए आएगी मना मत कर देना ।।

13/10/2023
11/10/2023

राजेंद्र सिंह भांबू की टिकट पर क्या कहा भाजपा की प्रेस वार्ता में।।

राजकीय बीडीके अस्पताल में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोहबेटियों को जन्म देने वाली 28 महिलाओं का किया सम्मा...
11/10/2023

राजकीय बीडीके अस्पताल में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह
बेटियों को जन्म देने वाली 28 महिलाओं का किया सम्मान
झुंझुनू, 11 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बुधवार को जिला मुख्यालय के राजकीय बीडीके अस्पताल के जनाना वार्ड में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए समारोह में बेटियों को जन्म देने वाली 28 महिलाओं को जिला प्रशासन की ओर से बधाई संदेश, मिठाई, बेबी किट देकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने, उन्हें विकास की मुख्य धारा में समान रूप से जोड़ने, शासन में महिलाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने तथा उनके क्रियान्वयन एवं प्रबोधन के उद्देश्य से महिला अधिकारिता विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की यह पहल स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि बेटियों को जन्म देने वाली महिलाओं को ऎसे आयोजनों से खुशी मिलती है और लोगों की सोच मे परिवर्तन आता है। इसी मौके पर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला एवं बीडीके अस्पताल पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया ने कहा कि समाज में बालिका शिशु के साथ सभी असमानताओं को ठीक करने के बारे में लोगों के बीच जागरुकता को बढ़ाने के लिये हर वर्ष 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस तरह के सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के बारे में सामाजिक नजरिये को बदलना है। न्यौला ने बताया कि पहले जिला लिंगानुपात में सबसे अंतिम पायदान पर था, परन्तु अब 106 पॉईट की वृद्वि से जिले ने अग्रणीय जिलों में अपनी पहचान बना ली है। इस कार्यक्रम में बीडीके अस्पताल स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा रावत, उप नियंत्रक डॉ. पी एल भालोठिया, आईसीडीएस के उप निदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड, पीआरओ हिमांशु सिंह, सीडीपीओ ज्योति रेपसवाल, डॉ सपना, हैल्थ मैनेजर डॉ नावेद, रेजीडेंट चिकित्सक, महिला अधिकारिता विभाग एवं अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
----

BJP ki ticket
11/10/2023

BJP ki ticket

10/10/2023

Rajesh babal ne kya kaha ticket Narendra ji ko Milne ke baad me

10/10/2023

प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान

दिनांक - 10 अक्टूबर 2023

1. किस प्रदेश में भारत का पहला ड्रोन परीक्षण केंद खुलेगा- गुजरात

2. कौन-सी राज्य सरकार बैडमिंटन के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी- सिक्किम

3. हाल ही उत्तर प्रदेश का पहला ई-ऑफिस सिस्टम कहां शुरू किया गया- कन्नौज

4. सरकार ने वास्तविक समय में बाढ़ की जानकारी प्रदान करने के लिए कौन-सा ऐप शुरू किया है- फ्लड वॉच

5. राजस्थान का पंजाब किसे कहते हैं- कोटा

6. भारत के केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हैं- उपराष्ट्रपति

99,% गलत बताया है
10/10/2023

99,% गलत बताया है

09/10/2023

3 fut utha hawa home me।। 3 फिट उठाया मकान जमीन से

Address

Jhunjhunun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jhunjhunu news update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jhunjhunu news update:

Videos

Share