बावलिया बाबा का पुण्यतिथि महोत्सव 18-19 जनवरी को:फर्जी लोगों द्वारा चंदा इकट्ठा करने को लेकर मंदिर कमेटी की बैठक, लोगों से सतर्क रहने की अपील की
चिड़ावा के आराध्य संत पं.गणेशनारायण बावलिया बाबा के पुण्यतिथि महोत्सव को लेकर कुछ कथित लोग फर्जी रूप से चंदा ऐंठ रहे है। इसको लेकर मंदिर कमेटी ने बैठक कर इसका विरोध जताया और इसको लेकर श्रद्धालुओं को सावधान रहने और मुख्य मंदिर में ही संपर्क करने का निवेदन किया है।बता दें कि समाधि स्थल पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 18 और 19 जनवरी को होंगे। जिसकी तैयारियों और मंदिर समिति के नाम पर कुछ कथित लोगों द्वारा गलत तरीके से चंदा लिए जाने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बैठक रखी गई। महंत संजय पुजारी ने बताया कि 18 जनवरी को जागरण होगा। वहीं 19 को मेला भरेगा। जिसकी तैयारियों को शुरू कर दिया गया है।महंत संजय पुजारी ने बताया कि कुछ लोग गल
बुडानिया में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई
मंड्रेला।ग्राम पंचायत बुडानिया में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 99वी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।इस अवसर पर सरपंच हनुमान सिंह की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य उमेद सिंह शेखावत,रणजीत बुडानिया, संदीप गोदारा,कृषि पृवेक्षक गोदारा,सुभाष झाझडिया सहित काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।उपस्थित लोगो को सुशासन व कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई व इसके पश्चात ग्राम पंचायत बुडानिया गांव में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई।
सारंगी वादक की शानदार पेशकश हिसार फ्लेमिंगो मार्केट में.... #अदभुत #कला 😌
भजनलाल अब भजन करेगा विकास का #राजेंद्र_राठौड़ #rajendra #taranagar #rajasthan #भजनलाल_शर्मा #cmsharmaji #TodayNews
लालूजी का मजेदार अंग्रेजी में भाषण #लालू # लालूजी #लालूप्रसाद #laluyadav #LaluPrasadYadav
राकेश डकैत ने उपराष्ट्रपति को लेकर दिया बयान #rakeshtikait #tikait #jagdeepdhankhar #dhankad #bjpindia #kissanektajindabad #जाट
मुझे चुनाव हराने के लिए जाट–जाट–जाट करके जहर फैलाया गया,धर्म की संस्थाओं में दुष्प्रचार हुआ–ताराचंद धायल सीकर
.
.
ताराचंद धायल ने विधानसभा चुनाव के बाद अब सीकर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया
#आपणो #गांव #आपणी #धरोवर
.
.
#गुमान #पार्क #मंड्रेला
ऐसा बैंबू (बांस) की बाल्टी बन जाए..100 फिट लंबाई 😱😵💫
बुजुर्गों मे लगी मोदीजी के साथ सेल्फी लेने की होड़। गांव-गांव में पहुँच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के कुछ छाया चित्र 😌❤️
ना स्टील,, ना प्लास्टिक,,,
सब कुछ नेचुरल,,,,
अरविन्द केजरीवाल ने कहा यह #पहलवान अपने लिए नहीं #खेल जगत के लिए लड़ रही है #sakshimalik #ArvindKejriwal #bajarngpuniya #गोल्डमेडल #खिलाड़ी #aap #jantarmantra #delhi
दुनियां की सबसे बड़ी और पहली घड़ी 🥸🕓
मंड्रेला में श्री श्याम मंदिर का 43वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का हुआ आयोजन
मंड्रेला।कस्बे में शनिवार को श्री श्याम मंदिर मंड्रेला के 43वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया गया।श्री श्याम बाबा खाटू वाले की जीवन कथा पर आधारित श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन पिलानी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में किया गया।श्री श्याम दरबार में बाबा की पूजा अर्चना के बाद जैसे ही बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित हुई तो सारा दरबार जयश्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद विधिवत श्री श्याम बाबा का अखंड ज्योत पाठ आरंभ हुआ। अखंड ज्योत पाठ में झुंझुनूं धाम से आये दिनेश सुरोलिया और अजय राठौड़ के साथ दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने अखंड ज्योत है अपार माया, श्याम देव की परबल छाया.. श्याम भक्तगणों ने बाबा का अखंड पाठ क
विधायक बनते ही खुद को धरती का भगवान समझने लग जाता है? राजस्थान में भाजपा से चुन कर आए शाहपुरा एमएलए लालाराम बैरवा SDM से
2 चूहों के साथ यह लड़की श्री महाप्रभु जगन्नाथ जी के दर्शन हेतु जगन्नाथपुरी आई..
ये चूहे भी जय जगन्नाथ बोलते हैं चौकाने वाला दृश्य
5000 साल पुराना घर, पेड़ और सतयुग के खंभे.. बचपन में श्री कृष्ण भगवान का यही लालन पालन हुआ था 😌❤️
बृजभूषण सिंह के विरोध में पहले साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ी और अब पहलवान बजरंग पूनिया ने पद्मश्री सम्मान वापस लौटा दिया। #bajrangpunia #sakshimalik #jat #wrestling #hariyana
राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि दोनों उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा सिर्फ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पीछे घूमने का काम कर रहे हैं । #Congress #GovindSinghDotasara #jat #sikar #bhajanlalsharma #DiyaKumari #RajasthanNews
देखिए गंगा युमाना के संगम के अदभुत नजारे को...#gangariver #yamunariver #sangampoint
शीला शेखावत सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी #sukdevsinghgogamedi #सुखदेवसिंहगोगामेड़ी #mahipalrajput #महिपाल_सिंह_जी_मकराणा
रविंद्र सिंह भाटी शिव की जनता के घर-घर जाकर आभार जताने के लिए 200 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगे ! #RAVINDRASINGHBHATI #barmer #jnvu #jodhpur #sheo
जयपुर के हवा महल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल को लेकर कहा कि उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है । #bjp #narendramodi #balmukundacharya #congress #ashokgehlot #shantidhariwal #jaipur #kota
प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्राओं ने VC हाउस के बाहर रात भर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। छात्राओं की मांग है कि कुलपति ने बिना कारण उनकी वार्डन चेतना चौधरी को मीराबाई हॉस्टल से हटाया है। #jaipur #rajasthanuniversity #StudentProtest
क्या किसी को ये आवाज याद हैं? 🖥️
#olddays #oldmemories 😌❤️
सरस्वती नदी..सिर्फ यहां दिखाई देगी या प्रयागराज में.. आज तक कोई पता नहीं लगा पाया कि मां सरस्वती का पानी कहा चला जाता है और यहीं पानी प्रयागराज में कैसे निकल जाता है.. वैज्ञानिकों ने भी खूब रिसर्च की और उन्होंने भी माना की यहीं पानी प्रयागराज में निकलता ह 😌❤️
राजकीय कन्या महाविद्यालय मंड्रेला में विकसित भारत 2047 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
मंड्रेला।राजकीय कन्या महाविद्यालय मंड्रेला में गुरुवार को विकसित भारत 2047 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ.विकास भडिया टास्क फोर्स सदस्य शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर ने 2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के बारे में छात्राओ को जानकारी दी।उन्होंने बताया कि भारत के लिए यही सही समय है हमें इस अमृत काल के पल-पल का लाभ उठाना है हमें एक भी पल गंवाना नहीं है आज हर व्यक्ति, हर संस्था ,हर संगठन को इस प्रण के साथ आगे बढ़ाना है कि मैं जो कुछ भी करूंगा वह विकसित भारत के लिए होना चाहिए।हमें देश में एक ऐसी अमृत पीढ़ी को तैयार करना है जो आने वाले वर्षों में देश की कर्णधार बनेगी जो देश को नेत
उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले में बढ़ा आक्रोश:जाट समाज और बार एसोसिएशन समेत सर्व समाज ने दिया ज्ञापन
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर मजाक उड़ाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। उपराष्ट्रपति के गृह क्षेत्र चिड़ावा में लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसे लेकर चिड़ावा में बार एसोसिएशन ने सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला जलाया और सदस्यता रद्द करने की मांग की है।जाट समाज, सर्व समाज और बार एसोसिएशन सहित काफी संगठनों ने इस पर रोष व्यक्त किया है। बार एसोसिएशन ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमित कुलहरी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से भेजा है। वहीं चिड़ावा सर्व समाज के लोगों ने महेंद्र धनखड़ के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर कार्रवाई की मांग की। वहीं जाट समाज की ओर से एसडीएम के न
आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से करते हैं उपचार जानिए, सीकर के रहने वाले भाईसाहब से 🤔