Aapno Rajasthan News Network

Aapno Rajasthan News Network खबर वही जो प्रमाणिक हो।
(1)

25/12/2023

बावलिया बाबा का पुण्यतिथि महोत्सव 18-19 जनवरी को:फर्जी लोगों द्वारा चंदा इकट्ठा करने को लेकर मंदिर कमेटी की बैठक, लोगों से सतर्क रहने की अपील की

चिड़ावा के आराध्य संत पं.गणेशनारायण बावलिया बाबा के पुण्यतिथि महोत्सव को लेकर कुछ कथित लोग फर्जी रूप से चंदा ऐंठ रहे है। इसको लेकर मंदिर कमेटी ने बैठक कर इसका विरोध जताया और इसको लेकर श्रद्धालुओं को सावधान रहने और मुख्य मंदिर में ही संपर्क करने का निवेदन किया है।बता दें कि समाधि स्थल पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 18 और 19 जनवरी को होंगे। जिसकी तैयारियों और मंदिर समिति के नाम पर कुछ कथित लोगों द्वारा गलत तरीके से चंदा लिए जाने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बैठक रखी गई। महंत संजय पुजारी ने बताया कि 18 जनवरी को जागरण होगा। वहीं 19 को मेला भरेगा। जिसकी तैयारियों को शुरू कर दिया गया है।महंत संजय पुजारी ने बताया कि कुछ लोग गलत तरीके से अलग-अलग जगहों पर बावलिया बाबा की तस्वीरें दिखाकर चंदा एकत्र करते हैं। जिसकी रसीद भी समाधि स्थल के नाम से काटी जा रही है। मगर चंदे की राशि मंदिर तक नहीं पहुंचती। कुछ लोगों ने घर पर ही मूर्ति लगा रखी है। जो कि पकड़े जाने पर घर के लिए चंदा मांगे जाने की बात कहते हैं। महंत संजय ने बताया कि चंदा देने के लिए मंदिर में आकर दान पेटी में या मंदिर से रसीद लेकर ही चंदा देवें।

बैठक में संजय हिम्मतरामका, राजू पारीक, पार्षद कोच राजेंद्रपालसिंह, मूलचंद सैनी, मुकेश जलिंद्रा, सुशील सैनी, श्रीराम सैनी, कृष्ण श्योराण, सुमित पुजारी, पुरुषोत्तम पुजारी, शुभम पुजारी, चंदन स्वामी, महेश गोस्वामी, महेश स्वामी, सुमित कुमावत, कृष्ण पुजारी आदि मौजूद थे।

25/12/2023

बुडानिया में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई

मंड्रेला।ग्राम पंचायत बुडानिया में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 99वी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।इस अवसर पर सरपंच हनुमान सिंह की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य उमेद सिंह शेखावत,रणजीत बुडानिया, संदीप गोदारा,कृषि पृवेक्षक गोदारा,सुभाष झाझडिया सहित काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।उपस्थित लोगो को सुशासन व कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई व इसके पश्चात ग्राम पंचायत बुडानिया गांव में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई।

25/12/2023

सारंगी वादक की शानदार पेशकश हिसार फ्लेमिंगो मार्केट में.... #अदभुत #कला 😌

25/12/2023

भजनलाल अब भजन करेगा विकास का #राजेंद्र_राठौड़ #भजनलाल_शर्मा

25/12/2023

भारत का पहला रेल इंजन 🚂

25/12/2023

राकेश डकैत ने उपराष्ट्रपति को लेकर दिया बयान #जाट

25/12/2023

मुझे चुनाव हराने के लिए जाट–जाट–जाट करके जहर फैलाया गया,धर्म की संस्थाओं में दुष्प्रचार हुआ–ताराचंद धायल सीकर
ताराचंद धायल ने विधानसभा चुनाव के बाद अब सीकर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया

24/12/2023

#आपणो #गांव #आपणी #धरोवर
#गुमान #पार्क #मंड्रेला

24/12/2023

ऐसा बैंबू (बांस) की बाल्टी बन जाए..100 फिट लंबाई 😱😵‍💫

24/12/2023

बुजुर्गों मे लगी मोदीजी के साथ सेल्फी लेने की होड़। गांव-गांव में पहुँच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के कुछ छाया चित्र 😌❤️

24/12/2023

ना स्टील,, ना प्लास्टिक,,,
सब कुछ नेचुरल,,,,

24/12/2023

दुनियां की सबसे बड़ी और पहली घड़ी 🥸🕓

ॐ शांति 🙏🙏*सुल्ताना की प्रथम महिला सरपंच भंवर कंवर देवी का देवलोक गमन**स्वाधीनता सेनानी स्वर्गीय सोहन सिंह शेखावत की धर्...
24/12/2023

ॐ शांति 🙏🙏

*सुल्ताना की प्रथम महिला सरपंच भंवर कंवर देवी का देवलोक गमन*

*स्वाधीनता सेनानी स्वर्गीय सोहन सिंह शेखावत की धर्मपत्नी थी भंवर कंवर देवी*

*अन्तिम यात्रा उनके निज निवास से राजपूत मुक्ति धाम के लिए रविवार को दोपहर 2 बजे होगी रवाना, जिसके बाद पार्थिव देह पंचतत्व में होगी विलीन*

*पुत्र हवलदार कल्याण सिंह, सुरेन्द्र सिंह, तथा पौत्र भंवर सिंह, अजीत सिंह, गजेन्द्र सिंह सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गईं हैं भंवर कंवर देवी।*

24/12/2023

मंड्रेला में श्री श्याम मंदिर का 43वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का हुआ आयोजन

मंड्रेला।कस्बे में शनिवार को श्री श्याम मंदिर मंड्रेला के 43वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया गया।श्री श्याम बाबा खाटू वाले की जीवन कथा पर आधारित श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन पिलानी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में किया गया।श्री श्याम दरबार में बाबा की पूजा अर्चना के बाद जैसे ही बाबा की अखंड ज्योत प्रज्वलित हुई तो सारा दरबार जयश्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद विधिवत श्री श्याम बाबा का अखंड ज्योत पाठ आरंभ हुआ। अखंड ज्योत पाठ में झुंझुनूं धाम से आये दिनेश सुरोलिया और अजय राठौड़ के साथ दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने अखंड ज्योत है अपार माया, श्याम देव की परबल छाया.. श्याम भक्तगणों ने बाबा का अखंड पाठ किया। इससे पहले गणेश पूजन किया गया और उसके बाद श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर छप्पन भोग अर्पित किया गया। वहीं अखंड ज्योत पाठ के बीच-बीच में खाटूश्याम बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गये।अखंड पाठ के समापन के बाद बाबा की आरती हुई जिसके बाद सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। श्याम बाबा का अखंड पाठ का आयोजन श्री श्याम शरण मंडल की ओर से आयोजित किया गया।

I've received 80,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
24/12/2023

I've received 80,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

23/12/2023

विधायक बनते ही खुद को धरती का भगवान समझने लग जाता है? राजस्थान में भाजपा से चुन कर आए शाहपुरा एमएलए लालाराम बैरवा SDM से

23/12/2023

2 चूहों के साथ यह लड़की श्री महाप्रभु जगन्नाथ जी के दर्शन हेतु जगन्नाथपुरी आई..
ये चूहे भी जय जगन्नाथ बोलते हैं चौकाने वाला दृश्य

23/12/2023

5000 साल पुराना घर, पेड़ और सतयुग के खंभे.. बचपन में श्री कृष्ण भगवान का यही लालन पालन हुआ था 😌❤️

ये फोन कितने लोगो ने उपयोग किया। नंबर घुमाना पड़ता था। बहुत समय लगता था। पहले गांव मे सरकारी ऑफिस में फोन होता था। गांव ...
23/12/2023

ये फोन कितने लोगो ने उपयोग किया। नंबर घुमाना पड़ता था। बहुत समय लगता था। पहले गांव मे सरकारी ऑफिस में फोन होता था। गांव वाले लोग शहर जाते थे फोन करने के लिए। महोल्ले मे एक ही फोन होता था। शादी के लिए लड़की वाले देखने आते थे तब वो बोलते थे हम कल फ़ोन कर देंगे तब दूसरे दिन फ़ोन की राह देखते थे तब पड़ोसी बुलाने आते थे की लड़की वाले का फ़ोन आया है और कभी कभी शहर से आपके लिए फ़ोन आया। बहुत इंतजार करना पड़ता था। घर में फ़ोन की घंटी सुनते ही खुशी होती थी।

23/12/2023

।।जय श्री श्याम।।

23/12/2023

राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि दोनों उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा सिर्फ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पीछे घूमने का काम कर रहे हैं ।

23/12/2023

देखिए गंगा युमाना के संगम के अदभुत नजारे को...

22/12/2023
 #स्वास्थ्य की शुरुआत  #रसोई से होती है...रसोई में भोजन क्या बन रहा है, किस तरह बन रहा है और किस बर्तन में बन रहा है सबक...
22/12/2023

#स्वास्थ्य की शुरुआत #रसोई से होती है...
रसोई में भोजन क्या बन रहा है, किस तरह बन रहा है और किस बर्तन में बन रहा है सबका बड़ा महत्व है और सबका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है।

खाना पकाने का सबसे सुरक्षित, उपयुक्त और पवित्र मिट्टी का बर्तन है।
1- मिट्टी के पात्र में पका भोजन अन्य धातु की तुलना में जल्दी खराब नहीं होता।
2- मिट्टी का बर्तन भोजन को पकाता है, सिर्फ गलाता नहीं।
3- मिट्टी के बर्तन में पके खाने के माइक्रो न्यूट्रियंट्स 100% अपने प्राकृतिक रुप में सुरक्षित रहते हैं।
4- मिट्टी के बर्तन में पका भोजन वात पित्त और कफ को सम रखता है अगर शरीर में वात, कफ और पित्त की मात्रा सम है तो रोग होने की संभावना न के बराबर होती है।

मिट्टी के अलावा अगर कोई और धातु उपयुक्त है तो वह है काँसा, इसमें खाना पकाने पर केवल 3% माइक्रो न्यूट्रियंट्स कम होते हैं।
उसके बाद आता है पीतल, इसमें पकाने पर 7% माइक्रो न्यूट्रियंट्स कम होते हैं।
लोहे के बर्तन में आयरन प्रचुर मात्रा में मिलता है इसमें हरे साग-सब्जी बनाया जाना स्वादिष्ट और लाभकारी है।
तांबा को आँच पर नहीं चढ़ाया जाना चाहिए इसका पानी पीना अमृत तुल्य है ये रक्त शुद्धि का सबसे लाभदायक स्रोत है। इसके अलावा ये वात, कफ और पित्त को भी बैलेंस रखने में सहयोगी है।

प्रेशर कुकर सबसे ख़तरनाक होता है इसमें केवल 7% ही माइक्रो न्यूट्रियंट्स बचते हैं यानि कि 93% खत्म हो जाते हैं। अल्युमिनियम जल्दी अवशोषित होने वाली धातु है जिससे खाना मिलकर विषाक्त हो जाता है। अल्युमिनियम, कैल्शियम और आयरन को सोख लेता है जिससे अल्जाइमर, नर्वस सिस्टम और हड्डियां कमजोर हो जाती हैं।

नॉन स्टिक में टेफ्लॉन की पर्त चढ़ी होती है जो खतरनाक पॉलिमर प्यूम फीवर को जन्म देती है और वातावरण में खतरनाक गैसों को छोड़ती है अतः ये पक्षियों और मनुष्य दोनों के लिये खतरनाक है।

अगर हमें स्वस्थ रहना है तो भोजन पकाने के तरीकों को तो बदलना ही पड़ेगा.
पोषण को बढ़ाने में करता है मदद: मिट्टी के बर्तन में खाना पकाने से उनमें आयरन, फास्फोरस, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज मिल जाते हैं. जिसकी वजह से शरीर को कई प्रकार के पोषण मिलते हैं. पीएच लेवल को मेंटन करने में करता है मदद: अगर आप मिट्टी के बर्तन में खाना पकाते हैं तो यह पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करती है।

22/12/2023

शीला शेखावत सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी #सुखदेवसिंहगोगामेड़ी #महिपाल_सिंह_जी_मकराणा

22/12/2023

प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्राओं ने VC हाउस के बाहर रात भर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। छात्राओं की मांग है कि कुलपति ने बिना कारण उनकी वार्डन चेतना चौधरी को मीराबाई हॉस्टल से हटाया है।

22/12/2023

क्या किसी को ये आवाज याद हैं? 🖥️

😌❤️

  जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला पुंछ के सुरनकोट में सेना की गाड़ी पर फायरिंगआतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद, 3 घाय...
22/12/2023

जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला
पुंछ के सुरनकोट में सेना की गाड़ी पर फायरिंग
आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद, 3 घायल
करण कुमार, बिरेंद्र सिंह, चंदन कुमार,
गौतम कुमार आतंकी हमले में शहीद

21/12/2023

सरस्वती नदी..सिर्फ यहां दिखाई देगी या प्रयागराज में.. आज तक कोई पता नहीं लगा पाया कि मां सरस्वती का पानी कहा चला जाता है और यहीं पानी प्रयागराज में कैसे निकल जाता है.. वैज्ञानिकों ने भी खूब रिसर्च की और उन्होंने भी माना की यहीं पानी प्रयागराज में निकलता ह 😌❤️

राजकीय कन्या महाविद्यालय मंड्रेला के डॉ.सुशील कुमार शर्मा बने इकाई सचिवमंड्रेला।राजकीय कन्या महाविद्यालय मंड्रेला में आज...
21/12/2023

राजकीय कन्या महाविद्यालय मंड्रेला के डॉ.सुशील कुमार शर्मा बने इकाई सचिव

मंड्रेला।राजकीय कन्या महाविद्यालय मंड्रेला में आज गुरूवार को एबीआरएसएम राजस्थान उच्च शिक्षा की स्थानीय इकाई की बैठक हुई।जिसमें जिला इकाई सचिव डॉक्टर विकास भडिया ने वर्ष भर आयोजित की जाने वाली संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा को मंड्रेला इकाई सचिव नियुक्त किया गया।

21/12/2023

राजकीय कन्या महाविद्यालय मंड्रेला में विकसित भारत 2047 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

मंड्रेला।राजकीय कन्या महाविद्यालय मंड्रेला में गुरुवार को विकसित भारत 2047 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ.विकास भडिया टास्क फोर्स सदस्य शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर ने 2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के बारे में छात्राओ को जानकारी दी।उन्होंने बताया कि भारत के लिए यही सही समय है हमें इस अमृत काल के पल-पल का लाभ उठाना है हमें एक भी पल गंवाना नहीं है आज हर व्यक्ति, हर संस्था ,हर संगठन को इस प्रण के साथ आगे बढ़ाना है कि मैं जो कुछ भी करूंगा वह विकसित भारत के लिए होना चाहिए।हमें देश में एक ऐसी अमृत पीढ़ी को तैयार करना है जो आने वाले वर्षों में देश की कर्णधार बनेगी जो देश को नेतृत्व और दिशा प्रदान करेगी। इस अवसर पर MY Gov ऐप पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कर सुझाव देने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया। भारत स्तर पर बेस्ट सुझाव देने वाली छात्राओं के लिए 5 लाख 3 लाख और 1 लाख तक की इनाम राशि के पुरस्कारों बारे में भी छात्राओं को अवगत कराया गया।प्राचार्य डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा ने छात्राओं को विकसित भारत 2047 की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर महेश कुलहरी सहायक आचार्य भूगोल ने किया।

21/12/2023

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले में बढ़ा आक्रोश:जाट समाज और बार एसोसिएशन समेत सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर मजाक उड़ाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। उपराष्ट्रपति के गृह क्षेत्र चिड़ावा में लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसे लेकर चिड़ावा में बार एसोसिएशन ने सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला जलाया और सदस्यता रद्द करने की मांग की है।जाट समाज, सर्व समाज और बार एसोसिएशन सहित काफी संगठनों ने इस पर रोष व्यक्त किया है। बार एसोसिएशन ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमित कुलहरी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से भेजा है। वहीं चिड़ावा सर्व समाज के लोगों ने महेंद्र धनखड़ के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर कार्रवाई की मांग की। वहीं जाट समाज की ओर से एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर राष्ट्रपति की मिमिक्री करने वाले सांसद कल्याण बनर्जी पर कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में लिखा है कि किसान परिवार के बेटे और वकालत करते हुए उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचने वाले व्यक्तित्व का अपमान कर सांसद बनर्जी ने ना केवल संवैधानिक पद का उपहास उड़ाया है बल्कि किसान वर्ग का भी अपमान किया है। सभी ने इसकी घोर निन्दा करते हुए सांसद बनर्जी के साथ राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग भी की है।

इस दौरान एडवोकेट संदीप कुमावत, विनोद डांगी, रौनक, रोबिन शर्मा, अभिषेक महमिया, कपिल चाहर, मनोज लमोरिया, शीशराम झाझडिया, दीपक स्वामी, भीम सिंह सैनी, विपुल सैनी, लोकेश शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, पार्षद रजनीकांत मान, चरण सिंह, महेंद्र मोदी, राजेंद्र, रमेश ढाका, रणजीत, सत्यवीर सिंह, मोहर सिंह, ओमप्रकाश धनखड़, कमलेश मालानी, दीपक सैनी, सत्येंद्र कौशिक, रमेश स्वामी, आशीष, विकास, अनिल, विशाल, कुलदीप भगेरिया, राजेश, अशोक शर्मा, सुभाष राव, मनोहरलाल जांगिड़, सुरेश जलिंद्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मोदी सरकार के लोकतंत्र पर प्रहार व 142 सांसदों के निलंबन के विरुद्ध कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन कल -झुंझुनूं I केंद्र की ...
21/12/2023

मोदी सरकार के लोकतंत्र पर प्रहार व 142 सांसदों के निलंबन के विरुद्ध कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन कल -
झुंझुनूं I केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के लोकतंत्र पर प्रहार करते हुए संसद के दोनों सदनों से विपक्ष के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया है ।निर्लज्जता पूर्वक किए गए इस कृत्य के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्डा के नेतृत्व में 22 दिसंबर को 11.15 बजे कलेक्ट्रट पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने बताया कि इसमें जिले के समस्त कांग्रेस विधायक /विधायक प्रत्याशी,सांसद / सांसद प्रत्याशी, एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी , नगर निकाय व पंचायती राज संस्थान के जन प्रतिनिधि ,समस्त अग्रिम संगठनों,यूथ कांग्रेस व एन एस यू आई के पदाधिकारी सहित कांग्रेस जनों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
सादर,
दिनेश सुण्डा
जिलाध्यक्ष
काग्रेस कमेटी झुंझुनूं।

21/12/2023

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से करते हैं उपचार जानिए, सीकर के रहने वाले भाईसाहब से 🤔

नागौर, राजस्थान की कीर्तिवान बिटिया दिव्यकृति सिंह जी को अनंत बधाई, अशेष शुभकामनाएं।घुड़सवारी में भारत का गौरव बढ़ाने वा...
21/12/2023

नागौर, राजस्थान की कीर्तिवान बिटिया दिव्यकृति सिंह जी को अनंत बधाई, अशेष शुभकामनाएं।

घुड़सवारी में भारत का गौरव बढ़ाने वाली बिटिया दिव्यकृति सिंह को देश की पहली घुड़सवार महिला के रूप में अर्जुन अवार्ड के लिए चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

हमारी बेटियां हमारा मान है, सम्मान है, शान है |

21/12/2023

गोविंद सिंह डोटासरा ने नई भाजपा सरकार को बोली यह बात 🫨🫨 देखे विडियो 👇

21/12/2023

रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थानी भाषा में ली शपथ !

21/12/2023

डीडवाना से निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने संस्कृत में ली शपथ !

21/12/2023

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी जाटों के वोट के लिए जगदीप धनखड़ को टाल बना रही है

20/12/2023

मंड्रेला सीएचसी में डॉ.योगेश जाखड़ ने फीर से किया चिकित्सा पदाधिकारी का पदभार ग्रहण, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया सम्मान

मंड्रेला।मंड्रेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा आधिकारी डॉ.योगेश जाखड़ ने एक बार फिर से चिकित्सा पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया है।पदभार संभालने के बाद भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक उनका सम्मान किया।पदभार संभालते ही चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.योगेश जाखड़ ने अस्पताल की विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्य के प्रति सचेत रहने की हिदायत दि।उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सीएचसी की सभी खामियां व समस्याओं को दूर किया जाएगा।उल्लेखनीय है की पूर्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय आधिकारी झुंझुनूं ने आदेश जारी करते हुए डॉ.योगेश जाखड़ की जगह डॉ.अशोक नूनिया को सीएचसी की कमान सोपी थी। सीएचसी पदाधिकारी के पद से कार्यमुक्त होने के बाद डॉ.जाखड़ की पोस्टिंग मंड्रेला सीएचसी रखी गई थी परंतु किसी कारण वश व मेडिकल लीव पर चले गए थे लेकिन सोमवार को प्रशासनिक कारणवश फीर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय आधिकारी झुंझुनूं ने डॉ.योगेश जाखड़ को मंड्रेला सीएचसी का प्रभारी नियुक्त किया था।इस अवसर पर अरुण सैन,सुभम जोशी, चंदन जांगिड़,विष्णु जोशी, सूर्यकांत सोनी,रितिक सैन,युवराज सोनी, ओम सोनी आदि मौजूद थे।

Address

Guman Park, Mandrella
Jhunjhunun
333025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapno Rajasthan News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share



You may also like