Jagruk- झुंझुनूं

Jagruk- झुंझुनूं विचार, समाचार, जानकारी, जागरूकता, चिंतन औऱ चेतना।

*सीएचसी गुढ़ा गौड़जी का डाटा एंट्री ऑपरेटर दिलीप बार्सीवल ने केबीसी के फाइनल राउंड में जीते 1.60 लाख रु*झुंझुनूं। सोनी इ...
23/12/2024

*सीएचसी गुढ़ा गौड़जी का डाटा एंट्री ऑपरेटर दिलीप बार्सीवल ने केबीसी के फाइनल राउंड में जीते 1.60 लाख रु*
झुंझुनूं। सोनी इंटरटेंमेंट चैनल के प्रसिद्ध टीवी सो कोन बनेगा करोड़पति केबीसी के वर्तमान सीजन में पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ा गौड़जी पर कार्यरत दिलीप बार्सीवल ने 1.60 रु जीते है। महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस कार्यक्रम में उन्हें अमिताभ बच्चन के सामने हॉट शीट पर बैठकर रूबरू होने का मौका मिला। दिलीप बार्सीवल ने बताया कि उन्हें खुशी है कि हॉट शीट पर पहुंचने का मौका मिला। हैल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत ऐसे पहले किसी कार्मिक का इस सो में चयन नहीं हुआ था। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने दिलीप बार्सीवल को बधाई देते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की है। गुढ़ा सीएचसी प्रभारी डॉ मोहन लाल सोकरिया एवं उनके पूरे स्टॉफ ने दिलीप बार्सीवल को बधाई दी और उनके चयन पर खुशियां मनाई। यह कार्यक्रम मंगलवार और बुधवार रात को 9 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। Sony Entertainment Television KBC Channel 1 TV Gajendra Singh Khimsar DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan District Collector & Magistrate - Jhunjhunu CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma IEC Jhunjhunu

*आने वाला समय नवीकरणीय ऊर्जा का : लक्ष्मण सिंह*झुंझुनूं , 22 दिसंबर। ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर के संबंध में झुंझुनू जोन...
22/12/2024

*आने वाला समय नवीकरणीय ऊर्जा का : लक्ष्मण सिंह*
झुंझुनूं , 22 दिसंबर। ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर के संबंध में झुंझुनू जोन में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा एवं मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) सुरेश नागरानी के निर्देशों पर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एनपीटीआई शिवपुरी द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण में झुंझुनू जोन के 40 सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता तथा तकनीशियनों ने भाग लिया।
सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षण) निशा हिरणवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह ने की और आगे भी सभी को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित किया। संभागीय मुख्य अभियंता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा को देश का भविष्य बताया तथा कहा कि आने वाला समय नवीकरणीय ऊर्जा का समय है एवं उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम झुंझुनूं जोन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों सहायक निदेशक रोहित गुप्ता एनपीटीआई शिवपुरी, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता खुर्शीद हुसैन, सेवानिवृत्त डीजीएम एमपीसीजेड बी.एल. सिंह उमराव ने व्याख्यान दिए।उल्लेखनीय है कि संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह द्वारा नवाचार करते हुए एनपीटीआई के सभी व्याख्याताओं को सम्मानित किया तथा प्रशस्ति पत्र देखकर हार्दिक आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियन्ता (प्रशिक्षण) निशा हिरणवाल व कार्मिक अधिकारी सीकर चंदन गुप्ता ने किया I

*वर्ष 2024 की अंतिम लोक अदालत में भी झुंझुनू रहा प्रदेश में प्रथम* *328 प्रकरणों का हुआ निस्तारण* झुंझुनूं , 22 दिसंबर। ...
22/12/2024

*वर्ष 2024 की अंतिम लोक अदालत में भी झुंझुनू रहा प्रदेश में प्रथम*
*328 प्रकरणों का हुआ निस्तारण*
झुंझुनूं , 22 दिसंबर। वर्ष 2024 की अंतिम लोक अदालत में भी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं प्रदेश भर में प्रथम रहा। इससे पहले भी आयोजित लोक अदालत में भी झुंझुनूं जिला आयोग प्रथम रहा था। जिला मुख्यालय पर रविवार को उपभोक्ता आयोग में जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर व जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील की बैंच ने 328 प्रकरणों का निस्तारण किया और लोक अदालत के अवार्ड जारी किए, जो कि प्रदेश भर में सर्वाधिक रहे। लोक अदालत में विद्युत विभाग (एवीवीएनएल), बीमा कंपनी, बैंक, गैस एजेंसी, जलदाय विभाग, परिवहन विभाग, टोल टैक्स, कोचिंग सेंटर्स आदि के प्रकरण बैंच के समक्ष रखे गए, जहां दोनों पक्षों से समझाइश कर लोक अदालत की भावना से मामलों का निस्तारण किया गया। ‌
*न्याय टेबल पर इन्होंने निभाई भूमिका:*
न्याय टेबल पर एवीवीएनएल के संभागीय मुख्य अभियंता लक्ष्मण सिंह के मार्गदर्शन एवं अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा के सुपरविजन में अधिशाषी अभियंता सुरेन्द्र धनखड़, पी के मीणा, विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार, सहायक अभियंता अनिल कालेर, महेश सैनी, प्रदीप जांगिड़, कनिष्ठ अभियंता अमित वर्मा,निगम कर्मचारी सत्यवीर, इकबाल अली, सुमित्रा यादव, राजेश जांगिड़, विक्रम यादव, योगेश कुमार के विशेष रूप से सकारात्मक सद्प्रयास कर बड़ी संख्या में लोक अदालत की भावना से प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया।

*न्याय टेबल के सुखद परिणाम:*

जिला आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि न्याय टेबल के नवाचार के सुखद परिणाम लोक अदालत में देखने को मिले, जिस वजह से इतनी बड़ी संख्या में प्रकरणों का निस्तारण हुआ। सीकर जिला आयोग में भी न्याय टेबल के जरिए 57 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan

21/12/2024

*बगड़ की उर्मिला ने जुड़वां प्रीमेच्योर बेटियों को दिया जन्म तो मा योजना बनी वरदान, दो लाख रु का खर्च मा योजना ने दिया* *सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने अस्पताल पहुंच कर स्वस्थ नवजात बेटियों किया घर विदा*
झुंझुनूं 22 दिसंबर। बगड़ निवासी दंपति के घर 1 दिसंबर को दो बेटियों के जन्म के साथ खुशियां तो आई लेकिन प्रीमेच्योर होने के कारण खुशियों में खलल पड़ गई। उर्मिला ने बताया कि 1 दिसंबर को झुंझुनूं शहर के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी करवाई तो दो जुड़वा बेटियां पैदा हुई। घर में खुशी तो आई लेकिन डॉक्टर ने जैसे ही बताया कि दोनों बच्ची प्रीमेच्योर है यानि सात मासी है पहली बच्ची का वजन 1.25 किलो ग्राम है दूसरी का वजन 1.4 किलो ग्राम इन्हें सांस की दिक्कत है धड़कन कमजोर है नवजात शिशु इकाई की वार्मर मशीन में रखना होगा। उर्मिला के पति मोनू प्रकाश पता लगाया कि ऐसा इसका उपचार कहां पर हो सकता हैं और कितना महंगा है। मोनू प्रकाश को जानकारी करने पर पता चला कि बिना स्कीम के ईलाज करवाना संभव नहीं है क्योंकि ईलाज लंबा चलना है और महंगा है। इसलिए डिलीवरी तो बिना स्कीम के निजी अस्पताल में करवा ली लेकिन प्रीमेच्योर पैदा हुई बच्चियों का उपचार स्कीम से करवाना पड़ेगा तो उसे पता चला कि शहर का पल्स हॉस्पिटल झुंझुनूं में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में बेटियों का ईलाज संभव है क्योंकि वह योजना में ईलाज के लिए अधिकृत है। फिर मोनू प्रकाश और उर्मिला ने तुरन्त दोनों बेटियों को पल्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। नवजात एवं शिशु रोग डॉ पी एल काजला के सुपर विजन में लगातार ईलाज के बाद बेटियों की सेहत में सुधार होने लगा। पहली प्रीमेच्योर बच्ची का 15 दिन उपचार के बाद 1.25 किग्रा से 1.7 किग्रा तक हो कर स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई दूसरी बच्ची जो 1.4किग्रा की थी को शनिवार को 1.8 किग्रा होने धड़कन सामान्य होने सांस सहित संपूर्ण रूप से ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। इन दोनों बेटियों के ईलाज का खर्च 2 लाख 4 हजार रुपए आया जो आयुष्मान आरोग्य योजना के पैकेज के रूप में सरकार ने वहन किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने अस्पताल पहुंच कर बेटियों के जन्म और मा योजना में उनकी जान बचने पर दंपति को बधाई दी। उन्होंने बच्चियों का ईलाज करने वाले चिकित्सक डॉ पी एल काजला और उनकी टीम को भी बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की।
*मा योजना से बची उर्मिला की नवजात बेटियों की जान, अब भी कोई वंचित है तो कराए अपना रजिस्ट्रेशन–सीएमएचओ डॉ गुर्जर*
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शनिवार को निजी अस्पताल पहुंच कर प्रीमेच्योर पैदा हुई बच्चियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर विदा किया । उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की करते हुए बताया कि जिस तरह से उर्मिला और मोनू प्रकाश को अपनी बच्चियों के ईलाज के लिए बीमा की जरूरत पड़ी वैसे ही किसी भी नागरिक और उसके परिवार जनों को कभी भी ईलाज की जरूरत पड़ सकती है ऐसे में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना ही सहारा बनती है। उन्होंने बताया कि अपने जिले में 28 सरकारी एवं 45 निजी अस्पताल मा योजना से ईलाज के लिए अधिकृत है और जिले के 90 प्रतिशत से अधिक परिवार इसके दायरे में हैं शेष बचे परिवारों से मेरा आग्रह है वो भी योजना में अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र करवाए साथ ही अपने आयुष्मान कार्ड की ई केवाई सी भी करवाएं। Gajendra Singh Khimsar DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma District Collector & Magistrate - Jhunjhunu #आयुष्मान_आरोग्य_योजना

21/12/2024

झुंझुनूं में नवलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शोएब खत्री निलंबित, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया और पार्षद उर्मिला चोटिया भी निलंबित, नगर पालिका नवलगढ़ में 90 क में नियम विरुद्ध काम करने का था आरोप, नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 के तहत की गई कार्रवाई, स्वायत्त शासन विभाग निदेशक विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम ने जारी किये आदेश।

20/12/2024

महिला कर्मचारियों के लिए कलक्टर का तोहफा : करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
अगले साल जिले में 14 जनवरी मकर संक्रान्ति व 10 अक्टूबर करवा चौथ के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश

झुंझुनूं 20 दिसंबर । जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट रामावतार मीना ने प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में झुंझुनूं जिले में दो दिवसों पर स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है । जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति व 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ पर स्थानीय सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

शीतलहर की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने नियुक्त किए नोडल अधिकारीझुंझुनू 20 दिसंबर। जिला कलेक्टर राम...
20/12/2024

शीतलहर की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी

झुंझुनू 20 दिसंबर। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जिले में न्यूनतम तापमान की संभावना व शीत लहर के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए इससे होने वाले क्षति को कम करने हेतु आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर, उपखंड स्तर पर एवं विभाग वार विभागीय अधिकारियों को नॉडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हें आवश्यक अपने-अपने क्षेत्र में आमजन को शीतलहर से बचाने के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने समग्र रूप से जिले के नोडल अधिकारी के रूप में एडीएम अजय कुमार आर्य को नियुक्त किया है। वहीं उपखंड स्तर पर एसडीएम हवाई सिंह यादव को झुंझुनूं व चिड़ावा , मुनेश कुमारी को मंडावा, पंकज शर्मा को मलसीसर व बुहाना, सुशील कुमार सैनी को सूरजगढ़, जय सिंह को नवलगढ़ उपखंड का जिम्मा सौंपा है। वहीं एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत को पुलिस विभाग , जिला परिषद सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा को पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, सीडीईओ अनसूईया को स्कूल शिक्षा विभाग, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डीटीओ मक्खन लाल जांगिड़ को परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी को पर्यटन विभाग, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह को जनसंपर्क विभाग, एवीवीएनएल के एसई महेश टीबड़ा को ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पीसी बुनकर को कृषि विभाग एवं नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार को नगरीय विकास विभाग के तहत अपने अधिकार क्षेत्र के अधीन शीत लहर से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

*तेज ठंड और शीतलहर से करें बचाव, घर से बाहर निकलते समय बरते सावधानी–सीएमएचओ डॉ गुर्जर*झुंझुनूं 20 सितंबर। सीएमएचओ डॉ छोट...
20/12/2024

*तेज ठंड और शीतलहर से करें बचाव, घर से बाहर निकलते समय बरते सावधानी–सीएमएचओ डॉ गुर्जर*
झुंझुनूं 20 सितंबर। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने वर्तमान में चल रहे तेज ठंड और शीतलहर के दौर को देखते हुए आमजन को बचाव और सावधानी बरतने का आह्वान किया है। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि
शीतलहर से प्रभावित रोगियों के लक्षण में शरीर का ठण्डा पड़ जाना, शरीर का सुन्न पड़ना, नाड़ी का धीमा व मन्द पड़ जाना, रोये खड़े हो जाना व श्वसन तेज चलना आदि होते है। रोगी द्वारा समय पर उपचार नहीं लेने पर होगी की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने विभाग के सभी चिकित्सा स्टॉफ को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ और नोडल अधिकारी डॉ भंवर लाल सर्वा ने बताया कि शीतलहर और ठंड से बचने के लिए
आमजन को ये उपाय अपनाने चाहिए।
1. जहां तक हो सके घर के बाहर कार्य हेतु दिन में निकले।
2. स्वंय को व बच्चों को उपलब्ध ऊनी कपड़ों से ढके।
3. फुटपाथ पर रहने वाले भ्रमणशील जातियां, जैसे भिखारी, गाड़ियालुहार आदि रात्रि में रेन बसेरा, सार्वजनिक भवन, धर्मशालाकों में रहें। खुले स्थान पर न सोयें।
4. रात्रि में बाहर कार्य करना/रहना वसवश्यक हो तो अपने पास अंगीठी, आवश्यक लकड़ी व कूड़ा करकट जलाकर अलाव लगाकर तापने की व्यवस्था करें।
5. शीतलहर में अधिकतर गर्म भोजन का सेवन करें और खाद्य पदार्थ जैसे गुड़, तिल, चिकनाई, चाय, कॉफी आदि का सेवन करें।
6. शारीरिक श्रम अधिक करें, हो सके तो सुबह व्यायाम करें। तेल की मालिश करें।
7. जिस व्यक्ति को शीत / शीतलहर का प्रभाव पड़ जाये उसे तत्काल कम्बल, रजाई आदि से ढकें।
पास में अंगीठी, हीटर आदि जलाये। कमरे में ताजा हवा का रास्ता बन्द न करें।
गर्म पेय पदार्थ गुड़, चाय, चिकनाई (घी), कॉफी, तेल का अधिक उपयोग करें।
• गर्म पानी की थैली उपलब्ध हो तो उससे सेक करें। बाद में पास के चिकित्सालय में दिखाये, जहां तक हो सके गर्म पानी से नहाये।
• शीत/शीतलहर से प्रभावित होने पर व्यक्ति को शीघ्र ही नजदीकी चिकित्सा संस्थान में उपचार हेतु ले जायें या ले जाने की सलाह देंवे।

20/12/2024

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर द्वारा बड़ागांव में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण किया गया। #आयुष्मान_आरोग्य_योजना Gajendra Singh Khimsar DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan CMO Rajasthan

19/12/2024

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर द्वारा आयुष्मान आरोग्य शिविरों का निरीक्षण। District Collector & Magistrate - Jhunjhunu DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan IEC Jhunjhunu Gajendra Singh Khimsar CMO Rajasthan #आयुष्मान_आरोग्य_योजना

चिकित्सा विभाग झुंझुनूं द्वारा बुधवार को जिले के इन गांवों कस्बों में लगेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर।
17/12/2024

चिकित्सा विभाग झुंझुनूं द्वारा बुधवार को जिले के इन गांवों कस्बों में लगेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर।

17/12/2024

*सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने किया शिविरों और चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण*
*अनुपस्थित कर्मचारीयों को थमाए नोटिस*
झुंझुनूं 17 दिसंबर। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने मंगलवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों और आयुष्मान आरोग्य शिविरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में पीएचसी बिंजुसर और सीएचसी जाखल का 9 स्टॉफ अनुपस्थित मिला जिस पर 17 सीसी के नोटिश जारी किये गए।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया पीएचसी बिंजुसर में डॉक्टर खुशबू मीणा बिना सूचना के अनुपस्थित मिली साथ ही एएनएम सुभीता और एस एच एस मोनिका भी अनुपस्थित मिली। इसके बाद सीएचसी जाखल में दो डॉ दीपक कुमार और डॉ मोनिका एएनएम राजकुमारी, लेखाकार राकेश कुमार, ऑपरेटर शक्ति सिंह और कुलदीप अनुपस्थित मिले। सभी को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत 17 सीसी के नोटिश जारी किए गए। इसके बाद सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने
अजाड़ी कला और परसरामपुरा में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अजाडी कला में माकूल व्यवस्था पाई गई। यहां 275 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। यहां शिविर में मौजूद बीसीएमओ डॉ राजश्री को आगे के कैम्प की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। परसरामपुरा में आयोजित शिविर में 210 मरीज आने पर सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बीसीएमओ और सीएचसी प्रभारी को प्री कैंप एक्टिविटी की जानकारी लेकर आगे के शिविरों में प्री कैंप एक्टिविटी और जन जागरूकता के लिए निर्देश दिए। डूमोली खुर्द में आयोजित शिविर में ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने पर दंत चिकित्सक डॉ अरुण बाटड़ और परसरामपुरा में आयोजित शिविर में ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर शंकर लाल खाजोटिया को 17 सीसी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उधर डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने मंगलवार को मंड्रेला में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।
*बुधवार को यहां लगेंगे शिविर*
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि बुधवार को ब्लॉक बुहाना में पीएचसी चूड़ीना, ब्लॉक चिडावा में पीएचसी बख्तावरपुरा, ब्लॉक झुंझनूं में पीएचसी बाकरा और सीएचसी बगड़, ब्लॉक मलसीसर में पीएचसी चूडेला, ब्लॉक मंडावा मेें पीएचसी भारू, ब्लॉक नवलगढ़ में पीएचसी बाय व टोगडाकलां, ब्लॉक पीलानी में पीएचसी छापडा, ब्लॉक सिंघना में सीएचसी सिंघाना, ब्लॉक सूरजगढ़ में सीएचसी सूरजगढ़ में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। Gajendra Singh Khimsar

दैनिक भास्कर झुंझुनूं के संपादक भूपेंद्र सिंह का निधन, मंगलवार को पैतृक गांव नगरी में हाेगा अंतिम संस्कार झुंझुनूं. दैनि...
17/12/2024

दैनिक भास्कर झुंझुनूं के संपादक भूपेंद्र सिंह का निधन, मंगलवार को पैतृक गांव नगरी में हाेगा अंतिम संस्कार

झुंझुनूं. दैनिक भास्कर झुंझुनूं के संपादक भूपेंद्र सिंह कृष्णावत का निधन हाे गया। जयपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दाैरान उन्हाेंने साेमवार काे दाेपहर करीब 2:30 अंतिम सांस ली। 53 वर्षीय भूपेंद्र सिंह काफी दिनाें से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके भतीजे मनु कृष्णावत ने बताया कि तबीयत ज्यादा खराब हाेने पर 15 दिन पहले उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। जबकि 10 दिन से उनकाे सांस लेने में परेशानी हाे रही थी। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार काे सुबह 10 बजे दूदू के 20 किलोमीटर दूर स्थित पैतृक गांव नगरी में किया जाएगा। वे करीब 20 साल से पत्रकारिता में सक्रिय थे। उनकी माता सजना कंवर, पत्नी सीमा सिंह, बेटा आदित्य सिंह ने टेक्सटाइल से इंजीनियरिंग पूरी कर भीलवाड़ा की एक कंपनी में जाॅब कर रहा है। बेटी अदिति सिंह स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है।

*मंगलवार को 10 स्थानों पर लगेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर, उपलब्ध रहेगी जिला स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं*झुंझुनूं...
16/12/2024

*मंगलवार को 10 स्थानों पर लगेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर, उपलब्ध रहेगी जिला स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं*

झुंझुनूं 16 दिसंबर। जिले के गांवों में आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों के तहत मंगलवार को 10 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शिविरों का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को सर्वाेत्तम, सुलभ और गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधा उपलध कराना है।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक नवलगढ़ में चिराना और परसरामपुरा ब्लॉक सूरजगढ़ में जाख़ोद, ब्लॉक बुहाना में सीएचसी बुहाना, ब्लॉक चिड़ावा में गिडानिया, ब्लॉक झुंझुनूं में आजाडी कला, ब्लॉक मलसीसर में टमकोर, ब्लॉक मंडावा में महनसर, ब्लॉक पिलानी में मंड्रेला और ब्लॉक सिंघाना में डूमोली खुर्द में आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

*ये सुविधाएं रहेगी मौजूद*
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि प्रत्येक शिविर में दो चिकित्सकों के अलावा एक दंत रोग चिकित्सक, एक दंत तकनीशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नेत्र सहायक और आयुष चिकित्सक मौजूद रहेंगे। इनके साथ ही नर्सिंगकर्मी, लैब टैक्नीशियन, लैब सहायक, एलएचवी, एसटीएस, एसटीएलएस, फार्मासिस्ट, एएनएम, सीएचओ, बीपीएम भी मौजूद रहेंगे। शिविर स्थल पर 108 या अन्य एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी, ताकि समय पर उसका उपयोग किया जा सके। शिविरों में जिला अस्पताल स्तर तक की दवाएं उपलब्ध रहेंगी।
शिविरों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, संचारी, गैर संचारी रोगों व अन्य रोगों की जांच और उपचार किया जाएगा। इसके अलावा 30 वर्ष से अधिक आयु के शिविर में आने वाले सभी लोगों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और तीन कॉमन कैंसर जांचें होंगी। मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान इन शिविरों में की जाएगी और उनके ऑपरेशन भी कराए जाएंगे। जिसके लिए उन्हें रैफर किया जा सकेगा और जरूरत के अनुसार चश्मों का वितरण भी किया जाएगा।
डॉ गुर्जर ने बताया कि शिविर में टीबी मरीजों की स्पूटम फोर एएफबी जांच, जरूरत होने पर एक्स-रे कराना, निक्षय पोषण योजना में वंचित व्यक्तियों का बैंक अकाउंट प्राप्त कर पोर्टल पर अपडेट करना, परिवार कल्याण के साधनों का वितरण, कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार, कुष्ठ रोगियों की जांच और उपचार, नियमित टीकाकरण सहित अन्य बीमारियों की जांच और उपचार किया जाएगा। District Collector & Magistrate - Jhunjhunu DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan IEC Jhunjhunu CMO Rajasthan Gajendra Singh Khimsar

डॉ राजबीर सिंह राव को मिला बीडीके अस्पताल पीएमओ के डीडीओ पावर,अब तक कार्यवाहक पीएमओ के रूप में कार्यभार संभाले हुए थे डॉ...
16/12/2024

डॉ राजबीर सिंह राव को मिला बीडीके अस्पताल पीएमओ के डीडीओ पावर,
अब तक कार्यवाहक पीएमओ के रूप में कार्यभार संभाले हुए थे डॉ राव।
डॉ राव को डीडीओ पावर मिलने से पर बीडीके अस्पताल स्टाफ में खुशी का माहौल,
डीडीओ पावर के अभाव में अब तक रुके हुए थे अस्पताल और स्टॉफ सैलरी समेत कई काम होंगे पूरे।
DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan District Collector & Magistrate - Jhunjhunu IEC Jhunjhunu Gajendra Singh Khimsar CMO Rajasthan

*रविवार को 9 गांवों में लगें मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरो में 2967 ने उठाया लाभ*झुंझुनूं 15 दिसंबर। जिले के गांवों...
15/12/2024

*रविवार को 9 गांवों में लगें मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरो में 2967 ने उठाया लाभ*
झुंझुनूं 15 दिसंबर। जिले के गांवों 9 गांवों में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में पहले दिन 2287 मरीजों एवं आमजन ने शिविरों का लाभ उठाया।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शिविरों का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को सर्वाेत्तम, सुलभ और गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधा उपलध कराना है।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि रविवार को ब्लॉक बुहाना में पचेरी कला में आयोजित शिविर का शुभारंभ बीसीएमओ जयवीर सिंह भगासरा ने किया। शिविर में एनसीडी के के 37 मरीजों सहित कुल 122 लाभार्थियों ने लाभ उठाया।
ब्लॉक चिड़ावा के अरडावता में आयोजित शिविर का शुभारंभ सरजीत ओला और कुरड़ाराम ओला ने किया इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ तेजपाल कटेवा भी मौजूद रहे कैम्प में एन सी डी के 53 मरीजों, तीन को टीके लगाए, मौसमी बीमारियों के 24 मरीजों कुल 211 मरीजों ने लाभ उठाया। ब्लॉक झुंझुनूं के बजावा में आयोजित शिविर के शुभारंभ पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने किया इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ राजश्री जनप्रतिनिधि रेखा देवी, जितेंद्र टेलर मौजूद रहे। कैम्प में 30 वर्ष से अधिक आयु के 135 लोगों की बीपी शुगर की जांच की गई। कुल 206 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया। मलसीसर के निराधनु में आयोजित शिविर में 268 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ बीसीएमओ राहुल सुमन, पूर्व सरपंच बजरंग धाभाई ने किया। शिविर के आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने भी निरीक्षण किया।
ब्लॉक मंडावा के पीएचसी बहादुरवास में आयोजित शिविर का शुभारंभ बीसीएमओ संजीव कुलहरि ने किया इस कैम्प में 327 लाभार्थियों ने लाभ उठाया। कैम्प में 30 वर्ष से अधिक आयु के 103 लोगो की बीपी शुगर जांची गई। 5 को टीके लगाए गए। 132 मौसमी बीमारियों के मरीजों ने लाभ उठाया। ब्लाक सिंघाना के बसावता कला में आयोजित शिविर में सर्वाधिक 432 मरीजों ने लाभ उठाया। कैम्प का शुभारम्भ सुनीता सहारन बीसीएमओ डॉ धर्मेंद्र सैनी ने किया। 115 मरीज की बीपी शुगर की जांच कर उपचार शुरू किया गया, 20 को अन्य स्कीम का लाभ दिया गया। 4 को टीके लगाए गए। ब्लॉक सूरजगढ़ के बलौदा में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर में 577 मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ बीसीएमओ डॉ शैलेश कुमार ने किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने कैम्प विजिट किया। कैम्प में 325 मरीजों की बीपी शुगर जांची गई और उपचार शुरू किया गया। 60 को स्कीम का लाभ दिया गया। 80 को सर्दी जुकाम की दवा दी गई, 16 में खून की कमी मिलने पर दवा दी गई। ब्लॉक पिलानी के बनगोठड़ी में आयोजित शिविर में एनसीडी के 275 मरीजों सहित कुल 680 मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर में बीसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ सुभीता, डॉ विनेश, डॉ नीलम, डॉ पूनम ने सेवाएं प्रदान की। ब्लॉक नवलगढ़ के बड़वासी में आयोजित शिविर का शुभारंभ विधायक विक्रम जाखल और बीसीएमओ डॉ प्रहलाद ने किया। कैम्प में एनसीडी के 61 मरीजों सहित कुल 114 मरीजो ने लाभ उठाया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि अगले शिविर मंगलवार को आयोजित होंगे। District Collector & Magistrate - Jhunjhunu DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan IEC Jhunjhunu CMO Rajasthan Gajendra Singh Khimsar

*सरकार की वर्ष गांठ पर झुंझुनूं में 1229 यूनिट बल्ड हुआ डोनेट, जिले में लगे दर्जनों बल्ड डोनेशन शिविर* झुंझुनूं। सरकार क...
15/12/2024

*सरकार की वर्ष गांठ पर झुंझुनूं में 1229 यूनिट बल्ड हुआ डोनेट, जिले में लगे दर्जनों बल्ड डोनेशन शिविर*
झुंझुनूं। सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रविवार को जिलेभर में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान रक्त दान शिविरों में 1229 यूनिट बल्ड डोनेशन हुआ। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में दर्जन भर जगहों पर शिविर लगाए गए थे जिसमें जीवन रक्षा बल्ड सेंटर की ओर से हमीर खा का बास मलसीसर में आयोजित शिविर में 255 यूनिट बल्ड डोनेशन हुआ। इसके बाद बीडीके में आयोजित शिविर में 108 यूनिट, जिला उद्योग केंद्र के पास सन राइज टावर में आयोजित शिविर में 108 यूनिट सी के आर डी रीको में आयोजित शिविर में 103 यूनिट बल्ड डोनेशन हुआ। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि 1192 यूनिट बल्ड जिले के विभिन्न बल्ड सेंटरों ने एकत्रित किया 37 यूनिट जयपुर की टीम ने किया। केमिस्ट एसोशिएशन झुंझुनूं की और से आयोजित शिविर का शुभारंभ झुंझुनूं में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र बोथरा ने रक्तदान कर किया। बीडीके अस्पताल में आयोजित शिविर में विधायक राजेंद्र भांभू, पीएमओ डॉ राजबीर सिंह राव, नेता राजेश बबाल, विशंभर पूनिया ने पहुंच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। District Collector & Magistrate - Jhunjhunu DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan IEC Jhunjhunu CMO Rajasthan Gajendra Singh Khimsar

14/12/2024

झुंझुनूं में खनन रुकवाने के मामले में पूर्व विधायक एवं मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 11 अन्य के खिलाफ नामजद FIR झुंझुनूं के कोतवाली थाने में हुई दर्ज।

Address

VPO/DERWALA, DIST JHUNJHUNU
Jhunjhunu

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jagruk- झुंझुनूं posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jagruk- झुंझुनूं:

Videos

Share