मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना मोनू प्रकाश मीणा के लिए बनी वरदान। #आयुष्मान_आरोग्य_योजना Gajendra Singh Khimsar DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma
उर्मिला के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना बनी वरदान । #आयुष्मान_आरोग्य_योजना #rajasthan #jhunjhunu Gajendra Singh Khimsar DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan District Collector & Magistrate - Jhunjhunu CMO Rajasthan IEC Jhunjhunu
CMHO jhunjhunu
*बगड़ की उर्मिला ने जुड़वां प्रीमेच्योर बेटियों को दिया जन्म तो मा योजना बनी वरदान, दो लाख रु का खर्च मा योजना ने दिया* *सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने अस्पताल पहुंच कर स्वस्थ नवजात बेटियों किया घर विदा*
झुंझुनूं 22 दिसंबर। बगड़ निवासी दंपति के घर 1 दिसंबर को दो बेटियों के जन्म के साथ खुशियां तो आई लेकिन प्रीमेच्योर होने के कारण खुशियों में खलल पड़ गई। उर्मिला ने बताया कि 1 दिसंबर को झुंझुनूं शहर के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी करवाई तो दो जुड़वा बेटियां पैदा हुई। घर में खुशी तो आई लेकिन डॉक्टर ने जैसे ही बताया कि दोनों बच्ची प्रीमेच्योर है यानि सात मासी है पहली बच्ची का वजन 1.25 किलो ग्राम है दूसरी का वजन 1.4 किलो ग्राम इन्हें सांस की दिक्कत है धड़कन कमजोर है नवजात शिशु इकाई की वार्मर मशीन में रखना होगा। उर्मिला के पति मोनू प्रकाश पता लगाया कि ऐसा इसका उपचार कहां पर हो सक
DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan Gajendra Singh Khimsar CMO Rajasthan #आयुष्मान_आरोग्य_योजना #jhunjhunu #rajasthan
#CMHO jhunjhunu
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर द्वारा बड़ागांव में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण किया गया। #आयुष्मान_आरोग्य_योजना #jhunjhunu #rajasthan Gajendra Singh Khimsar DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan CMO Rajasthan
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर द्वारा आयुष्मान आरोग्य शिविरों का निरीक्षण। District Collector & Magistrate - Jhunjhunu DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan IEC Jhunjhunu Gajendra Singh Khimsar CMO Rajasthan @topfans #jhunjhunu #rajasthan #आयुष्मान_आरोग्य_योजना #reasing_rajsthan
CMHO jhunjhunu
*सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने किया शिविरों और चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण*
*अनुपस्थित कर्मचारीयों को थमाए नोटिस*
झुंझुनूं 17 दिसंबर। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने मंगलवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों और आयुष्मान आरोग्य शिविरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में पीएचसी बिंजुसर और सीएचसी जाखल का 9 स्टॉफ अनुपस्थित मिला जिस पर 17 सीसी के नोटिश जारी किये गए।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया पीएचसी बिंजुसर में डॉक्टर खुशबू मीणा बिना सूचना के अनुपस्थित मिली साथ ही एएनएम सुभीता और एस एच एस मोनिका भी अनुपस्थित मिली। इसके बाद सीएचसी जाखल में दो डॉ दीपक कुमार और डॉ मोनिका एएनएम राजकुमारी, लेखाकार राकेश कुमार, ऑपरेटर शक्ति सिंह और कुलदीप अनुपस्थित मिले। सभी को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत 17 सीसी के नोटिश जारी किए गए। इसके बाद सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने
अजाड़ी कला और परसरामपुर
रन फॉर विकसित राजस्थान के लिए दौड़े झुंझुनूं के युवा। CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma
*डॉ छोटेलाल गुर्जर ने तीसरी बार संभाला झुंझुनूं सीएमएचओ का पदभार, आयुष्मान योजना सहित स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार देगे प्राथमिकता*
झुंझुनूं 4 दिसंबर। डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बुधवार को तीसरी बार सीएमएचओ का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वे दो बार इस पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी के लिए अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाने जाते हैं।
*मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना सहित स्वास्थ्य सुदृढ़ करने को देंगे प्राथमिकता*
डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सीएमएचओ का पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता आयुष्मान आरोग्य योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। डॉ. गुर्
झुंझुनूं से नव निर्वाचित विधायक श्री राजेंद्र भांभू ने विधायक पद की शपथ ली। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेवनानी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। #Rajendra_bhambhu
राइजिंग राजस्थान सबमिट बगड़ झुंझुनूं में निवेशकों को आकर्षित करने के आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत। #Reasing_Rajsthan #Rajasthan #Jhunjhunu
राइजिंग राजस्थान सबमिट बगड़ झुंझुनूं में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा ने गीत गाया। District Collector & Magistrate - Jhunjhunu DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan CMO Rajasthan