Anmol

Anmol AA

अगले बरस जरा जल्दी आना..मेरे स्वामी देवा..जरा जल्दी जाना 🙏🙏🙏
09/09/2022

अगले बरस जरा जल्दी आना..
मेरे स्वामी देवा..
जरा जल्दी जाना 🙏🙏🙏

29/07/2022
29/07/2022
03/10/2019
एक बार एक लडकी ने बुजुर्ग से सवाल पूछा :बुजुर्ग ने कहा - बोलो बेटी क्या बात है ?लडकी ने कहा- हमारे समाज में लड़कों को हर ...
03/10/2019

एक बार एक लडकी ने बुजुर्ग से सवाल पूछा :

बुजुर्ग ने कहा - बोलो बेटी क्या बात है ?

लडकी ने कहा- हमारे समाज में लड़कों को हर प्रकार की आजादी होती है।

वह कुछ भी करे, कहीं भी जाए उस पर कोई खास रोक टोक नहीं होती।
इसके विपरीत लड़कियों को बात बात पर टोका जाता है।
यह मत करो, यहाँ मत जाओ, घर जल्दी आ जाओ आदि।

बुजुर्ग मुस्कुराए और कहा...

बेटी तुमने कभी लोहे की दुकान के बाहर पड़े लोहे के गार्डर देखे हैं ??

लड़की ने हां में जवाब दिया हां देखे है :

#बुजुर्ग ने कहा ये गार्डर सर्दी, गर्मी, बरसात, रात दिन इसी प्रकार पड़े रहते हैं।
इसके बावजूद इनका कुछ नहीं बिगड़ता और इनकी कीमत पर भी कोई अन्तर नहीं पड़ता।

अब तुम चलो एक ज्वेलरी शॉप में।
एक बड़ी तिजोरी, उसमें भी एक छोटी तिजोरी।
उसमें रखी छोटी सुन्दर सी डिब्बी में रेशम पर नज़ाकत से रखा चमचमाता हीरा।

क्योंकि जौहरी जानता है कि अगर हीरे में जरा भी खरोंच आ गई तो उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी।

हिंदू में बेटियों की अहमियत भी कुछ इसी प्रकार की है।
पूरे घर को रोशन करती झिलमिलाते हीरे की तरह ही बेटियों को समझा जाता है !

जरा सी भी खरोंच से उसके और उसके परिवार के पास कुछ नहीं बचता।
बस यही फर्क है लड़कियों और लड़कों में।

लड़की की आंख नम हो गई और खुद पे शर्मिंदा होने लगी कि हमारी सोच कितनी ग़लत थी !

प्लीज , आप से मेरी
इल्तजा हैं कि ये मैसेज अपनी बेटी-बहन को जरूर पढायें और दोस्तों में , रिश्तेदारों के साथ, सभी ग्रुप्स में शेयर करे

Address

Jhumri Telaiya

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anmol posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Jhumri Telaiya

Show All