16/07/2022
डालटनगंज को हवाई मार्ग से जोड़ने की पहल आगे बढ़ी.
=================================
भारत की आजादी के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुरू हुए अमृत महोत्सव के दौरान पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर (डालटनगंज) को आकाश मार्ग से रांची व पटना से जोड़ने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है। सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि नगर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत 392 मार्गों के लिए बोलियां आमंत्रित की है। भारत सरकार ने देश के जिन 392 रूट्स के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू की है उसमें डालटेनगंज से रांची, रांची से डालटेनगंज एवं डालटनगंज से पटना और पटना से डालटेनगंज रूट भी शामिल है। उन्होंने कहा कि उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के इस साल चार वर्ष पूरे हो रहे हैं। अभी तक इस योजना के तहत 325 मार्ग और 56 हवाई अड्डे परिचालन में है। केंद्र सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत के मौके पर चार प्रतिशत बोली प्रक्रिया के तहत करीब 392 मार्गों का प्रस्ताव किया गया है। ताजा बोली प्रक्रिया छह सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है। मंत्रालय ने कहा है कि छोटे शहरों एवं हवाई पट्टियों को जोड़ने के लिए एयरलाइंस को परिचालन में कुछ लचीलापन उपलब्ध कराया जाएगा। सांसद ने कहा कि उन्होंने नगर विमानन मंत्रालय से पत्राचार कर संबंधित मंत्री से डाल्टनगंज से पटना एवं रांची के लिए शीघ्र हवाई सेवा प्रारंभ करने का अनुरोध किया है।