Hamara_Godda_jharkhand

Hamara_Godda_jharkhand more about district godda

03/12/2024

लातेहारबीती रात बालूमाथ के चमातू में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में दर्शकों का दिखा जुनून।टावर और पंडाल...
27/10/2022

लातेहार
बीती रात बालूमाथ के चमातू में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में दर्शकों का दिखा जुनून।टावर और पंडाल में चढ़े दिखे लोग ।पुलिस को भीड़ संभालने में करनी पड़ी भारी मशक्कत!
Pc

सिंघम बनकर इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह ने एनकाउंटर में अपराधी को मार गिराया!धनबाद में घटी सनसनीखेज एनकाउंटर की घटना में जो पु...
07/09/2022

सिंघम बनकर इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह ने एनकाउंटर में अपराधी को मार गिराया!

धनबाद में घटी सनसनीखेज एनकाउंटर की घटना में जो पुलिस की भूमिका सामने आयी है (जिसकी प्रशंसा चहुंओर हो रही है) के सबसे बड़े नायक हैं- वे हैं बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर डॉ. प्रमोद सिंह.
अपराधी का एनकाउंटर करने वाले बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह का कहना है पुलिस को अपराधियों को गोली मारने का विल पावर होना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रमोद कुमार सिंह अब तक एक दर्जन से अधिक नक्सलियों एवं अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिरा चुके हैं. इसके फलस्वरूप उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.
उनके नेतृत्व में पहली बार 2004 ई. में पलामू में नक्सलियों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में 24 नक्सली व अपराधी मारे गए थे. इसके बाद 2006 में उन्होंने एक अपराधी को मार गिराया था, जबकि तीन लोग उनकी गोली से जख्मी हुए थे.
जमशेदपुर में उन्होंने 2011 में चार अपराधियोंं को मार गिराया था, जबकि वर्ष 2018 में उन्होंने सब जोनल कमांडर को एनकाउंटर में मार गिराया था.
मंगलवार की सुबह बैंक मोड़ में मुथूट फिनकॉर्प को लूटने आये अपराधियों को, जिस जांबांजी से डॉ. प्रमोद सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर, दबोचा, वह काबिल-ए-तारीफ है.

शिवगंगा (देवघर, झारखंड) सन 1903 में119 वर्ष पहले
03/09/2022

शिवगंगा (देवघर, झारखंड)
सन 1903 में
119 वर्ष पहले

28/08/2022

ऐसे गिरा नोएडा का ट्विन टावर बिल्डिंग !

Godda सरकंडा चौक कल शाम फिर से जाम!
05/08/2022

Godda सरकंडा चौक कल शाम फिर से जाम!

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर: झारखण्ड के जामताड़ा विधायक समेत तीन कांग्रेसी विधायकों को ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने भारी मात्र...
30/07/2022

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर: झारखण्ड के जामताड़ा विधायक समेत तीन कांग्रेसी विधायकों को ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है।ये सभी एक गाड़ी पर सवार थे और पूर्व मिदनापुर की ओर जा रहे थे।शनिवार देर शाम इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया
गाड़ी की तलाशी की गयी. बताया जा रहा है कि गाड़ी में भारी मात्रा में नकदी रखा हुआ था.

भागलपुर रोड godda पेट्रोल पंप पर डीजल के जगह पानी दिया जा रहा है!
23/06/2022

भागलपुर रोड godda पेट्रोल पंप पर डीजल के जगह पानी दिया जा रहा है!

क्या आपलोग Deoghar से उड़ान भरने के लिए तैयार है?
07/06/2022

क्या आपलोग Deoghar से उड़ान भरने के लिए तैयार है?

गोड्डा भागलपुर मुख्य मार्ग स्थित सिकटिया संथाली टोला में अहले सुबह 3:00 बजे बारात  से लौट रही स्कार्पियो हुई दुर्घटनाग्र...
28/05/2022

गोड्डा भागलपुर मुख्य मार्ग स्थित सिकटिया संथाली टोला में अहले सुबह 3:00 बजे बारात से लौट रही स्कार्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त पांच व्यक्ति के घायल होने की सूचना

ब्रेकिंग न्यूज़ : गोड्डा विधायक अमित मंडल के ऊपर उनके भागलपुर आवास पर जानलेवा हमला, घटनास्थल पर भागलपुर SP सहित जिला प्र...
28/10/2021

ब्रेकिंग न्यूज़ : गोड्डा विधायक अमित मंडल के ऊपर उनके भागलपुर आवास पर जानलेवा हमला, घटनास्थल पर भागलपुर SP सहित जिला प्रशासन पहुंचा,हमले में विधायक घायल!

धोनी मतलब धूम Congratulation
15/10/2021

धोनी मतलब धूम
Congratulation

देवघर के बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई वेबसाइट का लिंक जारी किया गया है। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा ज...
21/09/2021

देवघर के बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई वेबसाइट का लिंक जारी किया गया है। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश हेतु इ पास की व्यवस्था पुनः शुरू की गई हैं। ई-पास बनाने के लिए जारी की गई वेबसाइट https://darshan.babadham.org इस वेबसाइट पर जाकर आप ई-पास बना सकते हैं ।
वेबसाइट के माध्यम से ई-पास प्राप्त कर श्रद्धालु बाबा मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

Sri Baidyanathay Namah Book Darshan Pass Online Maximum 4 tickets per person. Once a Week.Children below 18 Years strictly NOT ALLOWED” Book Now

Godda वासियों के लिए एक और खुशखबरी ,26 सितंबर से चलेगी Godda से रांची के लिए ट्रेन!
19/09/2021

Godda वासियों के लिए एक और खुशखबरी ,
26 सितंबर से चलेगी Godda से रांची के लिए ट्रेन!

संथाल परगना को मिली तीन नई रेलगाड़ियों की सौगात,सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर दी जानकारी|गोड्डा से राँची भाया भागलपुर ट...
19/09/2021

संथाल परगना को मिली तीन नई रेलगाड़ियों की सौगात,सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर दी जानकारी|

गोड्डा से राँची भाया भागलपुर ट्रेन का शुभारंभ- 26 सितंबर,

देवघर से पुणे भाया गया ट्रेन का शुभारंभ-27 सितंबर,

देवघर से गोवा भाया धनबाद ट्रेन का शुभारंभ-28 सितंबर|

Address

Godda
Jharkhand

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamara_Godda_jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamara_Godda_jharkhand:

Videos

Share