News Varata Express

News Varata Express अपने शहर की खबरों को देखने के लिए follow करें
https://youtube.com/

उत्तर प्रदेश में प्रशासन सख्त,
03/09/2023

उत्तर प्रदेश में प्रशासन सख्त,

एरच झांसी थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई ब....

30/08/2023

https://youtu.be/f1hDqjNuGEU?si=ZC3Pf4FOpnZOqjNc
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा एक एयरपोर्ट और बनाया जाएगा। साथ ही 100 नई परियोजनाओं का किया शिलान्याश

23/08/2023

पूरे देश में मनाई गई तुलसीदास जी की जयंती

23/08/2023

आज करेगा चंद्रयान 3 soft landing आज पूरा विश्व देखेगा भारत का मिशन देखिए क्या कहा हमारे वैज्ञानिकों ने ।
https://youtu.be/eSd0sM1Gv5U

22/08/2023

झांसी
प्रधान मंत्री संपदा मत्स्य मेले का आयोजन का शुभारम्भ जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने किया मेले एक सो सेअधिक मत्स्य पालक किसानों ने भाग लिया मेले का मुख्य उद्देश्य मत्स्य पालक किसानों के लिए सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 10 हजार से 5 लाख तक का ऋण मुहैया कराए जाने के साथ मत्स्य पालक के प्रति किसानों की रुचि के साथ किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करना है मेले में मत्स्य पालक किसानों को मत्स्य पालन के तरीके के साथ मत्स्य योजना के लाभ के बारे में बिस्तर से जानकारी दी गई। इस मौके पर अपर निदेशक ज्ञानेंद्र सिंह,मत्स्य निरीक्षक राहुल द्विवेदी ,सचिन श्रीवास्तव, के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।

19/08/2023

https://youtu.be/CMVbDq6yRD4
जिलाधिकारी झांसी का गरौठा तहसील में दौरा।

गुरसरांय
गरौठा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाली छेच नदी के संरक्षण को लेकर ग्राम नागर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान ट्रस्ट के बैनर तले एक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा कृषक समृद्धि आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य श्याम बिहारी गुप्त उपस्थित रहे। वृक्षारोपण करने के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि छेच नदी के संरक्षण के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे तथा प्रोजेक्ट एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से 40 किलोमीटर लंबी नदी की साफ सफाई कराने में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस संबंध में उन्होंने खंड विकास अधिकारी बामोर को निर्देशित कर कहा कि वे इस क्षेत्र के प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिवों के साथ एक बैठक का आयोजन करें तथा मनरेगा एवं पंद्रह वें वित्त के माध्यम से नदी की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने नदी की नाप जोख कराने के आदेश तहसीलदार गरौठा को दिए तथा कहा कि नाप जोख होने के उपरांत युद्ध स्तर पर नदी की साफ सफाई एवं दोनों और वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं वह बेहद प्रशंशनीय हैं। कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य श्याम बिहारी गुप्त ने कहा कि नदी का संरक्षण होने से करीब 20 गांव के लोगों को सिंचाई के लिए पानी मिलना प्रारंभ हो जाएगा तथा लोगों को कृषि आधारित कुटीर उद्योग करने का भी अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह परिहार ने कहा कि ग्राम वछेह से लेकर देवरी- घटियारी के किसान नदी के संरक्षण से लाभान्वित होंगे। ग्राम पंचायत नागर के ग्राम प्रधान अनुज द्विवेदी ने अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर तहसीलदार गरौठा वंदना कुशवाहा, खंड विकास अधिकारी बामोर गणेश कुमार वर्मा, ए डी ओ पंचायत मथुरा प्रसाद पाल, ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश निमगानी, समाजसेवी सतीश चंद्र चौरसिया, ओम मित्र जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण यादव, उदय प्रताप सिंह, अवधेश सिंह फौजी, रामनारायण पस्तोर, सत्य प्रकाश तिवारी, आत्माराम फौजी, जगराम सिंह अस्ता, श्रीमती यशोदा कुशवाहा, मुकेश मिश्रा राजू तिवारी आदि ग्राम पंचायतों के प्रधान भी उपस्थित रहे।

18/08/2023

उत्तर प्रदेश में नकली गुटके की तस्करी , जिला झांसी के एरच में पुलिस ने बरामद किया नकली गुटका ,

16/08/2023

एरच नगर में सभी सरकारी गेर सरकारी सस्थाओ पर शान से ध्वजारोहण किया गया इस दौरान कई शैक्षिक संस्थाओ पर सांस्क्रतिक कार्यक्रम भी छात्र छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किए डसके साथ ही थाना परिसर में थाना प्रभारी नीरीक्षक सत्यप्रकाश शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस उपरांत थाना प्रभारी सत्यप्रकाश शर्मा द्वारा क्षेत्र के सेवा निवर्त पुलिस अधिकारियों को शाल भेट कर सम्मानित किया

16/08/2023

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरसरांय विकास खंड कार्यालय में ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत कहा कि वीर जवानों की कुर्बानी से ही हमें आजादी मिली है। क्रांतिकारियों के त्याग एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।

15/08/2023

झांसी किला से Live

15/08/2023
13/08/2023

चुनाव के समय किया गया वादा होगा पूरा - गुरसराय नगर पालिका 40% तक कम करेगी गृहकर

13/08/2023

(समाधान दिवस) पुलिस ने छात्राओं से कहा तुम्हें डरने की जरूरत नहीं तुम सिर्फ पढ़ाई करो,
एस डी एम ने किया जनता की शिकायतों का समाधान, गुरसराय झांसी

10/08/2023

झांसी में वाहन ई-चालान के खिलाप पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने दिया जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया।
https://youtu.be/YWQ_94_cdMs

10/08/2023

एरच में छात्रों ने मेरी माटी मेरा देश अभियान में सहभागिता की ।
https://youtu.be/S2V1Q9xuPPg

09/08/2023

खुलासा: प्रमिका से निकाह करने के लिए पत्नी की हत्या - बेटी के पिता आरोप
https://youtu.be/W6YX4Z9emVc

Address

Jhansi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Varata Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Varata Express:

Videos

Share