Bihar24 sach se samna

Bihar24 sach se samna Bihar 24 sach se samna,
बिहार24 सच से सामना,
समाचार,Bihar ne
(1)

*ब्रेकिंग न्यूज़*मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव के साथ शराब के नशे धुत कुछ लोगों ने किया दुर्व्यवहार पुलिस न...
09/04/2023

*ब्रेकिंग न्यूज़*
मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव के साथ शराब के नशे धुत कुछ लोगों ने किया दुर्व्यवहार
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार मामले की जांच में जुटी पुलिस
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में घटी घटना

08/04/2023
प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -0 8/04/2023)===================                                                        ■ डीएम अ...
08/04/2023

प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -0 8/04/2023)
=================== ■ डीएम अरविंद कुमार वर्मा अपने कार्यालय कक्ष में मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में जिले में टॉप रैंकिंग प्राप्त छात्रों एवं उनके अभिभावकों से मिलकर दी बधाई।--------------------------डीएम ने छात्रों को सफलता के दिये कई टिप्स।---------------------------उच्च शिक्षा को लेकर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने की बात कही।
------------------------ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा मैट्रिक परीक्षा 2023 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के परीक्षा के प्राप्त परीक्षा परिणामों में सभी संकायों के अंतर्गत जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों से अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मिले और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

बताते चलें कि स्कूली बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी साथ आए थे। बच्चों से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी ने बारी बारी से सभी रैंकर बच्चों से उनके पढ़ाई के विषयों, आगामी योजनाओं और अध्ययन के दौरान पेश आई चुनौतियों के बारे में बात की। सभी बच्चों से उनके कैरियर संबंधी लक्ष्य के बारे में बातचीत करते हुए *उन्होंने कहा कि हमेशा वो रास्ता ही चुने, जो आपको पसंद आता हो।* उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि पहले बच्चे बड़ी आयु तक अपने कैरियर के लक्ष्य के प्रति अस्पष्ट नजरिया रखते थे। परंतु, अब वक्त बदल चुका है। अब आपलोगों का विजन क्लियर है और अभिभावक भी आपकी बात समझते हैं। उन्होंने कहा कि तैयारियों में अब ऑनलाइन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिनका लाभ उठाया जा सकता है। कई अभिभावक अपने बच्चों को बड़े शहरों में कोचिंग के लिए भेजते हैं। कुछ बच्चे कई कारणों से नहीं जा पाते। परंतु, वास्तविकता यह है कि स्वाध्याय ही सफलता का मूल मंत्र है। जहां भी रहें, स्वाध्याय करें और मोबाइल से दूरी बना कर रखें। मोबाइल में रील्स बनाने की चाहत ने कई प्रतिभावान विद्यार्थियों का कैरियर बर्बाद किया है। ऐसे में इससे दूरी बनाए रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि आज की दुनिया कंपीटीशन की दुनिया है। ऐसे में दृढ़ संकल्पित होकर अपने लक्ष्य पर निगाह बनाए रखने की जरूरत है। खुद को तनाव से दूर रखें और किताबों के चयन पर ध्यान दें।

कई बच्चों की इस बात पर कि वे सिविल सेवा के जरिए सेवा करना चाहते हैं पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सिविल सेवा अत्यंत जिम्मेवारी भरी सेवा है। भले ही यह आसान दिखता हो पर कई मतवपूर्ण दायित्वों को निभाना पड़ता है। हालांकि, दिन के अंत में आपको संतोष अवश्य होता है कि आपने आज कई महत्वपूर्ण काम निपटाए हैं, जिनसे लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कैरियर की सफलता में कम्युनिकेशन स्किल को एक बड़ा माध्यम माना और अपनी बात को सफलतापूर्वक दूसरों को समझाने की कला विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने नियमित रूप से अखबार का अध्यन करने और खबरों से रु ब रू रहने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे जानकारी बढ़ेगी, वैसे वैसे राय भी मुकम्मल होती जाएगी। इससे साक्षात्कार में सकारात्मक परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ने की सलाह भी दी।

उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों में लगन है और वे सब जिले के लिए और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। ऐसे में, अभिभावकों की जिम्मेवारी है कि बच्चों का साथ निभाएं। डीएम ने कहा कि उच्च शिक्षा को लेकर छात्र बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का अवश्य लाभ उठाएं।उन्होंने अभिभावकों को डीआरसीसी, मिठौली से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करने की बात भी कही।

उक्त अवसर पर डीपीओ, सर्वशिक्षा, कुंदन कुमार, एडीपीसी, सर्वशिक्षा, सतीश कुमार सहित मैट्रिक परीक्षा 2023 में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एसएआरबी जानिक हाई स्कूल बरूआर के दिवाकर झा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले में तीन विद्यार्थी रहे। इनमें आईएस हाई स्कूल बासोपट्टी के अंकित कुमार झा, श्री सागर सार्वजनिक उच्च विद्यालय नरहिया के मोनू कुमार, नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिद्धप परसाही लदनिया के गणेश कुमार सिंह एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थी उच्च विद्यालय खुटौना के नीतीश कुमार यादव और उच्च विद्यालय खुटौना के प्रज्वल कुमार शामिल थे।

वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में कला संकाय से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय बिस्फी के सोनू कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जेएन कॉलेज मधुबनी की शांभवी कुमारी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आरके कॉलेज मधुबनी की उर्वशी कुमारी उपस्थित रहीं। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एपीजी प्लस टू उच्च विद्यालय ब्रम्होत्तरा पंडौल की नीलम कुमारी, द्वितीय स्थान पर दो लोग रहे जिनमें आरके कॉलेज मधुबनी के कुलदीप कुमार ठाकुर और आरके कॉलेज मधुबनी की ही राशि कुमारी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले आरके कॉलेज मधुबनी के ही सौरव कुमार मिश्रा उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जेएमडीपीएल महिला कॉलेज की साक्षी कुमारी, द्वितीय स्थान पर काबीज रहे आईएस प्लस टू हाई स्कूल बासोपट्टी के शिवम पूर्वे तथा सीपीपी कॉलेज हिसार बोरहर के आलोक कुमार और जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सीपीपी कॉलेज हिसार बोरहर के ही लाली कुमार उपस्थित थे।--------------------- ----------------------------------------------------------------------- ..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
=============== ===
*।***
==================
* # DPRO,Madhubani*

कन्हैया जी (पत्रकार) की माता माधवी देवी (84) की निधन से मर्माहत हूं।श्रद्धेय को विनम्र श्रद्धांजलि।इश्वर उनकी आत्मा को श...
06/04/2023

कन्हैया जी (पत्रकार) की माता माधवी देवी (84) की निधन से मर्माहत हूं।
श्रद्धेय को विनम्र श्रद्धांजलि।
इश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

प्रेस विज्ञप्ति  (दिनांक -04/04/2023)===================                                                        ■ बाल वि...
04/04/2023

प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -04/04/2023)
=================== ■ बाल विवाह की रोकथाम को लेकर डीएम ने किया बैठक।------------------------------------बालविवाह एक दंडनीय अपराध-डीएम ----------------------------------------------------------* जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा सोमवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बाल विवाह की रोकथाम संबंधी कई निर्देश दिए गए।

बताते चलें कि आगामी लगन के दौरान होने वाली शादियों में बाल विवाह की रोकथाम, विशेषकर 22 अप्रैल 2023 को मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया के दौरान बाल विवाह की आशंकाओं को देखते हुए, बाल विवाह निषेध के प्रति आवश्यक कदम उठाए जाने के विभागीय निर्देश के आलोक में उक्त बैठक को आहूत किया गया था।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 21वीं सदी में बाल विवाह न केवल त्याजने योग्य प्रथा है,बल्कि, यह एक दंडनीय अपराध भी है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए पर्याप्त कानून बनाए गए हैं। परन्तु, इसकी रोकथाम के लिए जन जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता है। आज लड़कियां पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर समाज के विकास में अपना योगदान दे रही हैं। सरकार भी स्त्री शिक्षा पर बल दे रही है और रोजगार के अवसरों में पर्याप्त आरक्षण प्रदान कर रही है। ऐसे में सभी अभिभावकों को चाहिए कि आधी आबादी को उनकी क्षमता के हिसाब से देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करें। लड़का हो या लड़की दोनो की शादी सही उम्र होने पर ही की जानी चाहिए।

अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने अनुमंडल स्तर पर और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने प्रखंड के स्तर पर बाल विवाह के निषेध पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिन्हें बाल विवाह रोकने और इसमें संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई करने के कानूनी अधिकार प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल से पूर्व सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने अधीनस्थ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मैरेज हॉल मालिकों, पंडाल निर्माताओं, पुजारियों आदि के साथ बैठक कर उन्हें स्पष्ट कर दें कि किसी भी परिस्थिति में बाल विवाह की गतिवधि में वे सहयोग न करें। अन्यथा बाल विवाह कराए जाने में सहयोग करने के लिए उनकी भी जिम्मेवारी तय की जाएगी और कानूनी प्रावधानों के तहत उनपर कार्रवाई भी की जाएगी।

उन्होंने विशेष रूप से बाल विवाह की रोकथाम में विद्यालयों के शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों और जनप्रतिनिधियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए उनसे सक्रिय सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाल विवाह की किसी भी सूचना को तत्काल संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी और पुलिस थाने को दी जानी चाहिए। इसके लिए जिला स्तर पर भी महिला हेल्पलाइन की भूमिका तय की गई है।

उन्होंने अपेक्षा की है कि सभी विद्यालयों के चेतना सत्र के दौरान बाल विवाह के दुष्परिणामों पर चर्चा अवश्य की जाएगी और बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों तक भी बाल विवाह निषेध से जुड़े संदेश को पंहुचाया जाएगा।

उक्त बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, कविता कुमारी, महिला हेल्प लाइन की जिला समन्वयक, वीना चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जबकि जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने कार्यालय से ऑनलाइन मोड में शामिल हुए। ------------------------------ ----------------------------------------------------------------------- ..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
=============== ===
*।***
==================
* # DPRO,Madhubani*

प्रेस विज्ञप्ति  (दिनांक -03/04/2023)===================                                                        ■    सोम...
03/04/2023

प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -03/04/2023)
=================== ■ सोमवारी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश।--------------------------प्राप्त जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय निष्पादन करना सुनिश्चित करे।-------------–---------------शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी नियमित रूप से लॉग बुक की करे जाँच। --------------------------------------- अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो विभागों का औचक रूप से लॉगबुक की करेजांच। ---------जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला लोक शिकायत निवारण कोषांग, समाधान यात्रा में प्राप्त आवेदन, सी पी ग्राम, जानता के दरबार में जिलाधिकारी एवं जनता के दरबार में मुख्यमंत्री, जिला प्रोग्राम शाखा आईसीडीएस, जिला बैंकिंग कोषांग, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला विधि शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला लोक सूचना कोषांग से संबंधित मामलों की बारी बारी समीक्षा की गई।

इस दौरान सभी शाखाओं की प्रमुख गतिविधियों के साथ साथ एमजेसी, सीएमजेसी, एलपीए, मानवाधिकार, सिपिग्राम आदि से संबंधित मामलों की व्यापक समीक्षा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालयों में कर्म पुस्तिका के समुचित संधारण में अपेक्षित परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी नियमित रूप से लॉग बुक की जाँच बकरे ।उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक सप्ताह किसी भी दो विभागों में औचक रूप से लॉगबुक की जांच करें। उन्होंने स्पष्ट किया* कि जांच के दौरान इस बात की पड़ताल की जाए कि गत एक सप्ताह से दो महीने के बीच निर्गत किसी भी दो आदेश पत्रों का पारगमन शाखा से संबंधित शाखा में अनुपालन कार्य के बीच कितना वक्त लगा है। उन्होंने कहा कि सभी *शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा में लॉग बुक के संधारण पर पूरा ध्यान दें।* जिससे आदेश पत्रों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। नीलाम पत्र वाद की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का अविलम्ब निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय निष्पादन करना सुनिश्चित करें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक का परिणाम नजर आनी चाहिए एवं लंबित मामलों को हर हाल में शून्य करें।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी, आपदा शाखा, परिमल कुमार, पीजीआरओ, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, साहब रसूल, सदर, निधि राज, एडीएसएस, आशीष प्रकाश अमन, जिला परिवहन पदाधिकारी, शशि शेखरण, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा, कार्यपालक अभियंता विद्युत, मो अरमान, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आर के सिंह, डीपीएम जीविका, वसीम अंसारी, उत्पाद अधीक्षक, गणेश कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। ------------------------------ ----------------------------------------------------------------------- ..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
=============== ===
*।***
==================
* # DPRO,Madhubani*

01/04/2023

ब्रेकिंग
माधोपुर पंचायत के सहोरवा गांव के जमीनी विवाद में चली गोली मुखिया अरविंद कुमार गुरमैता की मां सहित तीन लोगों की मौत

01/04/2023

*ब्रेकिंग न्यूज़*
खुटौना प्रखंड के माधोपुर पंचायत के मुखिया अरविंद गुडमैता के भाई एवं मां को अपराधियों ने मारी गोली दोनों की हालत नाज़ुक!

31/03/2023

सभी धर्मों और पंथों से क्या अलग है कबीर पंथ में, जानने के लिए जरूर देखें !
https://youtu.be/Q1pQT8VGyOo

31/03/2023

मेहथ गांव में मानवता का प्रशिक्षणकबीर संत सम्मेलन क्यों कही गई ट्रेनिंग फैक्टरी

प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -28/03/2023) ■ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश।----------------------...
28/03/2023

प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -28/03/2023)
■ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश।------------------------सप्ताह में दो दिन स्थलीय भ्रमण करे पदाधिकारी।-----------------आशा कार्यकर्ताओं के साथ नियमित बैठक करने का दिया निर्देश।---* जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे मेटरनल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ, परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, ई टेलीमेडिसिन, डीवीडीएमएस, एनपीसीडीसीएस, वीबीडीसीपी, एनटीईपी, एनएलईपी और फाईलेरिया, आरसीएच, प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अब जिले के सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। परंतु, कभी कभी ऐसा सुनने में आता है कि कुछ बिचौलिए अपना आर्थिक हित साधने के लिए प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं को बरगला कर निजी संस्थानों में ले जाने का काम करते हैं, जिसपर लगाम लगाई जानी चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत कार्यों की समीक्षा का कार्य सप्ताह में दो दिन स्थलीय भ्रमण द्वारा अवश्य करें। ताकि, और भी बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं के साथ नियमित बैठक कर उनसे उनकी गतिविधियों के बारे में न केवल जानें बल्कि, उन्हें नए निर्देशों और तकनीकियों से अपडेट भी करते रहें।

उन्होंने परिवार नियोजन और टीकाकरण के क्षेत्र में लगातार प्रयास करते रहने पर बल दिया। उन्होंने जिले में ई टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही सुविधा को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में वेक्टर बॉर्न डिजीज पर बारीक निगाह बनाए रखने और जिले में कहीं से भी इसकी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रिस्पॉन्स करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

उक्त बैठक में सिविल सर्जन, डॉ ऋषिकांत पांडेय, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ आर के सिंह, वीबीसीडीओ, डॉ विनोद कुमार झा, संचारी रोग पदाधिकारी, डॉ जी एम ठाकुर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ एस के विश्वकर्मा, डीपीएम स्वास्थ्य, पंकज कुमार मिश्रा, यूनिसेफ के जिला समन्वयक, प्रमोद कुमार झा, स्वास्थ्य प्रबंधक सदर अस्पताल मधुबनी सहित सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे।--------------------- ----------------------------------------------------------------------- ..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
=============== ===
*।***
==================
* # DPRO,Madhubani*

प्रेस विज्ञप्ति  (दिनांक -27/03/2023)■   जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जि...
27/03/2023

प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -27/03/2023)
■ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले भर में आयोजित पोषण पखवाड़ा (20 मार्च से 03 अप्रैल 2023) के सफल आयोजन के लिए व्यापक दिशानिर्देश दिए गए।

उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिकता के प्रभाव में आकर लोग अब अपने गांव घर में उपजने वाले अनाज जैसे मरूआ, कौनी, चीना, कोदो, ज्वार, बाजरा आदि से दूर होते जा रहे हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अनुसंधान बताते हैं कि ये मोटे अनाज जिसे सरकारी स्तर पर श्री अन्न अथवा अंग्रेजी में मिलेट भी कहते हैं, का हमारे स्वास्थ्यवर्धन में अत्यंत गुणकारी महत्व है।

आज यही अनाज मंहगे दामों पर खूब प्रचार प्रसार कर बेचे जा रहे हैं। जबकि ये सब स्थानीय स्तर पर हमेशा से सर्वसुलभ रहे हैं। जो अब दुर्लभ से हो चले हैं। ऐसे में, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समूचे पोषण पखवाड़े को श्री अन्न (मिलेट) को खान पान में अपनाने और और इस दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने हेतु जनभागीदारी से गतिविधियों का आयोजन कर इसे जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का लक्ष्य श्री अन्न (मिलेट) के स्वास्थ्य लाभों और कठोर जलवायु की परिस्थितियों में भी श्री अन्य (मिलेट) की खेती की उपयुक्तता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है।

जिलाधिकारी द्वारा पोषण पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर से विभिन्न संबंधित विभागों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तिथि वार निर्धारित सूची के शत प्रतिशत अनुपालन करने एवं इससे संबंधित फोटोग्राफी और लिखित विवरणी भी प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संदर्भ में व्यापक निर्देश देते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जिले की सभी पीएचसी, एचएससी पर पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रम, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती, धात्री महिलाओं के लिए श्री अन्न (मिलेट) केंद्रित आहार परामर्श शिविर का आयोजन, विभिन्न आवासीय विद्यालयों में एनीमिया जांच शिविर का आयोजन एवं श्री अन्न (मिलेट) को खानपान में शामिल करने हेतु प्रचार प्रसार, योग एवं स्वास्थ्य बिंदु पर कार्यशाला एवं योगाभ्यास सत्र का आयोजन, साथ ही बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु स्थानीय स्तर पर उपलब्ध औषधीय पौधों के उपयोग एवं महत्ता के संबंध में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि जिले में श्री अन्न (मिलेट) के उत्पादन उपभोग एवं विपणन को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र की भूमिका को रेखांकित करते हुए इस संदर्भ में चर्चा एवं बैठकों के आयोजन के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले जीविका समूह के माध्यम से जन जन तक श्री अन्न (मिलेट) के संवेदीकरण के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजनों पर बल दिया। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि किशोरी बालिकाओं के खानपान में श्री अन्न (मिलेट) को शामिल करने हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी विद्यालयों में होने वाले चेतना सत्र में विशेष चर्चा का आयोजन किया जाए। साथ ही, किशोरियों की स्वच्छता एवं पोषण विषय पर निबंध, चित्रकारी, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाए। उन्होंने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया कि पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर पंचायत स्तरीय संध्या बैठक का आयोजन किया जाए। उन्होंने आम जनों में योग एवं आयुष को दिनचर्या में शामिल करने हेतु चर्चाओं को बढ़ावा देने एवं श्री अन्य मिनट को खानपान में शामिल करने के लिए इसके महत्व पर विशेष चर्चा हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए हैं उन्होंने श्री अन्न (मिलेट) के प्रचार प्रसार के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी, युवा समूह के बैठकों के माध्यम से जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिए हैं।

उक्त अवसर पर जानकारी देते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, कविता कुमारी ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों में जन जागरूकता के उद्देश्य से वॉटसन स्कूल मधुबनी से उप विकास आयुक्त विशाल राज एवं अपर समाहर्ता नरेश झा द्वारा जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

उक्त अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस, कविता कुमारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, ललन कुमार चौधरी, डीपीएम जीविका, वसीम अंसारी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक, प्रमोद कुमार झा, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन देसाई, महिला हेल्पलाइन की वीना चौधरी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। ------------------------------ ----------------------------------------------------------------------- ..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
=============== ===
*।***
==================
* # DPRO,Madhubani*

प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -25/03/2023)■  -------जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में बुनियाद केंद्र, पंडौ...
26/03/2023

प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -25/03/2023)
■ -------जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में बुनियाद केंद्र, पंडौल पर 33 दिव्यांग लाभुकों को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल दिया गया।

जानकारी देते हुए ए डी एस एस, आशीष प्रकाश अमन ने बताया कि इस मौके पर सदर अनुमंडल और जयनगर अनुमंडल के 46 लाभुकों को दूरभाष द्वारा बैटरी चलित ट्राईसाईकिल प्राप्त करने हेतु बुलाया गया था। जिनमें से 33 लाभुक ही ट्राइसाइकिल लेने आए। उन्होंने जानकारी दी कि वितरण के पहले लाभुकों को ट्राइसाइकिल चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। सभी लाभुकों को हेलमेट भी दिए गए और यातायात के नियमों को सही तरीके से अनुपालन करने की अपील की गई।

बैटरी चालित ट्राइसाइकिल पाकर सभी लाभुकों के चेहरे खिल उठे।------------------- ----------------------------------------------------------------------- ..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
=============== ===
*।***
==================
* # DPRO,Madhubani*

प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -25/03/2023)■  जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक कर दिए कई आवश्...
26/03/2023

प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -25/03/2023)
■ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक कर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।--------------------- सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति अधिकारी नियमित रूप से अपने क्षेत्र अंतर्गत राशन की दुकानों का नियमित रूप से करें जांच।-------------------------* *अनुमंडल स्तर पर राशन कार्ड के प्राप्त लंबितआवेदनों का शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश ।------------------------------------------------------------------------------------------जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में* *समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।*

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नियमित रूप से अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस दौरान इस बात की पड़ताल करें कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा नियमानुकूल रूप से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है अथवा नहीं! इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ अपात्र लाभुकों के द्वारा भी खाद्यान्न उठाव किया जा रहा है। उन्होंने इन शिकायतों की जांच कर प्रतिवेदित करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडलों के स्तर पर राशन कार्ड के आवेदनों के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए इसे जल्द से जल्द निष्पादित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को लगातार छापेमारी करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर सही माप तौल की जांच अवश्य करें।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शैलेश कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शामिल थे।-------------------- ----------------------------------------------------------------------- ..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
=============== ===
*।***
==================
* # DPRO,Madhubani*

*समाहरणालय, मधुबनी*=================*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*====================*प्रेस विज्ञप्ति**दिनांक -23/03/2023*==...
24/03/2023

*समाहरणालय, मधुबनी*
=================
*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*
====================
*प्रेस विज्ञप्ति*
*दिनांक -23/03/2023*
=================== ■ *जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने नगर थाना, मधुबनी में सीसीटीवी सर्विलेंस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया ।*

बताते चलें कि ए आई एम एडकॉम प्राइवेट लिमिटेड, पटना के सौजन्य से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 24 संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाई गई है। जिसके विजुअल के मॉनिटरिंग हेतु नगर थाना, मधुबनी के परिसर में अलग से सर्विलेंस कक्ष बनाया गया है। इससे न केवल नगर निगम क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण में मदद मिलेगी बल्कि, ट्रैफिक की स्थित का मुआइना भी किया जा सकेगा।

इस पूरी व्यवस्था में ए आई एम एडकॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नियमित रूप से तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और नगर थाना के प्रतिनियुक्ति अधिकारी द्वारा समूची गतिविधियों पर बारीक निगाह रखी जाएगी। गौरतलब है कि उन्नत तकनीक वाले सीसीटीवी कैमरे से हर छोटी बड़ी गतिविधि पर बारीक निगाह रखी जा सकती है और रिकार्ड किए जा रहे डेटा को लंबी अवधि तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

जिलाधिकारी ने सीसीटीवी की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी संख्या को और भी बढ़ाया जाए ताकि पूरे नगर निगम क्षेत्र की सड़कों पर निगाह रखी जा सके।

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मॉनिटरिंग कक्ष में जिलाधिकारी महोदय के साथ उपलब्ध तकनीकी का अवलोकन किया गया और आवश्यक निर्देश दिए।

मौके पर डीएसपी सदर राजीव कुमार के साथ नगर थाना के सभी पुलिस कर्मी और ए आई एम एडकॉम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद कुमार चौधरी व प्रबंधक अनीफ अहमद उपस्थित थे। ------------------------------ ----------------------------------------------------------------------- ..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
=============== ===
*।***
==================
* # DPRO,Madhubani*

24/03/2023

स्नातक द्वितीय खण्ड सत्र(2020-23) विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम जारी।

24/03/2023

*BIG BREAKING*
*कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द,सियासत गलियारों में मचा भूचाल।*

22/03/2023

*मधुबनी। बड़ी खबर अररिया ओपी थाना क्षेत्र के परसा के निकट आम के बगीचे में दो महिला का सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी*

22/03/2023

*ब्रेकिंग न्यूज़*
पंडौल थाना पुलिस ने एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार!

21/03/2023

*ब्रेकिंग न्यूज़*
राजनगर प्रखंड के कडहिया पूर्वी पंचायत के मुखिया की पत्नी ने गले में फंदा डालकर की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

21/03/2023

मधुबनी की नीलम कुमारी ने टॉपर सूची में बनाया 5वां स्थान
नीलम को मिले हैं 500 में 467 अंक
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम में कॉमर्स की परीक्षार्थी थी नीलम
एपीजी +2 हाई स्कूल पंडौल की छात्रा हैं नीलम कुमारी.

21/03/2023

*ब्रेकिंग न्यूज़*

बिहार इंटर का रिजल्ट हुआ जारी,
साइंस में 83.93 प्रतिशत छात्र पास
आर्ट्स में कुल 82.74 कुल पास
विज्ञान में सुश्री आयुषी नंदन बनी टॉपर
आर्ट्स में पूर्णिया की मोहनिशा बनी टॉपर
कॉमर्स में सौम्या और रजनीश बने टॉपर

21/03/2023

*ब्रेकिंग न्यूज़*
मधुबनी शहर के किशोरी लाल चौक स्थित प्रसिद्ध चिकित्सक के यहां छापेमारी

21/03/2023

मिलिए झंझारपुर के एक शिक्षक दंपत्ति से, जिन्होंने खोल रखा है सरकारी टीचर बनाने की फैक्ट्री !
https://youtube.com/watch?v=Fvq22dK4Kco&feature=share

20/03/2023

https://www.facebook.com/Bihar24sachsesamna?mibextid=ZbWKwL

contact for Inquiries-9430680084, 9939997936

बिहार और उनसे जुड़ी हर खबर हम पहुचायेंगे आपतक हर घरी हर पल बे बाकि और सच्चाई के साथ बे खौफ और निडर होकर ताकि आपकी बात किसी कोने में दब न जाये ,हम से जुड़िये-9430680084,9939997936

https://youtube.com/

Bihar 24 sach se samna,
बिहार24 सच से सामना,
समाचार,Bihar ne

20/03/2023

मिलिए झंझारपुर के एक शिक्षक दंपत्ति से, जिन्होंने खोल रखा है सरकारी टीचर बनाने की फैक्ट्री।

Address

Jhanjharpur
847404

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar24 sach se samna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar24 sach se samna:

Videos

Share