05/10/2023
*"राज की बातें"* समाचार पत्र की पहल।
"मतदाता जागरूकता अभियान"
साथियो इस वर्ष राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है। अक्सर देखा जाता है कि चुनावो में लोग मतदान करने नही जाते है। लोग सोचते है कि उनके एक वोट नही देने से क्या ही फर्क पड़ेगा। लेकिन ऐसे सोचने के कारण ही हर चुनाव में लगभग 65 से 70 प्रतिशत मतदान होकर रह जाता है। लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण कार्य है और हम सबका दायित्व भी है। इसलिए वोट किसी भी प्रत्याशी को दे पर वोट अवश्य दे और अपने क्षेत्र में योग्य उम्मीदवार को चुने। आईये इस अभियान से जुड़िये और संकल्प लीजिये की खुद भी मतदान करेंगे और जो वोट नही देते है उन्हें भी वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे।
संपादक: विजय कुमार शर्मा
डेस्क इंचार्ज: जयन्त पोरवाल
प्रधान कार्यालय: नारायण टाकीज के पीछे, झालरापाटन