Jhalawar News 17

Jhalawar News 17 FOR THE JHALAWAR BY THE JHALAWAR
(1)

जिला कलक्टर ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेकर दिए आवश्यक निर्देशझालावाड़, 24 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं ...
25/08/2022

जिला कलक्टर ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेकर दिए आवश्यक निर्देश
झालावाड़, 24 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बुधवार को झालावाड़ शहर के विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेकर प्रभावित लोगों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने बृजनगर, खण्डिया चौराहा, मुण्डेरी, राजकीय कन्या महाविद्यालय के पीछे की कॉलोनी, चन्द्रभागा पुलिया झालरापाटन, राड़ी के बालाजी स्थित कच्ची बस्ती सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और आवश्यक व्यवस्था करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने अम्बेडकर भवन पहुंचकर वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को अम्बेडकर भवन में रह रहे लोगों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बाढ़ वाले क्षेत्रों में सफाई करवाने के निर्देश नगर परिषद् के अधिकारी को दिए।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मुण्डेरी स्थित विद्यालय से रेस्क्यू कर निर्मल मान्टेन्सरी स्कूल में भेजे गए नेत्रहीन बच्चों से मुलाकात की और उनके रहने, खाने व पीने संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन मीणा, पुलिस उपाधीक्षक यातायात नीरज शर्मा, थानाधिकारी कोतवाली झालावाड़ चन्द्रज्योति शर्मा, तहसीलदार झालरापाटन अस्मिता सिंह, नगर परिषद् झालावाड़ सहायक अभियंता पुरूषोत्तम सेन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---00---
महिला समानता दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित
झालावाड़ 24 अगस्त। ग्रामीण विकास एव पंचायती राज विभाग तथा राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में 26 अगस्त को आयोजित होने वाले महिला समानता दिवस कार्यक्रम के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 26 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में महिला समानता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए जाएंगे।
इस दौरान महिला समानता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतुराज महला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्यद, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक महेश चन्द गुप्ता, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक बाबूलाल कांवरिया, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येन्द्र शर्मा, जिला प्रबंधक आजीविका राजेश कुमार लोधी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---00---

21/05/2022

: पेट्रोल-डीजल की कीमत से जुड़ी बड़ी ख़बर,पेट्रोल 8 रुपए लीटर हुआ सस्ता, डीजल के दामों में 6 रुपए लीटर की कमी
गैस सिलेंडर की कीमत हुई 200 रुपए कम

प्राप्त सूचना के अनुसार अजय ठाकुर पुत्र राजू ठाकुर रात को तकरीबन 9:30 बजे खंडिया कॉलोनी में शादी में डीजे बजा रहा था, तभ...
13/05/2022

प्राप्त सूचना के अनुसार अजय ठाकुर पुत्र राजू ठाकुर रात को तकरीबन 9:30 बजे खंडिया कॉलोनी में शादी में डीजे बजा रहा था, तभी अचानक किसी बात को लेकर शादी में नाच रहे लोगों ने डीजे वाले एवं उसके साथियों को मारने लगे जब ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी को वहा से भगाया तो शादी में नाच रहे लोगों ने गाड़ी के कांच भी फोड़ डाले एवं डीजे को भी तोड़ने की कोशिश की। इस पूरी घटना में राधेश्याम डीजे वाले के पिता जी एवं सुजल धाकड़ गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

30/12/2021

जब शिक्षा ऑनलाइन हों सकती है।
तों चुनावी रैलिया क्यों नहीं?


ो_सविंदा_कैडर_में_शामिल_करो
िक्षक_भर्ती_आरक्षण_घोटाला

09/11/2021

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन करवाएं शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थाएं

झालावाड़ न्यूज़ 17 अनमिका गुज्जर जोलपा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता है । आप भविष्य में अपने परिवार और जिले का नाम रोशन ...
29/07/2021

झालावाड़ न्यूज़ 17 अनमिका गुज्जर जोलपा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता है । आप भविष्य में अपने परिवार और जिले का नाम रोशन करें ऐसी हम कामना करते हैं।

04/07/2021

04/07/2021

04/07/2021

मास्क कोविड-19 से हमारी हमारी रक्षा करता है, तो यह हमारा भी कर्तव्य है कि हम अपने मास्क का सही रख-रखाव और इस्तेमाल करें। देखिए मास्क का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

19/06/2021

Somnath live

13/06/2021

झालावाड़ में आज हुआ महाराणा प्रताप की मूर्ति का भव्य उद्घाटन

12/06/2021

*कोविड 19 के मरीज की हुई मृत्यु, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप*
झालावाड़ 11 जून। शहर के मोटर गैराज मोहल्ला निवासी प्रताप सिंह जी की मृत्यु से आज एक बार फिर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की व्यवस्ताओ पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीज के पुत्र धर्मवीर सिंह के द्वारा दी गईं जानकारी के अनुसार उनके पिता जी काफी दिनों से कॉविड वार्ड में भर्ती थे। आज दिन में तक़रीबन 1 बजे डॉक्टरों द्वारा मरीज को वेंटीलेटर से सामान्य ऑक्सीज़न पर सिफ्ट कर दिया गया था जब परिवार ने इस पर आपत्ति जताई की अभी तो इनका ऑक्सीजन लेवल पर नहीं आया है। आप इन्हे केसे वैंटीलेटर पर से हटा सकते हैं, तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने कहा की मरीज को आराम आ गया हैं इसलिए अब इन्हें वैंटीलैटर की कोई आवश्यकता नहीं हैं। वैंटीलेटर से डिस्चार्ज करने के कुछ ही घंटो बाद मरीज की तबियत फिर से बिगड़ गई जिसके पश्चात परिवार द्वारा फिर से वैंटीलेटर पर मरीज को भर्ती करने की मांग की गईं। काफी समय तक तबियत में कोई सुधार ना दिखाई देने पर परिवार द्वारा सीनियर डॉक्टर को बुलाने की मांग की गई। जिस पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और मरीज के परिवार में अनबन हो गई और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शकील अंसारी ने इलाज करने से मना कर दिया। इस पर दोनो पक्षों में अनबन हो गई जिसकी सूचना कोतवाली थाने में पहुंचने पर तुरंत थाना अधिकारी बलवीर सिंह जापते के साथ कॉविड वार्ड पहुंचे और दोनो पक्षों को समझाकर इलाज़ फिर से चालू करवाया। उसके कुछ ही घंटो बाद ही मरीज ने तकरीबन 7 बजे अपने प्राण छोड़ दिए। ऐसे में सवाल ये उठता हैं की अगर डॉक्टर द्वारा मरीज़ को वैंटीलेटर से डिस्चार्ज करने में जल्दी नहीं की जाती तो शायद आज प्रताप सिंह जी की जान बच सकती थी। फिलहाल इस घटना ने एक बार फिर झालावाड़ मेडीकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है।

https://youtu.be/-dXv7SUjFzo
10/06/2021

https://youtu.be/-dXv7SUjFzo

गुमशुदा की तलाश,चस्पा हुए वसुंधरा राजे और दुष्यंत के पोस्टर,पता बताने पर मिलेगा इनाम राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्.....

29/05/2021

लेने के बाद भी कोविड उचित व्यवहार का पालन करते रहिए।

29/05/2021

वेदर अपडेट: तापमान 44 डिग्री; दिनभर तपा शहर, दाेपहर में रिमझिम, रात में तेज बारिश

29/05/2021

समस्या: ब्लैक फंगस का झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में नहीं होगा इलाज, कोटा-जयपुर रेफर हाेंगे मरीज
जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 7 रोगी मिले

29/05/2021

राहत की बात: अब मात्र 342 केस एक्टिवकाेराेना से तीन जनों ने दम तोड़ा 38 नए पॉजिटिव मिले

  अब कोई भी नहीं रहेगा भूखाहरी कृपा द्वारा भोजन वितरण सुचारू रुप से चालू हो गया है। अगले 14 दिनों तक 100 से 150  पैकेट र...
13/05/2021

अब कोई भी नहीं रहेगा भूखा
हरी कृपा द्वारा भोजन वितरण सुचारू रुप से चालू हो गया है। अगले 14 दिनों तक 100 से 150 पैकेट रोजाना जरुरतमंद और असहाय लोगों को किया जाएगा वितरण। भोजन वितरण करता चेतन शर्मा ने कहा की यदि आपको अपने आसपास के क्षेत्र में कोई भी भूखा या असहाय व्यक्ति दिखाई दे तो आप चेतन शर्मा जी को 09166634244 और रवि दुबे 9680799819 पर सूचना दे।
नोट- भोजन की व्यवस्था 9 मई से चालू है।

*अग्रवाल ट्रेडर्स मंगलपुरा की ओर से मरीजों को 400 ब्रेड के पैकेट बाटे गए*झालावाड़ शहर में दिन प्रतिदिन आ रहे है भामाशाह ...
13/05/2021

*अग्रवाल ट्रेडर्स मंगलपुरा की ओर से मरीजों को 400 ब्रेड के पैकेट बाटे गए*
झालावाड़ शहर में दिन प्रतिदिन आ रहे है भामाशाह आगे, अभी कल की ही बात है झालावाड़ जिले के व्यापारियों द्वारा 50.75 लाख रूपए के उपकरण कोविड 19 के उपचार हेतु दान किए गए थे। ऐसे में इसकी एक और मिसाल आज सामने आयी हैं। आज श्रीमति रेशू अग्रवाल और उनके पति श्री नीरज अग्रवाल द्वारा झालावाड़ हॉस्पिटल में मरीजों को 400 ब्रेड के पैकेट दान किए गए। यह इस बात को साबित करता है झालावाड़ में कोई भी आपदा आए इस शहर के भामाशाह हमेशा इस शहर के हर व्यक्ति के साथ खड़े होते हैं।

खंडिया पीएचसी पर लगाए जा रहे है टिकेशेड्यूल बुक करवाकर ही जाए टीका लगवाने बिना शेड्यूल बुक किए नहीं लगेगा टीकायुवाओं में...
13/05/2021

खंडिया पीएचसी पर लगाए जा रहे है टिके
शेड्यूल बुक करवाकर ही जाए टीका लगवाने बिना शेड्यूल बुक किए नहीं लगेगा टीका
युवाओं में दिख रहा है काफी उत्साह।
प्रतिदिन 180 - 200 व्यक्तियों को लगाए जा रहे ही टिके

12/05/2021

*कोविड मरीजों की सहायता के लिए भामाशाहों ने बढ़ाया कदम देंगे 50.75 लाख के उपकरण*
झालावाड़ 12 मई। जिले में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में संसाधन पर्याप्त नहीं है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के मद्देनजर अस्पतालों में अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए बुधवार को जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने व्यापार संघ, माइन्स ऐसोसिएशन, ट्रान्सपोर्ट ऐसोसिएशन, होटल ऐसोसिएशन, कोटा स्टोन ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के अस्पतालों में कोरोना मरीजों को उचित चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ इलाज में काम आने वाले उपकरण एवं ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो इसके लिए उन्होंने व्यापार संघ, माइन्स ऐसोसिएशन, ट्रान्सपोर्टेशन ऐसोसिएशन, होटल ऐसोसिएशन, कोटा स्टोन ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
बैठक में ट्रान्सपोर्ट ऐसोसिएशन ने 4.5 लाख के 150 ऑक्सीजन रेगूलेटर क्रय करके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को देने का आश्वासन दिया। वहीं व्यापार संघ द्वारा 14 लाख के 150 बड़े ऑक्सीजन सिलेण्डर, माईन्स ऐसोसिएशन द्वारा 15 लाख के 5 लीटर वाले 20 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, होटल ऐसोसिएशन द्वारा 5 लाख के 100 आईरन बेड, बनास स्टोन द्वारा 12 लाख के 150 छोटे ऑक्सीजन सिलेण्डर, कोटा स्टोन ऐसोसिएशन द्वारा 5 लाख के 500 पल्स ऑक्सीमीटर तथा आरएम रिको द्वारा 75 हजार का एक ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को कोविड-19 मरीजों के इलाज हेतु देने के लिए आश्वासन दिया गया है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद, प्रशासनिक सलाहकार रामजीवन मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजेश त्यागी, जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन, स्टेट जीएसटी असिसटेन्ट कमिश्नर शोभा वर्मा, आरएम रिको एम.के.शर्मा, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजय जैन ताऊ, बनास स्टोन के प्रतिनिधि अकबर खान, व्यापार संघ झालरापाटन अध्यक्ष विजय मेहता, होटल ऐसोसिएशन अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह झाला, माईन्स ऐसोसिएशन अध्यक्ष पुखराज जैन, कोटा स्टोन स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज ऐसोसिएशन अध्यक्ष विशाल मित्तल, चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर झालरापाटन अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, ट्रक युनियन अध्यक्ष जोयब अली, कोटा स्टोन इण्डस्ट्रीज ऐसोसिएशन अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह तंवर सहित अन्य उपस्थित रहे।

आज झालावाड़ बारां लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रमोद शर्मा जी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और राजासाहेब दुष्यंत सिंह...
12/05/2021

आज झालावाड़ बारां लोकसभा प्रत्याशी श्री प्रमोद शर्मा जी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे और राजासाहेब दुष्यंत सिंह जी पर गुमशुदा होने का आरोप लगाया। क्या आप उनके इस कथन से सहमत हैं? Dushyant Singh Dholpur Vasundhara Raje

12/05/2021
किराना की दुकानों के संदर्भ में आदेशhttps://t.me/Jhalawarnews17/1307
10/05/2021

किराना की दुकानों के संदर्भ में आदेश
https://t.me/Jhalawarnews17/1307

👆किराना की दुकानों के संदर्भ में आदेश

  Dushyant Singh Dholpur Vasundhara Raje
06/05/2021

Dushyant Singh Dholpur Vasundhara Raje

03/05/2021

महामारी रेड अलर्ट पखवाड़ा शुरू और सख्ती बड़ी,उपखण्ड अधिकारी ने गाइडलाइन की जारी

राज्य सरकार द्वारा आज 3 मई से 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट पखवाड़ा घोषित किया गया है।इसमें पहले से और सख्ती बड़ा दी गई है।उपखण्ड अधिकारी जनक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शादी समारोह की पूर्व में अनुमति लेनी होगी।बिना सूचना पर शादी आयोजित करने वालो के खिलाफ 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा । वही शादी में 31 लोगो की अनुमति लेनी होगी तथा उन मेहमानों की लिस्ट उपखण्ड अधिकारी को देनी होगी।31 लोगो से अधिक संख्या होने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।शादी समारोह 3 घण्टे का होगा।सोमवार दोपहर 12 बजे से शुक्रवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।शनिवार रविवार वीकेंड कर्फ्यू रहेगा।कर्फ्यू के दौरान 12 बजे बाद बेवजह फालतू घूमने व बिना अनुमति के बाजार में मिलने पर कोरोनटाइन कर दिया जाएगा व कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छोड़ा जाएगा।कर्फ्यू के दौरान बाजार समय में जितना हो पैदल आने व गाड़ी का प्रयोग नही करने साथ ही अब किराने,खाद्य व कृषि आदान वस्तुओं की दुकानें सप्ताह में सिर्फ 2 दिन सोमवार व शुक्रवार सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेगी।वही दूध डेयरी प्रतिदिन 6 से 11 तक व शाम 5 से 7 बजे तक खुलेगी।

Address

Jhalawar
326001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jhalawar News 17 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jhalawar News 17:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Jhalawar

Show All