28/12/2020
पेलपा में राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद सूबेदार सतनारायण का अंतिम संस्कार
बेटी बोली पापा के सपनों को एक दिन जरूर पूरा करूंगी। आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सूबेदार सतनारायण का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। जवानों ने मातमी धुन के साथ शहीद को शस्त्र सलामी दी। जैसे ही शहीद सूबेदार सतनारायण का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो पूरा वातावरण शहीद सूबेदार सतनारायण अमर रहे के नारों से गुंज उठा। शहीद सूबेदार सतनारायण के अंतिम दर्शनों व अंतिम यात्रा में शामिल होने को जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहीद सूबेदार सतनारायण अंतिम यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, जेजेपी पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजय कबलाना, बादली विधायक कुलदीप वत्स, ईश्वर वत्स, कांग्रेसी नेता मनराज गुलिया, सोमबीर गुलिया, पूर्व विधायक एवं इनेलो प्रवक्ता नरेश शर्मा, आनंद ऊर्फ नीटू ठेकेदार, गुलिया तीसा खाप प्रधान विनोद कुमार गुलिया, प्रीतम कुकरोला बादली के सरपंच प्रतिनिधि अमित कुमार छनपाड़िया, लगरपुर से चांद सरपंच प्रतिनिधि, बाढ़सा से संजीत ठेकेदार, चेता नंद बाढ़सा, पेलपा से सरपंच महावीर, गो भगत अजीत ठेकेदार बादली, समाजसेवी मोहित गुलिया, समाजसेवी उत्तम ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रमुख लोग शामिल रहे और गांव के लाडले सतनारायण को अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। ग्रामीणों ने शहीद सूबेदार सतनारायण को गांव का गौरव बताया। शहीद की चिता को उनकी छोटी बेटी ने मुखाग्नि दी। वे अपने पीछे पत्नी व तीन बेटियां छोड़ गए हैं। जिनमें से दो बेटियों की पहले ही शादी हो चुकी है। जबकि छोटी बेटी अभी पढ़ाई कर रही। शनिवार को सूबेदार सतनारायण के जम्मू कश्मीर में शहीद होने की सूचना मिली थी और जैसे ही गांव में ग्रामीणों को लाडले सूबेदार सतनारायण के शहीद होने की सूचना मिली गांव में सन्नाटा छा गया और बेसब्री के साथ उनके पार्थिक शरीर के गांव पहुंचने का ग्रामीण इंतजार करने लगे। अंतिम संस्कार में प्रशासन की ओर से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रामकरण शर्मा, डीएसपी अशोक कुमार दहिया, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे। जवानों ने महात्मा धुन के साथ उन्हें शस्त्र सलामी दी
#म्हाराझज्जर #बादली