Best Himachal

Best Himachal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Best Himachal, News & Media Website, vpo lambagaon, Jaysingpur.

सीएसआर के तहत स्थानीय क्षेत्रों के विकास में करें सहयोग सुनिश्चित: सीपीएस     हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के प्रतिनिधियों के साथ...
05/01/2024

सीएसआर के तहत स्थानीय क्षेत्रों के विकास में करें सहयोग सुनिश्चित: सीपीएस
हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

बेस्ट हिमाचल:बैजनाथ, 05 जनवरी। मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने एसडीएम कार्यालय बैजनाथ में विधान सभा क्षेत्र के तहत हाइड्रो प्रोजेक्ट्स की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी और लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के प्रबंधन को काॅरपोरेट सोशल रिस्पाॅन्सिबिलिटी के तहत स्थानीय क्षेत्रों के विकास में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार अवसर प्रदान करने की दिशा में भी कारगर कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिन हाइड्रो प्रोजेक्ट्स द्वारा लोकल एरिया डिवल्पमेंट फंड जमा नहीं करवाया है वह सभी प्रोजेक्ट्स संचालक लोकल एरिया डिवल्पमेंट फंड जमा करवाने के लिए कारगर कदम उठाएं ताकि इस फंड के माध्यम से पंचायतों में विकास कार्यों के लिए उपयोग में लाया जा सके। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि सीएसआर के तहत हाइड्रो प्रोेजेक्ट्स द्वारा करवाए गए कार्यों का निरीक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने हिमाचल को हरित उर्जा बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं तथा युवाओं को सौर प्रोजेक्ट लगाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इस अवसर परएसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर व विभिन्न हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Netra Meti ने बतौर SDM पालमपुर में संभाला कार्यभार2021 बैच की IAS अधिकारी हैपहली पोस्टिंग हुई पालमपुर में
05/01/2024

Netra Meti ने बतौर SDM पालमपुर में संभाला कार्यभार
2021 बैच की IAS अधिकारी है
पहली पोस्टिंग हुई पालमपुर में

मंडी,जमणी से सरकाघाट जा रही पथ परिवहन निगम की बस भलयारा के पास दुर्घटनाग्रस्त । चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना टली।
05/01/2024

मंडी,जमणी से सरकाघाट जा रही पथ परिवहन निगम की बस भलयारा के पास दुर्घटनाग्रस्त । चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना टली।

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुलाकात की
04/01/2024

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुलाकात की

"जाइका  परियोजना" से सुदृढ़ होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था : कृषि मंत्री चंद्र कुमारकहा....कृषि का ढांचा बदलने के साथ होंगे व्...
04/01/2024

"जाइका परियोजना" से सुदृढ़ होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था : कृषि मंत्री चंद्र कुमार

कहा....कृषि का ढांचा बदलने के साथ होंगे व्यापक सुधार।
कृषि मंत्री ने ज्वाली में जाइका के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक कार्यालय का किया शुभारंभ

ज्वाली, 4 जनवरी : कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोo चंद्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी "जाइका एग्रीकल्चर परियोजना" से जहां ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी वहीं इससे कृषि ढांचे में कई बदलाव आने के साथ व्यापक सुधार होंगे। यह जानकारी उन्होंने आज वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ज्वाली में "जाइका परियोजना" के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक कार्यालय का उद्धघाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी।
इस अवसर पर एसडीएम प्रियांशु खाती, जाइका के परियोजना निदेशक डॉ सुनील चौहान, मीडिया सलाहकार राजेश्वर ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
कृषि मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के दूसरे चरण में प्रदेश में 1010 करोड़ रुपए व्यय किये जायेंगे। जिससे लगभग 7433 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि जिला परियोजना प्रबंधन इकाई,पालमपुर (जिला कांगड़ा एवं चम्बा) के तहत पालमपुर, कांगड़ा, शाहपुर,ज्वाली और चम्बा में पांच खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाईयां स्थापित की गई हैं। इन इकाइयों के अंतर्गत 98 उप परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं जिसमें से 78 परियोजनाओं की डीपीआर तैयार हो चुकी है इससे लगभग 2837 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में सिंचाई क्षमता का निर्माण होगा।
उन्होंने बताया कि ज्वाली खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई के अंतर्गत लगभग 17 करोड़ रुपए की 19 सिंचाई उप परियोजनाएं शामिल की गई हैं। जिसमें से 17 उप परियोजनाओं की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 1650 किसान परिवारों की 750 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
उन्होंने किसानों से जाइका एग्रीकल्चर परियोजना से जुड़ने का आह्वान किया, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इस परियोजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न कृषि गतिविधियों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 'हिम उन्नति योजना' शुरू की गई है । इस योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर 250-300 किसान चिन्हित किए जाएंगे जिनके पास 30-40 बीघा जमीन और दुधारू पशु होने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे किसानों की जमीन और खेती की सूक्ष्म स्तर पर स्टडी करने के बाद क्लस्टर बना कर खेती की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे क्लस्टर में जैविक खेती को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इससे पहले, "जाइका एग्रीकल्चर" के परियोजना निदेशक डॉ सुनील चौहान तथा राज्य मीडिया सलाहकार राजेश्वर ठाकुर ने परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि ढांचे को मजबूत बनाने के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसानों को खेती के ढांचे में सुधार लाने तथा उत्पाद को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों से इस परियोजना से जुड़ने का आग्रह किया।
कृषि उपनिदेशक राहुल कटोच ने भी लोगों को विभागीय योजनाओं एवम कार्यक्रमों बारे जानकारी दी।

ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक राहुल कटोच, जाइका के उप परियोजना निदेशक डॉ वाईपी कौशल, ज़िला परियोजना प्रबंधक यूनिट पालमपुर डॉ राजेश गखड़, ब्लॉक प्रॉजेक्ट मैनेजर नंदिनी कपूर, डॉ सुनील दत्त, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र राजू, कांग्रेस नेता अश्वनी चौधरी, मनु शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता आदर्श शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, जाइका के अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य गण्मान्य लोग उपस्थित रहे।

*उतराला से होली सड़क मार्ग महत्वकांक्षी परियोजना : किशोरी लाल*  *सीपीएस ने अधिकारियों के साथ सड़क कार्य का किया निरीक्षण* ...
04/01/2024

*उतराला से होली सड़क मार्ग महत्वकांक्षी परियोजना : किशोरी लाल*

*सीपीएस ने अधिकारियों के साथ सड़क कार्य का किया निरीक्षण*

बैजनाथ, 4 जनवरी - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दूरदर्शिता और जनकल्याण में ऐतिहासिक निर्णय लेने से हिमाचल प्रदेश में विकास की नईं गाथा लिखने का अध्याय प्रारम्भ हुआ है।
मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने गुरुवार को बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र की महत्वकांक्षी उतराला से होली सड़क मार्ग परियोजना के कार्य का निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा की। सीपीएस लोक निर्माण के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम के साथ बकलूड पहुंचे और सड़क के कार्य का निरीक्षण किया और विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।
सीपीएस ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि उतराला से होली सड़क लोगों की वर्षों पुरानी मांग है। उन्होंने कहा कि सड़क के बनने से उतराला से होली की दूरी केवल 56 किलोमीटर रह जायेगी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से एक लोगों के समय और धन में बचत होगी वहीं पर्यटन गतिविधियों को बहुत अधिक बढ़वा मिलने से स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि इस सड़क के कुल क्षेत्र का साढ़े 32 किलोमीटर क्षेत्र बैजनाथ लोक निर्माण मंडल के अधीन में आता है जबकि शेष भाग भरमौर लोक निर्माण मंडल में आता है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ मंडल का क्षेत्र जालसू जोत तक आता है । उन्होंने कहा कि नाबार्ड के अंतर्गत 13.200 किलोमीटर का कार्य आवंटित किया जा चुका है और इसपर सड़क निर्माणक कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद शेष सड़क निर्माण कार्य को दो चरणों करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें ज़िला कांगड़ा की सीमा में 13.200 किलोमीटर से आगे 20 किलोमीटर तक पहले चरण में सड़क का निर्माण होगा तथा शेष कार्य दूसरे चरण में होगा। उन्होंने कहा कि 13 से 20 किलोमीटर के बीच में एक बड़े पुल का निर्माण बोना नाला पर होना है जिसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है लगभग दो महीने में इसकी डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी ।
इस अवसर पर जिला आदिवासी कांग्रेसअध्यक्ष पृथी करोटी , मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, महिंद्र डोहरी , मिलाप भट्ट , मदन ठाकुर , अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव सूद सहित लोक निर्माण तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

04/01/2024

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण-अफ़्रीका को 7 विकेट से हराया

04/01/2024

मल्टी टास्क वर्कर्ज के लिए बनेगी पॉलिसी : विक्रमादित्य सिंह

***   रा.प्रा.पा. ओखरू में भरा जाएगा पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर का एक पद***   08 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक करें आवेदन...
04/01/2024

*** रा.प्रा.पा. ओखरू में भरा जाएगा पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर का एक पद
*** 08 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक करें आवेदन

शिमला, 04 जनवरी - हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पॉलिसी 2020 तथा उसमे समय-समय पर हुए संशोधनों के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा खंड कसुम्पटी-प्रथम (प्रारम्भिक शिक्षा विभाग हि०प्र०) जिला शिमला की राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओखरू मे पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर का एक पद मासिक मानदेय 5625 रुपये (केवल दस शैक्षणिक माह के लिए) भरा जा रहा है। यह जानकारी खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, कसुम्पटी घनश्याम सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इस पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों, दस्तावेजों की स्व प्रमाणित फोटो कॉपी और दो पास पोर्ट साइज फोटो सहित प्रारम्भिक खंड शिक्षा अधिकारी कसुम्पटी-प्रथम, जो कि होम-गार्ड बिल्डिंग यू०एस०क्लब शिमला-01 में स्थित है, में 08 जनवरी, 2024 से 22 जनवरी, 2024 तक किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक जमा करवा सकते है।

उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। आवेदन के लिए प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा मे नियमानुसार छूट देय है।

इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए प्रारम्भिक शिक्षा खंड कसुम्पटी-प्रथम के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर 10ः00 से 05ः00 बजे तक 0177-2813713 टेलीफोन, ईमेल [email protected] और व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ अभ्यर्थी और पाठशाला के वार्ड का नाम व संख्या, पंचायत एवं अन्य स्थानीय निकाय सहित जहां वे स्थित है, का प्रमाण पत्र (संबन्धित ग्राम पंचायत सचिव अथवा शहरी स्थानीय निकाय मे संबन्धित कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ हो), जन्म तिथि/ आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, विधवा/अनाथ /संदर्भित दिव्यांग प्रमाण पत्र, ऐसे परिवार का सदस्य जो अत्याधिक गरीब/दयनीय परिस्थिति मंे रह रहा हो, का प्रमाण पत्र, पति द्वारा परित्यक्त नारी प्रमाण पत्र, उन अभ्यार्थियों के लिए जिन के परिवार ने पाठशाला हेतू भूमि दान की है, से भूमि दान प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी जो अनुसूचित-जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/गरीबी रेखा से नीचे संबंध रखता हो, का प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी जिनके परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नहीं है का प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित प्रतियाँ संलग्न की जानी है।0.

04/01/2024

कांगड़ा के शहीद 25 वर्षीय रोहित कुमार का राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई !

कांगड़ा: शहीद रोहित कुमार की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब!
04/01/2024

कांगड़ा: शहीद रोहित कुमार की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब!

सीता राम मंदिर  बीजापुर जयसिंहपुर !
04/01/2024

सीता राम मंदिर बीजापुर जयसिंहपुर !

* चढ़ियार की इशिका को बेस्ट हिमाचल की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
04/01/2024

* चढ़ियार की इशिका को बेस्ट हिमाचल की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

अस्पताल में छोड़े शिशु को परिजनों ने नहीं अपनाया तो कानूनी रूप से किया जाएगा मुक्तहमीरपुर 03 जनवरी। डॉ. राधाकृष्णन राजकी...
03/01/2024

अस्पताल में छोड़े शिशु को परिजनों ने नहीं अपनाया तो कानूनी रूप से किया जाएगा मुक्त

हमीरपुर 03 जनवरी। डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में पिछले माह छोड़े गए एक शिशु को शिमला के टूटी कंडी स्थित बाल-बालिका शिशु गृह में भेज दिया गया है।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने बताया कि इस शिशु के माता-पिता अपनी पहचान के दस्तावेज दिखाकर शिशु को टूटी कंडी स्थित बाल-बालिका शिशु गृह से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बाल बालिका शिशु गृह टूटीकंडी के दूरभाष नंबर 0177-2807530 पर या जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-223344 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि अगर इस शिशु को लेने के लिए कोई भी परिजन सामने नहीं आता है तो उसे किसी अन्य दंपत्ति को गोद देने के लिए कानूनी रूप से मुक्त करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।

सिध्दीविनायक के कर दर्शन......
03/01/2024

सिध्दीविनायक के कर दर्शन......

जय माता नैना देवी...............
03/01/2024

जय माता नैना देवी...............

02/01/2024

ट्रक ड्राइवरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल खत्म केंद्र सरकार से मिले आश्वासन के बाद फैसला।

हिमाचल का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद. अरुणाचल प्रदेश में सेना की आरटी बटालियन में तैनात लंज खास पंचायत के जवान रोहित क...
02/01/2024

हिमाचल का जवान अरुणाचल प्रदेश में शहीद. अरुणाचल प्रदेश में सेना की आरटी बटालियन में तैनात लंज खास पंचायत के जवान रोहित कुमार (25) चीन बॉर्डर पर पैट्रोलिंग के दौरान ग्लेशियर पर पैर फिसलने से शहीद हो गए हैं।
एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम ने मामले की पुष्टि।

Congratulation...IPS सतवंत अटवाल को DGP का अतिरिक्त कार्यभार
02/01/2024

Congratulation...

IPS सतवंत अटवाल को DGP का अतिरिक्त कार्यभार

02/01/2024

पेट्रोल-डीजल की सीमित मात्रा में बिक्री के आदेश

आपातकालीन वाहनों को मिलेगी डीजल पेट्रोल भरवाने की प्राथमिकता

धर्मशाला, 02 जनवरी। जिला दंडाधिकारी कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने ट्रक चालकों की हड़ताल के दृष्टिगत जिले के पेट्रोल पंप्स ऑपरेटर्स को आपातकालीन आवश्यकताओं के लिए पेट्रोल डीजल का न्यूनतम रिजर्व बनाए रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने हड़ताल के कारण जिले में पेट्रोल डीजल आपूर्ति की संभावित कमी और आपातकालीन तथा आवश्यक सेवाओं पर उसके असर को देखते हुए यह आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेश के अनुसार पेट्रोल पंप्स ऑपरेटर्स को पंप की भंडारण क्षमता के मुताबिक आपातकालीन आवश्यकताओं के लिए न्यूनतम रिजर्व रखने को कहा गया है। 25000 लीटर से अधिक भंडारण क्षमता के पेट्रोल पंप्स में 3000 लीटर डीजल और 2000 लीटर पेट्रोल तथा 25000 लीटर से कम भंडारण क्षमता के पेट्रोल पंप्स में 2000 लीटर डीजल और 1000 लीटर पेट्रोल रिजर्व रखने का आदेश दिया गया है।

इसके अलावा आदेश में यह भी हिदायत दी गई है कि कोई भी डीलर एक समय में 10 लीटर से अधिक रिफिलिंग ना करें। अतिआवश्यक होने की स्थिति में संबंधित एसडीएम की पूर्व मंजूरी आवश्यक होगी। पेट्रोल डीजल को किसी भी प्रकार के कंटेनर में भरकर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आपातकालीन वाहनों (एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड आदि) और सार्वजनिक परिवहन को तेल भरवाने में प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवधि में पेट्रोल और डीजल की होर्डिंग और काला बाजारी की कारगुजारी से कड़ाई से निपटा जाएगा।

आदेश का उल्लंघन करने वालों पर हिमाचल प्रदेश होर्डिंग और प्रॉफिटियरिंग प्रवर्तन आदेश 1977 की धारा 3(1) (सी) के अनुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*नशे से दूर रहे युवा : किशोरी लाल*  *समाजिक जारूकता से समाप्त किया जा सकता है नशा* बैजनाथ,2 जनवरी :-  मुख्य संसदीय सचिव,...
02/01/2024

*नशे से दूर रहे युवा : किशोरी लाल*

*समाजिक जारूकता से समाप्त किया जा सकता है नशा*

बैजनाथ,2 जनवरी :- मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई में कठिन परिश्रम करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि पपरोला स्कूल में साइंस लैब की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा, ताकि इसके लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके।
सीपीएस ने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन सारे समाज के लिये खतरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ने के लिये गंभीर।प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश से नशे और इस कारोबार में संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिये टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को बेनकाब करने के लिये समाज पुलिस सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियो से नशे से दूर रहने का आहवान किया।
सीपीएस ने कहा कि उन्होंने चुनाव में। लोगों से किए सभी वादे पूरे करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विस क्षेत्र में पेयजल के स्थायी हल के लिये ओवरहेड टैंकों का निर्माण किया जा रहा है और इसनके निर्माण के बाद पेयजल की समस्या समाप्त हो जायेगी।
इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभकर्ण ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 11 हज़ार रुपय देने की घोषणा की।
उन्होंने शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में जिला आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष पृथी करोटी, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस बलबीर राणा, पार्षद राजेश कलेड़ी, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार , निशा मेहरा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*राज्य में 10540 मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे टैबलेट: संजय रत्न*   *बोले, विभिन्न विद्यालयों में 300 स्मार्...
02/01/2024

*राज्य में 10540 मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे टैबलेट: संजय रत्न*

*बोले, विभिन्न विद्यालयों में 300 स्मार्ट क्लास रूम भी होंगे निर्मित*

*गुम्मर में टैबलेट वितरण समारोह किया आयोजित*

Best Himachal ज्वालामुखी 2 जनवरी। राज्य में श्रीनिवास रामानुज योजना के तहत 10540 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे ताकि मेधावी विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। यह उद्गार विधायक संजय रत्न ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। इस अवसर पर 58 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए।

अपने संबोधन दौरान उन्होंने कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं। बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो इसके लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम करने और राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के निर्णय बेहतरीन कदम साबित होंगे। उन्होंने कहा देश और प्रदेश में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जिसमें हर क्षेत्र से संबंधित शिक्षण संस्थान मौजूद हैं।

इससे पहले प्रधानाचार्य जोगिंदर कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसके साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

विधायक संजय रत्न ने इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रसंशा की और विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अपनी ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर को 11 हजार और राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुम्मर को 5100 देने की घोषणा की।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी डॉक्टर संजीव शर्मा, उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वालाजी विकास धीमान , तहसील कल्याण अधिकारी आदर्श शर्मा ,अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अनीश ठाकुर , लोक निर्माण ,उपवनक्षेत्र अधिकारी राजेश शर्मा , विद्युत विभाग के अधिकारी , स्कूल के अध्यापक विद्यार्थी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने विंटर कार्निवल मनाली का शुभारम्भ कियामहिला मंडलों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने की घोषणा...
02/01/2024

मुख्यमंत्री ने विंटर कार्निवल मनाली का शुभारम्भ किया
महिला मंडलों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने की घोषणा की

Best Himachal mandi : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिला के मनाली में पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का शुभारम्भ किया। उन्होंने ऐतिहासिक हिडिम्बा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरान्त परिधि गृह मनाली से कार्निवल परेड को झंडी दिखा कर रवाना किया। हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों के 250 से अधिक महिला मंडल और सांस्कृतिक दल परेड में शामिल हुए। सांस्कृतिक दलों ने सामाजिक सन्देश, संस्कृति और परम्पराओं पर आधारित आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनु रंगशाला में दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विंटर कार्निवल में विभिन्न राज्यों के 25 प्रतिभागी समूह भाग ले रहे हैं। उन्होंने महिला मंडलों, विभागों और संस्थाओं द्वारा निकाली गई झांकियों में गहरी रुचि दिखाई।
इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने महिला मंडलों को प्रदान की जाने वाली ‘प्रोत्साहन राशि’ को 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त मनाली में 15 मील के पास नए पुल के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि रोहतांग-मनालसू पर्यटन होटल का जीर्णोद्धार किया जाएगा और विद्युत बोर्ड की भूमि पर पार्किंग बनाने की संभावना तलाशने के लिए भी सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने निकट भविष्य में मनाली में स्कीइंग कार्यक्रम आयोजित करने की भी घोषणा की।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले वर्ष आपदा के दौरान कुल्लू जिला में भारी क्षति हुई थी। उन्होंने कुल्लू में आपदा के दौरान तीन दिन तक स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से तीन दिनों के भीतर बिजली और पानी जैसी आवश्यक सेवाएं अस्थायी रूप से बहाल कर दी गईं थीं और क्षेत्र में फंसे 75 हजार पर्यटकों और 15 हजार वाहनों को 48 घंटों के भीतर सुरक्षित बचाया गया।
शिमला में हुई तबाही के कारण वह 15 अगस्त को कुल्लू में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग नहीं ले पाए थे, क्योंकि शिमला में 14 अगस्त को एक ही दिन में 51 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के कारण राज्य में 16,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 4,000 पूरी तरह से नष्ट हो गए। उन्होंने आपदा के दौरान आधारहीन बयानबाजी करने के लिए भाजपा नेताओं की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान, भाजपा नेताओं ने प्रदेश की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने केन्द्र से राज्य के लिए आर्थिक सहायता लाने में सहयोग नहीं किया और न ही किसी भी भाजपा सांसद ने वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री से संपर्क किया।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वित्तीय बाधाओं के बावजूद राज्य सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए 4,500 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की और प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज में संशोधन भी किया। नए प्रावधानों के तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए मुआवजा 1.30 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया गया है और कच्चे मकानों को आंशिक क्षति के मामले में मुआवजे को 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है। इसी प्रकार पक्के मकानों की आंशिक क्षति का मुआवजा एक लाख रुपये किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कुल्लू जिला से आपदा प्रभावितों को मुआवजा वितरण की शुरूआत कर दी है। उन्होंने कहा कि अब तक क्षेत्र में प्रभावित परिवारों को 34 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के दूसरे चरण का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हरित परियोजनाओं को बढ़ावा देना है। इसके तहत 25 वर्षों के लिए निर्धारित भूमि आकार पर 100 किलोवाट की परियोजना पर 20,000 रुपये, 200 किलोवाट पर 40,000 रुपये और 500 किलोवाट की सौर परियोजनाएं स्थापित करने पर एक लाख रुपये की मासिक आय प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 70 प्रतिशत बैंक ऋण की सुविधा देगी, जिसमें 30 प्रतिशत इक्विटी का योगदान होगा और सौर ऊर्जा डिवेल्पर को केवल 10 प्रतिशत जमानत राशि जमा करवानी होगी यह जमानत राशि 25 वर्षों के बाद वापिस कर दी जाएगी।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा पिछले नव वर्ष में शुरू की गई मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस वर्ष नवीन पहल के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए गुणात्मक स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए एक विश्व स्तरीय संस्थान की स्थापना की जाएगी। जिससे दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त करने में अवसरों में बढ़ौतरी होगी। उन्होंने कहा कि संस्थान पैरालंपिक जैसे आयोजनों में भागीदारी को बढ़ावा देते हुए खेल प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना 31 मार्च से पहले विभिन्न विभागों में 20,000 भर्तियां करने की है और जेओए (आईटी) परीक्षा परिणाम शीघ्र ही आने की उम्मीद है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने क्षेत्र की संस्कृति को प्रमुखता से प्रदर्शित करने और इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विंटर कार्निवल मनाली की सराहना की। उन्होंने आपदा राहत और बचाव कार्यों में मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बागवानों के उत्पादों को समय पर बाजार तक पहुंचाना सुनिश्चित किया है, जिससे उन्हें वित्तीय नुकसान से बचाया जा सका है। उन्होंने आपदाओं से सीख लेने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुल्लू जिला प्रवास के पहले दिन जिला के लिए 198 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए हैं।
विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कहा कि आपदा के दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा राहत कोष में 51 लाख रुपये का अंशदान कर उन्होंने अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उदार धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मनाली बाईपास के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आइस स्केटिंग रिंक परियोजना की शुरूआत भी की जा रही है।
इस वर्ष मनाली में विंटर कार्निवल के दौरान विंटर क्वीन, वॉयस ऑफ कार्निवल और लेफ्ट और राइट बैंक की महिलाओं की महानाटी जैसे कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेसराम आजाद, अध्यक्ष एपीएमसी राम सिंह मियां, उपाध्यक्ष जिला परिषद वीर सिंह ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस के सचिव व प्रवक्ता राजीव किमटा, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, कांग्रेस नेता, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

जी.ए. वी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलियाणा ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया
02/01/2024

जी.ए. वी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलियाणा ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया

सुंदरनगर से सभी रूट की बसें बंद! डीज़ल नहीं मिलने से परिवहन विभाग ने लिया फैसला।
02/01/2024

सुंदरनगर से सभी रूट की बसें बंद! डीज़ल नहीं मिलने से परिवहन विभाग ने लिया फैसला।

बैजनाथ पेट्रोल पंप के बाहर लगी वाहनों की लंबी कतारें
02/01/2024

बैजनाथ पेट्रोल पंप के बाहर लगी वाहनों की लंबी कतारें

ब्रेकिंग : डीजीपी संजय कुंडू को आयुष विभाग के प्रधान सचिव का जिम्मा सौंपा. सरकार ने जारी किए आदेश
02/01/2024

ब्रेकिंग : डीजीपी संजय कुंडू को आयुष विभाग के प्रधान सचिव का जिम्मा सौंपा. सरकार ने जारी किए आदेश

02/01/2024

हिमाचल में 80% पेट्रोल पंप ड्राई: शाम तक सभी होंगे खाली; सुंदरनगर में HRTC बसों के पहिए थमे; गैस-राशन की सप्लाई भी ठप

02/01/2024

कांगड़ा के जयसिंहपुर में जलशक्ति विभाग के JE की स्कूटी को अज्ञात लोगों द्वारा जलाने का प्रयास

नए साल पर हिमाचल प्रदेश सरकार का कैलेंडर हुआ जारी
01/01/2024

नए साल पर हिमाचल प्रदेश सरकार का कैलेंडर हुआ जारी

शहादत* के सम्मान से ही होता है, राष्ट्र का उत्थान : नरेन्द्र अत्री अमर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहादत दिवस पर दी, भावभ...
01/01/2024

शहादत* के सम्मान से ही होता है, राष्ट्र का उत्थान : नरेन्द्र अत्री अमर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहादत दिवस पर दी, भावभीनी श्रद्धांजलि

हमीरपुर 01 जनवरी। सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी दिवस पर सोमवार को उन्हें हमीरपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक पर उनके चित्र पर भाजपा के प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री, भाजपा नेता एवं पूर्व पंचायत प्रधान सुरेंद्र मिन्हास, भाजपा मंडल सदस्य विकास शर्मा, भाजपा पूर्व मीडिया प्रभारी सुरेश ठाकुर, भाजयुमो मंडल हमीरपुर सचिव एवं भाजयुमो पूर्व मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र छोटा, अधिवक्ता आर. चोपड़ा, इंजीनियर निखिल शर्मा, बूथ अध्यक्ष रजनीश कुमार सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने कैप्टन मृदुल शर्मा के स्मारक पर पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

देश के लिए कैप्टन मृदुल शर्मा के सर्वोच्च बलिदान का स्मरण करते हुए प्रदेश भाजपा सचिव नरेंद्र अत्री ने कहा कि राष्ट्र हमेशा अमर शहीदों का ऋणी है, और शहादत का स्मरण व सम्मान करके ही राष्ट्र का उत्थान होता है, समस्त देशवासी अमर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा की शहादत को सदैव याद रखेंगे और यह गौरव की बात है कि कैप्टन मृदुल शर्मा इस वीरभूमि के सपूत थे। उनकी वीरगाथाएं हमेशा राष्ट्र की युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी। कैप्टन मृदुल शर्मा एक जनवरी 2004 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इस अदम्य साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत किया गया था।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णयमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमंडल की ...
01/01/2024

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में युवाओं को सशक्त बनाने व स्वच्छ ऊर्जा पहल को आगे बढ़ाने के दृष्टिगत सौर ऊर्जा के दोहन के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के चरण-2 को शुरू करने का निर्णय लिया गया। यह योजना 100 किलोवाट से 500 किलोवाट तक क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं (एसपीपी) को स्थापित करने पर केंद्रित है। यह योजना राज्य के अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों को हासिल करने में मील पत्थर साबित होगी। यह योजना 21 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं को उद्यमशीलता के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ कौशल विकास को प्रोत्साहित करेगी।

योजना के तहत प्रतिभागियों को तीन बीघा भूमि पर 100 किलोवाट

क्षमता की परियोजना स्थापित करने के लिए 25 वर्षों तक लगभग 20,000 रुपये मासिक आय और क्रमशः पांच और दस बीघा भूमि में स्थापित की जाने वाली 200 किलोवाट और 500 किलोवाट क्षमता की परियोजनाओं के लिए 40,000 रुपये व एक लाख प्रतिमाह मासिक आय प्राप्त होगी।

योजना के तहत, वित्तपोषण में राज्य सरकार द्वारा 70 प्रतिशत बैंक ऋण उपलब्ध करवाने में सहायता और राज्य सरकार द्वारा 30 प्रतिशत इक्विटी प्रदान की जाएगी। सौर ऊर्जा डेवलपर को केवल 10 प्रतिशत जमानत राशि जमा करवानी होगी। यह जमानत राशि 25 वर्षों के उपरान्त डेवलपर को वापिस कर दी जाएगी।

मंत्रिमण्डल ने 8 जनवरी, 2024 से पूरे राज्य में 'सरकार गांव के द्वार' शुरू करने को भी स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान 12 फरवरी, 2024 तक गांवों के समूहों में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया जाएगा।

*पालमपुर का सम्पूर्ण विकास ही प्राथमिकता : आशीष बुटेल*  *सीपीएस ने ओवारना में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ* पालमप...
01/01/2024

*पालमपुर का सम्पूर्ण विकास ही प्राथमिकता : आशीष बुटेल*

*सीपीएस ने ओवारना में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ*

पालमपुर, 31 दिसंबर :- मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के ओवारना में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और जनसमस्याओं को भी सुना।
आशीष बुटेल ने आज़ाद क्लब ओवारना को क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह क्लब के सराहनीय प्रयास है जिसमें ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण खिलाड़ियों को अवसर प्राप्त हो रहा है, वहीं उनकी प्रतिभा में भी निखार आता है। उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ -साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। खेलों शरीर तो तंदुरुस्त रहता ही है साथ में युवा पीढ़ी नशे से भी दूर रहती है।
आशीष ने कहा कि पालमपुर हलके के सम्पूर्ण विकास के लिये वे कृतसंकल्प हैं और इलाके कि जरूरत तथा मांग के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न्यूगल पुल से भगोटला वया राजनाली, धरेहड़, काली छम्ब सड़क के विस्तार और निर्माण के लिये लगभग 10 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि काली छम्ब में लगभग 30 लाख की लागत से पुल बनकर तैयार है और इसके आगे के कार्य के लिये विभाग को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने लोगों आश्वस्त किया कि थला से कंडी वया मलेंटा सड़क मार्ग से जोड़ने के लिये विभाग को डीपीआर बनाने निर्देश दिये गये हैं ताकि लोगों की सुविधा के लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि थला पंचायत में पेयजल उपलब्धता में सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि न्यूगल खड्ड से निकलने वाली कुसमल-भगोटला कूहल का कार्य भी शीघ्र आरम्भ होगा, ताकि किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने थला पंचायत वासियों को आश्वस्त करवाया कि पंचायत के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है और भविष्य में पंचायत के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी।
सीपीएस ने आज़ाद क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए क्लब को 15 हजार, क्लब के भवन की पहली मंजिल की छत लिये धनराशि, पंचायत के सभी महिला मंडल को 15-15 हजार, थला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने पंचायत की अन्य मांगों को भी चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद , थला पंचायत प्रधान अंजू देवी, उपप्रधान कुलदीप सिंह, महिला मंडल प्रधान विनीता देवी, संदीप कुमार, प्यार चन्द, पतिसा देवी, चमन लाल, आज़ाद क्लब से शिव भारद्वाज, आशीष, शुभकरण, अंकु भट्ट, राकेश भट्ट सहित क्लब के सदस्य, विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नव वर्ष पर माता आशापुरी  के मंदिर में माता का आशिर्वाद लेने को  भक्तों की उमड़ी भीड़।
01/01/2024

नव वर्ष पर माता आशापुरी के मंदिर में माता का आशिर्वाद लेने को भक्तों की उमड़ी भीड़।

लोक गायक जोगिंदर राणा के नए  गाने का पोस्ट हुआ रिलीज
30/12/2023

लोक गायक जोगिंदर राणा के नए गाने का पोस्ट हुआ रिलीज

सात दिवसीय NSS शिविर हुआ संपन्न, एसडीएम संजीव ठाकुर रहे मुख्याथिति
29/12/2023

सात दिवसीय NSS शिविर हुआ संपन्न, एसडीएम संजीव ठाकुर रहे मुख्याथिति

जयसिंहपुर: सात दिवसीय एनएसएस  शिविर का हुआ समापन, एसडीएम संजीव ठाकुर रहे मुख्यातिथि।
29/12/2023

जयसिंहपुर: सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन, एसडीएम संजीव ठाकुर रहे मुख्यातिथि।

राजकीय उच्च विद्यालय रजोट में बार्षिक परितोषिक वितरण समारोह बडी धूम धाम से मनाया
29/12/2023

राजकीय उच्च विद्यालय रजोट में बार्षिक परितोषिक वितरण समारोह बडी धूम धाम से मनाया

नए साल से पहले मनाली का खूब सूरत नजारा
28/12/2023

नए साल से पहले मनाली का खूब सूरत नजारा

जयसिंहपुर मैदान में कूड़ा फेंका तो 500 रुपये जुर्माना: एसडीएम NSS के छात्रों ने  जयसिंहपुर मैदान की  साफ-सफाई कंवर दुर्ग...
28/12/2023

जयसिंहपुर मैदान में कूड़ा फेंका तो 500 रुपये जुर्माना: एसडीएम

NSS के छात्रों ने जयसिंहपुर मैदान की साफ-सफाई

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सात दिवसीय शिविर के आज छठे दिन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी छात्रों को सुबह 6 बजे प्रभात फेरी के लिए प्रोफेसर रजनी के नेतृत्व में जयसिंहपुर के नजदीकी गांव डलू में ले जाया गया। तत्पश्चात इस इकाई के द्वारा जयसिंहपुर मैदान की अच्छी तह साफ-सफाई की गई। स्वच्छता के प्रति संदेश फैलाने के लिए पूरी जयसिंहपुर बाजार में रैली निकाली गई। इस रैली में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा इकाई के संयोजक प्रो विकास कलोत्रा व स्थानीय एसडीएम, स्थानीय प्रधान, उपप्रधान, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रो. रविंद्र कुमार, रणजीत, गगनदीप भी मौजूद रहे। इस रैली के बाद एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को मैदान में कूड़ा-कचरा फेंकते हुए पाया गया तो उन्हें दंडित किया जाएगा और 500 रुपये जुर्माना लिया जाएगा।

Address

Vpo Lambagaon
Jaysingpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Best Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Jaysingpur

Show All

You may also like