Inception Jawali Himachal Pradesh Vidhansabha

Inception Jawali Himachal Pradesh Vidhansabha Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Inception Jawali Himachal Pradesh Vidhansabha, Newspaper, Jawali.

18/10/2022
18/08/2021

इस बार फिर से ज्वाली मैं भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार जीता दिखाई दे रहा है ।। पर उम्मीदवार बदला जाएगा तो क्या ऐसा हो सकता है 🤔🤔🤔🤔???

जब बंदा बैरागी ने पूछा अपने बेटे से- “बेटे आपको भय तो नहीं लग रहा मृत्यु से?”तो उनका एकमात्र पुत्र बोला - “पिताजी ये भय ...
26/05/2021

जब बंदा बैरागी ने पूछा अपने बेटे से- “बेटे आपको भय तो नहीं लग रहा मृत्यु से?”
तो उनका एकमात्र पुत्र बोला - “पिताजी ये भय होता क्या है ?
सच तो ये था सनातनियों की उस बच्चे ने भय नाम का शब्द ही पहले कभी नहीं सुना था।
अंत में उस बच्चे का सीना चीरकर हृदय को बाहर निकाला गया और बच्चे के हृदय को उसके पिता “बंदा वैरागी” के मूँह में ठूँसा गया।
यदि फिर भी आप उस मानसिकता वाली कौम को अपना भाई समझते हैं तो आपकी रक्षा स्वयं ईश्वर भी नहीं कर सकते।

08/04/2021

जरूरी नही कि आप अपना DNA टेस्ट ही कराएं!
हिन्दू घर मे जन्मे हो और हिन्दुत्व से नफरत है, तो समझ जाओ कि कही पर गड़बड़ हो चुका है...😏

22/03/2021

मामला गंभीर है।

फ़टी जींस का समर्थन वो पंचरपुत्र भी कर रहे हैं जो अपनी बेगम को ''काले तम्बू'' से ढककर रखते हैं!
🤣

26/07/2020
 #कोविड19  #सुरक्षित  #रहे
03/05/2020

#कोविड19 #सुरक्षित #रहे

05/02/2020

ज्वाली: सेवादल संस्था जवाली के युवाओं ने पीड़ित बच्ची को दी 11हजार की नकद राशि By AMIT SHARMA - February 5, 2020 0 78 Facebook Twitter WhatsApp जवाली माधवी प.....

नमन हमारे महा पुरषों को अपने घरों में इस प्रकार के कैलेंडर का उपयोग करे। जय हिन्द जय भारत
09/01/2020

नमन हमारे महा पुरषों को अपने घरों में इस प्रकार के कैलेंडर का उपयोग करे। जय हिन्द जय भारत

जय हो
04/01/2020

जय हो

26/12/2019

तीन तलाक के समय आपको संविधान नहीं शरिया चाहिए और CAA के समय आपको संविधान चाहिए ।

पूरे हलाला की पैदाइश हो , ...

17/12/2019

कहाँ हो मिलॉड ?

पटाखे और पराली जलाने वालों को ही जेल में डालोगे या ट्रेन और बस जलाने वालों पर भी कोई कार्यवाही करोगे?

Reality
09/12/2019

Reality

24/11/2019

स्थिति बदली, दशा बदली, पर दिशा नहीं
सबसे परिवर्तनशील संगठन, राष्ट्रहित के लिए जैसी जरूरत, वैसा ही बन जाता संघ- मोहनभागवत
विकास शर्मा, चंडीगढ़
सियासी उठापटक के बीच महाराष्ट्र में शनिवार को सुबह 8 बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। बड़ा घटनाक्रम था, तो सुबह से ही बड़े बड़े न्यूज एंकर चैनल्स पर चीखना-चिल्लाना शुरू हो गए थे। चिंतन का विषय यह नहीं है कि सरकार भाजपा की बनी या शिवसेना की नहीं बनी, चिंतन का विषय यह है कि देश में यह जो हालात बन रहे हैं इसमें संघ की क्या भूमिका है? गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में देखें तो हर मुद्दे पर संघ की सक्रियता बढ़ी है, फिर चाहे मामला राम मंदिर में पूजा करने को लेकर हो, या फिर बीएचयू में मुस्लिम शिक्षक फिरोज के समर्थन में उतरने का हो।
इन हालातों पर मंथन करने के लिए मैंने भी उसी थ्योरी को अपनाया, जो एक शराबी ने पंडित से चर्चा के दौरान अपनाई थी। इस चर्चा का विषय था दुनिया में सबसे बड़ा कौन? बात अच्छे से समझ आ जाए, इसलिए आगे बढ़ने से पहले यह कहानी बता देता हूं। शराबी, पंडित से पूछता है इस दुनिया में सबसे बड़ा कौन? पुजारी- मंदिर बड़ा। शराबी- मंदिर बड़ा तो धरती पर क्यों खड़ा? पुजारी -धरती बड़ी। शराबी- धरती बड़ी तो शेषनाग पर क्यों खड़ी? पुजारी -शेषनाग बड़ा। शराबी- शेषनाग बड़ा तो शिवजी के गले में क्यों पड़ा। पुजारी-शिवजी बड़ा। शराबी- शिवजी बड़े तो कैलाश पर कैसे खड़े? पुजारी- कैलाश बड़ा। शराबी -कैलाश बड़ा तो हनुमान की अंगुली पर क्यों खड़ा (संजीवनी लाते समय)। तो पुजारी हाथ जोड़ देता है और शराबी से पूछता है भाई तू ही बता दे सबसे बड़ा कौन? शराबी -वोहि बड़ा जो दो-दो बोतल पीकर भी दो टांग पर खड़ा।
मौजूदा हालातों को समझने के लिए मंदिर,धरती और शेषनाग की तरह मोदी, उद्धव या शरद पवार का मंथन करना बेकार है, क्योंकि शिवसेना को भी सत्ता चाहिए, भाजपा को भी और एनसीपी को भी। ऐसे में एक गिरने से, दूसरे के उठने से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। संघ मौजूदा समय में सरकार, धर्म और शक्ति का केंद्र बना हुआ है, हर छोटी-बड़ी समस्या के लिए देश नागपुर की तरफ उम्मीद लगाकर देखता है। ऐसे में मौजूदा हालात में संघ की क्या राय है यह जानना जरूरी है।

सरसंघचालक मोहनभागवत कहते हैं कि ऐसे विषय में संघ की कोई राय हो ही नहीं सकती। संघ का कोई लिखित सविधान नहीं है, संघ एक अनुभूति है और इसे समझना जितना आसान है उतना ही मुश्किल है। जो समझते हैं उन्हें तर्क देने की जरूरत नहीं और जो नहीं समझते उन्हें कभी समझ नहीं आएगा। संघ का काम सरकारें बनाने या सरकारें गिराने का नहीं है। हमारा काम सिर्फ मनुष्य निर्माण करना है, और यह काम निरंतर जारी है। हम प्रभाव नहीं चाहते, प्रसिद्धि नहीं चाहते। राष्ट्रीयता ही हमारी विचारधारा है और यह विचारधारा किसी विशेष धर्म या पार्टी के लिए नहीं है। देखो संघ कैसा है? यह कहने वाले बहुत हैं पर इसका जवाब संघ को देखने पर ही मिलेगा। भागवत कहते हैं कि पश्चिमी देश की एक कहानी है कि अश्वारूढ़ मूर्ति को देखकर पिता अपने बेटे को बताता है कि यह हमारे देश का पराक्रम है, गौरव है प्रतिष्ठा है। बेटा, पिता की बात सुनकर कहता है यकीनन यह घोड़ा देखने में ही बेहद ताकतवर लग रहा है आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। वैसे ही हालत संघ आलोचकों की है। भागवत कहते हैं कि झरोखे में देखने से सच का पता चलता है, लेकिन देखना क्या है यह भी पता होना चाहिए। संघ दुनिया का सबसे परिवर्तनशील संगठन है, राष्ट्रहित के लिए जैसी जरूरत होगी, संघ वैसा ही बन जाता है।
रिपोर्ट -विकास शर्मा

22/10/2019

बहोत हि सटीक विश्लेषण किया झूठे लिबरल का

23/09/2019

दुखद खबर
घर पर छुट्टी गए जवाली के नायव तहसीलदार की आकस्मिक मृत्यु

सियासी ड्रायकुला एक ही कुल के होते हैं जनता  खून दान करती रहे ताकि इनके खानदान के चिराग़ों में रोशनी क़ायम रह सके ,,,
02/09/2019

सियासी ड्रायकुला एक ही कुल के होते हैं
जनता खून दान करती रहे ताकि इनके खानदान के चिराग़ों में रोशनी क़ायम रह सके

,,,

Address

Jawali

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Inception Jawali Himachal Pradesh Vidhansabha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Jawali media companies

Show All