Express Gwalior Anchal

Express Gwalior Anchal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Express Gwalior Anchal, Media/News Company, Morar Gwalior, Jawad.
(4)

18/04/2024

ग्वालियर
कहते हैं कि बच्चों का भविष्य उनके परिवार के सदस्यों के हाथों में सुरक्षित रहता है इसलिए लोग आंख बंद करके अपनी आंख के तारे को परिवार के लोगों को सौंपने में कतई सोच विचार नहीं करते हैं। लेकिन पिछले दिनों ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामले के खुलासे ने इस विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है। जिसमें एक अधेड़ महिला ने पोते की चाह में अपनी चार दिन की दूधमुहीं नवजात बच्ची को गला दबाकर मार डाला। खास बात यह थी कि प्रसूता यानी बच्ची की मां घटना के समय अपने बेड पर ही मौजूद थी और दादी बेड के नीचे कंबल में इस बच्ची के साथ इस हत्या को अंजाम दे रही थी। मासूम बच्ची इतनी छोटी थी कि वह चीख भी नहीं सकी।

15/04/2024

ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर के मुरार इलाके में चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि देश और प्रदेश में विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है सीएम मोहन यादव के साथ सभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे और चुनावी आमसभा को संबोधित किया सीएम ने भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के पहले सभा को संबोधित करते हुए सीएम बोले कि मोदी ने लोगो का जीवनस्तर भी उठाया और देश का मान भी बढ़ाया कहा,आज पूरा प्रदेश मोदीमय हो चुका है. उन्होंने बालाकोट में एयरस्ट्राईक का भी जिक्र किया और कहाकि मोदीजी ने देश के लोगों का जीवनस्तर तो बढाया ही देश की सीमाओं से बाहर उनका मान भी बढ़ाया। इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आमसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहाकि कॉंग्रेस ने 70 साल देश पर राज्य किया लेकिन उनके नेता सिर्फ अपने लिए बात करते रहे लेकिन इसके उलट जब मोदी जी ने सरकार संभाली तो अकल्पनीय काम किया । यही ग्वालियर से तो सर्जिकल स्ट्राइक करने पाकिस्तान गया था हवाई जहाज । जब देश ने नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया तब किस हालात में देश था यह किसी से छिपा नही था लेकिन तब उन्होंने गद्दी संभालते ही उन्होंने दुश्मन को जैसे का तैसे जवाब देने का इतिहास बनाया। जो पाकिस्तान हमारी सीमा और सेना की बर्वादी करता था। पाकिस्तानी सेना ने हमारा विमान गिरा दिया । अभिनंदन पकड़ गए लेकिन वहां एक व्यक्ति भी हिम्मत नही पड़ी कि उन्हें हाथ भी लगा दे क्योंकि पीछे एक शक्तिशाली नेता नरेंद्र मोदी खड़े थे। डॉ यादव ने कहाकि देश को मजबूत रखने के लिए मोदी जी का शक्तिशाली नेतृत्व जरूरी है।

15/04/2024

श्री भरत सिंह कुशवाहा जी के ग्वालियर से नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी और अपने प्रियजनों सहित जन सभा में उपस्थित। सभी क्षेत्रवासियों से भरत सिंह जी को वोट देने का आह्वाहन किया .

17/03/2024

ग्वालियर शहर की पड़ाव पुलिस ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से मावे से भरी एक लोडिंग जीप को बरामद किया है। इस जीप में लगभग 16 क्विंटल से ज्यादा मावा भरा हुआ था जो भिंड के गोरमी इलाके से लाया गया था। गाड़ी के साथ पकड़े गए हरपाल सिंह का कहना है कि यह मावा गोरमी और अटेर के कई लोगों का है। वह इसे लेकर भोपाल जा रहा था। रविवार को वह स्टेशन क्षेत्र में था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए हरपाल सिंह ने गोरमी और अटेर के कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं जिनका यह मावा बताया गया है। पुलिस ने फिलहाल खाद्य विभाग को मामले की जानकारी दे दी है। खाद्य विभाग ने इस मामले में मावे के सभी सैंपल कलेक्ट किए हैं और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है ।होली जैसे महापर्व पर मावे की डिमांड बेहद बढ़ जाती है इसी के चलते यह मावा सड़क मार्ग से भोपाल भेजा जा रहा था। इसकी सूचना किसी तरह पुलिस को मिल गई और पुलिस ने इस मावे को बरामद कर लिया।

16/01/2024

गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटू पार्क इलाके में बदमाशों ने दिखाई दबंगई

घर के बाहर फायरिंग करते हुए भाई-बहन से की मारपीट

04/01/2024

ग्वालियर में CM मोहन यादव ने निकाली जन आभार यात्रा, रथ पर CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे मोजूद

30/12/2023

ग्वालियर,
- दिनदहाड़े छात्र का अपहरण,
- अपहरण कर नाबालिक को कमरे में बंद कर धमकाया,
- कट्टा दिखाकर नाबालिक को धमकाया जान से मारने की दी धमकी,
- रंगबाजी को लेकर नाबालिक छात्रों में था झगड़ा,
- बदमाशों ने पूरी घटना का बनाया वीडियो,
- वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,
- पुलिस ने अभी नहीं किया मामला दर्ज,
- विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का मामला,

26/12/2023

अवैध हथियार तस्कर गैंग के एक सदस्य को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मेला ग्राउंड रोड से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए हथियार तस्कर से क्राइम ब्रांच की टीम ने 6 देशी पिस्टल और 1 जिंदा राउंड बरामद किया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपी सहित तीन बदमाशों को आरोपी बनाया है। गैंग का मास्टरमाइंड खंडवा जेल में निरुद्ध है, जबकि तीसरा शख्स हथियारों की डिलेवरी लेने वाला बताया गया है।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि खरगोन और खंडवा से शहर में अवैध हथियारों तस्करी के लिए लाए जाते हैं। इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच की तीन टीमों को आरोपी की धर पकड़ के लिए लगाया गया था। आरोपी खंडवा से हथियारों की खेप लेकर ग्वालियर पहुंचा था। मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर आरोपी के पीछे क्राइम ब्रांच की टीम लगी थी। आरोपी ग्वालियर आने में सफल रहा, लेकिन डिलेवरी देने से पहले मेला ग्राउंड रोड से पकड़ लिया गया। आरोपी एक पिट्ठू बैग लिया था। बैग की तलाशी लेने पर पुलिस ने 6 देशी पिस्टल और जिंदा राउंड बरामद किया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अर्जुन कुशवाह निवासी गोल पहाड़िया जनकगंज ग्वालियर बताया है। पकड़े गए आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस के अनुसार हथियार तस्कर गैंग के सदस्यों की संख्या तीन बताई गई है। गैंग का मास्टर माइंड योगी जनवार खरगोन जेल में निरुद्ध है, जबकि ग्वालियर में हथियारों की सप्लाई अर्जुन को सोनू पाल को देनी थी। फिलहाल सोनू पाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, पुलिस सरगर्मी से फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

बाइट - ऋषिकेश मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ग्वालियर

17/12/2023

बर्थ-डे पार्टी में 18 वर्षीय रेपिडो राइडर से झगड़े के बाद उसकी बीच बाजार शुक्रवार शाम 7.30 बजे गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसके सिर में गोली मारी, जिससे उसके सिर के चीथड़े उड़ गए। रेपिडो राइडर और उसका दोस्त अपने एक साथी का जन्मदिन मनाने के लिए मेला ग्राउंड गए थे। यहीं आए कुछ युवकों ने झगड़ा हुआ। यहां मारपीट हुई। इसके बाद मेला ग्राउंड से करीब तीन किलोमीटर दूर मुरार के छह नंबर चौराहे के पास रेपिडो राइडर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा फिर सिर में गोली मार दी जहां यह घटना हुई, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना दिख रही है। हत्या होने के बाद आरोपी भागते नजर आ रहे हैं।

वी ओ,,,,,,मुरार थाना क्षेत्र के छह नंबर चौराहे के पास बाइक सवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत युवक को अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। उसकी पीठ पर बैग था। इस बैग को खोलकर पुलिस ने तलाशी ली तो पर्ची मिली, जिस पर प्रिंस खरे निवासी शिवाजी नगर, थाटीपुर और नंबर लिखा था। इससे पुलिस ने प्रिंस के घर फोन लगाया तो सामने आया कि वह शाम को घर से निकला था, लेकिन जब उसके परिजनों को मृतक का फोटो भेजा तो बोले- वह उनका बेटा नहीं है। इसके बाद तो कहानी उलझ गई। करीब चार घंटे की पड़ताल के बाद सामने आया कि प्रिंस तो बाइक पर पीछे बैठा था। बाइक इमरान पुत्र अबरार खान निवासी शिवाजी नगर चला रहा था। इमरान खान रेपिडो राइडर था। वह शाम 5 बजे अपने घर पर यह कहकर निकला था कि कस्टमर का फोन आया है, कस्टमर को छोड़ने के लिए जा रहा है। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। पुलिस रात को इमरान के परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंची तो उन्होंने पहचान की। पुलिस को पूछताछ में पता लगा है कि मेला ग्राउंड में दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में गए थे। यहां झगड़ा हुआ था। इसके बाद मुरार में छह नंबर चौराहे के पास इन्हें घेर लिया। यहां इमरान खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है..

बाईट,,,, निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

डॉ मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
11/12/2023

डॉ मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

01/12/2023

ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अस्थाई टोल‌ नाके पर अवैध वसूली को लेकर हुए विवाद में टोल कर्मियों ने एक युवक को चाकू और डंडों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, आरोपी टोलकर्मी युवक को के साथ मारपीट कर टोल‌ नाके को छोड़कर फरार हो गए।
वीओ-: दरअसल ग्वालियर के रतवाई गाँव का रहने वाला योगेन्द्र जाट का विगत दिनों टोल कर्मियों से विवाद हो गया था जिसके बाद टोल कर्मियों ने योगेन्द्र जाट को राजीनामा करने के लिए टोल पर बुलाकर धोखे से मारपीट कर दी, सभी टोल कर्मचारी योगेंद्र को तब तक पीटते रहे जब तक वो अधमरा नहीं हो गया, जब इस घटना का पता युवक के परिजनों और गाँव वालों को चला तो उन्होंने टोल नाके पर गए और युवक को हॉस्पिटल पहुँचाया, इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बाइट-: संतोष पटेल (सीएसपी, ग्वालियर)

24/11/2023

बाल मजदूरी के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाई, 4 बच्चों को बचाया, बाल कल्याण विभाग के निर्देश पर श्रम विभाग ने चलाया अभियान...

ग्वालियर में बाल कल्याण विभाग के निर्देश पर श्रम विभाग ने अभियान चलाकर 4 बच्चों को बचाया। इनमे से दो की उम्र 14 साल और बाकी दो की उम्र 16 साल है। ये कार मैकेनिक और होटल में काम कर रहे थे। बता दे कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ये बच्चे पढ़ाई छोड़ कर काम करने को विवश थे।

22/11/2023

ग्वालियर
दुकान बंद करके घर जा रहे दो भाइयों पर हमला,
दोनों भाइयों की है हीरा नगर में दुकान,
पीड़ित भाइयों के नाम बताए जा रहे हैं राजेंद्र और रवि राठौर,
मोनू तोमर और उसके साथियों पर मारपीट करके फायरिंग करने का आरोप,
पीड़ित राजेंद्र ने लगाया गल्ले की रकम लूटने का आरोप,
रकम बताई जा रही है 15 से लेकर 25 हजार रुपए,
पूर्व रंजिश के चलते दिया गया घटना को अंजाम,
वारदात के बाद बदमाश हुए फरार,
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,
पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल,
पुरानी छावनी चौराहे की घटना,
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का मामला

बाइट नागेंद्र सिंह सिकरवार सीएसपी
बाइट राजेंद्र राठौर, पीड़ित दुकानदार

19/11/2023

कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण पाठक के भाई और समर्थकों पर मारपीट लूट और प्रताड़ना का मामला दर्ज...

#मध्यप्रदेश

18/11/2023

ग्वालियर कांग्रेस प्रत्याशी और कलेक्टर अक्षय कुमार में जमकर बहस, वोटिंग को लेकर जमकर हो रही है बहस

17/11/2023

मुरैना ब्रेकिंग
दीमनी विधानसभा के कटेला के पूरा में पोलिंग क्रमांक 158 पर दबंग लोगों ने वोट डालने से रोका तथा एससी वर्ग के लोगों साथ की मारपीट मारपीट का वीडियो वायरल

17/11/2023

ग्वालियर ब्रेकिंग

- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया मतदान

-तोमर का दावा भाजपा के पक्ष में है माहौल

-मप्र में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी - तोमर

-तोमर बोले - चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं , कांग्रेस भयभीत है

-चम्बल में मारपीट और फायरिंग पर तोमर का आरोप, कांग्रेस और बीएसपी के लोग शामिल

-कांग्रेस क्या कह रही हमें पता नहीं , भाजपा सरकार बना रही ये हमारा दावा - तोमर

16/11/2023

*प्रवीणमय हुआ ग्वालियर दक्षिण, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन विधायक श्री पाठक ने निकाली ऐतिहासिक महारैली*

15/11/2023

उ.प्र.के मुख्यमंत्री योगी जी ने फूलबाग मैदान में जनसभा को संबोधित किया

14/11/2023

आदर्श गौशाला लाल टीपारा मै हुई आज गोवर्धन पूजा

13/11/2023

ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक जी ने *"विधायक मेडिसिन बैंक"* की स्थापना की घोषणा करते हुए कहा कि अब लोगों को निःशुल्क मेडिसिन उपलब्ध करवाई जाएगी।

08/11/2023

मा. प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी मुरैना, मध्य प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित किया

08/11/2023

ग्वालियर
शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम में रहने वाली एक युवती के साथ न सिर्फ दो बदमाशों ने छेड़खानी की बल्कि उसके फोटो को मार्फिंग करके सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी अन्नु उर्फ अनुज तोमर एवं उसके साथी उपेंद्र राजावत ने लड़की के साथ मारपीट की। यह बदमाश उसे पिछले महीने की 21 अक्टूबर से लगातार परेशान कर रहे थे और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे थे। जब युवती ने युवकों की इस हरकत का विरोध किया तो ये लोग उसे बदनाम करने की कोशिश में जुट गए। पुलिस ने इस मामले में अनुज तोमर और उपेंद्र राजावत के खिलाफ छेड़खानी मारपीट और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन बदमाश अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं ।पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। दरअसल लड़की शताब्दीपुरम में रहती है और बदमाशों में एक युवक अनुज तोमर मुरैना के लल्लू बसई का रहने वाला बताया गया है जबकि उपेंद्र राजावत ग्राम नौनेरा भिंड का रहने वाला बताया गया है ।20 साल की इस लड़की को यह युवक काफी दिनों से परेशान कर रहे थे। किसी तरह इन बदमाशों ने लड़की के फोटो को हासिल कर लिया और उसके फोटो को अश्लील बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर गानों के साथ अपलोड कर दिया। इससे युवती की बदनामी होने लगी। जब युवती के घर वालों ने इन बदमाशों को समझाने की कोशिश की तो वह मारपीट पर उतर आए । युवती का हाथ पकड़ कर अनुज तोमर और उपेंद्र राजावत ने छेड़छाड़ कर दी ।दोनों ही बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
बाइट निरंजन शर्मा... एएसपी

06/11/2023

ग्वालियर के बहोड़ापुर में सरकारी मल्टी के पास रविवार दोपहर युवक का शव मिला। कान कटे हुए हैं। सिर में गहरी चोट है। युवक शुक्रवार की रात से लापता था। मृतक की पहचान लाल सिंह मौर्य के रूप में हुई है। वह कोविड सेंटर में सफाई कर्मचारी था। घटनास्थल पर एक कटोरे में सिंदूर और दूसरी चीजें मिली हैं। शुरुआती जांच में नरबलि की आशंका है। लालसिंह का दोस्त कन्हैया भी 3 नवंबर से लापता है. मृतक के परिजनों को उसपर हत्या की आशंका है पुलिस फिलहाल उसकी तलाश में लगी है

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के राय कॉलोनी से लापता लाल सिंह का शव आज इसी थाना क्षेत्र के रक्खस की पहाड़ी के जंगल में मिला है इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो मृतक के सब के पास पुलिस को सिंदूर मटकी रस्सी और कुछ इस तरह का सामान मिला है जो की नरबलि में उपयोग होता है इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया और फोरेंसिक टीम ने सब की जांच पड़ताल के बाद मृतक के सबको पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना किया मृतक के परिजनों का कहना है कि वह शुक्रवार की रात से घर से निकला था इसके बाद घर वापस नहीं पहुंचा और परिजन जब ढूंढने मिले तो पहाड़ी पर जंगलों में उसका सब मिला है परिजनों को इस पूरे मामले में मृतक के एक दोस्त पर हत्या का शक है इसके बाद पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में लगी है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

बाईट,,, शुभ्रा श्रीवास्तव, सीएसपी बहोड़ापुर

05/11/2023

ग्वालियर दक्षिण विधायक और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण पाठक को लेकर युवाओं ने बनाया गीत और वीडियो....तेजी से हो रहा है वायरल।।

04/11/2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ने ग्वालियर इंटक मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया

04/11/2023

ग्वालियर
जिले के चीनौर इलाके में कच्ची शराब बनाने के अड्डे का पता लगाते हुए पुलिस ने मौके से कच्ची शराब और उसको बनाने के दौरान काम आने वाले उपकरणों को बरामद किया है। जप्त किए गए माल की कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है ।पुलिस ने इस सिलसिले में गोपाल जाटव नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर जिले में पुलिस सतत निगरानी में लगी हुई है इसी दौरान उसे सूचना मिली कि मठगांव में नाले के किनारे करेरा रोड पर कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और वहां गोपाल जाटव को कच्ची शराब और रॉ मटेरियल के साथ गिरफ्तार किया। मौके से गुडलाहन एवं बनी हुई 58 लीटर शराब जप्त की गई है। पूरे सामान की कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है । पुलिस ने मौके पर मिली शराब का सैंपल लेने के बाद उसके विनिष्टीकरण की कार्रवाई भी की है ।

03/11/2023

वार्ड 38 में परिजन संपर्क कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री पाठक जी का भव्य स्वागत

31/10/2023

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही*
*करहिया पुलिस ने कंजर डेरा पर दबिश देकर एक शराब तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से 88 लीटर हाथ भट्टी की अवैध देशी शराब की जप्त*

*पुलिस ने सात गड्डों में भरकर रखा गया करीब 16 लाख रुपये कीमत का 22 हजार लीटर गुड लहान को मौके पर फैलाकर किया नष्ट*

Address

Morar Gwalior
Jawad
474006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Express Gwalior Anchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Express Gwalior Anchal:

Videos

Share


Other Jawad media companies

Show All