ग्वालियर - होटल में देर रात झगड़े के दौरान मामा भांजे पर फायरिंग कर जानलेवा हमला।- 6 बदमाशों ने फायरिंग कर किया जानलेवा हमला।- मामा के हाथ में लगी गोली घायल हालत में किया अस्पताल में भर्ती।- बीच बचाव करने आए भांजा सूरज लोधी भी मामूली हुआ घायल।- सीसीटीवी कैमरे में हुई वारदात कैद।- पुलिस ने 6 बदमाशों के खिलाफ किया मामला दर्ज।- विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र- स्थित ब्लू बेल होटल की घटना।- गोली लगने से कदम सिंह लोधी हुआ घायल- घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती- आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 307 का मामला दर्ज किया- आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम हुई रवाना- आरोपियों ने होटल में बुक कराए थे अपने रूम- देर रात रूम में ठहरने के लिए पहुंचे आरोपियों का होटल में चल रही इंगेजमेंट पार्टी से जुड़े लोगों से हुआ था झगड़ा
ग्वालियर ब्रेकिंग पति ने की गर्भवती पत्नी के साथ की मारपीटनाराज पत्नी सोनम तोमर अपने मायके पहुंचीसनकी पति को यह बात ना गवारा हुईउसने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनम के घर फायरिंग और जमकर किया पथरावपथराव के बाद आरोपी मौके से फरारघटना का वीडियो हुआ वायरलमहाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम का मामलापुलिस ने अभी तक नही की कोई कार्रवाई
ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब मुंह पर साफ़ी लपेटे आए आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने एक घर पर कई राउंड फायरिंग की। पता चला है कि हार्वेस्टर संचालक सौरभ तोमर और संजीव गुर्जर में वर्चस्व को लेकर दुश्मनी चल रही है ।पूर्व में इन लोगों में भिंड के गोहद में भी झगड़ा हुआ था किसी तरह वहां बड़े बुजुर्गों ने दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करा दिया था। लेकिन बाद में यह झगड़ा उस समय बढ़ गया जब संजीव गुर्जर और उसके साथियों ने सौरव तोमर के सूर्य विहार कॉलोनी स्थित आवास पर देर शाम फायरिंग की और वहां खड़ी सौरभ तोमर की स्कॉर्पियो कार में भी तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। गोला का मंदिर पुलिस ने इस मामले में संजीव गुर्जर अजय यादव सहित उनके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास बलवा और तोड़फोड़ की धाराओं
ग्वालियर ब्रेकिंगग्वालियर के 13 बटालियन PTS मैं चलती गाड़ी (कार) में लगी अचानक आग...देखते देखते ही कार पूरी तरहं से जलकर हुई खाक, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी आग बुझाने का कर रहे हैं प्रयास...स्विफ्ट कार में लगी है आग, विष्णु जादौन नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है कार..
ग्वालियर में बुलेट बाइक पर सवार तीन युवकों ने खुलेआम गुंडागर्दी की है। बुलेट से गोलियों की आवाज निकालने और ट्रिपल सीट होने पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उसे रोका तो युवकों ने ट्रैफिक पुलिस के एक जवान को पकड़ कर उसके कपड़े फाड़कर मारपीट कर दी, घटना बीती रात अचलेश्वर तिराहा की है। हंगामा के बाद पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है।
ग्वालियर माधवगंज थाने में आग लगी परिसर में जमा कचरे में लगी थी आग थाने में विभिन्न अपराधों में जप्त वाहनों ने पकड़ी आग कई वाहन जलकर खाक दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची
शहर में बुजुर्गों को हनीट्रैप में फंसाकर रुपये लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इस गैंग ने योजनाबद्ध तरीके से पनिहार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को फंसाया। फिर गिरोह से जुडी एक महिला बुजुर्ग को कैंसर पहाड़िया स्थित कमरे पर लेकर पहुंची। यहां बुजुर्ग के सामने खुद ही कपड़े उतारने लगी, तभी उसके साथी आ गए और बुजुर्ग की वीडियो बना लिया। बुजुर्ग से सीधे 10 लाख रुपये की मांग की और कहा कि रुपये नहीं दिए तो दुष्कर्म का केस फंसा देंगे। बुजुर्ग ने रुपये देने इंकार कर दिया। इस पर महिला दुष्कर्म की एफआइआर कराने झांसी रोड थाने पहुंच गई।पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद महिला पुलिस अधिकारी ने महिला से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। पुलिस ने उस महिला को बुजुर्ग को फंसाने के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने वाली डबरा की महिला सहित इस गैंग में शामिल पांच लोगों को पकड़ा है। कंपू थ
ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के रेसकोर्स रोड पर शुक्रवार को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद शनिवार को परिवार के लोगों ने उनके शव को कॉलेज के सामने रख दिया और चक्का जाम कर दिया। मृतक श्रवण कुमार बाथम अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। उनकी मौत के बाद दो बेटियों और एक बेटे के ऊपर संकट के बादल छा गए हैं। परिवार के लोगों की मांग है कि घर के दो सदस्यों को विश्वविद्यालय में नौकरी दी जाए। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नौकरी के लिए हामी भर दी है और दूसरे सदस्य को आउटसोर्स के रूप में नौकरी पर रखने के साथ ही विश्वविद्यालय में काम करने वाले सभी लोगों ने एक दिन का वेतन श्रवण कुमार के परिजनों को देने का फैसला लिया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मृतक श्रवण कुमार की जितनी भी लेनदारी ह
ग्वालियर ब्रेकिंगतेज रफ्तार बुलेट बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,टक्कर लगने से साइकिल सवार ने मौके पर ही तोड़ा दम,विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले के बाहर बड़ी दुर्घटना,एलएनाईपीई मैं चपरासी के पद पर कार्यरत था मृतक श्रवण कुमार,गेस्ट हाउस में रुके चुनाव पर्यवेक्षक की सेवा में लगा था मृतक,सड़क पर लगा लम्बा जाम, स्टेशन और बस स्टैंड आने जाने वालों को हो रही परेशानी,सड़क के दोनों और एलएनआईपीई के कर्मचारियों ने लगाया जाम,पड़ाव थाना क्षेत्र के रेस कोर्स रोड की घटना।
ग्वालियर ब्रेकिंग-ग्वालियर पुलिस और नशा माफिया से गठजोड़ का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल,गांजा सप्लाई करने वाले से 50 हजार की डिमांड करता नजर आया पुलिसकर्मी,व्हाट्सएप्प पर कॉल कर गांजा बेचने के बदले माँगे थे 50 हजार रूपए,किलागेट थाने में पदस्थ हैं पुलिसकर्मी रोहित कौरव, पुलिस ने नहीं की है ऑडियो की पुष्टि
हजीरा स्थित चार शहर का नाका इलाके में देर रात नगर निगम के सफाईकर्मी के घर पर पड़ोसी का दो मंजिला मकान गिर पड़ा। पड़ोसी के भाई के खाली प्लाट में बेसमेंट का काम चल रहा था, खोदाई अधिक होने की वजह से आरसीसी का मकान आधी रात ढह गया। हादसे में नगर निगम का सफाईकर्मी मलबे में दब गया। जिसके बाद पुलिस, नगर निगम का दमकल अमला और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर सफाईकर्मी जगदीश कढ़ेरे को मकान से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जगदीश की मौत के बाद उनके परिजनों ने आक्रोषित होकर चक्का जाम का भी प्रयास बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर लोगों को शांत किया।आपको बता दें कि जगदीश कढेरे के पड़ोस में हरिशचंद्र राजपूत का मकान है। मकान के बगल में भाई महावीर राजपूत के प्लाट पर निर्माण कार्य चल र
ग्वालियर,ऑफिस में घुसकर भाजपा नेता की मारपीट,घर के पास कार हटाने पर हुआ था विवाद,आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर की मारपीट,भाजपा के ग्रामीण सह कोषाध्यक्ष हैं राजा भैया गुर्जर,घटना का सीसीटीवी आया सामने,पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज,महाराजपुरा थाना क्षेत्र के न्यू जनकपुरी का मामला,
ग्वालियर ब्रेकिंग ग्वालियर आगरा नेशनल हाईवे पर लगी भीषण आगआग देख मची भगदड़ हाईवे पर लगा लंबा जाम बिजली का हाई टेंशन तार टूटने के कारण लगी भीषण आग सड़क किनारे रखे प्लास्टिक के पाइपो पर गिरा था बिजली का तार पाइपों में लगी भीषण आग1 घंटे से अधिक समय होने के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ीरायरू टेकरी की घटना रायरू थाना क्षेत्र का मामला #virals #MP
ग्वालियर रंगमहल गार्डन और संगम वाटिका में लगी भीषण आगएजी ऑफिस पुल के पास की घटनाआग लगने की घटना से मचा हड़कंपआग बुझाने के प्रयास जारीझांसी रोड थाना क्षेत्र का मामला
, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से ग्वालियर आई टी आई करने आई एक 22 वर्षीय छात्रा के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।दरअसल इटावा जिले के बकेवर कस्बे की 22 वर्षीय छात्रा ग्वालियर में पढ़ाई करने पहुंची थी, उसने यहां गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के रणधीर कॉलोनी में उम्मेद सिंह तोमर के निवास पर किराए पर कमरा लिया था यहीं पर उम्मेद के भतीजे दीपक तोमर से उसकी पहचान हुई थी और दीपक द्वारा डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया 2021 से आरोपी लगातार पीड़ता का शारीरिक शोषण कर रहा था और परेशान होकर उसने गोले का मंदिर थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने आरोप मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।बाईट,,,अशोक जादौन,डीएसपी हेडक्वार्टर
ग्वालियर
कहते हैं कि बच्चों का भविष्य उनके परिवार के सदस्यों के हाथों में सुरक्षित रहता है इसलिए लोग आंख बंद करके अपनी आंख के तारे को परिवार के लोगों को सौंपने में कतई सोच विचार नहीं करते हैं। लेकिन पिछले दिनों ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामले के खुलासे ने इस विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है। जिसमें एक अधेड़ महिला ने पोते की चाह में अपनी चार दिन की दूधमुहीं नवजात बच्ची को गला दबाकर मार डाला। खास बात यह थी कि प्रसूता यानी बच्ची की मां घटना के समय अपने बेड पर ही मौजूद थी और दादी बेड के नीचे कंबल में इस बच्ची के साथ इस हत्या को अंजाम दे रही थी। मासूम बच्ची इतनी छोटी थी कि वह चीख भी नहीं सकी।
ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर के मुरार इलाके में चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि देश और प्रदेश में विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है सीएम मोहन यादव के साथ सभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे और चुनावी आमसभा को संबोधित किया सीएम ने भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के पहले सभा को संबोधित करते हुए सीएम बोले कि मोदी ने लोगो का जीवनस्तर भी उठाया और देश का मान भी बढ़ाया कहा,आज पूरा प्रदेश मोदीमय हो चुका है. उन्होंने बालाकोट में एयरस्ट्राईक का भी जिक्र किया और कहाकि मोदीजी ने द
#gwalior
श्री भरत सिंह कुशवाहा जी के ग्वालियर से नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी और अपने प्रियजनों सहित जन सभा में उपस्थित। सभी क्षेत्रवासियों से भरत सिंह जी को वोट देने का आह्वाहन किया #AbkiBaar400Paar.
ग्वालियर ब्रेकिंगरॉक्सी टॉकीज से माधवगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार इनोवा ने 6 लोगो को उड़ाया...आगे जाकर श्री राम दबेली के बाहर लगे बिजली के खंबे से टकराई इनोवा। ड्राइवरनशे में चूर था वाहन चालक।लोगो ने वाहन चालक को पकड़कर धूना।#viralreels
*थाना करहिया पुलिस की अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही**थाना करहिया पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 340 लीटर कच्ची शराब की जप्त*🔴 *मौके पर मिले 10500 लीटर गुड लहान कीमती लगभग 07 लाख रूपये को फैलाकर नष्ट किया।*