Apna Jaunpur

Apna Jaunpur The sole purpose of the page is to keep you all posted with the events happening in your district.

29/11/2024

जौनपुर वासियों के लिए टाटानगर और अमृतसर की राह जल्द आसानी होने वाली है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने 18103/18104 टाटानगर-अमृतसर जलियाबाग एक्सप्रेस को ठहराव देने के निर्णय का आदेश जारी किया है।

29/11/2024

दिसंबर माह में तीन और ट्रेनों की मिलेगी सौगात, नौ दिसंबर से चलेंगी

11081 मुंबई (एलटीटी)-गोरखपुर एक्सप्रेस (प्रत्येक बुधवार को चलने वाली) जौनपुर में रात 11.20 बजे पहुंचकर 11.30 बजे रवाना।

11082 गोरखपुर-मुंबई (एलटीटी) एक्सप्रेस (प्रत्येक शुक्रवार चलने वाली) जौनपुर में शाम 07.40 बजे पहुंचकर 07.45 बजे रवाना।

22323 कोलकाता-गोरखपुर (शब्दभेदी) एक्सप्रेस (प्रत्येक गुरुवार चलने वाली) जौनपुर में रात 11.55 बजे पहुंचकर 12 बजे रवाना।

22324 गोरखुपर-काेलकाता (शब्दभेदी) एक्सप्रेस (प्रत्येक गुरुवार चलने वाली) जौनपुर में रात 12.05 बजे पहुंचकर 12.10 बजे रवाना।

15022 गोरखुपर-शालीमार एक्सप्रेस (प्रत्येक सोमवार चलने वाली) जौनपुर में शाम 4.10 बजे पहुंचकर 4.15 बजे रवाना।

15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस (प्रत्येक मंगलवार चलने वाली) जौनपुर में दोहपर में 01.50 बजे पहुंचकर 01.55 बजे रवाना होगी।

22/11/2024

Bumrah bumrah❤️❤️❤️

20/11/2024

जौनपुर: #सिलेंडर ब्लास्ट से धमाका, एक ही परिवार के चार लोग झुलसे
एक बालिका गम्भीर, बदलापुर सीएचसी पर चल रहा इलाज,
आगजनी में 13 रिहायशी छप्पर, एक मोटरसायकिल, 5 साइकिल, ठेला तथा उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक
जौनपुर।खुटहन क्षेत्र के बड़सरा गॉव के मल्लाह बस्ती में मंगलवार की शाम खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन बच्चे तथा एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया। जिनका उपचार बदलापुर सीएचसी पर चल रहा है। ब्लास्ट इतना भयानक था कि पल भर में ही आग की लपटों से 13 रिहायशी छप्पर तथा उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया।
बताते है कि उक्त गॉव निवासी बृजेश नाविक की तेरह वर्षीय पुत्री शाम को चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी वक्त चूल्हे से निकली चिंगारी से सिलेंडर में आग पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद सिलेंडर पचास फिट आसमान में जाकर फट गया और मलबा रिहायसी बस्ती के छप्परों पर गिर पड़ा। जिससे एक साथ सभी छप्परों में आग लग गयी। इस आगजनी में घर मे मौजूद तीन बच्चें पायल (13 वर्ष), अमित(7 वर्ष), रिया(4 वर्ष) गम्भीर रूप से झुलस गये। इनके पिता बृजेश भी बच्चों को बचाने के प्रयास में झुलस गए। सभी का उपचार सीएचसी बदलापुर में चल रहा है। आगजनी की घटना में बृजेश नाविक के 2 रिहायशी छप्पर, एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल, राजेश नाविक के 5 रिहायशी छप्पर, राममूर्ति नाविक के 3 छप्पर , विनोद नाविक के 3 छप्पर तथा उसमें रखा खाने पीने पहनने के सामान के अलावा एक ठेला, 5 साइकिल तथा छोटे बड़े 10 पेड़ जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। इस विपदा में बस्ती के चार परिवार खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश है। गॉव प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रभान गुप्त, समाजसेवी बबलू सिंह तथा गॉव के अन्य लोगों ने मिलकर पीड़ित परिवार के लोगों के लिए खाने पीने व रहने की व्यवस्था की है। राजस्व निरीक्षक घनश्याम पटेल ने मौके पर पहुच आगजनी की घटना से हुए नुकसान का जायजा लिया।

19/11/2024

जौनपुर अपडेट ब्रेकिंग

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने किया हंगामा

देर रात्रि भारी संख्या में छात्राओं ने बी के आवास का किया घेराव

वही जौनपुर - शाहगंज मार्ग को भी देर रात छात्र/छात्राओ के द्वारा किया गया जाम

इस प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा हुई बेहोश, जिसको आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर बताई जा रही है,

छात्राओं के मोबाइल पर एक ही नम्बर से बार बार फोन कर, की जा रही थी अश्लील बाते और उनको धमकी दी जा रही थी,

छात्राओं को आशंका थी कि उनके बाथरूम में कही किसी ने किसी प्रकार को कैमरा तो नहीं लगाया, जिसके कारण छात्राएं दहशत में

मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि देर शाम पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में लगभग आधा दर्जन छात्राओ की मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया था इसके बाद छात्राओं को डर है उनके बाथरूम और टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा है और उसे नंबर से अश्लील बातें की जाए और वीडियो वायरल की धमकी दी जा रही है

फिलहाल सीओ सदर सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया गया, और जिस नंबर से फोन आ रहा है उसकी भी जांच कराई जा रही है कि यह किसका नंबर है और कहां से इसको ऑपरेट किया जा रहा है, सही स्थिति तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा,

18/11/2024

UP Board Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार की देर शाम बोर्ड द्वारा नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी. इस दौरान 12 कार्य दिवसों में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होगी.

18/11/2024

सिकरारा
सोमवार देर शाम जौनपुर-प्रयागराज हाइवे पर आनापुर गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की जान चली गई। तीनों मृतक एक ही गांव के निवासी थे और कैटरिंग का काम करते थे। काम खत्म कर घर लौटते वक्त उनकी बाइक को टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

हादसे की भयावहता
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर परमानंद कुशवाहा और थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया।

मृतकों की पहचान
हादसे में मृत युवकों की पहचान अलीशाहपुर गांव निवासी:
राजबहादुर बिंद उर्फ दरोगा (28)
सूरज बिंद (19), पुत्र रामप्रकाश बिंद
रवि बिंद (16), पुत्र रामा बिंद

घटना का विवरण
मृतक राजबहादुर अपनी स्प्लेंडर बाइक पर सूरज और रवि के साथ मछलीशहर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे आनापुर-डमरुआ लिंक मार्ग के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें कुचल दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर सुनकर परिजन प्रधानपति फुन्नीलाल सरोज के साथ थाने पहुंचे। मातम और चीत्कार के बीच परिजनों ने न्याय की मांग की।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने जाम हटाकर आवागमन दुरुस्त किया और टैंकर को कब्जे में ले लिया है। फरार चालक की तलाश जारी है।

यह हादसा क्षेत्र में शोक और आक्रोश का कारण बन गया है। ग्रामीणों ने हाइवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है।

18/11/2024

जौनपुर: रुपये के लालच में एक महिला ने अपनी ही बेटी के नवजात बच्चे को बंगाल के हावड़ा निवासी दंपती ओम कुमार गुप्ता और- पूनम गुप्ता को तीन लाख रुपये में बेच दिया,

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नवजात सहित 2.59 लाख रुपए बरामद कर उसकी मां सहित छह आरोपितों को किया है गिरफ्तार,
जौनपुर।सीओ केराकत अजीत कुमार गर्डर रजक ने बताया कि आरोपित दंपती थे। की संतान नहीं है। पत्नी की जिद पर और ओम गुप्ता ने बिचौलिए गोरखनाथ से चौबे से बात की और नानी से सौदा कर बच्चा खरीदा था।
भदोही के डिघवट निवासी कविता कंट्रोल ने गत 11 नवंबर को पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि पति सोनू प्रजापति गुजरात के सूरत में काम करता है। प्रसव के लिए वह अपनी मां शांति देवी के पास जौनपुर के जलालपुर के धरांव आई थी।
25 अक्टूबर को जौनपुर के प्रताप अस्पताल में आपरेशन से पुत्र पैदा हुआ। धरांव के एक अस्पताल में दाई रह चुकी इंद्रिका सिंह धौरहरा गांव की आशा बहू सीता पांडेय को लेकर उससे मिलने आई। सीता ने शांति देवी को बहला-फुसलाकर हावड़ा के नक्सर पाड़ा रोड घुसुड़ी निवासी अपने जीजा गोरखनाथ चौबे के माध्यम से नवजात बच्चे का तीन लाख रुपये में सौदा कर दिया। गोरखनाथ मूल रूप से बदलापुर के शाहपुर का रहने वाला है। उधर, कविता ने अपने बच्चे के बारे में पूछा तो शांति देवी ने बताया कि बीमार होने के कारण उसे दूसरे अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया है।
30 अक्टूबर को अस्पताल से छूटने पर कविता मायके आई और बार- बार बच्चे के बार में पूछने लगी तो शांति देवी ने बताया कि वह मर गया है। शव दिखाने की जिद पर बताया कि बच्चा तीन लाख में बेच दिया है और उसे 1.70 लाख रुपये मिले हैं। शेष रुपया इंद्रिका व सीता ने ले लिया है। पुलिस टीम हावड़ा गई और बेलीलियस रोड निवासी ओम गुप्ता के घर पहुंची। भनक लगने पर ओम भागने में सफल रहा लेकिन उसकी पत्नी पूनम और बच्चा घर मिल गए। पुलिस ने शांति देवी, इंद्रिका, सीता, गोरखनाथ, पूनम और कोलकाता के फकीरचंद मित्र स्ट्रीट निवासी हेमंती साह को गिरफ्तार किया है।

17/11/2024

ट्रेन या बस से सफ़र करते हुए एक शहर से दूसरे शहर परीक्षा देने जाते हुए तुम पाओगे की इस दुनिया की सबसे लम्बी यात्रा असफलता से सफलता की यात्रा है।

17/11/2024

तारीफ़ करने वाले,
बेशक आपको पहचानते होंगे,
मगर फ़िक्र करने वालो को तो, आपको ही पहचानना होगा..!

17/11/2024

स्त्री को बिना शर्त के प्रेम किया जाता है"लेकिन एक पुरुष को तभी प्रेम किया जाता है जब वह समाज मे अपना वजूद तय करे.!
अर्थशास्त्र हमेशा प्रेमशास्त्र पर भारी पड़ा है ..!!

17/11/2024

जिंदगी टेंशन फ्री होकर जियो क्योंकि एक दिन ऐसा आएगा कि आप ही के प्रोग्राम में आप गैर मौजुद होंगे...💯🥀😭🥀

17/11/2024

नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर का आदेश ठेंगे पर, भू माफिया के आगे नतमस्तक हुआ प्रशासन

नगर मजिस्ट्रेट के आदेश के बावजूद 3 महीने से धड़ल्ले से निर्माण कार्य करा रहा है भू माफिया

वाजिदपुर (चांदमारी कॉलोनी) मे बंजर जमीन पर कार्य रोकने के आदेश के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा है कार्य

आखिर किसके दबाव में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई ?

जौनपुर। नए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के कड़े तेवर के बावजूद जमीनी विवाद का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं अब तो भू माफियाओं के अंदर अधिकारियों का खौफ भी खत्म होता जा रहा है। जौनपुर शहर के बीचो बीच स्थित चांदमारी की बंजर जमीन पर नगर मजिस्ट्रेट के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य लगातार जारी है।

जौनपुर शहर के लाइन बाजार थानान्तर्गत चांदमारी कॉलोनी कन्हईपुर मे आराजी नंबर 11 मे अनवरत अवैध निर्माण कार्य चल रहा है। जबकि सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर द्वारा निर्माण तुरंत रोकने हेतु थाना प्रभारी लाइन बाजार को 2 अगस्त 24 को आदेश जारी किया है।लेकिन भूमाफिया को न क़ानून का डर है न पुलिस का। धारा 133 का उलंघन करते हुए धार्मिक स्थल डीह बाबा/मजार के रास्ते को गेट लगाकर रोकने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय निवासी देवनारायण यादव ने बताया कि 2 अगस्त 2014 को नगर मजिस्ट्रेट द्वारा निर्माण कार्य रोकने का आदेश थानाध्यक्ष लाइन बाजार को दिया है लेकिन पूरा मैरेज हाल और दुकाने बन गई। पुलिस क्यों असहाय नजर आ रही है यह बात समझ से परे है। निर्माण लगातार चल रहा है। इसी तरह धारा 10 के तहत दिनांक 2 अगस्त को ही सिटी मजिस्ट्रेट का आदेश है कि जो भवन बन गया है उसे ध्वस्त करने हेतु बीरबल यादव के पुत्र सुनील यादव को नोटिस है। प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण करने वालों को पर्याप्त समय दिया जा रहा है। 3 महीने से अधिक हो गया है, लगभग पूरा मैरेज हाल बन चुका है. कब पुलिस काम रोकेगी, कब अवैध निर्माण ध्वस्त होगा. इसे जौनपुर की जनता जानना चाहती है। दीपनारायण यादव ने अवैध निर्माण को अविलम्ब रोकने और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाने की प्रशासन से मांग की है।

17/11/2024

*जौनपुर ब्रेकिंग*

*एसपी ने दो सीओ के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल*

*विवेक सिंह को बदलापुर क्षेत्राधिकारी की कमान*

*संजय वर्मा को सीओ मड़ियाहूं की कमान*

*संजय वर्मा को इंस्पेक्टर से सीओ पद पर प्रमोशन मिलने के बाद पहली बार सीओ के बाद पर संभालेंगे पद भार*

17/11/2024

जौनपुर में नवजात शिशु की तस्करी के मामले में प्रताप हॉस्पिटल संचालक की संदिग्ध भूमिका पर पुलिस की चुप्पी बनी रहस्य।।

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎Ashish YadavDrop a comment to welcome them ...
17/11/2024

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎

Ashish Yadav

Drop a comment to welcome them to our community, fans

17/11/2024

गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया X पोस्ट किया और लिखा कि क्या खूब कहा ! ये अच्छा है कि सच सामने आ रहा है और इस तरह से आम लोग भी इसे देख सकेंगे। फेक नरेटिव सिर्फ सीमित समय की रहता है, आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आएगा

Address

Jaunpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Jaunpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share