SACH AAP TAK

SACH AAP TAK यह मेरा एक छोटा सा प्रयास है, आपको ये चैनल का वीडियो कैसा लगता है कृपया कॉमेंट कर जरूर बताइए।

जशपुर। जशपुर जिला अस्पताल में इलाज के अभाव और रेफरल सिस्टम की खामियां फिर उजागर हुई हैं। इस बार मामला आस्ता गांव की 24 व...
22/01/2025

जशपुर। जशपुर जिला अस्पताल में इलाज के अभाव और रेफरल सिस्टम की खामियां फिर उजागर हुई हैं। इस बार मामला आस्ता गांव की 24 वर्षीय महिला रेणुका कुजूर का है, जिसे प्रसव पीड़ा के बाद अस्पतालों में बार-बार रेफर किया गया। अंततः 108 एम्बुलेंस में स्टाफ और मितानिन की तत्परता से रास्ते में उसकी सुरक्षित डिलीवरी कराई गई। घटना का विवरण...

जशपुर। जशपुर जिला अस्पताल में इलाज के अभाव और रेफरल सिस्टम की खामियां फिर उजागर हुई हैं। इस बार मामला आस्ता गांव क.....

जशपुर जिले के बगीचा जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 (रौनी) से त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए श्रीमती पुष्पा रवि ने...
22/01/2025

जशपुर जिले के बगीचा जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 (रौनी) से त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए श्रीमती पुष्पा रवि ने अपनी दावेदारी ठोक दी है। छत्तीसगढ़ में आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही जनप्रतिनिधियों की सक्रियता बढ़ गई है और प्रत्याशी अपने चुनावी एजेंडे के साथ मैदान में उतरने लगे हैं। जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 के अंतर्गत रौनी, छिछली, साधापाठ, भड़िया और कुरकुरिया पंचायतें आती हैं। इन पंचायतों के विकास को लेकर श्रीमती पुष्पा रवि ने अपनी योजनाओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना, पेयजल संकट को समाप्त करना और सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता देना है।...

जशपुर जिले के बगीचा जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 (रौनी) से त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए श्रीमती पुष्पा रवि ने ....

जशपुर : ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम पंचायत - पेमला में आयोजन का आज समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल ...
21/01/2025

जशपुर : ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम पंचायत - पेमला में आयोजन का आज समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय शामिल हुए, ग्रामीणों ने सुवा गीत के माध्यम से उनका भव्य रुप से स्वागत किया। प्रतियोगिता में कुल 32 टीम ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला लुड़ेग और मुंडाडीह के बीच खेला गया ,जिसमें मुंडाडीह की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और लुड़ेग ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 84 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया,लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुड़ाडीह की टीम महज 34 रन ही बना सकी।इस तरह से फायनल मुकाबला में लुड़ेग की टीम ने बाजी मारी और विजेता टीम लुड़ेग को प्रथम पुरस्कार 25000 हजार,एवं उपविजेता मुड़ा टोली की टीम को द्वितीय पुरस्कार 15000 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया।श्री साय ने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की जमकर सराहना की,साथ ही विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी,उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को अनुशासन की सिख मिलती है।इस मौके पर समजीत चांद, सरपंच पारसनाथ साय, वीरेंद्र सिंह, बोध साय, संदीप पैंकरा, दिलेश्वर पैंकरा, राजेंद्र यादव, यादव, चंद्रशेखर, कीर्तन यादव, रामप्रसाद,श्रवण,बबलू, भूषण वैष्णव एवं समस्त ग्रामीण जन, माताएं , बहनें उपस्थित हुए रहे

जशपुर : ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम पंचायत – पेमला में आयोजन का आज समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में .....

पंडरापाठ: नशे और पारिवारिक विवाद ने दो पत्नियों की जान ले ली, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई पंडरापाठ चौकी क्षेत्र में महज ...
21/01/2025

पंडरापाठ: नशे और पारिवारिक विवाद ने दो पत्नियों की जान ले ली, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई पंडरापाठ चौकी क्षेत्र में महज दो दिनों के भीतर दो पतियों ने अपनी पत्नियों की हत्या कर दी। दोनों ही मामलों में हत्या का कारण पारिवारिक विवाद और नशे में धुत्त होना बताया गया है। पुलिस ने घटनाओं के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।...

पंडरापाठ: नशे और पारिवारिक विवाद ने दो पत्नियों की जान ले ली, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई पंडरापाठ चौकी क्षेत्र मे.....

जशपुर : थाना तपकरा क्षेत्र के लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट पर जशपुर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप वाहन (JH01FE-...
21/01/2025

जशपुर : थाना तपकरा क्षेत्र के लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट पर जशपुर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप वाहन (JH01FE-0581) को पकड़ा। आरोपी संतोष यादव ओडिशा से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में बिक्री की तैयारी कर रहा था। वाहन की तलाशी में 40.660 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें बीयर और व्हिस्की शामिल थी। आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए नाकाबंदी सख्त की गई है। हाल ही में पुलिस ने 35 लाख रुपए मूल्य का 1 क्विंटल गांजा भी जब्त किया था।...

जशपुर : थाना तपकरा क्षेत्र के लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट पर जशपुर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप वाहन (JH01FE-05...

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता) घरघोड़ा में आयोजित जय माँ बैगिन डोकरी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन 19 जनवरी 2025...
20/01/2025

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता) घरघोड़ा में आयोजित जय माँ बैगिन डोकरी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन 19 जनवरी 2025 को हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिनमें लैलूंगा क्षेत्र की बरखुरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मॉर्निंग स्टार धरमजयगढ़ की टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम का सम्मान...

घरघोड़ा (गौरीशंकर गुप्ता) घरघोड़ा में आयोजित जय माँ बैगिन डोकरी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन 19 जनवर.....

जशपुर : जशपुर हेल्थ प्रीमियम लीग के तहत आयोजित क्रिकेट मैच में जशपुर जिला अस्पताल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खित...
19/01/2025

जशपुर : जशपुर हेल्थ प्रीमियम लीग के तहत आयोजित क्रिकेट मैच में जशपुर जिला अस्पताल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। यह मैच घोलेंग के प्रताप स्कूल ग्राउंड में खेला गया, जहां प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये रखा गया था। जशपुर जिला अस्पताल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 81 रन बनाए और कांसाबेल अस्पताल की टीम को 82 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कांसाबेल टीम 6 विकेट खोकर केवल 71 रन बना पाई।...

जशपुर : जशपुर हेल्थ प्रीमियम लीग के तहत आयोजित क्रिकेट मैच में जशपुर जिला अस्पताल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते ह.....

रायगढ़ : कला व संस्कृति की नगरी रायगढ़ शहर में नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जबरदस्त हलचल तेज हो गई है ...
19/01/2025

रायगढ़ : कला व संस्कृति की नगरी रायगढ़ शहर में नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जबरदस्त हलचल तेज हो गई है दोनों राजनैतिक पार्टी में जीतने लायक चेहरों की तलाश शुरू हो गई है कभी भी आचार संहिता अर्थात चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है ऐसे में इस बीच रायगढ़ महापौर की सीट जो अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है जिस पर अंतिम समय में महावीर गुरुजी के पुत्र रमेश चौहान ने भाजपा कार्यालय जाकर आवेदन देने मात्र से ही जिसकी खबर मिलने पर एकबारगी भाजपा और शहर के लोगों को चौंका दिया अब तक भाजपा में आवेदन दे चुके लोगों के बीच रमेश का नाम उभरकर सामने आ जाने से हलचल तेज हो गई है,रमेश चौहान की प्रारंभिक शिक्षा नटवर स्कूल में हुई, स्नातक की शिक्षा पालूराम धनानिया वाणिज्यिक महाविद्यालय और एमए राजनीति शास्त्र में शहर के ही डिग्री कॉलेज में हुई वे प्रारंभ से ही छात्रों के बीच सीधे सरल व सौम्य व्यक्तित्व के नाम से जाने जाते रहे साक्षरता अभियान में भी उन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी एक संगीतकार गायक के रूप में प्रसिद्धि पाई अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण समिति युवा प्रकोष्ठ के संगठनात्मक गतिविधियों की वजह से वे रायगढ़ शहर के प्रत्येक वार्डो के सामाजिक सरोकार से दशकों पहले से कार्य करते हुए मौजूदा समय में भी जिला चौहान समाज के प्रत्येक गतिविधियों में सहभागिता निभाते आ रहे हैं रमेश चौहान तकरीबन 28 वर्षो से भाजपा में एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे हैं 1998 में वे अनुसूचित जाति मोर्चा रायगढ़ शहर के महामंत्री भी रह चुके हैं अपने कार्यकाल में जिन्होंने शहर की तकरीबन 48 वार्डो में इस वर्ग के लोगों को भाजपा के मुख्यधारा में संगठनात्मक रूप से जोड़ने का कार्य कर चुके हैं जिसकी पार्टी ने खूब सराहना की थी |...

रायगढ़ : कला व संस्कृति की नगरी रायगढ़ शहर में नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जबरदस्त हलचल तेज हो गई...

जशपुर जिले के थाना बागबहार क्षेत्र में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां प्रेमवती चौहान की हत्...
17/01/2025

जशपुर जिले के थाना बागबहार क्षेत्र में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां प्रेमवती चौहान की हत्या कर दी। आरोपी पुत्र पुरुषोत्तम धुरिया (25 वर्ष) को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। घटना 14 जनवरी की शाम 7:30 बजे की है। हाथ-मुक्के और लात-घूंसे से हुई मारपीट के कारण मां की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोटों को मौत का कारण बताया गया।...

जशपुर जिले के थाना बागबहार क्षेत्र में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां प्रेमवती चौहान की...

17/01/2025

जशपुर: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जशपुर द्वारा 22 जनवरी 2025 को एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में निजी कंपनियों, जैसे वेदांता स्किल स्कूल बाल्को, कोरबा और सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस, भिलाई द्वारा विभिन्न पदों पर कुल 1020 रिक्तियां उपलब्ध कराई गई हैं। पात्रता और आवश्यक दस्तावेज़ पात्र अभ्यर्थी 22 जनवरी 2025, बुधवार को प्रातः 11:00 बजे रोजगार कार्यालय, जशपुर (छत्तीसगढ़) में उपस्थित हो सकते हैं। उन्हें अपने समस्त मूल प्रमाणपत्रों, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ आना होगा।...

घरघोड़ा : एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना द्वारा कामगारों के लिए क्षय रोग (टीबी) जागरूकता और निःशुल्क जांच शिविर का ...
16/01/2025

घरघोड़ा : एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना द्वारा कामगारों के लिए क्षय रोग (टीबी) जागरूकता और निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन खदान क्षेत्र में एनटीपीसी तलईपल्ली के परियोजना प्रमुख श्री अजय सिंह यादव, घरघोड़ा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ एसआर पैकरा, और एनटीपीसी व वीपीआर माइनिंग लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। इस शिविर में 1500 से अधिक कामगारों की जांच की जाएगी। अपने संबोधन श्री अजय सिंह यादव ने कामगारों से शिविर में हिस्सा लेने का अनुरोध किया व उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व को समझने की अपील की। श्री एसआर पैकरा ने टीबी मुक्त भारत में योगदान देने का आग्रह किया और टीबी के लक्षणों व निवारण की जानकारी दी।...

घरघोड़ा : एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना द्वारा कामगारों के लिए क्षय रोग (टीबी) जागरूकता और निःशुल्क जांच शिव...

जशपुर पुलिस के ऑपरेशन शंखनाद के तहत थाना आस्ता क्षेत्र में 7 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया। आरोपी रामसा...
16/01/2025

जशपुर पुलिस के ऑपरेशन शंखनाद के तहत थाना आस्ता क्षेत्र में 7 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया। आरोपी रामसाय राम (62 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मवेशियों को झारखंड ले जाने की कोशिश को नाकाम किया। आरोपी के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद मवेशियों को कब्जे लें लिया गया।...

जशपुर पुलिस के ऑपरेशन शंखनाद के तहत थाना आस्ता क्षेत्र में 7 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया। आरोपी ....

जशपुर : सन्ना थाना क्षेत्र में ढाकनपानी के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में ...
16/01/2025

जशपुर : सन्ना थाना क्षेत्र में ढाकनपानी के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में मदन कोरवा नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुधन कोरवा और बुधराम कोरवा गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गढ़ाकोना निवासी मदन कोरवा, कुचिकोना निवासी बुधन कोरवा और धवाईपानी निवासी बुधराम कोरवा सन्ना साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे थे। उसी दौरान अंबिकापुर से एकम्बा की ओर जा रही शमीम बस ने ढाकनपानी के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी।...

जशपुर : सन्ना थाना क्षेत्र में ढाकनपानी के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे ...

जशपुरनगर: बाबा भगवानराम ट्रस्ट ब्रह्मनिष्ठालय, सोगड़ा के वर्तमान अध्यक्ष पूज्य गुरुपद संभव राम जी की प्रेरणा से शुरू किए...
15/01/2025

जशपुरनगर: बाबा भगवानराम ट्रस्ट ब्रह्मनिष्ठालय, सोगड़ा के वर्तमान अध्यक्ष पूज्य गुरुपद संभव राम जी की प्रेरणा से शुरू किए गए चक्षु अभियान के अंतर्गत इस वर्ष का पहला नेत्र चिकित्सा शिविर रविवार को ग्राम पैकू, विकासखंड जशपुर के माध्यमिक शाला प्रांगण में आयोजित किया गया। शिविर में कुल 468 मरीजों का पंजीकरण और जांच की गई। इनमें से 266 मरीजों...

जशपुरनगर: बाबा भगवानराम ट्रस्ट ब्रह्मनिष्ठालय, सोगड़ा के वर्तमान अध्यक्ष पूज्य गुरुपद संभव राम जी की प्रेरणा से .....

जशपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में आदिवासी समाज का समग्र उत्थान सर्वोपरि है। इसी दृष्टिकोण के तहत छत्त...
15/01/2025

जशपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में आदिवासी समाज का समग्र उत्थान सर्वोपरि है। इसी दृष्टिकोण के तहत छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार निरंतर कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के पमशाला में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में यह बात कही। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पीएम जनमन और धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना जैसी योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और रोजगार जैसी जरूरतों को पूरा किया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार से राज्य के विकास कार्यों को गति मिल रही है।...

जशपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में आदिवासी समाज का समग्र उत्थान सर्वोपरि है। इसी दृष्टिकोण के .....

जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को अपने निजी निवास, बगिया में जशपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशिमोहन सिंह को...
15/01/2025

जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को अपने निजी निवास, बगिया में जशपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशिमोहन सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर पदोन्नति के अवसर पर बैच और स्टार पहनाए। जिसमें जिले के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और परिजन उपस्थित थे। इस अवसर पर कमिश्नर नरेन्द्र सिंह दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, और जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एसपी शशिमोहन सिंह की धर्मपत्नी रेखा सिंह और उनके बेटे रिभु समर्थ सिंह भी इस गौरवपूर्ण क्षण में शामिल हुए।...

जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को अपने निजी निवास, बगिया में जशपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशिमोहन सि....

पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता) : घरघोड़ा थाना क्षेत्र में घर...
15/01/2025

पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता) : घरघोड़ा थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते पति की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, धनमेत धनवार (30) ने अपने पति मंगलसिंह धनवार (35) की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।...

पति की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता) : घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे...

जशपुर दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पम्पशाला में आयोजित कंवर समाज के सम्मेलन में होंगे
13/01/2025

जशपुर दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पम्पशाला में आयोजित कंवर समाज के सम्मेलन में होंगे

जशपुर दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पम्पशाला में आयोजित कंवर समाज के सम्मेलन में होंगे शामिल म

Address

Jashpur
496331

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SACH AAP TAK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SACH AAP TAK:

Videos

Share