SACH AAP TAK

SACH AAP TAK यह मेरा एक छोटा सा प्रयास है, आपको ये चैनल का वीडियो कैसा लगता है कृपया कॉमेंट कर जरूर बताइए।

जशपुर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सोमवार को बगीचा ब्लॉक के दौरे पर रही,इस दौरान विधायक बछरांव,गायलूंगा,कलिया, कुट...
01/04/2024

जशपुर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सोमवार को बगीचा ब्लॉक के दौरे पर रही,इस दौरान विधायक बछरांव,गायलूंगा,कलिया, कुटमा,टांगरडीह और जुरूडांड पहुंच भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से हुवे लाभान्वितों से मुलाकात की। जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सोमवार को बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई।श्रीमती भगत ने बछरांव, गायलूंगा, कलिया, कुटमा, टांगरडीह और जुरूडांड में ग्रामीणों को जागरूक करते हुवे लोकसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट का उपयोग करते हुवे योग्य प्रत्यासी को वोट देने का अपील किया। श्रीमती भगत ने बताया कि भाजपा की तरफ से इस बार योग्य उम्मीदवार के रूप में राधेश्याम राठिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है जिसे वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाना है।श्रीमती भगत ने आगे कहा कि इस वक्त राज्य और केंद्र दोनो जगह भाजपा की डबल इंजन की सरकार है जो विकास के नए आयाम रोजाना गढ़ते हुवे विकास की गति तेज करने में लगे हैं।डबल इंजन की सरकार से आमजनों को भारी उम्मीदें हैं, इन उम्मीदों पर खरा उतरने एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा,इसके लिए भाजपा के तरफ से योग्य उम्मीदवार राधेश्याम राठिया को चुनाव में प्रत्यासी बनाया गया है जिसके पक्ष में काम करते हुवे जीत की राह सुनिश्चित किया जाए। श्रीमती भगत ने केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुवे लाभार्थियों से भी मुलाकात किया और उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया।लाभार्थियों से मिलने जशपुर विधायक रायमुनी भगत के साथ जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,मण्डल अध्यक्ष राम सलोंने मिश्रा,शंकर गुप्ता,रीना बरला, जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी,कृपा शंकर भगत,केशव,शंकर सिंह,अनिल जायसवाल,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनीता बरला,शंकर बरला ,राहुल गुप्ता,दीपू मिश्रा, दिवाकर यादव, ग्राम के सरपंच, कोरवा समाज,नगेसिया समाज, कुम्हार समाज,महाकुल समाज,उरांव समाज,मुंडा समाज,रौतया समाज,के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे।

जशपुर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सोमवार को बगीचा ब्लॉक के दौरे पर रही,इस दौरान विधायक बछरांव,गायलूंगा,कलिय...

बगीचा :- जशपुर जिले के बगीचा निवासी मुलचंद शर्मा एवं उनके परिवारजनों के द्वारा वर्षों से परम्परा निर्वहन करते हुए "श्री ...
21/03/2024

बगीचा :- जशपुर जिले के बगीचा निवासी मुलचंद शर्मा एवं उनके परिवारजनों के द्वारा वर्षों से परम्परा निर्वहन करते हुए "श्री श्याम महोत्सव" का आयोजन किया जाता रहा है, इसी कड़ी में 20 मार्च 2024 बुधवार की शाम मुलचंद शर्मा एवं उनके सुपुत्रों के द्वारा श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रसिद्धि प्राप्त भजन गायक ओम सराफ एवं नंदनी श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया था।...

बगीचा :- जशपुर जिले के बगीचा निवासी मुलचंद शर्मा एवं उनके परिवारजनों के द्वारा वर्षों से परम्परा निर्वहन करते हुए "....

जशपुर में 12वीं के 6 छात्र नक़ल करते पकड़े गए, स्कूल में एक ही कमरे में 17 परीक्षार्थी में से 6 परीक्षार्थी नक़ल करते पकड...
20/03/2024

जशपुर में 12वीं के 6 छात्र नक़ल करते पकड़े गए, स्कूल में एक ही कमरे में 17 परीक्षार्थी में से 6 परीक्षार्थी नक़ल करते पकडे गए जशपुर जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 12वीं कक्षा के 6 छात्रों को नक़ल करते जशपुर तहसीलदार ने पकड़ा है। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कक्षा 12 वीं का गणित विषय का परीक्षा था। मिली जानकारी के अनुसार इस केन्द्र में 17 परीक्षार्थी,परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान जशपुर की तहसीलदार जयश्री राजनपथे के नेतृत्व वाले उड़नदस्ता यहां जांच के लिए पहुंची। जांच के दौरान,उड़न दस्ता ने यहां 6 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। इन परीक्षार्थियों के विरूद्व नकल प्रकरण पंजिबद्व करने की कार्रवाई की गई है। जिले में एक ही संस्था में एक विषय के 6 नकल प्रकरण दर्ज किये जाने की कार्रवाई को लेकर,शहर में चर्चा का महौल गर्म है। बीते कुछ सालों से जिले में नकल प्रकरणों की संख्या ना के बराबर रही है। ऐसे में आत्मानंद स्कूल जैसे,विशेष सरकारी संस्था से बड़ी संख्या में नकल पकड़े जाने को लेकर कई तरह के सवाल उठाएं जा रहें हैं।

जशपुर में 12वीं के 6 छात्र नक़ल करते पकड़े गए, स्कूल में एक ही कमरे में 17 परीक्षार्थी में से 6 परीक्षार्थी नक़ल करते पकड.....

जशपुर :- डाइट जशपुर एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस माह का आयोजन किया गया। इ...
20/03/2024

जशपुर :- डाइट जशपुर एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस माह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाइट के प्राचार्य एम. जेड. यू. सिद्दीकी, उप प्रचार्य श्रीमती संगीता भोय, डाइट के स्टॉफ उषा किरण तिर्की, एस डाहिरे, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के डॉ. मुकेश, एवं सुश्री स्वेता उपस्थित थे। इस अवसर पर प्राचार्य सिद्दीकी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस माह अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्यों और किस आधार पर मनाया जाता है। वीरांगना रानी दुर्गावती, महारानी लक्ष्मी बाई, श्रीलंका की राष्ट्रपति भंडारके, इंदिरा गाँधी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, जैसे अनेक महिलाओं के बारे मे बताकर समाज में महिलाओं का उपलब्धि पर प्रकाश डाला।...

जशपुर :- डाइट जशपुर एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस माह का आयोजन किया ...

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जशपुर जिले के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विशेष फोकस करते हुए शैक्षि...
20/03/2024

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जशपुर जिले के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विशेष फोकस करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए ओपन लिंक फाऊंडेशन पुणे के द्वारा संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में विनोबा भावे शिक्षक सहायता कार्यक्रम की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में विनोबा कार्यक्रम को लेकर पुणे से आए सीईओ विश्वजीत पवार ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पहल जिला प्रशासन को निपुण भारत, नवजतन और यशस्वी जशपुर जैसे प्रमुख शिक्षण कार्यक्रमों के संचालन में मदद करेगी। इसको लेकर शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कार्यों में समय बचाने के उद्देश्य से जशपुर जिला प्रशासन और ओपन लिंक फाउंडेशन के बीच विगत महीने से ही लगातार चर्चा हो रही थी। आज कार्यशाला में जिले के सभी विकासखण्डो में विनोबा एप में शिक्षकों के पंजीकरण और उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देश्य शिक्षकों के काम को सरल बनाकर और उनका समय बचाकर सीखने के परिणामों में बड़े पैमाने पर सुधार करना है । यह कार्यक्रम शिक्षकों को अपने स्कूलों की सर्वोत्तम गतिविधियों को एक-दूसरे के साथ साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है । शिक्षा में नवाचार लाने, शिक्षकों के कार्य को सुविधाजनक बनाने, शैक्षिक कार्यों तथा शिक्षकों के द्वारा नई गतिविधियों को साझा करने और शिक्षकों को एकेडमिक सहायता प्राप्त करने के लिए विनोबा कार्यक्रम का क्रियान्वयन जिले में किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नियमित रूप से ब्लॉक एवं जिला स्तर पर शिक्षकों द्वारा किये गये अच्छे कार्यों की पहचान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना आसान होगा |...

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जशपुर जिले के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विशेष फोकस करते हुए ...

एसडीएम जशपुर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी जशपुर :- जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने...
20/03/2024

एसडीएम जशपुर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी जशपुर :- जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने जिला अस्पताल जशपुर का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान डॉक्टर तथा नर्स उपस्थित पाए गए और तीन गार्ड अनुपस्थित पाए गए जिस पर एसडीएम कुशवाहा ने नाराजगी जाहिर करते हुए ड्यूटी अनुसार नियमित अस्पताल गार्ड को ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए हैं।...

एसडीएम जशपुर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी जशपुर :- जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशव...

जशपुर, छत्तीसगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह क...
20/03/2024

जशपुर, छत्तीसगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती लगभग 14 ग्रामों में नक्सल/संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार 20.03.2024 को एक सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। विगत दिनों जे.जे.एम.पी. के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को थाना नारायणपुर और कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके पश्चात् नक्सली पुनः जिले में पैर न पसार सकें, इसके लिये पुलिस अधीक्षक जशपुर (IPS) शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 20.03.2024 को जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती अत्यंत संवेदनशील एवं दुर्गम ग्राम मनोरा, कांटाबेल, बिच्छीटोली, खरसोता, डड़गांव, खोख्सोबेंजोरा, कुल्हाडीपा, मधवा, लुखी, केराकोना, हाड़ीकोना, दौनापाठ, गोरियाटोली, करमकोना इत्यादि ग्रामों में सर्चिंग अभियान चलाया गया तथा एरिया डोमीनेशन की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर चंद्रशेखर परमा, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधि./कर्म., सी.आर.पी.एफ....

जशपुर, छत्तीसगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सि.....

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने ई-गर्वनेंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी के ई-जिला प्रबन्धक नीलांकर बासु को अपने दायित्वों के साथ-साथ ...
19/03/2024

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने ई-गर्वनेंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी के ई-जिला प्रबन्धक नीलांकर बासु को अपने दायित्वों के साथ-साथ मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग, कम्युनिकेशन प्लान, निर्वाचन सॉफ्टवेयरों का सुचारू संचालन, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं निर्वाचन कार्यों की ऑनलाईन मॉनिटरिंगसिस्टम तैयार किया जाकर सुचारू रूप से समयावधि में संचालित किए जाने पर उपरोक्त उत्कृष्ठ कार्य के लिये प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया है।...

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने ई-गर्वनेंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी के ई-जिला प्रबन्धक नीलांकर बासु को अपने दायित्वों के स....

जशपुर :- दोकड़ा क्षेत्र के लोग लोग लंबे समय से 108 संजीवनी एंबुलेंस की जरूरत महसूस कर रहे थे। अब उनकी यह जरूरत पूरी हो ग...
19/03/2024

जशपुर :- दोकड़ा क्षेत्र के लोग लोग लंबे समय से 108 संजीवनी एंबुलेंस की जरूरत महसूस कर रहे थे। अब उनकी यह जरूरत पूरी हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय की पहल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकड़ा में 108 संजीवनी वाहन की सुविधा मिल गई है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी राहत हुई है। दोकड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में विधि विधान से मदन प्रसाद, ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह दिनेश प्रसाद ,बलराम भगत, इमाम खान संजनू, दिलीप ,रुपनाथ भगत, सुरेश गुप्ता ,फुलचंद, राधे यादव,राजकुमार भगत,डाक्टर एवं समस्त स्टाफ व समस्त कार्यक्रर्ताओ की गरिमामय उपस्थित में इस एंबुलेंस को जरूरतमंदों के लिए समर्पित किया गया।...

जशपुर :- दोकड़ा क्षेत्र के लोग लोग लंबे समय से 108 संजीवनी एंबुलेंस की जरूरत महसूस कर रहे थे। अब उनकी यह जरूरत पूरी हो ग...

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में खनिज निधि न्यास से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में 21 मार्च 2024 से दस ...
18/03/2024

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में खनिज निधि न्यास से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में 21 मार्च 2024 से दस दिवसीय निःशुल्क जेईई क्रैश कोर्स का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें जिले के स्थानीय निवासी विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि आगामी जेईई मेन की परीक्षा 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 के मध्य नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा ली जाएगी। संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दस दिवसीय क्रैश कोर्स के लिए सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों को इस संबंध में पत्र प्रेषित कर दिया गया है। जिले के अंतर्गत संचालित विभिन्न शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों जिन्होंने जेईई मेन 2023-24 का फार्म भरा है, ऐसे 100 विद्यार्थियों को यह क्रैश कोर्स कराया जाएगा। इन विद्यार्थियों को 21 मार्च को प्रातः 10.00 बजे संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में अपनी उपस्थिति देनी होगी, साथ ही उन्हें जेईई मेन के भरे गए आवेदन के कन्फर्मेशन पेज की एक फोटोकॉपी भी साथ लानी होगी।...

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में खनिज निधि न्यास से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में 21 मार्च 2024 से द.....

जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने मनोरा विकासखण्ड के सीमा क्षेत्र डड़गांव का निरीक्षण किया और एसएसटी टीम की बैठक ली। इस दौर...
18/03/2024

जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने मनोरा विकासखण्ड के सीमा क्षेत्र डड़गांव का निरीक्षण किया और एसएसटी टीम की बैठक ली। इस दौरान मनोरा तहसीलदार एवं आस्ता थाना प्रभारी उपस्थित थे। उन्होंने एसएसटी टीम को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ आगामी निर्वाचन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र का सतत भ्रमण करने, संदिग्ध लोगो के आवागमन पर सतत निगरानी रखने, अवैध रूप से नशीले पदार्थाे की बिक्री एवं तस्करी पर तत्काल कार्यवाही करने एवं ग्रामों में शांति भंग करने वालो को चिन्हांकित कर न्यायालय में प्रस्तुत कर बॉन्ड ओवर करवाने निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने डड़गांव सीमा में स्थित झारखंड पुलिस के एसएसटी टीम से भी चर्चा की।

जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने मनोरा विकासखण्ड के सीमा क्षेत्र डड़गांव का निरीक्षण किया और एसएसटी टीम की बैठक ली.....

जशपुर : 19 सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रम पर अपने गृह ग्राम पहुंची जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत का ग्रामीणों ने आत्मीय...
14/03/2024

जशपुर : 19 सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रम पर अपने गृह ग्राम पहुंची जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत करते हुवे विधायक के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। ग्रामीणों ने यहां विधायक के जयकारा का नारा लगाते हुवे ऐसे ही विकास कार्यों को करते हुवे सभी का दिल जीतने का बात कहा। वहीं जशपुर विधायक भी अपने गृह ग्राम में ग्रामीणों ने मिले अपार प्रेम और प्यार का आभार व्यक्त किया।...

जशपुर : 19 सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रम पर अपने गृह ग्राम पहुंची जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत का ग्रामीणों ने आ....

13/03/2024

जशपुर :- जशपुर जिले में जे.जे.एम.पी. (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य 5 साथ...

हथियार के साथ जशपुर में जेजे एमपी के सरगना नक्सली गिरफ्तार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव से....
13/03/2024

हथियार के साथ जशपुर में जेजे एमपी के सरगना नक्सली गिरफ्तार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव से....

जशपुर :- बड़ी खबर जशपुर जिले के नारायणपुर से आ रही है, जहां हार्डकोर नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ है मिली जानका.....

13/03/2024

जशपुर :- कुनकुरी में सोना चांदी व्यपारी से मंगलवार की रात 4 लाख की ठगी का मामला सामने आया है ।मिली जानकारी के अनुसार ठ...

घरघोड़ा विकास खण्ड वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विभाग द्वारा प्रशासनिक सभागार भवन घरघोड़ा में राज्य स्तरीय कृषक उन्नति योजन...
12/03/2024

घरघोड़ा विकास खण्ड वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विभाग द्वारा प्रशासनिक सभागार भवन घरघोड़ा में राज्य स्तरीय कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ देश के कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किया गया जिसमें वर्चुअली रूप से सम्मिलित होने के लिए कृषि विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय किसानों के साथ भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, घरघोड़ा एसडीएम रमेश कुमार मोर, वरिष्ठ कृषि अधिकारी दूबराज सिंह राठिया, उपस्थित रहे।...

घरघोड़ा विकास खण्ड वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विभाग द्वारा प्रशासनिक सभागार भवन घरघोड़ा में राज्य स्तरीय कृषक उन....

घरघोड़ा ::- चोरी, बैंक डकैती , तस्करी, जघन्य हत्याकांड , ब्लाइंड मर्डर जैसे कई गंभीर मामलों में एसडीओपी दीपक मिश्रा के कु...
12/03/2024

घरघोड़ा ::- चोरी, बैंक डकैती , तस्करी, जघन्य हत्याकांड , ब्लाइंड मर्डर जैसे कई गंभीर मामलों में एसडीओपी दीपक मिश्रा के कुशल नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता। गौरीशंकर गुप्ता घरघोड़ा :- एसडीओपी दीपक मिश्रा लगभग ढाई वर्षो तक रायगढ़ में सेवाएं दी है इन ढाई वर्षो के दौरान कई पदों पर सुशोभित हुए और अपनी नैतिक जिम्मेदारीयो बखूबी निर्वाहन किया। एक शासकीय कर्मचारी होने के नाते न सिर्फ उन्होंने नैतिक जिम्मेदारियां का बखूबी से निर्वहन किया। उनका कार्यकाल के दौरान सामाजिक गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है यही वजह है कि जिले में न सिर्फ शहरी आंचल वास अपितु ग्रामीण क्षेत्र के भी आम जनमानस के हृदय में बस चुके थे।...

घरघोड़ा ::- चोरी, बैंक डकैती , तस्करी, जघन्य हत्याकांड , ब्लाइंड मर्डर जैसे कई गंभीर मामलों में एसडीओपी दीपक मिश्रा के .....

10/03/2024

https://youtu.be/KQvnmc_FrPU

🔴महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को मिला एक हजार रुपया, जिनके बैंक खाते में नही आया पैसा वो..

09/03/2024

महतारी वंदन योजना: कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे पीएम श्री मोदी, करेंगे हितग्राहियों से सवांद कलेक्ट्र...

महतारी वंदन योजना: कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे पीएम श्री मोदी, करेंगे हितग्राहियों से सवांद कलेक्ट्रेट कार्य...
09/03/2024

महतारी वंदन योजना: कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे पीएम श्री मोदी, करेंगे हितग्राहियों से सवांद कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित मंत्रणा हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन जशपुर :- महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना की पहली किस्त कल 10 मार्च को जारी किया जाएगा। इसी के साथ अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। जशपुर सहित प्रदेशभर की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में कल एक-एक हजार रुपए जारी किया जाएगा। जिले में जशपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित मंत्रणा हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जुड़ेंगे साथ ही कई पात्र हितग्राहियों से सवांद भी करेंगे । जिले के 2 लाख 32 हजार 426 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए जिले भर में 2 लाख 50 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किए थे। दस्तावेज सत्यापन के बाद कुछ दिन पूर्व योजना की पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी की गई थी ।...

महतारी वंदन योजना: कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे पीएम श्री मोदी, करेंगे हितग्राहियों से सवांद कलेक्ट्र...

जशपुर :- रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 11 मार्च को राज्य स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन म...
09/03/2024

जशपुर :- रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 11 मार्च को राज्य स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में जशपुर जिले से भी पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत और जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने प्रेस वार्ता कर सम्मेलन की रूपरेखा बताई। शांति भगत ने बताया कि सम्मेलन में 26 हजार पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें राज्य के 27 जिला पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कुल 400 जिला पंचायत सदस्य, 146 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 2979 जनपद पंचायत सदस्य तथा 11647 सरपंच एवं इतने ही उप सरपंच सहित लगभग 26000 पंचायत प्रतिनिधियों का उक्त सम्मेलन में आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें जिले के सभी 444 सरपंच और उप सरपंच, जनपद सदस्य, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम मे केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री तथा मंत्री सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।...

जशपुर :- रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 11 मार्च को राज्य स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मे...

जशपुर :- जिले के विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल के अधिकता को देखते हुए राहत दिलाने विगत दिनों बगिया स्थित मुख्यमंत्री...
09/03/2024

जशपुर :- जिले के विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल के अधिकता को देखते हुए राहत दिलाने विगत दिनों बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैम्प में गुहार लगाई थी। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए,सीएम कैम्प ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को गांव में विशेष शिविर लगा कर,बिजली बिल की समस्याओं के निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए गए थे।...

जशपुर :- जिले के विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल के अधिकता को देखते हुए राहत दिलाने विगत दिनों बगिया स्थित मुख्य.....

रायपुर :- पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और जशपुर के माटीपुत्र राज परिवार के सदस्य कुमार दिलीप सिंह जूदेव के नाम पर राज्य ...
08/03/2024

रायपुर :- पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और जशपुर के माटीपुत्र राज परिवार के सदस्य कुमार दिलीप सिंह जूदेव के नाम पर राज्य स्तरीय पुरस्कार शुरू करने पर राज्य सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करेगी। 8 मार्च को दिवंगत जूदेव की जयंती के अवसर पर, बड़ी बहू नगरपालिका जशपुर की पूर्व उपाध्यक्ष प्रियवंदा सिंह जूदेव के साथ चर्चा करते हुए यह आश्वासन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिया। दरअसल, प्रिया सिंह जूदेव, मुख्यमंत्री साय रायपुर स्थित सीएम निवास में सौजन्य मुलाकात करने पहुंची थी। यहां मुख्यमंत्री साय ने दिलीप सिंह जूदेव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर, श्रद्वाजंलि अर्पित किया। इस दौरान उनके साथ प्रिया सिंह जूदेव,राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा,भाजपा के जशपुर जिले के महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा भी उपस्थित थे। श्रीमती जूदेव ने मुख्यमंत्री साय को उनके ससुर दिलीप सिंह जूदेव के नाम पर पुरस्कार शुरू करने का सुझाव दिया। उन्होनें कहा कि दिलीप सिंह जूदेव ने पूरा जीवन विशेष संरक्षित पहाड़ी कोरवा सहित जनजातिय समाज के संरक्षण और विकास के लिए समर्पित किया था। मुख्यमंत्री ने उनके सुझाव की सराहना करते हुए, सरकार के स्तर पर विचार कर, निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री साय ने, दिलीप सिंह जूदेव के साथ व्यतीत किये गए पलों की स्मृति साझा करते हुए बताया कि उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय कुमार दिलीप सिंह जूदेव को ही है। जूदेव ने उन्हें पहले उन्हें तपकरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वा कर, अविभाजित मध्यप्रदेश के विधानसभा में भेजा। इसके बाद उनके आशिर्वाद से ही 4 बार लोकसभा सांसद रहे। उन्होनें कहा कि दिलीप सिंह जूदेव जैसे महानायक विरले ही होते हैं। आज भले ही वे सशरीर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन राज्य सरकार उनके बताये हुए मार्ग पर चलते हुए, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सुशासन के सपने का सकार करने में जुटी हुई है।

रायपुर :- पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और जशपुर के माटीपुत्र राज परिवार के सदस्य कुमार दिलीप सिंह जूदेव के नाम पर र....

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में पूर्व सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री स्...
08/03/2024

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में पूर्व सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, श्रीमती प्रियंबदा सिंह जूदेव और पूर्व जशपुर भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिन्हा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्वर्गीय श्री जूदेव मेरे राजनैतिक पथ-प्रदर्शक थे। आज मेरा राजनीतिक जीवन स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव जी को समर्पित है, उन्हीं की इच्छा थी कि मैं छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनूं। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि उनका आशीर्वाद आज फलित हुआ। स्वर्गीय श्री जूदेव ने हमेशा आदिवासी हक की लड़ाई लड़ी, उन्होंने हमेशा सनातन संस्कारों को बचाए रखने के लिए संघर्ष किया। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए आदिवासी कल्याण और राज्य में सुशासन स्थापित करने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है।

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में पूर्व सांसद एवं केन्द्रीय म.....

जशपुरनगर :- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के आदेशानुसार आमजनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा में जागरूकता लान...
07/03/2024

जशपुरनगर :- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के आदेशानुसार आमजनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास से जिला परिवहन विभाग द्वारा मार्च, अप्रैल और मई में जिले के सभी विकासखण्डों के पृथक-पृथक स्थानों में कुल 20 जगहों पर लर्निंग लायसेंस शिविर आयोजन करने हेतु तिथि निर्धारित की गई हैं। परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर में 05 एवं 06 मार्च, दुलदुला में 12 मार्च, फरसाबहार में 15 मार्च, मनोरा में 19 मार्च, कुनकुरी में 22 मार्च, दोकड़ा में 02 अप्रैल, पत्थलगांवम 10 अप्रैल, महादेवडांड़ में 16 अप्रैल, बगीचा में 19 अप्रैल, केराडीह में 23 अप्रैल, सन्ना में 26 अप्रैल, कांसाबेल में 30 अप्रैल, अंकिरा में 03 मई, नारायणपुर में 07 मई, कोतबा में 10 मई, चराईडांड़ में 15 मई, तपकरा में 21 मई, गोरिया में 28 मई एवं लुड़ेग में 31 मई 2024 लर्निंग लायसेंस शिविर आयोजन हेतु तिथि निर्धारित है।

जशपुरनगर :- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के आदेशानुसार आमजनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा में जागरूक.....

07/03/2024

जनसुनवाई :- 57 गांव के सैकड़ो किसान प्रभावित फिर भी 100 लोग नहीं पहुँचे जनसुनवाई में ?

https://youtu.be/4upuN4xbE0k

जशपुर :- सिकल सेल की गंभीर बीमारी से जुझ रहे दो मासूम बच्चों को बीमारी से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय न...
06/03/2024

जशपुर :- सिकल सेल की गंभीर बीमारी से जुझ रहे दो मासूम बच्चों को बीमारी से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहल की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की चिरायु शाखा ने पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच में जुटा हुआ है। जिले के कांसाबेल तहसील के खूंटीटोली की निवासी दुर्गावती चौहान अपने दोनों बच्चे आयुष चैहान (5 वर्ष) और आरूषि चैहान (2 वर्ष) को लेकर बगिया स्थित सीएम कैम्प पहुंची थी। यहां,उन्होनें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बताया कि उनके दोनो बच्चे सिकलसेल से पीड़ित है। उन्हें लगातार दवा और रक्त की जरूरत पड़ती है। लेकिन, आर्थिक तंगी की वजह से इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएम साय ने दुर्गावती की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए,सीएमएचओ डा आरएस पैंकरा को पीड़ित बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। निर्देश का पालन करते हुए डा पैंकरा ने स्वास्थ्य विभाग की चिरायुटीम को आयुष और आरूषि की इलाज का उचित प्रबंधन करने को कहा है। चिरायु के नोडल अधिकारी डा अरविन्द रात्रे ने बताया कि सिकलसेल जन्म से होने वाली अनुवांशिक बीमारी है। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश का पालन करते हुए सिकलीन पीड़ित दोनों बच्चों को सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराया जा रहा हैं। रक्त और दवा जिसकी भी जरूरत होगी, पीड़ित बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा। काउंसलिंग के बाद आवश्यक हुआ तो दोनों पीड़ित बच्चों को रक्त रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।...

जशपुर :- सिकल सेल की गंभीर बीमारी से जुझ रहे दो मासूम बच्चों को बीमारी से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव स...

जशपुर में केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विगत 2 वर्षों में फिल्म क...
05/03/2024

जशपुर में केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विगत 2 वर्षों में फिल्म क्षेत्र के चार प्रमुख कोर्स का जशपुर में हुआ समापन। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे और जिला प्रशासन जशपुर के संयुक्त तत्वाधान में और कलेक्टर डॉ रवि मित्तल व सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग कोर्स का समापन 4 मार्च को एसपी शशि मोहन सिंह, सीईओ अभिषेक कुमार, एफटीआईआई कोर्स कोआर्डिनेटर अभिजीत देशपांडे की उपस्थिति में हुआ। देशभर के कई प्रदेशों में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फिल्म क्षेत्र के चार प्रमुख कोर्सेस का विगत दो वर्षों में आयोजन कराए गए हैं। इस शृंखला का अंतिम और 75 वाँ प्रशिक्षण का समापन जशपुर में करने का निर्णय फिल्म संस्थान पुणे के द्वारा लिया गया। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिला प्रशासन जशपुर के साथ समन्वय कर आयोजित करने में एफटीआईआई के कोर्स समन्वयक अश्विन बी सोनोने का विशेष योगदान रहा है। इसके लिए फिल्म संस्थान के प्रतिनिधि और पूरे देश में आयोजित हो रहे प्रशिक्षण के सहायक समन्वयक अभिजीत देशपांडे जशपुर आए।...

जशपुर में केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विगत 2 वर्षों में फ.....

रायपुर :- ‘‘रामकाज किन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम‘‘, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार मानस की इन...
05/03/2024

रायपुर :- ‘‘रामकाज किन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम‘‘, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार मानस की इन पंक्तियों के अनुरूप श्रीराम के आदर्शों के अनुरूप काम कर रही है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के निरंतर आदर्शों से सीख लेते हुए राज्य के नागरिक तथा तंत्र एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकें, इसके लिए श्रीरामलला दर्शन योजना आरंभ की गई। मुख्यमंत्री साय ने श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज राजधानी रायपुर के रेल्वे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन में 850 राम भक्तों की टोली जय श्रीराम का नारा लगाते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री साय श्री रामलला दर्शन के लिए जाने वाली विशेष ट्रेन को आज सुबह 10.30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 07 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विशेष ट्रेन में रायपुर संभाग के सभी 05 जिलों के 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन करायेगा।...

रायपुर :- ‘‘रामकाज किन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम‘‘, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार मान....

जशपुर : बगीचा के ग्राम रेंगले में ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज महासम्मेलन में जशपुर विधायक शामिल हुई।इस दौरान विधायक न...
05/03/2024

जशपुर : बगीचा के ग्राम रेंगले में ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज महासम्मेलन में जशपुर विधायक शामिल हुई।इस दौरान विधायक ने समाज के विकास व उत्थान हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। ज्ञात हो की बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगले में ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज महासम्मेलन का आयोजन हुआ, इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत शामिल हुई।कार्यक्रम के दौरान जशपुर विधायक का आयोजन समिति द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। जिसके बाद अपने संबोधन में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने समाज की एकजुटता की जमकर सराहना की। श्रीमती भगत ने कहा की ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज के विकास व उत्थान के लिए उनकी तरफ से हर संभव मदद के प्रयास किए जाएंगे। अपने समाज के रीति रिवाज और संस्कृति की रक्षा के लिए सभी को खुलकर आगे आने की आवश्यकता है,इस वक्त ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज पूरी तरह एकजुट और एकसाथ नजर आ रहा है, ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज के सभी लोग अपने समाज के रीति रिवाज और संकृति की रक्षा के लिए कार्य करने एक साथ संकल्प लें और इस हेतु कार्य योजना बना कार्य भी करें। कार्यक्रम के दौरान ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल के तरफ से सामाजिक भवन निर्माण हेतु मांग किया गया। जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने दिया है। इस सामाजिक कार्यक्रम में जशपुर विधायक के शिरकत करने पर ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज के सभी लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।...

जशपुर : बगीचा के ग्राम रेंगले में ग्यार राउत एवं बरगाह यादव समाज महासम्मेलन में जशपुर विधायक शामिल हुई।इस दौरान वि...

Address

Main Road
Jashpurnagar
496331

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SACH AAP TAK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SACH AAP TAK:

Videos

Share