Ibn24news

Ibn24news IBN24 न्यूज़ से जुड़ने के लिए धन्यवाद

जशपुरनगर :- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद केसर अब्दुल हक ने जशपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में प्रगतिरत ज...
15/05/2024

जशपुरनगर :- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद केसर अब्दुल हक ने जशपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में प्रगतिरत जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने ग्राम इचकेला, दुलदुला, लोधमा, बगिया, पमशाला, लावाकेरा, चिरईडाड के प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यों का निरीक्षण किया। सचिव मोहम्मद केसर अब्दुल ने उपस्थित अधिकारियों, ठेकेदारों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम इचकेला में जल जीवन मिशन के कार्यों में से गुणवत्ता विहीन कार्य को तत्काल तोड़कर नए सिरे से कार्य करने हेतु ठेकेदार को निर्देश दिए एवं भविष्य में कहीं भी गुणवत्ता विहीन कार्य कार्य पाए जाने की स्थिति पर ऐसे ठेकेदारों एवं विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की निर्देश दिए।...

जशपुरनगर :- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद केसर अब्दुल हक ने जशपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में प्रग...

जशपुरनगर :- एस. आई. एस. लि. द्वारा जशपुर जिले में 15 मई 2024 से 05 जून 2024 तक भर्ती की जायेगी। इनमें 15 एवं 16 मई को जन...
15/05/2024

जशपुरनगर :- एस. आई. एस. लि. द्वारा जशपुर जिले में 15 मई 2024 से 05 जून 2024 तक भर्ती की जायेगी। इनमें 15 एवं 16 मई को जनपद पंचायत, फरसाबहार 17 एवं 18 मई को पत्थलगांव, 20 एवं 21 मई को कांसाबेल, 22 एवं 23 मई को बगीचा, 24 एवं 25 को मई कुनकुरी, 27 एवं 28 मई को दुलदुला 29 एवं 30 मई को मनोरा, 31 मई एवं 01 जून को जशपुर जनपद पंचायत परिसर एवं 02 जून से 06 जून 2024 को जिला परियोजना लाईबलीहुड कॉलेज, डोड़काचौरा जशपुर परिसर में भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा।...

जशपुरनगर :- एस. आई. एस. लि. द्वारा जशपुर जिले में 15 मई 2024 से 05 जून 2024 तक भर्ती की जायेगी। इनमें 15 एवं 16 मई को जनपद पंचायत, फरस.....

जशपुर बगीचा:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का परीक्षा परिणाम गुरुवार को दोपहर बाद घोषित किया जा चूका है .परिणाम में बग...
12/05/2024

जशपुर बगीचा:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का परीक्षा परिणाम गुरुवार को दोपहर बाद घोषित किया जा चूका है .परिणाम में बगीचा जनपद के सरकारी स्कूल महादेवडांड की छात्रा मनिता यादव ने भी 96.16% अंक प्राप्त कर इलाके में कीर्तिमान स्थापित किया है . छात्रा की सफलता से टीचर्स और ग्रामीणों के बिच उत्साह का माहौल है . जनपद सदस्य दीपक नागेश ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की मनिता ने स्कूल का नाम रोशन करने के साथ पुरे जनपद का मान बढ़ाया है....

जशपुर बगीचा:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का परीक्षा परिणाम गुरुवार को दोपहर बाद घोषित किया जा चूका है .परिणाम .....

कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीजशपुरनगर:- जिला क...
10/05/2024

कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीजशपुरनगर:- जिला कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जशपुर जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु संचालित यशस्वी जशपुर कार्य योजना की बदौेलत जशपुर जिले के 11 बच्चों ने कक्षा 10 वीं की प्रावीण्य सूची में एवं 1 बच्चे ने कक्षा 12 वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया है। …...

कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीजशपुरनगर:- .....

जशपुर:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(CGBSE) की ओर से 10वीं का परिणाम जारी हो गया है। इस बार चुनाव को देखते हुए परिणाम ...
09/05/2024

जशपुर:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(CGBSE) की ओर से 10वीं का परिणाम जारी हो गया है। इस बार चुनाव को देखते हुए परिणाम जल्दी जारी किया गया है। बोर्ड की ओर जारी परिणाम में हर साल कुछ छात्र टॉप करते हैं। इस लेख में हम छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड टॉपर्स लिस्ट 2024 के साथ-साथ छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड टॉपर्स लिस्ट 2023 भी देखेंगे। इस बार 34 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन और 36 फीसदी सेकेंड डिविजन में पास हुए हैं। इस बार जसपुर की रहने वाली सिमरन सबा ने 99.5 पर्सेंट अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर होनिशा रही हैं, जिन्होंने 98.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। इस बार 10वीं और 12वीं 15 छात्रों का परिणाम रोक दिया गया है। छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का परिणाम 75.61 प्रतिशत रहा है, जिसमें 79.35 लड़कियां सफल रहीं, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 71.12 रहा। इस बार 3,45,686 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 154799 लड़के एवं 185421 लड़कों ने परीक्षा दी थी।

जशपुर:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(CGBSE) की ओर से 10वीं का परिणाम जारी हो गया है। इस बार चुनाव को देखते हुए परिणाम जल...

जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा मंड...
09/05/2024

जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा कल दोनों के परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। इसे लेकर माशिमं द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है। जिसके जरिये सीजीबीएसई की ओर से हाई स्कूल 10वीं और सीनियर सेकेंड्री 12वीं का रिजल्ट 09 मई को जारी करने की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट कल दोपहर 12ः30 पर जारी किया जाएगा।...

जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा ....

कुन्दन कुमार ने कनाडियन एयरलाईन में फूड पैकिंग जाॅब का ऑफर देकर प्रोसेसिंग शुल्क, वीजा एवं फ्लाईट टिकट के नाम पर रकम लेक...
03/05/2024

कुन्दन कुमार ने कनाडियन एयरलाईन में फूड पैकिंग जाॅब का ऑफर देकर प्रोसेसिंग शुल्क, वीजा एवं फ्लाईट टिकट के नाम पर रकम लेकर ठगी किया है,⏺️ चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में अभियुक्त के विरूद्ध अप.क्र. 82/2024 धारा 420 भा.द.सं. का अपराध दर्ज। ------000------ ➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संजोग मिंज उम्र 36 साल निवासी दारूपीसा चौकी दोकड़ा ने दिनांक 27.04.2024 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम से इसके मित्र छाल निवासी संदीप तिग्गा के माध्यम से कुन्दन कुमार नामक व्यक्ति निवासी ग्राम हवासपुर जिला समस्तीपुर (बिहार) से बातचीत कर संपर्क हुआ था। कुन्दन कुमार द्वारा प्रार्थी को कनाडियन एयरलाईन में फूड पैकिंग का जाॅब दिलाने का आश्वासन दिया था, उसके द्वारा प्रोसेसिंग फीस, वीजा, फ्लाईट टिकट के नाम से गूगल-पे, योनो बैंकिंग के माध्यम से दिनांक 10.12.2023 से 15.02.2024 तक अलग-अलग दिवस कुल रू....

कुन्दन कुमार ने कनाडियन एयरलाईन में फूड पैकिंग जाॅब का ऑफर देकर प्रोसेसिंग शुल्क, वीजा एवं फ्लाईट टिकट के नाम पर र.....

एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि `पहले देश मे राजाओं महाराजाओं का राज था जिसको चाहते थे उनकी जम...
02/05/2024

एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि `पहले देश मे राजाओं महाराजाओं का राज था जिसको चाहते थे उनकी जमीन ले जाते थे ` राहुल गांधी के इस बयान से विवादित स्थित निर्मित हो गई है छत्तीसगढ़ प्रदेश के जशपुर राजपरिवार के कद्दावर नेता प्रदेश मंत्री और घरवापसी महाअभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भारी नाराजगी जाहिर की है । नाराज प्रबल प्रताप ने राहुल गांधी के उस बयानबाजी की कड़ी निंदा करते हुए एक वीडियो जारी करते हुए कहा है …...

एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि `पहले देश मे राजाओं महाराजाओं का राज था जिसको चाहते थे उनक...

जशपुर : 1 मई को जशपुर के पण्डरापाठ (चुन्दापाठ) में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्र...
02/05/2024

जशपुर : 1 मई को जशपुर के पण्डरापाठ (चुन्दापाठ) में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह चुनाव देश की तकदीर बदलेगा। नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का यह चुनाव है। मोदी जी गरीब के बेटे हैं। गरीब का दर्द गरीब ही समझ सकता है। वह 140 करोड़ भारतीयों की चिंता करते हैं। एक तरफ पिकनिक मनाने वाले कांग्रेस के युवराज हैं दूसरी ओर पीएम मोदी हैं जो 24 घंटे में 18 घंटा वह काम करते हैं। पिछले दस साल से देश में गरीबों को घर, गैस सिलेंडर, हर घर साफ पानी, शौचालय और जनधन खाता खोलने का काम किया गया है। पांच साल तक प्रदेश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की योजनाओं को रोकने का काम किया, सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया। मोदी जी के कार्यकाल में दो विधान दो निशान वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि 7 मई को तीसरे चरण के चुनाव में रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजना है। श्री साय ने कहा कि मोदी जी भी कह चुके हैं कि दस साल तो ट्रेलर था, पिक्चर तो अभी बाकी है। इसलिए आप भाजपा को वोट देकर मोदी जी को मजबूत बनाएं, जिससे वह देश को आगे लेकर जा सकें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस की कार्यशैली है। उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री साय ने कहा कि सरगुजा की सभी 14 सीट पर जिस तरह विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीताया है वैसे ही लोकसभा में कांग्रेस को सबक सीखाना है।...

जशपुर : 1 मई को जशपुर के पण्डरापाठ (चुन्दापाठ) में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यम...

सक्ती। नवीन जिला सक्ती के अकलसरा व खम्हरिया में चल रहे डोलोमाइट के अवैध उत्खनन को लेकर हुए शिकायत को अब 15 दिन से भी ज्य...
02/05/2024

सक्ती। नवीन जिला सक्ती के अकलसरा व खम्हरिया में चल रहे डोलोमाइट के अवैध उत्खनन को लेकर हुए शिकायत को अब 15 दिन से भी ज्यादा समय बीत चुका हैं। सक्ती कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी से लिखित शिकायत के बाद भी डोलोमाइट के अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पाना राज्य सरकार समेत आमजन के लिए चिंता का विषय है। खदान संचालकों के अवैध डोलोमाइट उत्खनन से एक ओर जहां आसन प्रशासन को करोड़ रुपए के राजस्व की हानि हो रही है वहीं दूसरी और डोलोमाइट के परिवहन में लगे हाईवा वाहन के निरंतर चलने से गांव के सड़क की दशा बिगड़ने लगी है नतीजन ग्रामवासी खासे परेशान है। बहुमूल्य डोलोमाइट के अवैध उत्खनन की लिखित शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन व खनिज विभाग का निष्क्रिय व गैरजिम्मेदाराना रवैया अनेकों सवालों को जन्म दे रहा है, ऐसा प्रतीत हो रहा मानो चंदा चढ़ावा रूपी प्रसाद ने सबको धृतराष्ट्र बना दिया हो। जन शिकायत पर तत्काल कार्रवाई का दावा करने वाला सक्ती जिला प्रशासन आज बेसकीमती डोलोमाइट के अवैध उत्खनन की शिकायत पर चुप्पी साधे बैठा है। शिकायत के बाद कार्रवाई तो दूर खम्हरिया और अकलसरा में डोलोमाइट का अवैध उत्खनन निरंतर जारी है, ऐसा लग रहा मानो खनिज विभाग एवं जिला प्रशासन के संरक्षण में डोलोमाइट के अवैध उत्खनन का कारोबार चल रहा है। जानकारी के अनुसार अकलसरा और खम्हरिया में हो रहे डोलोमाइट के अवैध उत्खनन की नियमतः जांच व करवाई की जाए तो खम्हरिया के खदान संचालक मनीष सिंह बनाफर और खम्हरिया व अकलसरा के खदान संचालक प्रतिश कुमार गोयल को करोड़ों की पेनल्टी तय है जिससे शासन प्रशासन को भारी भरकम राजस्व प्राप्त होगा। …...

सक्ती। नवीन जिला सक्ती के अकलसरा व खम्हरिया में चल रहे डोलोमाइट के अवैध उत्खनन को लेकर हुए शिकायत को अब 15 दिन से भी ज...

जशपुरनगर:-भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों की तरह अल्प संख्याको का इस्तेमाल वोट बैंक की तरह करने मे व...
01/05/2024

जशपुरनगर:-भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों की तरह अल्प संख्याको का इस्तेमाल वोट बैंक की तरह करने मे विश्वास नहीं करती. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य अल्प संख्याको के शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन स्तर सुधार कर, उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाना है. ताकि, अल्प संख्यक वर्ग भी भारत को विश्व गुरु बनाने मे अपना योगदान दे सके....

जशपुरनगर:-भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों की तरह अल्प संख्याको का इस्तेमाल वोट बैंक की तरह कर....

घटना में 02 बालिग एवं 02 नाबालिग सम्मिलित, अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त,⏺️ अभियुक्तगणों के विरूद्ध अप.क...
29/04/2024

घटना में 02 बालिग एवं 02 नाबालिग सम्मिलित, अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त,⏺️ अभियुक्तगणों के विरूद्ध अप.क्र. 32/2024 धारा 363, 366(क), 376(डी), 342, 368 भा.द.सं. एवं 5, 6 पाॅक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध, -----00----- ➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जशपुर जिले के थाने में एक ग्राम की 34 प्रार्थिया ने दिनांक 28.04.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.04.2024 के दोपहर में यह अपनी 14 वर्षीय पुत्री को अपने खेत-बाड़ी में लगे फसल को देख-रेख करने हेतु भेजी थी, जो शाम-रात तक वापस नहीं आई। उसकी पुत्री दिनांक 19.04.2024 को प्रातः में वापस घर आई और गुमशुम रहने एवं स्वास्थ्य खराब रहने पर प्रार्थिया द्वारा पूछताछ करने पर बताई कि दिनांक 17.04.2024 को उक्त खेत बाड़ी के पास 03 व्यक्ति एक मोटर सायकल में आये और बहला-फुसलाकर जबरदस्ती साथ में बैठाकर दूसरे गांव में ले जाकर रात्रि में एक घर-कमरा में रखे, उन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया, शेष अन्य 02 व्यक्ति कमरा के बाहर पहरा दे रहे थे। दिनांक 18.04.2024 को भी दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति उक्त नाबालिग बालिका को अपने साथ में रखा था, रात्रि करीबन 12-01 बजे वह व्यक्ति अपने साथी के साथ मोटर सायकल में पीड़िता को उसके घर के बाहर पहुंचा दिया एवं वे वहां से चले गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध धारा 363, 366(क), 376(डी), 342, 368 भा.द.सं....

घटना में 02 बालिग एवं 02 नाबालिग सम्मिलित, अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त,⏺️ अभियुक्तगणों के विरूद्ध .....

जशपुरनगर:- सोशल मीडिया के दौर में लगातार चाईल्ड पोर्नोग्राॅफी (possession, manufacture distribution) के मामले सामने आ रह...
29/04/2024

जशपुरनगर:- सोशल मीडिया के दौर में लगातार चाईल्ड पोर्नोग्राॅफी (possession, manufacture distribution) के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से सिटी कोतवाली जशपुर को गत दिवस प्राप्त हुये साइबर टीप लाईन मामले की जाॅंच सिटी कोतवाली जशपुर के विवेचक द्वारा की जाकर प्रकरण के *आरोपी शिवम राम उम्र 20 साल निवासी डोड़काचौरा* को उनके निवास से दिनांक 29.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। …...

जशपुरनगर:- सोशल मीडिया के दौर में लगातार चाईल्ड पोर्नोग्राॅफी (possession, manufacture distribution) के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस मुख्य...

जशपुरनगर:- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गय...
29/04/2024

जशपुरनगर:- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बी. डी. पटेल के पहल से विगत दिवस 25 अप्रैल 2024 को महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड हेल्प लाईन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त टास्क फोर्स को बाल विवाह होने की सूचना मिलने पर जशपुर के ग्राम-बड़ाबनई में एक बालिका का बाल विवाह रोका गया।...

जशपुरनगर:- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु टास्क फोर्स का गठन कि....

जशपुरनगर:- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सुचारू रूप से संचालन किए जाने हेतु बगीचा विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी श्री मनी...
29/04/2024

जशपुरनगर:- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सुचारू रूप से संचालन किए जाने हेतु बगीचा विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी श्री मनी राम यादव को उनके अधीनस्थ कार्यालयों के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का पीपीईएस साफ्टवेयर में डाटा एंट्री कराये जाने का कार्य सौंपा गया था। किन्तु उनके द्वारा अधीनस्थ कार्यालय-स्कूलों में पदस्थ 57 अधिकारी-कर्मचारियों का पीपीईएस साफ्टवेयर में डाटा एंट्री का कार्य नहीं किया गया है। जिससे निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ है। …...

जशपुरनगर:- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सुचारू रूप से संचालन किए जाने हेतु बगीचा विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी श्री...

जशपुरनगर :- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से न लेते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश-निर...
29/04/2024

जशपुरनगर :- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से न लेते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का अवहेलना कर उच्चाधिकारियों के कार्यालय में मादक पेय पदार्थ सेवन कर उपस्थित होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड जशपुर के मानचित्रकार श्री अमृत एक्का को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। विदित हो कि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्र.- 12 जशपुर के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदान दल में नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण दिनांक 08 अप्रैल 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक महारानी लक्ष्मीबाई शा....

जशपुरनगर :- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से न लेते हुए उच्चाधिकारियों के आद.....

जशपुरनगर :- जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत भी विभिन्न...
29/04/2024

जशपुरनगर :- जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत भी विभिन्न गतिविधियां जारी है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों, युवाओं सहित जिले के अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। “घर आजा संगी” अभियान के तहत विकासखंड कांसाबेल, पत्थलगांव, दुलदुला,कुनकुरी, मनोरा एवं बगीचा विकासखंड प्रवासियों और पलायन करता परिवार के सदस्यों से फोन से बातचीत की गई और मतदान दिवस में भाग लेने हेतु उन्हें सूचित एवं आमंत्रण किया गया । बगीचा विकासखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ष्बिहानष् की दीदियों द्वारा विशेष कॉल सेंटर बनाकर अबतक 116 प्रवासियों से संपर्क साधा गया, फोन कॉल के माध्यम से उन्हें 7 मई मतदान दिवस होने की सूचना दी गई एवं मतदान में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी विकासखंड के ग्रामीण और आदिवासी इलाके के हाट- बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान सतत रूप से चलाया जा रहा है।...

जशपुरनगर :- जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत भी विभ...

जशपुरनगर: 1 मई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,जशपुर विधानसभा क्षेत्र के पंडरापाठ में चुनावी सभा लेगें। मुख्यमंत्री की इस स...
28/04/2024

जशपुरनगर: 1 मई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,जशपुर विधानसभा क्षेत्र के पंडरापाठ में चुनावी सभा लेगें। मुख्यमंत्री की इस सभा की तैयारी के सिलसिले में भाजपा के बिलासपुर संभाग के कलस्टर प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने सन्ना और सोनक्यारी मंडल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में उन्होनें कार्यकर्ताओं को बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 1 मई को पंडरापाठ पहुंच रहें हैं। यहां वे एक चुनाव सभा में शामिल होगें। इस चुनावी सभा को ऐतेहासिक बनाने के लिए,कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए,राय ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,जशपुर के माटीपुत्र है। वे पंडरापाठ की धरती में मुख्यमंत्री बनने के बाद,पहली बार पहुंच हैं। इसलिए,जशपुर के इस लाल का,ऐेतेहासिक स्वागत करना,हम सबका दायित्व है। उन्होनें कहा कि चार माह के छोटे से कार्यकाल में मुख्यमंत्री साय ने किये गए वादों एवं मोदी की गारंटी पूरा करने के साथ ही जशपुर जिले को कृषि महाविद्यालय,पांच नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सौगात दे चुके हैं। बीते चार माह के दौरान,पांच एंबुलेंस,7 मुक्तांजली वाहन का सौगात दे चुके हैं। विष्णुदेव साय सरकार के ये कार्य तो अभी ट्रेलर मात्र है। आने वाले साढ़े 4 साल में जशपुर जिला,छत्तीसगढ़ के अग्रणी शहरों में शामिल होगा। जशपुर के विकास को नई उंचाई पर ले जाने वाले जशपुर के इस बेटे का यह सभा ऐतेहासिक होना चाहिए। उन्होनें,इस चुनावी सभा में अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुटाने और सभा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने पर मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। पदाधिकारियों ने कलस्टर प्रभारी कृष्ण कुमार राय को विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतेहासिक होगा। बैठक को विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने बैठक में उपस्थित सभी शक्तिकेन्द्र के प्रभारी एवं बूथ के अध्यक्षों से पूर्व में दिए गए कार्यो की समीक्षा की और आगे किये जाने कार्यों को विस्तार से बताया।...

जशपुरनगर: 1 मई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,जशपुर विधानसभा क्षेत्र के पंडरापाठ में चुनावी सभा लेगें। मुख्यमंत्री...

घरेलू विवाद में भाई को डंडा से मारकर हत्या करने वाले 02 सगे बड़े भाईयों को कुनकुरी पुलिस ने चंद घटों में किया गिरफ्तार,*⏺...
28/04/2024

घरेलू विवाद में भाई को डंडा से मारकर हत्या करने वाले 02 सगे बड़े भाईयों को कुनकुरी पुलिस ने चंद घटों में किया गिरफ्तार,*⏺️ दोनों भाईयों के विरूद्ध थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 65/2024 धारा 302, 34 भा.द.सं. का अपराध दर्ज। ------000------ ➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कोरनेलियुस टोप्पो उम्र 60 वर्ष निवासी रमसमा कजरा थाना नारायणपुर जिला जशपुर (छ.ग.) आज दिनांक 26.04.2024 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे लोग चार भाई है। सबसे बड़ा भाई फिरदियुस टोप्पो परिवार सहित सागर (म0प्र0) में रहता है, मेरे से छोटा संझला भाई रूबेन टोप्पो परिवार सहित रायपुर में रहता है और मेरा सबसे छोटा भाई प्रभात टोप्पो जिला बल पुलिस में रायगढ जिला में आरक्षक के पद पर कार्य करता था। हमेशा शराब पीने का आदी रहने से नौकरी ठीक से नहीं करता था जिससे करीब 3-4 साल पहले नौकरी छोडकर अपने घर हर्राडांड में आकर परिवार साथ रहता था और रोज शराब पीकर घर में अपने पत्नी व बच्चों के साथ लडाई झगडा व मारपीट करता था जिससे उसके पत्नी व बच्चे डर से उनके रिस्तेदार के घर में रात में सोने चले जाते थे। मृतक के व्यवहार से उसके परिवार के लोग काफी परेशान थे। दिनांक 25.04.2024 के प्रातः करीब 07 बजे प्रार्थी और इसकी छोटी बहु किराये के गाडी में एक रिष्तेदार के दफन कार्यक्रम में शामिल होने पत्थलगांव बीटीआई चौक के पास गये थे, वहां पर प्रार्थी का संझला भाई रुबेन टोप्पो भी रायपुर से आया था। दफन-कफन करने के बाद रूबेन टोप्पो को साथ लेकर प्रार्थी लोग पत्थलगांव से अपने छोटा भाई प्रभात टोप्पो के घर हर्राडांड रात करीब 08ः30 बजे पहुंचे तो इसका बड़ा भाई फिरदियुस टोप्पो पहले से प्रभात टोप्पो के घर में आकर रुका था। हर्राडांड़ पहुंचने के लगभग 5-10 मिनट के बाद प्रार्थी का छोटा भाई प्रभात टोप्पो नशे के हालत में घर आया, उसी दौरान प्रार्थी का बड़ा भाई फिरदियुस टोप्पो और संझला भाई रुबेन टोप्पो दोनों मिलकर प्रभात टोप्पो को हमेशा दारू पीकर घर में तमाशा करते हो कहकर डांट-डपट किये, तब प्रभात टोप्पो उनसे अमर्यादित व्यवहार करते हुये मैं पुलिस वाला हूँ मेरे घर में आकर मुझे डांट रहे हो तुम दोनों को अंदर करवा दूंगा कहकर धक्का-मुक्की करने लगा जिससे विवाद बढ़ गया तो फिरदियुस टोप्पो और रूबेन टोप्पो दोनों मिलकर डंडा से प्रभात टोप्पो को उसके घर के सामने आंगन में रात करीब 9.00 बजे मारपीट करने लगे। प्रार्थी एवं उसकी छोटी बहुरिया मारपीट मत करो कहकर बीच-बचाव करने का प्रयास किये किंतु नहीं माने और डंडा से मारपीट करते रहे। डंडा से मारपीट करने के कारण शरीर में दर्द होने से रात में प्रभात टोप्पो पीड़ा से आवाज कर रहा था, बहु ने उसे तेल लगाकर मालिश की किंतु उसका दर्द ठीक नहीं हुआ और सीना व पेट में गंभीर अंदरूनी चोट लगने से रात में बेहोश हो गया। तब प्रार्थी तथा फिरदियुस टोप्पो एवं रुबेन टोप्पो हम तीनों मिलकर मेरा छोटा भाई प्रभात टोप्पो को जिंदा है कहकर उसे रात में ही बोलेरो गाडी में होलीक्रास अस्पताल कुनकुरी लेकर आये जहां डाक्टर द्वारा चेक करने के बाद प्रभात टोप्पो को मृत बताये। फिरदियुस टोप्पो और रूबेन टोप्पो मिलकर डंडा से मारपीट कर मेरा छोटा भाई प्रभात टोप्पो की हत्या किये हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में नामजद अभियुक्तगण फिरदियुस टोप्पो एवं 2 रुबेन टोप्पो निवासी साकिनान रमसमा कजरा थाना नारायणपुर जिला जशपुर के विरुद्ध धारा 302, 34 भा.द.सं....

घरेलू विवाद में भाई को डंडा से मारकर हत्या करने वाले 02 सगे बड़े भाईयों को कुनकुरी पुलिस ने चंद घटों में किया गिरफ्ता.....

पत्थलगांव- पत्थलगांव के एक स्कूल की महिला प्रिंसिपल के साथ बदतमीजी करने के मामले में पत्थलगांव निवासी हेप्पी भाटिया के ख...
27/04/2024

पत्थलगांव- पत्थलगांव के एक स्कूल की महिला प्रिंसिपल के साथ बदतमीजी करने के मामले में पत्थलगांव निवासी हेप्पी भाटिया के खिलाफ पत्थलगांव पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है बता दे की बीते दिनों हेप्पी भाटिया द्वारा महिला प्रिंसिपल के रिश्ते को लेकर सोशल मिडिया पर टिप्पणी भी की गयी थी जिसके पश्चात महिला प्रिंसिपल ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराया था की हेप्पी बिगत छ सात महीने से स्कूल परिसर में बैठकर महिलाओ को घूरता रहता था और वह जहा भी जाती उसका पीछा कर अश्लील हरकते करता था महिला प्रिंसिपल ने काफी दिन तक हेप्पी भाटिया की हरकते बर्दास्त की लेकिन जब उसकी हरकते दिनोदिन बढती गयी तो एक दिन जब महिला प्रिंसिपल ने इस तरह के गंदे हरकत करने से मना किया तो हेप्पी ने प्रिंसिपल को जान से मारने की धमकी देते हुवे अपने नजदीक बुलाकर छेड़छाडी कर बदतमीजी करने लगा, डरी सहमी प्रिंसिपल ने अपने परिवार को पुरे मामले से अवगत कराते हुवे सलाह कर आख़िरकार पुलिस के समक्ष शिकायत किया गया, जानकारी के अनुसार, हैप्पी भाटिया महिला प्रिंसिपल के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्प्णी करने के साथ-साथ उनके खिलाफ पर्चा भी फेंका था....

पत्थलगांव- पत्थलगांव के एक स्कूल की महिला प्रिंसिपल के साथ बदतमीजी करने के मामले में पत्थलगांव निवासी हेप्पी भाट.....

जशपुर सन्ना: जशपुर के सन्ना में गुरुवार को हाथियों का आतंक एक बार से देखने को मिला यहां हाथियों ने ग्राम लोरो के एक किसा...
25/04/2024

जशपुर सन्ना: जशपुर के सन्ना में गुरुवार को हाथियों का आतंक एक बार से देखने को मिला यहां हाथियों ने ग्राम लोरो के एक किसान के घर को तोड़कर वहां बाड़ी में लगे केले के पौधे को रौंद डाला है । इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार 3 हाथियों का दल गुरुवार शाम लगभग 8 बजे बगीचा के ग्राम लोरो चटकपुर पहुंचा और वहां स्व मुंशी गयार के घर को तोड़कर बाड़ी में लगे केले के पौधे को नुकसान पहुंचाया है …...

जशपुर सन्ना: जशपुर के सन्ना में गुरुवार को हाथियों का आतंक एक बार से देखने को मिला यहां हाथियों ने ग्राम लोरो के एक .....

जशपुरनगर :- बगीचा एसडीएम ओंकार यादव ने बगीचा , सन्ना के सेक्टर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी लो...
25/04/2024

जशपुरनगर :- बगीचा एसडीएम ओंकार यादव ने बगीचा , सन्ना के सेक्टर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में जानकारी ली तथा सभी सेक्टर अधिकारियों को व्हाटसअप ग्रुप बनाने हेतु निर्देश दिए जिसमें पटवारी, सचिव, बी.एल.ओ., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, कोटवार, पटेल शामिल होंगे। बैठक में सेक्टर अधिकारियों को पाठ क्षेत्र में समस्याओं के बारे में अवगत कराया । उनके समस्याओं को निराकरण हेतु उन्होंने रिजर्व सेक्टर अधिकारी को सहयोग के रूप में कार्य किए जाने हेतु निर्देश दिए।मतदान केन्द्रों में मतदाता पर्ची के वितरण शत् प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए गए और मतदाता पर्ची वितरण की पावती बी.एल.ओ....

जशपुरनगर :- बगीचा एसडीएम ओंकार यादव ने बगीचा , सन्ना के सेक्टर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगा....

Because they think these women are beautiful and have powerful household norms some men are interested in finding a part...
25/04/2024

Because they think these women are beautiful and have powerful household norms some men are interested in finding a partner abroad. These women are incredibly devoted and faithful to their husbands, in fact. Nevertheless, numerous guys are unsure of how to go look at here about finding a international bride. They worry that it will be too complicated or costly....

Because they think these women are beautiful and have powerful household norms https://lovemailorderbride.com/slavic/slovakian/, some men are interested in finding a partner abroad. These women are incredibly devoted and faithful to their husbands, in fact.Nevertheless, numerous guys are unsure of h...

जशपुरनगर 24 अप्रैल 2024/कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने अधीनस्थ कार्यालय और स्कूलों में पदस्थ 123 कर्मचारियों का पीपीईएस सॉफ्टव...
24/04/2024

जशपुरनगर 24 अप्रैल 2024/कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने अधीनस्थ कार्यालय और स्कूलों में पदस्थ 123 कर्मचारियों का पीपीईएस सॉफ्टवेयर डाटा एंट्री का कार्य नहीं कराए जाने के से लोकसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता के कारण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव धनी राम भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। विदित हो कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सुचारू रूप से संचालन किये जाने हेतु श्री धनी राम भगत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव को अपने कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों के समस्त कर्मचारियों पीपीईएस सॉफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री कराये जाने का कार्य सौंपा गया था। किन्तु इनके द्वारा अपने कार्यालय के कर्मचारी जैसे श्री उदे राम राठिया, भृत्य का पीपीईएस सॉफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री नहीं कराया जाकर डाटा फाइनलाइज कर दिया गया। इसी क्रम में इनके अधीनस्थ कार्यालय-स्कूलों में पदस्थ 123 कर्मचारियों का डाटा एन्ट्री का कार्य नहीं कराया गया है। न ही इनके द्वारा संवीक्षा की गई। जिससे निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ है। जिस संबंध में श्री भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसका जवाब श्री भगत द्वारा 12 अप्रैल 2024 को प्रस्तुत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बताया गया कि 12 अप्रैल 2024 को लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से सेवानिवृत्त-मृत्यु हितलाभ का भुगतान देयक विवरण अवलोकन उपरान्त वापस आते समय कार दुर्घटना होने के कारण स्वयं एवं कार्यालय के 03 अन्य लिपिक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिस कारण पीपीईएस सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री हेतु शेष 123 कर्मचारियों संवीक्षा नहीं किया जा सका...

जशपुरनगर 24 अप्रैल 2024/कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने अधीनस्थ कार्यालय और स्कूलों में पदस्थ 123 कर्मचारियों का पीपीईएस सॉफ्.....

जशपुरनगर।  बुधवार को पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर संभाग कलस्टर के प्रभारी अमर अग्रवाल जशपुर पहुंचे। यह...
24/04/2024

जशपुरनगर। बुधवार को पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर संभाग कलस्टर के प्रभारी अमर अग्रवाल जशपुर पहुंचे। यहां,उन्होनें बगीचा के यादव भवन में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के तीनो विधानसभाओं की कोर कमेटियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ली। अमर अग्रवाल,अंबिकापुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा में शामिल हो कर,वापस बिलासपुर लौटने के क्रम में जशपुर पहुंचे थे। इस बैठक में बिलासपुर संभाग कलस्टर के सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय,लोकसभा प्रभारी प्रबोध मिंज,पत्थलगांव की विधायक गोमती साय, लोकसभा सह संयोजक विजय अग्रवाल, जशपुर की विधायक रायमुनि भगत,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रियवंदा सिंह जूदेव भी शामिल थे। समीक्षा बैठक में कलस्टर प्रभारी ने जिले की तीनों विधानसभा सीट जशपुर,कुनकुरी और पत्थलगांव में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही गतिविधियों की पदाधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान होने मतदाताओं तक पहुंचने के लिए पार्टी द्वारा निर्धारित कार्ययोजना चाय पर चर्चा,महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का अभिनंदन,मतदाता पर्ची वितरण के आयोजन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होनें जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को जिन मंडलों में इस कार्य योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पाया है,वहां,नए सिरे से तिथि निर्धारित कर,कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक को लोकसभा के सह संयोजक विजय अग्रवाल,लोक सभा प्रभारी प्रबोध मिंज ने भी संबोधित किया। कलस्टर सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने अमर अग्रवाल को बताया कि जशपुर के तीनो विधानसभाओं में कार्यकर्ता,पूरे समर्पण से प्रचार में जुटे हुए है। झंडा बैनर लगाने के साथ नुक्कड़ सभा,चाय पर चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर से इसकी मानिटरिंग के साथ आवश्यक सहायता भी उपलब्ध कराया जा रहा है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अमर अग्रवाल ने विधायक गोमती साय,रायमुनि भगत और प्रियवंदा सिंह से भी चर्चा की। इन्होनें,कलस्टर प्रभारी को आश्वस्त किया कि जशपुर जिले की तीनो विधानसभा सीटो से पार्टी को ऐतेहासिक बढत दिला कर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करेगें।...

जशपुरनगर। बुधवार को पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर संभाग कलस्टर के प्रभारी अमर अग्रवाल जशपुर पहु...

अभियुक्त के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज,------000------        ...
22/04/2024

अभियुक्त के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज,------000------ ➡️प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कोतबा क्षेत्र निवासी मृतिका के पिता ने दिनांक 27.03.2024 को चैकी में सूचना दिया कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष दिनांक 20.03.2024 को अपने घर से कहीं चली गई थी, काफी पता-तलाश करने पर उसका शव घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल के किनारे स्थित रहड़ बाड़ी में मिला। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर मर्ग जाॅंच कार्यवाही उपरांत शव की पी.एम....

अभियुक्त के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज,------000------ ➡️प्रकरण का संक्षिप्त...

जशपुर :- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के गृह जिला जशपुर के पुलिस थाना पत्थलगाँव के ग्राम खारढोढ़ी निवासी एक आदिवासी युवती के सा...
20/04/2024

जशपुर :- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के गृह जिला जशपुर के पुलिस थाना पत्थलगाँव के ग्राम खारढोढ़ी निवासी एक आदिवासी युवती के साथ पिछले वर्ष माह अगस्त 2023 में छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के पुलिस थाना अभनपुर के अंतर्गत करीब तीन आरोपियों के द्वारा सामुहिक दुष्कर्म कि घटना को अंजाम दिया गया था । जिसके संबन्ध में पीड़िता ने कई बार इधर से उधर चक्कार लगाती रही । लेकिन कही पर भी कार्यवाही नही होने पर उन्होंने लिखित शिकायत पत्र के रूप में पुलिस विभाग के आला अफसरों को अपनी आप बीती बताई । जिसके बाद किसी ने उसे छत्तीसगढ़ के संवेदनसील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास जाने का सलाह दिये । …...

जशपुर :- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के गृह जिला जशपुर के पुलिस थाना पत्थलगाँव के ग्राम खारढोढ़ी निवासी एक आदिवासी युवत....

जशपुरनगर :-लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जशपुर जिले के...
19/04/2024

जशपुरनगर :-लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जशपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को आज जिला पंचायत सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर डी. आर. राठिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर अधिकारियों की भूमिका को विस्तार से बताया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित कार्यों का बोध कराया गया। जिले में 116 सेक्टर अधिकारियों को नामित किया गया है। प्रथम चरण के प्रशिक्षण परीक्षा उपरांत कम अंक लाने वाले एवं अनुपस्थिति सेक्टर अधिकारियों का दुबारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कौशल विकास के सहायक संचालक श्री प्रकाश यादव सहित निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे। …...

जशपुरनगर :-लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जशपुर जिल...

Address

Sanna
Jashpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ibn24news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ibn24news:

Share


Other News & Media Websites in Jashpur

Show All