रतलाम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से की गई जिले वासियों से आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील* *नशे में वाहन चलाने, माहौल खराब करने वालो पर होगी कार्यवाही*
https://youtu.be/-rbxSAq9-qU?si=6NcxdtYAyRitQQ6W
*जावरा शहर पुलिस थाना के नए थाना प्रभारी*
*जितेन्द्रपाल सिंह जादौन*
(TI MP Police)
👉 *ये फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी हैं*
👉 *इनके पिता भी पुलिस में रहे*
👉 *स्पेशल आर्म फोर्स में भी काम कर चुके हैं*
👉 *जावरा में अपराधियों पर लगाम कस रहे*
*देखे वीडियो संवाद उमेश शर्मा के साथ*
Clik link
Uj Tv
नामली में बिना रैलिंग की पुलिया से बुलेट गिरी
जावरा क्षेत्र के गांव आकतवासा में धधकते अंगारों से निकले श्रद्धालु
हसनपालिया समीपस्थ ग्राम आकतवासा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री राम जानकी शीतला माता मंदिर पर चूल का आयोजन किया गया जिसमें धधकते हुए अंगारों पर चलकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों सहित लगभग 200 श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा प्रकट की मंदिर के पुजारी राजेश दास बैरागी और व्यवस्थापक पंडित गोपाल जोशी ने बताया की चूल चलने की परंपरा लगभग 200 साल से भी ज्यादा पुरानी है बताते हैं कि धधकते अंगारों पर चलने पर बाहरी हवाओं और प्रेत आत्माओं से छुटकारा मिलता है इस अवसर पर भगवान श्री राम और शीतला माता की महा आरती और प्रसादी वितरण की गई
जावरा शहर पुलिस का होली समारोह
जावरा रतलाम फोरलेन पर नामली के पास लाश मिलने वाले मर्डर का खुलासा
पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने कंट्रोल रुम पर
आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस को मिली इस सफलता
की विस्तार से जानकारी दी। श्री लोढा ने बताया कि
विगत 21 मार्च को फोरलेन पर काण्डरवासा फन्टे के पास दो युवकों के शव पाए गए थे। मृतकों की शिनाख्त केशव पिता विष्णुलाल गूर्जर 29 नि. ग्राम सेमलिया थाना नामली और गजेन्द्र पिता पूनमचन्द डोडिया जाति नाई 29 वर्ष नि..ग्राम अमलेठा के रुप में हुई थी। घटनास्थल पर की गई जांच, मृतकों के पोस्टमार्टम और कुछ अन्य तथ्यों से यह स्पष्ट हुआ था कि मृतकों की हत्या की गई है और हत्या को छुपाने के उद्देश्य से आरोपियों ने इसे दुर्घटना का रुप देने की कोशिश की थी। मृतकों के परिजनों ने भी इस घटना को दुर्घटना मानने से साफ इंकार कर दिया था और उनका आरोप था कि मृतकों की हत्या की गई है। मृतकों क
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जावरा नगर का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम 24 मार्च 2024 रविवार
जावरा के भीमाखेडी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर मे हनुमानजी का होली पर पिचकारी के साथ विशेष श्रृंगार। ।
जावरा मे प्राचीन श्री मणिभद्र मंदिर की वर्षगाँठ
श्री मणिभद्र मंदिर जीर्णोद्धार की 15वी वर्षगाँठ पर दिनाँक 24 मार्च 2024 रविवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित.
🌹 *झलकियां*🌹
💐 *12.39 बजे शुभ मुहूर्त में पिपली बाजार मंदिर में श्री मणिभद्र देव का विशेष अनुष्ठान*.
💐 *विधी कारक श्री मनीष जी मेहता रियावन वाला*
💐 *संगीत मय प्रभु भक्ति- युवा सिंगर श्री चिराग चोपड़ा म्यूजिकल ग्रुप जावरा*
💐 *प्रतिमा जी की आकर्षक अंगरचना- तखतगढ़ राजस्थान के कलाकारों द्वारा*
💐 *मन्दिर जी मे आकर्षक पुष्प एवं विधुत सजावट*
💐 *दोपहर 3. 30 बजे 56 पकवानों का थाल एवँ सुखड़ी श्री मणिभद्र देव को अर्पण (चढ़ावे द्वारा)*
💐 *दोपहर 4.30 बजे अनुष्ठान की पूर्णाहुति एवं महाआरती (आरती का चढ़ावा बोला जावेगा)*
💐 *संध्या 4.45 बजे नवकार मंत्र आराधकों का स्वामीवात्सल्य*
मनोज चावला के भाजपा ज्वाईन करते ही नामली में कांग्रेसियों ने होर्डिग्स में मनोज चावला के मूह पर कालिक पोती
कांग्रेस नेता मनोज चावला और प्रमोद गुगालिया को CM ने भाजपा ज्वाईन करवाई
जावरा की पटेल कॉलोनी रहवासियों ने मनाया फागोत्सव*
जावरा-अवसर था पटेल कॉलोनी में फाग उत्सव का इस फाग उत्सव में ईश्वर की भक्ति का रंग तो महिलाओं पर चढ़ा ही था साथ ही अवसर था कि देश प्रेम का रंग भी महिलाओं पर चढ़ा इस अवसर पर फाग उत्सव के साथ देश प्रेम के लिए मतदान उत्सव में भी भाग लेने के लिए सभी को शपथ दिलाई गई और इस शपथ में कहा गया कि जैसे ही गालों से उतर कर हृदय पर श्री श्याम का रंग चढ़ा है वैसे ही हर भारतीय की उंगली पर भी मतदान उत्सव का रंग मतदान के दिन उनकी उंगलियों पर दिखाई देना चाहिए इस अवसर पर कालोनी की समस्त मातृशक्ति उपस्थित थीं
जावरा शहर पुलिस ने अवैध हथियारों के सप्लायर को पकडा
प्रदेश मे लगातार अवैध हथियार रखकर चोरी, लुट, स्नैचिंग की घटनाए होने से पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम द्वारा निर्देशित करने पर जावरा पुलिस थाना प्रभारी द्वारा ऐसी घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं भयमुक्त वातावरण जावरा शहर मे बनाने हेतु लगातार क्षेत्र मे मुखबीर लगाये जा रहे थे इसी तारतम्य मे दिनांक 13.03.2024 को थाना जावरा शहर के सउनि. हीरालाल परमार को मुखबीर सुचना मिलने पर फोर्स कि मदद से मच्छी भवन मैदान जावरा से आरोपी शोएब खान व शाजेब खान को पकडा तथा उनके कब्जे से कुल 03 पिस्टल 09 राऊण्ड जप्त किये गये । आरोपीगण जावरा शहर मे कोई बडी घटना मिलकर कारित करने वाले थे जावरा पुलिस द्वारा आरोपीगणो को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :- रतलाम प
जावरा में पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च
श्री मारवाडी स्वर्णकार समाज जावरा द्वारा सोमवारिया स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर पर श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। कथा व्यास पंडित हेमंतजी व्यास द्वारा श्रीराम कथा का वाचन किया जा रहा। बडी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं।
विश्व गौरेया दिवस 20 मार्च 2024 पर विशेष कविता
सावधान ! आचार संहिता में ये न करें । प्रभावशील होने के साथ ही जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आदर्श शासन संहिता प्रभावशील होने के साथ ही कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा संपूर्ण रतलाम जिले में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों के अनुसार सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक स्थान पर एक समय में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। कोई भी व्यक्ति, समूह, संस्था या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के धारदार या अन्य हथियार आग्नेय शस्त्र, हाकी, डंडा, रॉड इत्यादि लेकर नहीं चलेगा अथवा दुरुपयोग नहीं करेगा और ना ही प्रदर्शन करेगा। किसी भी प्रकार के उत्सव तथा समारोह में हवाई फायर वर्जित रहेंगे। इसी प्रकार कोई भी व्यक्ति समूह संस्
रतलाम के महू रोड की घटना। चलती बाइक में लगी थी आग