JAORA TV

JAORA TV news & interview

https://youtu.be/K3bWsZ0COQQ?si=-G4yA0A_lqyDZ0Um
29/03/2024

https://youtu.be/K3bWsZ0COQQ?si=-G4yA0A_lqyDZ0Um

*रतलाम पुलिस सोशल मीडिया हेल्पलाइन नंबर - 7049127800**//रतलाम पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार कराने वालो एवं समाजिक बहिष्क...

29/03/2024

जावरा में धूमधाम से मनेगी महावीर जयंती
जावरा-प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 21 अप्रैल को जावरा में महावीर जयंती चार दिवसीय आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी उक्त निर्णय श्री संयुक्त जैन महावीर जयंती उत्सव समिति की श्री ओसवाल जैन पंचायती नोहरा पिपली बाजार में आयोजित समिति की बैठक में लिया गया।
उपरोक्त जानकारी समिति के महासचिव अभय कोठारी ने देते हुए बताया कि 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चार दिवसीय आयोजनों के साथ भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव समग्र जैन श्री संघ, सभी जैन सोशल ग्रुप एवं सभी महिला मंडलों के द्वारा श्री संयुक्त जैन महावीर जयंती उत्सव समिति के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री ओसवाल जैन पंचायती नोहरा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री नागिन चंद जी सकलेचा ने करते हुए पिछले वर्ष हुए आयोजनों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष श्री कैलाश बारोट ने पिछले वर्ष 2023 के आयोजन का 1,85,000 आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया जिसे स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष श्री धर्मचंद चपडोद, चंद्र प्रकाश ओस्तवाल ,संरक्षक मदनलाल धड़ीवाल ,विजय ओरा ,पुखराज पटवा सुभाष टुकडिया , श्री संघ अध्यक्ष विजय आचलिया, अभय सुराणा,अनिल पावेचा, ललित भंडारी, चित्रा ओस्तवाल,प्रमिला धारीवाल, आभा ठोरा, रेखा सुराणा ,मीनाक्षी पगारिया, शिखर धारीवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।बैठक मेंशेखर नाहर, श्री सुभाष डूंगरवाल, बसंतीलाल चपड़ोद, संदीप रांका ,संजय तलेसरा ,पदमा गंगवाल, पूजा गंगवाल ,प्रियंका जैन, आभा काठेड ,सुनीता रूनवाल, सपना सिसोदिया ,आभा जैन,आस्था पगारिया ,मीनाक्षी पगारिया, अतुल मेहता ,वीरे्द्र सेठिया, ऋषभ पटवा, मनीष धारीवाल , पंकज कांठेड़ ,रवि दुग्गड,कमल जैन यति, संजय मेहता,राजकुमार मारवाड़ी ,पारस सकलेचा, राहुल भंडारी, करिश्मा भंडारी ,सुप्रिया लुहाडिया ,शशि तलेसरा,महिमा तातेड, दिया श्री श्रीमाल आदि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन महासचिव अभय कोठारी एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष विजय ओरा ने किया।

28/03/2024

रतलाम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से की गई जिले वासियों से आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील* *नशे में वाहन चलाने, माहौल खराब करने वालो पर होगी कार्यवाही*

28/03/2024

https://youtu.be/-rbxSAq9-qU?si=6NcxdtYAyRitQQ6W

*जावरा शहर पुलिस थाना के नए थाना प्रभारी*

*जितेन्द्रपाल सिंह जादौन*
(TI MP Police)

👉 *ये फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी हैं*
👉 *इनके पिता भी पुलिस में रहे*
👉 *स्पेशल आर्म फोर्स में भी काम कर चुके हैं*
👉 *जावरा में अपराधियों पर लगाम कस रहे*

*देखे वीडियो संवाद उमेश शर्मा के साथ*

Clik link
Uj Tv

https://youtu.be/-rbxSAq9-qU?si=6NcxdtYAyRitQQ6Wजावरा शहर पुलिस थाना के नए थाना प्रभारी *जितेन्द्रपाल सिंह जादौन*(TI MP ...
28/03/2024

https://youtu.be/-rbxSAq9-qU?si=6NcxdtYAyRitQQ6W

जावरा शहर पुलिस थाना के नए थाना प्रभारी

*जितेन्द्रपाल सिंह जादौन*
(TI MP Police)

👉 *ये फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी हैं*
👉 *इनके पिता भी पुलिस में रहे*
👉 *स्पेशल आर्म फोर्स में भी काम कर चुके हैं*
👉 *जावरा में अपराधियों पर लगाम कस रहे*

*देखे वीडियो संवाद उमेश शर्मा के साथ*

Clik link
Uj Tv

जावरा शहर पुलिस थाना में नए थाना प्रभारी जितेन्द्र पाल सिंह जादौन ने २ सप्ताह पहले ही ज्वाइन किया हैं। आने के बाद उ....

27/03/2024

नामली में बिना रैलिंग की पुलिया से बुलेट गिरी

26/03/2024

जावरा क्षेत्र के गांव आकतवासा में धधकते अंगारों से निकले श्रद्धालु
हसनपालिया समीपस्थ ग्राम आकतवासा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री राम जानकी शीतला माता मंदिर पर चूल का आयोजन किया गया जिसमें धधकते हुए अंगारों पर चलकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों सहित लगभग 200 श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा प्रकट की मंदिर के पुजारी राजेश दास बैरागी और व्यवस्थापक पंडित गोपाल जोशी ने बताया की चूल चलने की परंपरा लगभग 200 साल से भी ज्यादा पुरानी है बताते हैं कि धधकते अंगारों पर चलने पर बाहरी हवाओं और प्रेत आत्माओं से छुटकारा मिलता है इस अवसर पर भगवान श्री राम और शीतला माता की महा आरती और प्रसादी वितरण की गई

26/03/2024

जावरा शहर पुलिस का होली समारोह

26/03/2024

जावरा रतलाम फोरलेन पर नामली के पास लाश मिलने वाले मर्डर का खुलासा
पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने कंट्रोल रुम पर
आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस को मिली इस सफलता
की विस्तार से जानकारी दी। श्री लोढा ने बताया कि
विगत 21 मार्च को फोरलेन पर काण्डरवासा फन्टे के पास दो युवकों के शव पाए गए थे। मृतकों की शिनाख्त केशव पिता विष्णुलाल गूर्जर 29 नि. ग्राम सेमलिया थाना नामली और गजेन्द्र पिता पूनमचन्द डोडिया जाति नाई 29 वर्ष नि..ग्राम अमलेठा के रुप में हुई थी। घटनास्थल पर की गई जांच, मृतकों के पोस्टमार्टम और कुछ अन्य तथ्यों से यह स्पष्ट हुआ था कि मृतकों की हत्या की गई है और हत्या को छुपाने के उद्देश्य से आरोपियों ने इसे दुर्घटना का रुप देने की कोशिश की थी। मृतकों के परिजनों ने भी इस घटना को दुर्घटना मानने से साफ इंकार कर दिया था और उनका आरोप था कि मृतकों की हत्या की गई है। मृतकों के परिजनों ने फोरलेन पर चक्काजाम भी किया था।
एसपी श्री लोढा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस ने इस मामले में हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की। मामले के पर्दाफाश के लिए एसपी के द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर जांच को आगे बढाया गया। घटना के सारे पहलुओं की जांच, घटना से जुडे परिस्थितिजन्य साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को पता चला कि आपसी रंजिश के चलते सूर्यपाल सिंह, कान्हा जाट, राहूल जाट, ध्रुव जाट, बबलू गूर्जर, सौरभ मराठा, राजाराम चौधरी और इनके 13 अन्य साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से साजिश रचकर हत्या को अंजाम दिया है। एसपी ने बताया कि मृतक केशरिया ग्रुप के सदस्य थे जबकि हमलावर विश्वास ग्रुप के सदस्य थे। इन दोनो ग्रुपो में दो साल से आपसी संघर्ष चल रहा था।
विश्वास ग्रुप के सूर्यपाल सिंह और कान्हा जाट आदि ने केशव गूर्जर और गजेन्द्र सिंह डोडीया की रेकी की और बांगरोद से नेगडदा के कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल से जा रहे दोनो केशव और गजेन्द्र को चार पहिया वाहन से टक्कर मारी। चार पहिया वाहन की टक्कर से जब वे गिर गए तो आरोपियों ने हाकी स्टिक, फावडा, और गेती
जैसे हथियारों से उनके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की। उन्हे तब तक मारा गया, जब तक कि उन्होने दम नहीं तोड दिया।

24/03/2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जावरा नगर का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम 24 मार्च 2024 रविवार

24/03/2024

जावरा मे बुराई पर अच्छाई के प्रतीक होलिका दहन व रंगोत्सव पर्व पर पहाड़िया रोड कॉर्नर पर प्रजा आर्ट्स जावरा द्वारा सजाई होली।

24/03/2024

जावरा के भीमाखेडी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर मे हनुमानजी का होली पर पिचकारी के साथ विशेष श्रृंगार। ।

24/03/2024

जावरा मे प्राचीन श्री मणिभद्र मंदिर की वर्षगाँठ
श्री मणिभद्र मंदिर जीर्णोद्धार की 15वी वर्षगाँठ पर दिनाँक 24 मार्च 2024 रविवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित.
🌹 *झलकियां*🌹
💐 *12.39 बजे शुभ मुहूर्त में पिपली बाजार मंदिर में श्री मणिभद्र देव का विशेष अनुष्ठान*.
💐 *विधी कारक श्री मनीष जी मेहता रियावन वाला*
💐 *संगीत मय प्रभु भक्ति- युवा सिंगर श्री चिराग चोपड़ा म्यूजिकल ग्रुप जावरा*
💐 *प्रतिमा जी की आकर्षक अंगरचना- तखतगढ़ राजस्थान के कलाकारों द्वारा*
💐 *मन्दिर जी मे आकर्षक पुष्प एवं विधुत सजावट*
💐 *दोपहर 3. 30 बजे 56 पकवानों का थाल एवँ सुखड़ी श्री मणिभद्र देव को अर्पण (चढ़ावे द्वारा)*
💐 *दोपहर 4.30 बजे अनुष्ठान की पूर्णाहुति एवं महाआरती (आरती का चढ़ावा बोला जावेगा)*
💐 *संध्या 4.45 बजे नवकार मंत्र आराधकों का स्वामीवात्सल्य*

23/03/2024

मनोज चावला के भाजपा ज्वाईन करते ही नामली में कांग्रेसियों ने होर्डिग्स में मनोज चावला के मूह पर कालिक पोती

23/03/2024

कांग्रेस नेता मनोज चावला और प्रमोद गुगालिया को CM ने भाजपा ज्वाईन करवाई

जावरा पुलिस ने पकडे आरोपी
22/03/2024

जावरा पुलिस ने पकडे आरोपी

22/03/2024

जावरा की पटेल कॉलोनी रहवासियों ने मनाया फागोत्सव*
जावरा-अवसर था पटेल कॉलोनी में फाग उत्सव का इस फाग उत्सव में ईश्वर की भक्ति का रंग तो महिलाओं पर चढ़ा ही था साथ ही अवसर था कि देश प्रेम का रंग भी महिलाओं पर चढ़ा इस अवसर पर फाग उत्सव के साथ देश प्रेम के लिए मतदान उत्सव में भी भाग लेने के लिए सभी को शपथ दिलाई गई और इस शपथ में कहा गया कि जैसे ही गालों से उतर कर हृदय पर श्री श्याम का रंग चढ़ा है वैसे ही हर भारतीय की उंगली पर भी मतदान उत्सव का रंग मतदान के दिन उनकी उंगलियों पर दिखाई देना चाहिए इस अवसर पर कालोनी की समस्त मातृशक्ति उपस्थित थीं

20/03/2024

श्री मारवाडी स्वर्णकार समाज जावरा द्वारा सोमवारिया स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर पर श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। कथा व्यास पंडित हेमंतजी व्यास द्वारा श्रीराम कथा का वाचन किया जा रहा। बडी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं।

20/03/2024

विश्व गौरेया दिवस 20 मार्च 2024 पर विशेष कविता

https://youtu.be/FvBBIlWdxrQ?si=GLB6FqmsgiFWGyPF
20/03/2024

https://youtu.be/FvBBIlWdxrQ?si=GLB6FqmsgiFWGyPF

जावरा मंदसौर संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता टिकट मिलने के बाद पहली बार जावरा आए। यहां उन्होंने .....

18/03/2024

सावधान ! आचार संहिता में ये न करें । प्रभावशील होने के साथ ही जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आदर्श शासन संहिता प्रभावशील होने के साथ ही कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा संपूर्ण रतलाम जिले में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों के अनुसार सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक स्थान पर एक समय में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। कोई भी व्यक्ति, समूह, संस्था या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के धारदार या अन्य हथियार आग्नेय शस्त्र, हाकी, डंडा, रॉड इत्यादि लेकर नहीं चलेगा अथवा दुरुपयोग नहीं करेगा और ना ही प्रदर्शन करेगा। किसी भी प्रकार के उत्सव तथा समारोह में हवाई फायर वर्जित रहेंगे। इसी प्रकार कोई भी व्यक्ति समूह संस्था या अन्य सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना किसी भी स्थान पर सभा, धरना, प्रदर्शन, जुलूस, वाहन संधारण रैली आदि का आयोजन नहीं करेगा। शासकीय, अशासकीय स्कूल, मैदान, भवन, शासकीय कार्यालय के परिसर पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

कोई व्यक्ति, संस्था, समूह या अन्य डीजे अथवा बैंड का संचालक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना बैंड, डीजे, ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग नहीं करेगा। प्रत्येक को मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 तथा इस संबंध मेंशासन के अन्य नियमों का पूर्ण पालन करना आवश्यक होगा। कोई व्यक्ति, संस्था, समूह या अन्य कोई भी धरना, जुलूस, प्रदर्शन, सभा या रैली आदि में एसिड, पेट्रोल, केरोसिन आदि ज्वलनशील पदार्थ अपने पास नहीं रखेगा या लेकर नहीं चलेगा या उपयोग नहीं करेगा। किसी भी प्रकार के धरना, जुलूस, प्रदर्शन, सभा या रैली आदि में पटाखे, विस्फोटक सामग्री का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अनुज्ञप्तिधारी को छोड़ कोई भी व्यक्ति बारूद, पटाखों का संग्रहण निर्माण या परिवहन नहीं करेगा।

कोई भी व्यक्ति, संस्था, समूह या अन्य किसी भी स्थान पर किसी भी प्रयोजन हेतु सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना टेंट, पांडाल आदि का स्थाई या अस्थाई निर्माण नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति, समूह, संस्था या अन्य पक्ष किसी भी सड़क, रास्तों, हाईवे आदि पर एकत्रित होकर यातायात में व्यवधान नहीं करेंगे या किसी अन्य प्रकार से कोई रुकावट उत्पन्न नहीं करेंगे तथा किसी व्यक्ति को आने-जाने एवं उसके कार्य करने से नहीं रोकेंगे। कोई भी व्यक्ति, समूह, संस्था या ग्रुप एडमिन या अन्य सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक संसाधन जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, फेसबुक, ईमेल, व्हाट्स एप एवं अन्य प्रकार के संचार साधनों पर किसी दल, धर्म, जाति, संप्रदाय, संस्था, व्यक्ति विरोधी एवं आम लोगों की भावना भड़काने तथा कानूनी व्यवस्था की विपरीत स्थिति निर्मित करने वाले आपत्तिजनक मैसेज, चित्र, कमेंट, बैनर, पोस्टर आदि अपलोड नहीं करेगा। मतदान दिनांक को मतदान केंद्र में तथा मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर एवं इन स्थानों की निर्धारित परिधि में सेल्युलर फोन का उपयोग नहीं किया जा सकेगा और ना ही कोई व्यक्ति सेल्युलर फोन रख सकेगा। कोई भी व्यक्ति किराएदार रखेगा उसकी सूचना तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को देगा। समस्त होटल, लॉज तथा धर्मशाला में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी उस संस्था के मैनेजर, स्वामी द्वारा संबंधित थाना प्रभारी को प्रतिदिन अवगत कराएंगे।
जारी आदेश के संबंध में सक्षम प्राधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, इनमें संपूर्ण जिला सम्मिलित होने की स्थिति में अपर जिला दंडाधिकारी तथा अपने-अपने अनुभाग, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी सक्षम प्राधिकारी रहेंगे। आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। आदेश तत्काल प्रभावशील होकर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रभावशील रहेगा।

16/03/2024

जावरा नगर पालिका में सफाईकर्मी गीताबाई मेहना गुमशुदा हो गई। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाकर खोजबीन शुरू कर दी हैं।

16/03/2024

*मप्र के मुख्यमंत्री मोहन जी यादव, क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राजेन्द्र जी पांडे की अनुकंपा से वार्ड नंबर 9 में विशेष निधि अतिरिक्त कायाकल्प के अंतर्गत माननीय राजू भैया के अथक प्रयासों से 20 लाख के लगभग काशीराम कॉलोनी में सी .सी. रोड निर्माण का शुभारंभ नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा , भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी, नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा ,नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह भाटी, भाजपा नगर मंत्री सुभाष टुकड़ियां एवं वार्ड 9 के सक्रिय पार्षद प्रतिनिधि श्री दशरथ कसानिया की पावन उपस्थिति में संपन्न हुआ इस शुभ अवसर पर काशीराम कॉलोनी के सभी रहवासियों ने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राजू भैया का धन्यवाद दिया की वर्षों की उनकी इस समस्या का समाधान उनके अथक प्रयासों से हो रहा है इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमेन लोकेश विजवा, भाजपा महामंत्री सोनू यादव, पार्षद प्रतिनिधि राजेश धाकड़, श्री विनोद औरा ,पार्षद रजत सोनी, भाजपा नेता मनीष ऊटवाल एवं वार्ड 9 के नागरिक अनिल शर्मा ,श्रीपाल दुग्गड, विजय चौहान, सत्यनारायण चौधरी, पारस नाहर, शरद राव, भेरूलाल चौधरी, श्याम प्रजापत ,जितेंद्र बारोट, लखन जटिया, सौरभ जैन, विक्की शर्मा, मनोज शर्मा, उमाकांत मोदी, ओम प्रकाश वर्मा, नैतिक शर्मा, सुनील राठौर, राहुल भाटी, सुनील धाकड़, कान्हा वर्मा उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दशरथ जी कसानिया ने किया*

जावरा मे स्थानकवासी जैन आचार्य श्री विजयराजजी महाराज साहब ने दिवाकर भवन पर धर्मसभा में सुनाएं अमृत वचनसंत को भक्ति चाहिए...
15/03/2024

जावरा मे स्थानकवासी जैन आचार्य श्री विजयराजजी महाराज साहब ने दिवाकर भवन पर धर्मसभा में सुनाएं अमृत वचन
संत को भक्ति चाहिए एवं सासारिक लोगों को शक्ति मानव मात्र की चाह होती है कि मुझे धन रुपी शक्ति प्राप्त हो पैसे को प्राप्त करने के लिए आज व्यक्ति अपनी पूरी शक्ति लगा देता है वर्तमान समय में पैसा अपने आप में बहुत बड़ी शक्ति है| सांसारिक लोगों की हर समय यही चाह रहती है कि मुझे पैसा कमाना है अधिक से अधिक धन इकट्ठा करना है ज्ञानीजन ने शक्ति को पाने के लिए एक फार्मूला दिया है वह है भक्ति का भक्ति से शक्ति प्राप्त होगी फिर कभी विपत्ति नहीं आएगी देव गुरु एवं धर्म की भक्ति करने से आपका धन बढ़ता है आपकी शक्ति बढ़ती है एवं विपत्तियां कटती है आज आपको जो धन प्राप्त है वह पूर्व जन्मों के भक्ति का ही फल है परिणाम है कि आप धनवान है चिंतन करो की जो समय मिला है उसे प्रभु भक्ति में लगाऐ परमात्मा से जुड़ने का प्रयास करें एक न एक दिन सफलता प्राप्त होगी धर्म को अपने जीवन व्यवहार में उतारो यही अपनी आत्मा का उद्धार करेगा उक्त धर्म उपदेश आचार्य श्री विजय राज जी महाराज साहब ने दिवाकर भवन पर धर्मसभा में फरमाए धर्म सभा को साधु श्रेष्ठ श्री पारस मुनि जी महाराज साहब ने भी धर्म उपदेश दिया जैन दादावाड़ी से आचार्य श्री संत मंडल का मंगल प्रवेश हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया धर्म सभा का संचालन महावीर छाजेड़ ललित भंडारी ने संयुक्त रूप से किया आज की प्रभावना का लाभ सुशील कुमार विजय कुमार कोचट्टा शांतिलाल जी कावड़िया गुप्त दानदाता परिवार ने लिया स्वामी भक्ति का लाभ शांत क्रांति सघ ने लिया🙏

15/03/2024

पुरानी रंजीश के चलते सरे आम ताल नाका के समीप चाकु बाजी, युवक के ऊपर बैठकर गला रेतने का प्रयास, आरोपी पुलिस हिरासत में| शहर के ताल नाका के समीप सरे आम चाकूबाजी, ऊपर बैठकर गला रेतने प्रयास, आरोपी राउंडअप

13/03/2024

जावरा मॆं डॉक्टर्स अलर्ट

Address

Jaora

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JAORA TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JAORA TV:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Jaora

Show All

You may also like