इंदौर में CM मोहन यादव और महू में राहुल गांधी सोनिया गांधी के कार्यक्रमों में लोगों को आने जाने में जावरा से अनेक बसे लगने से आम यात्री परेशान हुए। नौकरीपेशा, परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थी सहित आम यात्री परेशान हुए।
जावरा के भुतेडा में विधायक ने बच्चों के साथ किया भोजन, बोले- देश का भविष्य तुम्हारे हाथों में
ग्राम भुतेड़ा में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत आलू-छोला, पूरी, खीर, लड्डू आदि परोसा गया। जावरा विधायक राजेंद्र पांडे आज गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के पश्चात एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला भुतेड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों को अपने हाथों से मध्यान्ह भोजन परोसा। बच्चों को लड्डू खिलाए और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। कार्यक्रम को संबोधित किया जावरा विधायक राजेंद्र पांडे ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए नई शिक्षा नीति लागू की गई है। सीएम राइज स्कूल योजना के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा देश के विकास की बुनियाद है। बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों के भविष्य को बेहत
जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप एक्टीव जावरा पदाधिकारियों द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन किया। अध्यक्ष पवन डांगी पूर्व अध्यक्ष सुभाष टुकड़िया विशाल जैन (औरा) सचिव अंकुर जैन कार्यक्रम संयोजक प्रदीप दसेड़ा, संजय झामर अनिल चपड़ोद, अनिल ओस्तवाल कोषाध्यक्ष दिपकराज चण्डालीया संस्थापक अध्यक्ष ललीत भण्डारी अष्टापद रिजन चेयरमेन धर्मेन्द्र कोलन आदि उपस्थित रहे।
जावरा के कालूखेड़ा स्थित PM Excellence school जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसमें जावरा के श्री रवि दुग्गड़, श्री उमेश शर्मा, सोनम सूर्यवंशी, श्री उमेश अरोड़ा, हरेंद्र सिंह तोमर ने मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री पुरवार ने सभी का सम्मान किया। योग, खेल, संगीत, कराटे व अन्य जानकारियां पाकर विद्यार्थी उत्साहित हुए।
भोपाल में एक स्कूली बच्चे के जूते में सांप निकला। वह स्कूल जाने के लिए जूते पहन रहा था। तभी पैर में हलचल हुई। जूता उतारकर देखा तो उसमें जहरीला रसेल वाइपर सांप कुंडली मारकर बैठा था। सांप को देखकर बच्चे के साथ घरवालों के होश भी उड़ गए।
मामला होशंगाबाद रोड स्थित गुलाबी नगर में गुरुवार सुबह का है। यहां रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 14 वर्षीय पोता आयुष्मान 9वीं का छात्र है। उसने पॉलिश करने के लिए घर के बरामदे से जूते उठाए और छत पर ले गया। पॉलिश के बाद पहले उसने पहले लेफ्ट जूता पहना। फिर राइट पैर का जूता पहनने लगा। पहनते ही ऐसे लगा अंदर कुछ हो।
जावरा। विधानसभा के ग्राम हरियाखेड़ा के भाजपा समर्थित सरपंच को ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम ने मुरम निकालने के लिए पंचायत द्वारा जारी किए जाने वाले अनापत्ती प्रमाण पत्र के एवज में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा हैं। खबर लिखे जाने तक चौपाटी बस स्टेण्ड स्थित यातायात चौकी पर टीम की कार्रवाई जारी रही। ईओडब्ल्यू डीएसपी अमित कुमार भट्टी ने बताया कि रतलाम के मोहन नगर निवासी पिटु पिता अंबाराम मुनिया ने 21 जनवरी 25 को ईओडब्ल्यू उज्जैन को आवेदन देकर बताया था कि ग्राम हरियाखेड़ा सरपंच जितेन्द्र पाटीदार उनसे मुरम निकालने के लिए पंचायत द्वारा दिए जाने वाले अनापत्ती प्रमाण पत्र के बदले 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा हैं, अतः वो रिश्वत देने के बजाय उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहता हैं। जिस पर तस्दीक कर मामला की जांच की गई, जिसके बाद प्रथम सूचना पत्र जारी किया गया।
ईओडब्ल्यू उज्
इंदौर के राजेन्द्र नगर स्थित रीजनल पार्क में सोमवार रात बर्थडे पार्टी के दौरान बीट के दो जवानों से युवकों ने विवाद किया। हालांकि, पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन मंगलवार को जब सोशल मीडिया पर आरोपियों का वीडियो सामने आया, तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया फिर उसी क्षेत्र में ढोल बजाते हुए पुलिस उन्हें लेकर निकली। इस दौरान उनको गंजा भी कर दिया।
इंदौर के बाणगंगा इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान नितिन (28) पुत्र बाबूलाल पडियार, निवासी यादव नंद नगर, के रूप में हुई है। सोमवार रात परिवार के सदस्यों ने उसे फंदे पर लटका हुआ पाया। बताया जा रहा है कि नितिन ने कुछ साल पहले हर्षा नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था।
हर्षा वर्तमान में अपने मायके में रह रही थी और उसने तलाक के लिए कोर्ट में केस दायर किया हुआ था। उसकी पत्नी भरण-पोषण के अलावा उससे रुपए की मांग कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
सुसाइड नोट में लिखा
THIS FOR ONLY MUMMY
मम्मी सुनो, मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और ना ही किसी को रोने देना। अगर तुम लोग रोगे तो मुझ
जावरा में संत पंडित कमल किशोरजी नागर के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 24 जनवरी से
जावरा-रतलाम-नीमच रेलवे लाइन दोहरीकरण के तहत बड़ायला चौरासी से जावरा होकर ढोढर के बीच दूसरा ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। इसके तहत जावरा में रेलवे स्टेशन के पास फाटक नंबर 177 के समीप क्रॉस नाला है। इस पर पहले छोटा ब्रिज था। अब इसकी निकासी सही करने के लिए प्रीकास्टेड स्लैब डालकर नया ब्रिज बनाया जाना है। स्लैब तैयार है। इन्हें 19 जनवरी रविवार को ट्रैक हटाकर शिफ्ट करेंगे। इसके लिए रेलवे ने करीब 4 घंटे का ब्लॉक लिया है। यह सुबह डेमू ट्रेन निकलने के बाद करीब 9:00 से शुरू होगा। इससे 3 यात्री गाड़ियां प्रभावित होंगी। इनमें उज्जैन-चित्तौड़गढ़ मेमू अप-डाउन और यमुना ब्रिज ट्रेन शामिल है। समय पर काम पूरा होने पर बाकी ट्रेनें निर्धारित समय से निकल सकेंगी।
दैनिक भास्कर के नो निगेटिव मंडे में प्रेरणा बने पन्ना जिले के ब्रजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ठाकुर। उन्होंने टीआई रहते हुए ब्रजपुर पुलिस थाना में स्कूल की कक्षा जैसी आकर्षक कक्षा और विद्यादान पुस्तकालय शुरू किया। इसके लिए स्वयं ने 2.5 लाख खर्च किए और अनेक विद्यार्थियों को कोचिंग देकर सरकारी अफसर बनवा दिया। वे सभी पुलिस अधिकारियों के लिए मिसाल बन गए हैं। #10YearsOfNNM #NoNegativeMonday #dainikbhaskar