Navinkadam.com

Navinkadam.com छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल

Congratulations 💐🙏
24/07/2024

Congratulations 💐🙏

रायपुर की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक को ‘नारी शक्ति सम्मान’ 07 अप्रैल 2023 कोरायपुर। रायपुर (छत्तीसगढ़) की समाजसेविका डाॅ...
06/04/2023

रायपुर की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक को ‘नारी शक्ति सम्मान’ 07 अप्रैल 2023 को

रायपुर। रायपुर (छत्तीसगढ़) की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक को नवीन कदम छत्तीसगढ़ द्वारा ‘नारी शक्ति सम्मान-2023’ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत 07 अप्रैल 2023 को शाम 07.00 बजे उन्हें कोसे का शाॅल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं कलम भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। नवीन कदम छत्तीसगढ़ के स्थानीय संपादक राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नवीन कदम छत्तीसगढ़ द्वारा इससे पहले भी विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहीं देश के विभिन्न राज्यों की नारी शक्तियों को अनेक सम्मानों से नवाजा जा चुका है। इसी क्रम में रायपुर (छत्तीसगढ़) की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक को 07 अप्रैल 2023 को ‘नारी शक्ति सम्मान-2023’ प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि डाॅ. शुभ्रा रजक की शैक्षणिक योग्यता- एम.ए., एम.फिल., पी.एच.डी. (विषय-प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व) है। इनके शोध का शीर्षक-छत्तीसगढ़ में धर्म एवं संप्रदायों का ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक अध्ययन (दूसरी शताब्दी ईसवी से बारहवीं शताब्दी ईसवी तक) है। राष्ट्रीय स्तर पर इनके 15 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन्होंने 23 शोध-पत्र का वाचन किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग रायपुर से ग्रामवार सर्वेक्षण हेतु इन्हें तीन अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही साथ, पुरातात्विक स्थल राजिम में हुए उत्खनन में सहभागिता दर्ज करवाने हेतु छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग रायपुर द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जा चुका है। सामाजिक कार्यों के अंतर्गत डाॅ. शुभ्रा रजक ने पुराकीर्ति संस्थान रायपुर (छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं पुरातत्त्व के लिए समर्पित संस्था) में बतौर अध्यक्ष पद पर रहते हुए संस्था के माध्यम से ‘हड़प्पन इस्टोंन बीड्स मेकिंग’ पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करवाया है।

इसी क्रम में लगातार तीन वर्षों तक सिरपुर पर होने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेष कार्यकारिणी सदस्य के रूप तथा सिरपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य बौद्ध केन्द्रों को पुरातात्विक दृष्टिकोण से विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए इन्हें सम्मानित किया गया है। वल्र्ड हिन्दू फैडरेशन (महिला प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व निभाते हुए इन्होंने कोरोना काल में रायपुर ग्रामीण विधानसभा के आंगन बाड़ी की मितानिन दीदियों एवं मंदिर के पुजारियों को लगभग 1500 भाप मशीन का वितरण किया था, इस कार्य के लिए एक्स आर्मी सोशल अवेयरनेस फाउंडेशन तथा अयोध्या में संतों द्वारा सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ के पुरातत्व एवं संस्कृति पर इनके अनेक शोध पत्र हैं, जिनके माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए ‘शिक्षा के क्षेत्र में’ आठ मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में ‘छत्तीसगढ महिला शक्ति मंच’ एवं ‘नारी शक्ति माई लोगन’ के सम्मान कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है।

इसके अलावा भारतीय इतिहास संकलन समिति छत्तीसगढ़ प्रांत नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़, जिला-जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) एवं भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी विषय- ‘बिलासपुर संभाग में स्वाधीनता आंदोलन का स्वरूप’ कार्यक्रम में इन्हें ‘प्रो. डॉ. सुरेश चंद्र शुक्ला सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। साथ ही साथ, नव-श्रृजन मंच द्वारा 15 अगस्त 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हजारों की संख्या में विशाल तिरंगा यात्रा में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए भी इन्हें सम्मानित किया गया है। रायपुर (छत्तीसगढ़) की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक के ‘नारी शक्ति सम्मान-2023’ के लिए चयनित होने पर नवीन कदम छत्तीसगढ़ के प्रबंधक लोचन गुप्ता, जिला प्रतिनिधि राघवेन्द्र पाठक, जिला प्रतिनिधि राजकुमार दरयानी, विशेष प्रतिनिधि शहजाद खान सहित नवीन कदम छत्तीसगढ़ के समस्त स्टॉफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं पूर्वा जी 💐💐💐
19/02/2023

नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं पूर्वा जी 💐💐💐

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नवीन क़दम करेगा मातृशक्तियों का सम्मानआगामी 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर...
10/02/2023

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नवीन क़दम करेगा मातृशक्तियों का सम्मान

आगामी 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवीन क़दम छत्तीसगढ़ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली मातृशक्तियों का सम्मान करेगा। यदि आप में से किसी ने कोई उल्लेखनीय कार्य किया है तो वाट्सएप्प नम्बर 7000126130 पर अपना नाम, पता और विस्तृत विवरण प्रेषित करें।

गौरव ग्राम सिवनी (नैला) में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महा-महोत्सव के मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार...
26/12/2022

गौरव ग्राम सिवनी (नैला) में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महा-महोत्सव के मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार में विशेष योगदान हेतु सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति जांजगीर (छत्तीसगढ़) द्वारा 26 दिसंबर 2022 की रात्रि 9 बजे आयोजन स्थल पर मंच से पुष्पहार, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया, जो मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। इस सम्मान हेतु मैं आयोजन समिति का बेहद शुक्रगुजार हूं...🙏💐

सादर
राजेंद्र सिंह राठौड़
स्थानीय संपादक
नवीन कदम न्यूज छत्तीसगढ़

🙏 सादर धन्यवाद परमात्मा 🙏परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा और आप सभी आदरणीयों के स्नेह एवं आशीर्वाद के परिणामस्वरूप 30  न...
30/11/2022

🙏 सादर धन्यवाद परमात्मा 🙏

परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा और आप सभी आदरणीयों के स्नेह एवं आशीर्वाद के परिणामस्वरूप 30 नवंबर 2022 को एक और सम्मान प्राप्त हुआ. "स्वामी विवेकानंद सेवा सम्मान-2022" प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था "काव्य कला सेवा संस्थान मोहरनिया, जनपद सीतापुर (उत्तर प्रदेश)" द्वारा प्रदान किया गया है. इस सम्मान के लिए संस्थान के अध्यक्ष आदरणीय श्री अवनीश त्रिवेदी "अभय" जी सहित संस्थान के समस्त पदाधिकारियों का मैं आभारी हूँ। 🙏

सादर
राजेन्द्र सिंह राठौड़
स्थानीय संपादक, नवीन क़दम

नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐
26/10/2022

नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐

नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐
18/10/2022

नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🎂💐नवीन क़दम छत्तीसगढ़ के स्थानीय संपादक एवं नवीन क़दम साहित्य समूह के संस्थापक श्री Rajendra...
29/08/2022

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🎂💐

नवीन क़दम छत्तीसगढ़ के स्थानीय संपादक एवं नवीन क़दम साहित्य समूह के संस्थापक श्री Rajendra Singh Rathoud जी को आज 30 अगस्त 2022 को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...आप निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हों, ईश्वर से यही मंगलकामना करते हैं।

सादर
नवीन क़दम समूह
छत्तीसगढ़

आरुषि पत्रिका हेतु रचनाएं आमंत्रित 💐रक्षा बंधन पर बहनें, भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती ह...
01/08/2022

आरुषि पत्रिका हेतु रचनाएं आमंत्रित 💐

रक्षा बंधन पर बहनें, भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. इसके बदले में भाई अपनी बहनों को उसकी रक्षा का वचन देते हैं. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार इस साल 11 अगस्त दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. अतएव, मासिक पत्रिका "आरुषि" के अगस्त 2022 के अंक के लिए "रक्षाबंधन" पर आधारित रचनाएं आगामी 5 अगस्त 2022 तक सादर आमंत्रित है. आप अपनी रचनाएं "आरुषि" की अधिकृत ईमेल आईडी [email protected] पर नियत समय तक प्रेषित कर सकते हैं. उत्कृष्ट रचनाओं का प्रकाशन "आरुषि पत्रिका" में किया जाएगा.

नवीन कदम छत्तीसगढ़ की विशेष प्रस्तुति 'पाँच दिन-पाँच कहानियां' के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित होने पर आपको हार्दिक...
28/07/2022

नवीन कदम छत्तीसगढ़ की विशेष प्रस्तुति 'पाँच दिन-पाँच कहानियां' के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित होने पर आपको हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं...💐

नवीन क़दम छत्तीसगढ़ की प्रस्तुति, पेज संपादन Rajendra Singh Rathoud (स्थानीय संपादक, नवीन क़दम छत्तीसगढ़), इस अंक में प्रका...
10/07/2022

नवीन क़दम छत्तीसगढ़ की प्रस्तुति, पेज संपादन Rajendra Singh Rathoud (स्थानीय संपादक, नवीन क़दम छत्तीसगढ़), इस अंक में प्रकाशित रचनाओं के रचयिताओं को नवीन क़दम छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... 💐💐💐

नवीन क़दम छत्तीसगढ़ की प्रस्तुति, पेज संपादन Rajendra Singh Rathoud  (स्थानीय संपादक, नवीन क़दम छत्तीसगढ़), इस अंक में प्रक...
02/07/2022

नवीन क़दम छत्तीसगढ़ की प्रस्तुति, पेज संपादन Rajendra Singh Rathoud (स्थानीय संपादक, नवीन क़दम छत्तीसगढ़), इस अंक में प्रकाशित रचनाओं के रचयिताओं को नवीन क़दम छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... 💐💐💐

नवीन क़दम छत्तीसगढ़ की विशेष प्रस्तुति: "आओ स्कूल चलें हम" पेज संपादन श्री Rajendra Singh Rathoud जी, स्थानीय संपादक, नवी...
30/06/2022

नवीन क़दम छत्तीसगढ़ की विशेष प्रस्तुति: "आओ स्कूल चलें हम" पेज संपादन श्री Rajendra Singh Rathoud जी, स्थानीय संपादक, नवीन क़दम छत्तीसगढ़, विशेष परिशिष्ट में प्रकाशित रचनाओं के रचयिताओं को नवीन क़दम छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... 💐💐💐

नवीन क़दम काव्य प्रतियोगिता "स्कूल चलें हम" दोस्तों, वैसे तो शैक्षणिक सत्र 2022-23 बीते 15 जून से प्रारंभ हो चुका है मगर,...
30/06/2022

नवीन क़दम काव्य प्रतियोगिता "स्कूल चलें हम"

दोस्तों, वैसे तो शैक्षणिक सत्र 2022-23 बीते 15 जून से प्रारंभ हो चुका है मगर, विद्यालयों में विधिवत ढंग से पढ़ाई-लिखाई की शुरुआत आगामी एक जुलाई से होगी। नन्हे-मुन्ने बच्चों का विद्यालय में पहला दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। "नवीन कदम छत्तीसगढ़" का प्रयास है कि सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिले और शिक्षा के प्रति उनमें ललक पैदा हो। साथ ही शिक्षा की मुख्य धारा से विमुख बच्चों को पुनः शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने हम सभी का सतत प्रयास हो, इन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूली विद्यार्थियों पर केंद्रित रचनाएं सादर आमंत्रित हैं। आप अपनी रचनाएँ (नाम, पूर्ण पता एवं स्पष्ट छायाचित्र सहित) 30 जून 2022 की शाम 4.30 बजे तक वाट्सएप्प नम्बर : 9827199605 पर प्रेषित कर सकते हैं। बेहतर रचना हेतु संबंधित रचनाकार को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।

सादर
Navin Kadam Sahitya Team

☔ नवीन क़दम काव्य प्रतियोगिता "मानसून" ☔दोस्तों, मानसून पूरी तरह से हवाओं के बहाव पर निर्भर करता है। आम हवाएं जब अपनी दिश...
26/06/2022

☔ नवीन क़दम काव्य प्रतियोगिता "मानसून" ☔

दोस्तों, मानसून पूरी तरह से हवाओं के बहाव पर निर्भर करता है। आम हवाएं जब अपनी दिशा बदल लेती हैं, तब मानसून आता है। जब ये ठंडे से गर्म क्षेत्रों की तरफ बहती हैं तो उनमें नमी की मात्र बढ़ जाती है, जिसके कारण वर्षा होती है। मानसून के इस सुहाने मौसम पर आधारित रचनाएँ सादर आमंत्रित हैं। आप अपनी रचनाएँ 26 जून 2022 की शाम 5.30 बजे तक वाट्सएप्प नम्बर : #9827199605 पर प्रेषित कर सकते हैं। बेहतर रचना हेतु संबंधित रचनाकार को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।

सादर
Navin Kadam Sahitya Team

Only For Chhattisgarh 💐 #नवीन_कदम_छत्तीसगढ़ की विशेष प्रस्तुति: "पांच दिन - पांच कविताएं" प्रतियोगिता के पंचम चरण हेतु के...
16/06/2022

Only For Chhattisgarh 💐

#नवीन_कदम_छत्तीसगढ़ की विशेष प्रस्तुति: "पांच दिन - पांच कविताएं" प्रतियोगिता के पंचम चरण हेतु केवल #छत्तीसगढ़ के ही रचनाकारों से पद्य विधा में रचनाएं आमंत्रित हैं। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आपको एक साथ अपनी पांच रचनाएं (नाम, पूर्ण पता एवं स्पष्ट छायाचित्र के साथ) हमें 18 जून 2022 की शाम 5:00 बजे तक हर हाल में इमेल के माध्यम से प्रेषित करनी होगी। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त रचनाकारों की रचनाओं को इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा अतः अंतिम तिथि और समय का विशेष ध्यान रखें। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नवीन कदम छत्तीसगढ़ की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

🏵️ प्रतियोगिता का नाम : पांच दिन-पांच कविताएं

🏵️ प्रविष्टि की अंतिम तिथि: 18 जून 2022, शाम पांच बजे

🏵️ ईमेल आईडी: [email protected]

जीने के जज्बे के आगे मुस्कुराई जिंदगी 👍
14/06/2022

जीने के जज्बे के आगे मुस्कुराई जिंदगी 👍

स्पेशल इंटरव्यू का दौर एक बार फिर...आपके अपने लोकप्रिय 'नवीन क़दम' में स्पेशल इंटरव्यू का दौर एक बार फिर होने जा रहा शुरू...
14/06/2022

स्पेशल इंटरव्यू का दौर एक बार फिर...

आपके अपने लोकप्रिय 'नवीन क़दम' में स्पेशल इंटरव्यू का दौर एक बार फिर होने जा रहा शुरू, अतिशीघ्र आप होंगे प्रतिष्ठित साहित्यकारों, नामी हस्तियों और ख्यातिलब्ध शख्सियतों से रू-ब-रू, यदि आपके आस-पास कोई ऐसी शख्सियत है तो उनकी जानकारी हमें दें, 'नवीन क़दम' उन्हें देगा अवसर और उनकी ख्याति को जन-जन तक पहुंचाने का किया जाएगा सार्थक प्रयास... साहित्यिक और अन्य गतिविधियों से रू-ब-रू होने के लिए जुड़े रहिए Navin Kadam Chhattisgarh के साथ...

नवीन क़दम छत्तीसगढ़ के "हिंदी सेवी सम्मान-2022" से दिल्ली की वरिष्ठ साहित्यकार सुश्री पूजा भारद्वाज हुईं सम्मानितनवीन क़दम@...
10/06/2022

नवीन क़दम छत्तीसगढ़ के "हिंदी सेवी सम्मान-2022" से दिल्ली की वरिष्ठ साहित्यकार सुश्री पूजा भारद्वाज हुईं सम्मानित

नवीन क़दम@जांजगीर-चाँपा। हिंदी और हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नवीन क़दम छत्तीसगढ़ द्वारा 10 जून 2022 को शाम 6:00 बजे दिल्ली की वरिष्ठ साहित्यकार एवं 'लम्हे जिंदगी के' समूह की संस्थापिका सुश्री पूजा भारद्वाज को ऑनलाइन माध्यम से प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनसे अपेक्षा की गई कि भविष्य में भी वे हिंदी और हिंदी साहित्य को पुष्पित और पल्लवित करने अपना उल्लेखनीय योगदान देती रहेंगी।

नवीन कदम छत्तीसगढ़ के स्थानीय संपादक राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 10 जून 2022 को शाम 6:00 बजे ऑनलाइन माध्यम से सुश्री पूजा भारद्वाज को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। उक्त प्रशस्ति पत्र अतिशीघ्र ही उन्हें डाक के माध्यम से उनके निवास के पते पर प्रेषित कर दिया जाएगा। स्थानीय संपादक राठौड़ ने बताया कि नवीन क़दम छत्तीसगढ़ द्वारा हिंदी और हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विद्वानों का समय-समय पर सम्मान किया जाता है। इसी क्रम में सुश्री पूजा भारद्वाज को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।

न कोई सदस्यता शुल्क और न ही कोई प्रकाशन शुल्क,बिल्कुल निःशुल्क प्रकाशन... नवीन क़दम साहित्य हेतु रचनाएं आमंत्रित हैं... उ...
09/06/2022

न कोई सदस्यता शुल्क और न ही कोई प्रकाशन शुल्क,
बिल्कुल निःशुल्क प्रकाशन... नवीन क़दम साहित्य हेतु रचनाएं आमंत्रित हैं... उत्कृष्ट रचनाएं प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाएंगी। आप अपनी रचनाएं हमें नाम, पता और एक छायाचित्र के साथ नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर प्रेषित कर सकते हैं... 👇

इन पटवारियों का रिकॉर्ड दुरुस्त हो गया 😂😂😂
08/06/2022

इन पटवारियों का रिकॉर्ड दुरुस्त हो गया 😂😂😂

प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 02 जून 2022 शाम 5 बजे
01/06/2022

प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 02 जून 2022 शाम 5 बजे

नवीन क़दम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की विशेष प्रस्तुति: "पांच दिन-पांच कविताएं" प्रतियोगिता के प्रथम चरण के अंतर्गत प्रथम रच...
22/05/2022

नवीन क़दम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की विशेष प्रस्तुति: "पांच दिन-पांच कविताएं" प्रतियोगिता के प्रथम चरण के अंतर्गत प्रथम रचनाएं...

नवीन कदम साहित्य समूह की विशेष प्रस्तुति "पांच दिन-पांच कविताएं" के प्रथम चरण के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों की रचनाओं का...
22/05/2022

नवीन कदम साहित्य समूह की विशेष प्रस्तुति "पांच दिन-पांच कविताएं" के प्रथम चरण के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों की रचनाओं का प्रकाशन प्रारंभ किया जा रहा है। प्रतिभागियों की प्रथम रचना आपको 23 मई 2022 को प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र "नवीन कदम" के अंक में पढ़ने को मिलेगी। इसके बाद लगातार पांच दिनों तक यह दौर चलता रहेगा। प्रथम चरण समाप्त होने के पश्चात दूसरे चरण के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों की रचनाओं का प्रकाशन प्रारंभ किया जाएगा। इसी बीच तीसरे चरण के लिए चयनित प्रतिभागियों की सूची भी जारी की जाएगी। ...तो बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए आपका अपना लोकप्रिय समाचार पत्र "दैनिक नवीन कदम"

शुभकामनाएं 💐
20/05/2022

शुभकामनाएं 💐

"पांच दिन-पांच कविताएं" प्रतियोगिता के प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं...💐💐
18/05/2022

"पांच दिन-पांच कविताएं" प्रतियोगिता के प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं...💐💐

शुभकामनाएं 💐
17/05/2022

शुभकामनाएं 💐

"पांच दिन-पांच कविताएं" प्रतियोगिता के प्रथम चरण में चयनित पांच प्रतिभागी, चयनित पांचों प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं...

Address

Janjgir
Janjgir
495668

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Navinkadam.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Navinkadam.com:

Share

Category


Other Media in Janjgir

Show All

You may also like