06/04/2023
रायपुर की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक को ‘नारी शक्ति सम्मान’ 07 अप्रैल 2023 को
रायपुर। रायपुर (छत्तीसगढ़) की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक को नवीन कदम छत्तीसगढ़ द्वारा ‘नारी शक्ति सम्मान-2023’ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत 07 अप्रैल 2023 को शाम 07.00 बजे उन्हें कोसे का शाॅल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं कलम भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। नवीन कदम छत्तीसगढ़ के स्थानीय संपादक राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नवीन कदम छत्तीसगढ़ द्वारा इससे पहले भी विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहीं देश के विभिन्न राज्यों की नारी शक्तियों को अनेक सम्मानों से नवाजा जा चुका है। इसी क्रम में रायपुर (छत्तीसगढ़) की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक को 07 अप्रैल 2023 को ‘नारी शक्ति सम्मान-2023’ प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि डाॅ. शुभ्रा रजक की शैक्षणिक योग्यता- एम.ए., एम.फिल., पी.एच.डी. (विषय-प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व) है। इनके शोध का शीर्षक-छत्तीसगढ़ में धर्म एवं संप्रदायों का ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक अध्ययन (दूसरी शताब्दी ईसवी से बारहवीं शताब्दी ईसवी तक) है। राष्ट्रीय स्तर पर इनके 15 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन्होंने 23 शोध-पत्र का वाचन किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग रायपुर से ग्रामवार सर्वेक्षण हेतु इन्हें तीन अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही साथ, पुरातात्विक स्थल राजिम में हुए उत्खनन में सहभागिता दर्ज करवाने हेतु छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग रायपुर द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जा चुका है। सामाजिक कार्यों के अंतर्गत डाॅ. शुभ्रा रजक ने पुराकीर्ति संस्थान रायपुर (छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं पुरातत्त्व के लिए समर्पित संस्था) में बतौर अध्यक्ष पद पर रहते हुए संस्था के माध्यम से ‘हड़प्पन इस्टोंन बीड्स मेकिंग’ पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करवाया है।
इसी क्रम में लगातार तीन वर्षों तक सिरपुर पर होने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेष कार्यकारिणी सदस्य के रूप तथा सिरपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य बौद्ध केन्द्रों को पुरातात्विक दृष्टिकोण से विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए इन्हें सम्मानित किया गया है। वल्र्ड हिन्दू फैडरेशन (महिला प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व निभाते हुए इन्होंने कोरोना काल में रायपुर ग्रामीण विधानसभा के आंगन बाड़ी की मितानिन दीदियों एवं मंदिर के पुजारियों को लगभग 1500 भाप मशीन का वितरण किया था, इस कार्य के लिए एक्स आर्मी सोशल अवेयरनेस फाउंडेशन तथा अयोध्या में संतों द्वारा सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ के पुरातत्व एवं संस्कृति पर इनके अनेक शोध पत्र हैं, जिनके माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए ‘शिक्षा के क्षेत्र में’ आठ मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में ‘छत्तीसगढ महिला शक्ति मंच’ एवं ‘नारी शक्ति माई लोगन’ के सम्मान कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा भारतीय इतिहास संकलन समिति छत्तीसगढ़ प्रांत नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़, जिला-जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) एवं भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी विषय- ‘बिलासपुर संभाग में स्वाधीनता आंदोलन का स्वरूप’ कार्यक्रम में इन्हें ‘प्रो. डॉ. सुरेश चंद्र शुक्ला सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। साथ ही साथ, नव-श्रृजन मंच द्वारा 15 अगस्त 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हजारों की संख्या में विशाल तिरंगा यात्रा में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए भी इन्हें सम्मानित किया गया है। रायपुर (छत्तीसगढ़) की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक के ‘नारी शक्ति सम्मान-2023’ के लिए चयनित होने पर नवीन कदम छत्तीसगढ़ के प्रबंधक लोचन गुप्ता, जिला प्रतिनिधि राघवेन्द्र पाठक, जिला प्रतिनिधि राजकुमार दरयानी, विशेष प्रतिनिधि शहजाद खान सहित नवीन कदम छत्तीसगढ़ के समस्त स्टॉफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।