Daily Navin Kadam

Daily Navin Kadam आपका अपना लोकप्रिय समाचार पत्र

रायपुर की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक को ‘नारी शक्ति सम्मान’ 07 अप्रैल 2023 कोरायपुर। रायपुर (छत्तीसगढ़) की समाजसेविका डाॅ...
06/04/2023

रायपुर की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक को ‘नारी शक्ति सम्मान’ 07 अप्रैल 2023 को

रायपुर। रायपुर (छत्तीसगढ़) की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक को नवीन कदम छत्तीसगढ़ द्वारा ‘नारी शक्ति सम्मान-2023’ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत 07 अप्रैल 2023 को शाम 07.00 बजे उन्हें कोसे का शाॅल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं कलम भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। नवीन कदम छत्तीसगढ़ के स्थानीय संपादक राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नवीन कदम छत्तीसगढ़ द्वारा इससे पहले भी विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहीं देश के विभिन्न राज्यों की नारी शक्तियों को अनेक सम्मानों से नवाजा जा चुका है। इसी क्रम में रायपुर (छत्तीसगढ़) की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक को 07 अप्रैल 2023 को ‘नारी शक्ति सम्मान-2023’ प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि डाॅ. शुभ्रा रजक की शैक्षणिक योग्यता- एम.ए., एम.फिल., पी.एच.डी. (विषय-प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व) है। इनके शोध का शीर्षक-छत्तीसगढ़ में धर्म एवं संप्रदायों का ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक अध्ययन (दूसरी शताब्दी ईसवी से बारहवीं शताब्दी ईसवी तक) है। राष्ट्रीय स्तर पर इनके 15 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन्होंने 23 शोध-पत्र का वाचन किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग रायपुर से ग्रामवार सर्वेक्षण हेतु इन्हें तीन अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही साथ, पुरातात्विक स्थल राजिम में हुए उत्खनन में सहभागिता दर्ज करवाने हेतु छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग रायपुर द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जा चुका है। सामाजिक कार्यों के अंतर्गत डाॅ. शुभ्रा रजक ने पुराकीर्ति संस्थान रायपुर (छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं पुरातत्त्व के लिए समर्पित संस्था) में बतौर अध्यक्ष पद पर रहते हुए संस्था के माध्यम से ‘हड़प्पन इस्टोंन बीड्स मेकिंग’ पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करवाया है।

इसी क्रम में लगातार तीन वर्षों तक सिरपुर पर होने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेष कार्यकारिणी सदस्य के रूप तथा सिरपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य बौद्ध केन्द्रों को पुरातात्विक दृष्टिकोण से विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए इन्हें सम्मानित किया गया है। वल्र्ड हिन्दू फैडरेशन (महिला प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व निभाते हुए इन्होंने कोरोना काल में रायपुर ग्रामीण विधानसभा के आंगन बाड़ी की मितानिन दीदियों एवं मंदिर के पुजारियों को लगभग 1500 भाप मशीन का वितरण किया था, इस कार्य के लिए एक्स आर्मी सोशल अवेयरनेस फाउंडेशन तथा अयोध्या में संतों द्वारा सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ के पुरातत्व एवं संस्कृति पर इनके अनेक शोध पत्र हैं, जिनके माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए ‘शिक्षा के क्षेत्र में’ आठ मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष्य में ‘छत्तीसगढ महिला शक्ति मंच’ एवं ‘नारी शक्ति माई लोगन’ के सम्मान कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है।

इसके अलावा भारतीय इतिहास संकलन समिति छत्तीसगढ़ प्रांत नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़, जिला-जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) एवं भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी विषय- ‘बिलासपुर संभाग में स्वाधीनता आंदोलन का स्वरूप’ कार्यक्रम में इन्हें ‘प्रो. डॉ. सुरेश चंद्र शुक्ला सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। साथ ही साथ, नव-श्रृजन मंच द्वारा 15 अगस्त 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हजारों की संख्या में विशाल तिरंगा यात्रा में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए भी इन्हें सम्मानित किया गया है। रायपुर (छत्तीसगढ़) की समाजसेविका डाॅ. शुभ्रा रजक के ‘नारी शक्ति सम्मान-2023’ के लिए चयनित होने पर नवीन कदम छत्तीसगढ़ के प्रबंधक लोचन गुप्ता, जिला प्रतिनिधि राघवेन्द्र पाठक, जिला प्रतिनिधि राजकुमार दरयानी, विशेष प्रतिनिधि शहजाद खान सहित नवीन कदम छत्तीसगढ़ के समस्त स्टॉफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नवीन क़दम करेगा मातृशक्तियों का सम्मानआगामी 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर...
10/02/2023

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नवीन क़दम करेगा मातृशक्तियों का सम्मान

आगामी 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवीन क़दम छत्तीसगढ़ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली मातृशक्तियों का सम्मान करेगा। यदि आप में से किसी ने कोई उल्लेखनीय कार्य किया है तो वाट्सएप्प नम्बर 7000126130 पर अपना नाम, पता और विस्तृत विवरण प्रेषित करें।

नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐
10/02/2023

नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐

गौरव ग्राम सिवनी (नैला) में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महा-महोत्सव के मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार...
26/12/2022

गौरव ग्राम सिवनी (नैला) में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महा-महोत्सव के मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार में विशेष योगदान हेतु सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति जांजगीर (छत्तीसगढ़) द्वारा 26 दिसंबर 2022 की रात्रि 9 बजे आयोजन स्थल पर मंच से पुष्पहार, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया, जो मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। इस सम्मान हेतु मैं आयोजन समिति का बेहद शुक्रगुजार हूं...🙏💐

सादर
राजेंद्र सिंह राठौड़
स्थानीय संपादक
नवीन कदम न्यूज छत्तीसगढ़

🙏 सादर धन्यवाद परमात्मा 🙏परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा और आप सभी आदरणीयों के स्नेह एवं आशीर्वाद के परिणामस्वरूप 30  न...
30/11/2022

🙏 सादर धन्यवाद परमात्मा 🙏

परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा और आप सभी आदरणीयों के स्नेह एवं आशीर्वाद के परिणामस्वरूप 30 नवंबर 2022 को एक और सम्मान प्राप्त हुआ. "स्वामी विवेकानंद सेवा सम्मान-2022" प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था "काव्य कला सेवा संस्थान मोहरनिया, जनपद सीतापुर (उत्तर प्रदेश)" द्वारा प्रदान किया गया है. इस सम्मान के लिए संस्थान के अध्यक्ष आदरणीय श्री अवनीश त्रिवेदी "अभय" जी सहित संस्थान के समस्त पदाधिकारियों का मैं आभारी हूँ। 🙏

सादर
राजेन्द्र सिंह राठौड़
स्थानीय संपादक, नवीन क़दम

नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐
26/10/2022

नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐

नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐
18/10/2022

नवीन कदम न्यूज़ नेटवर्क छत्तीसगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐

🌾🥀 आवश्यक सूचना 🥀🌾नवीन कदम छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में हिंदी दिवस सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन उन पांच हिंदी सेवियों का सम्म...
15/09/2022

🌾🥀 आवश्यक सूचना 🥀🌾

नवीन कदम छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में हिंदी दिवस सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन उन पांच हिंदी सेवियों का सम्मान किया जाएगा, जो हिंदी साहित्य की साधना में वर्षों से तल्लीन हैं। अगर आपकी जानकारी में कोई ऐसे शख्स हैं तो उनका संक्षिप्त विवरण एक छायाचित्र के साथ हमें वाट्सएप्प नम्बर 9827199605 पर प्रेषित कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ध्यान रखें... इस संबंध में किसी से कोई सिफारिश भी न कराएं। चयन का सम्पूर्ण अधिकार आरुषि पत्रिका के प्रधान संपादक को होगा।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🎂💐नवीन क़दम छत्तीसगढ़ के स्थानीय संपादक एवं नवीन क़दम साहित्य समूह के संस्थापक श्री Rajendra...
29/08/2022

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🎂💐

नवीन क़दम छत्तीसगढ़ के स्थानीय संपादक एवं नवीन क़दम साहित्य समूह के संस्थापक श्री Rajendra Singh Rathoud जी को आज 30 अगस्त 2022 को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...आप निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हों, ईश्वर से यही मंगलकामना करते हैं।

सादर
नवीन क़दम समूह
छत्तीसगढ़

फ्रेंडशिप डे विशेष :  "सुख में समधियान अउ दुःख में मितान" मानव जीवन की जिजीविषा की क्षमता उसके संघर्षशीलता पर विनिहित है...
07/08/2022

फ्रेंडशिप डे विशेष : "सुख में समधियान अउ दुःख में मितान"

मानव जीवन की जिजीविषा की क्षमता उसके संघर्षशीलता पर विनिहित है। मानव को इसके संघर्ष की राह में कोई हमसफर मिल जाये तो हौसला किसी हिरनी की तरह कुलांचे भरने लगता है। इसी हौसले का एक एहसास होता है दोस्ती या मित्रता। मित्रता, मित्र के हर दुःख-सुख, जय-पराजय के अवसर पर साथ खड़े रहने का नाम। इसी मित्रता में प्रगाढ़ता लाने मानव ने मित्रता के नाम पर कई उत्सवों, रस्मों रिवाजों को परम्परा में शामिल किया है। छत्तीसगढ़ में भी मित्रता निबाहने और इसमें प्रगाढ़ता लाने कई उत्सव या परम्पराएं हैं। आइये इनको जानने का प्रयास करें :-

1. गिंयां: छत्तीसगढ़ में प्रायः "गिंयां " बाल्यावस्था में माता पिता द्वारा समरूप चेहरे-मोहरे वाले बच्चों को आपस में बैठाया जाता है। यह जाति-धर्म से परे होता है। किसी अच्छे अवसर पर दोनों पक्षों द्वारा इसकी तैयारी की जाती है, घरवाले अपने अष्टजनों की आमंत्रित करते हैं। गांव-मोहल्ला के लोगों को भी आमंत्रित किया जाता है। फिर किसी एक के घर दूसरा पक्ष नारियल पुष्प की थाली सजाकर पहुँचते हैं।आंगन में सभी बैठकर पंडित या किसी गणमान्य द्वारा "कृष्ण सुदामा मैत्री" कथा या कोई आशीष वचन सुनते हैं, फिर लाये हुए नारियल को आपस में बदलते हैं। तत्पश्चात प्रसाद बनाया जाता है। ये मित्रता उन बच्चों के जीवन भर और उनके अगले पीढ़ी द्वारा भी निभायी जाती है। इसमें दोनों परिवारों के बीच घनिष्टता बढ़ जाती है।

2. मितान: इसे अक्सर किशोरावस्था या युवावस्था में बैठाया जाता है। जब दो युवा युवतियों में आपस में गाढ़ी मित्रता हो जाती है, तब घर वालों को बताते हैं कि आपस में हम लोग मितान बैठना चाहते हैं। बाँकी सारा रस्म गिंयां की तरह है। कभी-कभी गांव के दो लड़के, जिनमें आपस में नहीं जमती, अक्सर लड़ते-झगड़ते रहते हैं, उनके बीच कडुवाहट ख़त्म कर मित्रता बढ़ाने पालक लोग आपस में उनको मितान बैठा देते हैं। मितान भी जीवनभर व उनके भावी पीढ़ी आपस में इस मित्रता की कद्र करते हैं।

3. महाप्रसाद: छत्तीसगढ़ अंचल के लिए जगन्नाथ पुरी तीर्थस्थल का विशेष महत्व है। अक्सर पुरी का तीर्थाटन किया जाता है। जगन्नाथ मंदिर में वितरित "महाप्रसाद" (जो पका हुआ चावल दाल होता है) को घर लाते हैं और आपस में उस प्रसाद की अदला-बदली कर महाप्रसाद बैठा जाता है।

4. कर्मा डार: इस अंचल में कर्मा एक प्रमुख उत्सव है। इसमें कलमी वृक्ष के शाखा की पूजा की जाती है। इस शाखा को पवित्र माना जाता है। दो मित्रों द्वारा इस शाखा में से कुछ तोड़कर रख लिया जाता है और आपस में अदला-बदली कर कर्मा डार बैठा जाता है।

5. गंगाजल: तीर्थ के लिए जब गंगा जाते हैं तो वहाँ सर पवित्रजल "गंगाजल" लाते हैं। दो मित्रों द्वारा कांसा के लोटा में दो मित्रों द्वारा गंगाजल लिया जाता है फिर आपस में बदलकर गंगाजल बैठा जाता है।

6. सखी: इसे परिवार बन जाने के बाद बैठा जाता है। ऐसे दो दम्पतियों के बीच, जिनके बच्चों की संख्या सामान हो, यथा दो लड़का-एक लड़की, इनके बीच सखी बैठा जाता है।

छत्तीसगढ़ में इन मित्रता की परिपाटियों को बहुत ही सम्मान दिया जाता है। दो परिवार सुख-दुख के अवसर के लिए घनिष्ट हो जाते हैं और उनकी आने वाली पीढ़ी भी इस रिश्ता को निभाता है। दुःख की बेला में मित्र से अधिकतम सहयोग अपेक्षित होता है। छत्तीसगढ़ में एक कहावत है "सुख में समधियान अउ दुःख में मितान" अर्थात सुख के अवसर पर समधी घर से रिश्ते के लोग आते हैं तो वही मित्र सुख के अवसर पर आये न आये पर दुःख की घड़ी में जरूर आता है। यह मित्रता जाति-धर्म, गरीबी-अमीरी से परे होता है। मित्र को स्वयं ही समझा जाता है, नाम नहीं लिया जाता, जिस परिपाटी में बैठा गया है। वैसा ही संबोधन किया जाता है, यथा गिंयां, मितान, महाप्रसाद आदि। मित्र के रिश्तेदारों को स्वयं के रिश्ते की भांति सम्मान दिया जाता है।

यूँ तो मित्रता के लिए किसी दिन विशेष की आवश्यकता नहीं है फिर भी परिपाटी का सम्मान करते हुए इस "फ्रेंडशिप डे" के अवसर पर आइये हम सब जड़ व चेतन मित्रवत हो जाएं।

सादर
राजेन्द्र सिंह राठौड़
स्थानीय संपादक, नवीन क़दम

आरुषि पत्रिका हेतु रचनाएं आमंत्रित 💐रक्षा बंधन पर बहनें, भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती ह...
01/08/2022

आरुषि पत्रिका हेतु रचनाएं आमंत्रित 💐

रक्षा बंधन पर बहनें, भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. इसके बदले में भाई अपनी बहनों को उसकी रक्षा का वचन देते हैं. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार इस साल 11 अगस्त दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. अतएव, मासिक पत्रिका "आरुषि" के अगस्त 2022 के अंक के लिए "रक्षाबंधन" पर आधारित रचनाएं आगामी 5 अगस्त 2022 तक सादर आमंत्रित है. आप अपनी रचनाएं "आरुषि" की अधिकृत ईमेल आईडी [email protected] पर नियत समय तक प्रेषित कर सकते हैं. उत्कृष्ट रचनाओं का प्रकाशन "आरुषि पत्रिका" में किया जाएगा.

नवीन कदम छत्तीसगढ़ की विशेष प्रस्तुति 'पाँच दिन-पाँच कहानियां' के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित होने पर आपको हार्दिक...
28/07/2022

नवीन कदम छत्तीसगढ़ की विशेष प्रस्तुति 'पाँच दिन-पाँच कहानियां' के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार हेतु चयनित होने पर आपको हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं...💐

Address

चाँपा रोड, मदनलाल पेट्रोल पंप के पास, जांजगीर
Janjgir
495668

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily Navin Kadam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daily Navin Kadam:

Share


Other Media/News Companies in Janjgir

Show All

You may also like