नेशनल हाईवे की मरम्मत नहीं होने से नाराज मेहरमा की विधायक दीपिका पाण्डे सिंह ने सड़क में बने गड्ढे में नहाकर केंद्र सरकार का किया विरोध।
#NationalHighways #MLA #road
पटना सिटी के खाजेकला के मितन घाट के पास गंगा मे तैरते हुए मगरमछ दिखाई देने के बाद संनसनी फैल गई वही मगरमछ को देखते के लिए लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।
#BiharNews #gangariver #Patna #crocodile
ट्रेन से सफर कर रहे एक यात्री का मोबाइल चोरी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरोपी युवक को यात्रियों ने ट्रेन के खिड़की में लटका कर एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक ले गया. इस घटना में युवक की जान की बाल बाल बच गई।
अब हम आपको हैरान करने वाली कुछ तस्वीरें दिखाएंगे. बात हजारीबाग के चौपारण प्रखंड की है जहां पीछले एक सप्ताह से एक लंगूर स्कूल में ठीक क्लास शुरू होने के समय आता है और बच्चों के साथ पढ़ाई करता है।
#JharkhandNews #monkey #classroom #school #student
झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि झारखंडियों को उसकी पहचान मिलेगी. जामताड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य के मुख्यमंत्री इस विषय पर काफी गंभीर हैं और मुख्यमंत्री ने कहा है कि झारखंडवासियों का जो नारा है झारखंडियों का हो पहचान, 1932 का खतियान... इसे पूरा किया जाएगा।
#JharkhandNews #jharkhandpolitics #Jamtara #1932khatiyan
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कोलकाता (Kolkata) के एक बिजनेसमैन से जुड़े छह ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 8 करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली की। कैश गिनने के लिए कुल आठ मशीनें लाई गई हैं। एजेंसी ने मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से जुड़ी चल रही जांच के सिलसिले में 10 सितंबर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चलाया।
#kolkatanews #buisnessman #Raid
जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र में 13 अगस्त को हुए एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के आरोपी रंजीत हांसदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि घटना जीतपुर गांव की है।
#JharkhandNews #Jamtara #mihijam #rape #police #Arrest
जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव में 1 महीने पूर्व 8 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों के लोग सड़कों पर उतरे।
#JharkhandNews #Jamtara #mihijam #rape
दुमका के स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने पेट्रोल कांड पीड़िता के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना. उन्होंने उस परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
#JharkhandNews #dumka #MLA #JMM
धनबाद में बैंक लूटने पहुंचे अपराधियों का पुलिस से मुठभेड़ हो गया जिसमें एक अपराधी को पुलिस ने मार गिराया है तथा दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है अन्य अपराधी भागने में सफल हो गया है।
#JharkhandNews #dhanbad #police #crime #bank #robbery
दुमका में लगातार हो रहे नाबालिगों के साथ अत्याचार को लेकर आदिवासी एवं हिंदू संगठनों के द्वारा दुमका बंद का ऐलान किया गया है जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है।
#JharkhandNews #dumka
टाटासंस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा के दौरान उनकी कार के डिवाइडर से टकराने से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कार में 4 लोग मौजूद थे; 2 की मौके पर ही मौत हो गई और 2 को अस्पताल ले जाया गया।
#NationalNews #tata #TataGroup #CarAccident
लव जिहाद के खिलाफ सड़कों पर उतरी आजसू, सैकड़ों महिलाओं ने दुमका के दोनों घटनाओं के आरोपियों को फांसी देने की मांग की|
#JharkhandNews #dumka #Jamtara #ajsu
दुमका में फिर हैवानियत सामने आई है. यूनिवर्सिटी ओपी अंतर्गत श्रीअमडा की रहनेवाली एक दिहाड़ी मजदूर नाबालिग आदिवासी लड़की की हत्या कर उसे आम के पेड़ से टांग दिया गया . सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया जांच पड़ताल के बाद आरोपी अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
#JharkhandNews #dumka #MurderCase
सारठ के विधायक रणधीर सिंह गणेश पूजा के उपलक्ष में देवघर जिले के पालोजोरी प्रखंड के सरसा गांव में आयोजित भक्ति कार्यक्रम में खूब नाचे. यह तस्वीर सरसा गांव की है जहां भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था और विधायक जी बतौर अतिथि वहां पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे विधायक स्टेज में संगीत के धुन पर जमकर थिरके. मौके पर भीड़ ने भी विधायक जी का काफी हौसला अफजाई किया।
#JharkhandNews #Deoghar #MLA #ganeshchaturthi
झारखंड के रामगढ़ जिले मैं रजरप्पा स्थित छिलका पुल पार करते वक्त एक युवक नदी की तेज धार में बह गया।
#JharkhandNews #Ramgarh #river
बंगाल के हसीनाओं के साथ ताली बजाकर झूमते नज़र आए शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अरबिंद कुमार,भांग पी के गाड़ी मत चलिहियो हो के गानों पर हसीना ने पकड़ा थाना प्रभारी का हाथ।
#JharkhandNews #JharkhandPolice
जमशेदपुर के मानगो पेट्रोल पंप में तेल भराने आई बाइक में पेट्रोल डालते ही आग लग गयी है काफी अफरा तफरी मची हुई है,बाइक पूरी तरह जल कर राख हो गया है।
#JharkhandNews #jamshedpurnews #petrol #bike
भैंस वाले नेता जी भैंस लेकर पहुंचे राबड़ी आवास, कहा आनेवाले चुनाव में पार्टी मुझे टिकट दे।
#election
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत देश को सौंप दिया है।
#india #INSVikranth #NarendraModi #PMOIndia
5 सितंबर को विशेष सत्र आहूत होगा जिसका निर्णय राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।
#jharkhandgovernment #JMM #JharkhandNews #jharkhandpolitics
जामताड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दुमका में हुए घटना के बाद अगर सरकार समय पर एक्शन लेती तो आज पीड़िता की जान नहीं जाती।
#jamtaranews #Jamtara #BJP4IND #dumka
झारखंड में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर यूपीए का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें चुनाव आयोग से आए हुए बंद लिफाफे को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई है।
#jharkhandpolitics #election #JMM
जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र से ममता को तार-तार करने वाले शर्मनाक मामला सामने आया है.नारायणपुर थाना क्षेत्र के एकतारा खास गांव निवासी उषा हेम्ब्रम को मंगलवार देर शाम को जेरोटांड जंगल मे झाड़ियों के बीच एक 7 माह का दुधमुंहे बच्चा मिला।
#jamtaranews #narayanpur #child
प्रैक्टिकल एग्जाम में कम नंबर देने पर छात्रों ने टीचर और क्लर्क को पेड़ में बांधकर पीटा. दुमका के गोपीकांदर के अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के छात्रों ने सहायक शिक्षक कुमार सुमन और लिपिक सोनेराम चौड़े को आम के पेड़ से बांधकर दमभर पीटा। छात्रों का आरोप था कि उन्हें प्रेक्टिकल में नम्बर नहीं दिया गया। जिसके कारण 9वीं बोर्ड में 11 छात्र फेल हो गए।
#examresults #teacher #Students #practicalexam
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड अंतर्गत खंभरा जंगल में एक विशाल अजगर सियार को निगल लिया इसके बाद इलाके में अफरा - तफरी मच गई. अजगर को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि अजगर किसी सियार को निगल लिया था जिस पर अचानक लोगों की नजर पड़ गयी. इधर गांव के लोगों के द्वारा अजगर मिलने की जानकारी वन विभाग को भी दी। लेकिन समय पर कोई भी अधिकारी नही पहुचे थे। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि इसकी लम्बाई करीब सात से आठ से फीट तक होगी ।
#JharkhandNews #GiridihNews