Jamshedpur SteelCity

Jamshedpur SteelCity "Jamshedpur is not just a city, Jamshedpur is an emotion". Undoubtedly the best place to grow up. We We bring to you a memory that is still etched in your heart.
(111)

Through this page, we intend to give a platform to the young talent that is creating a buzz in our city. We advertise events, shows, fests and all that our beautiful city has to offer. To be featured on our page, write to us at [email protected]

शहीद टाइगर मोबाइल जवान रामदेव को जमशेदपुर पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पूरा पुलिस महकमा और प्रशासन के सभी अधिका...
09/12/2023

शहीद टाइगर मोबाइल जवान रामदेव को जमशेदपुर पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पूरा पुलिस महकमा और प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

09/12/2023

शहीद टाइगर मोबाइल जवान रामदेव को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

जमशेदपुर के मानगो में शुक्रवार को अपराधियों को पकड़ने के दौरान गोली लगने से शहीद टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो का पार्थिव शरीर शनिवार को गोलमुरी पुलिस लाइन लाया गया. सुबह उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, जमशेदपुर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, एसडीओ पीयूष सिन्हा, जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, चाईबासा एसपी, सरायकेला एसपी समेत कोल्हान के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. गोलमुरी पुलिस लाइन में रामदेव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान सभी की आंखें नम थीं. बलिदानी रामदेव का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मनोहरपुर स्थित उनके पैतृक गांव में होगा. अंतिम यात्रा में आसपास के गांव के लोग भी पहुंचेंगे.
हमने एक जांबाज साथी खोया : डीआईजी

गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पहुंचे कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि पुलिस ने एक जांबाज साथी खोया है. रामदेव के बलिदान की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती. जिस तरह उसने अपराधियों से लोहा लेने काम किया था वह पुलिस विभाग कभी नहीं भूल सकता. वहीं मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए रामदेव महतो के परिजनों को जल्द से जल्द सरकारी प्रावधान के तहत लाभ दिलाने का काम किया जायेगा. अपराधियों को भी जल्द पकड़ लिया जायेगा. रामदेव का बलिदान खाली नहीं जायेगा.

अपराधियों का एनकाउंटर करे पुलिस : मेंस एसोसिएशन

गार्ड ऑफ ऑनर में पहुंचे झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ हमेशा ही सख्त रुख अपनाती आ रही है. यह जो घटना हुई है उसके अपराधियों को पुलिस एनकाउंटर कर दे, ताकि अपराधियों को भी पुलिस की कार्रवाई का डर हो.

मानगो के पास हुई फायरिंग में घायल पुलिस के जवान शहीद,  दहला मानगोमानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 16 के पास बाइक...
08/12/2023

मानगो के पास हुई फायरिंग में घायल पुलिस के जवान शहीद, दहला मानगो

मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 16 के पास बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को कांग्रेस के नेता डाबर के भाई सज्जाद उर्फ टांगा को गोली मार दी थी। गोली मार कर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने पहुंचे पुलिस के जवान रामदेव महतो पर भी बदमाशों ने गोली चलाई थी। रामदेव महतो के कंधे और पैर में गोली लगी थी। दोनों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। जहां सज्जाद उर्फ टांगा ने दोपहर में ही दम तोड़ दिया था और देर शाम तक पुलिस के जवान रामदेव महतो भी शहीद हो गए। इस तरह मानगो में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है। घटनास्थल के आसपास पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। मौके से क्षेत्र के लोगों ने एक हत्यारे को पकड़ लिया था। उसे पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस इस हत्यारे से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी निकाल लिया है। सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे घटना को अंजाम देते हुए देखे जा रहे हैं। सज्जाद उर्फ टांगा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से चेपा पुल की तरफ से मानगो चौक की तरफ जा रहा था। तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बुलेट को टक्कर मारी। इस पर सज्जाद उर्फ टांगा गिर गया और उसने भागने की कोशिश की। भागते हुए वह शाहा आकाश अपार्टमेंट के सामने पहुंचा था। तभी बदमाश बाइक से वहां पहुंच गए। एक बदमाश पैदल ही सज्जाद उर्फ टांगा का पीछा कर रहा था। यहां बदमाशों ने उसको गोली मारी। वह गिर गया और फिर उठकर भागा। तभी एक बदमाश ने फिर उसको गोली मारी और उसके बाद वह गिर गया। बदमाश वहां से भागने लगे। तभी लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। एक अन्य बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस का जवान रामदयाल महतो पीछा कर रहा था। तभी बदमाश ने उस पर भी फायरिंग कर दी थी।

झारखंड के कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर IT रेड, 200 करोड़ मिले: PM Modi बोले- जनता से जो लूटा, उसकी पाई-पाई लौटानी होगी, य...
08/12/2023

झारखंड के कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर IT रेड, 200 करोड़ मिले: PM Modi बोले- जनता से जो लूटा, उसकी पाई-पाई लौटानी होगी, यह मोदी की गारंटी

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर बुधवार से जारी छापेमारी में आयकर विभाग ने अब तक 200 करोड़ से अधिक कैश जब्त किया है। जब्त नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उन्हें गिनने के लिए मंगवाई गई मशीनें भी खराब हो गईं। ये छापे झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मारे गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस छापेमारी की खबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हमला भी किया है. गुरुवार से शुरू हुई नोटों की गिनती अभी भी जारी है। 157 बैगों में रुपए भरकर ट्रक से बैंक पहुंचाए गए हैं। बैग नहीं मिलने पर नोटों के बंडलों को बोरों में भी भरकर रखा गया। अभी नोटों की गिनती में दो दिन और लगेंगे। ऐसे में यह जब्त कैश और बढ़ सकता है। यह सारा कैश ओडिशा में बोलांगीर जिले के पास स्थित सतपुड़ा ऑफिस से जब्त किया गया है।

कई कारोबारी, नेता और अधिकारी रडार में झारखंड के कई दिग्गज कारोबारी, नेता और अधिकारी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। झारखंड में एकसाथ कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। कांग्रेस सांसद धीरज साहू की बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
अब तक की सबसे बड़ी रेड साबित हो सकती है।
सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग सहित कई जांच एजेंसियां राज्य में मिलकर काम कर रही हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार धीरज साहू के यहां कई बड़ी अलमारियां मिली हैं, जिनमें 200 करोड़ से ज्यादा की नकदी मिली है। इनकी गिनती अब भी जारी है। नकदी का सही आंकड़ा गिनती के बाद ही सार्वजनिक किया जाएगा।

हैदराबाद के डीजी इनवेस्टिगेशन संजय बहादुर खुद ओडिशा पहुंचे हैं। ओड़िशा के कई बड़े अधिकारी कैंप कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस राशि के देश में कानूनी तरीके से जब्त सबसे बड़ी नकदी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

08/12/2023

जमशेदपुर में फिर फायरिंग, टाइगर मोबाइल का जवान हुआ घायल.. देखें जवानों और आरोपियों में हाथापाई का लाइव विडियो

Jamshedpur : जमशेदपुर में फायरिंग की घटना थमने का नाम नही ले रही है. ताजा मामला मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 15 में घटी है. जंहा अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी. सूचना पाकर पहुंची टाइगर मोबाइल की टीम पर भी फायरिंग कर दी, जहां दोनो के बीच हाथापाई हुई और इस घटना में टाइगर मोबाइल के जवान को भी गोली लगी है लेकिन जवान ने बहादुरी दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की

जानकारी अनुसार अपराधी करीब तीन की संख्या में जवाहरनगर रोड नम्बर 15 में सज्जाद उर्फ़ टांगा को मारने आये थे. सज्जाद को गोली मारने के बाद अपराधी वहां से भागने लगे थे तब तक टाइगर मोबाइल के जवान ने अपराधियों को घेर लिया. इसके बाद अपराधियों ने टाइगर मोबाइल के जवान पर ही फायरिंग कर भागने लगे. एक जवान जिसका नाम रामदेव है, को गोली लगी. तब दूसरे जवान ने युवक का पीछा कर एक को पकड़ लिया. घायल युवक सज्जाद और टाइगर मोबाइल के जवान को तत्काल टीएमएच लाया गया. घायल सज्जाद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है वंही पकड़े गए युवक को मानगो थाना में लाया गया है और जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

झारखंड के दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
07/12/2023

झारखंड के दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर पहुंचे..बारिश में ही उन्हे जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
06/12/2023

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर पहुंचे..
बारिश में ही उन्हे जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

मिचौंग चक्रवात: झारखंड में 5, 6 और 7 दिसंबर को तूफान की चेतावनी झारखंड में 5, 6 और 7 दिसंबर को तूफान आने की चेतावनी मौसम...
05/12/2023

मिचौंग चक्रवात: झारखंड में 5, 6 और 7 दिसंबर को तूफान की चेतावनी

झारखंड में 5, 6 और 7 दिसंबर को तूफान आने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. तूफान का नाम मिचौंग दिया गया है. इसी का प्रभाव मंगलवार से झारखंड में पड़ने लगा है. सुबह के 4 बजे से ही रूक-रूककर बूंदा-बांदी हो रही है. तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से बिजली विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है.
चक्रवात की गति 90-100 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। इससे झारखंड में हवा का रूख बदल गया है। देश के पूर्वी हिस्से से झारखंड की ओर जो हवा आ रही है, उसमें नमी का आभाव है। 5 दिसंबर को कोल्हान और राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
6-7 दिसंबर को भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक ने कहा कि 6-7 दिसंबर को राज्य के करीब सभी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 8 दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे। इससे न्यूनतम तापमान चढ़ा रहेगा, जबकि बादलों की वजह से अधिकतम तापमान गिर सकता है। 9 दिसंबर से मौसम साफ हो सकता है। इसके बाद न्यूनतम तापमान गिरने की उम्मीद है।
किसानों को ये सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों को धान की फसल बचाने का आग्रह किया है। धान की फसल खलिहान में पड़ी हुई है, जिसकी बारिश से खराब होने की आशंका है। ऐसे में किसानों को धान की फसल बचाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

05/12/2023

कल शाम जमशेदपुर आएंगे सीएम हेमंत सोरेन, पार्टी की बैठक लेंगे, रात भी यही रुकेंगे और दूसरे दिन पोटका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे उसके बाद वापस रांची लौट जाएंगे जहा कैबिनेट की बैठक में वो हिस्सा लेंगे

महामहिम राज्यपाल, झारखंड सी पी राधाकृष्णन का जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा में आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा ग...
02/12/2023

महामहिम राज्यपाल, झारखंड सी पी राधाकृष्णन का जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा में आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

Jamshepdur SteelCity Job Update – Urgent Requirement
02/12/2023

Jamshepdur SteelCity Job Update – Urgent Requirement

डॉक्टर अजय कुमार ने जमशेदपुर डूमरिया गांव के वैसे मजदूर जो उत्तरकाशी के टनल में फस गए थे उनके परिवार वालो को पिछले कई दि...
02/12/2023

डॉक्टर अजय कुमार ने जमशेदपुर डूमरिया गांव के वैसे मजदूर जो उत्तरकाशी के टनल में फस गए थे उनके परिवार वालो को पिछले कई दिनों से राशन और अन्य मदद पहुंचा रहे है.. यह ख़बर दिखाना क्यू जरूरी है?
वो इसलिए क्योंकि झारखंड के खूंटी से पिछले दिनों एक खबर आई है, जिसमे उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूर के 9 लोगो के परिवार वालों को कर्रा प्रशासन ने एक एक किलो दाल चावल और आलू मदद के रूप में दिया.. और कहा कि यह मदद सरकार की ओर से था, अब सोचिए 9 लोगो के परिवार वालों का पोषण इससे कब तक चलेगा?
इसलिए डाक्टर अजय कुमार जैसे लोगो की सराहना करनी चाहिए जो मेन स्ट्रीम मीडिया से हट कर काम करने में विश्वास रखते है.. वैसे अजय कुमार झारखंड में है भी नहीं, वो अभी तेलंगाना चुनाव में व्यस्त हैं बावजूद इसके उन्होने यह सहायता भेजाई है जो कबीले तारीफ है.

Jamshedpur FC की लागातार चौथी हारअपने घर में Odisha FC  से 1–0 से हारी
01/12/2023

Jamshedpur FC की लागातार चौथी हार
अपने घर में Odisha FC से 1–0 से हारी

Hungy? Do check out Chef's Magic. You can order 5pcs of Chicken Tandoori Wings with buttery and creamy flavour at just R...
01/12/2023

Hungy? Do check out Chef's Magic.
You can order 5pcs of Chicken Tandoori Wings with buttery and creamy flavour at just Rs160.

There's much more, like pack of French Fries 🍟 varieties of Grilled Sandwiches 🥪 and Noodles 🍜 at lowest price guaranted.

https://link.zomato.com/xqzv/rshare?id=574214361a9b99b4

01/12/2023

झारखंड से एकमात्र एथलीट आयरन मैन काजल दास जो विश्व में भारत को ट्रायथलन(रनिंग,स्विमिंग,साइक्लिंग) में रिप्रेजेंट कर रहे है ।

29/11/2023

शहर से कुछ दूर में बसे आकर्षणी माँ की कहानी आपको हैरान कर देगी ।

हाथियों के गांव आने पर तीन घंटे काट दी गई बिजली, विभाग पूरे एहतियात के साथ कर रहा कामजमशेदपुर के ग्रामीण इलाके चाकुलिया ...
28/11/2023

हाथियों के गांव आने पर तीन घंटे काट दी गई बिजली, विभाग पूरे एहतियात के साथ कर रहा काम

जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके चाकुलिया में विगत देर शाम को लोधाशोली पंचायत अंतर्गत पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे अमलागोड़ा गांव के पास साल जंगल में 10 से 12 हाथी आ पहुंचे. उक्त हाथी पहले नगर पंचायत के दीघी गांव के पास थे. हाथियों के आने से क्षेत्र में दहशत मच गई. वन विभाग द्वारा इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई. इसके बाद क्षेत्र में बिजली काट दी गई. करीब तीन घंटे तक बिजली नहीं रही.
वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम हाथियों को खदेड़ने में जुट गई. चाकुलिया के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि हाथियों के आने के कारण सुरक्षा कारणों से बिजली काट दी गई थी. उन्होंने बताया कि वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम ने हाथियों को पश्चिम बंगाल की सीमा में खदेड़ा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से हाथियों के आगमन पर बिजली विभाग को बिजली काटने के लिए सूचना दी जा रही है. बिजली विभाग द्वारा जहां कहीं भी बिजली के तार झूले हुए हैं, को ऊंचा करने का काम शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा. बिजली विभाग इस पर काम कर रहा है.

जमशेदपुर में गुरु पर्व के अवसर पर निकली नगर कीर्तन की कुछ तस्वीरें
27/11/2023

जमशेदपुर में गुरु पर्व के अवसर पर निकली नगर कीर्तन की कुछ तस्वीरें

इंस्टाग्राम में लड़की की तस्वीर लगाकर लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाने वाले तीन लड़कों को जमशेदपुर पुलिस ने किया गिरफ्त...
26/11/2023

इंस्टाग्राम में लड़की की तस्वीर लगाकर लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाने वाले तीन लड़कों को जमशेदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर से देश भर के लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाने वाले तीन आरोपियों को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई पंछी मोहल्ला निवासी आसिफ रजा, परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी जगजीत सिंह और शंकरपुर निवासी समीर शर्मा शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल बरामद किए हैं. जांच के दौरान पुलिस ने एक मोबाइल में तीन फेक इंस्टाग्राम आईडी और एक फेक व्हाट्सएप आईडी बरामद किया है.

इन्हीं आईडी का इस्तेमाल कर लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाया जाता था. गिरफ्तार सभी अरोपियों की उम्र 18 से 19 वर्ष की है. सभी शहर के बड़े स्कूलों में पढ़ चुके हैं और आगे की पढ़ाई कर रहे हैं. आरोपियों ने बताया कि वे पहले लड़कियों की फोटो लगाकर कई फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाते हैं. इसके बाद रैंडम तरीके से किसी को भी फॉलो रिक्वेस्ट भेजकर बातें शुरू करते हैं.

धीरे-धीरे उसे झांसे में लेकर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहते हैं. एक तरफ से वे लोग अश्लील वीडियो चला देते हैं जिस पर लड़की की तस्वीर होती है. इसी बीच सामने वाले की हरकत की स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते हैं. इसके बाद उन्हें वीडियो को उनके सगे-संबंधियों को भेजने की बात कहकर ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करते हैं.

26/11/2023

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे. व्हाट्सएप ग्रुप में बहुत ऐसी सूचनाएं मिलेंगी जो हम फेसबुक में नही डाल सकते हैं.

https://chat.whatsapp.com/K3cF2yrPps2AeSJOQCjP0h

26/11/2023

Jam@Street was celebrated with a lot of enthusiasm... Let's have a look.. 😉

Some Glimpses of today's Jam@Street organised at Bistupur.
26/11/2023

Some Glimpses of today's Jam@Street organised at Bistupur.

25/11/2023

लगभग 45 वर्षो से तिब्बत मार्केट लग रहा है.
आइए जानते हैं इस बार क्या है आपके लिए नया

जमशेदपुर पुलिस को गुरुवार को एक खुफिया जानकारी मिली की कुछ लोग साकची के एक क्वार्टर में कुछ क्राइम करने के चक्कर में है....
24/11/2023

जमशेदपुर पुलिस को गुरुवार को एक खुफिया जानकारी मिली की कुछ लोग साकची के एक क्वार्टर में कुछ क्राइम करने के चक्कर में है. इस खूफिया जनकारी के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए साकची क्वार्टर जो राजेंद्र विध्यालय के पीछे है वहा से किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना बनाते तीन अपराधियों को 4 पिस्टल, 7 मैग्जिन एवं 42 गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। ये जमशेदपुर पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.

एक दूसरे पर आरोप लगा रहे अधिकारी. बड़ा सवाल : किसकी लापरवाही से गई 5 मासूम हाथियों की जान?
23/11/2023

एक दूसरे पर आरोप लगा रहे अधिकारी.
बड़ा सवाल : किसकी लापरवाही से गई 5 मासूम हाथियों की जान?

23/11/2023

डीसी जमशेदपुर कर रहे सरकार आपके द्वारा से संबंधित प्रचार गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना

23/11/2023

जमशेदपुर में शायद ही कही आपने देखा होगा 250 + प्रकार के ग्रेनाइट व मार्बल के प्रोडक्ट वो भी आकर्षक कीमत में ।

The Granite World
Add :Near Baliguma bridge, NH 33, Dimna Chowk, Mango, Jamshedpur
Contact No: 7300007345 / 7300007347

21/11/2023

VIDEO – मुसाबनी में हाथियों की मौत का मामला में प्रशासन एक्शन में, जमशेदपुर के डीसी खुद पहुंचे घटनास्थल पर, उच्च स्तरीय जांच के आदेश

जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबांधा जंगल के समीप पांच हाथियों की मौत के मामले को लेकर हड़कंप मच गया है. इस घटना की जांच करने के लिए खुद जमशेदपुर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री पहुंच गये है. एक माह में करीब सात लोगों की मौत हो चुकी है. जमशेदपुर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी. कौन दोषी है, कौन नहीं, इसको लेकर जांच करायी जायेगी, जिसके आधार पर जांच होगी. वहीं, डीएफओ जमशेदपुर ममता प्रियदर्शी ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गये है और सारे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की गयी है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ एफआइआर भी दायर किया जायेगा. पहले भी दो हाथियों की मौत हो चुकी है जबकि अभी पांच हाथी एक साथ मारे जा चुके है. गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिले (जमशेदपुर) के मुसाबनी वन क्षेत्र अंतर्गत ऊपरबांधा जंगल के समीप सोमवार की मध्य रात्रि लगभग 1 बजे पांच हाथियों की 33 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. ग्रामीण जब आज लकड़ी लाने जंगल गए तब उन्होंने ही हाथियों को मृत देखा.

ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग की लापरवाही बताई जा रही है. इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वन विभाग के कुछ कर्मचारियों ने जंगल में ट्रेंच खोदा था और मिट्टी का टीला बगल में ही रहने दिया जहां से ऊपर की ओर 33 हजार वोल्ट की तार गुजरी है. बरहाल हाथियों की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दे रहा है. लगातार हाथियों के करने की खबर आ रही है. लेकिन इस और वन विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं दिख रहे हैं. आपको बता दे की ऊपरबांधा जंगल में महज 11 फीट ऊपर से ही 33 हजार वोल्ट की तार गुजरी है. ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता पार करने दौरान हाथी ऊपर से गुजर रहे तार से सट गई. इस दौरान हाथी करंट का शिकार हो गई. हाथियों की झुंड से बिछड़े कई क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Sad News... जमशेदपुर ग्रामीण इलाके में पांच हाथीयों की मौतपूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के मुसाबनी वन क्षेत्र में बिजली के करं...
21/11/2023

Sad News... जमशेदपुर ग्रामीण इलाके में पांच हाथीयों की मौत

पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के मुसाबनी वन क्षेत्र में बिजली के करंट लगने से पांच हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई है जिनमें दो बच्चे हाथी और तीन बड़े हाथी की जान गई है। सुचना पा कर वन विभाग के टीम पहुंची है। एक महीने के अंदर ये दुसरी घटना है जिसमें बिजली की तार के कारण हाथी की मौत हुई है, कुछ दिन पूर्व भी ऐसा ही एक घटना हुआ था जिसके बाद वन विभाग बिजली विभाग पर केस करने की बात कह अपना पल्ला झाड़ रहा था, दोनो विभागों के इस लापरवाही से झारखंड के राजकीय पशु की लगातर दर्दनाक मौत हो रही है और कोई सुध लेने वाला नहीं है

साकची संजय मार्केट से चोरी हुए 9 बाइक बरामद, बाइक चोर गैंग को साकची पुलिस ने किया गिरफ्तारसाकची पुलिस ने चोरी की नौ बाइक...
21/11/2023

साकची संजय मार्केट से चोरी हुए 9 बाइक बरामद, बाइक चोर गैंग को साकची पुलिस ने किया गिरफ्तार

साकची पुलिस ने चोरी की नौ बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में परसुडीह लोको कॉलोनी निवासी विजय मुखी और कदमा भाटिया बस्ती निवासी सोनू करुआ शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नौ बाइक बरामद किया है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 16 नवंबर को साकची थाना में एक बाइक चोरी की शिकायत की गई थी. प्राथमिकी दर्ज कर एक जांच टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में पहले विजय को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सोनू का भी नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार किया.
शहर के पार्किंग में रखते थे चोरी की बाइक
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सभी बाइक शहर के मुख्य पार्किंग से बरामद की गई है. एक बाइक साकची टीओपी के पास से बरामद की गई है. सभी बाइक को ठिकाने लगाने को तैयारी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.

बंधक रखते थे बाइक
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि आरोपियों को चोरी की बाइक बेचने में काफी परेशानी होती थी. वहीं चोरी की बाइक बेचने में पैसे भी कम मिलते थे. इसलिए इन्होंने बाइक को बंधक रखने की योजना बनाई. बाइक चोरी करने के बाद दोनों ऐसे व्यक्ति की तलाश में लग जाते थे जिसके पास सेम मॉडल की बाइक होती थी. साठ–गांठ कर बाइक के कागजात का इस्तेमाल कर बाइक को बंधक रखते थे. इसके पूर्व भी दोनों ने लगभग आधा दर्जन बाइक को बंधक रखा है. एसएसपी ने बताया कि विजय पूर्व में भी जेल जा चुका है. फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
19/11/2023

छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

18/11/2023

आये देखते हैं छठ को लेकर क्या है तैयारी, स्वर्णरेखा घाट से LIVE

छठ में पुलिस रहेगी सतर्कएसएसपी ने एसपी सिटी के साथ कन्ट्रोल रूम पहुंचकर CCTV के माध्यम से शहर के प्रमुख क्षेत्र एवं चौक-...
18/11/2023

छठ में पुलिस रहेगी सतर्क
एसएसपी ने एसपी सिटी के साथ कन्ट्रोल रूम पहुंचकर CCTV के माध्यम से शहर के प्रमुख क्षेत्र एवं चौक-चौराहों की गतिविधियों का जायजा लिया तथा छठ पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले के सभी टाईगर मोबाइल, छठ के दौरान प्रतिनियुक्त विशेष बाइक दस्ता एवं सिविल दस्ता में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों / कर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Hi, Our friend opened a new outlet recently named Chef's Magic. You can order our Chef's Special - 🍡  Chicken Stick Keba...
17/11/2023

Hi, Our friend opened a new outlet recently named Chef's Magic.
You can order our Chef's Special - 🍡 Chicken Stick Kebab or a pack of French Fries 🍟

Get varieties of Grilled Sandwiches 🥪 and Noodles 🍜 at lowest price guaranteed.

https://link.zomato.com/xqzv/rshare?id=574214361a9b99b4

17/11/2023

जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के गांव या ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे लोग जो यूट्यूब या कोई भी सोशल मीडिया में अच्छे फॉलोवर्स रखते है... अपना नंबर कॉमेंट करे. 🙏

City's most innovative institute Aspire Academy has announced a 60 Days Crash Courses program for class 10th & 12th stud...
16/11/2023

City's most innovative institute Aspire Academy has announced a 60 Days Crash Courses program for class 10th & 12th students or students appearing in board exams of 2024..
Contact: 9801999187/6201281875

सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. सुब्रत रॉय देश के ...
14/11/2023

सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. सुब्रत रॉय देश के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया के फाउंडर थे।

Address

Jamshedpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jamshedpur SteelCity posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jamshedpur SteelCity:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Jamshedpur

Show All