NewsKosmos India

NewsKosmos India Hello Friends, This News, entertainment, reaction and reviews based channel, we are welcoming on our page and the name is NewsKosmos India, .

For latest updates and please follow the page.

19/02/2024
What a click
25/08/2023

What a click

 #कांताराइस फिल्म का एक एक संवाद और दृश्य गढ़ा गया है !!इसने फिल्म कला सीखने के विषय में महान हिंदी फिल्म शोले को एक बच्...
24/10/2022

#कांतारा
इस फिल्म का एक एक संवाद और दृश्य गढ़ा गया है !!
इसने फिल्म कला सीखने के विषय में महान हिंदी फिल्म शोले को एक बच्चा साबित कर दिया है !!

अगर आप किसी के कहने पर यह फिल्म देखना छोड़ देंगे तो फिर आप श्री कृष्ण को माखन चोर सुनकर उनको भगवान मानना भी बंद कर दोगे !!इतना ही काफी है इस फिल्म को समझने के लिए !!

यह भारतीय फिल्म दुनिया की masterpiece फिल्म है, जिसका एक एक डायलॉग और सीन अपने आप में एक स्कूल है !!

The Wolf of Wall Street अगर इस फ़िल्म को मैं एक शब्द में Describe करूँ तो वो एक शब्द है~ Masterpiece द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्र...
11/10/2022

The Wolf of Wall Street अगर इस फ़िल्म को मैं एक शब्द में Describe करूँ तो वो एक शब्द है~ Masterpiece

द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट ये फ़िल्म नहीं पागलपन है प्योर पागलपन, तीन घण्टे की लम्बी फ़िल्म होने के बावजूद ये फ़िल्म हमें इस प्रकार बांध के रखती है जैसे किसी अति उत्तेजक मादक पदार्थ का अत्यधिक सेवन करने के बाद मनुष्य एकदम स्थिर हो जाता है वैसे ही इस फिल्म को देखते वक़्त हम एकदम स्थिर हो जाते हैं।

अगर आपको फिल्म देखने का नशा है तो आप इस फिल्म को मिस नहीं कर सकते आप इसे जरूर देखें अन्यथा आप एक उत्तम कोटि के नशा का मजा नहीं ले पाएंगे।
Rating: 9/10 Type Adult.

मित्रों ,  मैं  बॉलीवुड की 4 फिल्मे सजेस्ट करना चाहता हूं , जो सही मायने में अंडररेटेड थ्रिलर फिल्में है , ऐसी फिल्में ज...
24/09/2022

मित्रों , मैं बॉलीवुड की 4 फिल्मे सजेस्ट करना चाहता हूं , जो सही मायने में अंडररेटेड थ्रिलर फिल्में है , ऐसी फिल्में जिन में कोई बड़ी स्टारकास्ट नही थी...और शायद इसी वजह से सिनेमाहॉल में ज्यादा देखी नही गई पर ये फिल्में वाकई में जबरदस्त थ्रिलर है...
हो सकता है कोई फ़िल्म हॉलीवुड की किसी फिल्म से भी प्रेरित हो...तब भी मैं दिल से चाहूँगा की आप ये फिल्में इसी वर्जन में देखें......

ये चारों फिल्में यु ट्यूब पर उपलब्ध है , तीन फिल्में एकदम मुफ्त है , एक फ़िल्म किराए पर मिलेगी । इन के लिंक कमेंट बॉक्स में डाल रहा हूँ। 😊

1) ------ विक्रम कुमार द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म 2009 में रिलीज हुई थी.... तमिल और हिन्दी में बनी इस फ़िल्म में मुख्य किरदारों में आर. माधवन , नीतू चंद्रा , मुरली , आदि आदि थे........ये एक हॉरर , सस्पेन्स , थ्रिलर फिल्म है....जिस की कहानी एक बिल्डिंग के फ्लैट नम्बर 13 - B से जुड़ी है.....एक नया परिवार इस फ्लेट में रहने आता है....शिफ्ट होते ही कुछ अजीब सी घटनाएं होने लगती है.....हालांकि परिवार के सदस्य शुरू में इस पर ज्यादा ध्यान नही देते....पर फिर एक दिन उन के TV पर एक नया पारिवारिक सीरियल शुरू होता है...और उस दिन से इस परिवार की जिंदगी बदलनी शुरू हो जाती है....अब उस TV सीरियल का इस परिवार से क्या संबंध है , घर मे हो रही घटनाएँ किसी पारलौकिक शक्ति की वजह है या और कोई कारण है....ये राज़ धीरे धीरे खुलने लगते है....आखरी सस्पेन्स बढ़िया है फ़िल्म का....एक बेहतरीन सस्पेन्स थ्रिलर है ।।।।। ये फ़िल्म यु ट्यूब पर किराए पे उपलब्ध है लिंक कमेंट बॉक्स में

2 ) #टेबल_नम्बर_21 ---- ये फ़िल्म मैने बरसों पहले सिनेमा हाल में देखी थी , हालाँकि इस कि सिर्फ एक वजह से की उस दिन फ़िल्म देखने का मन था और इस फ़िल्म के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नही था हमारे पास...सो देखने चले गए , और ये फ़िल्म इतनी जबरदस्त निकली की.....यकीन मानिए....इस फ़िल्म के बाद ही मैंने अंडरेटेड फिल्मे देखना शुरू किया......परेश रावल , राजवी खंडेलवाल जैसे सक्षम अभिनेताओं से सजी इस फ़िल्म में.....राजीव खण्डेलवाल और टीना देसाई एक नवविवाहित जोड़ा है....जिसे एक लकी ड्रा में फ्री फॉरेन ट्रिप मिलती है....ये लोग भी राज़ी राज़ी उस ट्रिप पर जाते है.....मस्त 5 स्टार होटल , गहरा नीला समंदर...सुकून देने वाले नज़ारे...ये दोनों खुद को बहुत लकी मानते है.....यहाँ उन की मुलाकात परेश रावल जी से होती है...और परेश भाई इन को एक लाइव गेम खेलने के लिए बुलाते है....अब इन दोनों को ये पता नही था कि बुलाती है मगर जाने का नई........... ये लोग रेडी हो जाते है.....और फिर इन की जिंदगी झंड हो जाती है.....बाकी की कहानी जबरदस्त थ्रिलिंग है......एक से एक खतरनाक टास्क.....फिर अंत मे क्या होता है...वो आप फ़िल्म में देखिए ।।।।। ये फ़िल्म यु ट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध है , लिंक कमेंट बॉक्स में ।

3 ) ॉट_फाउंड - ये एक क्लासिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है...जिस में नसीरुद्दीन शाह के सुपुत्र इमाद शाह ने गज्जब का काम किया है....स्टोरी भी एकदम बढ़िया है.....एक नया स्टूडेंट अभिमन्यु कॉलेज में आता है.......कॉलेज में आते ही बन्दे की अच्छी खासी रैगिंग हो जाती है...पर ये एक मजबूत बन्दा है....सो इन सब से घबराता नही है....पर एक दिन कुछ सीनियर स्टूडेंट इस के कमरे में ढेर सारा खून और कटे फटे अंग डाल देते है...जिस वजह से अब अभिमन्यु को कमरा बदलना है ...और तब वो वार्डन से कहता है कि उसे कमरा नम्बर 404 में sift कर दिया जाए...ये सुन कर वार्डन की फट कर हाथ मे आ जाती है...क्योंकि वो कमरा एक हॉन्टेड कमरा है...जहाँ पहले ही गौरव नाम का एक लड़का आत्महत्या कर चुका है...पर फाइनली उसे वो कमरा मिल जाता है.....और कहानी में ढेर सारे टर्न्स आते है...एक प्रोफेसर , और उस की पत्नी की एंट्री भी होती है.....और...फाइनली इस फ़िल्म का अंत आप के जहन में ढेर सारे सवाल छोड़ जाता है....इस फ़िल्म के हर सीन को आप को बहुत ध्यान से देखना होगा...।।। ये फ़िल्म यु ट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध है , लिंक कमेंट बॉक्स में

4 ) #कार्तिक_कालिंग_कार्तिक -- 2010 में आयी फरहान अख्तर की इस फ़िल्म में.....आप को एक ढीला ढाला फरहान अख्तर देखने को मिलेगा.....जो हर तरफ से हारा हुआ इंसान है....पर फिर एकदिन उसे एक कॉल आती है....और उस के बाद उस की लाइफ में बदलाव आने शुरू हो जाते है....एक ढीला आदमी...तेज़ तर्रार इंसान में बदलने लगता है......पर ये कॉलर कौन है...और आगे जा कर फरहान को क्या क्या सहना है...ये आप को फ़िल्म में पता चलेगा.......
ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फ़िल्म आप को बिल्कुल निराश नही करेगी ,
इस फ़िल्म को IMBD की तरफ से 7 की रेटिंग मिली है...
ये फ़िल्म भी यु ट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध है , लिंक कमेंट बॉक्स में

With love - NewsKosmos

23/09/2022

PM Modi, and President Putin Meet. आज का समय युद्ध का नही है,

17/09/2022
17/09/2022

akmedia
ये पाकिस्तानी भारत क्यों आना चाहते है? ध्यान से सुने pakistanireaction

17/09/2022

कुछ पाकिस्तानी भारत में आने के बारे में बात कर रहे है, की वहां तो मजे से ये खाएँगे,वो चीज़ खरीदेंगे, पंजाबी सिंगर के साथ डांस करेंगे, intresting video friends. please watch full,

17/09/2022
कल अमेज़न प्राइम पे फ़ाइट क्लब मूवी देखी। मूवी आरम्भ होती है नैरेटर यानी कथावाचक से जिसके कई नाम हैं और अपने‌ अकेलेपन को...
13/09/2022

कल अमेज़न प्राइम पे फ़ाइट क्लब मूवी देखी। मूवी आरम्भ होती है नैरेटर यानी कथावाचक से जिसके कई नाम हैं और अपने‌ अकेलेपन को दूर करने के लिए वो ऐसे रोगियों के क्लब में जाता है ताकि कुछ मित्र बना सके। वहां उसकी भेण्ट मार्ला सिंगर नाम की स्त्री होती है और वो भी अपने रोग के बारे में झूठ बोलती है ताकी अपने अकेलेपन को‌ दूर कर सके। उसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और कथावाचक की भेण्ट टायलर डर्डन (ब्रैड पिट) से होती है जो‌ नैरेटर के स्वभाव के विपरीत है। उसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है। अकेलेपन को दूर करने के लिए कथावाचक और टायलर फ़ाइट क्लब का गठन करते हैं जिसमें कई लोग जुड़ते जाते हैं। कहानी के में अन्त में ऐसा मोड़ आता है जिसका कोई सोच भी नहीं सकता। सच्चे अर्थों में जिसे माइण्ड बैण्डिङ्ग मूवी कहा जाता है उन फ़िल्मों में से एक है यह।
इसका एक सीन है कि चलो अनजान आदमी से लड़ाई करते है, आपको आश्चर्य होगा कि फाइट क्लब के लोगों ने जानबूझकर कई और लोगों को उकसाया लड़ने के लिए ठीक है ना जैसे कि पानी फेंक देना है किसी को, थप्पड़ मार देना या फिर किसी को गाली देना but नॉर्मल लोग लड़ाई नहीं करते वह मार खा के बात सुन के वापस घर चले गए,

नोट* कहानी पारिवारिक नहीं है तो कृप्या एकान्त में ही देखें।
मेरी rating 8.0/10

'जस्टिस लीग' - THE JACK SNYDER CUTJUSTICE LEAGUE और JUSTICE LEAGUE - THE JACK SNYDER CUT आपको अहसास दिला देगा की लाभ कमा...
12/09/2022

'जस्टिस लीग' - THE JACK SNYDER CUT

JUSTICE LEAGUE और JUSTICE LEAGUE - THE JACK SNYDER CUT आपको अहसास दिला देगा की लाभ कमाने की होड़ में किस प्रकार एक अच्छे फिल्म की भी भद्द पिट जाती है।

क्या होता है जब सिनेमा कंपनिया बस लाभ कमाने के लिए निर्देशक की नहीं चलने देते हैं।
लाभ कमाने के लिए बनाई गई जस्टिस लीग जिसकी आलोचकों ने नेगेटिव रेटिंग की। IMDb rating 6.1 एवं rotten 🍅 की रेटिंग 39% वहीं JUSTICE LEAGUE - THE JACK SNYDER CUT IMDb rating 8.1 एवं rotten 🍅 की रेटिंग 71% थी।

एक शानदार मूवी। जैक स्नाइडर अपने सिनेमा की अलग पहचान के लिए जाने जाते हैं। 300 में जहां उन्होंने ऐतिहासिक सिनेमा को भी आम जन के लिए रोचक बनाया वहीं वॉचमैन के जरिए वो इस बात को रोसार्क के माध्यम से रखते हैं कि महज सिद्धांतो पर जीने वाला गलत भी हो सकता है यदि उसने परिस्थितियों को नहीं समझा। वही एड्रियन, जो शुरू से ही एक विलेन लगता है अंत में अपने महान कारणों के कारण एक हीरो के रूप में उभरता है।
जस्टिस लीग एक सुपर हीरो मूवी कही जा सकती है पर क्रिस्टोफर नोला ने बैटमैन के माध्यम से सुपरहीरो सिनेमा की जो श्रृंखला पेश की है उसी की अगली कड़ी है स्नाइडर की जस्टिस लीग। नोला की तरह ही पूरी फिल्म में ग्रे शेड रखा गया है जो स्नाइडर की सिनेमेटोग्राफी की पहचान है। गोथिक शैली में रची गई भव्य सिनेमाई पटल मनमोहक है। कहानी का कथ्य दमदार है किसी एक सूपर हीरो को तरजीह देने की बजाय सभी को आवश्यकता अनुसार फुटेज दी गई है। यही वजह है की 4 घंटे लंबी होने के बाद ही यह सिनेमा जगत के इतिहास में माइलस्टोन सिद्ध होगी। जस्टिस लीग देखकर मैं निराश हो गया था क्योंकि यह एक विशुद्ध कमर्शियल फिल्म थी।300 ,9 और वॉचमैन देखने के बाद स्नाइडर का ये पतन मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। बैटमैन के रूप में जो रोल क्रिश्चियन बेल ने निभाया था उसके सामने बेन एफ्लेक का किरदार बौना साबित हो रहा था।
परंतु जस्टिस लीग द स्नाइडर्स कट ने उनकी भहराती हुई इमेज को पुनः प्रतिष्ठित कर दिया है। बैटमैन के रूप में एफ्लेक ने भी दमदार अभिनय किया है। कुल मिलाकर क्रिस्टोफर नोलां के फैन नई जस्टिस लीग से निराश नहीं होंगे और स्नाइडर को पुनः उनके ही स्टाइल में पाएंगे।
एक उम्दा डायरेक्टर जब भी पैसे को देखकर सिनेमा रचेगा तो निश्चय ही उसका पतन होगा।
यदि स्नाइडर के फैन हैं और डार्क नाइट की तरह एक शानदार सुपरहीरो मूवी देखना चाहते हैं तो इस मौके को हाथ से ना जाने दें।

  CLASSIC ⭐️⭐️⭐️⭐️🌟 ( 4.5)One of the finest, purest & extraordinary love story came out of Indian cinema,it’ll make you ...
12/09/2022

CLASSIC ⭐️⭐️⭐️⭐️🌟 ( 4.5)

One of the finest, purest & extraordinary love story came out of Indian cinema,it’ll make you believe in love & most importantly increase your respect for Indian Army more. Career defining film for Dulquer Salmaan Mrunal Thakur & Rashmika Mandana .

Please do yourself a favor and watch this film with your entire family.. Once in many years a film of such level is made.. Director Hanu Raghavapudi & writer
Raj Kumar Kandamudi deserves national award.. EPIC LOVE STORY ..

ब्रेकिंग न्यूज़! डिज्नी हॉट स्टार ने प्रसिद्ध भारतीय महाकाव्य की घोषणा कर दी है। यह निर्माता मधु मंटेना, माइथोवर्स स्टूडि...
11/09/2022

ब्रेकिंग न्यूज़! डिज्नी हॉट स्टार ने प्रसिद्ध भारतीय महाकाव्य की घोषणा कर दी है। यह निर्माता मधु मंटेना, माइथोवर्स स्टूडियो और अल्लू एंटरटेनमेंट के बैनर में बनेगी।

जिस अंदाज में पहले लुक सामने रखे है उनसे प्रोडक्शन क्वालिटी व डिजाइन शानदार और अद्भुत स्मरण करवा रही है। सिनेमाई तकनीक के 16 श्रृंगार इम्पेक्ट फुल है।
ठंग से रिसर्च की गई हो और बेहतर एग्जिक्यूट में उम्दा कलाकार को लाया जाए न, बवाल कटेगा... सिनेमाई जगत में, क्योंकि इससे बड़ा कोई जॉनर नहीं है इसमें सारे जॉनर समाहित है। किसी भी एंगल को उठा ले। इसका हर घटनाक्रम कलयुग से रिलेट करता है।

निर्माता और निर्देशक इस सीरीज को दमदार कलाकार दे, ताकि इसके पात्रों के साथ न्याय कर सके।

सिनेमाई पर्दे पर कृष्ण को फूल तकनीक में देखना आनंदमय अनुभव होगा

ब्रह्मास्त्र का मेरा रिव्यू दोस्तों यह फिल्म मैंने जब देखी तो उसमें मेरे मन में इस फिल्म को लेकर की क्या-क्या व्यू आए  व...
11/09/2022

ब्रह्मास्त्र का मेरा रिव्यू दोस्तों यह फिल्म मैंने जब देखी तो उसमें मेरे मन में इस फिल्म को लेकर की क्या-क्या व्यू आए वह यह है सबसे पहला अंधेरा कायम रहे जी हां दोस्तों वह लोग जो शक्तिमान सीरियल के फैन रहे हैं वह इस मूवी को देखते ही उनके मन में यह विचार जरूर आएगा कि यह कांसेप्ट अंधेरा कायम रहे किलविश बिल्कुल हूबहू मिलता मिलता है दूसरा जब फिल्म की शुरुआत होती है तो उसमें शाहरुख खान का सीन मुझे रावण फिल्म की स्टार्टिंग का सीन की याद दिलाता है तीसरा इसमें लास्ट का क्लाइमैक्स सीन है वह मुझे हेलबॉय की याद दिलाता है बाकी का जहां आश्रम में यह लोग अपनी विद्या सीखते हैं वह सीन मुझे हैरी पॉटर की याद दिलाता है कुल मिलाकर के यह काफी सारी फिल्मों का घालमेल है फिल्म का शुरुआत का एक घंटा बिल्कुल बोरिंग है कहानी की रफ्तार बहुत धीमी है इस फिल्म को अगर सही तरीके से एडिट किया जाए तो बमुश्किल 80 से 90 मिनट की ही फिल्म बचेगी मुझे समझ में नहीं आता कि डायरेक्टर ने क्या सोचकर कि इस फिल्म को तीन पार्टी बनाने की सूची अगर यही इसी तरीके से आगे बनाते हैं तुम्हें लगता है कि 3:00 या 3:30 घंटे की मूवी में तीनों पार्टियां सकते हैं सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने का है लेजर लाइट शो बन के रह गई है वह भी बार-बार वही चीज देखना पड़ता है ै अगर इस फिल्म को मुझे स्टार में रेटिंग देनी पड़े तो 2 स्टार भी देना मुझे ज्यादा लगता है मूवी एकदम बकवास लगी बकवास लगी अभी आप लोगों को देखना चाहते हैं कि नहीं टेलीग्राम चैनल पर ये एचडी प्रिंट में उपलब्ध है

10/09/2022

Pakistani girls praising India's strength, who is stronger, Pakistan or India two Pakistan Young Journalists discussing with young Pakistani. Interesting video friend.
Video Source:
Credit: Anam Seikh and Sana Amjad

06/09/2022

06/09/2022

गट्स फीलिंग आ रही है कि ब्रह्मास्त्र का डिज़ास्टर स्टेटस लोडिंग है। 9 के बाद जारी हो जाएगा। एडवांस बुकिंग, मीडिया पोर्टल्...
05/09/2022

गट्स फीलिंग आ रही है कि ब्रह्मास्त्र का डिज़ास्टर स्टेटस लोडिंग है। 9 के बाद जारी हो जाएगा। एडवांस बुकिंग, मीडिया पोर्टल्स कुछ भी लिखे।

याद है 2016 में उरी अटैक हुआ था। देश के भीतर बहुत रोष था, तो वही, राज ठाकरे ने बॉलीवुड वालों को हड़काया था कि पाकियों को काम दिया तो अच्छा न होगा। करण जौहर 'ए दिल है मुश्किल' बना रहे थे। इसका प्लॉट लंदन-पाकिस्तान में रखा गया था, जिसे त्रिकोणीय प्रेम एंगल रणबीर-अनुष्का-फवाद के इर्दगिर्द लिखा गया था। ऐश्वर्या राय बच्चन पाकी शायर रही, ठाकरे के दबाव में करण जौहर ने फ़िल्म के प्लॉट से पाक हटाकर लखनऊ शिफ्ट कर दिया। पाकी अभिनेता को हटा न सकते थे, तो मोहलत मांग ली। कुछ ले देकर मामला निपटाया गया।

उन दिनों लेखक अयान मुख़र्जी अपने ड्रीम को कागज पर उतार रहे थे, उनकी ड्रीम कहानी रूमी से प्रभावित थी। आधे से ज्यादा लिख गई थी, किरदार शेप लेने लगे थे। करण ने दबाव बनाया और कहानी में बदलाव किए गए। क्योंकि उस वक्त फ़िल्म 2018-19 का टारगेट लेकर चल रही थी। जब अयान ने प्लॉट में चेंज किया, तब पूरा प्लॉट हिल गया। इससे आगे के शिड्यूल पर असर पड़ा। री-शिड्यूल होने लगे और फ़िल्म में देरी होती चली गई।

उसी दौरान रूमी से इंस्पायरिंग प्लॉट छोड़ दिया गया और नया जुगाड़ बैठाया है।

एक बारी मूल प्लॉट से छेड़छाड़ होने लगती है तब चीज़ें आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है। जैसे सब्जी में नमक ज्यादा पड़ गया, उसके बाद उसे संभालते-संभालते मूल टेस्ट खत्म हो जाता है। ऐसे ही फिल्मों का मामला रहता है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को केंद्र में रखें तो आमिताभ बच्चन अयान के री-शिड्यूल से परेशान हो चले थे। उन्होंने निर्माता करण जौहर को इसके वर्डिक्ट में 'डिज़ास्टर' दिखला दिया था। कि इस प्रॉजेक्ट पर पैसे लगाना बन्द कर दो, ये डिज़ास्टर बन रही है।

8-9 साल के लंबे गैप में फ़िल्म 70एमएम पर आ रही है, इसे हाइली मिक्स्ड वर्ड ऑफ माउथ मिलेगा। इसे सनातनी कंटेंट बतलाया जा रहा है लेकिन इसमें सनतान कल्चर ही गायब है। सिर्फ ब्रह्मास्त्र और शिवा ही इससे रिलेट कर रहे है। बाकी पूरा कंटेंट अलग ही दिशा ले गया है।

#प्रोफेसरलेक्चर

31/08/2022

अजय देवगन दृश्यम -2 हिंदी-रीमेक, मुख्य रूप से मुंबई  सहित अन्य स्थानों के साथ गोवा में फिल्माया गया है और यह 18 नवंबर 20...
31/08/2022

अजय देवगन दृश्यम -2 हिंदी-रीमेक, मुख्य रूप से मुंबई सहित अन्य स्थानों के साथ गोवा में फिल्माया गया है और यह 18 नवंबर 2022 को नाटकीय रिलीज के लिए निर्धारित है।
This review for Drishyam-2 original version from Malyalam

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फिल्म आने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप किसी एक भाषा में बंधकर नहीं रहते हैं. अलग-अलग भाषाओं का बेहतरीन सिनेमा देखने का आपको अवसर देता है,
किसी सफल फिल्म का सीक्वल बनाना आसान नहीं, बहुत कठिन और चुनौतीपूर्ण काम माना जाता है. जब एक सफल ब्रांड को आगे ले जाना होता है, तब पता होता है कि दर्शक पहली फिल्म के पात्रों से परिचित है. वह अपने दिमाग में कुछ खास बात रख कर सीक्वल देखने आता है. सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि सीक्वल के समय पात्रों को सीमित दायरे में ही रखना होता है. पहली फिल्म में जो कैरेक्टर रहा है, उससे अलग नहीं जा सकते. इस दायरे रखकर कुछ नया लिखना काफी कठिन होता है. यही वजह है कि फिल्म के निर्देशक जीतू जोसफ ने कई सालों तक 'दृश्यम' फिल्म के सीक्वल बनाने के आइडिया का विरोध किया था. वह ऐसी स्क्रिप्ट के इंतजार में थे, जो पहली फिल्म के साथ न्याय कर सके. 7 साल बाद उनका इंतजार खत्म हुआ.
मोहनलाल की दमदार एक्टिंग
अपने आप में अभिनय की पाठशाला कहलाने वाले मोहनलाल मौजूदा भारतीय सिनेमा के मंजे हुए अभिनेता हैं. इस फ़िल्म में कई जगह किरदार की दिमाग़ी उधेड़बुन की अभिव्यक्ति के लिए उन्होंने आंखों से बहुत बढ़िया काम लिया है. उनके चेहरे का भाव परिस्थितियों का बोध कराने में सफल रहा है. उन्होंने एक सहमे हुए आम आदमी के किरदार में जान डाल दी है. सहायक कलाकारों ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किेया है. इस फिल्म को क्लाइमैक्स तक पहुंचाने के लिए जीतू जोसेफ़ ने थोड़ा लंबा और अटपटा सा ताना-बाना बुना है, लेकिन आख़िरी हिस्सा अतार्किक लगते हुए भी फ़िल्म को एक सस्पेंस थ्रिलर वाले दिलचस्प मोड़ तक ले आता है. हालांकि, अन्य फिल्मों के सीक्वल की तरह यह स्टैंड अलोन मूवी नहीं है. पहली फिल्म पर पूरी तरह निर्भर है.

'दृश्यम 2' फिल्म स्टोरी, स्क्रिप्ट, डायलॉग, एक्टिंग, डायरेक्शन और ट्रीटमेंट सहित हर मोर्चे पर खरी उतरती है. फिल्म की राइटिंग और एडिटिंग इतनी सधी हुई है कि इसे देखते हुए कब ढाई घंटे गुजर जाते हैं, इसका अहसास ही नहीं होता. यदि आप मलयालम भाषा जानते हैं या अंग्रेजी सबटाइटल के साथ फिल्म देखने में आपको कोई समस्या नहीं है, तो यह नितांत देखने योग्य फिल्म है. शुरू से अंत तक फिल्म में रोमांच और रहस्य बरकरार रहता है. ऊपर से सिनेमेटोग्राफी इतनी शानदार हुई है कि किरदारों के जानदार अभिनय के बीच चार चांद लगा रही है. इस फिल्म को जरूर देखा जाना चाहिए.

IMDB Rating 8.5/10

Address

Ashiana Brahmanand
Jamshedpur
831012

Telephone

+917545804604

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NewsKosmos India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NewsKosmos India:

Videos

Share