Public Action News

Public Action News News

11/04/2024

आज बहरागोड़ा प्रखण्ड अतंर्गत राजलाबंद मे मुंडा समाज का देशुवा सरहुल पूजा आयोजन किया गया। 😭 नेटवर्क का प्रॉब्लम होने के करण लाइव वीडियो खराब हो गया 🙏🏼

07/04/2024

सुत्र - पूर्वी / पश्चिमी सिंहभूम INDIA गठबंधन प्रत्याशी नहीं दे रहे हैं,,, BJP दो चक्कर आगे चल रहे हैं,,, ऐसे क्यों आप सभी जानें,,, कमेंट जरुर करें,
Champai Soren Hemant Soren Arjun Munda Geeta Kora JBKSS BJP Jharkhand Sunil Hembram JMM JHARKHAND Surya Singh Besra Sura Biruli Premshahi Munda

05/04/2024

Surya Singh Besra

04/04/2024

आदिवासी हो समाज के द्वारा -वीर शहीद गंगाराम कालुंडिया के शहादत दिवस पर एकदिवसीय रक्तदान शिविर हो समाज भवन गोलमुरी में आयोजित किया गया, जिसमें 137 यूनिट रक्त संग्रह किया गया,,, जिसमें भिन्न समाज के समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया,,, रक्तदान महादान के उपलक्ष्य पर युवा बुद्धजीवी एवं महिलाओं के द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त किया,,,!

सत्यमेव जयतेमेरा यह मानना है की थोडे समय के लिए सच को छिपाया जा सकता है, झुकाया जा सका है,  सामने आने से रोका जा सकता है...
02/04/2024

सत्यमेव जयते
मेरा यह मानना है की थोडे समय के लिए सच को छिपाया जा सकता है, झुकाया जा सका है, सामने आने से रोका जा सकता है लेकिन एक न एक दिन सच सबके सामने जरूर आता है l
आज हमारे सांसद श्री संजय सिंह जी को सुप्रीम कोर्ट ने बेल दिया है आने वाले समय में श्री सत्येंद्र जैन, श्री मनीष सिसोदिया और हमारे राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को भी बेल और क्लीन चिट दोनों मिलेगी और जिन षड्यंत्र के तहत हमारे क्रांतिकारी नेताओं को फसाया गया है वह पूरी दुनिया के सामने आकर रहेगा l

सत्य परेशान हो सकता है परंतु पराजित नहीं l

अभिषेक कुमार
अध्यक्ष
जमशेदपुर महानगर
आम आदमी पार्टी

24/03/2024

Johar nite jamshedpur

24/03/2024

आज टावर ग्राउंड तुरमडीह ,सुंदरनगर,जमशेदपुर मे जोहार नाइट ट्रास के द्वारा हो समुदाय का मांगे पोरब सुसून आयोजन किया गया !

21/03/2024

लोकसभा चुनाव को लेकर Dasrath Gagrai ने कहा,,, आदिवासी हो समाज को कैसे आगे बढ़ने में कदम उठाया जाएगा,,,!
Hemant Soren Tiger Jairam Mahato -क्रांतिकारी Babulal Marandi Geeta Kora JBKSS JMM JHARKHAND BJP Jharkhand

19/03/2024

मागे पोरोब जोहार नाइट 23-24 मार्च 2024 होगा,,, प्रशासन ने कहा,,, कृपया अफवाह पर ध्यान ना दें,,,!
Hemant Soren Premshahi Munda Champai Soren Arjun Munda Narendra Modi Sunil Hembram Johar Nite Fest Johar social media Sura Biruli JMM JHARKHAND Babulal Marandi

18/03/2024

मिथिला महोत्सव में Dharmendar sonkar जी शामिल हुए,,, कार्यक्रम में द्वीप प्रज्वलित किया,,,!

17/03/2024

मागे पोरोब किताडीह जमशेदपुर,,,,,

15/03/2024

पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र का विश्लेषण,,, आप क्या बोलते हैं कृपया कमेंट करें,,, Follow करें

कुचाई दुर्घटना में कुचाई BDO साधुचरण देवगम, भोंजो सिंह बानरा एवम चालाक मोयका सोय जिनका पांव फ्रक्चर हुआ है।*मोयका सोय जि...
15/03/2024

कुचाई दुर्घटना में कुचाई BDO साधुचरण देवगम, भोंजो सिंह बानरा एवम चालाक मोयका सोय जिनका पांव फ्रक्चर हुआ है।
*मोयका सोय जिनका TMH CCU में इलाजरत है। उनका ऑपरेशन होना है।* *पैसों के अभाव में बिना इलाज किये ।उनको pressure देकर discharge किया गया था,

इस बात को लेकर हम लोग- *रायमुल बानरा जी, सुरा बिरूली जी, सोमनाथ पाड़ेया जी पिंटू चकिया जी, ब्लास्टर केराई, दुर्गा चरण बारी जी,,,!

साथ में रात का 9:00 बजे हम लोग चाय पी रहे थे,,, फिर हम लोग चर्चा करते हुए घर वाले से संपर्क किया, सारा पेपर हमें भेजें,, फिर व्हाट्सएप पर सरकारी कागज आया, जिसमें डीसी का आदेश था की इलाज प्री होना चाहिए, वह जानकारी हम लोग को पहले पता नहीं था, बाद में पता चला कि ऐसे बात है तब, हमारे दिग्गज -रायमुल बानरा जी, टाटा TMH के हायर ऑफिसर से बात किया,, *एकदम अंग्रेजी में,* टाटा स्टील के पदाधिकारी हक्का-बक्का रह गए,, फिर टाटा स्टील के पदाधिकारी में हलचल मच गया, इतना बड़ा भूल TMH से हो गया था,, वे लोग माने और उसके बाद हम लोग आदित्यपुर चले गए, वहां पर एडमिट कर दिए थे,,, जिसके लिए समाज से पैसा का सहयोग मांगा जा रहा था, वह भी जरूरी है क्योंकि परिवार वाले लोग अपना खाने-पीने का व्यवस्था कर सकें,,,!

उसके बाद हम लोग रातों-रात काफी प्रयास के बाद टाटा TMH मान गए और हम लोग आदित्यपुर से उसको डिस्चार्ज करके लेकर आए,,, परिवार वाला बेचारा डर गए थे, क्योंकि वहां बहुत ज्यादा पैसा लगेगा, पैसा तो लाखों में लगेगा,,, फिर हम लोग में उसको TMH लेकर आ गया,,,!

बात काफी लंबी है, इसमें सब का प्रयास काफी अच्छा था और TMH में एडमिट हो गया, आज ऑपरेशन चलेगा,, !

सहयोग की बात जहां तक है थोड़ा बहुत करते रहे उनके पर्सनल अकाउंट में,,,!

अब इलाज का पैसा सारा TMH उठेगा,,,! उनके पास रहने के लिए जो व्यक्ति को जरूरत तो होगा, उसके लिए पैसा की सहयोग की जरूरत होगा,,, जिनको करना है करते रहे आप लोग मिलने भी आ सकते हैं,,,!
अभी तक जो भी मदद किया उनको भी समाज की ओर से धन्यवाद,,!

प्रयास बहुत जबरदस्त था, और अच्छा भी था क्योंकि एक गरीब आदमी का अब अच्छा से इलाज हो पाएगा,,,!

ज्यादा बात शेयर ना करते हुए,,, समाज में सबका सम्मान करते हुए, मिलकर रहे सभी काम आसानी से हो जाएगा,,, समाज में हमेशा एकता बनाने का प्रयास करते हुए कार्य करें,,,,,, धन्यवाद

कुचाई हुई दुर्घटना मे कुचई BDO साधुचरण देवगम, भोंजो सिंह बांडरा एवम चालाक मोयका सोय जिनका पांव फ्रक्चर हुआ है।मोयका सोय ...
14/03/2024

कुचाई हुई दुर्घटना मे कुचई BDO साधुचरण देवगम, भोंजो सिंह बांडरा एवम चालाक मोयका सोय जिनका पांव फ्रक्चर हुआ है।
मोयका सोय जिनका TMH CCU में इलाजरत है। उनका ऑपरेशन होना है। पैसों के अभाव में बिना इलाज किये ।उनको pressure देकर discharge किया जा रहा है।
-------------------------------------
आर्थिक रूप से मदद के लिए अपील
--------------------------------------
MOYKA SOY
A/C-36153717710
IFSC-SBIN0014357
STATE BANK OF INDIA
BRANCH -KHARSAWAN

SURA BIRULI
9931333025
जोहार ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पिंटू चाकिया जी की ओर 5000/- का सहयोग मिला !
Sura Biruli Premshahi Munda Hemant Soren Arjun Munda Geeta Kora BJP Jharkhand JMM JHARKHAND Johar Nite Fest

10/03/2024
09/03/2024

Jairam mahto JBKSS ने जमशेदपुर में जबरदस्त भाषण से पुरे जमशेदपुर हिल‌ गया,,,आज तक कोई ऐसा नेता बोले नहीं है,,,!

05/03/2024

जयराम महतो का सभा में लोगों से जन संवाद,,, प्रधानमंत्री एवं सांसदों के बारे में क्या-क्या कहा,,,
JBKSS को लोग क्यों चाहते हैं इस पर बोले,,,
Tiger Jairam Mahato -क्रांतिकारी Surya Singh Besra Sunil Hembram Jamshedpur SteelCity

04/03/2024

JBKSS में क्यों शामिल हुए,,,, दामोदर हासदा,,, कोल्हान, में क्या बदलाव आयेगा,,, कमेंट करें,,,!

04/03/2024

Jairam mahto ने जमशेदपुर में टाटा एवं सरकार से हिसाब मांगा,,, आप सुनेंगे आप ख़ून कॉल उठेगा,,,!
Premshahi Munda Hemant Soren Champai Soren Surya Singh Besra JBKSS Sunil Hembram @

जमशेदपुर,,,,, आज दिनांक :- 03/03/2024 को कोल्हान वेलफेयर एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (कोल्हान) के प्रखंड जमशेदपुर के अंतर...
04/03/2024

जमशेदपुर,,,,, आज दिनांक :- 03/03/2024 को कोल्हान वेलफेयर एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (कोल्हान) के प्रखंड जमशेदपुर के अंतर्गत गोविन्दपुर में आर्गेनाइजेशन के संयोजक श्री अजंगक्या बिरुवा जी एवं कमिटी के सदस्यों के दुवारा (हो भाषा) एवं वारंग चिति एजुकेशन सेंटर का शुभ आरम्भ ओत गुरु कोल लाको बोदरा जी के फोटो पर माला अर्पण के दुवारा किया गया और ग्राम के मुंडा श्री ढीकू मेलगांडी जी को प्रभारी के रूप में निगरानी सदस्य चुना गया !

इस मौक़े पर प्रखंड के:- चरण मेलगाण्डी, अभी सामड, श्री विकास कुमार कुंटिया महासचिव, श्री सन्नी देवगम सलाहकार सदस्य, श्री नरसिंघ सामड जी, अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे !!

03/03/2024

मुन्ड़ा मानकी को सरकार के द्वारा नजरअंदाज करने पर ,,, प्रतिक्रिया आक्रोश व्यक्त किया,,,!
पेसा कानून बैठक में आमंत्रित नहीं किये जाने पर,,,!!
Hemant Soren Champai Soren Babulal Marandi Surya Singh Besra Sura Biruli

01/03/2024

सांसद चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया- Surya Singh Besra ने जयराम महतो सह मधु कोड़ा पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया,,,!
Tiger Jairam Mahato -क्रांतिकारी Premshahi Munda Geeta Kora JBKSS

दोलाबु मागे पोरोब (जोहार नाइट) आगामी 24/03/2024 को आयोजन को लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त महोदय -सर अनन्य मित्तल जी को...
01/03/2024

दोलाबु मागे पोरोब (जोहार नाइट) आगामी 24/03/2024 को आयोजन को लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त महोदय -सर अनन्य मित्तल जी को कई वर्षों का कार्यक्रम से अवगत एवं नियंत्रण पत्र (दिली सकम) दिया गया,,,!

कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित है, एवं कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें,
इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा आदिवासी सांस्कृतिक को पूरा देश के कोने-कोने तक पहुंचने में मदद की अपील करते हैं,,,!

अबुआ आवास योजना में भारी अनियमितता, योग्य लाभूक हो रहे हैं वंचित, ग्राम सभा से प्राथमिकता का कोई लाभ नहीं-बसंत महतोचक्रध...
29/02/2024

अबुआ आवास योजना में भारी अनियमितता, योग्य लाभूक हो रहे हैं वंचित, ग्राम सभा से प्राथमिकता का कोई लाभ नहीं-बसंत महतो
चक्रधरपुर। ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वाधान में कच्चा मकान एवं आवास विहिन परिवारों को पक्का आवास का लाभ देने हेतु अबुआ आवास योजना का शुभारंभ किया गया है। अबुआ आवास योजना में भारी अनियमितता, योग्य लाभुक को वंचित रखने, ग्राम सभा से प्राथमिकता का कोई लाभ नहीं मिलने से संबंधित विषय को लेकर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन के झारखंड प्रदेश निदेशक बसंत महतो ने बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के उप विकास आयुक्त को योजना से संबंधित आंकड़ों के साथ एक ज्ञापन सौंपा। पत्र में कहा गया है कि इस योजना का लाभ वैसे परिवारों को दिया जाएगा जो निम्नलिखित मापदंड के अंतर्गत आते हैं-
1. कच्चे घरों में रहने वाले परिवार।
2. आवास विहिन एवं निराश्रित परिवार।
3. विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (PVTG) के परिवार।
4. प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार।
5. कानूनी तौर पर रिहा किए गए बंधुआ मजदूर।
6. वैसे परिवार जिन्हें राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित आवास योजना यथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, बिरसा आवास योजना, इंदिरा आवास योजना इत्यादि आवास का लाभ नहीं दिया गया है।
7. परिवार में कोई भी सरकारी/अर्ध सरकारी जॉब के अंतर्गत नहीं आते हो, चार पहिया वाहन नहीं हो व 5 एकड़ से अधिक जमीन नहीं हो आदि।

मापदंडों के आधार पर लाभार्थियों की पहचान, चयन तथा संबंधित ग्राम सभा के द्वारा चयनित लाभार्थियों के सत्यापन के पश्चात इस योजना का लाभ लाभुक को मिलना चाहिए था लेकिन इसका लाभ नहीं मिल पाया।

अबुआ आवास योजना में योग्य और अयोग्य सभी ने आवेदन किया। ग्राम सभा के माध्यम से योग्य लाभुकों को चयन करना था लेकिन पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंड के मुखिया से बात किए जाने पर बताया गया कि जिन्हें शत प्रतिशत प्राथमिकता देना है वैसे लाभुकों को आवास योजना का लाभ के लिए बात किया गया लेकिन प्रखंड कार्यालय कर्मियों द्वारा बताया गया की सॉफ्टवेयर में भरे गए फॉर्म के मुताबिक आटोमेटिक रैंक और स्कोर ले लिया है। वैसे में योग्य लाभुकों को आवास योजना का लाभ देने में काफ़ी कठिनाई हो रहा है।

योग्य और अयोग्य दोनों तरह के लाभुकों का नाम सूची में इंट्री हुआ है। जिन्हें आवास का निहायत जरुरी है वैसे योग्य लाभुक के लिए एड करने का कोई ऑप्शन नहीं है जबकि सूची में अटैच ग्राम सभा कॉपी लिखा हुआ है। ग्राम सभा अटैच कॉपी का क्या महत्व रह गया है जबकि वैसे लाभुक हैं जिन्हें तत्काल अबुआ आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए था परन्तु रैंक और स्कोर इतना अधिक अंकित किया गया जिन्हें आवास का लाभ मिलने में कई साल लग जायेंगे।

प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी आवास की प्रक्रिया समझ में नहीं आ रही है। उनका कहना है कि सब ऊपर से किया जा रहा है। हमारा इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फॉर्म सही से फील्लप नहीं किया गया होगा इसलिए स्कोर और रैंक में गड़बड़ी हुई होगी। सुधार के लिए वैसा कोई ऑप्सन नहीं है। जब लाभुकों का सूची आया तो योग्यता की पात्रता के निर्धारित मापदंडों के अनुसार इनको चिन्हित कर लाभ दिया जाना चाहिए था लेकिन प्रतिनियुक्त कर्मचारियों ने लापरवाही बरती। संगठन ने प्राप्त सूची के धरातल पर सत्यापन के पश्चात उच्च प्राथमिकता वाले लाभुकों के आंकड़े तैयार करके सौंपा ताकि इसकी जांच के उपरांत इस योजना का लाभ निहायत जरुरतमंद लोगों को मिल सके। योग्यता की शर्तों को पूरी नहीं करने वाले सूचीबद्ध लाभुकों की पेमेंट रोकने की भी मांग की है। उप विकास आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि प्राप्त आंकड़ों की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी से करवाने के पश्चात अयोग्य लाभुक की पहचान कर पेमेंट रोक दिया जायेगा एवं संलिप्त पदाधिकारियों पर न्यायोचित कार्रवाई किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल के रूप में बसंत महतो, वासिल हेंब्रम एवं नारायण उपस्थित थे।

27/02/2024

समस्या को लेकर उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, Aazad Samaj Party

27/02/2024

जमीन विवाद को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे खतियानी-

27/02/2024

Dddd

27/02/2024

आदिवासी अधिकार महासम्मेलन में जनता से संवाद स्थापित किया - Premshahi Munda सिल्ली रांची,,, जनता जागरूकता अभियान,,,,!!!
Champai Soren Babulal Marandi Surya Singh Besra Arjun Munda Geeta Kora Sunil Hembram BJP Jharkhand Parkash Mahto

जमशेदपुर , कान्हु मुर्मू मुखिया के पहल पर विकास समिति टेल्को के द्वारा जरूरतमंद महिलाओ को सिलाई कढ़ाई ट्रेनिंग लेकर स्वर...
26/02/2024

जमशेदपुर , कान्हु मुर्मू मुखिया के पहल पर विकास समिति टेल्को के द्वारा जरूरतमंद महिलाओ को सिलाई कढ़ाई ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार की ओर बढ़ रहा है*
आज दिनांक_26_02_2024 को केरुआडुंगरी पंचायत के अंर्तगत तुरमदीह गाँव में विकास समिति टेल्को के द्वारा सिलाई कढ़ाई complete महिला को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विकास समिती टेल्को के सचिव मनोज सर, केरुआडुंगरी पंचायत के मुखिया श्री कान्हु मुर्मू, गांव के जरुरत मंद महिला ट्रेनिंग मिलने से बहुत खुश हुए, महिलाओ ने विकास समिति टेल्को, एव मुखिया कान्हु मुर्मु को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। मौके पर ट्रेनर कोसल्या टुडू, वार्ड सरोती हेंब्रम, Panosoti Mardi, लक्ष्मी हेंब्रम, सुमन परेया, फील्ड कोऑर्डिनेटर कल्याण भगत, सत्यनाथ टुडू, भागवत सोरेन avn प्रतिभागी उपास्थित हुई।
आने वाले दिन भी kerwadungri पंचायत को सहयोग मिलता रहेगा* _ मनोज सर।
पंचायत के सभी युवा महिलाओ को स्किल करने का प्रयास हैं _ कान्हु मुर्मू मुखिया

Address

Jamshedpur
832109

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Action News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public Action News:

Videos

Share