The Samvad Manch

The Samvad Manch To inspiration of millions stories...

29/02/2024
Indian Railways सर्दी की रात और रेल यात्रा
26/12/2023

Indian Railways सर्दी की रात और रेल यात्रा

विज्ञान हमें कहां से कहां ले आया !हम तो फिर भी कहेंगे और सब कहते हैं कि विज्ञान बहुत तरक्की कर रहा है पर बीमारी घटने के ...
26/12/2023

विज्ञान हमें कहां से कहां ले आया !
हम तो फिर भी कहेंगे और सब कहते हैं कि विज्ञान बहुत तरक्की कर रहा है पर बीमारी घटने के बजाय बढ़ कैसे रही है ?
हर घर में कोई ना कोई दवाई क्यों खा रहा है? नहीं पता न ?

मैं बताता हूँ, हुआ ये है कि हमारे रसोई की मूलभूत चीजों में बहुत मिलावट, गिरावट और घटियापन आ गया है।
कौन कौन सी हैं वो चीजें ?
1. नमक
2. गुड़
3. तेल
4. घी
5. दूध
6. आटा
7. पानी
8. शक्कर

जी हाँ बस इन चीजों में सुधार कीजिये और 6 महीनो में फर्क देखिये।
1. सब से पहले समुंद्री नमक- आयोडीन नमक को बदल के सेंधा नमक (रॉक सॉल्ट) कर दीजिये, वो भी बड़े टुकड़े लाके घर में ही कूट लें और हाँ नमक केवल रसोई बनाते वक्त ही डालें। टेबल पे रख के भोजन के समय डालने की आदत छोड़ें।

2. गुड़ हमेशा डार्क चॉकलेट कलर का ही लायें।सफ़ेद गुड़ में मिलावट होती है।
3. Refined oil के बदले घानी का फिल्टर तेल ही खायें, वो भी मुंगफली, तिल या सरसों; कोई अन्य नहीं।

4. घी असली वो है जो देसी गाय के दूध से दहीं, दहीं से मख्खन और मख्खन से बनता है। सीधे मलाई निकाल के या विदेशी गाय के दूध से जो बनता है, वो बटर आयल है, घी नहीं।
5. दूध पिओ तो केवल देसी गाय का, नहीं तो पिओगे ही नहीं तो कोई नुकसान नहीं है।

6. आटा हमेशा मोटा पिसवाओ और बिना चोकर निकले प्रयोग में लाओ। मैदा कभी ना खायें।

7. पानी हमेशा मटके का या गुनगुना ही पीओ। ठंडा फ्रिज का पानी कभी नहीं पीना।
8. चीनी सफ़ेद जहर है। उसकी जगह गुड़ ही खायें या शक्कर जो थोड़ी पीली होती है। बड़े टुकडों में मिलती है, उसे प्रयोग करें।

अब आप कहेंगे इतना कुछ कौन करेगा ? टाइम नहीं है, तो टेंसन नहीं लेने का, मस्त से जियो,
कुछ नहीं होता है।

तो दोस्तों, आस-पास के जो लोग गोलियां खा रहे हैं, वो भी ऐसा ही सोचते थे लेकिन
अब वो हॉस्पिटल में डॉक्टर के चक्कर काटने में टाइम निकाल ही रहे हैं।

थोड़ा सा बदलाव और सेहत बनाओ।

Birthday Celebration of Ranjana Shaw , She is playing important Role in Content writing of Social Samvad Team  Khel Samv...
10/12/2023

Birthday Celebration of Ranjana Shaw , She is playing important Role in Content writing of Social Samvad Team Khel Samvad Health Samvad Filmy Samvad Sanjana Bhardwaj Tamishree Mukherjee Ranjana Shaw

जो खेती किसानी से मतलब रखता है उसे इस दर्द का एहसास है. कैसे चार महीने की मेहनत पैसा सबकुछ बर्बाद हो गया .. कहने के लिए ...
09/12/2023

जो खेती किसानी से मतलब रखता है उसे इस दर्द का एहसास है. कैसे चार महीने की मेहनत पैसा सबकुछ बर्बाद हो गया .. कहने के लिए सरकार के पास फसल बीमा योजना है लेकीन इससे फायदा सिर्फ बीमा कम्पनियों को न की किसान को .... खेत खलिहान और किसान को बचाना है तो सोचना होगा

गरीब की पतोहू, गाँव भर की भौजी...IPL महोत्सव.. !रिंकू सिंह का आज वो जलवा है या उनकी अभी तक की परफॉरमेंस ये कहती है कि उन...
03/12/2023

गरीब की पतोहू, गाँव भर की भौजी...
IPL महोत्सव.. !

रिंकू सिंह का आज वो जलवा है या उनकी अभी तक की परफॉरमेंस ये कहती है कि उनका price कम से कम 15 करोड़ होना चाहिए था, उसके ऊपर जो मिल जाये वो अलग बात है...
सैम करन जैसे छपरी भी 18 करोड़ से ऊपर में बिके हैं...

अभी पैसे उनके लिए बहुत मायने रखते हैं... क्योंकि उनकी पारिवारिक स्थिति बहुत अच्छी नही थी, बहुत सामान्य घर से थे, लेकिन उनके साथ अन्याय हुआ है...

कल को पैसे बहुत मिल जाएंगे, बहुत कुछ बदल जायेगा लेकिन उनके साथ जो हुआ वो अच्छा नही है...

आईपीएल घोड़े पर बोली लगाने जैसा खेल है. लंगड़े घोड़े पर भी बोली लगी है..
हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर पर भी जबरदस्त बिडिंग हुई है जो अभी चोटिल थे.. पता नही खेलेंगे भी या नही.. ।

रसेल, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती( इसको तो जानता भी नही मैं), शार्दूल ठाकुर, लोकी फोरगुसन..
ये सब दस करोड़ के ऊपर प्लेयर हैं..

लेकिन रिंकू???

मैं होता तो कह देता कि - खंड मैच जिताये मेरा 80 लाख रुपये में.. !

फिल्म रिव्यू -  सैम बहादुरये मेरा पहला रिव्यू हैकहानी के पहले हिस्से को सैम की निजी जिंदगी से भी बुना गया है, जहां उनकी ...
02/12/2023

फिल्म रिव्यू - सैम बहादुर
ये मेरा पहला रिव्यू है

कहानी के पहले हिस्से को सैम की निजी जिंदगी से भी बुना गया है, जहां उनकी शादी सिल्लू (सान्या मल्होत्रा) से होती है। उन्हें सेना के अंदर की राजनीति का शिकार भी होना पड़ता है। उन पर केस चलाया जाता है। साथ ही सैम को दूसरे विश्वयुद्ध में भाग लेते हुए भी दिखाया गया है। यहां हमें यह देखने भी मिलता है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू (नीरज काबी) सैम की बहादुरी और दूरदर्शिता के कायल थे। दूसरे भाग में कहानी में इंदिरा गांधी (फातिमा सना शेख) का आगमन होता है। इंदिरा और मानेकशॉ के बीच वैचारिक मतभेद भी है, मगर अंततः मानेकशॉ उन पर भी अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब होते हैं। पाकिस्तान में होने वाले तख्तापलट से आशंकित होकर जब इंदिरा गांधी उनसे पूछती हैं कि कहीं वे हिंदुस्तान में भी ऐसा करने की तो नहीं सोच रहे, तब वे दो टूक जवाब देते हैं कि इंदिरा को डरने की जरूरत नहीं। उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं। वे अपनी राजनीति करें और उन्हें उनका काम करने दें। 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद करने की लड़ाई के दौरान इंदिरा चाहती हैं कि मानेकशॉ मार्च में धावा बोल दें, मगर वे बेबाक होकर मना करते हुए कहते हैं कि अभी उनकी सेना युद्ध के लिए तैयार नहीं है। वे 5 दिसंबर की तारीख देकर युद्ध की तैयारी के लिए वक्त मांगते हैं। समय आने पर इंदिरा जब उनसे पूछती हैं कि क्या वे युद्ध के लिए तैयार हैं? तब उनका जवाब होता है, 'मैं हमेशा तैयार हूं स्वीटी।'

02/12/2023

मौत के मुहाने पर बैठकर मुस्कुराना हर किसी को नहीं आता है ये वो मजदूर भाई हैं जिनका फौलादी इरादा को देखकर मौत भी भाग खड़ा हो गया 17 दिनों तक उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूर भाई देखिए कि जज्बे के साथ वीडियो ब्लॉग बना रहा है .. यह उन लोगों को वीडियो जरुर शेयर करिए जो थोड़ी सी मुसीबत में रोने लगते हैं

फ़िल्म रिव्यू एनिमल कुछ फिल्म्स के ट्रेलर इतने अच्छे बन जाते हैं कि दर्शक सिनेमा हॉल की तरफ़ खिंचे चले आते हैं । एनिमल फ...
01/12/2023

फ़िल्म रिव्यू एनिमल

कुछ फिल्म्स के ट्रेलर इतने अच्छे बन जाते हैं कि दर्शक सिनेमा हॉल की तरफ़ खिंचे चले आते हैं । एनिमल फ़िल्म के गानों और ट्रेलर ने दर्शकों में काफ़ी उत्सुकता पैदा कर दिया था ।
लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है कि सब कुछ ट्रेलर में ही डाल दिया जाता है ।एनिमल फ़िल्म अपने ट्रेलर का ही वृहद रूप है ।
अधिकतर डॉट्स जो ट्रेलर में थे उनको एक आकर देती है फ़िल्म ।
फ़िल्म लंबी है लेकिन बोर नहीं करती । लोगों को बांधे रखती है । फर्स्ट हाफ तो काफ़ी बढ़िया बन पड़ा है । सेकंड हाफ में कुछ एडिटिंग कर फ़िल्म को चुस्त बनाया जा सकता था ।युवाओं की पसंद को ध्यान में रख कर फ़िल्म को बनाया गया है ।
आज हॉल बीस -तीस साल के नवयुवकों से भरा था और उन्हें काफ़ी पसंद आ रही थी । रणबीर कपूर का ये इमेज़ ज़बरदस्त है , उनका ये गुस्सैल और एक्शन हीरो वाला रौद्र रूप लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है । कहानी वही पुरानी है , बड़े औद्योगिक खानदान की आपसी रंजिश और लड़ाई,लेकिन ट्रीटमेंट नया है ।
दक्षिण भारतीय फ़िल्मकार आजकल जब हिन्दी फ़िल्म बना रहे हैं तो यहाँ के नायकों से अनूठा काम निकलवा ले रहे हैं ।
फ़िल्म में रणबीर पूरी तरह छाये हुए हैं फ़िल्म की वही जान हैं । अब तक के सबसे अलग तरह रोल में हैं । जैसा की ट्रेलर में दिख रहा था फ़िल्म का बेस बाप बेटे के रिश्ते पे है । कैसे एक बेटा अपने पिता की नज़रों में उठने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है । फ़िल्म में हिंसात्मक दृश्यों की अति है । अनिल कपूर को भी काफ़ी फुटेज है । आजकल अपने उम्र के अनुसार उन्हें काफ़ी अच्छे रोल मिल रहे हैं । नाईट मैनेजर फिर एनिमल ।
फ़िल्म में एक खूबसूरत लव स्टोरी भी है रणबीर और रश्मिका की । समय के साथ साथ रिश्तों में क्या बदलाव आते हैं वो भी दर्शाया गया है । रश्मिका का अभिनय भी काफ़ी बढ़िया है ।बात ये है कि एक फ़िल्म में काफ़ी कुछ समेटने की कोशिश की गई है , और काफ़ी हद तक डायरेक्टर उसमें सफल भी हैं ।
कला फ़िल्म के बाद फिर से तृप्ति डिमरी एक छोटे से रोल में फ़िल्म में दिखीं । अब बात करते हैं बॉबी देओल की , बॉबी देओल मीम मटेरियल बन गये थे लेकिन फ़िल्म के ट्रेलर का ऐसा प्रभाव था कि लोग उनका इंतज़ार कर रहे थे । फ़िल्म में उनकी एंट्री तो इंटरवल के बाद होती है । उनके रोल का अधिकतर भाग हमने तो ट्रेलर में ही देख लिया था , लेकिन जितना भी उनका रोल था वो काफ़ी ख़तरनाक दिख रहे थे । उनका स्क्रीन प्रजेंस लोगों में ख़ौफ़ पैदा कर रहा था ।
जैसे पुष्पा फ़िल्म ने पूरे भारत को अपने आग़ोश में ले लिया था इस फ़िल्म में भी वही पोटेंशियल है । जैसे कुछ फ़िल्में महिला प्रधान होती हैं , उसी तरह ये फ़िल्म कुछ कुछ पुरुष प्रधान है , मेल ईगो बूस्ट करने के काफ़ी तरीक़े अपनाए गए है । ख़ास बात ये है कि फ़िल्म के सेटअप में ये सब ठीक ही लग रहा हैं।
लोगों की प्रतिक्रिया देखके लग रहा है फ़िल्म सुपरहिट रहेगी ।
फ़िल्म युवाओं को काफ़ी पसंद आयेगी , लेकिन इतना ध्यान रखना होगा कि फ़िल्म को फ़िल्म समझें।
फ़िल्म के गाने तो पहले ही सुपरहिट हैं । मैं तो कहूँगा साल का सबसे बेस्ट म्यूजिक है फ़िल्म में ।
मेरी तरफ़ से १० में से ७ अंक ।
फ़िल्म मास एंटरटेनर है ख़ास कर नए उम्र के लड़कों को काफ़ी पसंद आ सकती है ।सार्थक सिनेमा देखने वालों को शायद पसंद ना आए ।

बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी खूबसूरत अभिनेत्रियां है जो भले ही फिल्मों में काम नहीं करती हो लेकिन उनके नाम की च...
01/12/2023

बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी खूबसूरत अभिनेत्रियां है जो भले ही फिल्मों में काम नहीं करती हो लेकिन उनके नाम की चर्चा हमेशा होती रहती है। कुछ उन्ही खूबसूरत अभिनेत्री में राखी सावंत का नाम शामिल होता है। राखी सावंत को फिल्म इंडस्ट्री में कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से भी पहचाना जाता है। आपको बता दे कि सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी राखी अपने कदम को रख चुकी है। कुछ साल पहले तक वह चुनाव में उतरी थी लेकिन उन्हें वहां पर कुछ खास सफलता नहीं मिली थी। राखी सावंत को सिर्फ 15 वोट मिले थे जिसकी वजह से उन्होंने आगे से चुनाव में उतरने से पहले ही अपने कान पकड़ लिए। बीते दिनों ही इस अभिनेत्री ने यह बयान दिया है कि वह शाहरुख खान के बच्चे की मां बनना चाहती है। अपनी इन्ही हरकतों की वजह से राखी लोगों के बीच हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है।

The railwayman पर काफ़ी कुछ लिखा जा चुका है,तकरीबन तकरीबन हर सिनेप्रेमी को ये वेब्सिरिज पसन्द आई है. सीरीज यकीनन बेहतरीन ...
01/12/2023

The railwayman पर काफ़ी कुछ लिखा जा चुका है,तकरीबन तकरीबन हर सिनेप्रेमी को ये वेब्सिरिज पसन्द आई है. सीरीज यकीनन बेहतरीन है,हर लिहाज से उन सिनेप्रेमी की भूख को शांत करती है जो सशक्त अभिनय,निर्देशन,कथा, और कन्टेन्ट देखना चाहते है. सबसे अच्छी बात है कि सीरीज को चार जरूरी एपिसोड तक रखा गया है,जबरन 8-10 एपीसोड तक नही खींचा गया है. मेरे निजी ख़्याल से सीरीज 3 से 5 एपीसोड तक ही होनी चाहिये.
इस सीरीज पर मैं जो अपनी बात कहना चाहता हूं वो ये है कि ये भोपाल गैस त्रासदी पर बनी है,इसे देखते वक्त मुझे धनबाद कोयला खदान की त्रासदी पर बनी फिल्म "काला पत्थर" याद आती रही.
काला पत्थर के तीन प्रमुख किरदार कमोबेश रेल्वेमैन के प्रमुख तीन किरदारों में भी छलकते रहे.
काला पत्थर का अमिताभ अपने भूतकाल में हुई एक अनचाही दुर्घटना की परछाईयों से मुक्त नही हो पा रहा है,वो उस दुर्घटना का अपराधी घोषित हुआ था,उसका बोझ वो अपने दिल मे उठाये वर्तमान से लड़ रहा है. रेल्वेमैन मे सेम ऐसा ही बोझ उठाये के के मेनन जीवन जी रहा.जहाँ अमिताभ अपनी आंखों में उस आग को लिये सारी फ़िल्म में जलते हुए नजर आते है, वही मेनन आंखों को नरम रखे खामोश जीवन जी रहे है.
काला पत्थर का दूसरा नायक शशिकपूर पढा लिखा काबिल नोजवान है,जो वर्तमान को खूब जीते हुए सुनहरे भविष्य का उदघोष करता नजर आता है,कोयले की खान में वो अभी जॉइन हुआ है,वहाँ मोजूद अव्यवस्था के लिये वो संघर्ष करता दिखता है, वही रेल्वेमैन में बाबिल ख़ान भी रेलवे के जॉब में शशि की तरह अभी जॉइन हुआ है,यहाँ की अव्यवस्था से वो वाक़िफ़ है.
काला पत्थर का तीसरा नायक मस्तमौला शत्रुघ्न सिन्हा एक दिलफेंक ठग है,उसके लिये सबसे जरूरी वो खुद है,वो पुलिस से भागकर खान में रह रहा है,और यहाँ भी वो किसी चोरी के जुगाड़ में है.हल्का सा कॉमेडी टच लिये हुए ये रोचक किरदार है. इस का समांतर किरदार रेल्वेमैन में दिव्येनन्दू ने निभाया है,यहाँ दिव्येनन्दू एक चोर है, वो इस त्रासदी में भी अपने मूल काम चोरी को नही भूलता है. जैसे त्रासदी के समय शत्रुघ्न अपने मूल काम को छोड़ इंसानों को बचाने के लिये खुद को झोंक देता है,वैसे ही यहाँ दिव्येनन्दू चोरी को छोड़ इंसानों को मरने से बचाने में लग जाता है.
काला पत्थर में जागरूक पत्रकार का रोल परवीन बॉबी ने अदा किया था तो रेल्वेमैन में इस सारी त्रसदी की पड़ताल करने में सन्नी हिंदजा पत्रकार कर रहा है.
काला पत्थर और रेल्वेमैन दोनों में कारखाने-फैक्टी के मालिकों का एक ही उद्देश्य दिखाया गया है कि वर्करों की जान की परवाह ना करते हुए ज्यादा मुनाफा कमाना है.
काला पत्थर को कमर्शियल तरीके से बनाया गया था,नाच-गाना,एक्शन,कॉमेडी,रोमांस के तड़के के साथ कन्टेन्ट का भरपूर ख्याल रखा गया था,जबकि रेल्वेमैन आज के ओटीटी दर्शकों को मद्देनजर रख कर बनाई गई है. दोनों ही अपने अपने जॉनर की बेस्ट है.
- अरुण खामख्वाह

विराट ने कहा, माँ समझती है मैं पिछले 8-9 साल से बीमार हूं। उसे नहीं पता कि मैं फिटनेस मेंटेन कर रहा हूं। माँ मुझे हर रोज...
01/12/2023

विराट ने कहा, माँ समझती है मैं पिछले 8-9 साल से बीमार हूं। उसे नहीं पता कि मैं फिटनेस मेंटेन कर रहा हूं। माँ मुझे हर रोज फोन करती है और कहती है कि तू कमजोर लग रहा है। खाने में क्या सब खाया? मां मेरी बहुत केयर करती है। उनका होना मेरे लिए ऊपरवाले की सबसे बड़ी ब्लेसिंग है। इसके बाद विराट कोहली ने कहा मेरे लिए माँ का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। माँ की खुशियां ही मेरे लिए सबकुछ हैं। जो छोटी से छोटी चीज मेरी माँ को खुश करती है, वही मुझे भी खुशी देती है। मेरे लिए माँ से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। विराट कोहली ने 17 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था।

विराट के पिता प्रेम कोहली का 2006 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पिता की मृत्यु की खबर मिलने के बावजूद युवा कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 80 रन बनाकर कर्नाटक के खिलाफ दिल्ली के लिए फॉलोऑन बचा दिया। उस मैच में ईशांत शर्मा भी विराट के साथ खेल रहे थे। उन्हें नहीं पता था कि विराट के पिता का निधन हो गया है। विराट को सीरियस देखकर उन्होंने सिर पर टपली मारते हुए पूछा कि क्या हुआ? विराट खामोश रहे। ईशांत को दूसरे खिलाड़ी ने सच बताया। ईशांत ने कहा कि पिता के जाने के बाद विराट ने माँ की खुशियों की खातिर सबकुछ किया। विराट कोहली जैसा बेटा किस्मत से मिलता है।

फिल्म एनिमल की जो हाइप बनी है वह सिर्फ बॉबी देओल की ही देन है। फिल्म के ट्रेलर में बॉबी देओल सिर्फ चंद सेकंड के लिए ही न...
01/12/2023

फिल्म एनिमल की जो हाइप बनी है वह सिर्फ बॉबी देओल की ही देन है। फिल्म के ट्रेलर में बॉबी देओल सिर्फ चंद सेकंड के लिए ही नजर आए और लोगों को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद आई है। हाल ही में इस फिल्म के प्रचार में बॉबी देओल ने इस फिल्म से पहले के कुछ घटनाओं के बारे में बताया है। बॉबी ने बताया कि अब फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें वह सम्मान मिल रहा है जिसके वह हकदार है। उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनके पास कोई काम नहीं था और उनकी पत्नी घर के बाहर कमाई करने के लिए कदम निकालने वाली थी। बॉबी ने बताया कि वह काफी डिप्रेशन में थे और इसी वजह से वह शराब का भी सेवन करने लगे थे लेकिन उनके बेटों ने उन्हें लगातार हौसला दिया जिसकी वजह से ही फिल्मों में वह दोबारा से वापसी करने में सफल हुए हैं।

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 24 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी फाइनल हारने के बाद रो पड़े। मोहम्मद शमी पर उनकी बीवी हसीन जहां ल...
20/11/2023

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 24 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी फाइनल हारने के बाद रो पड़े। मोहम्मद शमी पर उनकी बीवी हसीन जहां लगातार घटिया आरोप लगा रही थी। सबने मिलकर मोहम्मद शमी को विलेन बनने का पूरा प्रयास किया। पर इस दबाव में भी मोहम्मद शमी ने देश की खातिर सब कुछ किया। फाइनल में मोहम्मद शमी ने ही डेविड वॉर्नर को फर्स्ट स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच करा कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर आपकी क्या राय

कुछ नया करने की तैयारी ...Social Samvad Dharm Samvad Filmy Samvad Khel Samvad Health Samvad
08/11/2023

कुछ नया करने की तैयारी ...
Social Samvad Dharm Samvad Filmy Samvad Khel Samvad Health Samvad

01/06/2023

Pm awas

कुछ लोग आपदा में अवसर नहीं बनाना सीखे हैं, बड़ी बुरबक लोग हैं... जिस देश डिमांड बढ़ते ही दवाई से लेकर दुआ तक ब्लैक मार्क...
09/05/2023

कुछ लोग आपदा में अवसर नहीं बनाना सीखे हैं, बड़ी बुरबक लोग हैं... जिस देश डिमांड बढ़ते ही दवाई से लेकर दुआ तक ब्लैक मार्केटिंग होने लगती है, .. जब सरकार ही सिखा देती कि आपदा में अवसर कैसे बनाया जाता है...० कोरोना के दौरान आपने देखा था ऑक्सीजन से लेकर आईसीयू बेड तक सब की बोली लगती थी, दवाई कंपनियां झोला भर भर के नोट कमाया.. मास्क से लेकर सैनिटाइजर सब की ब्लैक मार्केटिंग हो रही थी... वैसे में कोई पागल ही आपदा को अवसर नहीं लेता क्या कहिएगा.... पिछले कई घंटे से जाम जाम लगा दूर दूर तक ना कोई होटल है ना दुकान है उसमें एकमात्र होटल जहां पर सामान लेने से लेकर खाने तक की लाइन लगी हो उसके बाद भी ₹1 भी ज्यादा अपने रेट से नहीं बेचता है... कहता है कि हमें अपना में अवसर नहीं बनाना उसको क्या कहेंगे आप पागल ही ना......

होली को लेकर कचरी और प्याज़ साग...
07/03/2023

होली को लेकर कचरी और प्याज़ साग...

Address

Jamshedpur

Telephone

+919031606868

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Samvad Manch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Jamshedpur

Show All