आपके मौन शब्द

आपके मौन शब्द विचार आपके और मेरे

15/04/2023

सलाह सब देते है पर साथ कोई नही देता ।

06/04/2023

घर नहीं होता कोई बेटियों का,
मायके और ससुराल की दहलीज होती,
एक को लांघ कर दूसरी दहलीज पर जाती,
पर कभी वो दहलीज उनकी ना बन पाती,
मायके में कहते बेटी पराई होती,
ससुराल में कहते पराये घर से आई,
इन्हीं दो दहलीजों के बीच बंध सी जाती,
अपनी पहचान ढूंढते-ढूंढते जिन्दगी निकल जाती,
पर फिर भी ना वो अपने घर का पता लगा पाती,
अपने अस्तित्व को खोकर जो उफ्फ तक नहीं करती,
सम्मान की चाहत में आत्मसम्मान भी खो देती,
अपने घर की तलाश में वो उम्रभर भटकती,
पर हर बार वो अपनी कोशिश में नाकाम होती,
सच ही तो हैं कि बेटियों का कोई घर नहीं होता,
और एक सच बिना बेटी के कोई घर घर नहीं होता।।
तेरे बिन तेरे संग

01/04/2023

उम्र से सम्मान जरूर मिलता हैं पर आदर तो केवल व्यवहार से मिलता है 👍

जैसे ही मैं अपना फेसबुक एकाउंट खोलती हूं मुझे नफरत ही नफरत दिखाई देती हैं ...(हिंदू-मुस्लिम). क्यों हम किसी एक पक्ष की त...
10/02/2022

जैसे ही मैं अपना फेसबुक एकाउंट खोलती हूं मुझे नफरत ही नफरत दिखाई देती हैं ...(हिंदू-मुस्लिम). क्यों हम किसी एक पक्ष की तरफदारी कर के मुद्दों को तूल देते हैं, दोनो पक्षों को समझा कर भी मामला शांत किया जा सकता है अगर करना चाहे तो ... हम अपने फेसबुक अकाउंट से ही नफरत फैला रहे है एक दूसरे के धर्मो पर कटाक्ष कर के चाहें वो हिंदू हो या मुस्लिम ।

कृप्या मोदी जी और राहुल गांधी जी की बात इस पोस्ट पर ना करे खुद सोचे.....

मेरी एक फ्रेंड थी स्कूल में भी और कॉलेज में भी जो मुस्लिम समुदाय की थी वो स्कूल आने तक हिजाब पहनती थी और स्कूल कैम्पस के अंदर निकाल दिया करती थी फिर घर जाने के समय वो पहन लेती थी वैसा ही कॉलेज में भी करती थी अब मुझे समझ नहीं आ रहा की हम सब इस बात को इतना तूल क्यों दे रहे है । 🤔

बताइए बात स्कूल तक आ गई ...स्कूल शिक्षा प्राप्त करने के लिए होता है जहां सभी धर्म समुदाय के लोग शिक्षा बिना किसी भेदभाव ...
10/02/2022

बताइए बात स्कूल तक आ गई ...स्कूल शिक्षा प्राप्त करने के लिए होता है जहां सभी धर्म समुदाय के लोग शिक्षा बिना किसी भेदभाव के ग्रहण करते बच्चे एक दूसरे को देख कर भेदभाव ना करने लगे इसलिए स्कूल यूनिफॉर्म रखा जाता है ..जिसमे सभी एक समान लगे .. और स्कूल में परीक्षाओ के दौरान भी इससे दिक्कत आ सकती है और गलत चीजों के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है तो मेरे ख्याल से हिजाब स्कूल कैंपस के बाहर तक सही है पर स्कूल कैंपस के अंदर नहीं जहा सभी छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते है वहा नहीं

भारत में हम सभी को धार्मिक स्वतंत्रता मिली है किंतु इसकी आड़ में अपना मज़हबी एजेंडा चलाना निश्चित रूप से गलत है। यहां बा...
10/02/2022

भारत में हम सभी को धार्मिक स्वतंत्रता मिली है किंतु इसकी आड़ में अपना मज़हबी एजेंडा चलाना निश्चित रूप से गलत है। यहां बात बुरखा, हिजाब बैन करने की नहीं अपितु स्कूल और कॉलेज के ड्रेस कोड की है। स्कूल कॉलेज ने ये नियम बनाया है कि सभी बच्चे एक जैसे यूनिफॉर्म में आएंगे, चाहे वो किसी भी धर्म और मजहब से संबंध रखता हो। ताकि सभी बच्चों में समानता रहें।

लेकिन कर्नाटक में हंगामा कर रही मुस्लिम लड़कियों को यह बात स्वीकार्य नहीं है। वे कह रही हैं कि हमारे मजहब की किताब में लिखा गया है कि हमें हिजाब और बुर्का पहनना है इसलिए हमें स्कूल कॉलेज में हिजाब पहनने की छुट दी जाए। जहां बाकी सभी बच्चे स्कूल और कॉलेज की ड्रेस में आने को तैयार हैं वहां इन्हें क्या दिक्कत हो रही है ? भगवान ही जाने

यूँ तो हमारे देश के कई हिस्सों में घूँघट प्रथा भी है पर वहां पर भी लड़कियां ड्रेस कोड में ही पढ़ने जाती हैं। कट्टरपंथी और वामपंथी बाहर हल्ला तो ऐसे मचा रहे हैं जैसे लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए रोका जा रहा हो... हैरानी की बात है कि ड्रेस कोड से किसी को क्या दिक्कत हो सकती है।

स्कूल, कॉलेज में ड्रेस इसलिए होती है ताकि बच्चों में अमीर-गरीब और धर्म को लेकर घृणा न हो, स्कूल को स्कूल रहने दो इससे कट्टरपंथ ना बनाओ, बाकी स्कूल, कॉलेज के बहार हिजाब पहनो, भगवा पहनो, बुर्का पहनो, बिकनी पहनो या पहनो तिरपाल किसी को फर्क नहीं पड़ता। यहां बात सिर्फ स्कूल कॉलेज की है।

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई समस्त धर्मों के लोगो से अनुरोध है कृपया शिक्षण संस्थानों को अपने -अपने मजहबी एजेंडे से दूर रखें। अन्यथा हमारे भारत देश का भविष्य खतरे में पड़ जायेगा 🙏🏻

आप बिल्कुल सही कह रही है महिलाओं की मर्जी की वो जो पहनना चाहती है वो पहने ..पर मैडम जी यहां बात स्कूल की हो रही हैं स्कू...
10/02/2022

आप बिल्कुल सही कह रही है महिलाओं की मर्जी की वो जो पहनना चाहती है वो पहने ..पर मैडम जी यहां बात स्कूल की हो रही हैं स्कूलों में आप जो कह रही है वो सब पहन कर नहीं जाया जाता वहां ड्रेस कोड होता है सभी विद्यार्थी के लिए... सभी जगहों की अपनी एक मर्यादा होती है की कहा क्या पहनना है ...



11/12/2021
03/12/2021

श्री कृष्ण कहते है की,ऐसे लोगों से
हमेशा दूरी बनाए रखो जो कभी भी
स्वीकार नहीं करेंगे कि वह गलत है और हमेशा यही महसूस कराने की
कोशिश करते रहेंगे कि सारी गलती आपके द्वारा ही की गई है।

छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏सिर्फ छठ ही एक ऐसा महापर्व है जहाँ डूबते सूर्य की पूजा होती है ... इस महापर्व की महानत...
11/11/2021

छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
सिर्फ छठ ही एक ऐसा महापर्व है जहाँ डूबते सूर्य की पूजा होती है ... इस महापर्व की महानता को शब्दों में नही बाँध सकते यह महापर्व जीयन हमारी श्रद्धा से जुड़ा हुआ है उतना ही हमारी भावनाओं से भी जुड़ा हुआ है ।

आज डूबते सूर्य को अर्द्ध दिया , दुनिया कहती है
जो उदय हुआ है, उसको अस्त होना है
और बिहार-झारखंड के छठ महापर्व कहता है
जो अस्त हुआ, उसका उदय तय है

🙏
10/11/2021

🙏

लोगो की रक्षा करने कोएक उंगली पर पहाड़ उठायाउसी कन्हैय्या की याद दिलानेगोवर्धन पूजा का दिन है आयालोगो की रक्षा करने कोएक ...
06/11/2021

लोगो की रक्षा करने को
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैय्या की याद दिलाने
गोवर्धन पूजा का दिन है आया
लोगो की रक्षा करने को
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैय्या की याद दिलाने
गोवर्धन पूजा का दिन है आया
हैप्पी #गोवर्धन_पूजा

03/11/2021

Address

Jamshedpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आपके मौन शब्द posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आपके मौन शब्द:

Videos

Share


Other Digital creator in Jamshedpur

Show All