Ragunath Temple Prat

Ragunath Temple Prat A historical place of JAMMU Kashmir. Hindu lord Rama Temple at channi prat, district Rajouri, Tehsi

12/01/2025
12/01/2025

ब्रह्मलीन महात्मा श्री रामदास जी को पराट गांववासियों की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि का समय आ चुका है ।
*मंदिर के जीर्णोद्धार का समय '

सरकार ने इस ओर ध्यान दिया ये हम सभी के लिए गर्व का विषय है ,
मंदिर के चारों ओर विकास आप सभी के दान अनुदान से चल ही रहा है ,
किंतु अति आवश्यक था इस मंदिर की अति प्राचीन मंजिल को संरक्षण देना, उसको बचाना , जो कि अब सरकार की ओर से उचित सामग्री से पूर्ण होगा ।

सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षण किया संपूर्ण जिला राजौरी की जनता ने ,
मंदिर में होने वाली भीड़ ने,

मंदिर के चारों ओर दान से होने वाले विकास ने,
मंदिर में समय समय पर बनने वाली कमेटियों ने ।
लेकिन सबसे ज्यादा सरकार ने यहां एकत्र होने वाली भीड़ को देखकर इस मंदिर का जीर्णोद्धार करना अति आवश्यक समझा ।

गांव के अथवा देश के बहुत से प्रबुद्ध , विद्वान शिक्षित समूह ने समय समय पर पत्र लेखन करके पर्यटन विभाग को संज्ञान भी दिया ,
सोशल मीडिया पर बहुत से मीडिया कर्मियों अथवा जनता के चित्र अथवा कहानियों से सरकार ने इस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने का फैसला लिया है ।

निःसंदेह हमारे गांव के प्रत्येक वृद्धजनों के द्वारा शुरू किया गया ये शुभ कार्य अब नूतन पीढ़ी की देखरेख में होगा ,
वृद्धजनों ने इस मंदिर को खोजा था, उसमें सबसे पहले झाड़ू लगाया था, मंदिर को प्रारंभिक रूप दिया था , मंदिर में मूर्ति आदि स्थापित की थी,
पुजारी, भंडारे आदि को शुरू किया था ,
उन प्रत्येक वृद्धजनों का सहृदय धन्यवाद ।
अब हम गांव वालों को करना क्या है ताकि मंदिर का कार्य 100%✓ सही हो पाए ।

1. मंदिर के इस कार्य में कर्मचारियों की आवश्यकता होगी , उसमें काम करने के लिए आगे आएं ।
2. सामग्री जो कि मंदिर की दीवारों आदि पर लगेगी उसका विशेष ध्यान रखा जाए । समझौता नहीं करें ।
3. मंदिर के इस कार्य के दौरान तन , मन से मंदिर में अधिक से अधिक आने की कोशिश करें ।
4. मंदिर की तोड़फोड़, और चित्रकला का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा ।
5. मंदिर के चित्र आदि खींचकर सोशल मीडिया पर डाले जाने चाहिए । मीडिया कर्मियों द्वारा कवरेज़ भी होनी चाहिए ।
6. कमेटी का सहयोग हरेक प्रकार से करने के लिए आगे आएं ।
7. मंदिर के आस पास अधिक चीजों का ढेर ना लगाए जाएं, ताकि पूजन में कोई व्यवधान ना आएं ।
जय श्री राम
संपूर्ण गांववासियों का धन्यवाद 🙏

11/01/2025

अंततः प्राचीन रघुनाथ मंदिर चन्नी प्रात की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य का ठेका मिल गया है। धर्मशाला के प्रेम स्वरूप पाधा ने 15 प्रतिशत कम पर ठेका लिया है। अब यह गांव के आम लोगों का कर्तव्य है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कार्य अच्छी तरह से किया जा रहा है और यह भी सुनिश्चित करें कि ठेकेदार अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग करता है और आवंटित कार्य को पूरा करता है। गांव के सभी सम्मानित शिक्षित एवं अनुभवी लोगों से अनुरोध है कि वे कार्य के दौरान उपस्थित रहें तथा विभाग एवं ठेकेदार को स्पष्ट कर दें कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अन्यथा फटे हुए दूध पर रोने से कोई फायदा नहीं होगा।
धन्यावाद
गुलशन रैना

पढ़ कर सुकून मिला ....
03/01/2025

पढ़ कर सुकून मिला ....

11/11/2024

1.गुलाम मोहम्मद सादिक
2.सैयद मीर कासिम
3. शेख अब्दुल्ला
4. फारूक अब्दुल्ला
5. ग़ुलाम मोहम्मद शाह
6. मुफ्ती मोहम्मद सईद
7. ग़ुलाम नबी आज़ाद
8. उमर अब्दुल्ला
9. महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर के किसी भी मुख्यमंत्री ने आज तक हमारे रघुनाथ मंदिर पराट की ओर नहीं देखा ।

कोई भी जम्मू कश्मीर का सच्चा रिपोर्टर चौधरी जी से ये प्रश्न पूछेगा कि, मुख्यमंत्री की लिस्ट में एक ही धर्म के लोग क्यों हैं ?

क्या जम्मू कश्मीर के अन्य धर्मों के लोग अयोग्य हैं जो मुख्यमंत्री नहीं बन सकते ।

इस लिस्ट को देखकर चौधरी जी दिल से क्या सोचते हैं ?

राजपूत इस राज्य के राजा थे क्या उन्हें लगता है कि कोई राजपूत दोबारा इस राज्य की सत्ता अपने हाथ में लेगा ?

JK News Live Sitoo Thakur Ashish Kohli J&K+ News Jammu Ragunath Temple Prat JK MEDIA

11/11/2024

ये जगह कोलकाता के पास है इसको दीघा बीच बोलते हैं । आइए कभी यहां ...

10/11/2024

श्री राम जी क्षत्रिय थे,
जम्मू कश्मीर के राजा भी क्षत्रिय थे । फ़िर अचानक से वो क्षत्रिय कहां चले गए ?

28/10/2024

*स्मरणार्थ*

दिपावली ना तो हैप्पी होती है, और ना ही मुबारक, *दीपावली सर्वदा "शुभ" होती है , मंगलमय होती है* !!

20/10/2024

नींबू वाली चाय पेट घटाए।
अदरक वाली चाय खराश मिटाए।
नीम्बु पत्ती की चाय माइग्रेन भगाये
अमरुद पत्ती की चाय ताजगी लौटाये
गुडहल पत्तियों की चाय ह्युम्निटी बढाये
हरसिंगार पत्ती की चाय हड्डी दर्द बुखार भगाये
लेमन ग्रास की चाय स्फुर्ती लौटाये
मसाले वाली चाय इम्युनिटी बढ़ाए।
मलाई वाली चाय हैसियत दिखाए।
सुबह की चाय ताजगी लाए ।
शाम की चाय थकान मिटाए।
दुकान की चाय मजा आ जाए।
पड़ोसी की चाय व्यवहार बढ़ाए।
मित्रों की चाय संगत में रंगत लाए।
पुलिसिया चाय मुसीबत से बचाए।
अधिकारियों की चाय फाइलें बढ़ाए।
नेताओं की चाय बिगड़े काम बनाए।
विद्वानों की चाय सुंदर विचार सजाए।
कवियों की चाय भावनाओं में बहाए।
रिश्तेदारों की चाय संबंधों में मिठास लाए।
चाय चाय चाय सबके मन भाय।
एक चाय भूखे की भूख मिटाए
एक चाय आलस्य भगाए ।
एक चाय भाईचारा बढ़ाए।
एक चाय सम्मान दिलाए।
एक चाय हर काम बन जाए।
एक चाय हर गम दूर हो जाए।
एक चाय रिश्तो में मिठास लाए।
एक चाय खुशियाँ कई दिलाए।
एक चाय प्रधानमंत्री बनाए
चाय पिए और चाय पिलाए।
जीवन को आनंदमय बनाए।
जीवन को आनंदमय बनाए।
स्वास्थ्य के हिसाब से चाय 😁

19/10/2024

अपने ईश्वर, इष्टों व त्यौहारों करवा चौथ, दिवाली आदि की किसी भी रूप में हंसी न उड़ाएं न किसी अन्य को उड़ानें दे । उनके द्वारा आई अभद्र पोस्टो के लिए उन्हें टोके व पोस्ट को आगे न भेजे। जय श्री राम

28/09/2024

कच्ची बुद्धि वाले को अधिक शक्ति नहीं देनी चाहिए ।

21/09/2024

*ब्रह्मलीन महात्मा श्री रामदास जी* के समय में ऐसा बिल्कुल नहीं था, कि कोई भी आए और मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंच जाए ! मंदिर कमेटी को इस विषय में संज्ञान लेना चाहिए ।

हमारे द्वारा पूजनीय महात्मा जी से इस संदर्भ में एक बार प्रश्न पूछा गया था कि मंदिर के गर्भ गृह में जाने का अधिकारी कौन होता है ? उनका उत्तर था :-

गर्भगृह में सदाचार सम्पन्न पुजारी अथवा अधिकृत व्यक्ति ही जा सकते हैं।

सदाचार सम्पन्न, यज्ञोपवित, शिखा सम्पन्न, अधिकृत पुजारी अथवा अधिकृत व्यक्ति ही मूर्ति का स्पर्श कर सकते हैं। बाकी व्यक्ति मण्डप से दर्शन कर सकते हैं। गर्भगृह में जहां तक हो सके सबका प्रवेश नहीं होना चाहिए। इन नियमों को कड़ाई से लागू करना चाहिए।

* इसके अतिरिक्त मंदिर के अंदर ज्यादा रोशनी नहीं होनी चाहिए ... केवल दीपक की ही रोशनी होनी चाहिए । और दिन में कुछ समय के लिए light जलानी चाहिए । अन्य समय में अंधेरा ही रहना चाहिए ।
मंदिर केवल ढांचे को नहीं बोलते बल्कि उसके अंदर की सकारात्मक सोच को बोलते हैं और वो सकारात्मक शक्ति नियमों से ही उत्तपन् होती है ।

19/09/2024

पवन फूल के साथ कुछ व्यवहार करती है और धूल के साथ कुछ ..

17/09/2024

कर्म का मार्ग सीधा ब्रह्मा तक जाता है ।

16/09/2024

जय श्री कृष्ण जरूर लिखें ।

16/09/2024

शव उसका पूजनीय होता है ।
जो धर्म के लिए अपने प्राण दे दे

Address

Sunderbani
Jammu
185152

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ragunath Temple Prat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ragunath Temple Prat:

Videos

Share