अंबेडकर क्लब जे एंड के की तरफ से सुचेतगढ़ के कस्बे दबलेहड़ में शहीद भगत अमरनाथ के 54 वे शहीदी दिवस पर याद किया गया
आरएस पुरा सेक्टर में स्थित भारत पाक सीमा पर गांव रायपुर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाबा नो गज पीर के स्थान पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया
आरएस पुरा के दलजीत चौक में राज्य पुलिस के शहीद सब इंस्पेक्टर सरदार दलजीत सिंह के 27 वें शहीदी दिवस पर उनके स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देकर याद किया
आयुष विभाग की ओर से गांव कृष्णा नगर में निशुल्क मेडिकल कैंप लगा गर्मी के बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ निशुल्क दवाइयां वितरित की गई
गांव स्लैड में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर योजना के अंतर्गत समाधान करने की मांग की
आल जम्मू कश्मीर सतगुरु कबीर सभा की ओर से फिंदड गांव में समागम का आयोजन कर संत कबीर जी का गुणगान किया गया
आरएस पुरा के कोटली शाह दौला बी.एम.एस.एल. पैलेस में ग्रामीण महिला सम्मेलन का आयोजन
कस्बे के दुर्गा माता मंदिर में चार दिनों से चल रहा 13वा विराट संत सम्मेलन शुक्रवार को भंडारे के साथ संपन्न हुआ
ग्रामीणों ने बिजली की आघोषित कटौती को लेकर बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष व जम्मू रियासी से पार्टी के प्रत्याशी रमन भल्ला ने मंगलवार को गांव बडियाल ब्राह्मण का दौरा कर मतदाताओं का धन्यवाद किया
स्कास्ट चठ्ठा के स्पोर्ट्स इंडोर कंपलेक्स में चार दिवसीय सातवी जोगिन्दर कौर मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन एसएसपी जम्मू डा विनोद कुमार ने किया।
दुर्गा मंदिर में पांच दिवसीय 12वां विराट संत सम्मेलन शुभारंभ कलश यात्रा मे सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए
कोटली शाह दौला में चल रही शहीद मेमोरियल कबड्डी जूनियर लड़कों व लड़कियों टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेले गए
सुचेतगढ़ विधानसभा के गांव दीवानगढ़ में कांग्रेस द्वारा सभा का आयोजन किया गया जिसमें रमन भल्ला सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे
आरएस पुरा के गांव फतेहपुर ब्राह्मणा स्थित श्री- श्री 108 डेरा बाबा सिद्ध जोगिया दा दुख निवारण मंदिर में 19 मई से 11 जून तक बाबा सिद्ध गोरिया नाथ की याद में सातवां वार्षिक मेला
सिंचाई विभाग के एक्सइन ने सीमांत क्षेत्र आरएस पुरा का दौरा कर किसानों को नहरी पानी की आपूर्ति किए जाने की बारे में डीडीसी तरणजीत सिंह टोनी की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया
पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरलोक सिंह बाजवा व पूर्व राज्य मंत्री भूषण डोगरा ने उप जिला आरएस पुरा के किसानों को आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सरकार से शीघ्र समाधान करने की मांग की
गांव बनोटा के शनि मंदिर में 14वें मूर्ति स्थापना दिवस पर भव्य भंडारे की आयोजन किया गया जिसमें पूर्व बीडीसी दिलीप कुमार सहित कई भक्तजनो ने मंदिर पहुंच माता टेका वह आशीर्वाद प्राप्त किया
ऑटो चालक टक्कर मार मौके से भाग निकला महिला को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा
शमशान घाट में पहुंचे मुर्दा की जिंदा होने की संभावना पर उसे वापस उप जिला अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने इ सी जी कर उसे मृत घोषित कर दिया स्थानीय लोगों ने उप जिला अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि जहां पर बेड़तर सुविधा उपलब्ध नहीं थी