AMBE digital Studio Ummedabad

AMBE digital Studio Ummedabad न्यूज़ 2024 like follow इस फेसबुक पेज का उद्देश् सियासी घटनाक्रमों को जनता तक पहुंचाना #राजस्थान
KANTILAL PARMAR
BRN 0892610000000147
RJ -19 0013623

30/01/2025

#जालोर जिला #कलेक्टर डॉ प्रदीप के. गावंडे का कस्तूरबा गांधी #बालिका आवासीय विद्यालय #उम्मेदाबाद में प्रेरणादायी सम्बोधन

महाकुंभ से लौट रहे जालोर के 2 श्रद्धालुओं की मौत : हादसे में 4 घायल, गाय के सामने आने पर बिजली पोल से टकराई स्कॉर्पियो, ...
30/01/2025

महाकुंभ से लौट रहे जालोर के 2 श्रद्धालुओं की मौत : हादसे में 4 घायल, गाय के सामने आने पर बिजली पोल से टकराई स्कॉर्पियो, प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे जालोर के श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसमें दो युवकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए, एक्सीडेंट में जिले के मांडवला निवासी हड़मानाराम पुत्र नैनाराम चौधरी और डांगरा निवासी ओटाराम पुत्र पकाराम की मौत हो गई।

30/01/2025

सायला ओटवाला में रास्ते की मांग को लेकर 15 परिवार सड़क पर बैठे

29/01/2025

जिला कलेक्टर जालोर पहुंचे उम्मेदाबाद #कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय उम्मेदाबाद

29/01/2025

श्री सनातन गौसेवा समिति #धोरा उम्मेदाबाद द्वारा भामाशाह द्वारा सहयोग से मौनी अमावस्या की हार्दिक शुभकामनाएं

28/01/2025

जसराज जी पुरोहित बने जालोर भाजपा के नए जिलाध्यक्ष

28/01/2025
27/01/2025

#उम्मेदाबाद गांव से ऐसा मामला सामने आया है जहां पर बंदर की मौत पर मातम पसर पड़ा। पूरे विधि विधान के साथ इस बंदर की अंतिम यात्रा निकाली गई।बंदर (वानर महाराज) का शास्त्रोंक्त अंतिम संस्कार किया

26/01/2025

देश में 76वें गणतंत्र दिवस को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है जबरदस्त उत्साह दिखाया.
विद्याभारती स्कूल उम्मेदाबाद

26/01/2025

76 वें #गणतंत्र_दिवस समारोह
विद्या भारती स्कूल उम्मेदाबाद

शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने सांचौर के भादरूणा गांव पहुंचकर विधायक जीवाराम चौधरी की माता चमनी देवी के निधन पर शोक संवे...
25/01/2025

शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने सांचौर के भादरूणा गांव पहुंचकर विधायक जीवाराम चौधरी की माता चमनी देवी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।

 #कृषि विज्ञान केंद्र  #केशवना पर अनुसूचित जनजाति उपयोजना के तहत केंद्र में जनजातीय महिलाओं का 21 दिवसीय सिलाई कौशल प्रश...
25/01/2025

#कृषि विज्ञान केंद्र #केशवना पर अनुसूचित जनजाति उपयोजना के तहत केंद्र में जनजातीय महिलाओं का 21 दिवसीय सिलाई कौशल प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम शनिवार को राजस्थान विधानससभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में सम्पन्न हुआ, समापन कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रशिक्षण की प्रतिभागी महिलाओं से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लेते हुए प्रतिभागी महिलाओं द्वारा तैयार किए हुए (सिले हुए कपडे) कपड़ों को देखा, उन्होंने प्रतिभागी महिलाओं को इस प्रशिक्षण का लाभ उठाने तथा सशक्त बनते हुए खुद का व्यवसाय शुरु करने की बात कही, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रतिभागी 28 महिलाओं को सिलाई मशीन व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने आज जालौर जिले के भादरूणा में सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी की माता क...
24/01/2025

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने आज जालौर जिले के भादरूणा में सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया
Vasundhara Raje जीवाराम चौधरी MLA सांचौर

23/01/2025

पटवारियों का धरना 11वें दिन भी जारी : 10 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल, राजस्व कार्य हो रहे प्रभावित, राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर जिलेभर में पटवारी अपनी 10 सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं, वहीं जालोर मंडल के पटवारियों की हडताल 11वें दिन गुरुवार को भी जारी रही, राजस्थान पटवार संघ जालोर शाखा के अध्यक्ष वरूण शर्मा ने बताया कि पिछले लम्बे समय से पटवारियों की पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड पे 3600 (एल-10) करने व गिरदावरी ऐप में पटवार संघ के अनुसार संशोधन करने, सहित 10 सूत्री मुख्य मांगे पिछले लम्बे समय से लंबित चल रही है, जिसको लेकर पटवार संघ के द्वारा कई बार सरकार के नाम ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक समाधान नहीं होने पर राजस्थान पटवार संघ के आव्हान पर 13 जनवरी से जालोर मंडल सहित जिले के पटवारी 11 दिन से हडताल पर हैं जिससे कई राजस्व कार्य बाधित हो रहे हैं।

22/01/2025

#सायला: ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत

10 लोग घायल, अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेक्टर ट्रॉली, घायलों को निजी वाहनों की सहायता से पहुंचाया अस्पताल, बावतरा ग्राम के जालोर...

21/01/2025

जिला #पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने कि आमजन से अपील : जो प्रवासी लोग अपने घरों में नहीं रह रहे है, वे अपने जेवरात बैंक लॉकर में रखे तथा अपने मौहल्लों में चौकीदार व्यवस्था को लागू करे, एवं समस्त आमजन/व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों, घरों एवं मुख्य मार्गों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगावे, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके, वहीं गांवों, मौहल्लो/कस्बों में कोई संदिग्ध व्यक्ति/वाहन नजर आवे तो इसकी सूचना पुलिस नियन्त्रण कक्ष/सम्बधित थाना पर तुरन्त देवे।

Address

Ambe Digital News
Jalore
343021

Telephone

+917568216464

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AMBE digital Studio Ummedabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AMBE digital Studio Ummedabad:

Videos

Share