India News Live

India News Live today fresh news
only on India news live

जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में समावेशी शिक्षा कार्यशाला का आयोजन राजकीय इण्टर काॅलेज उरई में किया गया। लि...
15/09/2020

जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में समावेशी शिक्षा कार्यशाला का आयोजन राजकीय इण्टर काॅलेज उरई में किया गया।

लिहाजा जिलाधिकारी जालौन डॉक्टर मन्नान अख्तर ने जनपद के कई लोगों को बुलाकर कई बच्चियों की पढ़ाने की जिम्मेदारी थी

लिहाजा जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिन लोगों ने जिन बच्चियों की पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है वह जान लें कि निर्वाहन सही ढंग से करें उन्होंने उन लोगों की तारीफ भी की जिन लोगों ने दो दो बच्चियां गोद ली है
उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोग समाज का निर्माण करते हैं और आगे आते हैं लिहाजा आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी जालौन डॉक्टर मन्नान अख्तर स्वयं 10 बच्चियों को गोद लिए हैं जिनकी पढ़ाने रहने खाने और उनके कपड़े से और उनकी जरूरतों की चीज है जून को पढ़ने में आवश्यकता होती है इन सब चीजों का निर्वहन स्वयं जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर कर रहे हैं
इस कार्यक्रम का नाम जिला अधिकारी ने समावेशी शिक्षा रखा है

DM Jalaun News TV 9

कालपी पुलिस ने सट्टा खेलते हुये 03 अभियुक्तगण 1- पिंकू चौरसिया 2- पप्पू चौरसिया पुत्र ओम प्रकाश चौरसिया 3-रवि श्रीवास को...
13/09/2020

कालपी पुलिस ने सट्टा खेलते हुये 03 अभियुक्तगण 1- पिंकू चौरसिया 2- पप्पू चौरसिया पुत्र ओम प्रकाश चौरसिया 3-रवि श्रीवास को 2900 रू0 व सट्टा की पर्ची व कलम के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अपर जिलाधिकारी(वि0 एवं रा0) प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रमोशन आॅफ एग्रीक्लचरल मैकेनाइजेशन फाॅर इन-सीटू मैनेजमेन...
07/09/2020

अपर जिलाधिकारी(वि0 एवं रा0) प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रमोशन आॅफ एग्रीक्लचरल मैकेनाइजेशन फाॅर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ क्राॅप रेजीड्यू योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति एवं फसलों के अवशेष जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर गठित अनुश्रवण सेल एवं तहसील स्तर पर गठित उड़नदस्ता में नामित अधिकारी/कर्मचारियों की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार, उरई में किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जालौन अपर पुलिस अधीक्षक, जालौन उप कृषि निदेशक, जालौन समस्त उपजिलाधिकारी, जालौन जिला कृषि अधिकारी, जालौन जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड जालौन जिला पंचायत राज अधिकारी, जालौन सहायक निबन्धक सहकारी समितियां, जालौन अग्रणी जिला प्रबन्धक, इलाहाबाद बैंक, समस्त भूमि संरक्षण अधिकारी, जनपद जालौन अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला उरई, प्रतिनिधि अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र जालौन भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन एवं भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री साहब सिंह चैहान, जनपद के प्रगतिशील कृषक श्री अशोक कुमार सिंह ग्राम मड़ोरी एवं श्री लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी ग्राम सालाबाद सहित जनपद स्तर पर गठित अनुश्रवण सेल एवं तहसील स्तर पर गठित उड़नदस्ता में नामित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में उप कृषि निदेशक, जालौन द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने एवं पराली प्रबन्धन हेतु 19 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना का लक्ष्य प्राप्त है। जिसपर 80 प्रतिशत एवं अधिकतम 4 लाख रूपये अनुदान देय है। जोकि 15 ग्राम पंचायतों एवं 04 सहकारी समितियों को वितरित किया जाना है। भारत सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु पैडी स्ट्राचापर, श्रेडर, मल्चर, श्रब मास्टर, रोटरी स्लेशर, हाइड्रालिक रिवर्सेबुल एम0बी0 प्लाऊ, सुपर सीडर, बेलर, सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम(सुपर एस0एम0एस0), जीरो टिल सीड कम फर्टीड्रिल, हैप्पी सीडर, स्ट्रा रेक, क्राप रीपर व रीपर कमबाइंडर आदि यंत्र चिन्हित किये गये हैं। साथ ही ये यंत्र किस प्रकार कार्य करते हैं से अवगत कराया गया।
अध्यक्ष महोदय द्वारा सहायक निबन्धक एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द क्रमशः 04 सहकारी समितियों एवं 15 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपलब्ध करायें जिससे ससमय आॅनलाइन प्रक्रिया पूर्ण कर यंत्रों के क्रय हेतु अनुदान प्रदत्त कराया जा सके।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन द्वारा बैठक में पराली प्रबन्धन हेतु जनपद की मिट्टी के नेचर अनुरूप यंत्र दिलवाये जाने की मांग की गयी।
अध्यक्ष महोदय द्वारा पराली जलाने की घटनाओं की रोकथाम हेतु गठित तहसील स्तरीय उड़नदस्तों में नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि धान कटने के समय से लेकर रबी में गेहूं की बुवाई तक प्रतिदिन फसल अवशेष जलाने की घटनाओं एवं इसकी रोकथाम के लिये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करेंगे। पिछले वर्ष जिन क्षेत्रों में उक्त घटना अधिक घटित हुई है वहां सघनता से निगरानी करेंगे एवं पराली जलाये की घटनायें पाये जाने की स्थिति में उड़नदस्ता द्वारा सम्बन्धित थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाये।

नोडल अधीकारी ने ओडीओपी मे चयनित हाथ कागज उद्योग की जानी हकीकतकालपी फैक्ट्री एरिया का किया निरीक्षण दिये दिशा निर्देशउप्र...
06/09/2020

नोडल अधीकारी ने ओडीओपी मे चयनित हाथ कागज उद्योग की जानी हकीकत
कालपी फैक्ट्री एरिया का किया निरीक्षण दिये दिशा निर्देश
उप्र हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारि ने गिनाई समस्याएं
कालपी (जालौन)। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव पवन कुमार आईएएस एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 जनपद जालौन ने अनऑफिशियल दौरा पड़ने ओडीओपी में चयनित हाथ कागज उद्योग की फैक्ट्रियों को देखने हेतू आज कालपी आया हूं नोडल अधिकारी ने सबसे पहले फैक्ट्री एरिया में नरेंद्र कुमार तिवारी की फैक्ट्री का गहन अवलोकन किया इसके बाद विनीत गुप्ता की फैक्ट्री मैं जाकर के अवलोकन किया उन्होंने हैंडमेड पेपर बनने का तरीका तथा इस उद्योग में आने वाली परेशानियों को उद्यमियों से समझा इस अवसर पर उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया की इनकी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य तुरंत प्रारंभ करें तथा अति शीघ्र कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनवाने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करें हाथ कागज उद्यमियों में कुलदीप शुक्ला, दिनेश गुप्ता, राजू पतारा, विनीत गुप्ता, सुनित गुप्ता,हाजी सलीम खान फूल मालाएं पहिना कर उनका स्वागत किया इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया की ओ डी ओ पी का प्रारंभ और उस समय जारी शासनादेशों को मेरे द्वारा ही जारी किए गए थे इसलिए मुझे ओडीओपी के प्रोडक्ट खासतौर से हाथ कागज उद्योग देखने की विशेष लालसा थी आज मैं बहुत खुश हूं कि कैसे आप लोग सूटी कतरन को पीसकर सुंदर एवं डिजाइन दार कागज बनाते हैं आप लोग वास्तव में पर्यावरण के मित्र हैं इस अवसर पर उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र तथा विकास अधिकारी आरपी संखवार भी मौजूद थे।

जिला जालौन:बाजार का समय हुआ सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक ,साप्ताहिक बंदी अब सिर्फ रविवार को रहेगी ।
02/09/2020

जिला जालौन:बाजार का समय हुआ सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक ,साप्ताहिक बंदी अब सिर्फ रविवार को रहेगी ।

02/09/2020

रिहाई के बाद Dr. Kafeel ने किस पर बोला हमला, किसका किया शुक्रिया अदा (INLHINDI)

अलीगढ़ में सीएए के विरोध की वजह से फरवरी से जेल में बंद डॉ. कफील खान को मथुरा जेल से रिहा कर दिया गया। डॉ. कफील की रिहाई इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद हुई। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉ. कफील पर लगाया गया एनएसए भी रद्द कर दिया।

About Channel:
खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर -सुनो जिंदगी, फेक इट इंडिया, फेक बोले कौआ काटे, मूवी रिव्यू, विचित्र किंतु सत्य- हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।

Apart from the news, you can also watch interesting videos on many issues. Some of our regular video features - Sun Life, Fake It India, Fake Bole Kauwa Kate, Movie Review, Bizarre but Truth can also be seen on our YouTube

Subscribe to the 'India News Live' channel here:
https://www.youtube.com/channel/UCCWs9aNL7rXI0CrunGo4uTw

Social Media Links
Facebook:
https://www.facebook.com/INDIANEWSLIVE/

बेतवा नदी का जलस्तर बढने से गांव के अंदर आया पानी, किसानों के फसलों पर नुकसान•गांव से बाहर का आगामगन बंद• जरूरत की  चीजो...
31/08/2020

बेतवा नदी का जलस्तर बढने से गांव के अंदर आया पानी, किसानों के फसलों पर नुकसान
•गांव से बाहर का आगामगन बंद
• जरूरत की चीजों के लिए गांव वाले परेशान
• पानी बढ़ने के और हो सकते हैं आसार
• हनुमतधाम की नगरी संकट में
सिकरीव्यास -जालौन जिले में स्थित सिकरीव्यास नामक गांव में बाढ़ आने से संकट के रुझान सामने आए। जहां एक तरफ बेतवा नदी उफान पर है,तो वहीं छोटे-छोटे गांव में पानी भर जाने के कारण रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।
सिकरीव्यास गांव में चारों तरफ से पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी मुश्किल देखने को मिल रही हैं। एक जगह से दूसरे जगह पलायन करने में उन्हें काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। गांव के लोगों को ज्यादा आवश्यक काम पर यदि बाहर जाना पड़ता है तो उन्हें नाँव की सहायता से या फिर सर पर कपड़े रखकर नदी में तैर कर दूसरी जगह जाते हैं। अगर कोई तैरना नहीं जानता या नाँव से जाने के लिए पैसे नहीं है तो उसे 10 किलोमीटर का लंबा सफर करना पड़ता है।
अगर बात की जाए किसानों की फसलों की तो भारी बारिश एवं बांध से छोड़ा गया पानी जिसके कारण बेतवा इतनी उफान पर है, तो वही पानी गांव में आकर किसानों की फसलों तक पूरी तरह फैला हुआ है। किसानों की आखरी उम्मीद सिर्फ खेती होती है, खेती से उपजाऊ फसलें होती हैं, लेकिन आज वर्तमान में इस महामारी के दौरान फसलें भी नष्ट हो गई और उनके रोजी रोटी के संसाधन भी नष्ट हो गये।
सिकरीव्यास गांव में स्थित हनुमतधाम का मंदिर पानी से पूरी तरह भरा हुआ है, जिस कारण भक्तगण भी हनुमान जी के दर्शन करने में असमर्थ हैं।
सिकरीव्यास गांव कोटरा थाना के ही अंतर्गत आता है और सिकरी में वह सेवाएं नहीं है जो घर गृहस्ती एवं व्यक्तियों को रोज आने वाली सामग्री में काम आती हों इसीलिए सिकरी के व्यक्तिगण कोटरा कस्बे में आकर अपनी जरूरत की चीजें लेते थे और उनका कोटरा में ज्यादा आगामगन होता था परंतु पानी के ज्यादा बढ़ने से अब सिकरी और कोटरा के बीच आगामगन पूर्णता बंद है।

मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्...
30/08/2020

मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा कोविड-19 के बचाव सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा करते हुये सेनेटाइजर, मास्क एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस टीम की कार्यवाही की समीक्षा की जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा हैं। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि लगातार डोर-टू-डोर जाकर टेस्टिंग कार्य को प्रभावी किया जाये तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी दोषी के विरूद्व सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। स्वास्थ्य विभाग का मैनेजमेन्ट सही न होने के कारण गहरी नाराजगी जताते हुये भविष्य में सुधार न होने पर कार्यवाही के निर्देश दिये। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के अन्दर कोविड-19 से संबंधित समस्त सूचनाये उपलब्ध रहने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि लाकडाउन का पालन सख्ती से किया जाये तथा बिना मास्क के घूमते पाये जाने लोगो पर सख्त कार्यवाही की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अवधेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना अरतारिया, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई संजय कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन एवं सामुदायिक स्वास्थ्...
30/08/2020

मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त महोदय द्वारा वहां की साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सेवाओं को देखा तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराने आये मरीजों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन के प्रभारी मुकेश राजपूत को अव्यवस्थाओं के लिए फटकार लगाते हुये अबिलम्व सुधार हेतु निर्देश दिये। तदोपरान्त उन्होने नगर भ्रमण कर बाजार में खुली दुकानों को देखकर नाराजगी जाहिर की तथा तुरन्त दुकानों को बन्द करने के निर्देश दिये और कहा कि लाकडाउन का पालन प्रत्येक दशा में कराया जाये, लाकडाउन में किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नही होगी। इसके उपरान्त मण्डलायुक्त महोदय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक को साफ-सफाई के संबंध में तथा कोविड-19 की जांच हेतु समस्त सुविधाये में अबिलम्व व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने हेतु सख्त निर्देश दिये। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा अस्पताल के समस्त वार्डो का निरीक्षण किया तथा मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं तथा परेशानियों के संबंध में पूछा। अस्प्ताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन न होने तथा होल्डिंग एरिया न पाये जाने पर निर्देशित किया कि उक्त का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाये। उसे अबिलम्व पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिये। तदोपरान्त मण्डलायुक्त महोदय द्वारा कोंच नगर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था तथा नगर में सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाकडाउन का पूर्णतः पालन कराये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बेतवा नदी में 10 वर्षीय मासूम की डूब कर मौतकोटरा- आज कस्बे में नदी में 10 वर्ष की लड़की  नहा रही थी और अचानक जल स्तर बढ़...
29/08/2020

बेतवा नदी में 10 वर्षीय मासूम की डूब कर मौत
कोटरा- आज कस्बे में नदी में 10 वर्ष की लड़की नहा रही थी और अचानक जल स्तर बढ़ने पर नदी के बहाव में बह गई।
जालौन के कस्बा कोटरा की बेतवा नदी में नहाने गई बच्ची नदी में डूबी। बेतवा नदी तेजी से उफान पर थी तभी अचानक बच्ची का पैर फैसल जाने के कारण नदी में डूब गई और तेज भाव के कारण बच्चे का कोई पता नहीं चला। गोताखोरों ने बहुत कोशिश की लेकिन अभी तक कहीं कोई पता नहीं चल पाया।वहीं पर मौजूद लोगों से सूचना मिलते ही कोटरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।बच्चे के पिता का नाम मोहम्मद शरीफ पुत्री का नाम जोया उम्र लगभग 10 साल मोहल्ला नरसिंह जी कोटरा बताया जा रहा है।यह लोग बाहर रहते थे,अभी मोहर्रम देखने के लिए अपने गांव आए हुए थे । लड़की नदी में डूब जाने के कारण घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट स्थित कोरोना कोविड कन्ट्रोल रूम सेन्ट...
29/08/2020

मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कोरोना कोविड कन्ट्रोल रूम सेन्टर में कोरोना से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने जनपद में संक्रमित मरीजों की जानकारी की तथा फीडिंग के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। आज के पाजिटिव मरीजों के संबंध में गहनता से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा मरीजों की टेस्टिंग की सुविधाओं तथा टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर सख्त निर्देश दिये तथा उन्होने सख्त निर्देश दिये कि इस संबंध में लापरवाही/दोषी पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। अन्तिम संक्रमित मरीज की मौत किस तिथि में हुई जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल सैम्पलिंग 45054 हुई है, संक्रमित मरीजों की संख्या 1216 है जिसमें 935 मरीज ठीक हो चुके है तथा वर्तमान में संक्रमित मरीज 266 है, मृतकों की संख्या 15 हैं। उन्होने बताया कि अन्तिम संक्रमित मरीज की मृत्यु 25 अगस्त को हुई हैं। उक्त मरीज पिछले 10 वर्षो से डायबिटीज से पीड़ित था तथा उसका इलाज चल रहा था। उन्होने बताया कि सी0एस0सी0 07 है, मोबाईल वैन 02 है तथा जिला अस्तपाल में टर्नेट मशीन तथा सैम्लिंग की सुविधा उपलब्ध हैं। राजकीय मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य द्वारा जानकारी दी गयी कि एल-2 में 1 से 16 तक वार्ड है जिसमें कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है तथा अभी 45 मरीज भर्ती हैं। मण्डलायुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि कोविड-19 की जांच की समस्त प्रक्रिया एक ही स्थान पर सम्पन्न की जाये तथा प्रत्येक कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क होना चाहिये। उन्होने प्राइवेट अस्पतालों में भी जांच किट उपलब्ध कराकर जांच की सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होने एम्बुलेंस की उपलब्धता पर जानकारी चाही जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 48 एम्बुलेंस उपलब्ध है जो इस समय सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, राजकीय मेडिकल कालेज उरई डाॅ0 डी0 नाथ, सूचना विभाग आकाश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

उरई-जिलाधिकारी जालौन डॉ मन्नान  अख्तर व  पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह  के निर्देशन पर भगत सिंह  चौराहा पर भारी पुलिस बल म...
26/08/2020

उरई-जिलाधिकारी जालौन डॉ मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन पर भगत सिंह चौराहा पर भारी पुलिस बल मौजूद । त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों पर अराजक तत्वों पर कसी जाएगी नकेल।
बिना मास्क लगाये हुए लोगो को किया जा रहा है चिन्हित ।
उपजिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ,क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार व कोतवाल जे पी पाल मौजूद।

टीसी न मिलने से छात्राओं का भविष्य अंधकार मे, शासन प्रशासन से शिकायत0 मामला आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज कालपी का0 निश...
26/08/2020

टीसी न मिलने से छात्राओं का भविष्य अंधकार मे, शासन प्रशासन से शिकायत

0 मामला आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज कालपी का

0 निशुल्क एवं अनिवार्य बाल अधिकार नियम आरटीई एक्ट 2009 उत्तर प्रदेश निशुल्क और अनिवार्य बाल अधिकार नियमावली 2011 को ताक पर रख कर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिया जबाब

कालपी (जालौन)। नगर का सुप्रसिद्ध विद्यालय आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को टीसी निर्गत न करने के कारण छात्राओं का अगली क्लास में दाखला न होने से छात्राओं का भविष्य चौपाट हो रहा है जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों एवं शासन से अभिभावकों ने की है।

देवकली निवासनी कु0 साधना, आदि छात्राओं ने बताया कि हम सभी ने विद्यालय से दसवीं क्लास की परीक्षा उत्तीर्ण की है अब ग्यारहवीं क्लास का दाखला नगर के एमएसवी इण्टर कालेज मे बायो से लेना है टीसी न मिलने के कारण हम सबका दाखला नही हो पा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य नुजहत जंहा का कहना है कि विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा विद्यालय को स्टेशनरी, पोस्टेस उपलब्ध न कराये जाने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। इतना ही नही उनका कहना है कि विद्यालय की विद्युत कनेक्शन लगभग एक वर्ष से कटा है जिससे आनलाइन पढ़ाई मे शिक्षको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा उक्त विषयक टाईप शुदा जिलाधिकारी जालौन संबोधित पत्र शिक्षा निदेशक माध्यमिक, आयुक्त झांसी मंडल झांसी, संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी मंडल झांसी, उप शिक्षा निदेशक झांसी मंडल झांसी व जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन को इस आशय से प्रेषित किया है कि नवीन शिक्षा सत्र हेतु विद्यालय मे स्टेशनरी, पोस्टेज उपलब्ध कराने एवं विद्यालय का विद्युत संयोजन कराने हेतु 19 अगस्त 2020 को प्रेषित किये है। जिससे विद्यालय का सफल संचालन हो सके। इतना ही नही पत्र मे आरोप है कि आर्य कन्या पाठशाला समिति द्वारा चुनी गई मंत्री/ प्रबंधिका श्रीमती प्रीति जेटली के द्वारा आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज कालपी जालौन का चुनाव कराए बिना ही तथ्यों को छिपाकर 30 सितंबर 2019 को अनियमित रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक से हस्ताक्षर प्रमाणित करा लिए जिसमें विगत कई वर्षों से उक्त चुनाव पर हाईकोर्ट से रोक लगी है।
इस संबंध में दूरभाष के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन से वार्ता की गई तो उनका कहना है कि विद्यालय की प्रधानाचार्य से कह दिया गया है कि आने वाली नवीन फीस से समस्या का समाधान करें व प्रबंध तंत्र के विरुद्ध शासन को पत्र लिखा जा चुका है। सबसे हैरानी की बात यह है कि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल अधिकार नियम आरटीई एक्ट 2009 उत्तर प्रदेश निशुल्क और अनिवार्य बाल अधिकार नियमावली 2011 को ताक पर रख कर जबाब दे दिया जबकी ऐसा कोई प्रावधान नही है जिससे प्रधानाचार्य स्टेशनरी आदि मंगवा सके।

पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में थाना रेढर पुलिस द्वारा अपहरण की घटना में अपह्रता परी पुत्री दिनेश दोहरे उम्र करीव 04...
25/08/2020

पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में थाना रेढर पुलिस द्वारा अपहरण की घटना में अपह्रता परी पुत्री दिनेश दोहरे उम्र करीव 04 चार वर्ष को हनुमान मन्दिर ग्राम गड़रेना से 24 घन्टे में सकुशल बरामद कर शातिर अपहरणकर्ता चन्द्रशेखर दोहरे पुत्र शिवचरन दोहरे निवासी ग्राम अतरौली थाना रेढर जनपद जालौन को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रेंढऱ पुलिस द्वारा शात...
24/08/2020

पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रेंढऱ पुलिस द्वारा शातिर अभि0 राजपथ उर्फ रज्जू पुत्र जंडेल सिंह उर्फ सुखदेव नि0 कन्हरपुरा थाना रेढर जनपद जालौन को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से अवैध तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद । जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 87/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

★ LIVE CWC Meeting: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया गांधी, छह महीने के अंदर चुना जाएगा अगला प्रमुख★ नई दिल्...
24/08/2020

★ LIVE CWC Meeting: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया गांधी, छह महीने के अंदर चुना जाएगा अगला प्रमुख

★ नई दिल्ली, एजेंसियां। सात घंटे चली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद फैसला लिया गया कि सोनिया गांधी अभी कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रही रहेंगी। अगले छह महीने के अंदर पार्टी का नया प्रमुख चुना जाएगा। वहीं, इसके पहले कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। साथ ही उन्होंने नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने को कहा था। सोनिया ने गुलाम नबी आजाद समेत अन्य नेताओं द्वारा नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी। उन्होंने पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को इस पत्र का जवाब भेज दिया था।

★ वहीं, समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि CWC बैठक में अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व में सोनिया गांधी को पत्र लिखने वालों के खिलाफ पार्टी संविधान की कार्रवाई की जा सकती है। इस पर गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने कहा कि वे चिंताओं को बढ़ाने की सीमा के भीतर थे, फिर भी अगर किसी को लगता है कि यह अनुशासन भंग है तो कार्रवाई की जा सकती है।

★ समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पार्टी नेतृत्व को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं ने सीडब्ल्यूसी में कहा कि संगठन की बेहतरी के लिए कुछ चिंताएं थीं, उन लोगों को बताने के लिए पत्र लिखा गया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा विश्वास रखें।

★ इस पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राहुल गांधी ने यह बात कभी नहीं कही कि यह पत्र (कांग्रेस नेताओं का सोनिया गांधी को पत्र) भाजपा के साथ मिलकर लिखा गया। न तो CWC की बैठक में और न ही कहीं बाहर।

★ वहीं, इसके पहले राहुल गांधी ने पत्र पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि जिस वक्त पत्र भेजा गया उस समय सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती थीं। पत्र उस समय लिखा गया था जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार संकट का सामना कर रही थी। इसमें जो लिखा गया था उस पर मीडिया के बजाय सीडब्ल्यूसी बैठक में चर्चा होनी चाहिए थी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जिन्होंने इस वक्त चिट्ठी लिखी है वो भाजपा से मिले हुए हैं।

★ इस बयान पर कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जताई। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई दी। फिर सिब्बल ने अपना ट्वीट वापस ले लिया। सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी की बात का वो मतलब नहीं था और न ही उन्होंने ऐसा कहा। कृपया झूठे मीडिया बातचीत या गलत सूचना के प्रसार से भ्रमित न हों। हम सभी को एक साथ मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ना है न कि एक-दूसरे को चोट पहुंचाने या कांग्रेस के खिलाफ।

अपर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 अवधेश सिंह द्वारा थाना कोत0 जालौन प्रांगण में सर्किल जालौन के थाना प्रभारी / उपनिरीक्षकों के...
24/08/2020

अपर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 अवधेश सिंह द्वारा थाना कोत0 जालौन प्रांगण में सर्किल जालौन के थाना प्रभारी / उपनिरीक्षकों के साथ लम्वित विवेचनाओं के सम्बन्ध में अर्दली रूम किया गया एवं त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए ।

अपर पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा पुलिस बल के साथ नगर उरई में बैंक चेकिंग की गयी एवं बैंक में लगे सुरक्षा उपकरणों कैमरे/अला...
24/08/2020

अपर पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा पुलिस बल के साथ नगर उरई में बैंक चेकिंग की गयी एवं बैंक में लगे सुरक्षा उपकरणों कैमरे/अलार्म/अग्निशमन यंत्रो व बैंक के अन्दर/बाहर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि की चेकिंग कर लोगों से मास्क लगाने, सोशल_डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया।

Jammu Ring Road: पहले चरण के उद्घाटन पर उपराज्यपाल Manoj Sinha ने Vajpayee को किया यादजम्मू रिंग रोड के पहले फेज पूरा हो...
21/08/2020

Jammu Ring Road: पहले चरण के उद्घाटन पर उपराज्यपाल Manoj Sinha ने Vajpayee को किया याद

जम्मू रिंग रोड के पहले फेज पूरा होने के बाद शुक्रवार को उसे आम लोगों को समर्पित कर दिया गया। अखनूर से भलवाल तक तैयार रिंग रोड के पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया। इस दौरान अपने भाषण में सिन्हा ने अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया और अमेरिका का उदाहरण देते हुए बताया कि सड़कें देश के लिए विकास के लिए कितनी जरूरी हैं।


NTV9
About Channel:
खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर -सुनो जिंदगी, फेक इट इंडिया, फेक बोले कौआ काटे, मूवी रिव्यू, विचित्र किंतु सत्य- हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।

Apart from the news, you can also watch interesting videos on many issues. Some of our regular video features - Sun Life, Fake It India, Fake Bole Kauwa Kate, Movie Review, Bizarre but Truth can also be seen on our YouTube

Subscribe to the 'News TV 9' channel here:
https://www.youtube.com/channel/UCkcv...

Social Media Links
Facebook:
https://www.facebook.com/NEWSTV9INDIA/

Jammu Ring Road: पहले चरण के उद्घाटन पर उपराज्यपाल Manoj Sinha ने Vajpayee को किया याद जम्मू रिंग रोड के पहले फेज पूरा होने के बाद शुक्रवा.....

उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी माधौंगढ द्वारा थाना प्रांगण माधौंगढ में आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी व मुहर्रम को लेकर सम्...
21/08/2020

उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी माधौंगढ द्वारा थाना प्रांगण माधौंगढ में आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी व मुहर्रम को लेकर सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

कदौरा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभि0 गौरव कुमार पुत्र परशुराम दोहरे नि0 ग्राम धोवीपुरा थाना कद...
21/08/2020

कदौरा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभि0 गौरव कुमार पुत्र परशुराम दोहरे नि0 ग्राम धोवीपुरा थाना कदौरा जनपद जालौन को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 97/20 धारा 295 A भादवि व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना कुठौंद पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 03 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 4200 रुपये एवं 52 अदद ताश पत्ता बर...
20/08/2020

थाना कुठौंद पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 03 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 4200 रुपये एवं 52 अदद ताश पत्ता बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

कालपी पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण करने वाले 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 120 लीटर अव...
20/08/2020

कालपी पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण करने वाले 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब, 500 लीटर लहन एवं 30 अदद क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गयी ।

बेतवा नदी पर बढ़ सकता है खतरा, अधिशासी अधिकारी ने नदी से दूर रहने के दिए संकेत कोटरा (जालौन )-आज नगर कोटरा में  नगर पंचा...
20/08/2020

बेतवा नदी पर बढ़ सकता है खतरा, अधिशासी अधिकारी ने नदी से दूर रहने के दिए संकेत
कोटरा (जालौन )-आज नगर कोटरा में नगर पंचायत कोटरा के अधिशासी अधिकारी प्रदुम्न कुमार ने नगर वासियों एवं क्षेत्र के वासियों को सूचित कराते हुए कहा कि मध्य प्रदेश से 2.50 लाख क्यूसिक पानी छोड़े जाने से राजघाट बांध का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे विगत वर्ष 31 अगस्त तक का लेविल इस बार 19 अगस्त को ही पूर्ण हो गया है। इस स्थिति के दृष्टिगत राजघाट बांध से 70 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा रहा है। जो माताटीला बांध में जा रहा है।।
अतः कस्बे के चरवाहे अपने जानवरों को चराने के लिए नदी के लिए ना भेजें और नगर एवं क्षेत्र के व्यक्ति भी नदी से दूरी बनाए रखें क्योंकि कोटरा बेतवा नदी का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है और अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नदी तट पर और भी लोगों को जाने से रोके एवं सभी मछुआरों को सुरक्षा में रहने को कहा और नदी के आसपास जो सब्जी वाले हैं उन्हें भी दूरी बनाए रखने को कहा।

उत्पादों का निर्माण कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे समूह के सदस्य  : जयेन्द्र कुमार* किला घाट कालपी में आयोजित स्वयं सहायत...
20/08/2020

उत्पादों का निर्माण कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे समूह के सदस्य : जयेन्द्र कुमार*

किला घाट कालपी में आयोजित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन समूह के उत्पाद जैसे मास्क, कपड़े आदि का अवलोकन कर एसडीएम जयेन्द्र कुमार ने उच्च क्वालिटी के मास्क बनाने के निर्देश दिये

कालपी (जालौन)। नगरीय क्षेत्र में समूह से जुड़ी महिलाए स्वरोजगार प्राप्त कर अन्य महिलाओं के लिए उदाहरण प्रस्तुत करे उपरोक्त विचार जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा जालौन के सहयोग से अनुरागिनी संस्था द्वारा मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र किला घाट कालपी में आयोजित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर उप जिलाधिकारी कालपी जयेंद्र कुमार अाई ए एस ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि कालपी में अनुरागिनी संस्था की पहल से समूह के सदस्य उत्पादों का निर्माण कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे है कालपी में सोलर चरखा को भी महिलाओं को देकर उनके आर्थिक स्वावलंबन की बात कही तथा मिट्टी के बर्तन के अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए संस्था से लोगो को जागरूक करने को कहा। अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि कालपी में समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा फिनाईल मसाले आचार एवं स्कूल ड्रेस का कार्य किया जा रहा है रजा एरिया लेवल फेडरेशन को पचास हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को पंच सूत्र एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न उप घटकों से अवगत कराया गया खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य शिशु पाल गोयल ने कहा कि महिला समूहों के प्रशिक्षण के बाद उनके। रोजगार हेतु अवसर प्राप्त होगे कार्यक्रम समन्वयक सत्यम मिश्रा ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षण के महत्व और उससे होने वाले फायदे पर समूहों से सवाल जवाब किये साथ ही महिला समूहों को उनके सुविधा अनुसार प्रशिक्षण लेने सलाह दी आगे उन्होंने इस प्रशिक्षण को सार्थक करने आगे विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने को कहा। सहकार भारती के जिला महामंत्री कुंदन सिंह ने महिला समूहों को कहा कि आप सब को शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ लेने है ताकि आप उन्नति कर सके आप सब बहुत मेहनती है आप सब के कार्य प्रसंशनीय है चाहे कोई भी क्षेत्र हो सरकार बैंक के माध्यम से विभिन्न्न योजनाओं के तहत समूहों को कम ब्याज दर पर ऋण देती है प्रशिक्षक राम किशोर एवम् श्याम करन प्रजापति जितेंद्र कुमार पाण्डेय ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना परिवार कल्याण कोरोना वायरस तम्बाकू नियंत्रण क्षय रोग संचारी रोग नियंत्रण के बारे में पम्पलेट वितरण कर समझाया कार्यक्रम में सहकार भारती के जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने सहकार भारती की आर्थिक स्वावलंबन पुस्तक भेज की समापन के उपरांत उप जिला अधिकारी जयेंद्र कुमार ने उत्तर प्रदेश के तीन मंडलों कालपी में स्थापित मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा विभिन्न ट्रेडों में दिए जाने वाले प्रशिक्षण की जानकारी ली एवम् उनका निरीक्षण किया।

_*ब्रेकिंग न्यूज़*_ बाजार खुलने के समय में हुआ परिवर्तन अब बाजार खुलेंगे सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 👇👇👇👇👇👇👇👇 *रिपोर्ट* ...
18/08/2020

_*ब्रेकिंग न्यूज़*_

बाजार खुलने के समय में हुआ परिवर्तन अब बाजार खुलेंगे सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
👇👇👇👇👇👇👇👇
*रिपोर्ट* , 👉 *हासिम अली*
*न्यूज़ टीवी 9*

जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर द्वारा जिला विज्ञान क्लब जालौन विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित “कौन बनेग...
15/08/2020

जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर द्वारा जिला विज्ञान क्लब जालौन विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित “कौन बनेगा, नन्हा कलाम-2019” में चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, चैक, मेडल व अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।

74वां स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर द्वारा कलेक्ट्रट भवन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान प्रस्तु...
15/08/2020

74वां स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर द्वारा कलेक्ट्रट भवन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।

14/08/2020
उ0प्र0 विकास हेतु शासन द्वारा निर्धारित 71 प्रपत्रों एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रम से सम्बन्धित 1...
13/08/2020

उ0प्र0 विकास हेतु शासन द्वारा निर्धारित 71 प्रपत्रों एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रम से सम्बन्धित 18 बिन्दुओं पर माह जुलाई 2020 की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त अधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग का अनुपालन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सर्वप्रथम सिंचाई विभाग के अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतों पर क्या कार्यवाही की गयी तथा उसके निस्तारण की जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा नालों की सफाई तथा पानी की उपलब्धता की जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि नालों की सफाई की जा चुकी है तथा पानी की उपलब्धता पर्याप्त हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवैध खनन के विरूद्व क्या कार्यवाही की गयी है उसकी जानकारी चाही गयी जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि अवैध खनन के विरूद्व का कार्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किया जाना है जिसे अवगत कराया जा चुका हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा गौवंशों के गौशालाओं में संरक्षित किये जाने के संबंध में जानकारी की तथा यह भी जानकारी की कि अभी तक कितने गौशालाओं में गौवंश संरक्षित किये गये है जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित किये जा रहे है। उन्होने गौशालाओं तक आने जाने के रास्ते को ठीक कराये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत योजना तथा गोल्डन कार्ड बनाये जाने के प्रगति की जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी से उनके विभागों के कार्याे की प्रगति की समीक्षा की जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। उन्होने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना द्वारा आवासों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्य किये गये हैं तथा अवशेष कार्य शीघ्र कार्य पूर्ण कर लिये जायेगे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रशिक्षण तथा उन्हे रोजगार दिये जाने की भी जानकारी की जिस पर उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 द्वारा बताया गया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण कराकर उनके कार्य के अनुरूप रोजगार दिया जाता हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पाईप पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान ग्रामीणों में कितने कनेक्शन दिये गये है तथा कितने अभी अवशेष है जिस पर बताया गया कि 480 कनेक्शन दिये गये है तथा जो भी कनेक्शन लेने हेतु आवेदन प्राप्त होता है उस पर शीघ्र कनेक्शन दिये जाने की कार्यवाही की जाती हैं। उन्होने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुये जानकारी की कि कितने सड़कों का निर्माण तथा चैड़ीकरण का कार्य किया जाना है जिस पर अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि सड़कों के निर्माण एवं चैड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है तथा कुछ सड़कों की पुलिया पर निर्माण किया जाना है वह शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कोटरा वाले ब्रिज के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की जिस पर अधिशाषी अभियन्ता सेतु निगम द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य चल रहा है लगभग 06 माह में कार्य पूर्ण कर लिये जायेगे। उन्होने विधुत विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने ट्रांसफार्मर अधिक खराब पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इतनी जल्दी ट्रांसफार्मर खराब नही होना चाहिये ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विधुत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है उन्होने ऐसी समस्या को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा फसल बीमा योजना आदि की प्रगति के बारे में भी जानकारी की जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यो में आये हुये शिकायतों तथा उसके निस्तारण की भी जानकारी की तथा यह भी निर्देशित किया कि जो भी शिकायते होे उसका शीघ्र निस्तारण किया जाये। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई के द्वारा पार्को के निर्माण की प्रगति की जानकारी की जिस पर बताया गया कि तीन पार्क निर्माण किया जाना था जो 02 पूर्ण कर लिये गये है तथा 01 पर कार्य चल रहा है जो शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस प्रकार सभी विभागों की उनके प्रगति की बिन्दुवार गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिन विभागों की प्रगति धीमी पायी गयी उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यो की प्रगति में तेजी लाये जाने के कड़े निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि आर0के0तिवारी, उपायुक्त मनरेगा अवधेश दीक्षित, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अशोक गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Address

Jalaun

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Jalaun

Show All

You may also like