Crick View

Crick View its sports news page

बेटे के साथ हज की यात्रा पर गए इरफान पठान।
14/01/2024

बेटे के साथ हज की यात्रा पर गए इरफान पठान।

14/01/2024

भुवनेश्वर कुमार की अब वापसी मुश्किल, जानिए क्यों चयनकर्ता कर रहे हैं नजर अंदाज

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का उनकी प्यारी बहन साक्षी पंत की इंगेजमेंट सेरिमनी में दिखा बेहद स्टाइलिश लुक                   ...
07/01/2024

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का उनकी प्यारी बहन साक्षी पंत की इंगेजमेंट सेरिमनी में दिखा बेहद स्टाइलिश लुक

#

16/11/2023

अहमदाबाद में मैच देखने जाएंगे पीएम मोदी - सूत्र

टीम का बढ़ाएंगे हौसला

न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल से पहले नेट पर जमकर बहाया पसीना    Virat Kohli
14/11/2023

न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल से पहले नेट पर जमकर बहाया पसीना

Virat Kohli

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल से पहले नेट पर जमकर बहाया पसीना    Virat Kohli
14/11/2023

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल से पहले नेट पर जमकर बहाया पसीना

Virat Kohli

Sri Lanka Cricket Suspended: वर्ल्ड कप के बीच ICC का बड़ा एक्शन, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंडभारत में इस समय क...
10/11/2023

Sri Lanka Cricket Suspended: वर्ल्ड कप के बीच ICC का बड़ा एक्शन, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड

भारत में इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सख्त कदम उठाते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट (SLC) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आईसीसी का यह फैसला श्रीलंकाई संसद की तरफ से गुरुवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करने के बाद आया है.

प्रस्ताव में श्रीलंका क्रिकेट को बर्खास्त करने की मांग की गई थी, जिसका सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों ने समर्थन किया था. आईसीसी इस निष्कर्ष पर पहुंची कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है. उसे अपने सभी मामलों को स्वतंत्रतापूर्वक मैनेज करने की जरूरत है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि शासन या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं हो.

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी. आईसीसी बोर्ड की बैठक 21 नवंबर को होने वाली है, जिसके बाद आगे का कदम उठाया जाएगा.' श्रीलंका अगले साल जनवरी-फरवरी में आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भी करने वाला है.

श्रीलंकाई टीम पर होगा ये असर

जब तक आईसीसी श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड पर से प्रतिबंध नहीं हटाता, श्रीलंका किसी भी ICC इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगा. वैसे अच्छी बात यह है कि आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के सारे मुकाबले खत्म होने के बाद ये एक्शन लिया है, ऐसे में वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि प्रतिबंध के चलते श्रीलंका के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) पर असर पड़ सकता है.

#क्रिकेट

06/11/2023

एक शब्द साकिब अल हसन के लिए???

Angelo Mathews Timed Out: वर्ल्ड कप में बवाली विकेट... क्रिकेट इतिहास में पहली बार 'टाइम आउट'Angelo Mathews Timed Out: भ...
06/11/2023

Angelo Mathews Timed Out: वर्ल्ड कप में बवाली विकेट... क्रिकेट इतिहास में पहली बार 'टाइम आउट'

Angelo Mathews Timed Out: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोमांचक मुकाबलों के साथ कई विवाद भी सामने आए हैं. इसी बीच एक ऐतिहासिक विवाद सोमवार (6 नवंबर) को सामने आया. इस दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया.

इसी मैच में श्रीलंकाई प्लेयर एंजेलो मैथ्यूज अजीब तरीके से आउट हुए हैं. ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है. दरअसल, मैथ्यूज को अंपायर ने 'टाइम आउट' करार दिया. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ है, जब कोई प्लेयर इस तरह से 'टाइम आउट' हुआ.

मैथ्यूज की एक गलती उन पर ही पड़ी भारी

यह पूरा मामला श्रीलंकाई पारी के दौरान 25वें ओवर में हुआ. यह ओवर बांग्लादेश टीम के कप्तान और स्पिनर शाकिब अल हसन ने किया था. शाकिब ने दूसरी बॉल पर ही सदीरा समरविक्रमा को कैच आउट कराया. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज अगले बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए. मगर इसी दौरान उनसे एक गड़बड़ हो गई.

मैथ्यूज सही हेलमेट नहीं ला पाए थे. उन्होंने क्रीज पर आकर दूसरा हेलमेट लाने के लिए पवेलियन की ओर साथी खिलाड़ियों के लिए इशारा किया. मगर इसी बीच शाकिब ने मैदानी अंपायर से 'टाइम आउट' की अपील कर दी. वीडियो में देखने से लगा कि पहले तो मैदानी अंपायर को यह मजाक लगा, लेकिन शाकिब ने समझाया कि वो सच में अपील कर रहे हैं.

तब दोनों मैदानी अंपायर ने आपस में बात करके मैथ्यूज को 'टाइम आउट' करार दिया. इस तरह श्रीलंकाई टीम ने एक ही बॉल पर दो विकेट गंवा दिए. अंपायर के फैसले के बाद मैथ्यूज को निराश होकर बगैर बॉल खेले ही मैदान से बाहर जाना पड़ा. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई प्लेयर इस तरह 'टाइम आउट' हुआ.

क्या है 'टाइम आउट' नियम?

40.1.1 के मुताबिक, कोई विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, आने वाले नए बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर अगली बॉल खेलने के लिए तैयार होना चाहिए. यदि नया बल्लेबाज ऐसा करने में सक्षम नहीं होता है, तो उसे आउट करार दिया जाता है. इसे 'टाइम आउट' कहते हैं.

40.1.2 के मुताबिक, यदि इस निर्धारित समय (3 मिनट) में नया बल्लेबाज पिच पर नहीं आता है, तब अंपायर कानून 16.3 (अंपायरों द्वारा मैच का पुरस्कार देना) की प्रक्रिया अपनाएंगे. इसके परिणाम स्वरूप ऊपर वाले नियम की तरह ही बल्लेबाज को 'टाइम आउट' करार दिया जाएगा.

HISTORY IN DELHI....!!!Angelo Mathews becomes the first cricketer in history to be out on 'timed out'.
06/11/2023

HISTORY IN DELHI....!!!

Angelo Mathews becomes the first cricketer in history to be out on 'timed out'.

27/10/2023

पाकिस्तान की हार पर क्या कहेंगे?
#क्रिकेट

27/10/2023

वह कौन सी टीम है जो
बोलिंग करती है तो बैटिंग पिच हो जाता है,
बैटिंग करती है तो बालिंग
पिच हो जाता है..?🙄

22/10/2023

आईसीसी विश्व कप: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। विराट कोहली ने खेली 95 रन की पारी।

22/10/2023

विराट कोहली बहुत दुख हुआ सेंचुरी नहीं हुई 🥺🥺

16/10/2023

ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट, 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की हुई वापसी

वर्ल्ड कप मे सचिन तेंदुलकर को 44 मैच लगे थे वर्ल्ड कप मे 6 शतक लगाने मे पोंटिग को 42 मैच लगे थे मैच 5 शतक लगाने मे मगर र...
11/10/2023

वर्ल्ड कप मे सचिन तेंदुलकर को 44 मैच लगे थे वर्ल्ड कप मे 6 शतक लगाने मे पोंटिग को 42 मैच लगे थे मैच 5 शतक लगाने मे मगर रो-हिट- शर्मा ने मात्र 20 मैचों मे वर्ल्डकप मे 7 शतक लगा दिया है जो अद्वितीय है अलौकिक है जिसे शब्दों मे नहीं लिखा जा सकता बस तारीफ मे कसीदे पढ़े जा सकते है विराट अगर मॉडर्न डे क्रिकेट के किंग है तो रोहित भी क्रिकेट के राजा है..

कैसे बन सकते हैं अंपायर...जानिए एक मैच में खड़े रहने के उन्हें कितने रुपये मिलते हैं?How to become an umpire in India: क...
10/10/2023

कैसे बन सकते हैं अंपायर...जानिए एक मैच में खड़े रहने के उन्हें कितने रुपये मिलते हैं?

How to become an umpire in India: क्रिकेट के शौकीन लोग इस फील्ड में कई तरह से शामिल होना चाहते हैं. उन्हीं में से एक है अंपायरिंग. अगर आपके मन में भी ख्याल आता है कि इंडिया में क्रिकेट अंपायर कैसे बनते हैं, क्या प्रोसेस होता है, क्या पात्रता चाहिए होती है और क्या इसके लिए किसी प्रकार का कोई टेस्ट देना होता है.

तो आज ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशते हैं.

सबसे पहले पास करनी होती है परीक्षा

क्रिकेट अंपायर बनने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है. इसे पास करने वालों को अगले चरण यानी प्रैक्टिकल और ओरल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. तीनों चरण क्लियर कर लेने वाले कैंडिडेट को अंपायर के तौर पर नियुक्ति मिलती है. ये टेस्ट स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होते हैं और आपको शुरुआत यहीं से करनी होती है.

स्टेट लेवल से होती है शुरुआत

इनके लिए कोई वैकेंसी या विज्ञापन नहीं निकलते हैं. आपको अपने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के टच में रहना होता है और समय-समय पर अपडेट पता करने होते हैं. कभी-कभी जरूरत के मुताबिक टेस्ट आयोजित किए जाते हैं और सेलेक्शन होता है. जब वैकेंसी निकलें तो इन्हें भरें और परीक्षा में शामिल हों. हर स्टेट में इनका आयोजन होता है और शुरुआत स्टेट लेवल से ही होती है.

क्रिकेट खेलना जरूरी नहीं

इस फील्ड में आने के लिए जरूरी नहीं कि आपने पहले क्रिकेट खेला हो लेकिन खेल की पूरी जानकारी आपको अच्छे से होनी चाहिए. क्रिकेट के 42 लॉ से लेकर अन्य छोटे-बड़े सारे नियम आपको पता होने चाहिए. पहले स्टेट लेवल पर सेलेक्शन होता है और राज्य के हिसाब से सेल्क्शन के बाद चार-पांच दिन का सर्टिफिकेट प्रोग्राम कराया जाता है. ये प्रोग्राम अधिकतर जगहों पर कराया जाता है. इसके बाद अंपायरिंग के लिए फील्ड पर भेज दिया जाता है. यहां कुछ साल काम करने के बाद आप बीसीसीआई में अंपायरिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बीसीसीआई के एग्जाम करें पास

यहां दो लेवल पर एग्जाम पास करने होते हैं. पहले लेवल 1 एग्जाम होता है और इसमें शामिल होने के लिए आपको इंटरनल स्क्रीनिंग प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. कुछ मानकों पर खरा उतरने के बाद ही आप लेवल वन एग्जाम दे सकते हैं. इसके बाद अंपायर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम (राज्य लेवल पर कराया जाता है) जैसा ही प्रोग्राम लेवल वन के लिए कराया जाता है जो आपको पूरा करना होता है. इसे करनेके बाद थ्योरी एग्जाम देना होता है और उसे पास भी करना होता है.

इसे पूरा करने के बाद एक साल का बीसीसीआई का रिफ्रेशर कोर्स करना होता है. बीसीसीआई का रिफ्रेशर एग्जाम पास करने के बाद आप लेवल 2 की परीक्षा दे सकते हैं. हालांकि कुछ साल पहले नियम बदले हैं और रिफ्रेशर प्रोग्राम के बिना ही लेवल 2 एग्जाम देने की सुविधा दी गई है. पहला लेवल पास करने से आप दूससे लेवल पर जाने के लिए पात्र हो जाते हैं. दोनों लेवल पार करने के बाद बीसीसीआई अंपायर के तौर पर नियुक्त किए जाते हैं. लेवल 1 पास करने के 1 साल के अंदर ही लेवल 2 क्लियर करना होता है.

ये क्वालिटी हैं जरूरी

अंपायर बनने के लिए क्रिकेट पसंद करने के अलावा कुछ क्वालिटी आपमें होनी चाहिए. फिजिकल फिटनेस तो जरूरी है ही साथ ही लंबे समय तक कॉन्सनट्रेट करने की पावर भी होनी चाहिए. हर गेंद, हर शॉट पर आपकी हर बार पैनी निगाह होनी चाहिए. फील्ड में इतने खिलाड़ियों के बीच घिरे रहने के बावजूद कांफिडेंट रहने और अपीलों सेकनविंस न होने का माद्दा होना चाहिए.

लंबे समय तक खड़े रहना, वेदर कंडीशन से प्रभावित न होना भी जरूरी है. मैच के बाद अंपायर को मैच रिपोर्ट देनी होती है. इसका भी ज्ञान होना चाहिए और आपकी अंपायरिंग के अलावा मैच रिपोर्ट भी वो चीज है जिसके बेसिस पर आपके काम को जज किया जाता है.

कितना कमाते हैं अंपायर?

कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि कहां और किसके साथ काम कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर बताएं तो आईपीएल के सीजन में अंपायर 40 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. बीसीसीआई में अंपायर की कैटेगरी होती है, ए प्लस, ए और बी टाइप. इन्हें इसी के मुताबिक सैलरी मिलती है. ए प्लस कैटेगरी को फस्र्ट क्लास गेम के लिए दिन के 40 हजार, बी और सी कैटेगरी को 30 हजार रुपये मिलते हैं. बाकी सैलरी मैच का लेवल, अंपायर का एक्सपीरियंस आदि पर भी निर्भर करती है.

वर्ल्ड कप में शेर के मुंह में खून लग चुका है 85 ❤️🔥
08/10/2023

वर्ल्ड कप में शेर के मुंह में खून लग चुका है 85 ❤️🔥

India won by 6 wickets ❤️
08/10/2023

India won by 6 wickets ❤️

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस कीट
05/10/2023

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस कीट

CWC 2023: कौन हैं भारतीय मूल के रचिन रविन्द्र, जिसने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में तूफानी शतक ठोककर रच दिया इतिहासRachin ...
05/10/2023

CWC 2023: कौन हैं भारतीय मूल के रचिन रविन्द्र, जिसने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में तूफानी शतक ठोककर रच दिया इतिहास

Rachin Ravindra: रचिन रविन्द्र ने इंग्लैंड (England Vs New Zealand) के खिलाफ मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाने में सफल हो गए. बता दें कि रचिन ने केवल 82 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास बना दिया, दरअसल, रचिन रविंद्र वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की. न्यूजीलैंड की ओर से कॉन्वे ने 152 रन की पारी खेली तो वहीं रचिन रविंद्र ने 123 रन की नाबाद पारी खेली, दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की साझेदारी की.

भारतीय मूल के हैं रचिन रविन्द्र, तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से है खास कनेक्शन

रचिन रविंद्र भारतीय मूल के हैं, उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति बंगलौर में सॉफ़्टवेयर शिल्पकार (software architect) थे .कृष्णमूर्ति बंगलौर में क्लब क्रिकेट भी खेलते थे. फिर उन्होंने न्यूज़ीलैंड जाने का फैसला किया और वहीं जा कर बस गए. रविंद्र के दादा बेंगलुरु के विजया कॉलेज में पढाते थे. रचिन रविंद्र का जन्म विलिंगटन में हुआ और उन्होंने वहीं क्रिकेट खेलना शुरू किया. सबसे पहले न्यूज़ीलैंड के अंडर 19 की टीम में जगह बनाई और सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए टेस्ट टीम में आए और भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला. इनके पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के फैन थे और उन्होंने दोनों का नाम मिला कर अपने बेटे का नाम रचिन रविंद्र रखा था. दरअसल, जब उनके बेटे का जन्म हुआ तो उन्होंने उसका नाम सचिन और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखने का फैसला किया..उन्होंने राहुल के 'Ra' और सचिन के 'Chin' को मिलाकर रचिन नाम रखा था.

शेष भारत ने रणजी चैंपियन सौराष्ट्र को हराकर ईरानी कब जीता
04/10/2023

शेष भारत ने रणजी चैंपियन सौराष्ट्र को हराकर ईरानी कब जीता

वर्ल्ड कप टीम में अक्षर की जगह अश्विन की एंट्री:चोट के कारण पटेल बाहर; भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से
28/09/2023

वर्ल्ड कप टीम में अक्षर की जगह अश्विन की एंट्री:चोट के कारण पटेल बाहर; भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से

अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने पहुंची भारत
27/09/2023

अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने पहुंची भारत

साउथ अफ्रीका की टीम  वर्ल्ड कप खेलने पहुंची भारत
27/09/2023

साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप खेलने पहुंची भारत

वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम पहुंची भारत, बाबर आजम बोले वर्ल्ड कप जीतने आए हैं
27/09/2023

वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम पहुंची भारत, बाबर आजम बोले वर्ल्ड कप जीतने आए हैं

भारत की मेजबानी में विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें टूर्नामेंट हिस्सा ...
26/09/2023

भारत की मेजबानी में विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें टूर्नामेंट हिस्सा लेगी, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले 29 सितंबर से वॉर्मअप मैच भी होने हैं।

29 सितंबर को एक वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच हैदराबाद में खेला जाना है। इस बीच मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के वॉर्मअप मैच मेंदर्शकों की एंट्री नहीं होगी।

दरअसल, हैदराबाद पुलिस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को 29 सितंबर के मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा देने को कहा गया है। बता दें कि 28 सितंबर को गणेश विसर्जन और मिलन उन नबी के कारण हैदराबाद पुलिस ने मैच की तारीख बढ़ाने को कहा था, लेकिन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने फैंस के बिना ही PAK vs NZ मैच खेलने का फैसला किया।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि जुलूस देर रात तक चलेंगे और स्थानीय पुलिस इस स्तर के मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं होगी। हालांकि, दोनों टीमों के रुकने के दौरान और स्टेडियम में आने-जाने के लिए पूरी सुरक्षा होगी।
इस खबर के बाद हैदराबाद के फैंस का दिल टूट गया है, क्योंकि दो वॉर्म-अप मैच के अलावा हैदराबाद विश्व कप में सिर्फ तीन मैच खेले जाएंगे और इसमें भारत के मुकाबले शामिल नहीं है। बता दें कि हैदराबाद में 9 और 10 अक्टूबर को लगातार 2 दिन विश्व कप के मैच होने हैं। इसको लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम नीजरलैंड्स का मैच होना है, जबकि 10 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का मैच खेला जाना है।
(सौजन्य से जागरण डॉट कॉम)

ये द्रविड़ कहीं हमीं दोनो को न बाहर बैठा दे।।
25/09/2023

ये द्रविड़ कहीं हमीं दोनो को न बाहर बैठा दे।।

एशियन गेम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रनो से हराकर जीता गोल्ड
25/09/2023

एशियन गेम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रनो से हराकर जीता गोल्ड

दुनियाँ ने कहा टी 20 का बल्लेबाज है,सूर्या ने वनडे को ही टी 20 बना दिया..
24/09/2023

दुनियाँ ने कहा टी 20 का बल्लेबाज है,

सूर्या ने वनडे को ही टी 20 बना दिया..

Address

Jalandhar
144001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Crick View posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Jalandhar

Show All

You may also like