Crick View

Crick View its sports news page

जेफरी वांडरसे ने टीम इंडिया की कमर तोड़ दी
04/08/2024

जेफरी वांडरसे ने टीम इंडिया की कमर तोड़ दी

कॉमेंट में बताएं😭😭😭
04/08/2024

कॉमेंट में बताएं😭😭😭

जापान की जनसंख्या 12 करोड़ है और वह Paris Olympic में 6 Gold Medal जीत चुका है।साऊथ कोरिया की जनसंख्या 5 करोड़ है और वह ...
02/08/2024

जापान की जनसंख्या 12 करोड़ है और वह Paris Olympic में 6 Gold Medal जीत चुका है।
साऊथ कोरिया की जनसंख्या 5 करोड़ है और वह Paris Olympic में 5 Gold Medal जीत चुका है।
ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या 2.5 करोड़ है और वह Paris Olympic में 5 गोल्ड मेडल जीत चुका है।
भारत की जनसंख्या 140 करोड़ है और वह Paris Olympic में 0 Gold Medal जीत चुका है।

आख़िर हमारे अंदर ऐसा क्या नहीं है जो इन सबके अंदर है?

स्वैग हो तो तुर्की के शूटर Yusuf Dikec जैसा 😃Olympic में शूटर्स को काफ़ी कुछ पहनना पड़ता है जैसे कि एक आंख पर लेंस जिससे...
02/08/2024

स्वैग हो तो तुर्की के शूटर Yusuf Dikec जैसा 😃

Olympic में शूटर्स को काफ़ी कुछ पहनना पड़ता है जैसे कि

एक आंख पर लेंस जिससे कि ब्लर से बच सकें
एक दूसरी आंख पर लेंस जिससे कि सही निशाना लग सके
कानों को कवर करते हैं क्योंकि शोर न सुनाई दे

मगर 51 साल के तुर्की के Yusuf Dikec मात्र अपना चश्मा पहनकर आए और पिस्टल उठाई और

मारी गोली धायं धायं और Silver medal जीतकर भी ले गए😃

कॉमेंट में बताएं ऐसा क्या बोला होगा कोहली ने की हमेशा शांत रहने वाले गंभीर भी हंसने लगे
01/08/2024

कॉमेंट में बताएं ऐसा क्या बोला होगा कोहली ने की हमेशा शांत रहने वाले गंभीर भी हंसने लगे

BCCI 2025 में होने वाले मेंस एशिया कप की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएग...
01/08/2024

BCCI 2025 में होने वाले मेंस एशिया कप की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसकी जानकारी एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार को दी. टीम इंडिया 2023 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनी थी. भारत में 35 साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा. पिछली बार 1990-91 में भारत ने मेजबानी की थी.

कैप्शन दें
29/07/2024

कैप्शन दें

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के साथ शादी की अफवाहों को बकवास बताया है. इससे पहले सानिया के ...
23/07/2024

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के साथ शादी की अफवाहों को बकवास बताया है. इससे पहले सानिया के पिता ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया था. दूसरी ओर अब शमी ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. मोहम्मद शमी ने कहा कि लोग अक्सर ऐसी चीजों को मीम के तौर पर देखते हैं, लेकिन यह किसी व्यक्ति के निजी जीवन से संबंधित विषय है. शमी ने कहा, "ये मीम किसी की पर्सनल लाइफ से जुड़े हो सकते हैं, इसलिए आपको सोच-समझ कर इन्हें बनाना चाहिए.


11/07/2024

गंभीर के सामने कितनी चुनौती

बारबाडोस में टीम इंडिया के फंसने की आशंका!T20 वर्ल्ड कप में शानदार खिताबी जीत के बाद अब टीम इंडिया को बारबाडोस से वापस भ...
30/06/2024

बारबाडोस में टीम इंडिया के फंसने की आशंका!

T20 वर्ल्ड कप में शानदार खिताबी जीत के बाद अब टीम इंडिया को बारबाडोस से वापस भारत लौटना है. लेकिन इस बीच खबर आई है कि कुछ घंटों बाद बाराबाडोस के नजदीक तूफान आ सकता है. जिससे एयरपोर्ट बंद हो सकता है. ऐसे में टीम इंडिया को अपना ट्रैवल टाइम बदलना पड़ सकता है.

30/06/2024

विराट, रोहित के बाद जडेजा ने भी इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास

जो धोनी का ना हुआ वो के एल राहुल का क्या होगा? साल 2016 और 2017 में एक टीम हुआ करती थी राइजिंग पुणे सुपरजायंट उस टीम का ...
12/05/2024

जो धोनी का ना हुआ वो के एल राहुल का क्या होगा? साल 2016 और 2017 में एक टीम हुआ करती थी राइजिंग पुणे सुपरजायंट उस टीम का मालिक भी संजीव गोयनका थे, ओर धोनी कप्तान थे टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर रही थी तब भी संजीव ने धोनी के साथ ऐसा बर्ताव किया था।

वही अब उन्होने राहुल के साथ किया, केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार 2 साल अपनी कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंचाया, अब एक हार के बाद से मैदान पर ही केएल राहुल के साथ बदतमीजी करने लगे। उस वक्त भी संजीव गोयनका ने माही के साथ बदतमीजी की थी। उस समय अगर किसी ने रोका होता, तब हालात यहां तक नहीं पहुंचते।

क्या BCCI को लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक को IPL से बैन कर देना चाहिए? आपकी क्या राय है जरूर बताएं

कैप्टन आएंगे जाएंगे, टीम जीतेंगी हारेंगी, पर धोनी जैसा कोई और नहीं आएगा 💙💛
21/03/2024

कैप्टन आएंगे जाएंगे, टीम जीतेंगी हारेंगी, पर धोनी जैसा कोई और नहीं आएगा 💙💛

झारखंड के रॉबिन मिंज नहीं खेल पाएंगे IPL, कोच ने बताया पूरी तरह फिट नहीं है तूफानी बल्लेबाज, एक्सीडेंट होने की वजह से हु...
19/03/2024

झारखंड के रॉबिन मिंज नहीं खेल पाएंगे IPL, कोच ने बताया पूरी तरह फिट नहीं है तूफानी बल्लेबाज, एक्सीडेंट होने की वजह से हुए बाहर,कुछ दिन पहले धोनी के घर बाहर हुआ था एक्सीडेंट, बता दें की मिंज इकलौते आदिवासी खिलाड़ी है जिनका आईपीएल में चयन हुआ है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Crick View posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share