BP Public News

BP Public News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BP Public News, JAKHAL MANDI, Jakhal Mandi.

*नई दिल्ली, 01 फरवरी, 2025: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ने आज रेल महोत्सव 2025 के भव्य उद्घाटन के साथ अपनी 4...
01/02/2025

*नई दिल्ली, 01 फरवरी, 2025: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ने आज रेल महोत्सव 2025 के भव्य उद्घाटन के साथ अपनी 48वीं वर्षगांठ मनाई*

यह महोत्सव 1, 2 और 4 फरवरी को तीन दिवसीय उत्सव है। यह कार्यक्रम भारत की समृद्ध रेलवे विरासत का सम्मान करने और कला, संस्कृति और समुदाय को एक साथ लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

महोत्सव का उद्घाटन सुश्री अरुणा नायर, सचिव रेलवे बोर्ड ने सुश्री आशिमा मेहरोत्रा, ईडी/हेरिटेज, रेलवे बोर्ड और श्री दिनेश कुमार गोयल, निदेशक/एनआरएम की उपस्थिति में किया, जिसके बाद मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने रेलवे प्रेमियों और आगंतुकों का दिल जीत लिया।

उत्सव का मुख्य आकर्षण 1909 में शुरू हुई शताब्दी पुरानी पटियाला स्टेट मोनो ट्रामवेज़ (पीएसएमटी) की रोशनी थी और एनआरएम के पास काम करने की स्थिति में एकमात्र स्टीम मोनो रेल लोकोमोटिव और कोच। प्रतिष्ठित रामगोटी स्टीम लोकोमोटिव, 1862 में निर्मित, जो राष्ट्र की ऐतिहासिक रेल विरासत की झलक पेश करता है।

इसके अलावा, किरण नादर कला संग्रहालय (केएनएमए) ने आकर्षक कार्यशालाओं की एक श्रृंखला का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य जनता को भारतीय रेलवे की आकर्षक दुनिया से जोड़ना है।

यह जीवंत कार्यक्रम सभी के लिए एक समृद्ध अनुभव होगा, जो भारत के रेलवे इतिहास के प्रति गहरी सराहना को बढ़ावा देगा और साथ ही इससे प्रेरित सांस्कृतिक और कलात्मक अभिव्यक्तियों का जश्न मनाएगा।

01/02/2025

सिरसा विधायक ने मांगी 2024 में करवाए कामों की लिस्ट, PWD विभाग के एक्सईएन को लिखा पत्र, तीन दिन का टाइम दिया..

प्राइमरी स्कूल गांव मांतड़ के टीचर पर शराब पीकर आने के आरोप है  , डीसी ने दिए जांच के आदेश , सही पाने पर होगी कड़ी कार्र...
01/02/2025

प्राइमरी स्कूल गांव मांतड़ के टीचर पर शराब पीकर आने के आरोप है , डीसी ने दिए जांच के आदेश , सही पाने पर होगी कड़ी कार्रवाई : गोहाना

सर्वहितकारी एवं सर्वसुखकारी बजट बोले भाजपा नेता प्रवीण जोड़ा फतेहाबाद ,1 फरवरी BP Public News  केन्द्रीय वित्त मंत्री नि...
01/02/2025

सर्वहितकारी एवं सर्वसुखकारी बजट बोले भाजपा नेता प्रवीण जोड़ा
फतेहाबाद ,1 फरवरी BP Public News केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमण द्वारा आज प्रस्तुत किया गया बजट एक सर्वहितकारी एवं सर्वसुखकारी बजट है।यह शब्द भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं लीगल सेल प्रदेश सहसंयोजक एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने कहते हुए आगे कहा कि यह बजट एक ऐतिहासिक बजट है, जिसमें देश के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। 12 लाख रुपए तक की आय को इन्कम टैक्स से फ्री करने से जहां देश के बड़े मध्यवर्गीय तबके को राहत मिलगी वही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज सीमा 5 लाख करने से एवं किसानों के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा से देश के देश के रीड की हड्डी किसान भाइयों में खुशहालीआएगी, ओबीसी वर्ग के लिए क्रीमीलेयर आय सीमा आठ लाख करने से देश के करोड़ों पिछड़ा वर्ग के लोगों को लाभ होगा, वही MSME के लिए लोन गारंटर सीमा 5 करोड़ से 10 करोड़ करने से एवं स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने से देश मैं छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलगा। आज पेश किया गया बजट देश में शिक्षा स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाओं को विस्तार देने वाला है।

01/02/2025

ACB की फरीदाबाद टीम ने कार्यालय BDPO हसनपुर, जिला पलवल में 50 करोड रू से अधिक गबन के मामले में गिरफतार आरोपी सतपाल के दोस्त के घर से बरामद किये 61,43,150/- रू.(इकसठ लाख तैतालिस हजार एक सौ पचास रूपये)

आम बजट में कर्ज माफी और MSP का जिक्र नहीं होने से भड़के हुड्डा, केंद्र को बताया गरीब विरोधी
01/02/2025

आम बजट में कर्ज माफी और MSP का जिक्र नहीं होने से भड़के हुड्डा, केंद्र को बताया गरीब विरोधी

01/02/2025

ACB की अम्बाला टीम द्वारा नगर परिषद, कैथल घोटाला में दिनांक 31.01.2025 को मुकदमा में ठेकेदार कमलजीत पुत्र निवासी गांव किठाना, थाना राजौन्द, जिला कैथल व आरोपी शेखर काला निवासी गांव कुराड जिला कैथल को गांव बडनपुर जिला जीन्द से गिरफतार किया गया है।

प्रेम गर्ग ने केंद्रीय बजट 2025-26 को “पुरानी शराब नई बोतल में” बतायाचंडीगढ़, 1 फरवरी BP Public News  2025 — आम आदमी पार...
01/02/2025

प्रेम गर्ग ने केंद्रीय बजट 2025-26 को “पुरानी शराब नई बोतल में” बताया

चंडीगढ़, 1 फरवरी BP Public News 2025 — आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रेम गर्ग ने केंद्रीय बजट 2025-26 की कड़ी आलोचना करते हुए इसे “पुरानी शराब नई बोतल में” करार दिया। उन्होंने कहा कि हर साल वित्त मंत्री ऐसे बजट पेश करते हैं जैसे देश उसी साल आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा, लेकिन हकीकत यह है कि अब तक किसी भी वित्त मंत्री ने अपने पिछले बजट की वास्तविक उपलब्धियों पर कभी बात नहीं की।

चुनाव केंद्रित कर प्रपंचित कर द‍िए गए कर प्रस्ताव

प्रेम गर्ग ने कहा कि प्रत्यक्ष कर प्रस्ताव, विशेष रूप से आयकर छूट की सीमा को ₹7 लाख से बढ़ाकर ₹12 लाख करना, दिल्ली चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया एक राजनीतिक फैसला है। उन्होंने तर्क दिया कि सरकार ने बजट में मध्यम वर्ग को राहत देने का दिखावा किया है, लेकिन यह वास्तव में एक चुनावी लॉलीपॉप है और आर्थिक सुधारों से ज्यादा वोट बैंक राजनीति को साधने का प्रयास है।

महत्वपूर्ण क्षेत्रों की अनदेखी

गर्ग ने स्वीकार किया कि सरकार द्वारा स्टार्टअप्स के लिए ₹10,000 करोड़ के फंड ऑफ फंड्स और डीपटेक फंड की घोषणा एक सकारात्मक कदम है। लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि ये योजनाएं स्टार्टअप इकोसिस्टम में वास्तविक परिवर्तन लाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने रोजगार सृजन, लघु उद्योगों और कृषि क्षेत्र के लिए अधिक ठोस समर्थन की मांग की।

अधूरे वादे और राजकोषीय घाटे की चिंता

गर्ग ने पिछले बजटों का जिक्र करते हुए कहा कि हर साल बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में कोई बदलाव नहीं होता। उन्होंने सरकार द्वारा घोषित वित्तीय घाटे को 4.4% तक सीमित करने के लक्ष्य पर संदेह जताया, यह कहते हुए कि वर्तमान आर्थिक स्थिति में इसे पूरा करना बेहद मुश्किल होगा।

प्रेम गर्ग ने सरकार से सिर्फ दिखावटी वादों से आगे बढ़कर ठोस योजनाएं लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बजट को केवल पुराने विचारों को नई पैकेजिंग में पेश करने के बजाय स्थायी विकास, समान आर्थिक अवसर और आम जनता के वास्तविक कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

बसंत पंचमी विद्या , ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित : रवि श्योकंद ! वेदांता किड्स इंटरनैशनल स्कूल में मनाया ...
01/02/2025

बसंत पंचमी विद्या , ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित : रवि श्योकंद ! वेदांता किड्स इंटरनैशनल स्कूल में मनाया बसंत पंचमी उत्सव
नरवाना ,1 फरवरी BP Public News ,
वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल बसंत विहार में बसंत पंचमी का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय को पीले फूलों और रंगीन सजावट से सुसज्जित किया गया। सभी छात्र-छात्राएँ और शिक्षक पीले वस्त्र धारण कर इस पावन पर्व में शामिल हुए। सभी छात्र व छात्राओं ने पीले रंग के खाद्य पदार्थों का आनंद लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ। डायरेक्टर प्रदीप नैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती का आह्वान किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा भजन, कविताएँ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विद्यालय के संगीत विभाग ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।विद्यालय के अध्यक्ष रवि श्योकंद ने अपने संबोधन में बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन विद्या, ज्ञान और कला की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है। उन्होंने छात्रों को ज्ञान के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप नैन ने सभी विद्यार्थियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें मेहनत व ईमानदारी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का संदेश दिया।

साहस और शौर्य की प्रतीक एवं प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजल...
01/02/2025

साहस और शौर्य की प्रतीक एवं प्रथम भारतीय महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि BP Public News

01/02/2025

किसानों को लोन ज्यादा मिलेगा लेकिन एमएसपी नहीं , खाद बीज कृषि उपकरण सस्ते नहीं होंगे ना टैक्स फ्री होंगे ।
आम बजट 2025

01/02/2025

22 वर्षीय युवक नहाने 23 जनवरी को बाथरूम में गया गीजर की गैस से बेहोश हुआ , अस्पताल पहुंचा 9 दिन बाद जान से हाथ धो बैठा # कैथल

*विज की शिकायतों पर शुरू हुआ Action, डीसी की हैफेड के मैनेजर को चार्जशीट करने की सिफ़ारिश
01/02/2025

*विज की शिकायतों पर शुरू हुआ Action, डीसी की हैफेड के मैनेजर को चार्जशीट करने की सिफ़ारिश

*📢BIG BREAKING : मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत, 12 लाख रूपए की आय तक अब कोई टैक्स नहीं*
01/02/2025

*📢BIG BREAKING : मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत, 12 लाख रूपए की आय तक अब कोई टैक्स नहीं*

01/02/2025

हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। पानीपत शहर की दीनानाथ कॉलोनी में नशे में धुत एक युवक ने कॉलोनी में जमकर हंगामा किया और मकानों में ईंट बरसाई। लोगों से मारपीट करने का भी मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जब पुलिस की डायल 112 गाड़ी आई तो युवक ने पुलिस पर भी ईंट से हमला कर दिया। गाड़ी पर ताबड़तोड़ ईंटें बरसाई और क्षतिग्रस्त कर दिया

बिजली के ट्रांसफार्मरों से ताम्बा निकालने वाले 3 आरोपी चढ़े सीआईए नरवाना के हत्थे।आरोपियों ने ट्रांसफार्मरों से ताम्बा की...
01/02/2025

बिजली के ट्रांसफार्मरों से ताम्बा निकालने वाले 3 आरोपी चढ़े सीआईए नरवाना के हत्थे।

आरोपियों ने ट्रांसफार्मरों से ताम्बा की क्वाइल निकालने की 50 वारदातें की कबूल

नरवाना ,1 फरवरी BP Public News
सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने पुलिस अधीक्षक जींद श्री राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में व डी एस पी नरवाना श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कारवाई करते हुए सीआईए स्टाफ की सरकारी गाड़ी को आम गाड़ी समझकर लूटने की कोशिश में 3 कुख्यात अपराधियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । आरोपियों के कब्जे से एयर पिस्टल, तेजधार कापा, गंडासी व ट्रांसफार्मर खोलने की टूल किट बरामद की है । पकड़े गए आरोपीयों की पहचान धर्मबीर उर्फ राजेश पुत्र पाल वासी धुंधरेडी जिला कैथल, अमित उर्फ मीता पुत्र लक्ष्मण वासी गांव आसन व रोहताश पुत्र जोधा वासी गांव उतरी घटायन जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है ।सीआईए स्टाफ नरवाना की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए ASI शमशेर सिंह के नेतृत्व में टोहाना टी प्वाइंट नरवाना पर मौजूद थे कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि यू. पी. व हरियाणा के 3 बदमाश लड़के जिन्होंने खेतों से ट्रांसफार्मरों से ताम्बा की क्वाइल चोरी की अनेकों वारदातें कर रखी हैं इस समय नरवाना से अहलियाँ रोड पर सुनसान जगह पर किसी गाड़ी को लूटने की फिराक में हथियारों से लैस होकर खड़े हैं। सीआईए टीम ने प्लानिंग बनाकर सरकारी गाड़ी से बत्ती हटाकर और कर्मचारियों ने अपनी बर्दी सिविल जैकेटों के नीचे छुपाकर अहलियाँ रोड पर पहुंचे जैसे ही बिना बत्ती की सरकारी गाड़ी रेलवे क्रोसिंग के पास पहुंची तो रोड से नीचे खड़ी बिना नंबर की आल्टो कार से 3 युवक उतरे जिनमें एक के पास एयर पिस्टल, एक के पास कापा व एक लड़के के पास गंडासी थी आरोपियों ने सीआईए टीम को धमकाया की गाड़ी हमारे हवाले कर दो वरना अंजाम बुरा होगा । जैसे ही सीआईए टीम ने पुलिस होने का ललकारा मारा तो बदमाशों की सिटी पिटी गुम हो गई । आरोपियों ने मौका से भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए की मुस्तैद टीम ने आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से एक एयर पिस्टल, एक तेजधार कापा, एक गंडासी व एक बिना नम्बर की आल्टो कार बरामद हुई । कार की डिग्गी चेक की तो डिग्गी से 2 नंबर प्लेटें, एक टूल किट बरामद हुई टूल किट के अंदर एक लोहा काटने की आरी, एक कटर, एक प्लास, एक पेचकस, एक रैंच, 6 पाने, 5 चाबियां, 22 लोहा आरी के ब्लेड व 32 बड़े लिफाफे जिसमे कॉपर चोरी करने के बाद भरते थे बरामद हुए । आरोपियों से सीआईए टीम ने सख्ताई से पूछताछ की तो आरोपियों ने निम्नलिखित वारदातें करना कबूल की हैं -
1. आज से करीब 1 माह पहले मांडी कलां गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
2. आज से करीब 4 माह पहले घोघड़ियाँ गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से तेल चोरी किया था ।
3. आज से करीब 5 माह पहले मांडी कलां गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से तेल चोरी किया था ।
4. आज से करीब 1 माह पहले मांडी कलां गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की
क्वाइल चोरी की थी ।
5. आज से करीब 7 माह पहले डूमरखां कलां गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
6. आज से करीब 8 माह पहले बेलरखां गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
7. आज से करीब 11 माह पहले सिरटा गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
8. आज से करीब 10 माह पहले दिलोंवाली गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
9. आज से करीब 9 माह पहले दीवाल गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
10. आज से करीब 1 माह पहले फ्राँसवाला गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
11. आज से करीब 7 माह पहले धौंस गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
12. आज से करीब 1 माह पहले मानस गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
13. आज से करीब 6 माह पहले क्योड़क गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
14. आज से करीब 1 माह पहले कुलतारण गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
15. आज से करीब 3/4 माह पहले पाई गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
16. आज से करीब 3/4 माह पहले राजौंद के नजदीक एक गांव में नदी के ऊपर खेतों से 4 ट्रांसफार्मरों से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
17. आज से करीब 8 माह पहले कठवाड गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
18. आज से करीब 4/5 माह पहले कोटड़ा गांव के खेतों से ट्रांसफार्मर से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
19. आज से करीब 10/12 दिन पहले पानीपत थर्मल स्टेशन में घुसकर ट्रांसफार्मरों से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
20. आज से करीब 20 दिन पहले पानीपत थर्मल स्टेशन में घुसकर ट्रांसफार्मरों से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
21. आज से करीब 2 माह पहले पानीपत थर्मल स्टेशन में घुसकर ट्रांसफार्मरों से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
22. आज से करीब 3 माह पहले पानीपत थर्मल स्टेशन में घुसकर ट्रांसफार्मरों से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
23. आज से करीब 4/5 माह पहले पानीपत थर्मल स्टेशन में घुसकर ट्रांसफार्मरों से ताम्बा की क्वाइल चोरी की थी ।
24. इसके इलावा 26/27 अन्य बिजली के ट्रांसफार्मरों से क्वाइल चोरी की वारदातें राजौंद, तितरम मोड़, कलायत व कैथल के आसपास खेतों में कर रखी हैं।

01/02/2025

1 फरवरी 2025 हनी ट्रेप में फंसाकर जींद एसएचओ को ब्लैकमेल करने का मामला , व जाखल के युवा पर जींद की लड़की द्वारा पंजाब में एफआईआर करवाने पर खास , करे शेयर व फॉलो BP Public News पत्रकार बीपी सिंह

Address

JAKHAL MANDI
Jakhal Mandi

Telephone

+919518834710

Website

https://youtube.com/channel/UCQORWX5t5ss9jecVnDSH6Rg

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BP Public News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BP Public News:

Videos

Share