02/11/2022
फ्री नेत्र जांच कैम्प में निशुल्क दवाईया व चश्मे भी उपलब्ध करवाए गयेःमनोज बबली
जाखल।दीपक
जाखल मडीं शहर में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री प्रतिनिधि मनोज बबली ने कहा कि कप्तान उमराव सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व वार्ड में निशुल्क आंखों का चेकअप व ऑपरेशन कैम्प लगाए जा रहे हैं।बुधवार जाखल मंडी रोशन लाल धर्मशाला में आयोजित शिविर में सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच की गई और मरीजों को चश्मे व निशुल्क दवाईयां भी मुहैया करवाई गई।
जजपा नेता मनोज बबली ने कहा कि उनके दादा कप्तान उमराव सिंह के सिद्धांतों पर चलते हुए कप्तान उमराव सिंह मेमोरियल ट्रस्ट मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद की सहायता व क्षेत्र के विकास लिए समाज सेवा करना है। उन्होंने कहा कि निशुल्क आंखों की जांच व आप्रेशन कैम्प का आयोजन ट्रस्ट के माध्यम से समय-समय पर किया जाता है, ताकि उन लोगों की आंखों को नुकसान ना पहुंचे जोकि किन्हीं कारणों से अपनी आंखों का ईलाज कराने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि कप्तान उमराव सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आंखों के चश्मे व दवाईयां भी निशुल्क वितरित किए जाते हैं। इस पुण्य कार्य को आगे बढ़ाते हुए 2 अक्टूबर से टोहाना को हर गांव व हर वार्ड में फ्री आंखों का चेकअप व ऑपरेशन कैम्प लगाया गया।
उन्होंने कहा कि आंखें शरीर का एक ऐसा अंग है, जिसके न होने से दुनिया में अंधेरा दिखाई देता है। प्रतिनिधि मनोज बबली ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यह संदेश जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाये जिससे अधिक से अधिक लोग आंखों के मुफ्त कैंप का लाभ उठाया।
इस मौके पर जस्सी संजीव कुमार, संजय कुमार उर्फ डीसी, संदीप शर्मा,मनोनीत पार्षद संजीव, गोविंद कुमार, लकी कुमार, बबलू कुमार,निखिल कुमार व अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।