Citizen time news

Citizen time news News is something somebody doesn't want printed; all else is advertising

फ्री नेत्र जांच कैम्प में निशुल्क दवाईया व चश्मे भी उपलब्ध करवाए गयेःमनोज बबलीजाखल।दीपकजाखल मडीं शहर में प्रदेश के विकास...
02/11/2022

फ्री नेत्र जांच कैम्प में निशुल्क दवाईया व चश्मे भी उपलब्ध करवाए गयेःमनोज बबली

जाखल।दीपक

जाखल मडीं शहर में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री प्रतिनिधि मनोज बबली ने कहा कि कप्तान उमराव सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व वार्ड में निशुल्क आंखों का चेकअप व ऑपरेशन कैम्प लगाए जा रहे हैं।बुधवार जाखल मंडी रोशन लाल धर्मशाला में आयोजित शिविर में सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच की गई और मरीजों को चश्मे व निशुल्क दवाईयां भी मुहैया करवाई गई।

जजपा नेता मनोज बबली ने कहा कि उनके दादा कप्तान उमराव सिंह के सिद्धांतों पर चलते हुए कप्तान उमराव सिंह मेमोरियल ट्रस्ट मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद की सहायता व क्षेत्र के विकास लिए समाज सेवा करना है। उन्होंने कहा कि निशुल्क आंखों की जांच व आप्रेशन कैम्प का आयोजन ट्रस्ट के माध्यम से समय-समय पर किया जाता है, ताकि उन लोगों की आंखों को नुकसान ना पहुंचे जोकि किन्हीं कारणों से अपनी आंखों का ईलाज कराने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि कप्तान उमराव सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आंखों के चश्मे व दवाईयां भी निशुल्क वितरित किए जाते हैं। इस पुण्य कार्य को आगे बढ़ाते हुए 2 अक्टूबर से टोहाना को हर गांव व हर वार्ड में फ्री आंखों का चेकअप व ऑपरेशन कैम्प लगाया गया।

उन्होंने कहा कि आंखें शरीर का एक ऐसा अंग है, जिसके न होने से दुनिया में अंधेरा दिखाई देता है। प्रतिनिधि मनोज बबली ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यह संदेश जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाये जिससे अधिक से अधिक लोग आंखों के मुफ्त कैंप का लाभ उठाया।

इस मौके पर जस्सी संजीव कुमार, संजय कुमार उर्फ डीसी, संदीप शर्मा,मनोनीत पार्षद संजीव, गोविंद कुमार, लकी कुमार, बबलू कुमार,निखिल कुमार व अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

साइबर अपराध व हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे स्कूल के विद्यार्थियों को किया जागरूकअनजान नंबर, लिंक, वीडियो कॉल, अनजान मैसेज तथ...
11/10/2022

साइबर अपराध व हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे स्कूल के विद्यार्थियों को किया जागरूक

अनजान नंबर, लिंक, वीडियो कॉल, अनजान मैसेज तथा लुभावने ऑफरों से बचें- पीएसआई कवरपाल सिहं

फतेहाबाद 11 अक्टूबर। दीपक

आज गांव धारसूल कलां के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को साइबर अपराध व यातायात नियमों बारे विशेष तौर पर बताया गया। साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के निर्देशन मे विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज पीएसआई कवंरपाल ने गांव धारसूल कलां में साइबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। वहां पर उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को साइबर अपराध बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में साइबर अपराध एक बड़ी समस्या है। इसे बचने के लिए इसके प्रति जागरूक होकर सावधान तथा सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने वहां पर विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को बताया कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करने, लोन से संबंधित कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करने, किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव न करने तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर तरीकों बारे जागरूक किया। अतः आमजन से अपील है कि साइबर अपराध से सतर्कत रहे। किसी भी अनजान नम्बर से आई वीडियो कॉल से सतर्कता से संपर्क करे। अगर आप इस प्रकार की किसी वीडियो कॉल का शिकार हो जाते हैं तो घबराएं नहीं, न ही किसी को कोई धनराशि ट्रांसफर करें मामले की तुरंत पुलिस सूचना देते हुए संज्ञान में लाएं। इसके लिए हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए साइबर शिकायत नम्बर 1930 पर कॉल करके तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं।

दमकोरा रोड स्थित ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल, टोहाना में मनाया गया 'अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस'टोहाना।दीपकऋग्वेदा इंटरनेशनल ...
11/10/2022

दमकोरा रोड स्थित ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल, टोहाना में मनाया गया 'अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस'
टोहाना।दीपक
ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल टोहाना में 'अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस' के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉं करवाई गई। इन गतिविधियों में सर्व प्रथम स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा चौथी तथा पॉंचवी के विद्यार्थियों द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसमें उन्होंने बालिकाओं के प्रति हो रहे शोषण एवं उत्पीड़न को प्रस्तुत किया एवं उसका विरोध करते हुए आत्मनिर्भर बनने की सीख भी दी। कक्षा पॉंचवी के विद्यार्थियों ने नृत्य द्वारा अपने मनोभावों को प्रकट किया। कक्षा चौथी तथा पॉंचवी के छात्रों में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसका विषय था 'हरियाणा की प्रसिद्ध महिला शख्सियत'। छात्रों ने कल्पना चावला, गीता फोगाट, सुषमा स्वराज, साक्षी मलिक, सानिया नेहवाल, परिणीति चोपड़ा आदि से संबंधित अपने विचार प्रकट किए। कक्षा आठवीं के छात्रों में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसका विषय था 'नन्ही कली'। प्रधानाचार्या श्रीमती कमला देवी पाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियाँ दो घरों को रोशन करती है। इसीलिए इन्हें आत्मनिर्भर बनाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए । स्कूल प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार मड़िया जी ने कहा कि आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जिसमें बेटियाँ अपनी जीत का परचम ना फहरा रही हों। इसीलिए बेटा और बेटी में भेदभाव न करते हुए हमें दोनों को आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान करने चाहिए,तभी हमारे समाज की उन्नति हो सकती है।

जीते जी किया रक्तदान, मरणोपरांत हेमराज सिंगला इन्सां का हुआ पार्थिव शरीरदानपुत्रवधुओं ने दिया ससुर की अर्थी को कांधा।जाख...
11/10/2022

जीते जी किया रक्तदान, मरणोपरांत हेमराज सिंगला इन्सां का हुआ पार्थिव शरीरदान

पुत्रवधुओं ने दिया ससुर की अर्थी को कांधा।

जाखल।दीपक

डेरा सच्चा के अनुयाई हर कदम मानवता की सेवा को समर्पित जो जीते जी इंसानियत की सेवा के साथ-साथ रक्तदान करते रहते हैं वही मरणोंपरात शरीरदान करने से पिछे नहीें रहते। इसी श्रृंखला में जाखल मंडी में मरणोंपरात शरीरदानीयों की सूची में जाखल मंडी के हेमराज सिंगला इन्सां ने भी अपना नाम डेरा सच्चा सौदा के इतिहास में दर्ज करवाया। हेमराज जी ने डेरा सच्चा सौदा के सन्त डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सा से पावन प्रेरणा ले कर मरणोपरान्त अपना शरीर दान करने का निर्णय लिया हुआ था जिस पर फूल चढाते हुए आज उनके पुत्र राजेंद्र कुमार बारु इन्सां ब्लॉक भंगीदास जाखल, शशि सिंगला इन्सां व राजेश इन्सां व उनकी धर्मपत्नी संकुतला इंसान ने हेमराज का पार्थिव शरीर केडीएम इंस्टीट्यूट में रिर्चस हेतू मथुरा (उत्तर प्रदेश) में भेज दिया गया। इतना ही नही डेरा सच्चा सौदा की महामुहिम बेटा-बेटी एक समान के तहत हेमराज इन्सां की अर्थी को उनकी पुत्रवधू निर्मला इंसान, शैली इंसान, नीरू इंसान ने कन्धा भी दिया।

जानकारी के अनुसार जाखल के निवासी जाखल ब्लॉक के भंगीदास राजेंद्र कुमार इन्सां के पिता हेमराज जी इन्सां अचानक सोमवार देर सांय अपने पंचभौतिक शरीर का परित्याग कर परिवार को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कहते हुए परम पिता के चरणों में सचखंड जा विराजे। हेमराज सिंगला की मृत्यू के पश्चात उनके परिजनों ने उनकी अन्तिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए उनका पार्थिक शरीर दान करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवारों को सूचित किया। सूचना मिलने पर ब्लॉक स्तरीय जिम्मेंवार भाईयों ने बिना देरी किए मंगलवार को शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित डेरा श्रद्वालुओं, परिजनों रिश्तेदारों एवं समूह क्षेत्रवासियों के साथ हेमराज सिंगला इन्सां के पार्थिव शरीर को डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा अनुसार मैडीकल रिचर्स हेतू भेजा गया। हेमराज सिंगला इन्सां के पार्थिव शरीर को विदाई देते समय धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा, दुनिया में होगा एक ही नाम शाह सतनाम- शाह सतनाम नारों से फुलों से सजी एबुलैंस में रखा गया। उसके उपरांत मंडी में हेमराज सिंगला इन्सां के पार्थिव शरीर को अत

डी ए वी नेशनल(क्लस्टर) खेलों में लगाई पदकों की झड़ी।जाखल।दीपकस्थानीय बृजलाल जिंदल डीएवी पब्लिक स्कूल जाखल मंडी के खिलाडिय...
11/10/2022

डी ए वी नेशनल(क्लस्टर) खेलों में लगाई पदकों की झड़ी।

जाखल।दीपक

स्थानीय बृजलाल जिंदल डीएवी पब्लिक स्कूल जाखल मंडी के खिलाडियों ने डी ए वी नेशनल(क्लस्टर) खेलो में पदको की झड़ी लगा कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।

वहीं प्राचार्य नीरज शर्मा ने बताया कि हरियाणा के जींद जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल अर्बन स्टेट में शनिवार को डीएवी नेशनल(क्लस्टर) गेम्स का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इन खेलो में सिरसा, रेवाड़ी, भिवानी, सफीदों, फतेहाबाद, रतिया, टोहाना हिसार आदि जिलों के कुल 24 स्कूलों के 1600 बच्चे विभिन्न 25 खेलों में प्रतिभा दिखाने पहुंचे थे।जिसमे हमारे स्कूल के भी लडके लडकियों सहित 52 बच्चे विभिन्न खेलों में उनके कौच जितेन्द्र रत्तेवाल, जसवीर,संदीप व गगन के साथ भाग लेने पहुंचे। प्रतियोगिता के दौरान जिम्नैस्टिक्स, तैराकी, हॉकी, बास्केट बॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, कबड्डी, कराटे, मुक्केबाजी आदि 25 खेलों में मुकाबले हुए।

शारीरिक शिक्षक जितेन्द्र रत्तेवाल व जसवीर ने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल जींद की ओर से आयोजित डीएवी राष्ट्रीय(क्लस्टर) खेल टूर्नामेंट में डीएवी पब्लिक स्कूल जाखल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साहिल शर्मा ने जहाँ 100 मीटर रेस में गोल्ड व 200 मीटर में सिल्वर तो वहीं बॉक्सिंग में सिल्वर व लॉन्ग जम्प में गोल्ड पर कब्जा जमाकर चार मेडलो सहित बेस्ट एथलीट ऑफ़ टूर्नामेंट रहे।बॉक्सिंग में लडको ने एक गोल्ड व एक सिल्वर लडकियों ने तीन गोल्ड,स्केटिंग में लड़कियों ने एक गोल्ड,कराटे में लड़के व लडकियों ने एक-एक सिल्वर,तीरंदाजी में लडकों ने एक गोल्ड, वालीवाल में लडकों ने सिल्वर, राइफल शूटिंग में लडकों ने तीन गोल्ड तो वहीं लडकियों ने भी तीनों गोल्ड पर निशाने लगाकर खेल के मैदान में खलबली मचा दी व तीन गोल्ड अपने नाम किए।

पौष्टिक आहार स्वस्थ शरीर के लिए जरुरी : सुपरवाइजर करमजीत कौर-महिला एवं बाल विकास विभाग व सूचना, जनसंपर्क विभाग के कलाकार...
06/09/2022

पौष्टिक आहार स्वस्थ शरीर के लिए जरुरी : सुपरवाइजर करमजीत कौर
-महिला एवं बाल विकास विभाग व सूचना, जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने पोषण अभियान बारे किया जागरूक
टोहाना, 6 सितंबर। दीपक

महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व पोषण अभियान के साथ-साथ लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को महिला सुपरवाइजर करमजीत कौर की अध्यक्षता में बलराज सिंह एंड साधू राम भजन मंडली ने दमकौरा रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गीतों, भजनों व रागनिायों के माध्यम से पोषण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ एवं जल संरक्षण बारे महिलाओं व बच्चों को जागरूक किया गया।
महिला सुपरवाइजर करमजीत कौर व पोषण सहायक बैंअत कौर ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को जागरुक करते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण अभियान के तहत एक माह तक चलने वाले 5वां राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत कर गई है। जिला में 30 सितंबर तक पोषण अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि इस बार पोषण माह महिला और स्वास्थ्य एवं बच्चे और शिक्षा पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान का मुख्य लक्ष्य पौष्टिक आहार के बारे में जन-जन को अवगत करवाना है। पौष्टिक आहार स्वस्थ शरीर के लिए जरुरी है। कुपोषण हमें अनेक बीमारियों का शिकार बना लेता है जिससे मनुष्य को सामान्य जीवन जीने में अनेक परेशानी आती हैं। उन्होंने कहा कि आहार से संबंधित बरती गई थोड़ी सी लापरवाही से शरीर में अनके प्रकार की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए स्वास्थ्य को ही असली धन कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही अपना सुखी जीवन व्यक्ति कर सकता है। हमें अपने आहार में सभी प्रकार के पौष्टिक तत्वों को शामिल करना चाहिए ताकि हमारा स्वस्थ शरीर रह सके।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने गीतों के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान व जल संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कलाकारों द्वारा भजनों व गीतों के माध्यम से बताया जा रहा है कि चाहे कोई भी क्षेत्र हो सभी में बेटियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। बेटियां समाज की आन-बान व शान हैं। खेल जगत में भी बेटियों ने अपनी जीत का परचम लहराया है। हमारी बेटियों ने बाहर देशों में जाकर

06/09/2022

फतेहाबाद पुलिस ने चलाया अभियान आक्रमण, महिला सहित 29 लोगों को किया गिरफ्तार
लाखों रुपये का नशा बरामद, एसपी ने कहा : असामाजिक तत्वों व नशे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
पुलिस ने कार्यवाही के दौरान 77 ग्राम हेरोइन, 180 ग्राम गांजा व 600 ग्राम चूरापोस्त, 203 बोतल देसी शराब, 170 लीटर लाहन, 33 हजार की नगदी बरामद
फतेहाबाद, 6 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार जिले में फतेहाबाद पुलिस द्वारा अभियान आक्रमण के नाम से नशा तस्करों के खिलाफ विशेष कार्यवाही की गई। इस दौरान फतेहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी भी हासिल हुई है। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में 29 मामले दर्ज किए और इन मामलों में एक महिला सहित 29 लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लाखों रुपये का नशा बरामद किया है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि जिले को नशामुक्त करने को लेकर फतेहाबाद पुलिस पूरी तरह कृतसंकल्प है। नशे जैसी सामाजिक बुराई फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। फतेहाबाद पुलिस समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाकर इस धंधे से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान आक्रमण के तहत फतेहाबाद पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के कुल 7 मामले दर्ज किए। इनमें पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पासे से 77 ग्राम हेरोइन, 180 ग्राम गांजा व 600 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने अभियान के दौरान 17 मामले दर्ज कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने 135 बोतल देसी शराब, 68 बोतल नाजायज शराब, 170 लीटर लाहन बरामद किया। जुआ अधिनियम के तहत फतेहाबाद पुलिस ने इस अभियान में 5 मामले दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 33 हजार से अधिक की नगदी बरामद की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेगें।

03/08/2022
03/08/2022

जाखल

22/07/2022
21/07/2022

घग्घर नदी उफान पर, बाढ़ का खतरा बढ़ा , किसान चितिंत , जलस्तर 12 घटे में 800 क्यूसिक बढ़ा
जाखल। दीपक
जाखल खंड के गांव जाखल, कासिमपुर , उदयपुर, तलवाड़ा, नड़ैल के खेतों के साथ साथ गुजरती घग्घर नदी रात भर से हो रही बारिश के बीच उफान पर है । घग्घर नदी के उफान पर होने से नदी के तटवर्तीय गांवो व खेतों में बाढ़ के खतरे से ग्रामीण चितिंत नजर आ रहे है । नहरी एवं सिंचाई विभाग से मिली जानकारी अनुसार बुधवार शाम 6 बजे चांदपुरा साइफन पर पानी का 8540 क्यूसिक जांचा गया वहीं वीरवार को 9300 क्यूसिक रिकार्ड किया गया ।

टोहाना चुनाव अपडेट। ---टोहाना चेयरमैन पद के प्रत्याशी नरेश बंसल को मिल रहा है दिन प्रतिदिन भारी जनसमर्थन। -----चेयरमैन प...
12/06/2022

टोहाना चुनाव अपडेट।

---टोहाना चेयरमैन पद के प्रत्याशी नरेश बंसल को मिल रहा है दिन प्रतिदिन भारी जनसमर्थन।

-----चेयरमैन पद प्रत्याशी नरेश बंसल ने टोहाना के विकास एवं उन्नति के लिए लॉन्च किया अपना मेनिफेस्टो

टोहाना(दीपक कुमार)

आज निर्दलीय उमीदवार नरेश कुमार बंसल जी द्वारा मोदी भवन में प्रेस कांफ्रेंस को आयोजित किया गया। जिसमे लोगों के सहयोग से प्राप्त हुए सुझाव पत्र को मार्गदर्शन समझ कर उन्होंने अपना "उन्नति की ओर पाँच कदम" नामक लोक पत्र जारी किया। नरेश बंसल जी ने अपने लोक पत्र से सबंधित पॉइंट्स पर शहर से आये सभी पत्रकारों से गहरी चर्चा की, इसमें उन्होंने अपने पाँच पॉइंट्स पर विशेष बल दिया , जिसमे स्वच्छता सर्वप्रथम और पक्की गालियां, प्रोपर्टी आई. डी का समाधान, पानी का निकासीकरन, हर वार्ड मे स्ट्रीट लाईट, पार्किंग का समाधान प्रमुख है। श्री नरेश बंसल जी ने शहर के सौंदर्यकरण पर विशेष बल दिया, शहर के सौंदर्यकरण के अंतर्गत, शहर के जो पाँच मुख्य चौक है जैसे की भगवान वाल्मीकि चौक, शहीद चौक, अंबेडकर चौक , सैन चौक और महाराजा अगरसेन चौक पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा, मरम्मत करवाई जायेगी और पेंट करवाया जायेगा और इन जगह पर जो भी अतिक्रमण क्षेत्र है उनको खाली करवाया जायेगा। शहर मे मुख्य सड़को पर साईन बोर्ड लगाए जायेंगे, हर 15 se 20 फुट की दूरी पर पेड़ लगाए जायेंगे और उन पेड़ों को निरंतर पानी देने की व्यवस्था की जायेगी। शहर मे जितने भी बिजली के पोलआज निर्दलीय उमीदवार नरेश कुमार बंसल जी द्वारा मोदी भवन में प्रेस कांफ्रेंस को आयोजित किया गया। जिसमे लोगों के सहयोग से प्राप्त हुए सुझाव पत्र को मार्गदर्शन समझ कर उन्होंने अपना "उन्नति की ओर पाँच कदम" नामक लोक पत्र जारी किया। नरेश बंसल जी ने अपने लोक पत्र से सबंधित पॉइंट्स पर शहर से आये सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने पाँच पॉइंट्स पर विशेष बल दिया , जिसमे स्वच्छता सर्वप्रथम और पक्की गालियां, प्रोपर्टी आई. डी का समाधान, पानी का निकासीकरन, हर वार्ड मे स्ट्रीट लाईट, पार्किंग का समाधान प्रमुख है। श्री नरेश बंसल जी ने शहर के सौंदर्यकरण पर विशेष बल दिया, शहर के सौंदर्यकरण के अंतर्गत, शहर के जो पाँच मुख्य चौक है जैसे की भगवान वाल्मीकि चौक, शहीद चौक, अंबेडकर चौक , सैन चौक और महाराजा अगरसेन चौक पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा,

NEAR BUS STAND JAKHAL MANDI
06/05/2022

NEAR BUS STAND JAKHAL MANDI

भगवान परशुराम के आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति को प्रेरणा देते रहेंगे : देवेन्द्र सिंह बबली-कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र के...
03/05/2022

भगवान परशुराम के आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति को प्रेरणा देते रहेंगे : देवेन्द्र सिंह बबली
-कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर भगवान श्री परशुराम जयंती मनाई
स्थान,

टोहाना, जाखल, दीपक
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने भगवान श्री परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के अवसर पर क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान परशुराम के आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति की प्रेरणा का केंद्र रहेंगे। कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने मंगलवार को परशुराम जयंती के अवसर पर संगम हस्पताल रोड टोहाना में भगवान श्री परशुराम मंदिर व श्री परशुराम धर्मशाला, अमानी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर भगवान श्री परशुराम जयंती मनाई।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि शस्त्र विद्या के महान गुरु, भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम सत्य और धर्म की रक्षा करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने समाज को संगठनात्मक शक्ति का आधार प्रदान किया। उनके जीवन से हमें नैतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए राष्ट्रीय सम्मान के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा मिलती है। अपने तप व पराक्रम से समाज में समता और न्याय की स्थापना करने वाले भगवान परशुराम के आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति की प्रेरणा का केंद्र रहेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने अक्षय तृतीया की भी शुभकामना देते हुए कहा कि अक्षय तृतीया को सुख एवं समृद्धि बढ़ाने वाला पर्व माना जाता है और हमारी संस्कृति में अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा प्रधान मदनलाल, संरक्षक विक्रम प्रभाकर, पूर्व पार्षद बलबीर शर्मा, राममेहर शर्मा, अनिल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, कृष्ण शर्मा, सुरेश कौशिक, सत्य प्रकाश, मनफूल, सुधीर शर्मा, नरेश शर्मा, नरेश बंसल, तरसेम गोयल, मोंटू अरोड़ा, जितेंद्र, विजय शर्मा, कुलभूषण शर्मा, पूर्व सरपंच अमरपाल शर्मा, पूर्व सरपंच अजैब, बलविंदर, गुरचरण सिंह, रंजीत शर्मा, सुरेश शर्मा, दर्शन शर्मा, बलबीर शर्मा, जगरूप राजपाल, दर्शन फौजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों मौजूद रहे।

Address

JAKHAL
Jakhal Mandi
125133

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Citizen time news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share