19/12/2024
भरतपुर एवं डीग जिले की महिलाएॅ अब बनेगीं-बैंक मित्र
भरतपुर, 18 दिसम्बर। ग्रामीण एंव विकास मंत्रालय और राजस्थान सरकार के तत्वाधान में पंजाब नैशनल बैंक द्वारा संचालित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भरतपुर में में 6 दिवसीय बैंक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, पीएनबी मण्डल प्रमुख प्रमोद कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार, राजीविका से एफ.आई. दिगम्बर सिंह, पीएनबी आरसेटी निदेशक उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं ईशवन्दना के साथ किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा सभी महिला प्रशिक्षणाथियों को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार समाज में महिलाओं के लिए सामजिक कुरीतियां व्याप्त है, समाज में महिलाओं को पुरूषों से कम समझा जाता है। उन्होंने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारंे में बताया किस प्रकार वर्तमान में महिलाएं भारत के विभिन्न पदों में पर अपनी सेवाएं दे रही है। उन्होने भारत के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर एक महिला के सेवा का उदाहरण दिया साथ ही सभी महिला प्रशिक्षणाथियांे को प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य मे आगे बढने की एवं सफल उद्यमी की शुभकामनाऐं दी।
मण्डल प्रमुख प्रमोदकुमार ने बैंकिग जानकारी देते हुए लोगो का बैंक से सीधा सम्पर्क होता है जिसमें लोगो को पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं बचत खाता, चालू खाता, सावधि खाता, कारलोन, हाउसिंगलोन, पर्सनललोन, मुद्रालोन, कृषिलोन गोल्डलोन एवं कृषि ऋण योजनाओ इत्यादि का सीधा लाभ लोगो दिया जा रहा हैं तथा उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया पंजाब नैशनल बैंक आप सभी की सेवा की ओर अग्रसर हैं एवं पीएनबी आरसेटी प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर के साथ जिले की बेरोजगारी को कम करने के प्रयासरत हैं।
पीएनबी आरसेटी निदेशक उपेन्द्रकुमार श्रीवास्तव ने पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भरतपुर द्वारा जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रदान किए जाने वाले निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित बैंकिग एवं सामाजिक योजनाओं के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं बताया कि गॉव में जहॉ बैंकिग सुविधा उपलब्ध नही है वहॉ यह बैंकमित्र द्वारा बैंकिग सुविधा सीमित दायरे में प्रदान की जायेगी।
कार्यक्रम में सभी प्र्रशिक्षणार्थियों को युनिफॉर्म का वितरण किया गया, तत्पश्चात् वृक्षारोपण का कार्यकम प्र्रशिक्षणार्थियो के सहयोग से किया गया कार्यक्रम समन्वयक अंकुर शर्मा ने बताया कि उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत महिलाओं को वनजीपीवनबीसी (बैंक मित्र) कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससें वे अपने आस-पास की बैंक शाखा या बैंक सखी का कार्य अपने ग्राम पंचायत पर अपना स्वरोजगार शीघ्र ही गांव में स्थापित करे और अपनी आजीविका में सुधार कर सकें इस प्रशिक्षण मे 35 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इस अवसर पर दिगम्बर सिंह ने सभी आगुन्तक अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।