The Social Bharat News

The Social Bharat News लोकतन्त्र का मजबूत प्रहरी

भरतपुर एवं डीग जिले की महिलाएॅ अब बनेगीं-बैंक मित्रभरतपुर, 18 दिसम्बर। ग्रामीण एंव विकास मंत्रालय और राजस्थान सरकार के त...
19/12/2024

भरतपुर एवं डीग जिले की महिलाएॅ अब बनेगीं-बैंक मित्र
भरतपुर, 18 दिसम्बर। ग्रामीण एंव विकास मंत्रालय और राजस्थान सरकार के तत्वाधान में पंजाब नैशनल बैंक द्वारा संचालित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भरतपुर में में 6 दिवसीय बैंक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, पीएनबी मण्डल प्रमुख प्रमोद कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार, राजीविका से एफ.आई. दिगम्बर सिंह, पीएनबी आरसेटी निदेशक उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं ईशवन्दना के साथ किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा सभी महिला प्रशिक्षणाथियों को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार समाज में महिलाओं के लिए सामजिक कुरीतियां व्याप्त है, समाज में महिलाओं को पुरूषों से कम समझा जाता है। उन्होंने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारंे में बताया किस प्रकार वर्तमान में महिलाएं भारत के विभिन्न पदों में पर अपनी सेवाएं दे रही है। उन्होने भारत के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर एक महिला के सेवा का उदाहरण दिया साथ ही सभी महिला प्रशिक्षणाथियांे को प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य मे आगे बढने की एवं सफल उद्यमी की शुभकामनाऐं दी।
मण्डल प्रमुख प्रमोदकुमार ने बैंकिग जानकारी देते हुए लोगो का बैंक से सीधा सम्पर्क होता है जिसमें लोगो को पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं बचत खाता, चालू खाता, सावधि खाता, कारलोन, हाउसिंगलोन, पर्सनललोन, मुद्रालोन, कृषिलोन गोल्डलोन एवं कृषि ऋण योजनाओ इत्यादि का सीधा लाभ लोगो दिया जा रहा हैं तथा उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया पंजाब नैशनल बैंक आप सभी की सेवा की ओर अग्रसर हैं एवं पीएनबी आरसेटी प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर के साथ जिले की बेरोजगारी को कम करने के प्रयासरत हैं।
पीएनबी आरसेटी निदेशक उपेन्द्रकुमार श्रीवास्तव ने पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भरतपुर द्वारा जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रदान किए जाने वाले निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित बैंकिग एवं सामाजिक योजनाओं के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं बताया कि गॉव में जहॉ बैंकिग सुविधा उपलब्ध नही है वहॉ यह बैंकमित्र द्वारा बैंकिग सुविधा सीमित दायरे में प्रदान की जायेगी।
कार्यक्रम में सभी प्र्रशिक्षणार्थियों को युनिफॉर्म का वितरण किया गया, तत्पश्चात् वृक्षारोपण का कार्यकम प्र्रशिक्षणार्थियो के सहयोग से किया गया कार्यक्रम समन्वयक अंकुर शर्मा ने बताया कि उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत महिलाओं को वनजीपीवनबीसी (बैंक मित्र) कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससें वे अपने आस-पास की बैंक शाखा या बैंक सखी का कार्य अपने ग्राम पंचायत पर अपना स्वरोजगार शीघ्र ही गांव में स्थापित करे और अपनी आजीविका में सुधार कर सकें इस प्रशिक्षण मे 35 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इस अवसर पर दिगम्बर सिंह ने सभी आगुन्तक अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

विश्व स्तरीय यूसीएमएएस मेंटल मैथ प्रतियोगिता में भरतपुर का नाम रोशन किया भरतपुर।पुष्प वाटिका कॉलोनी सेंटर से 15 बच्चों न...
18/12/2024

विश्व स्तरीय यूसीएमएएस मेंटल मैथ प्रतियोगिता में भरतपुर का नाम रोशन किया
भरतपुर।पुष्प वाटिका कॉलोनी सेंटर से 15 बच्चों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित UCMAS मेंटल मैथ की विश्व स्तर प्रतियोगिता में भरतपुर जिले का नाम पूरे विश्व में रोशन किया। सभी बच्चों ने विश्व स्तर पर अपने हुनर का प्रमाण दिया। सेंटर के डायरेक्टर लोकेश शर्मा ने बताया की इस प्रतियोगिता में खुश पंडित,आस्था, कौस्तुभ, अभिषेक और वैष्णवी चैंपियन बने है तथा परी(मॉड्यूल चैंपियन) बनी है और पूर्वा , आर्यव,रुद्रा, तनवी , स्वप्निल, वंशिका, अक्षिता, गर्वित, नित्या ने विश्व स्तर प्रतियोगिता में टॉप 3 में अपनी जगह बनाकर पूरे भरतपुर जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में 30 देशों से करीब 6,000 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें सभी बच्चों को 8 मिनट में गणित के 200 सवाल करने थे। सभी बच्चों ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने अध्यापक पुष्प वाटिका कॉलोनी सेंटर के डायरेक्टर लोकेश शर्मा को दिया।

15/12/2024

भरतपुर पुलिस की मनीषा चाहर ने पीथियन नेशनल आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

भरतपुर। हरियाणा के पंचकूला में 12 से 15 दिसंबर तक प्रथम पीथियन गेम्स के अंतर्गत आयोजित नेशनल आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में भरतपुर पुलिस की मनीषा चाहर ने सीनियर महिला वर्ग की 50 कि.ग्रा वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता। चैम्पियनशिप में मनीषा चाहर को दांए एवं बांए हाथ की स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने पर महिला वर्ग की बेस्ट प्लेयर अवार्ड मिला।मनीषा चाहर सहायक उपनिरीक्षक पद पर भरतपुर रिजर्व पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं।मनीषा ऑल इण्डिया पुलिस आर्म रेसलिंग प्रतियोगिताओं के साथ गत वर्ष श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में आयोजित 45वीं नेशनल आर्न रेसलिंग चैम्पियनशिप एवं इस वर्ष रायपुर (छत्तीसगढ) में आयोजित 46वीं नेशनल आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। ओपन नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगितों के अलावा मनीषा ने ऑल इण्डिया पुलिस गेम्स में दूशू, बॉक्सिंग एवं आर्न रेसलिंग में कुल सात पदक जीते हैं। मनीषा को खेलों में उपलब्धियों के आधार पर दो गैलेन्ट्री प्रगोशन मिल चुके हैं। मनीषा खिलाडी होने के साथ-साथ राजस्थान पुलिस की एन.आई.एस. डिप्लोमाधारी बॉक्सिंग कोच है, ये बच्चों को निरंतर निशुल्क बॉक्सिंग प्रशिक्षण भी देती है।

सरकार की वर्षगांठ एवं मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजनस्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 1450 लोगोें न...
15/12/2024

सरकार की वर्षगांठ एवं मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 1450 लोगोें ने किया रक्तदान
भरतपुर 15, दिसम्बर। राज्य सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को जिला प्रशासन भरतपुर द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में सामाजिक संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुये रक्तदान किया। जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव ने यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन कर रक्तदान करने वालों की हौसला अफजाई की साथ ही अन्य लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिससे आप किसी जरूरतमंद की सहायता कर उनकी जान बचा सकते है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ युवा को तीन से चार महीनों में रक्तदान करते रहना चाहिए, इससे किसी जरूरतमंद को तो सहायता मिलती है साथ ही रक्तदान करने वाला भी स्वस्थ रहता है व विभिन्न बीमारियां दूर रहती हैं। युवाओं को भ्रान्तियों से दूर रहते हुये समय समय पर रक्तदान करना चाहिए।
भरतपुर में 938 एवं डीग में 512 यूनिट रक्तदान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि भरतपुर एवं डीग जिले में 12 जगह स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 1450 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। उन्होंने बताया कि यूआई ऑडिटोरियम शिविर में 246, नगर निगम में 131, सीएचसी बयाना 251, एसडीएच नदबई 56, सीएचसी रूपवास 91, सीएचसी भुसावर 81, एसडीएच वैर 41, सीएचसी उच्चैन 41, सीएचसी कामां 60, एसडीएच नगर 241, सीएचसी पूंछरी 170 एवं ग्राम पंचायत अटारी के अटल सेवा केन्द्र में 35 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ।
नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई ने बताया कि नगर निगम में लगाये गये कैम्प में शहरवासियों व युवाओं ने रक्तदान की महता समझते हुए बढ चढ कर रक्तदान किया। पीएमओ नगेन्द्र भदौरिया ने बताया कि शिविर में रक्तदान करने वालों को बिस्किट पैकिट, फ्रूटी एवं दूध का वितरण किया गया साथ ही उनके आराम करने के लिए बिस्तर आदि की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि रक्तदाताओं को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किए साथ ही रक्तदाताओं ने शिविर में सेल्फी पोईन्ट पर फोटो खिंचवायें।
शिविर के दौरान आरएसी, एनसीसी, स्काउट, भजन फाउण्डेशन, जिला क्रिकेट संघ, हरिदत्त डिग्री कॉलेज विद्यार्थी, अल्प संख्यक समाज के महिला पुरूष सहित बडी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों एवं स्वतंत्र रूप से नागरिकों ने रक्तदान किया। शिविर में शैलेश कौशिक, बृजेश अग्रवाल, जगत गुर्जर, लखन पहलवान, वीरेन्द्र पचौरी, दीपू पंडित, गिरधारी गुप्ता, चन्द्रवीर जघीना, विरेन्द्र गुर्जर, आकाश, अभयवीर सोलंकी, सत्येन्द्र गोयल ने रक्तदान कर अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर यूआईटी सचिव ऋषभ मण्डल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

भरतपुर विकास प्राधिकरण (BDA)का नोटिफिकेशन जारी210 राजस्व शहर, कस्बे एवं गांव शामिल किए भरतपुर। राज्य सरकार द्वारा भरतपुर...
15/12/2024

भरतपुर विकास प्राधिकरण (BDA)का नोटिफिकेशन जारी
210 राजस्व शहर, कस्बे एवं गांव शामिल किए

भरतपुर। राज्य सरकार द्वारा भरतपुर विकास प्राधिकरण की जारी अधिसूचना में 210 राजस्व शहर, कस्बे और गाँव शामिल किए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर शहर, जघीना1, जघीना 2, जधीना 3, जघीना 4, तमरौली, भवनपुरा, तोंगा, तुहिया, टोटपुर, भांडौर, गुण्डवा, कंजौली, अड्डी, चक मुरवारा, मुरवारा, अचलपुरा, गोलपुरा, अड्डा, अनाह, सेवर कलॉ, झीलरा, नगला झीलरा, मडौली, नगला तेहरिया,श्योराना, मलाह, रामपुरा, नगला सैह, श्रीनगर, जाटोली घना, नगला चांदमारी, नगला गोपाल, नौह, मडरपुर, बराखुर, कस्बा भरतपुर चक1, कस्बा भरतपुर चक 2, कस्बा भरतपुर चक 3, बरसो, घसोला, नगला खोहरी, बछामदी 1, बछामदी 2, नगला कसौटा, वमनपुरा, लुधावई, धर्मपुरा, बगधारी, सुखावली, आराजी सालगा, सेवर खुर्द, नगला लौधा, नगला बन्ध, पार, हबीबपुर, अधापुर, चक श्योरावली, कपरोली, कपरोला, चकधोबी, चकऊंचागांव, चक चोबा, चक श्योसिंह, चककुरका, चौकीपुरा, चककाजी, चक नसवारिया, कुम्हां, एक्टा, चकएक्टा, खरैरा, बन्जी, उचागांव, दयोपुरा, खडेरा, खोखर, रामनगर, चक रामनगर, बहनेरा, चक बहनेरा, नगला अभयराम, नगला खोरी, दारापुर, चक दारापुर 1, चक दारापुर 2, चिचाना, मईगूजर, महटोली, नगला सीखम, नगला दूल्हेराम, कल्याणुपर, अजान, चक अजान, चक कपरोला, गिरधरपुर, चक भाडौर, घना भाडौर, चक घना भाडौर, नगला करनसिंह, चक नगला करनसिंह, कसोदा, रूंध कसोदा, रूंधसैह, अनीपुर, धौरमुई, शहनावली, सैंथरा, मंहगाया, नगला हरचंद, मोरोलीखुर्द, मोरोलीकलां, नगला माना, हथैनी, नगला हथैनी, नौगांवा, जिरौली, ऊदरा, चक उंदरा, खैमरा, बांसी विरहना, मालोनी, नगला खुशयाल, बझेरा, रूंध इकरन, नगला केसरिया, पिडयानी, समसपुर खुर्द, सुनारी, नगला भगत, नगला बरताई, नगला तरोडा, चक महटोली माफी, महुआ, धाधोली, धौर, टांडा, बांसीकलां, बांसीखुर्द, रूंघ बासीखुर्द, बसुआ, मूंढोता, ततामड, पीलुआ, सिनपिनी, नगलाचूरामन, टहरकी, ककलपुरा, छापर, नगला रावजी, गढ़ी जालिमसिंह, माढोनी, सैदरोली, चक सैंदरोली, सादपुरा, गांवडी, पीरनगर, नगला केवल, नगला गुलाबी, नगला टीकैता, चक नगला टीकैता, नगला फटियार, चक नगला फटियार, घनागढ़, सनहूली, तेहरा लोधा, विरावई, नगला कल्यानपुर, नगला बिलौठी, पीपला-1, पीपला-2, चक पीपला, नगला नन्दराम, डहरा, गोलपुरा, चक लुचपुरी, बैलाराकलां, सूरोता, अधैयाखुर्द, बैलाराखुर्द, नगला गंगा, नगला मांझी, नगला मल्लू, नगला सवाईराम, नगला जोधसिहं, नगला तुहीराम, नगला बघेर्रा, नगला बुद्धसिंह, हेलक, नगला ग्यासिया, नगला खूटेला, विजय नगर, पिचगाई, जरहरा, बाबैन, कंचनपुरा, सैह, चोकीपुरा, बौरई, चक बौरई, चक सैह, चक सकीतरा, रारह, बुरावई, नगला बधैया, अबार, उबार, लुधवाडा, सोगर, नगला जीवना को भरतपुर विकास प्राधिकरण में शामिल किया गया है।*

14/12/2024

- वैर के रायपुर में हुआ किसान सम्मेलन

- पानी आन्दोलन को लेकर पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन और इन्दल सिंह का हुआ सम्मान

- नई आर्थिक नीतियों पर विचार की जरूरत - रामकिशन

- 30 सालों में चार लाख से अधिक किसान मजदूरों ने की आत्महत्या

- पानी आने तक आन्दोलन रहेगा जारी

भरतपुर/वैर,१४ दिसंबर २०२४
पानी और रोजगार के मुद्दे को लेकर वर्ष 2007 से लगातार संघर्ष कर रहे जिले के वयोवृद्ध समाजवादी विचारक पंड़ित रामकिशन और उनके सहयोगी पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट का सम्मान करने के लिये ग्राम रायपुर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें अनेक गणमान्य लोगों का अभिनंदन किया गया । सम्मान समारोह के बाद किसान सम्मेलन हुआ जिसमें वैर और भुसावर ' वयाना ' डीग सहित भरतपुर शहर के भी अनेक प्रमुख किसानों सहित विभिन्न राजनैतिक दलों और संगठनों से जुड़े लोगो ने हिस्सा लिया ।
सम्मान समारोह और किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन ने कहा कि देश में नई आर्थिक नीतियों पर पुनः विचार करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि नई आर्थिक नीतियों के कारण ही किसान आत्महत्याऐं कर रहे है ।
पंड़ित रामकिशन ने कहा कि विगत 21 नवम्बर को एक याचिका पर संज्ञान लेते हुऐ स्वयं सुप्रीम कोर्ट ने किसानों का कर्जा माफ करने एवं कृषि से प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति आय 27 रुपये बताया है । उन्होंने कहा कि पिछले तीस सालों में जबसे नई आर्थिक नीतिया आई है तब से लेकर देश में चार लाख से अधिक किसान और मजदूरों ने आत्महत्याएँ की ही जबकि इन्ही नीतियों को लागू करते वक्त स्वयं भाजपा नेता लाल कृष्णा आडवाणी ने इन नीतियों का स्वागत किया था और कहा था की ये वो नीतिया है जिनके लिये हम संघर्ष कर रहे थे । नई आर्थिक नीतियों के आने के बाद उद्योगपतियों की हालत सुधरी है जबकि किसानों की बिगड़ी है ।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार 12 % गरीबी बता रही है जबकी सरकार ने उपभोक्ताओं को सस्ता अनाज ' खाद्य तेल आदी के नाम पर मंहगाई कम करने के नाम पर लगातार कृषि उत्पादों के दामों को नीचा रखा और कृषि कार्य में काम आने बाली सभी चींजो के दाम लगातार बढ़ते चले गये जिसकी बजह से किसान कर्जदार और आत्म हत्याऐं करने को मजबूर हुआ । उन्होंने कहा कि पानी आने तक आन्दोलन जारी रहेगा जिसका किसानों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने कहा कि खेती की उपेक्षा सभी सरकारों ने की लेकिन मोदी सरकार तो किसानों से बातचीत नहीं करती और किसान आन्दोलनों को ताकत से कुचलना चहाती है। किसान नेता इन्दल सिंह ने कहा कि इआरसीपी को मोदी सरकार ने जानबूझका छःह वर्ष तक अटकाया यह किसानों के साथ अन्याय है । उन्होंने कहा कि पर्यात पानी होने के बाद भी सरकार किसानों के लिये सिंचाई का पानी देना नहीं चहाती जबकि इआरसीपी में जितने पानी की माँग है उससे कई गुना अधिक पानी प्रतिवर्ष चम्बल नदी के मार्फत बेकार बहकर समुद्र में चला जाता है । उन्होंने कहा कि बाणगंगा नदी ' रुपारेल आदी सूखी पड़ी है , किसान पानी के लिये तरस रहे है , अनेक खेत बंजर पड़े है, ट्यूबबैल पानी सूख चुके है ।किसान नेता इन्दल सिंह ने कहा कि सत्ता की मलाई चाट रहे नेताओं को किसानो की कोई चिंता नहीं है , किसानों का कर्जा माफ हो तथा कृषि उत्पादों का किसानों को लाभकारी मूल्य मिलना चाहिये । उन्होंने कहा कि किसानों को जाति और धर्म की राजनीति पर वोट नहीं देना चाहिये वोट केवल कार्यक्रमों और नीतियों के आधार पर देना चाहिये । उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के साथ साथ जो नेता ज्यादा पैसा खर्च करके चुनाव जितते है वो कभी जनता का भला नहीं कर सकते । किसान सम्मेलन में बोलते हुऐ कहा कि वैसे तो सम्पूर्ण भरतपुर जिले में पानी का संकट है लेकिन पहाड़ी और पथरीले ' उबड़खाबड़ क्षेत्र होने की वजह से वैर भुसावर में बहुत ज्यादा पानी का संकट है , इस क्षेत्र मे प्रथम तो जमीनी पानी ही नहीं है और कही है तो वहाँ आम किसान के पास इतना धन नहीं है कि गहरा पातालतोड़ ट्यूबवैल लगवा सके उसमें भी फिर पानी नहीं लगता । किसान नेताओं ने कहा कि बिना पानी के खेती बंजर पड़ी है और किसान ज्यादा परेशान है अब तो शुद्ध पेयजल भी नहीं है ' अगर इन क्षेत्रों में पानी और रोजगार का प्रबंध नहीं किया गया तो लोग पलायन करेंगे तथा अपराधों में भी वृद्धि हो सकती है। इन नेताओं ने कहा कि सरकारों को कृषि क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये और खेती को सबसे पहले सिंचाई पानी की जरूरत होती है ।
सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में जुटे विभिन्न राजनैतिक दलो और संगठनों ' किसानों ने एकमत होकर संकल्प लिया कि वो सभी दलगत राजनीति से अलग हटकर पानी के आन्दोलन में सहयोग करेंगे । सभी नेताओं और किसानों ने पानी के समस्त मुद्दो और रोजगार के सवाल को लेकर लम्बे समय से जनहित में संघर्ष कर रहे वयोवृद्ध पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह जाट की प्रशंसा की तथा आभार जताया और भरोसा दिलाया कि वो आन्दोलन में मदद करेंगे ।
किसानों ने सीता बाँध को और विकसित करके बंध बारैठा पाइप लाइन योजना से जोड़ने की पुरजोर माँग की ताकी सिंचाई और पेयजल का इंतजाम हो सके । सभा में इआरसीपी - पीकेसी को 50% जल निर्भरता पर शीघ्र लागू करने तथा प्रथम चरण में ही भरतपुर और डीग जिलों में पानी पहुंचाने की माँग रखी । किसानों ने बाणगंगा नदी को गम्भीर नदी से जोड़ने तथा पाँचना बाँध के पानी का बँटबारा करने की जरूरत बताई । वक्ताओं ने जिले की सूखी पड़ी वाणगंगा नदी और रुपारेल में पानी लाने की माँग की । तमाम नेताओं ने कहा कि यमुना पानी का हिस्सा पूरा नहीं मिल रहा है ' द्वितिय चरण का निर्माण कर राज्य सरकार को भरतपुर और डीग जिलों के हिस्से का समपूर्ण पानी लेना चाहिये । किसानों ने कहा कि अब तो केन्द्र सहित सभी पड़ौसी राज्यों में भाजपा की सरकारें है इसलिये पानी के सभी मुद्दों का समाधान होना चाहिये ।
सभी नेताओं ने कहा कि भरतपुर जिले के मुख्यमंत्री पानी और रोजगार की समस्या से अच्छी तरह परिचित है , उन्हें प्राथमिकता के तौर पर यहाँ की पानी और रोजगार की समस्या का समाधान करना चाहिये । कार्यक्रम में कई गाँव के सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया।
किसान सम्मान समारोह में सतीश पान्डे भुसावर ' राजू रायपुर , मोहन सिंह तरकमा ' राम खिलाड़ी जाटव सरसैना , हुक्म सिंह सरपंच झारौटी ' प्रभू दयाल शर्मा भरतपुर , राजन प्रजापत ' रूपसिंह जाटव ' सरपंच उदय सिंह पोईया ' घनश्याम गाजीपुर ' रामेश्वर मीणा भैसीना ' रतिराम पटेल सीता गाँव ' रामस्वरूप नेता रायपुर ' कैप्ट्रीन हरी सिंह ' घनश्याम तिवाड़ी ' अजीत ताजपुर , बाबू सिंह नरहरपुर , परमसुख कोली , टाइगर ओपी गुर्जर, कु पुष्पेंद्र गोठरा सहित काफी संख्या में मीडिया कर्मी एवं अनेक लोगों ने सम्बोधित किया । ग्राम वासियों ने सभी आंगुतको का साफा मालाये पहनाकर स्वागत किया ।
सभा की अध्यक्षता तुरसी राम पटैल ने की जबकि मंच का संचालन राजू रायपुर और सतीश पान्डे ने किया । कार्यक्रम का आयोजन और सभी का आभार राजू रायपुर ने किया।

हर दिन जेब लूट रही हैं भाजपा सरकार- नासिर हुसैनगरीब मज़दूर की थाली पर वार कर रहीं भाजपा - नासिर हुसैनहरियाणा।जननायक जनता...
12/12/2024

हर दिन जेब लूट रही हैं भाजपा सरकार- नासिर हुसैन
गरीब मज़दूर की थाली पर वार कर रहीं भाजपा - नासिर हुसैन
हरियाणा।जननायक जनता पार्टी के नूंह जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरुद्दीन ने भाजपा सरकार पर गरीबों और पिछड़े वर्गों के ख़िलाफ़ गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मैं हर दिन जनता की जेब पर हमला जारी है और अब ग़रीब की थाली से सरसों का तेल भी छीन लिया गया है 11 लाख परिवारों से छीना सरसों का तेल नासिर हुसैन ने कहा है कि हरियाणा के 1108,383
ग़रीबी रेखा से नीचे गुज़र बसर करने वाले परिवारों को मिलने वाला सरसों के तेल की भारी कटौती की गई है नासिर हुसैन ने कहा है कि हरियाणा मैं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिसंबर महीने के लिए कुल 1,04,01,832 लीटर तेल की आवश्यकता है लेकिन भाजपा सरकार ने केवल 67,48,721 लीटर तेल ही उपलब्ध करा पाई है यह 24/ से 50/ तक की भारी कटौती की है जो ग़रीबी परिवारों को सीधा हमला है भाजपा सरकार के वायदे से सिर्फ़ जुमला नासिर हुसैन ने कहा भाजपा के चुनावी वादों को हवाई वादा क़रार देते हुए कहा है कि की पार्टी ने महिलाओं से हर महीने 2100 और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था लेकिन ये वादे ज़मीनी हक़ीक़त से कोसों दूर हैं उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भी अब इन वादों से मुँह मोड़ रहे हैं गरीबों की रसोई से तेल और बाजरा ग़ायब हैं जननायक जनता पार्टी के नेता ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने हरियाणा के लाखों ग़रीब परिवारों की रसोई से सरसों का तेल बाजरा ग़ायब कर दिया है उन्होंने कहा है कि भाजपा ग़रीब किसान और महिलाओं की एक साथ और क्रूर मज़ाक किया है महँगाई के दौर में हर वर्ग पर हमला नासिर हुसैन ने कहा महँगाई के इस दौर में जनता की परेशानियां बढ़ती जा रही है भाजपा सरकार ने नमक तेल और अन्य ज़रूरी सामान की क़ीमतों को भी गरीबों की पहुँच से बाहर कर दिया है।
#हरियाणा #जेजेपी

जिला अहीर महासमिति भरतपुर का प्रतिभा सम्मान समारोह 25 दिसम्बर को भरतपुर |जिला अहीर महासभा समिति का 15वाँ प्रतिभा सम्मान ...
11/12/2024

जिला अहीर महासमिति भरतपुर का प्रतिभा सम्मान समारोह 25 दिसम्बर को
भरतपुर |जिला अहीर महासभा समिति का 15वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 25 दिसम्बर 2024 वुधवार को प्रातः 10.00 बजे डॉ० कर्णसिंह यादव अध्यक्ष राजस्थान यादव महासभा की अध्यक्षता में एवं हुकम सिंह यादव पूर्व प्रधान नगर के मार्गदर्शन में कन्हैया गार्डन बाग का नगला कुम्हेर-डीग में आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि महन्त बाबा बालकनाथ पूर्व सांसद एवं विधायक तिजारा होंगे। जिसमें कक्षा 10वीं, 12वीं में न्यूनतम 80 प्रतिशत, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत अंक वाले समाज के बच्चों व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को समाज द्वारा सम्मानित किया जावेगा। समाज द्वारा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया जावेगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन यादव द्वारा दी गई।

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत मनीषा चाहर 12 से 15 दिसंबर तक  हरियाणा के पंचक...
11/12/2024

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत मनीषा चाहर 12 से 15 दिसंबर तक हरियाणा के पंचकूला में स्थित ताऊ देवीलाल चौधरी स्टेडियम में आयोजित होने वाली प्रथम पीथियन गेम्स के अंतर्गत आयोजित होने वाली नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। गौरतलब है कि ऑल इंडिया पुलिस गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट मनीषा चाहर वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एवं वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित नेशनल ओपन आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भी 50 किग्रा भारवर्ग में लगातार दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

- पत्रकार वार्ता में बोले पूर्व सांसद सुधरो या टूटो ,अर्ध जीवित लोगों का संगठन भाजपा - रामकिशन- भ्रष्ट्राचार और पर्यावरण...
03/12/2024

- पत्रकार वार्ता में बोले पूर्व सांसद सुधरो या टूटो ,अर्ध जीवित लोगों का संगठन भाजपा - रामकिशन
- भ्रष्ट्राचार और पर्यावरण दोनों चुनौती
- पानी का इंतजाम और काला पहाड़ बचाना जरूरी
राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर उपखंड में समाजवादी विचारक और भरतपुर के पूर्व सांसद शताब्दी पुरुष पंड़ित रामकिशन ने कहा कि भाजपा पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय के बताये रास्ते से भटक चुकी है , उनके सर्वोदय के सिदांत पर चलने के बजाय बीजेपी भ्रष्ट्राचार को बढ़ाबा दे रही है भाजपा में आंतरिक लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है , ऐसी स्थिति में भाजपा के सिदांतवादी लोगों को " सुधरों या टूटो " के सिदांत पर काम करना चहाईये ।
देश में " समाजवादी शताब्दी पुरुष " के सम्मान से सम्मानित पंड़ित रामकिशन सोमवार को भुसावर में पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि भाजपा के अन्दर अधिकांशतय लोग निष्ठा से नहीं सत्ता के लालच में चिपके हुऐ है, वहाँ लोगों को सच बोलने की छूट नहीं है, तमाम नेता घूटन महसूस कर रहे थे । उन्होंने कहा कि पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय ने सर्वोदय की बात कहकर समाज में सर्ब गुण विकसित करने की बात कही थी लेकिन आर्थिक मदद करने से ही विकासवाद की मंजिल नहीं मिल सकती । भाजपा लगातार उनके सिदांत के खिलाफ जा रही है और भ्रष्ट्राचार को बढ़ाबा दे रही है ' अनेकानेक बड़े बड़े भ्रष्ट्राचारी राजनेताओं और पूंजीपतियों को मदद ही नहीं कर रही बल्कि उनके बचाने का काम लगातार कर रही है । उन्होंने कहा कि इस सबके बाबजूद जो लोग भाजपा के अन्दर उसके आचरण से परेशान है उन्हें डाक्टर राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायन से प्रेरणा लेकर सिदांत और मर्यादा की रक्षा के लिये आवाज उठानी चाहिये । उन्होंने कहा कि इस सब के चलते जब लोग नहीं बोल रहे है तो फिर ऐसा लगता हैं कि भाजपा " अर्द जीवित लोगों का संगठन हैं " ।
उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने अंग्रेजी हटाओं ' सीधे चुनाव हारने बाले इनडायरेक्ट पदों पर नहीं जा सकते ' और केरल में उत्तमथानू पिल्लई सरकार सहित डॉक्टर लोहिया ने सिदांत के आधार पर तीन बार सोसलिस्ट पार्टी को तोड़ा था । सबालो के जबाब में उन्होंने कहा कि हालांकी सभी राजनैतिक दलों दलो में भ्रष्ट्राचार है और हर वर्ग में गिरावट है इससे देश कभी मजबूत नहीं हो सकता , वगैर रिश्वत और कमिशन के लोगों के काम नहीं होते । चीनी क्रांति से पहले कुछ कुछ हालांत वहाँ भी ऐसे ही थे । उन्होंने कहा कि भ्रष्ट्राचार अकेली सरकार ही नहीं मिटा सकती उसके लिये सभी को मिलकर कोशिश करनी चाहिये अच्छे चरित्र निर्माण की।
पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन ने स्वीकार किया कि देश में जरूर कुछ हद तक गरीबी और लोगों की तकलीफें जरूर कम हुई है लेकिन दूसरी और एक प्रतिशत लोगों की आय भी करीब 40 प्रतिशत लोगों की बराबर पहुंच गई है , देश में संशाधनों की लूट और आर्थिक गैरबराबरी भी बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने साफ सफाई , शौचालय ' और लाभार्थियों को उनके खाते में सीधा पैसा भेजना जैसी योजनाऐं अच्छी और जनहित की चलाई है । उन्होंने कहा कि चुनाब मंहगे होने से गरीब लोगों की हिस्सेदारी कम ले गई है , मतदाताओं को भी चुनावों में अधिक धन पैसा खर्च करने बाले नेताओं को तो कमसेकम जरूर हराना चाहिये । ईड़ी बिरोधी नेताओं को डराने का काम कर रही है भाजपा और ईड़ी बताये कि क्या भाजपा के अन्दर एक भी भ्रष्ट्राचारी नेता के खिलाफ कार्यवाही हुई है , प्रधानमंत्री बताये कि क्या उनके दल में एक भी भ्रष्ट्राचारी नहीं है । उन्होंने कहा कि लोगों की आस्था और पर्यावरण के लिये काला पहाड़ ( कालिया बाबा ) को संरक्षित करना जरूरी है । पर्यावरण देश और दुनिया के लिये चिन्ता का विषय है , अब डीग और भरतपुर जिलो में प्रदूषण को देखते हुऐ कई खानों को बन्द करने की बात सरकार कर रही है तो फिर काला पहाड़ को क्यों बर्बाद करना चहाती है । काला पहाड़ वृक्षारोपण और वनऔषधी का भी भं डार है , सरकार और प्रशासन को लोगों से किये वायदे को भी पूरा करना चाहिये ।
पत्रकार वार्ता में किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने कहा कि कमजोर राजनीति की वजह से भरतपुर जिला विकास में बहुत पिछड़ता जा रहा हैं ' पूरे भरतपुर और डीग जिले में पानी और रोजगार का संकट हैं।
किसान नेता इन्दल सिंह ने कहा कि ड़बल इंजन सरकार को और जन प्रतिनिधियों को मिलकर प्राथमिकता से दोनों जिलों में पानी और रोजगार का प्रबंध करना चाहिये । उन्होंने इआरसीपी के समझौते को सर्वजनिक कर पर्यात बजट देने की माँग करते हुऐं बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने और पाँचना बाँध के पानी का बँटबारा करने तथा बाणगंगा , रुपारेल और गम्भीर नदियों में इआरसीपी के प्रथम चरण में सिंचाई और पेयजल लाने की माँग की । उन्होंने वैर तहसील के सीता बाँध को और विकसित करके बारैठा बाँध पाइप लाइन स्कीम से जोड़ने की माँग रखी ।
बार्ता में घनश्याम गाजीपुर भी मौजूद थे ।

ब्रेकिंग न्यूज़भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा उच्चैन, गहनौली मोड़, नदबई व लखनपुर थाना क्षेत्र में नकबजनी, चोरी...
03/12/2024

ब्रेकिंग न्यूज़
भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा उच्चैन, गहनौली मोड़, नदबई व लखनपुर थाना क्षेत्र में नकबजनी, चोरी व सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की बढ़ती हुई घटनाओं के खुलासे, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सम्पत्ति की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। बताया गया कि यह टीम थाना क्षेत्रों में हुई चोरी, नकबजनी की घटनाओं के साथ-साथ जिले में हुई अन्य घटनाओं का खुलासा करने के प्रयास करेगी एवं प्रति दिन की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट से उच्चाधिकारियों कोअवगत कराएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उच्चैन जयनारायण के सुपरवीजन में गठित की गई टीम में उच्चैन सीओ अनिल डोरिया, नदबई सीओ अमरसिंह राठौड़, नदबई थानाधिकारी दौलत साहु, उच्चैन थानाधिकारी प्रदीप कुमार, लखनपुर थानाधिकारी जितेन्द्र, गहनौली मोड थानाधिकारी उदय चन्द, भरतपुर जिला स्पेशल टीम प्रभारी मुकेश और साईबर सैल प्रभारी रामवीर सिंह को शामिल किया गया है।

वन विभाग ने अवैध खनन  परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली किए जब्त ।भरतपुर जिले की उपखंड मुख्यालय वैर क्षेत्र में उपवन संरक्षक भ...
03/12/2024

वन विभाग ने अवैध खनन परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली किए जब्त ।
भरतपुर जिले की उपखंड मुख्यालय वैर क्षेत्र में उपवन संरक्षक भरतपुर एंव क्षेत्रीय वन अधिकारी बयाना के निर्देशन मे खनन के विरूद्ध वनपाल नाका सीताछेड ने कार्यवाही कर एक टैक्टर मय ट्रॉली खंडा पत्थर से भरी हुई को राज. वन अधिनियम के तहत जप्त किया गया नरेश सैनी फॉरेस्टर ने बताया की वन खंड उमरेड़ के गांव खेर्रा की वन भूमि की पहाड़ी से अवैध रूप से खनन पत्थर खण्डा चोरी छिपे भर कर अवैध परिवहन करते हुए एक टैक्टर मय ट्रॉली पत्थर खण्डा से भरी हुई को राज. वन अधि. के तहत जप्त किया कार्यवाही जारी है कार्यवाही से अवैध खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया कार्यवाही में नरेश सैनी फ़ॉरेस्टर ,रविन्द्र सिंह ,हरिओम सैनी , लखन सिंह मौजूद रहे

भरतपुर के नदबई उपखंड के लखनपुर उप तहसील मुख्यालय स्थित 33/11 विद्युत सब स्टेशन पर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्...
30/11/2024

भरतपुर के नदबई उपखंड के लखनपुर उप तहसील मुख्यालय स्थित 33/11 विद्युत सब स्टेशन पर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व मे गांव नगला मई के किसानों के साथ थ्री फेस विद्युत सप्लाई बाधित होने पर विद्युत सबस्टेशन पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि, विगत 8-10 दिन से फसल मे पानी के लिए थ्री फेस बिजली बाधित हो रही है। बार- बार बिजली कटने एवं कम वोल्टेज आने से बोरबलों की मोटरें जल रही हैं। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है एवं फसल सूख रही हैं। समाजसेवी महेश लखनपुर ने बताया-कनिष्ट अभियंता निर्भानसिंह ने समस्या को उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर सोमवार तक बिजली समस्या समाधान का आश्वासन दिया। किसानों का कहना है कि, सोमवार तक समस्या का समाधान नहीं होता है, तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।

भाजपा बाणी से नहीं कर्म से संविधान को खत्म करना चहाती हैं - रामकिशन भरतपुर ,30 नवम्बर। समाजवादी विचारक और भरतपुर के पूर्...
30/11/2024

भाजपा बाणी से नहीं कर्म से संविधान को खत्म करना चहाती हैं - रामकिशन
भरतपुर ,30 नवम्बर। समाजवादी विचारक और भरतपुर के पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन ने कहा कि भाजपा वाणी से संविधान की रक्षा और कर्म से संविधान को खत्म करना चहाती है । उनका आरोप है कि भाजपा ही संसद को नहीं चलने दे रही क्योंकि विरोधी पार्टीयों के सांसदों का काम है देश हित और लोकहित के मुद्दों को संसद में उठाना ' क्या जब भाजपा और जनसंघ कमजोर था तब तो क्या संसद में मुद्दे नहीं उठाते थे ।
पूर्व सांसद ने ये विचार ग्राम रमासपुर में शनिवार को पानी और रोजगार के मुद्दे को लेकर हुई सभा में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि राजनीति लोक लाज से चलती है लेकिन लगातार राजनीति में गिरावट आती जा रही है और इस गिरावट को बढ़ाबा दे रही है भाजपा । उन्होंने कहा भाजपा ने अब तक सबसे ज्यादा भ्रष्ट्राचारियों को अपनी पार्टी में शामिल किया है , जो कल तक भ्रष्ट्र थे और जाँच में थे वो भाजपा में आते ही पवित्र हो जाते है । उन्होंने कहा कि सरकारी कम्पनी की खरीद में भष्ट्राचार की बात सामने आ रही है और प्रधानमंत्री गैरजिम्मेदाराना और लज्जा जनक वयान दे रहे है , केन्द्र सरकार देश का पैसा लेकर भागे भगोड़े अरबपतियों को ही नहीं अन्य तमाम भाजपा में शामिल होने बाले राजनेताओं को भी लगातार बचा रही हैं । उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हैं कि कांग्रेस और अन्य राजनैतिक दलों में भ्रष्ट्राचार नहीं है भ्रष्ट्राचार वहाँ भी है लेकिन भाजपा तो चाल ' चलन और चरित्र में दूसरों से अलग की बात करती थी उसके प्रचंड बहुमत के बाद भ्रष्ट्राचारियों को शामिल करना मतदाताओं के साथ धोखा है । केन्द्र सरकार संसद में भ्रष्ट्राचार , जातिगत जनगणना , मंहगाई , बेरोजगार ' किसानों के मुद्दो पर चर्चा ही करना नहीं चहाती ।
उन्होंन कहा कि केन्द्र सरकार आपनी मोनोपोल सी के तहत पूंजीवाद को बढ़ाबा दे रही है , सरकार पूंजी निवेश और सरकारी कम्पनियों और उपक्रमों को देने में प्रतियोगता खत्म कर रही है जिसकी मार उपभोक्ताओं पर ही पड़ेगी । उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़ो , महिलाओं को उनके वाजिब अधिकार की माँगों को कमजोर करने और देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये ही हिन्दुओं के बीच उल्टी सीधी धर्म की बातें की जा रही है , नफरत पैदा की जा रही है और कुछ लोग हिन्दुत्व को कलंकित कर रहे है ऐसे लोग जातिगत जनगणना में भी रोड़ा लगा रहे है।
किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह ने कहा कि या तो भरतपुर जिले को एनसीआर का सम्पूर्ण लाभ मिले अन्यथा भरतपुर क्षेत्र को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सरकारों को बाहर कर देना चाहिये क्योंकि फायदा नहीं जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
किसान नेता इन्दल सिंह ने कहा कि जिले में बढ़ती बेरोजगारी के लिये प्रदूषण रहित उद्योग लगने चाहिये ।
उन्होंने कहा कि बाणगंगा नदी के समीपवर्ती सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता सिंचाई और पीने के पानी को लेकर परेशान है , कई दसक से बाणगंगा नदी में पानी नहीं आया । महुआ ' वैर , भुसावर ' नदवई ' क्षेत्र में किसानों के गहरे ट्यूबबैल भी पानी सूख चुके है , खेती पानी बगैर बर्बाद होती जा रही है जबकि किसान ट्यूबबैल खुदबाते खुदबाते कर्जदार हो चुका है ।
किसान नेता इन्दल सिंह ने कहा कि हम लोग वर्ष 2007 से पानी के मुद्दों को लेकर आन्दोलनरत है सरकार को पानी की समस्या का समाधान करना चाहिये ।
सभा में सभी किसानों ने एकमत होकर बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने तथा पाँचना बाँध के पानी का बँटबारा करने और इआरसीपी के समझौते को शीघ्र सार्वजनिक करने तथा इआरसीपी और पीकेसी के तहत शीघ्र कार्य प्रारम्भ कर भरतपुर और डीग जिले को प्रथम चरण में ही पानी मुहैया करना चाहिये क्योंकि इन दोनों जिलो में पानी का ज्यादा संकट है। किसानों ने रुपारेल नदी में भी पानी लाने की माँग की । किसानों ने वैर - भुसावर में फलों की खेती को और बढ़ाबा देने के लिये शीघ्र ही फूड प्रोसेसिंग सेंटर को खोलने की माँग की । किसानों नें सीता बाँध को भी बन्द बारैठा की तर्ज पर बनाने तथा सीता बाँध को पाँचना बाँध से बारैठा पाइप लाइन बाली स्कीम में जोड़ने की माँग रखी ताकी वैर - भुसावर क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध हो सके । किसानों ने कहा कि वगैर पानी के खेती की लागत बहुत ज्यादा बढ़ गई है , खाद , बीज ' कीटनाशक दवाईयां ' डीजल , टैक्ट्रर आदी बहुत ज्यादा मंहगे होने की बजह से खेती में लागत भी नहीं मिलती । सरकार लाभकारी मूल्य की बात तो दूर रही समर्थन मूल्य भी नहीं दे रही जबकि बीमा कम्पनियां भी शोषण कर रही है जिसकी बजह से किसान परेशान है बेरोजगारी के कारण नौजवान ज्यादा दुःखी है । किसानों ने फैसला किया कि पानी के लिये चल रहे संघर्ष में उनकी जब भी जरूरत होगी उसमें क्षेत्र के सभी किसान एकजुट होकर संघर्ष करेंगे ।
गाँव में किसानों ने पानी आन्दोलन के अगुआ शताब्दी पुरुष पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन और इन्दल सिंह जाट का स्वागत किया ।
सभा को सरपंच सरोज मुरारी ' गिरार्ज सिंह जाट ' सतवीर सिंह ' मुरारी सिंह ' गोपाल ' मंगतू जाटब ' भगवान सिंह जाटब ' लज्जा देवी ' कैदारी देवी ' गंगा देवी ने भी अपने विचार प्रकट किये । जबकि अध्यक्षता दिगम्बर सिंह फौजदार ने की तथा संचालन गिरधर सिंह ने किया ।

जागृति सामाजिक विकास समिति द्वारा 11 जोड़े बने एक दूजे के हमसफर सभी ने पुष्प वर्षा कर सभी वैवाहिक जोड़ों को उनके अच्छे स...
25/11/2024

जागृति सामाजिक विकास समिति द्वारा 11 जोड़े बने एक दूजे के हमसफर

सभी ने पुष्प वर्षा कर सभी वैवाहिक जोड़ों को उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर अनंत बधाइयां दी

भरतपुर,24 नवंबर।जागृति सामाजिक विकास समिति भरतपुर द्वारा आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन अम्बेडकर सामुदायिक भवन जवाहर नगर, भरतपुर में सम्पन्न हुआं, जिसमें मुख्य अतिथि डा० राजाराम प्रोफेसर थे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष निरंजन सिंह जघीना ने की, डा राजा राम बौद्ध ने कहा कि ऐसे सामूहिक विवाह सम्मेलनों से कम खर्च में दहेज़ रहित शादी सम्पन्न होने से समाज में कर्ज़ का बोझ नहीं बनता हैं इस अवसर पर सभी दारक, दारिकाओं को उनके सुखी जीवन की कामना की।
विशिष्ट अतिथि सतीश स्टोन,रामचरन वर्मा, दिनेश आठिया, पूरन सिंह परनामी,जग्गो वैद्य, धीरज चिकसाना, धर्मेन्द्र एडवोकेट, यादराम थानेदार, मुंशी ठेकेदार, रमनलाल पोहिया, बंसत विहार महिला मण्डल की अध्यक्ष रामा हजारी उपस्थित रहे, जिनका समिति के सभी सदस्यों ने माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। समिति के महासचिव गजेन्द्र सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुन्दर वर्मन को बताया कि यह हमारा जाटव समाज का आठवां विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया है।बारातों की निकासी को अम्बेडकर भवन सूरजपोल चौराहा से चन्दन सिंह रिटायर्ड थानेदार एवं विनोद कुमार थानेदार तथा समिति के महासचिव गजेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर बैण्ड बाजों के साथ अलग-अलग घोड़ियों पर दूल्हों को बिठाकर रवाना किया। बाराती नाचते गाते हुए धूमधाम से विवाह स्थल पर पहुँचे, जहां पर समिति के सभी सदस्यों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और सभी 11 जोड़ों को मंच पर एक साथ बैठाकर वरमाला कार्यक्रम किया गया एवं शादी की बुद्ध धम्म के साथ ही अपने अपने रीति रिवाज से सभी रस्में की गई। मुख्य अतिथि द्वारा सभी जोड़ों को जेवर एवं वर-वधू को घड़ी भेंट की गई। कार्यक्रम शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के साथ कार्य किया। समिति द्वारा सभी जोडों को घरेलू सामान बैड, अलमारी, फिज, वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, टेबल, जेवर लगभग 31 घरेलू बर्तन भेंट किये।समारोह में समिति के संरक्षक हरीशचंद मंत्री, मोहनसिंह बाबूजी, भीमसिंह कर्दम, चंदन सिंह रिटा. थानेदार, रमेश चंद पीपला, पूरन नेता, कार्यकारिणी सदस्य, अध्यक्ष निरंजन सिंह जधीना,महासचिव गजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजी. विजय सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश सोगरवाल, उपाध्यक्ष विनोद कुमार थानेदार,महाराज सिंह ठेकेदार, कार्यालय सचिव भीकम सिंह एलआईसी, विधि सलाहकार अरविन्द सिंह एडवोकेट, संगठन मंत्री कृष्ण कुमार के.के.,अंजेश कुमार, प्रचार मंत्री विनोद मंहगाया, मीडिया प्रभारी करतार सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं सभी वैवाहिक जोड़ों को उनके सुखी वैवाहिक जीवन की पुष्प वर्षा कर अच्छे स्वास्थ्य की प्रकृति से कामना की एवं अनन्त बधाइयां दीं।

Address

Jaipur

Telephone

+919571889832

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Social Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Social Bharat News:

Videos

Share