Rajasthani

Rajasthani आप राजस्थानी हैं तो अंगूठे का निशान दबाएं Subscribe to channel for news and spice reports.
(2)

A1 Rajasthani भारत का पथप्रदर्शक करने वाला हिंदी न्‍यूज चैनल है ।
A1 Rajasthani न्‍यूज चैनल राजनीति,धार्मिक , मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार , खेल और अन्य में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है।
मसाला खबरों और भारतवासियों की आवाज लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।
A1 Rajasthani is India's Path demonstrator Hindi News Channel. A1 Rajasthani news channel covers latest news

in politics, religious, entertainment, bollywood, business, sports and others. https://www.youtube.com/c/A1Rajasthani
https://www.facebook.com/a1rajasthani

https://www.facebook.com/groups/665040940683866/
https://www.facebook.com/groups/493560484700890/

https://www.facebook.com/ramsebda/
https://www.facebook.com/aoneblnews/
https://www.facebook.com/bhuminewsc/

25/05/2025

राष्ट्रविरोधी तत्वों की पहचान के लिए नई पहल

संयुक्त विकास समिति एवं श्री झूले लाल सेवा समिति द्वारा तिरंगा सभा का आयोजन किया गया

किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना , राजस्थान पुलिस के अनुभवी सेवानिवृत अधिकारी , पार्षद , गणमान्य व्यक्तियो सहित मातृशक्ति एवं बाल गोपाल उपस्थित रहें ।
तिरंगा सभा व सांकेतिक यात्रा का आयोजन किया
जयपुर 24 मई 2025 भारतीय सेना के अदम्य साहस , पराक्रम से पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सैल्यूट करने के लिए , समाज के बीच राष्ट्रविरोधी तत्वों की पहचान कर लोकतांत्रिक तरीके से प्रशासन के सहयोग से दंडित करने की कार्यवाही करने के लिए तिरंगा सभा व सांकेतिक यात्रा का आयोजन संयुक्त विकास समिति एवं श्री झूले लाल सेवा समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना , राजस्थान पुलिस के अनुभवी सेवानिवृत अधिकारी , पार्षद , गणमान्य व्यक्तियो सहित मातृशक्ति एवं बाल गोपाल उपस्थित रहें ।
संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया कि इस अवसर पर पाकिस्तान मुर्दाबाद , हिंदुस्तान जिंदाबाद , भारत माता की जय , वंदे मातरम , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद , जय शिवा सरदार की जय महाराणा प्रताप की , एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव सहित राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत जोशीले नारे लगाए गए।
श्री झूले लाल सेवा समिति अध्यक्ष वासदेव रुपानी ने बताया कि बाल संस्कार शिविर गोबिंद नगर ट्रांसफार्मर 80 फीट नांगल रोड जगदंबा स्कूल के पास झोटवाड़ा पर शनिवार 24 मई 2025 सांय 6.00 बजे तिरंगा सभा का आयोजन किया गया।
संयुक्त विकास समिति सहसंयोजक मानसिंह शेखावत ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र कारोढ़िया , पार्षद रणवीर सिंह , एडवोकेट सूबेदार भवानी सिंह जोधा , राजावत , ओम प्रकाश जी , भंवर सिंह राजावत , राम सिंह शेखावत , श्याम सुंदर गुप्ता , ठाकुर हरिरामानी , जय हरिरामानी , विकास सुखलानी , भूमि कृपलानी , सोनिया रामनानी , हिना चंदानी , बीरमा बाईसा , लीलावन्ती रावलनी , कोमल , कंचन वरदानी , जमुना माता , कविता लालवानी, रजनी मूलचंदानी,बालसैनिक हिमांश थावानी तनिष्क थावानी , यूवी सुखलानी सहित गणमान्य व्यक्तियो ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर भारतीय सेनाओं को सैल्यूट किया ।

24/05/2025

Flamboyant -2 अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी

झालाना स्थित राजस्थान ललित कला अकादमी में झालाना स्थित राजस्थान ललित कला अकादमी में फ्लेम बोइंग 2 अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रबोध कुमार गोविल, पूर्व प्रोफेसर और निदेशक ,ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।
फ्लेम बोइंग 2 अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन जयपुर में
प्रदर्शनी में 9 देशों के कुल 75 कलाकार की 120 कलाकृतियों प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी के संयोजक ख्यातनाम चित्रकार संदीप रावल के साथ– साथ ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष, सह संचालक डॉ. रेणु शाही, निदेशक सेजल महरोत्रा, रविन्द्र गुप्ता, मंच संचालक शिल्पी माथुर तथा वरिष्ठ चित्रकार निगम नियाज़ी, अंजली शर्मा, सुष्मिता दास, रश्मि नाग, आरती शर्मा, महालक्ष्मी पंवार, कमल कुमार, सौरभ यादव, राहुल मीणा, केशव कश्यप, नरेश कुमार सैनी, गिरधारी सिंह, द्रोपदी मीणा, सुमित्रा कुमारी, अभिषेक चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम को संचालित करने में संदीप रावल आर्ट स्टूडियो, दिल्ली आर्ट इंटरनेशन,स्काई हॉक, जयपुर आर्ट एकेडमी,कला दृष्टि जयपुर यूनिक प्रॉपर्टी , आर्ट मैजिक तथा चित्रांकन आर्ट की मुख्य भूमिका रही।किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रबोध कुमार गोविल, पूर्व प्रोफेसर और निदेशक ,ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।
फ्लेम बोइंग 2 अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन जयपुर में
प्रदर्शनी में 9 देशों के कुल 75 कलाकार की 120 कलाकृतियों प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी के संयोजक ख्यातनाम चित्रकार संदीप रावल के साथ– साथ ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष, सह संचालक डॉ. रेणु शाही, निदेशक सेजल महरोत्रा, रविन्द्र गुप्ता, मंच संचालक शिल्पी माथुर तथा वरिष्ठ चित्रकार निगम नियाज़ी, अंजली शर्मा, सुष्मिता दास, रश्मि नाग, आरती शर्मा, महालक्ष्मी पंवार, कमल कुमार, सौरभ यादव, राहुल मीणा, केशव कश्यप, नरेश कुमार सैनी, गिरधारी सिंह, द्रोपदी मीणा, सुमित्रा कुमारी, अभिषेक चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम को संचालित करने में संदीप रावल आर्ट स्टूडियो, दिल्ली आर्ट इंटरनेशन,स्काई हॉक, जयपुर आर्ट एकेडमी,कला दृष्टि जयपुर यूनिक प्रॉपर्टी , आर्ट मैजिक तथा चित्रांकन आर्ट की मुख्य भूमिका रही

16/05/2025

श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ का सप्त दिवसीय आयोजन

11/05/2025

सिंध प्रांत को भारत में शामिल करने की पुरजोर मांग

11/05/2025

आस्थिका एंटरटेनमेंट के मंच पर जयपुर की जान-मानी शख्सियत

10/05/2025

Masti bhare tarane Sun Chandni ke sang

08/05/2025

सखी क्लब का भव्य शुभारंभ

03/05/2025

Moksha live in Concert

02/05/2025

राजस्थान की राजधानी में लाखों लोगों के साथ आस्था और संस्कृति का भव्य संगम देखने को मिला

कलश यात्रा जयपुर
प्रदीप मिश्रा की कथा , जयपुर में महिलाओं ने निकाली कलश-यात्रा:हर-हर महादेव की रही गूंज; जयपुर में 7 दिन तक चलेगा आयोजन
राजस्थान की सबसे बड़ी कलश यात्रा जयपुर में के दौरान जयपुर की सड़कों पर आस्था और संस्कृति का भव्य संगम देखने को मिला। हजारों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं

26/04/2025

MYNTRAA EVENTS
FUN & FASHION
SUMMER EXHIBITION & CARNIVAL

Summer Fun Awaits

Mitraa Events presents "Fun & Fashion Summer Exhibition cm Carnival" at Let's Go Adventure Park!

You're Invited!

Join us for an unforgettable summer extravaganza at Let's Go Adventure Park, Mansarovar, Jaipur (Opposite Hayat Residency, near Iscon Temple).

Enjoy:
- Exciting Activities for Kids, Women, and Men
- Lucky Draws & Games
- Fashionable Exhibitions & Sales

Special Offer:
Visit us on April 26-27 and get a *FLAT 10% DISCOUNT* on all activities at Let's Go Adventure Park!

Stall Bookings:
stall bookings open | limited stalls left | small booking cost | book your stall for games, activities, or products for kids and women!

Mark Your Calendars:
April 26-27

Venue:
Let's Go Adventure Park, Mansarovar, Jaipur
For more information pls contact us 9462694250
Don't miss out on the fun! See you there!

Warm Regards,
Kusum Roongta
Director, Mitraa Events

मिंत्रा इवेंट्स का 14वां संस्करण 26 से 27 अप्रैल तक ट्रैम्पोलिन पार्क एंड प्ले जोन में आयोजित किया जा रहा है।
The 14th edition of Myntra Events is being organized at Trampoline Park & Play Zone from 26th to 27th April.
मिंत्रा इवेंट्स महिलाओं और छोटे उद्यमियों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने की संस्था है ।
Myntra Events works under the direction of Kusum Runta.
मिंत्रा ईवेंट्स, कुसुम रूंटा के निर्देशन में कार्य करती है।
Myntra Events is an organization that provides a platform to women and small entrepreneurs.
मिंत्रा इवेंट्स का 14 वां संस्करण 26 व 27 अप्रेल तक Trampoline Park & Play Zone में किया गया है।

14th edition of Myntra Events organized.
मिंत्रा इवेंट्स ने 14वें संस्करण का आयोजन किया गया।
Myntra Events organized its 14th edition.
मिंत्रा इवेंट्स ने 14वां संस्करण का आयोजन किया आयोजित किया

25/04/2025

पहलगांव में आतंकवादियों की कायराना करतूत से जयपुर के हिन्दू आक्रोश में राणा सांगा सर्किल पर भी विरोध प्रदर्शन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 🙏💐🕊️💔🙏🏻💀

21/04/2025

जयपुर के सिटी पार्क में सुबह-सुबह जमा हुए छोटे-बड़े बुजुर्ग महिलाएं बालिकाएं और अनेक वीआईपी लोग
हुनर फाउंडेशन एवं द अर्थ एसोसिएशन द्वारा आयोजित रन फॉर अर्थ – पर्यावरण संरक्षण दौड़’

जयपुर, 20 अप्रैल 2025 – हुनर फाउंडेशन एवं द अर्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज सुबह रन फॉर अर्थ पर्यावरण संरक्षण दौड़ का आयोजन किया गया। यह आयोजन परम्परा प्रीमियम कुकिंग ऑयल्स के सहयोग से मिशन कोचिंग इंस्टिट्यूट और ईटरनल हॉस्पिटल के स्वास्थ्य भागीदारी में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और आमजन को हरियाली व स्वच्छता के लिए प्रेरित करना रहा। दौड़ का आयोजन सुबह 5:30 बजे से 9:30 बजे तक सिटी पार्क से शिप्रा पथ होते हुए पुनः सिटी पार्क तक निर्धारित 5 किलोमीटर की दूरी में किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. सौम्या गुर्जर, मेयर ग्रेटर नगर निगम रही.
प्रोफेसर अनुराग शर्मा डायरेक्टर आर ए पोद्दार इंस्टीट्यूट, पंकज ओझा अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग, कलर्स चैनल की अभिनेत्री श्रेया जैन, नीलम सिंह लेखक एवं समाजसेविका , नेहा चाणक एमडी आरबीडी पब्लिकेशन, गब्बर कटारा अध्यक्ष स्पान सिक्योरिटीज सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
भावना बंसल, संस्थापक, हुनर फाउंडेशन एवं डॉ. हेमलता शर्मा, डायरेक्टर, द अर्थ एसोसिएशन दोनों की टीम में ने यह कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में लगभग 500 प्रतिभागियों ने मैराथन में भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को शर्ट मेडल सर्टिफिकेट दिए गए. कार्यक्रम में 10 वर्ष से लेकर के 70 वर्ष तक के लोगों ने मैराथन में भाग लिया.

कार्यक्रम में 10 विभिन्न कैटिगरीज में प्रथम पुरस्कार ₹1100 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹500 घोषित किए गए, जिससे युवाओं में उत्साह उत्साह वर्धन के लिए दिए गए. लकी ड्रा में 11 हेलमेट एवं 10 अतिरिक्त लकी ड्रॉ उपहार दिए गए.

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने पर्यावरण सुरक्षा, पौधारोपण, स्वच्छता और वर्षा जल संचयन जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए और प्रतिभागियों को इस मिशन से निरंतर जुड़े रहने का आह्वान किया।

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Our Story

A ONE BL भारत का पथप्रदर्शक करने वाला हिंदी न्‍यूज चैनल है ।

A ONE BL न्‍यूज चैनल राजनीति,धार्मिक , मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार , खेल और अन्य में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है।

मसाला खबरों और भारतवासियों की आवाज लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।

A ONE BL is India's Path demonstrator Hindi News Channel. A ONE BL news channel covers latest news in politics, religious, entertainment, bollywood, business, sports and others.