Love dosti or duaa

Love dosti or duaa Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Love dosti or duaa, Jaipur.
(2)

फुर्सत से लेकर आना वक्त ज़रा, जल्दबाजी में कहाँ पढ़ पाओगे मुझे....... आसानी से समझ में नही आने वाली किसी को, ऐसी नायाब उलझनों की मुकम्मल किताब हूँ मैं 🤗😍

मेरी पोस्ट पसंद आए तो पेज को फॉलो करो और मुझे सपोर्ट करो ❤️❤️

जब किसी विवाहित स्त्री से प्रेम हो जाता है, तो यह संबंध बहुत संवेदनशील हो जाता है। इसमें बहुत-सी बातों का ध्यान रखना पड़...
15/01/2025

जब किसी विवाहित स्त्री से प्रेम हो जाता है, तो यह संबंध बहुत संवेदनशील हो जाता है। इसमें बहुत-सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। उसके पति के घर आने का समय गिनना पड़ता है, कुकर की सीटी का ख्याल रखना पड़ता है, और बार-बार गली में नजर डालनी होती है कि कोई आ तो नहीं रहा। यह सुनिश्चित करना होता है कि उसने चूल्हा बंद किया या नहीं, और उसके परिवार की जरूरतों का भी ध्यान रखना पड़ता है। हर दिन उसके बेटे के हालचाल पूछने और उसकी दिनचर्या का हिस्सा बनने की आदत डालनी पड़ती है।

रातों को जागकर उसके लिए संदेश लिखने पड़ते हैं, अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोना पड़ता है। उसकी बुझी हुई आँखों में झाँकते हुए कई शामें बितानी पड़ती हैं। उसका प्रेम निस्वार्थ होता है, इसलिए उसकी बातों को धैर्य से सुनना पड़ता है। कभी-कभी उसके लिए खुद को उसकी पसंद में ढालना पड़ता है—गुलाब की तरह खिलना पड़ता है, उसके झुमकों पर ज़ुल्फ़ की तरह ढलना पड़ता है। उसके पति पर मन में झुंझलाहट होने के बावजूद उसके दर्द को सहानुभूति के साथ सुनना पड़ता है।

उसके जख्मों को देखकर उन्हें भरने की कोशिश करनी होती है, और उसे अपनी बाँहों में भरकर यकीन दिलाना पड़ता है कि आप हर हाल में उसके साथ हैं। उसकी चुप्पी को समझने की कोशिश करनी होती है और उसे इस बात का एहसास दिलाना होता है कि वह अकेली नहीं है। उसकी सास की शिकायतें, ननद-भौजाई की साजिशें और घर के अन्य झमेलों से उसका ध्यान हटाकर उसे सुकून देना पड़ता है। उसे यह भरोसा दिलाना होता है कि आपका प्रेम न केवल सच्चा है, बल्कि उसके जीवन का सहारा भी है।

उसकी नाराज़गी को प्यार से दूर करना पड़ता है, और जब वह चुप होती है, तब उसे बड़े धैर्य और प्रेम से अपने पास बुलाना होता है। उसे यह महसूस कराना पड़ता है कि प्रेम एक खूबसूरत एहसास है, जिसमें वह सुरक्षित और खुश महसूस कर सकती है।

यह मेरे अनुभव हैं, और जरूरी नहीं कि ये हर किसी के लिए सही हों। लेकिन यदि इनमें कुछ बातें सही लगती हैं, तो उन्हें अपनाएं। अगर नहीं लगतीं, तो उन्हें छोड़ दें। मैं कोई उपदेशक नहीं हूँ, बस वही कहती हूँ जो मैंने महसूस किया है और जो मेरे लिए सही प्रतीत होता है।

इंसान अगर बेदाग भी हो तो,दाग़ लगाने वाले हज़ारों होते है      ✍️✨💝💙
15/01/2025

इंसान अगर बेदाग भी हो तो,
दाग़ लगाने वाले हज़ारों होते है
✍️✨💝💙

कौन सीखता है सिर्फ़ बातों से,, सबको एक हादसा जरूरी है..✍️✍️🥺
15/01/2025

कौन सीखता है सिर्फ़ बातों से,,
सबको एक हादसा जरूरी है..✍️✍️🥺

मैं बाँध तो देता हूँ तुझे तावीज मोहब्बत का..!! लेकिन तावीज से कब महबूब मिला करता है..!!
15/01/2025

मैं बाँध तो देता हूँ तुझे तावीज मोहब्बत का..!!

लेकिन तावीज से कब महबूब मिला करता है..!!

कोई पाने को तरस गया यहाँ.....और किसी को मिला तो कदर नही की...!!                🥺✨💝🥀
15/01/2025

कोई पाने को तरस गया यहाँ.....

और किसी को मिला तो कदर नही की...!!
🥺✨💝🥀

उम्र   बहुत   बाकी   है, अभी हादसे तमाम होंगे...🥺✍️
15/01/2025

उम्र बहुत बाकी है,
अभी हादसे तमाम होंगे...🥺✍️

करके तकसीम सर-नाज़ पे दो हिस्सों में ...  उसने तो ज़ुल्फों को भी कश्मीर बना रखा है ....!!
15/01/2025

करके तकसीम सर-नाज़ पे दो हिस्सों में ...

उसने तो ज़ुल्फों को भी कश्मीर बना रखा है ....!!

हमारा बख्शा हुआ इश्क़ तुझसे करता है वो  !! तुझे जो कर्ज मिला है वो ज़कात में से है !!
15/01/2025

हमारा बख्शा हुआ इश्क़ तुझसे करता है वो !!

तुझे जो कर्ज मिला है वो ज़कात में से है !!

14/01/2025

तुम ना मानो तो फिर तोल लेना तराजू के पलड़ों पर,तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा इश्क भारी है..........!!!💕
14/01/2025

तुम ना मानो तो फिर तोल लेना तराजू के पलड़ों पर,
तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा इश्क भारी है..........!!!💕

जन्म-जन्म जो साथ निभाए, तुम ऐसा बंधन बंध जाओ, मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल, तुम दिल की धड़कन बन जाओ..😘💕✨🥀
14/01/2025

जन्म-जन्म जो साथ निभाए, तुम ऐसा बंधन बंध जाओ, मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल, तुम दिल की धड़कन बन जाओ..😘💕✨🥀

बदले बदले से हो जनाब क्या बात हो गई,शिकायत हमसे है,या किसी और से मुलाकात हो गई।
14/01/2025

बदले बदले से हो जनाब
क्या बात हो गई,
शिकायत हमसे है,
या किसी और से मुलाकात हो गई।

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं मेंमसला सिर्फ मोहब्बत का नहीं फ़िक्र का भी है ... see more
14/01/2025

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में
मसला सिर्फ मोहब्बत का नहीं फ़िक्र का भी है ... see more

ठंड बढ़ने लगी है, कृपया सावधानी बरतें !हम पहले से ही 143 करोड़ जनसंख्या हैं..!!             🥺😂😂😁
14/01/2025

ठंड बढ़ने लगी है, कृपया सावधानी बरतें !

हम पहले से ही 143 करोड़ जनसंख्या हैं..!!
🥺😂😂😁

प्रेम में पड़ा पुरुष हमेशा मूड में रहता है और...स्त्री अभी मूड नहीं हैं बोलकर उसके जज्बातों की धज्जियाँ उड़ा देती है।😂😂
14/01/2025

प्रेम में पड़ा पुरुष हमेशा मूड में रहता है और...

स्त्री अभी मूड नहीं हैं बोलकर उसके जज्बातों की धज्जियाँ उड़ा देती है।😂😂

अहमियत देने पर लोग इतराते बहुत है ... see more
14/01/2025

अहमियत देने पर लोग
इतराते बहुत है ... see more

पत्नी से ज्यादा सहनशक्ति किसी में नहीं होती, लेकिन पुरुष अक्सर यह सोचकर चौंकते हैं कि उनकी प्रेमिका इतनी स्वीट क्यों होत...
14/01/2025

पत्नी से ज्यादा सहनशक्ति किसी में नहीं होती, लेकिन पुरुष अक्सर यह सोचकर चौंकते हैं कि उनकी प्रेमिका इतनी स्वीट क्यों होती है, जबकि पत्नी "खड़ूस" लगने लगती है। असल में, यह अंतर उनके खुद के व्यवहार और प्राथमिकताओं का परिणाम होता है।

पहली बात, प्रेमिका के साथ जब बारिश में लॉन्ग ड्राइव पर जाने की बात होती है, तो पुरुष उधार की बाइक और पैसे तक इंतज़ाम कर लेते हैं। लेकिन पत्नी आते ही, उसकी जिम्मेदारी बारिश में चाय-पकौड़े बनाने तक सिमट जाती है, चाहे खुद कितना भी अमीर क्यों न हों। 🌧️☕

दूसरी बात, प्रेमिका को मनाने के लिए गिड़गिड़ाने में शर्म नहीं आती, पर जब पत्नी "ना" कहती है तो उसी बात को अहम का मुद्दा बनाकर दिनभर मूड खराब कर लिया जाता है।

तीसरी बात, प्रेमिका को गार्डन, रेस्टोरेंट, और रिसॉर्ट जैसी रोमांटिक जगहों पर ले जाने में उत्साह रहता है। लेकिन पत्नी को सिर्फ पारिवारिक फंक्शन, मुंडन, या बीमार रिश्तेदारों की सेवा के लिए याद किया जाता है। 🌹

चौथी बात, प्रेमिका के हर छोटे-बड़े प्रयासों की तारीफ करना आदत होती है। वहीं, पत्नी अगर तैयार होने में 5 मिनट देर कर दे, तो उसे ताना दिया जाता है।

पांचवीं बात, प्रेमिका के चौबीस फोन कॉल्स भी "केयरिंग" लगते हैं, लेकिन पत्नी का दिन में दो बार फोन करना "इंटरफेरेंस" जैसा लगता है। 📱

आखिरी और सबसे अहम बात, जो पुरुष अपने परिवार की जिम्मेदारियों से बचते हैं, वही पत्नी से उम्मीद करते हैं कि वह दिन-रात उनके पूरे परिवार की सेवा करे, बिना थके और बिना शिकायत के।

सच तो यह है कि पत्नी हर मुश्किल घड़ी में बिना शर्त साथ निभाती है। लेकिन उसकी भावनाओं और योगदान की कद्र न करना ही रिश्ते में खटास लाता है।

ज़िंदगी में अगर प्यार और सम्मान बनाए रखना है, तो दोनों के रिश्ते में समानता और समझदारी लाना जरूरी है। तभी रिश्ते में असली मिठास बनी रहेगी। ❤️✨

तुम्हारे कॉल पर जवाब देती है, तुम्हारे टेक्स्ट पर तुरंत रिप्लाई करती है। जब भी तुम उसे अपने पास चाहते हो, वह तुरंत हाज़ि...
14/01/2025

तुम्हारे कॉल पर जवाब देती है, तुम्हारे टेक्स्ट पर तुरंत रिप्लाई करती है। जब भी तुम उसे अपने पास चाहते हो, वह तुरंत हाज़िर हो जाती है। वह 100% तुम्हारे प्रति समर्पित है। ऐसी महिला को कभी भी हल्के में मत लेना।

यह ना सोचो कि उसकी उपलब्धता का मतलब यह है कि वह सस्ती या बेकार है। असल में, उसने अपने दिल और समय में तुम्हारे लिए जगह बनाई है। उसका हर बार तुम्हारे लिए होना इस बात का सबूत है कि तुम उसके लिए कितने महत्वपूर्ण हो।

याद रखना, अक्सर हम सबसे कीमती चीज़ को तब महसूस करते हैं, जब वह हमारे हाथ से निकल जाती है। ऐसी महिला को खोने मत देना, जो हर पल तुम्हारे साथ खड़ी हो। उसकी उपलब्धता उसकी मोहब्बत की गहराई दिखाती है, उसकी कमजोरी नहीं।

"उसकी वफ़ा को ललक से देखो, उसका समर्पण तुम्हारे जीवन का नशा बन जाएगा।
उसकी हर 'हां' में तुम्हारे लिए बसी मोहब्बत को महसूस करो, वरना ये हुस्न और दिल तुम्हें हमेशा के लिए खो देगा।" ❤️🔥

Love dosti or duaa 🌻

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Love dosti or duaa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share