Love dosti or duaa

Love dosti or duaa Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Love dosti or duaa, Digital creator, Jaipur.
(2)

फुर्सत से लेकर आना वक्त ज़रा, जल्दबाजी में कहाँ पढ़ पाओगे मुझे....... आसानी से समझ में नही आने वाली किसी को, ऐसी नायाब उलझनों की मुकम्मल किताब हूँ मैं 🤗😍

मेरी पोस्ट पसंद आए तो पेज को फॉलो करो और मुझे सपोर्ट करो ❤️❤️

खुश रहने के लिए बेफिक्र रहना सीखिए..क्योंकि ऐसा समय कभी नहीं आएगा कि आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाएं.. 🔱🖤🥀
21/12/2024

खुश रहने के लिए बेफिक्र रहना सीखिए..
क्योंकि ऐसा समय कभी नहीं आएगा कि आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाएं.. 🔱🖤🥀

..                   एक दोस्त ने सवाल किया                      कि स्त्री हमेशा सीता ही क्यों होती हैं                  ...
21/12/2024

.. एक दोस्त ने सवाल किया
कि स्त्री हमेशा सीता ही क्यों होती हैं
उसे बुद्ध भी तो होना चाहिए था ।

क्योंकि बुद्ध की तरह
अपने सोते पति और बच्चे को छोड़कर जाएगी
तो ये घटिया समाज पहले ही घोषित कर देगा
कि प्रेमी के साथ भागी होगी,
कोई ये नहीं जानेगा कि
खुद की तलाश में निकली हैं ।

यह समाज बड़ा दोगला हैं स्त्री
बुद्ध जंगल से लौटते हैं तो तथागत हो जाते हैं,
सीता लौटती हैं तो कलंकित हो जाती हैं ।

#स्त्रीत्व #स्त्री

उम्र का बढ़ना तो दस्तूर_ए जहां...!!महसूस ना करो तो बढ़ती कहां है....!!
21/12/2024

उम्र का बढ़ना तो दस्तूर_ए जहां...!!
महसूस ना करो तो बढ़ती कहां है....!!

जिनके खुद के किस्से अधूरे हो ,वो कहानियां बेहतरीन लिखते है ..✍️✍️
21/12/2024

जिनके खुद के किस्से अधूरे हो ,
वो कहानियां बेहतरीन लिखते है ..✍️✍️

.बीवी ने नई सिम खरीदीऔर सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी।वह किचन में गई और पति को फोन किया।बीवी : हैलो डार्लिंग..पति (धीरे ...
21/12/2024

.बीवी ने नई सिम खरीदी
और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी।
वह किचन में गई और पति को फोन किया।
बीवी : हैलो डार्लिंग..
पति (धीरे से बोलते हुए) :
तुम बाद में फोन करना,
अभी चुड़ैल किचन में है।😝
पति का इलाज़ लीलावती
अस्पताल में चल रहा है।
😂😂🤣🤣🤣😝😝

शहर के बाजार में एक अनोखी दुकान खुली, जिस पर बड़ा सा बोर्ड लगा था -“यहां आप पतियों को खरीद सकती हैं।”दुकान के खुलते ही म...
21/12/2024

शहर के बाजार में एक अनोखी दुकान खुली, जिस पर बड़ा सा बोर्ड लगा था -
“यहां आप पतियों को खरीद सकती हैं।”
दुकान के खुलते ही महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी अंदर जाने के लिए बेचैन थीं। लेकिन दुकान के बाहर एक चेतावनी लिखी थी -

“पति खरीदने के नियम”

हर महिला को दुकान में सिर्फ एक बार प्रवेश मिलेगा।
दुकान में कुल 6 मंजिलें हैं, और हर मंजिल पर अलग-अलग प्रकार के पतियों का विवरण मिलेगा।
ग्राहक किसी भी मंजिल से पति का चयन कर सकती हैं।
एक बार ऊपर जाने के बाद वापस नीचे नहीं आ सकतीं, सिवाय दुकान से बाहर जाने के।
एक युवती उत्साह के साथ दुकान में दाखिल हुई।

पहली मंजिल:
दरवाजे पर लिखा था -
“यहां के पति नौकरीपेशा और ईमानदार हैं।”
लड़की ने सोचा, थोड़ा और देखती हूं। और आगे बढ़ गई।

दूसरी मंजिल:
यहां लिखा था -
“यहां के पति नौकरीपेशा, ईमानदार और बच्चों को बहुत पसंद करते हैं।”
लड़की ने फिर सोचा, अभी और बेहतर देख लेती हूं।

तीसरी मंजिल:
दरवाजे पर लिखा था -
“यहां के पति नौकरीपेशा, ईमानदार, बच्चों को पसंद करते हैं और बेहद खूबसूरत हैं।”
लड़की कुछ देर रुकी लेकिन मन नहीं माना और आगे बढ़ गई।

चौथी मंजिल:
यहां लिखा था -
“यहां के पति नौकरीपेशा, ईमानदार, खूबसूरत और घर के कामों में भी मदद करते हैं।”
लड़की को लगा, अब इससे बेहतर और क्या चाहिए? लेकिन दिल ने कहा, एक मंजिल और देख लेती हूं।

पांचवीं मंजिल:
दरवाजे पर लिखा था -
“यहां के पति नौकरीपेशा, ईमानदार, खूबसूरत, घर के कामों में मदद करने वाले और अपनी पत्नियों से बेहद प्यार करते हैं।”
लड़की को विश्वास ही नहीं हुआ। उसने सोचा, क्या ऐसा पति हो सकता है? पर जिज्ञासा में आखिरी मंजिल पर चली गई।

छठी मंजिल:
दरवाजे पर लिखा था -
“आप इस मंजिल पर आने वाली 3339वीं महिला हैं। यहां कोई भी पति नहीं है। यह मंजिल सिर्फ यह साबित करने के लिए बनाई गई है कि महिलाओं को पूरी तरह से संतुष्ट करना असंभव है।
हमारे स्टोर पर आने के लिए धन्यवाद! बाईं ओर सीढ़ियां हैं, जो बाहर की ओर जाती हैं।”

निष्कर्ष:

आज के समय में कई परिवार और लड़कियां "सबसे अच्छा" की तलाश में शादी की सही उम्र और अवसर गंवा देते हैं। सही समय पर सही फैसले लेना ही सबसे बड़ी समझदारी है।

Follow me ??

..एक आदमी जब ससुराल से बीवी लेकर चलनेलगा तो उसकी सास ने उसको 100 रूपयेदिए!!लेकिन घर पहुँचते ही उसने पत्नी से कहा तेरीमाँ...
21/12/2024

..एक आदमी जब ससुराल से बीवी लेकर चलने
लगा तो उसकी सास ने उसको 100 रूपये
दिए!!
लेकिन घर पहुँचते ही उसने पत्नी से कहा तेरी
माँ ने मेरी बेइज़्ज़ती कर दी मैं 150 रूपये के केले
लेकर गया था
और उन को मुझे 100 रूपये पकड़ाते शरम नहीं आयी ।
इतना सुनकर पत्नी माथा पकड़कर बैठ
गयी…
और बोली तू मुझे लेने गया था या,.., वहाँ
केले बेचने गया था!!
😝😝😂😂😂😂🤣🤣🤣

अर्ज़ किया है…ना इश्क़ करो झूठा,ना प्यार करो फर्जी;ना इश्क़ करो झूठा,ना प्यार करो फर्जी;आगे नही बताऊंगी मेरी शायरी मेरी ...
21/12/2024

अर्ज़ किया है…
ना इश्क़ करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी;
ना इश्क़ करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी;
आगे नही बताऊंगी
मेरी शायरी मेरी मर्जी।
😝😝😝🤣🤣
Highlight

20/12/2024

बड़े खुदगर्ज होते है हम, जिसे पसंद करते है उसकी बुराइया भूल जाते हैं,जिससे नफरत करते है उसकी अच्छाईयां भूल जाते है।💕💕💕💕💕💕...
20/12/2024

बड़े खुदगर्ज होते है हम,

जिसे पसंद करते है उसकी बुराइया भूल जाते हैं,

जिससे नफरत करते है उसकी अच्छाईयां भूल जाते है।

💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

पति  जब तक ही परमेश्वर है ,जब तक दूसरी पुजारन का पता नहीं चलता ..😃😃
20/12/2024

पति जब तक ही परमेश्वर है ,
जब तक दूसरी पुजारन का पता नहीं चलता ..😃😃

किसी ने आना भी चाहा तो भगा दिया हमने..बसा के तुमको दिल में कर्फ्यू लगा दिया हमने...!!
20/12/2024

किसी ने आना भी चाहा तो भगा दिया हमने..

बसा के तुमको दिल में कर्फ्यू लगा दिया हमने...!!

वफाओं का सिलसिला भी बड़ा अजीब होता है साहब...कहीं ताउम्र रहती हैं... कहीं पल भर नहीं टिकती..!!!💞💞
20/12/2024

वफाओं का सिलसिला भी बड़ा अजीब होता है साहब...
कहीं ताउम्र रहती हैं... कहीं पल भर नहीं टिकती..!!!💞💞

पूंछ नहीं सकते हाल मेरा..अपना तो बता सकते हो...कर नहीं सकते प्यार..🌞दोस्ती तो निभा सकते हो..मिल नहीं सकते.. कभी मुझसे..न...
20/12/2024

पूंछ नहीं सकते हाल मेरा..
अपना तो बता सकते हो...

कर नहीं सकते प्यार..🌞
दोस्ती तो निभा सकते हो..

मिल नहीं सकते.. कभी मुझसे..
नजर तो आ सकते थे 🎎

दे नहीं सकते जबाव..
सवाल तो कर सकते थे

मिटा नहीं सकते दर्द मेरा..
आंसू तो पोंछ सकते हो..

चल नहीं सकते साथ मेरे..
हौसला तो दे सकते हो..!!

जिस लड़के को भुला कर बैठती हैं दुल्हन मण्डप मेंउस लड़के का चेहरा आखिरी फेरे में याद आ ही जाता है.❤️🥲
20/12/2024

जिस लड़के को भुला कर बैठती हैं दुल्हन मण्डप में
उस लड़के का चेहरा आखिरी फेरे में याद आ ही जाता है.❤️🥲

उफ़ ये सर्द हवाएँ बिखरे पत्ते और तन्हाई...!!ऐ दिसंबर तू सब कुछ ले आया है सिवाए उस के.! 💝✨👸🦋
20/12/2024

उफ़ ये सर्द हवाएँ बिखरे पत्ते और तन्हाई...!!
ऐ दिसंबर तू सब कुछ ले आया है सिवाए उस के.! 💝✨👸🦋

19/12/2024

"आज के समय में सिर्फ़ मोबाइल ही जानता है , की उसके मालिक का क़िरदार कैसा है..!!
19/12/2024

"आज के समय में सिर्फ़ मोबाइल
ही जानता है , की उसके मालिक का क़िरदार कैसा है..!!

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Love dosti or duaa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share